जसवां:परागपुर चलाली के गरीब परिवार को समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने पहुंचाई आर्थिक मदद

जसवां:परागपुर चलाली गांव में बिस्तर पर पड़े एक गरीब परिवार के घर मुकेश ठाकुर ने आर्थिक मदद पहुंचाई । मुकेश ठाकुर को गरीब परिवार के बारे में पता चला कि घर को चलाने वाला व्यक्ति रवि कुमार घर की छत से गिर पड़ा था व उसके बाद उसे काफी चोट आई व जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है । वहीं व्यक्ति के पिता पहले ही मरीज हैं व चारपाई पर हैं व घर में बच्चे अभी छोटे हैं। घर के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि घर में खाने पीने की व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं। मुकेश ठाकुर की टीम को देखकर व्यक्ति के पिता रो पड़े क्योंकि घर की अर्थव्यवस्था बुरी तरह बिगड़ चुकी है। वहीं समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई व आश्वासन दिया कि जब भी उन्हें जरूरत हो मुकेश ठाकुर व उनकी टीम परिवार की सहायता करेगी। समाजसेवी मुकेश ठाकुर रोटी ,कपड़ा ,मकान ,पढाई व दवाई की कमी ना हो का सपना लेकर चले है। उन्होंने दो और लडकियों की शादी के लिये शगुन व आर्थिक मदद दी । वहीं जसवां परागपुर के युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रेरित करने के लिये अलग अलग पंचायतों में खेल किटें बांटी ।