कपिल शर्मा । सिरमौर जिला सिरमौर मंडल श्रीरेणुकाजी के विकास खड़ सगड़ाह के आदर्श वर्षीय विद्यालय पाठशाला संगड़ाह के पर्यटन विषय के छात्रों द्वारा गुरुवार को मुख्य बाजार में सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों व आम लोग द्वारा छात्रों को यहां मौजूद वाराहावतार मंदिर तक की सड़क बनाने, पर्यटकों के लिए पार्क चालू करने व सड़कों की हालत मे सुधार संबधी राय दी गई, जिसके आधार पर छात्रों ने रिपोर्ट तैयार की। स्कूल के Tourism व Security Teacher ऋषभ शर्मा व ओम प्रकाश भी छात्रों के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि, ब्राह्ावतार मंदिर के लिए जंहा मंडोली Limestone Mine से केवल 2 किलोमिटर के करीब सड़क बननी है। वहीं, वर्ष 2019 से लंबित करीब 27 लाख के किन्नरी देवी पार्क (Kinkri Devi Park) के निर्माण मे धांधली संबधी शिकायतों के चलते विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अंतिम अदायगी (Final Payment) नहीं की गई है।
पंचायतों में पानी की गुणवता जांचने के लिए 5-5 महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण गगन शर्मा। नाहन जिला सिरमौर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 92.08 प्रतिशत परिवार को स्वच्छ पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला के सभी खंडों में 121248 परिवारों में से अब तक 111641 परिवारों को पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है, जबकि शेष परिवारों को भी जल्द पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उपायुक्त नेे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शत-प्रतिशत परिवारों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए और अधिक क्षमता से कार्य करें। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जिला सिरमौर के 818 गांव के पानी के स्त्रोत का जीर्णाेद्धार करवाने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 324 करोड़ की राशि की स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस राशि के स्वीकृत होने पर सिरमौर के 818 गांव के लोगों को भविष्य में पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला सिरमौर के शत-प्रतिशत स्कूलों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है, जबकि जल्द ही शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त सिरमौर ने विभाग को बरसात के दौरान पेयजल कीे अधिक से अधिक बार जांच करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को स्वच्छ पीने का जल उपलब्ध करवाया जाए। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी पंचायतों के प्रधानों को फील्ड टेस्ट किट मुहैया कराया गया है, जिससे प्रधान अपनी पंचायत में पीने के पानी की जांच स्वयं कर सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के दौरान सप्ताह में 2 बार पानी की जांच आवश्यक करवाएं। उन्होंने सभी पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी पंचायतें अपने गांव में पेयजल गुणवत्ता की जांच करेगी और जांच रिपोर्ट को जल जीवन मिशन कीे साइट पर अपलोड भी करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के अंतर्गत नाहन में जल शक्ति केंद्र खोला गया है, जिसके अंतर्गत पानी की गुणवत्ता की जांच, उसके संरक्षण, पानी को बचाने, शुद्ध करने के तरीकों, बावडियों के शुद्धिकरण और पानी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां इस केंद्र में उपलब्ध करवाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि वे पानी के बचाव, शुद्धीकरण व अन्य सभी जानकारियों के लिए इस केंद्र में अवश्य आएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के चार स्थानों पावंटा साहिब, नोहराधार, शिलाई व नाहन में एनएबीएल पानी गुणवत्ता जांच लैब स्थापित की गई है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर के पेयजल की जांच अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि सभी पंचायतों में पानी की गुणवता को जांचने के लिए 5-5 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि ग्राम स्तर पर महिलाएं पीने के पानी को जांचने योग्य हो जाए। इसके लिए महिलाओं को उपकरण के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के अंतगत अब तक जिला की 4895 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बैठक में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विशाल जयसवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Career Academy Sen. Sec. School, Nahan has come up with another phenomenal and stellar achievement in the Himachal Board class 12th examination this year. Its students have added another feather in their cap. Ansh Aggarwal has attained the ninth position in the Science stream by obtaining 97 percent marks. Another illustrious student, Raghav Aggarwal, has achieved the ninth position in Commerce stream by obtaining 96 percent marks. This is in keeping with the glorious tradition of the school in being on the merit list ever since its inception in 2012. The ambiance on the school campus is one of exuberance and euphoria with Chairman S. S. Rathi, Directors Manoj Rathi and Lalit Rathi, Principal Vijay Chauhan, and the jubilant parents, teachers, and students congratulating the meritorious students and participating in a rapturous celebration.
कपिल शर्मा। सिरमौर विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों मे कामकाज बाधित न हो, इसके लिए विभाग द्वारा यहां का कार्यभार खंड विकास अधिकारी तिलोरधार भाग सिंह को सौंपा गया है। DC सिरमौर एवं सीईओ DRDA द्वारा इस बारे शुक्रवार जारी किए गए आदेशों की प्रति संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। गौरतलब है कि, हिमाचल सरकार द्वारा तबादलों पर प्रतिबंध के दौरान गत 28 मई को 23 के कर्मचारियों की पंचायतें बदलने से विवादों मे आए बीडीओ संगड़ाह से 6 जून को ADC सिरमौर द्वारा जवाब तलब किया गया था। 8 को उनका तबादला हुआ था और 13 को वह रिलीव हुए, जिसके बाद हो गए थे। कामकाज प्रभावित न रहे इसलिए विभाग व प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। BDC चेयरमैन संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की 44 पंचायतों मे कामकाज प्रभावित न हो, इसलिए 4 दिन मे जिला प्रशासन अथवा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा यह व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि, जल्दी संगड़ाह मे नए खंड विकास अधिकारी की नियुक्ति की मांग प्रदेश सरकार अथवा BJP नेतृत्व से की जा चुकी है।
समर नेगी। रिकांगपिओ राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव किन्नौर की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव का 22 जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुभारंभ करेंगे तथा 24 जून को समापन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लोकपर्ण तथा शिलान्यास भी करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री इस अवसर पर जिला में एफआरए व नौ-तौड़ के तहत जिला के 103 लाभार्थियों को पट्टे भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता रहेगी, जो 22 जून को आयोजित की जाएगी, जिसमें भरमौर, उदयपुर, कांगड़ा के गद्दी समुदाय का सांस्कृतिक दल, काजा सहित किन्नौर जिला के निचार, कल्पा व पूह उपमंडल सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के सांस्कृतिक दल रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। इसके अलावा तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान मिस-किन्नौर प्रतियोगिता, जिला स्तरीय नृत्य एवं लोक वाद्य-यंत्र प्रतियोगिता, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, तीरंदाजी प्रतियोगिता, कुर्सी-दौड़ व चम्मच-दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों व महिला मंडलों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव में रात्रि के समय स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगा-रंग किन्नौरी गानों पर आधारित नाईट-शो आयोजित किए जाएंगे जिसमें जिले के नामी कलाकार भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध हस्तशिल्प, हथकरघा, मूर्तिकला, पेंटिंग व काष्ठ-कला से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि मेले में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को किन्नौर जिले सहित प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से एक ही स्थल पर रू-ब-रू होने का अवसर प्राप्त हो सके। महोत्सव के दौरान बच्चों व मेला प्रेमियों के लिए झूल्हे व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर मेले में आने वाले स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को बैठने के लिए भी अलग से स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा।
