बिलासपुर के लुहनु स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किराया अत्यधिक मात्रा में बढ़ाया
विस्थापन का दर्द झेल रहे बिलासपुर नगर के लोगों की भावनाओं पर कुठाराघात किया गया है। निदेशक, अटल बिहारी वाजपई इंस्टिट्यूट मोनिटरिंग एंड अलाईड स्पोर्ट्स मनाली कर्नल नीरज राणा के तुगलकी फरमान के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया। बिलासपुर के लुहनु स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किराया अत्यधिक मात्रा में बढ़ा दिया गया। मैदान का किराया प्रितिदिन 30000, रिसेप्सन हाल का किराया 5000, डाईनिंग हॉल का किराया 5000, कमरे का किराया 250, इसके अतिरिक्त मैदान की बिजली व सफाई के 1000 रुपए, रिसेप्शन हाल की सफाई व बिजली 500 तथा डाईनिंग हॉल की बिजली सफाई के 500 रुपये निर्धारित किये गए है जोकि पहली अक्टूबर से प्रभावी होगा। विस्थापितों को धत्ता दिखाते हुए इतना किराया बढ़ाया जाना क्या वाजिब है ? जबकि सुविधाओं के नाम पे यहां कुछ भी नही। शौचालय व स्नानागृह की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि निदेशक कितने गंभीर है। यह निर्णय लेने से पूर्व निदेशक ने यह भी उचित नही समझा कि इसमें स्थानीय निवासियों की राय ली जाए। इस मुद्दे को लेकर सभी बिलासपुर वासी, समाजिक संस्थाएं लामबंद हो चुकी है तथा इस निर्णय का पुरजोर विरोध करती है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर से निवेदन है कि वे निदेशक महोदय द्वारा जारी किए गए फरमान को तुरंत प्रभाव से निरस्थ करवाएं अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। निदेशक महोदय ने अपने फरमान में यह कहा कि यदि लोगों को सुविधा नही चाहिए तो ना लें जोकि अत्यंत निराशाजनक है। बिलासपुर की सामाजिक संस्थाओं प्रधान व्यापार मंडल सुनील गुप्ता, व्यास रक्तदाता समिति के प्रधान कर्ण चन्देल, वरिश्ठ रक्तदाता सुशील पुंडीर, समर्पण समाजिक संस्था राज वर्मा, राम नाटक समित्ति के प्रधान अविनाश कपूर, प्रगति समाज सेवा के प्रधान सुनील कुमार आदि अन्य ने इसका पुरजोर विरोध किया है।
