जयसिंहपुर: ब्लॉक लंबागांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनीमिया के बचाव की दी जानकारी
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 2024 के अंतर्गत आयुष विभाग कांगडा के अंतर्गत आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर सोलबनेहड़ में शुकवार को आंगनबाड़ी सोलबनेहड़ केंद्र और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक लंबागांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुर्वेदिक द्वारा अनीमिया के बचाव और आयुर्वेदिक आधारित पोषण समाधान और कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए प्रौद्योगिकी उपयोग जैसे पोषण ट्रेकर ऐप का संयोजित उपयोग संबंधित जानकारी दी गई । कार्यक्रम में अश्वगंधा का पौधा आंगनबाड़ी और पंचायत स्तर के लोगों को बांटने के साथ उसके रखरखाव के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिकारी कांगड़ा डा. हरीश भारद्वाज व उपमंडल आयुष चिकित्सा अधिकारी बालकरूपी डा. अनिता शर्मा के मागदर्शन से किया।