48 करोड़ से बांगरन डबल लेन पुल तथा 37 करोड़ से पांवटा-डाकपत्थर रोड का होगा जीर्णोद्धार भंगाणी में 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्राउंड का किया शिलान्यास गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भंगाणी में 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भंगानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के पुराने भवन की जगह नया भवन तैयार करवाने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भंगाणी में साइंस लैब के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत करवाने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्मशानघाट के लिए बनाए जा रहे रस्ते के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद भी प्रदेश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया। प्रदेश में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनके माध्यम से हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत 80 करोड़ की राशि प्रदान की जाती थी, जिसमें से पांवटा विधानसभा क्षेत्र में केवल 10 करोड़ की योजनाएं ही स्वीकृत हो पाई। वहीं, वर्तमान प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल में यह राशि बढ़ाकर 135 करोड़ कर दी गई है, जिसमें से अभी तक 80 करोड़ की योजनाएं उनके द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत करवा दी गई हैं तथा सात अन्य योजनाएं स्वीकृति हेतु भेजी गई हैं, जिनकी स्वीकृति उपरांत नाबार्ड की राशि में से लगभग 133 करोड़ की योजनाएं पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि बकाया राशि की योजनाएं भी स्वीकृति हेतु तैयार कर दी गई हैं, जिसे जल्द ही स्वीकृति हेतु भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरी नदी पर 48 करोड़ की लागत से बांगरन डबल लेन पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा तथा 37 करोड़ से पांवटा-डाकपत्थर रोड का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इनके लिए मामला सीआरआईअफ को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही जल्द इन कार्यों को आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश कृषि भूमि है इसलिए यहां अधिक से अधिक सिंचाई ट्यूबवेल की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर विभाग के साथ मिलकर नियम बनाए जा रहे हैं, ताकि सिंचाई हेतु 30 बीघा भूमि के लिए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाया जा सके तथा जहां यह ट्यूबवेल स्थापित होगा उसके साथ लगती 30 बीघा भूमि को इस ट्यूबवेल के माध्यम से सिंचित किया जाएगा तथा इसके एवज में भू मालिक प्रति घंटे के हिसाब राशि जमा करवाएंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रीति देवी, प्रधान भगानी हरजिंदर कौर, उप प्रधान सुरजीत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय मेहता, राहुल चौधरी, अध्यक्ष एससी मोर्चा राजेश, प्रधानाचार्य जीएसएसएस भगानी रामपाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
समर नेगी। रिकांगपिओ किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के रोपा में दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा द्वारा आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हाे गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में स्टार क्लब दूनी ने दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में जिले की 25 टीमों ने भाग लिया तथा फाइनल मैच दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा व स्टार इलेवन क्लब दूनी के बीच हुआ, जिसमें दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 10 ओवर में 127 रन बनाए तथा दूनी एलेवन क्लब को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य रखा तथा दूनी इलेवन क्लब ने 9 ओवर में अपना लक्ष्य पूरा कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच दूनी इलेवन क्लब के लक्की को दिया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने विजेता टीम को एक लाख एक हजार रुपए नकद पुरस्कार व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 35 हजार रुपए पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, जबकि इस दौरान लोक नृत्य प्रतियोगिता तारा चंद व जयपाल सांस्कृतिक दल को भी 25 हजार का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सूरत नेगी ने क्लब को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने किन्नौर जिला में गत साढ़े 4 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित बनाया है। उन्होंने कहा कि पूह उपमंडल के चांगों तथा कल्पा उपमंडल के सांगला में 66 /22 केवी का विद्युत उपमंडल स्थापित करने स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे इन क्षेत्रों मे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि जिला में गत 4 वर्षों के दौरान युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 6 करोड़ 64 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। जिला के युवाओं को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा अहम कदम उठाए गए हैं। गत 4 वर्षों के दौरान जिला में 26 नियमित खेल प्रशिक्षण कल्पा, रिकांगपिओ, सांगला, उरनी व निचार में आयोजित किए गए हैं, जिस पर 5 लाख 80 हजार रुपए व्यय कर 755 युवा खिलाड़ी लाभान्वित किए गए हैं। जिला के दूर-दराज क्षेत्रों काफनू, रिस्पा, लियो, सांगला, रारंग, मूरंग व भावानगर में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए गत 4 वर्षों के दौरान 199 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। जिला में सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिले के 23 युवक मंडलों को गत 4 वर्षों में 14 लाख 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर भाजपा पूह मंडल अध्यक्ष सुभाष छोरगिया, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष इंद्र प्रकाश, भाजपा जिला प्रवक्ता अविनव, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री भगत जितस, बूथ अध्यक्ष जिंगमेत, प्रागिया सिंह, नोरबू राम, गोतम सैन, दावा चारस व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
कपिल शर्मा। नोहराधार सिरमौर जिला के नौहराधार के एक आश्रम से जेसीबी मशीन के ब्रेक्रर चोरी मामले के आरोपी को पुलिस ने कुल्लू से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। बता दें कि एक जून को दिनेश चौहान ने पुलिस चौकी नौहराधार मे शिकायत दर्ज की थी। अपनी जेसीबी मशीन अखरोट फार्म स्थित आर्य समाज आश्रम में काम करने के लिए भेजी थी। उक्त आश्रम से 24 वर्षीय युवक ने 5 लाख 20 हजार की लागत की मशीन की ब्रेकर को चुरा लिया गया। पुलिस द्वारा मामले को सुलझाने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें मुख्यता नोहराधार के हेड कांस्टेबल रंजय ठाकुर, हेड कांस्टेबल राजेंद्र जस्टा व थानेश्वर ठाकुर द्वारा उक्त मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है और मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी 24 वर्षीय निवासी गांव शिल्ली भंगाड़ी को भुंतर, जिला कुल्लू से ब्रेकर सहित गिरफ्तार कर लिया है। साथ में जिस पिकअप में ब्रेकर को ले गए, उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया। पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी शुद्धा ब्रेकर को बरामद किया गया। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों से एक लाख 18 हजार व क्रेशरों से 20 हजार वसूला जुर्माना गगन शर्मा। पांवटा साहिब उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा व गोजर में अवैध खनन के मामलों के सम्बन्ध में वन मंडल अधिकारी व खनन विभाग के अधिकारियों सहित सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विषय में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा जिन स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है, उनकी टीम के साथ जांच की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सामूहिक निरीक्षण के दौरान टीम ने कुछ ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पाया, जिनके मौके पर ही चालान किए गए। इस दौरान टीम ने मानपुर मे तीन व रामपुरघाट मे चार ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े व मौके पर वाहन चालकों व मालिकों से जुर्माना वसूला तथा सिंहपुरा क्षेत्र मे माईनिंग विभाग की टीम ने बिना एम-फार्म खनन कर रहे ट्रैक्टर से 5000 जुर्माना वसूला। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों से एक लाख 18 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। इस के अतिरिक्त क्रेशरों का भी निरीक्षण किया गया तथा दो क्रेशरों में भी अनियमितता पाई गई, जिसे देखते हुए उनसे बीस हजार का जुर्माना वसूला गया। विवेक महाजन ने कहा कि भविष्य मे भी नियमित रूप से इस प्रकार की संयुक्त कारवाई जारी रहेगी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमाैर सम्पूर्ण विश्व के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं प्रारंभिक विद्यालय छोगटाली ने संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर नारा लेखन, चित्रकारी एवं भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर प्रोजेक्ट के माध्यम से एक डॉक्यूमेंट्री भी विद्यार्थियों को दिखाई गई। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिवेश की सफाई के साथ-साथ गांव में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से रैली भी आयोजित की। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक सुरेश चौहान ने बदलते परिवेश में पर्यावरण संरक्षण की आवश्कता पर अपने विचार रखे, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र रामानंद सागर ने भाषण प्रतियोगिता का संचालन किया, जबकि संजय कुमार विज्ञान शिक्षक ने चित्रकारी एवं नारा लेखन का निरीक्षण किया। टैगोर सदन प्रभारी भूपेंद्र चौहान, लक्ष्मीबाई सदन प्रभारी एकता धीमान, विवेकानंद सदन प्रभारी सुरेश चौहान एवम ललिता, भगत सिंह सदन प्रभारी रामा नंद सागर एवं बरीक्षा के अतिरिक्त वरिष्ठ प्रवक्ता मोहन लाल तोमर, राजू राम उनियाल, शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या प्रारंभिक मुख्याध्यापिका आरती चौहान बुनियादी शिक्षक राजेंद्र चौहान आदि ने विद्यार्थियों की भागीदारी की भरपूर प्रशंशा की। प्रारंभिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा सामूहिक रूप से इस दिवस को मनाया जाना इस समारोह की खासियत रही। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने विद्यार्थियों का आह्वान किया की पर्यावरण दिवस को केवल औपचारिक समारोह न मना कर इसे दैनिक गतिविधियों में व्यवहारिक रूप से अपनाने की आवश्कता हैं। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अनुशी प्रथम, लविश एवं रिया ने द्वितीय और आश्विन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि वरिष्ठ वर्ग में दीक्षा, सेजल व शितू धीमान द्वितीय तथा विभूति ने तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन व चित्रकारी के परिणाम समाचार लिखे जाने तक घोषित नहीं हो पाए थे।