सोने-चांदी के दामों में दर्ज की गई गिरावट

डॉलर की मजबूती के बाद सोने-चांदी के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को सोने का दाम 7 महीने के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के दाम में लगातार तीसरे दिन कमी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 22 सितंबर 2022 को सोने के प्राइस में 0.25 प्रतिशत की कमी देके साथ 49,321 प्रति 10 ग्राम के करीब ट्रेड कर रहा है। चांदी के प्राइस की बात करें तो इसमें 0.4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसका प्राइस 57,059 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने की दाम की बात करें तो इसके प्राइस में पूरे 1 प्रतिशत की कमी देखी गई है। सोने का प्राइस फिलहाल 1,656.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी के प्राइस में 1.7% की कमी देखी गई है और यह 9.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। प्लैटिनम के प्राइस में 1.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह 897.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है।