सिरमौर: प्राथमिक पाठशाला लाना मोही को अपग्रेड करने के लिए मुख्यमंत्री व सांसद सुरेश कश्यप का जताया आभार

विद्यालय प्रबन्धन समिति, एसएमसी राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मोही शिक्षा खण्ड राजगढ़, जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने उनके निजी निवास शिमला में मिला। प्रतिनिधमंडल की अध्यक्षता नीरज चौधरी द्वारा की गई। प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए धन्यवाद पत्र में कहा गया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मोही शिक्षा खण्ड राजगढ़ पिहले साठ वर्षों से प्राथमिक प्राध्यमिक पाठशाला के रूप में कार्य कर रही थी जो आज सांसद सुरेश कश्यप एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्राप्त कर पाई है। इसके लिए स्कूल प्रबन्धन लाना मोही तथा स्थानीय जनता ने उनका आभार प्रकट किया।
उन्होने कहा कि इस पाठशाला की यथा नोटिफिकेशन की जाए ताकि इस पाठशाला में जल्दी से माध्यमिक पाठशाला की कक्षाएं शुरू की जा सके। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने उनको आश्वासन दिया कि जिस प्रकार से यह घोषणा की गई है उसी प्रकार से इसकी नोटिफिकेशन भी जल्द जारी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मोही 1952 से आज तक अपग्रेड नही हुई, कांग्रेस सरकारों ने कभी भी इस विषय को गंभीरता से नही लिया।