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पावंटा विधानसभा क्षेत्र के कुंजा मंत्रालय में 106 परिवारों को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुलक गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने बताया कि जिनको मुफ्त गैस सिलेंडर प्राप्त हुए है उन्हें इस वित्त वर्ष में दो अतिरिक्त रिफिल सरकार की तरफ से मुफ्त में दिए जाएंगे। पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 5964 परिवारों को नि:शुलक गैस कनेशन वितरित किये जा चुके है। पांवटा साहिब में यमुना तट पर 0.6 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 20 लाख की लागत से बने यमुना वन विहार पार्क का निर्माण किया गया है। आज इस पार्क में हरी यमुना संस्था द्वारा कृष्ण भगवान की मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश की नदियों को साफ रखना हम सभी की जि़म्मेदारी है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने नदियों को स्वच्छ रखने में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए गए है। उन्होंने यमुना वन विहार पार्क के लिए 10 लाख की अतिरिक्त राशि देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस पार्क के रख रखाव के लिए एक माली नियुक्त किया जाएगा तथा उस माली के रहने के लिए एक कमरे का भी निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि एक ट्यूबवेल भी स्थापित किया जाएगा जिससे पार्क में पीने के पानी तथा सिंचाई की व्यवस्था हो पाएगी। उन्होंने पार्क में अतिरिक्त लाइटों की शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना,मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया गया है। चालू वित्त वर्ष के दौरान जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 1300 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष के जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बसकिराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न पैरा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी रिकॉर्ड वृद्धि की है। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने मानपुर देवड़ा गोरखूवाला खोड़ोवालाबूड़ में जनसमस्याएं सुनी और उनका मौके पर निराकरण भी किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, अध्यक्षभारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, डीएफओ वनविभाग कुनाल अंग्रिश, अध्यक्ष चौम्बर ऑफ कॉमर्स सतीश गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पावंटा विधानसभा क्षेत्र के मानपुर देवड़ा स्थित अमर शहीद सोहन सिंह के पैतृक गांव में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज शहीद स्थल पर पत्नी रजनी देवी व माता रुकमणी सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब, शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद सोहन सिंह अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहां की देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है। सोहन सिंह की शहादत क्षेत्र और पूरे देश के लिए गर्व की बात है उन्होंने शहीद परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की एवं देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद सोहन सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की शहीद सिपाही सोहन सिंह 6वीं डोगरा रेजीमेंट मे तैनात थे। 2015 में ऑपरेशन राइनो के अंतर्गत ऑपरेशन इफाजत -1 के तहत मणिपुर में तैनात थे, 04 जून 2015 को सिपाही सोहन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। इस मौके पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना, उपाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सवर्णजीत, सह-सचिव गुरदीप, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, मिडिया प्रभारी दिपू ठुंडू व नरेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य नारायण बीरसांटा, निर्मल सिंह, चमेल नेगी, दीपचंद, विजेंदर, सतीश, जगदीश, मामचंद, सुरेन्द्र, दिपक, कपिल जगत सिंह, सुरेश कुमार और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छौग टाली में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों में भाषण, चित्रकारी, नारा लेखन आदि की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसमें चारों सदनों लक्ष्मीबाई, रविन्द्र नाथ टैगोर, शहीद भगत सिंह एवं स्वामी विवेकानंद ने भाग लिया। नारा लेखन में लक्ष्मीबाई सदन की तनुजा प्रथम रही। विवेकानंद सदन की हिमानी ठाकुर ने दूसरा स्थान लिया तथा टेगोर सदन की सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मीबाई सदन का लविश प्रथम, विवेकानंद सदन का हर्षित सेकेंड तथा भगत सिंह सदन की अस्मिता तीसरे स्थान पर रही। चित्रकारी प्रतियोगित में भगत सिंह सदन का रौनक प्रथम, विवेकानंद सदन की कनोका सेकेंड तथा टैगोर सदन की स्मृद्धि तृतीय रही। कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मीबाई सदन के आदित्य प्रथम, भगत सिंह सदन की रीना सेकेंड, तथा टैगोर सदन की दिव्यांशी तृतीय रही। भाषण प्रतियोगीता के कनिष्ठ वर्ग में पलक प्रथम, आरिशी द्वितीय तथा नूतन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण की वरिष्ठ वर्ग में शितू, कंचन तथा विभूति ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक रामानंद सागर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र ने सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता मोहन लाल तोमर, भूपेन्द्र चौहान, शिक्षक सुरेश चौहान, राज उनियल, दलिप शर्मा, कृतिका केंद्र मुख्य अध्यापिका आरती चौहान व राजेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
आज नाहन विकासखंड की नेहलीधीडा व धगेड़ा, शिलाई के कूंहट-नाया, पांवटा साहिब के शमाह बम्टा, संगड़ाह के गेलियो (मेला) नौहराधार के पुनरधार, राजगढ़ के भानत व दाहन और पच्छाद में जहर और मनगढ़ में कलाकारों ने सरकारी योजनाएं बताईं। इस दौरान कलाकारों ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षोंे के लिए बनाया जाएगा।
आज नाहन विकासखंड की नेहलीधीडा व धगेड़ा, शिलाई के कूंहट-नाया, पांवटा साहिब के शमाह बम्टा, संगड़ाह के गेलियो (मेला) नौहराधार के पुनरधार, राजगढ़ के भानत व दाहन और पच्छाद में जहर और मनगढ़ में कलाकारों ने सरकारी योजनाएं बताईं। इस दौरान कलाकारों ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षोंे के लिए बनाया जाएगा।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुखराम चौधरी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों व उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन सहित अन्य अधिकारियों के साथ पांवटा साहिब से शिलाई-गुम्मा के लिए निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का मुआयना किया। उन्होंने इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की, ताकि इस निर्माण कार्य से किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े और साथ ही यह मार्ग आमजन के लिए और अधिक सुविधाजनक बन सके। उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जनता की मांग के अनुरूप बेहतर बना कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी तथा उनका निराकरण भी किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, अध्यक्ष युवा मोर्चा पांवटा साहिब राहुल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अजय सूर्या। रिवालसर शिक्षा खंड रिवालसर के अंतर्गत मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति के लिए विभिन्न स्कूलों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला समलौन, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खखरियाना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धार गलू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोह राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला रिवालसर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरध्वार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोपडू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घौड, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कपाहड़ा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रियूर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दुर्गापुर गैहरी ,राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सेरला खाबू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला छज्जवाण खाबू-1, राजकीय प्राथमिक पाठशाला छज्जवाण खाबू-2, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरब्यास, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरध्वार, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कोठी गैहरी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गंभर खड्ड-2 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला गजनोहा में आवेदनकर्ता के मूल प्रपत्र का सत्यापन 3 जून को किए जाएंगे। इसके साथ ही राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सध्याणी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सदेहडा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डहणू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चहडी, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला गुरु कोठा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लेदा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घरवासरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरसवाण, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पनौलू, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला दसेहडा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धार राजकीय प्राथमिक पाठशाला हलयातर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जखेहडू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कठयाहूं, राजकीय प्राथमिक पाठशाला छंगेहड, राजकीय माध्यमिक पाठशाला चहडी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला धार गलू, राजकीय माध्यमिक पाठशाला छंगेहड, राजकीय माध्यमिक पाठशाला डहणू, राजकीय माध्यमिक पाठशाला थीना 4 जून को सुबह 10:00 बजे खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किए जाएंगे। यह जानकारी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रिवालसर ने दी।
