कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के कपाट 30 नवंबर को होंगे बंद, अप्रैल माह की संक्रांति को खुलेंगे कपाट
( words)

चम्बा जिले के भरमौर में स्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक कार्तिक स्वामी मंदिर कुगती के कपाट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 नंबवर 2022 को बंद हो जाएंगे। धार्मिक परंपरा के अनुसार मंदिर के कपाट 30 नंबवर को दोपहर पूजा अर्चना करने के बाद बंद कर दिए जाते है व अगले वर्ष वैशाख (अप्रैल) मास की संक्रांति वाले दिन श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलते है। उत्तर भारत में एकमात्र भगवान शिव के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय स्वामी का यह मंदिर जन-जातीय क्षेत्र भरमौर की पंचायत कुगती तहसील भरमौर में स्थित है। और लोग बड़ी आस्था के साथ इस मंदिर के दर्शन करने के लिए दूर दूर से आते है।