गगन शर्मा। नाहन सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से लोक संस्कृति कलामंच के कलाकारों ने आज जिला सिरमौर की ग्राम पंचाायत जामना, शारली मानपुर, बाउनल व घनोग प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी गीत संगीत व नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से गुडिया हेल्पलाईन, शक्ति बटन ऐप व होशियार सिंह हेल्पलाइन-1090 की जानकारी लोगों तक पहंुचाई। कलाकारों ने लोगों को बताया की हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए गुड़िया हेल्पलाइन-1515 आरंभ की गई है। 24 घंटे क्रियाशील इस हेल्पलाइन पर सहायता मांगने पर पुलिस ज़रूरतमंद महिला तक स्वयं पहुंचती है। 26 जनवरी, 2018 को आरंभ इस हेल्पलाइन में 6800 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निष्पादन हो चुका है। कलाकारों ने बताया की महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐ पके तहत महिलाओं को संकट की घड़ी में सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से शक्ति बटन ऐप भी आरंभ की गई है। इस ऐप को मोबाइल पर श्गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से संकट की घड़ी में ऐप का श्लाल बटन दबाकर पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है। शक्ति बटन की विशेषता यह है कि यह ऐप इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी चलती है। इसके अतिरिक्त होशियार सिंह हेल्पलाइन 1090 के द्वारा प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और वन माफिया, खनन माफिया तथा ड्रग माफिया से कड़ाई से निपटने के लिए होशियार सिंह हेल्पलाइन-1090 आरम्भ की गई है। इस हेल्पलाइन की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है। इस हेल्पलाइन पर वन, खनन व नशे जैसी अवैध गतिविधियों के संबंध में सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक कुल 3300 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकतम का निष्पादन किया जा चुका है।
कपिल शर्मा। सिरमौर हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर एवं नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनीधिमंडल राज्य महामंत्री शिक्षक महासंघ माम राज पुंडीर की मध्यस्थता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला तथा शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली हेतु गठित समिति की बैठक शीघ्र करवाने का निवेदन किया। हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ एवं नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ सिरमौर जिला के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में प्रवक्ता संघ राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व महसचिव संजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष जगदीश परमार, राजगढ़ खंड अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, राज्य सलाहकार सोहन सिंगटा,नरेंद्र चौहान, बीएन शर्मा, अशोक शर्मा, शिवा नंद शर्मा, अभिषेक शर्मा व चरन मौहिल आदि ने भाग लिया। संघ प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का नई पेंशन योजना के नियुक्त कर्मचारियाें को 2009 की केंद्र सरकार की अधिसूचना का लाभ देने, देहांत व विकलांगता पर सभी लाभ पूर्व पेंशन योजना के तहत देने व पुरानी पेंशन बहाली के लिय समिति बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। संघ ने विश्वास दिलाया कि हीस प्रकार लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में कर्मचारियों के हितार्थ बहुत से मुद्दों पर एतिहासिक निर्णय लिय गया। अवश्य ही पुरानी पेंशन बहाली हेतु भी गंभीरता से प्रयास किय जाएंगे।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खंड डॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 27 मई को एक स्थान पर कॉविड-19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 मई को राजपुरा स्वास्थ्य खंड के मोबाइल टीम पांवटा साहिब द्वारा कॉविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहां टीका लगवा सकते हैं। डॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र, जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ जरुर लाएं।
फस्र्ट वर्डिक्ट । सिरमौर हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी किसी से छिपी नहीं है। शिक्षकों की इसी कमी से निजात दिलाएगा 20 फीट लंबा और एक फीट चौड़ा एक ऐसा पेन जो स्कूल में बच्चों की क्लास लेगा। सिरमौर जिले की नाहन विधानसभा के दुर्गम क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद स्कूल के मुख्याध्यापक एवं विज्ञान के शिक्षक डॉ. संजीव अत्री ने एक ऐसा ही पेन तैयार किया है। लोहे और लकड़ी से तैयार स्याही वाले 41 किलोग्राम वजनी इन पेन में साउंड सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। कोई शिक्षक यदि अगले दिन अवकाश करने वाला है तो एक दिन पहले ही उससे बच्चों को पढ़ाई जाने वाली विषयवस्तु (चैप्टर) तैयार करवाकर पेन में डिलीवर कर दी जाएगी। अगले दिन बच्चों को पेन के समीप बिठाकर छुट्टी पर गए शिक्षक की आवाज में पढ़ाकर सेंसर अपना काम शुरू कर देगा। पेन के ढक्कन वाले हिस्से पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसका नियंत्रण स्कूल प्रबंधन के पास रहेगा। कार्यालय में बैठकर स्कूल प्रबंधन परिसर में बच्चों पर नजर रख सकेगा और साउंड सेंसर के जरिए बच्चों का नाम भी पुकारा जा सकेगा। यह पेन रात के समय रोशनी भी बिखेरेगा। इस स्कूल में पीईटी नहीं है तो स्कूल में प्रार्थना सभा भी पेन करवाएगा। खाली पीरियड में पेन बच्चों को कहानी सुनाएगा। इस पेन से बच्चे गीत भी सुन सकते हैं। एक तरह से यह खोज शिक्षकों की कमी से निपटने में सहायक होगी। मुख्याध्यापक डॉ. संजीव अत्री ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर 31 मई को पेन स्थापित किया जाएगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए ऐसा पेन तैयार किया गया है। यह पेन स्कूल में किसी भी शिक्षक के अनुपस्थित होने पर उस शिक्षक का विषय पढ़ा सकता है। गौर हो कि यह वही स्कूल है, जहां मिनी सिनेमाघर तैयार किया गया है। पिछले साल इस स्कूल में बच्चों की संख्या 64 थी। इस बार यहां 115 बच्चे पढ़ रहे हैं। स्कूल में की जा रही नई खोजों से बच्चों की इस स्कूल में रुचि बढ़ती जा रही है। मुख्याध्यापक ने बताया कि पेन तैयार करने में 45,000 रुपए लागत आई है। इस पेन को बिजली या सौर ऊर्जा से चार्ज किया जा सकेगा। इसे तीन हिस्सों में बनाया है। पहला ढक्कन, दूसरा बीच का हिस्सा और तीसरे हिस्से में आठ इंच लंबी इसकी निब है, जिससे लिखा भी जा सकता है।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय लय में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पात्र अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए मूल प्रतियों व सत्यापित प्रतियों सहित 27 मई को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जो पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन नही कर सके तथा वह सभी शर्तें पूर्ण कर रहे हो, तो वह अभ्यर्थी भी समस्त वांछित प्रमाणपत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र परदूनी-2 ग्राम पंचायत परदूनी, आंगनबाड़ी केंन्द्र टिपरी मंगोला ग्राम पंचायत कठवाड, आंगनबाड़ी केंन्द्र भगवानपुर-1 ग्राम पंचायत पिपलीवाला, आंगनबाड़ी केंन्द्र जम्बूखाला ग्राम पंचायत अजौली, आंगनबाड़ी केंन्द्र पांवटा वॉर्ड-7 नगरपालिका पांवटा साहिब, आंगनबाड़ी केंन्द्र पांवटा वॉर्ड-9 (1) नगरपालिका पांवटा साहिब के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों हेतु साक्षात्कार होंगे। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंन्द्र जगतपुर-1 ग्राम पंचायत मेलियों, आंगनबाड़ी केंन्द्र गिरी मेहराड ग्राम पंचायत परदूनी, आंगनबाड़ी केंन्द्र मेहरूवाला ग्राम पंचायत भगानी के लिए आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु साक्षात्कार होंगे। इसके अतिरिक्त वांछित देस्तावेजों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार साक्षात्कार हेतू शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाणपत्र, जन्मतिथि का प्रमाणपत्र, परिवार की सालाना आय का प्रमाणपत्र जो 35,000/-रुपए से अधिक न हो, आंगनबाड़ी फीडर क्षेत्र से होने संबंधी प्रमाणपत्र जो संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षिका द्वारा जारी किया हो, हिमाचली प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र यदि अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित हों, अपंगता का प्रमाण पत्र यदि हों, अनुभव प्रमाणपत्र यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, बाल सेविका, बालवाडी अध्यापिका, नर्सरी अध्यापिका व सिलाई अध्यापिका व शिशुपालक का अनुभव यदि हों, स्टेट होम/बालिका आश्रम इनमेटस/अनाथ/विधवा/परित्यकता/ तलाकशुदा यदि हो, परिवार में केवल बालिका (पुत्र न हो केवल दो बालिका तक) होने संबंधी प्रमाणपत्र परिवार नियोजन प्रमाण यदि हों। इन प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों व सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, पांवटा के कार्यालय में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर आज एस डी एम कार्यालय में विवेक महाजन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने तथा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव, सूझबूझ कायम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आंतकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना, शान्ति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को आतंकवाद के विरूद्ध जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देश भक्ति जगाना और मानवीय जीवन मूल्यों को खतरा पहूंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करना है।
रंजीत सिंह। कुमार कोरोनाकाल की लंबी अवधि के बाद घोड़ियां देवी मंदिर के प्रांगण में जागरण का आयोजन 21 मई को करवाया जा रहा है।अनवरत हर वर्ष होने वाले इस जागरण पर भी कोरोना की छाया पड़ गई थी। 21 मई को लंबी अवधि के बाद एक बार पुनः घोड़ियां देवी परिसर में जागरण में महामाई का गुणगान किया जाएगा। जागरण आयोजन समिति के सदस्य पवन ठाकुर व कौशल्या कंवर ने बताया कि करीब दो वर्ष के बाद घोड़ियां देवी परिसर में जागरण का आयोजन किया जा रहा है। अर्की उपमंडल के मांजू से भद्रकाली जागरण मंडली मां भगवती का गुणगान भव्य झांकियों के साथ करेगी।जागरण आयोजन समिति घोड़ियां देवी ने इस भव्य जागरण कार्यक्रम में सभी क्षेत्र वासियो से अपनी हाजरी भरने की अपील की है।
BDC Chairman के अनुसार पंचायत समिति संगड़ाह से नहीं ली गई राय एक साथ 23 TA व GRS की पंचायतें बदले जाने से सियासी हलचल भी तेज 3 दिन मे नई पंचायतों मे Joining करने के आदेश फर्स्ट वर्डिक्ट। संगड़ाह खंड विकास अधिकारी संगड़ाह द्वारा एक साथ विकास खंड संगड़ाह के 23 तकनीकी सहायक तथा ग्राम रोजगार सेवक के तबादले किए जाने व ज्वानिंग के लिए महज 3 दिन जाने से विभागीय कर्मियों में खलबली मच गई है। प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए BDO ने 3 दिन में सभी Employees को अपने नए पंचायत मुख्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के Order जारी किए हैं। रोचक तथ्य यह है कि, सभी कर्मचारियों के खिलाफ न कोई शिकायत थी और न ही पंचायत समिति संगड़ाह को इस बारे जानकारी दी गई। हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव द्वारा गत 9 मई को जारी Transfar पर रोक संबधी आदेशों के बावजूद उक्त फेरबदल चर्चा मे हैं, हांलाकि बीडीओ के अनुसार उन्होने Transfar नही, बल्कि केवल कर्मचारियों की पंचायतें बदली है। गत मार्च माह मे बीडीओ संगड़ाह का कार्यभार गृहण करने के बाद विनीत कुमार इससे पहले भी इनमे से कुछ कर्मचारियों के तबादले कर चुके हैं। TA व जीआरएस के तबादलों से क्षेत्र मे सियासी हलचल तेज हो गई है और गुरुवार को क्षेत्र के एक आला BJP नेता भी अपने कुछ समर्थकों के साथ बीडीओ office पंहुचे। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, बदले गए कर्मचारियों को लेकर न तो बीडीओ ने समिति की कोई राय ली और न ही बदले गए किसी कर्मचारी की शिकायत समिति को मिली है। उन्होंने कहा कि, कल शुक्रवार को होने वाली BDC की Meeting में इस बारे चर्चा होगी। उन्होने कहा की, कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने बड़े पैमाने पर किए गए कर्मचारियों के तबादले से काम प्रभावित होने संबंधी जानकारी भी उन्हें दी है। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह विनीत कुमार ठाकुर ने कहा कि, काम अथवा System में सुधार लाने, पंचायतों की सुविधा व यात्रा भत्ता का सरकारी खर्च कम करने के लिए उक्त कर्मचारियों की पंचायतें बदली गई हैं। उन्होंने कहा कि, हर माह Block के जीआरएस व टीए के यात्रा भत्ते पर करीब 40 से 50 हजार रुपये खर्च हो रहे थे और कुछ पंचायत प्रधानों ने भी उनसे उक्त कर्मचारियों की पंचायतें बदलने संबंधी मांग की थी। उन्होंने कहा की, गत वर्ष 21, जुलाई 2021 को ADC Sirmaur द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक तत्कालीन BDO द्वारा उक्त कर्मचारियों के सर्किल अथवा पंचायतें नही बदली गई थी।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नाहन सर्किट हाउस में आईजीपीएसआर हिमांशु मिश्रा, उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल, पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंदर शर्मा, पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला के साथ बैठक की। इस दौरान बीते कल सोशल मीडिया के माध्यम से हुई अभद्र टिप्पणियां से गठित अप्रिय घटना के बारे में चर्चा की। साथ ही निर्देश दिए कि अभद्र टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ तुंरन्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था तोडऩे की इजाजत नहीं है। सभी संयम व शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखें।
समर नेगी। रिकांगपिओ जिला किन्नौर के मूरंग संपर्क सड़क मार्ग पर रविवार देर रात एक स्कार्पियो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति को मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिल नेगी (49वर्ष) पुत्र रामजी लाल निवासी मूरंग के रूप में हुई है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूरंग निवासी अनिल नेगी रविवार देर रात स्कार्पियो गाड़ी (एचपी27बी-2700) में शादी समारोह से वापस अपने घर मूरंग आ रहा था कि मूरंग संपर्क सड़क मार्ग पर कैंची मोड़ से कुछ दूरी पर वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 400 मीटर नीचे गिर गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा अनिल नेगी की माैके पर ही मौत हो गई। घटना का पता सोमवार सुबह उस समय चला, जब एक स्थानीय निवासी ने गाड़ी को सतलुज नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए देखा, जिस पर उसने इसकी सूचना मूरंग के प्रधान अनूप नेगी को दी। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस चौकी मूरंग में दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी से एएसआई जितेंद्र व हेड कॉन्स्टेवल विजय की अगवाई में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची तथा वहां पाया कि अनिल नेगी का शव जहां गाड़ी गिरी थी उससे ऊपर ही पड़ा हुआ था, जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा मामले की छानबीन की। वहीं, एसएचओ मूरंग संजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है, परंतु दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया तथा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
कपिल शर्मा। सिरमाैर सिरमौर जिला के हरिपुरधार के निकट डोम का बाग नामक स्थान पर हरियाणा से आ रहे पर्यटकों की एक गाड़ी डीएल 9सीएआर 8530 गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार पर्यटक गंभीर रुप से घायल हो गए। ये पर्यटक मारुति सेलेरियो कार में यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे। परंतु प्रातः लगभग 6:30 बजे हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। पर्यटकों के वाहन के गिरने की सूचना बड़यालटा के बलदेव शर्मा ने लाेगाें को दी। घटना की सूचना मिलते ही बड़यालटा गांव के लोग पंचायत समिति अध्यक्ष मेलाराम शर्मा सहित घटनास्थल पर पहुंचे और गहरी खाई से पर्यटकों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। पंचायत समिति अध्यक्ष दाे गंभीर रूप से घायल पर्यटकाें काे अपनी गाड़ी से हरिपुरधार अस्पताल पहुंचाया, मगर वहां पर डॉक्टर न होने के कारण गंभीर घायलाें काे सगड़ाह अस्पताल भेज दिया गया। जहां पर उनकी गंभीर हालत काे देखते हुए सङुेो मेडिकल कॉलेज नाहन के रेफर कर दिया गया। मेलाराम शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस चौकी हरिपुरधार के इंचार्ज गोविंद राम को दी और चौकी इंचार्ज पुलिस अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में सहयोग दिया। चौकी प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। बचाव कार्यों में बड़यालटा गांव के बलदेव शर्मा, यशपाल शर्मा, बुधराम शर्मा, कमल शर्मा और सतपाल ठाकुर आदि आधा दर्जन लोगों ने लगभग 200 मीटर गहरी खाई से घायलों को पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया जहां से पंचायत समिति अध्यक्ष ने उन्हें अस्पताल भिजवाया। वाहन चालक राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें रात भर गाड़ी चलाने के कारण सुबह ड्राइव करते हुए ही नींद आ गई थी, जिस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों में वाहन चालक राहुल कुमार पुत्र ओम प्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी उधमगढ़ दिल्ली, गुरदयाल सिंह पुत्र जगन सिंह आयु 51 वर्ष निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह पुत्र हंसराज आयु 40 वर्ष गांव डिका नाहरपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश शामिल है। खबर लिखे जाने तक घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ऊर्जा मंत्री ने भूपपुर तथा खोदरी माजरी में किया पशु औषधालयों का शुभारंभ, 550 परिवारों को होगा लाभ गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोदरी में पीने के पानी की समस्या का हल एक माह के भीतर कर दिया जाएगा और सिंचाई के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब के भूपपुर तथा खोदरी माजरी में पशु औषधालयों का शुभारंभ किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर निराकरण भी किया। ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि पहले पशु औषधालय दूर-दूर होने के कारण आम जनता को उनके पशुओं के इलाज की सुविधा के लिए दूर जाना पड़ता था। प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार अब हर पंचायत में पशु औषधालय खोले जा रहे हैं, जिससे पशु पालकों को घर द्वार पर इनका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पशु औषधालय के खोले जाने से भूपपुर के 250 परिवारों के 1000 पशुधन तथा खोदरी माजरी के 300 परिवारों के 600 पशुधन लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के पांवटा साहिब विधानसभा के प्रवास के दौरान किशनपुरा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने व भाटावाली को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा किशनपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त भुपपुर राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की गई, जिसे एक माह में क्रियान्वित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं जिसके तहत सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर जैसी कल्याणकारी योजनाएं समाज के सभी वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का आमजन किसी न किसी रूप में लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भी लगभग 60 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा 60 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान करने के उपरांत अब इसे 125 यूनिट तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 करने के उपरांत अब 60 वर्ष कर दिया गया है जोकि प्रदेश सरकार का एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश मंे हिम केयर योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत प्रत्येक मरीज को 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसी प्रकार, उज्जवला योजना का लाभ पाने से वंचित प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3 लाख पात्र महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य श्रवण, ग्राम पंचायत खोदरी की प्रधान बबीता, पार्षद दीपक, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम, डॉ. निकुंज गुप्ता, डॉ. अजमानी, डॉ. पंकज, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री व अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मंडी हमारी है, मंडी फलाने की है, सियासत में अक्सर नेता इस तरह के बयान देते है। मंडी को लेकर तरह -तरह के दावे होते है। पर अगर कोई ऐसा है जिसे सही मायने में मंडी ने बाहें फैलाकर स्वीकार किया तो वो थे पंडित सुखराम। कुल 13 मर्तबा मंडी सदर हलके से पंडित जी या उनके पुत्र अनिल शर्मा विधायक बने, पार्टी चाहे कोई भी रही हो। पंडित जी सियासत में किसी भी मुकाम पर रहे हो, किसी भी ओहदे पर रहे हो लेकिन उन्होंने मंडी का विशेष ख्याल रखा। आज भी मंडी के सेरी मंच पर जाकर पता लगता है कि किसी सोच के साथ उस शहर को विकसित किया गया है, वो भी उस दौर में। इसीलिए मंडी के लोग पंडित जी को विकास का मसीहा मानते है। कोई किसी भी राजनैतिक विचारधारा का क्यों न हो ,दबी जुबान में ही सही लेकिन ये जरूर स्वीकार करता है कि मंडी के विकास में पंडित सुखराम का योगदान अमिट है। नब्बे के दशक में पंडित सुखराम केंद्र में दूरसंचार मंत्री थे और उस दौर में बड़े शहरों में भी टेलीफोन का कनेक्शन लेने के लिए महीनों -सालों इन्तजार करना पड़ता था। पर पंडित जी के राज में मंडी में टेलीफोन की घंटी खूब बजी। जिसने चाहा उसे कनेक्शन मिला, मंडी वालों के लिए विभाग का सिर्फ एक ही नियम था, वो था जल्द से जल्द कनेक्शन देना। केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी पंडित सुखराम लोगों की पहुंच में थे, बिल्कुल सरल और जमीन से जुड़े हुए। छोटी -छोटी समस्याएं लेकर भी लोग पंडित जी के पास पहुंच जाते और हर छोटी समस्या को भी पंडित सुखराम पूरी तल्लीनता से सुनते और हरसंभव हल करते। सिंबल कोई भी रहा पर मंडी वालों ने दिया साथ : इसे मंडी वालों का पंडित सुखराम के प्रति स्नेह ही कहेंगे कि उन्होंने या उनके पुत्र अनिल शर्मा ने चाहे किसी भी सिंबल पर चुनाव क्यों न लड़ा हो, मंडी वालों ने हमेशा साथ दिया। पहली बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पंडित सुखराम लम्बे वक्त तक कांग्रेस में रहे और हमेशा विधानसभा चुनाव जीते। इसके बाद जब 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस बनाई तो भी मंडी ने उनका साथ दिया। 2017 में जब पंडित जी और उनका परिवार भाजपाई हो गए तो भी मंडी वालों का साथ उन्हें मिला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला सिरमौर के जिला संयोजक अंकित शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में कुछ लोगों ने खालिस्तान के झंडे लगाए हैं। यह एक शर्मनाक कृत्य और प्रदेश को अस्थिर करने की साजिश है। हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमि है। प्रदेश के युवा सेना में अपनी सेवा देते हैं। देश विरोधी ताकतों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। ऐसे काम को प्रदेश का युवा कभी सहन नहीं करेगा। जबसे देश में किसान आंदोलन का संचलन हुआ है तभी से ऐसे लोग सक्रिय हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश समाज में काम करने वाला छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद ऐसे लोगों का कड़ा विरोध करती है और सरकार से मांग करता है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।
समर नेगी। रिकांगपिओ किन्नौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज विकास खंड कल्पा के रोघी ग्राम पंचायत कार्यालय के प्रागंण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कत्र्तव्यों के साथ-साथ कानूनी तौर पर साक्षर बनाना है। निशांत वर्मा ने अधिकतर मामलों को पंचायत स्तर, मध्यस्थता व लोक अदालत के माध्यम से निपटाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग अपने न्यायिक मामले अदालत में दर्ज कर सकते हैं जिसकी 14 मई को ही सुनवाई होगी। उन्होंने प्राधिकरण के सौजन्य से समाज के विभिन्न वर्गों को प्रदान की जा रही निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया की निःशुल्क कानूनी सहायता के अंतर्गत विभिन्न वर्गों में महिलाओं, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों व ऐसे व्यक्ति जिनकी सालाना आय सभी स्त्रोतों से तीन लाख से कम है को नियमानुसार मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। अपने वाद-विवाद के निपटारे के लिए न्यायालय नहीं जा पाते हैं। ऐसे व्यक्तियों के लिए प्राधिकरण विभिन योजनाओं द्वारा लाभ पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक मोबाइल ऐप का आरंभ किया गया है, जिसके माध्यम से वह मुफ्त कानूनी सहायता के संदर्भ में अपनी याचिका दस्तावेजों सहित अपलोड कर सकते हैं। उन याचिकाओं की एक पैनल के माध्यम से समीक्षा की जाती है तथा पात्र व्यक्ति को मुफ्त कानूनी सहायता दिलवाई जाती है। उन्होंने कहा प्राधिकरण विभिन्न योजनाओं के माध्यम से व्यक्तियों को न्याय दिलवा कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने भरण पोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने ग्राम वासियों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नशे की आदत से दूर रखें। क्योंकि आज युवा पीढ़ी नशे के दलदल मे डूबती जा रही है व युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति समाज में अनेकों बुराईयों को जन्म दे रही हैं। उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। शिविर में रोघी ग्राम पंचायत की प्रधान रत्न मंजरी व पंचायत सदस्यों सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
समर नेगी। रिकांपिओ जिला किन्नौर सांगला-छितकुल संपर्क सड़क मार्ग जो कि शुशांग के पास मंगलवार शाम को पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानों के गिरने से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, जिसे बुधवार को 24 घंटे बाद बहाल हो गया है, जिससे सड़क मार्ग के दोनों तरफ फंसे दर्जनों स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम शुशांग के पास सांगला -छितकुल सम्पर्क सड़क मार्ग पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानों के गिरने से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था, जिससे सांगला से छितुकुल की ओर छोटे व बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई थी तथा मार्ग के दोनों तरफ पर्यटकों व स्थानीय लोगों के दर्जनों वाहन फंसे हुए थे। मार्ग के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग सांगला द्वारा मार्ग को बहाल करने में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया गया, परंतु सड़क मार्ग पर पहाड़ी से भारी भरकम चटाने गिरी हुई है, जिससे मार्ग को बहाल करने में समय लगा है। वहीं, मंगलवार दोपहर बाद जिला में मौसम ने करवट बदल ली व दोपहर बाद देर शाम तक निचले क्षेत्रो में तूफान के साथ बारिश का दौर जारी रहा, जबकि पूह ब्लॉक में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इसके साथ निचार व कल्पा खंड में लगभग तीन-चार घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा। जिला में मौसम खराब होने से किन्नौर की पहाड़ियों पर भी ताजा हिमपात हुआ, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसान-बागवानों ने राहत की सांस ली है। बुधवार को भी आसमान पर काले बादल छाए रहे तथा हल्की बारिश भी होती रही। वहीं, लोक निर्माण विभाग सांगला के एसडीओ राकेश ने बताया कि शुशांग के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क मार्ग पर पहाड़ी से भारी भरकम चट्टाने गिरी हुई थीं, जिनको हटाने के लिए ब्लास्टिंग भी की गई तथा मौसम के खराब होने से मार्ग को बहाल करने में अधिक समय लग गया।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत संगड़ाह के प्रधान नीलम ठाकुर अपने सहयोगी के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए । भारतीय जनता पार्टी के तीन बार रहे पूर्व प्रत्याशी बलवीर सिंह चौहान की अपनी ही पंचायत शामरा से भाजपा कार्यकर्ता सुदामा, यशपाल, रूपराम, शरणपाल, विद्याभूषण लाल, दासचेतराम, राजेंद्र सिंह रविदास आदि कांग्रेस में शामिल हो गए। यह कार्यक्रम श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर पीपीसी मेंबर यशपाल ठाकुर, श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान उपस्थित रहे।
कपिल शर्मा। सिरमौर युवा कर्मठ ईमानदार HAS खण्ड विकास अधिकारी विनित ठाकुर ने संगड़ाह ब्लॉक का कार्यभार संभालते ही एक माह में 25 ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया और पूरे ब्लॉक के लिए ये भी खुशी की बात है कि ज़िला सिरमौर में संगड़ाह ब्लॉक ने विकास के कार्यों में व रिपोटिंग करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। इसके लिए पूरे संगड़ाह क्षेत्र में युवा विकास खंड अधिकारी विनित ठाकुर की काफ़ी तारीफ की जा रही है। पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। खंड विकास संगड़ाह में लगभग 15 महीनो से पद खाली चल रहा था। बीडीओ के पद भार ग्रहण करते ही यहां पर विकास के कार्यों को काफी गति मिली है, जिसके परिणाम स्वरूप संगड़ाह ब्लॉक ने जिला सिरमौर में विकास कार्यों की रिर्पोटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं, जिसका श्रेय युवा कर्मठ ईमानदार खंड विकास अधिकारी विनित ठाकुर और उनकी पूरी टीम को जाता है।
रेहड़ी-फड़ी वालों को अब नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा लाइसेंस जारी करने से पूर्व उनका पुलिस द्वारा सत्यापन करवाना होगा। ये आदेश उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जारी किए हैं। ये आदेश आपराधिक घटनाओं को रोकने के तहत जारी किए हैं। उन्होंने ये आदेश कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद को जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में न्याय व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब को यह निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यकारी अधिकारी सड़कों के किनारे रेहडी-फडी तथा फल-सब्जियां व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वालों के लाईसेंस की जांच करेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिन रेहडी-फड़ी वालों को नगर पालिका परिषद कार्यालय द्वारा पूर्व में लाइसेंस जारी किए गए हैं, उन सभी का पुलिस द्वारा सत्यापन करवाया जाएगा।
हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को केंद्र जल्द पूरा करेगा : कश्यप फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमौर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने पच्छाद मंडल में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विधायक रीना कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पच्छाद में प्रगतिशील काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल और पच्छाद में समग्र विकास हो रहा है और इस क्षेत्र के लोगों ने इस बात को स्वीकार किया है, यह हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयास के बिना संभव नहीं होता। पच्छाद के लोगों को इस निर्वाचन क्षेत्र से राज्य का नेतृत्व करने वाला नेतृत्व मिला है। यह सौभाग्य की बात है, क्योंकि सुरेश कश्यप स्वयं यहां से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं। शिमला में हुई पिछली कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने पच्छाद में आवश्यक पदों के साथ जल शक्ति विभाग की नई डिवीजन दि है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में भाजपा जिस तरह आगे बढ़ रही है, उससे साफ है कि हम कांग्रेस मुक्त पच्छाद की ओर बढ़ रहे हैं। आगामी आम चुनाव में हम इस सीट को रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को केंद्र जल्द पूरा करेगा। हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसी मुद्दे पर दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और केंद्र ने इस दिशा में 'सकारात्मक' प्रयास करने का आश्वासन दिया है। कश्यप ने कहा कि हट्टी समुदाय लंबे समय से एसटी का दर्जा मांग रहा है। यह समुदाय 154 पंचायतों में फैला हुआ है और 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी आबादी 2.5 लाख थी, जो अब बढ़कर लगभग 3 लाख हो गई है। उन्होंने आगे उम्मीद जताई कि केंद्र जल्द ही संसद के मानसून सत्र के दौरान हट्टी समुदाय को एसटी का दर्जा देने के लिए अध्यादेश जारी करेगा या विधेयक लाएगा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, विधायक रीना कश्यप, जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता और मंडल अध्यक्ष सुरिंदर नेहरू उपस्थित रहे।
संगड़ाह भाजपा नेता बलबीर चौहान द्वारा गुरूवार को उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवना, घंडूरी, भवाई व शिवपुर में महासंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उनके साथ बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बलवीर चौहान ने कहा कि इस दौरान सभी बूथ पदाधिकारियों के घर नेम प्लेट व पार्टी के झंडे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात की गई।
सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र माँगन गांव का रहने वाला 28 वर्षीय युवक रितेश आर्या अचानक पावंटा साहिब से लापता हो गया । जानकारी के अनुसार रितेश पावंटा साहिब में एचडीफसी बैंक में कार्यरत था व किराये के रूम में पावंटा साहिब में रह रहा था। मंगलवार शाम से युवक अपने कमरे से लापता है , परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस को दे दी है व पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है की पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो युवक को पावंटा साहिब के नए बस स्टैंड से एक एटीएम से पैसे निकलते देखा गया, इसके बाद की लोकेशन का पता किसी को भी नहीं चल पाया है। यदि किसी व्यक्ति को ये युवक कहीं भी दिखाई देता है तो आप 9149425851 , 9816854999 मोबाइल न पर कॉल करके या नजदीक के पुलिस थाने में इसकी सुचना दे सकते है।
सूखे से प्रभावित अन्य किसानों के लिए भी सम्मान निधी की तर्ज पर डीबीटी से मदद की अपील फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमाैर किसान सभा की जिला सिरमौर इकाई ने पिछले अढ़ाई माह से बारिश न होने अथवा सूखे से बरबाद हुई प्रमुख नगदी फसल लहसुन तथा अन्य कैश क्रॉप के लिए प्रभावित किसानों को सूखा राहत पैकेज जारी करने की मांग की। किसान सभा जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा व रविंद्र चौहान तथा अमीचंद आदि पदाधिकारियों ने कहा कि करीब अढ़ाई माह से बारिश न होने के चलते लहसुन की फसल बर्बाद हो चुकी है और इससे पहले अदरक के भी वाजिब दाम न मिलने से सिरमौर के किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा जिला में गेंहू, मटर व रबी की अन्य फसलें भी सूखे अथवा बारिश न होने से प्रभावित हुई है और संबंधित किसानो को सूखा राहत के तहत लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से किसान सम्मान निधि की तरह प्रभावित किसान परिवारों को डीबीटी अथवा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से आर्थिक मदद देने, उनके बैंख ऋण का ब्याज माफ किए जाने अथवा अन्य यथासंभव मदद की अपील की है। गौरतलब है कि, सिरमौर जिला के कृषि विकास खंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ आदि में सिंचाई के कूहल व नहर जैसे पारंपरिक साधनों के अभाव के चलते अधिकतर किसानों ने आसपास के नालों, खड्डों अथवा चश्मों से पाइप लाइन अथवा स्प्रिंकलर से सिंचाई करते हैं, मगर बिन बारिश नदि नाले भी सूखने लगे हैं। क्षेत्र में मौजूद करोड़ों की लागत की जल शक्ति विभाग की कुछ सिंचाई योजनाएं भी बंद पड़ी है। किसानसभा ने सरकार से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा की गई है। इसके बाद जिला सिरमौर में सभी पात्र व्यक्तियों को इस पेंशन के दायरे में लाने के लिए पंचायत स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। इस विशेष अभियान के तहत समस्त पंचायतों में 25 अप्रैल से 5 मई तक पंचायत सचिव सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संबंधित पंचायत के सभी पात्रों की पेंशन आवेदन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे। उन्होंने सपष्ट किया की पेंशन के लिए ग्राम सभा के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर में तैयार किए गए सभी मामलों को पंचायतों द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय में भेजा जाएगा जहां से तहसील कल्याण अधिकारी विभागीय नियम अनुसार ई-कल्याण सॉफ्टवेयर में इन मामलों को भरना सुनिश्चित करेंगे।
मंगलवार सिरमौर जिला में हरियाणा के भिवानी से संबंध रखने वाले मनेश कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी इससे पूर्व अम्ब में बतौर उप मंडलाधिकारी कार्यभार संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिला में लोगों की समस्याओं को दूर करना और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना है। इसके अतिरिक्त सभी विभागों में बेहतर समन्वय स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी।
गगन शर्मा। शिलाई खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिह तोमर ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो स्तरोन्नत किए गए स्कूलों का लोकार्पण किया। उन्होंने कांडो दुगाना में जनसभा को संबाेधित भी किया। खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांडो दूगाना को स्तरोन्नत कर जनता को समर्पित किया। काफ़ी समय से लंबित इस मांग को मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई और एक महीने के अंदर लोकार्पण किया। उन्होंने यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मिलने पर लोगों द्वारा किए गए स्वागत अभिनंदन के लिए अनेक अनेक धन्यवाद किया। उन्होंने समस्त कांडो दुगाना पंचायत को इस विद्यालय शुभारंभ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने आज ग्राम ठोंठा में उन्नत किए गए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का लोकार्पण भी किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को यहां की जनता को समर्पित किया गया, जो की राजकीय उच्च विद्यालय से उन्नत किया गया है। उहोंने कहा कि यह लंबे समय से यहां के लोगों की अधूरी मांग थी, जिसके लिए उन्होंने यहां की जनता को ढेरों शुभकामनाएं व बधाई दी।
75वें हिमाचल दिवस पर नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ध्वजा रोहण कर परेड़ की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व में आने के उपरांत प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसके फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश देश में पहाड़ी राज्य का मॉडल बनकर उभरा हैं। उन्होने इस अवसर पर हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा प्रदेश के निर्माण में दिए गए योगदान को भी याद किया। इस अवसर पर सिरमौर जिला की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि नगर परिषद नाहन देश में कलकत्ता के बाद दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद है, जिसके भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा साढ़े 6 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। नाहन में डाक्टर वाई.एस. परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के भवन के निर्माण पर 261 करोड रूपये की राशि व्यय की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा इस भवन के बनने से यहां मरीजों को बेहतर एवं आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में 43747 पात्र वृद्ध, विधवा और दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 201 करोड़ 49 लाख रूपये व्यय किए गए तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान ज़िला में 70 वर्ष से अधिक आयु के 8051 पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया गया। जिला सिरमौर मंे अनुसूचित जाति उप योजना के अतंर्गत गत् वित वर्ष के दौरान 79 करोड़ 19 लाख रूपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत हुई, जिसमें माह दिसम्बर, 2021 तक 36 करोड़ 08 लाख रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में चालू वित वर्ष के दौरान पेयजल, सिंचाई, सीवरेज, बाढ़ नियंत्रण योजनाओं पर लगभग 139 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी, जिसमें पेयजल योजनाओं के निर्माण पर लगभग 11 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, जल जीवन मिशन के तहत 109 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इसी प्रकार, ज़िले में 11.65 करोड़ रुपए सिंचाई योजनाओं तथा 7.15 करोड़ रुपए मल निकासी योजनाओं पर व्यय किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, बाढ नियंत्रण योजना के तहत पांवटा साहिब में यमुना नदी के तटीयकरण के लिए 251 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर के लिए गिरी पेयजल योजना पर 53 करोड़ की राशि व्यय की गई है जिससे इस शहर की 36323 जनसंख्या लाभान्वित हो रही है। चालू वित वर्ष के दौरान जिला में लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए न्यू डेवेल्पमेंट बैंक के तहत 84 करोड़ रुपए की लागत से 4 योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, एशियन डेवेल्पमेंट बैंक के तहत 41 करोड़ की लागत से 3 पेयजल योजनाएं भी निर्मित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 341 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से 1 लाख 31 हजार 720 राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अतंर्गत आवश्यक वस्तुओं के वितरण पर माह मार्च, 2022 तक 64 करोड़ रूपये से अधिक के खाद्यान उपलब्ध करवाए गए हैं। जिला सिरमौर में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मार्च, 2022 तक 37 हजार 231 गैस कुनेक्शन तथा 9 हजार 712 उपभोक्ताओं को एक अतिरिक्त मुफ्त रिफिल सिलेन्डर प्रदान किया गया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा प्रथम चरण में 18 करोड़ रूपये की राशि व्यय कर 111 किलोमीटर नई एचटी लाईन, 163 नए ट्रांसफार्मर, 57 किलोमीटर नई एलटी लाईन का निर्माण तथा 30 किलोमीटर पुरानी एलटी लाईनों का कार्य पूरा किया गया। जिला सिरमौर के बीपीएल उपभोक्ताओं को 3 हजार नए बिजली कुनेक्शन देने का प्रावधान रखा गया है जिसमें मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत 2.25 करोड़ रूपये राशि व्यय कर 1564 उपभोक्ताओं को बिजली के कुनेक्शन दिए जा चुके है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जिला में 33/11 के.वी. के दो सब स्टेशन शिलाबाग तथा जगतपुर जोहड़ो में स्थापित किए गए। इसके अतिरिक्त, पनोग में भी 33 के.वी. के सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिन पर लगभग 6 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं। पांवटा में 33 के.वी. सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिस पर 8 करोड़ 68 लाख रूपये की राशि व्यय की गई। इसके अतिरिक्त, 33 के.वी. सब स्टेशन कफोटा में भी स्थापित किया जाएगा जिस पर लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी। शिलाई में स्थापित 33 के.वी. सब स्टेशन की क्षमता को बढ़ाया गया जिस पर लगभग 5 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई। इसी प्रकार, नाहन के समीप दो सडका में स्थापित 33 के.वी सब स्टेशन की क्षमता को बढाया जा रहा है जिस पर लगभग 4 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि सिरमौर में विद्युत विभाग द्वारा आगामी 2 वर्षो में जिला सिरमौर में जीएससी योजना के तहत 30 किलोमीटर एचटी, 61 किलोमीटर एलटी लाईने तथा 59 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएगे जिन पर लगभग 17 करोड रूपये की राशि व्यय की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिला में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए 12 नए विद्युत सब स्टेशन बाता मण्डी, कांडो कान्सर, गोंदपुर, भंगानी, खारा खैरी, मोगीनंद, खैरी, डाकुला, रूखडी, नारग, घिन्नीघाड तथा हरिपुरधार में स्थापित किए जाएगें जिन पर 185 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। इससे पूर्व सुखराम चौधरी ने परमार चौक पर स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित की और शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा ऐतिहासिक चौगान मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। इस मौके पर परेड़ कमांडर एसआई मनोज शर्मा की अगवाई में परेड़ का नेतृत्व किया। जिला पुलिस पुरूष व महिला की टुकड़ी, पुरूष होम गार्ड की टुकडी, होम गार्ड बैंड की टुकड़ी तथा गृह रक्षक पुरूष एवं महिला की टुकड़ी, एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र-छात्राओं की टुकड़ीयों के अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों की टुकड़ी नेे इस परेड़ में भाग लिया। इस अवसर पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप, विधायक नाहन डॉ. राजीव बिन्दल, उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भण्डारी, अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर जिला सिरमौर के ऐतिहासिक नाहन चौगान मैदान में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय कार्यक्रम में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने देते हुए बताया कि मुख्यातिथि प्रातः 10ः40 पर डॉ. यशवन्त सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे और इसके उपरांत 10ः45 पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ऊर्जा मंत्री 11 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरिक्षण करने के उपरांत परेड़ की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यअतिथि जिला वासियों को सम्बोधित करने के उपरांत पुरस्कार वितरण भी करेंगे तथा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे
गुरुद्वारा बडू साहिब में दो दिवसीय बैशाखी और किसान मेले का आज से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा बडू साहिब प्रमुख डॉ देवेंद्र ने कहा कि यह मेला किसानों के विकास के लिए आयोजित किया गया है। संत बाबा इकबाल सिंह का सपना था कि वह यहां के किसानों की तरक्की के लिए काम करे। इसलिए इस किसान मेले का आयोजन किया गया है। इसके साथ साथ आने वाले समय में भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। ग्राम पंचायत लाना भलटा की पूर्व प्रधान रुपिंदर कौर ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है और सभी किसानों को यहां पर आकर यहां पर लगी प्रदर्शनीयों को देखना चाहिए। साथ ही साथ किसानों के लिए यहां पर उन्नत बीज भी उपलब्ध है, जिससे वह अपनी पैदावार बढ़ा सकते हैं।पंचायत सदस्य सुनील शर्मा ने कहा कि बडू साहिब यूनिवर्सिटी से ही उनकी बेटी ने भी पढ़ाई की है बहुत अच्छी शिक्षा यहां पर दी जाती है और शिक्षा के तुरंत बाद ही उनकी बेटी की नौकरी भी लग गई थी, उन्होंने कहा कि सभी लोग जो अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं उन्हें बडू साहिब यूनिवर्सिटी जरूर भेजे।
गगन शर्मा। नाहन त्रिलोकपुर माता बाला सुंदरी मंदिर में आज लगभग 8500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्र मेले के 11वें दिन माता के दरबार में लगभग 12 लाख 80 हजार 060 रूपए नकद राशि चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। पांवटा सााहिब हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त करने और अरविंद केजरीवाल के 'गुड गवर्नेंस' माडॅल से प्रभावित होकर आज दिल्ली पार्टी कार्यालय में हिमाचल के आम आदमी पार्टी इलेक्शन इंचार्ज व दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंदु जैन व प्रभारी दुर्गेश पाठक के निर्देशानुसार और सहप्रभारी रत्नेश गुप्ता द्वारा पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार यशपाल शर्मा (ईशु पंडित) व मेरे सैकड़ाें साथियों ने मिलकर आम आदमी पार्टी कि सदस्यता प्राप्त कि मैं शिखा गर्ग (सांसद प्रतिनिधि) का तहदिल से धन्यवादी रहूंगा, जिनके मार्ग दर्शन से में आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ। मैं पार्टी के द्वारा दी गई किसी भी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा करुंगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बतौर मुख्यातिथि रहे उपस्थित फर्स्ट वर्डिक्ट। नाहन जिला सिरमौर 21 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाए गए जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा का समापन समारोह आज एसएफडीए ऑल नाहन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल ने की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पोषण नाटक आयोजित किए गए, जिसमें नाहन शिलाई सेनवाला व संगड़ाह की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने इस पखवाड़े को आयोजित करने का उद्देश्य हर घर तक सही पोषण जिसमें पौष्टिक आहार, साफ पानी और खाने पीने की सही प्रथाओं का संदेश पहुंचाना है, ताकि जिला का हर घर अपने परिवार को सही पोषण देने के लिए जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर एप बनाया गया है, जिसके माध्यम से बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा अभियान चलाया गया है। इस ऐप के माध्यम से स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों में वजन माप सहित स्वस्थ बालक बालिका सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। पोषण पखवाड़े के दौरान जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण पंचायत आयोजित कर लोगों का पोष्टिक आहार, आहार विविधता, स्तनपान के लाभ व पूरक खान-पान के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जिला में अनिमिया शिविर, स्थानीय नेताओं के बैठक शिविर, नुक्कड नाट्क कार्यक्रम, युवा समूह की बैठक वेबिनार, सामुदायिक आधारित गतिविधिया आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया पोषण पखवाडा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्राें में बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को हरी सब्जियों व फलों के पोषण और सेवन संबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों का वजन, लंबाई सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच किए गए हैं। ग्रामीण महिलाओं द्वारा बच्चों को सही समय पर भोजन प्रदान करना और गर्भस्थ और शिशुवती महिलाओं को पोषक आहार, पौष्टिक गर्म भोजन लेने के लाभ से अवगत कराते हुए स्वयं और बच्चों के स्वास्थ का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया गया। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि, जल प्रबंधन, अनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रशासन की ओर से सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, अध्यक्षा नगर पालिका परिषद श्यामा पुंडीर सहित अन्य पार्षद, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, प्रतिभा कौशिक व मधु बिंदल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजगढ़ में एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच के अंतर्गत अंचल राजगढ़ सच देवोटी मजगांव में संच सम्मेलन करवाया गया। सुरेंद्र कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तदोपरांत संच देवोटी मजगांव के 15 विद्यालयों के छात्रों ने अपनी दमदार प्रस्तुतियां पेश कीं। इन प्रस्तुतियों में संस्कार और संस्कृति संदेश, देश भक्ति के गीत, भजन गायन और योगा आदि शामिल रहा। इस दौरान ग्राम संघ समिति अध्यक्ष निकम सिंह, अंचल कार्यालय समिति प्रभारी संजीव नेगी, संघ प्रमुख रीना, वार्ड सदस्य लक्ष्मी सिंह ग्राम समिति सदस्य भूप सिंह आचार्य आदि मौजूद रहे।