भारतीय क्रिकेट की जिम्बॉब्वे दौरे की शुरुआत आज हो रही है जहां पर टीम इंडिया केएल राहुल की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। ये तीनों मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। जिम्बॉब्वे की टीम बांग्लादेश को हारने के बाद आत्मविशवास से भरी हुई है। इसके बावजूद मेजबानों के लिए भारत को हराना बहुत ही मुश्किल काम साबित होने जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया ने इस जगह से जुलाई 2013 से लगातार 9 वनडे मुकाबले जीते हैं। सीरीज में शुबमन गिल पर नजरें होगी जो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली वनडे श्रंखला में बहुत अच्छे दिखाई दिए थे लेकिन उन्हें टी20 में मौका नहीं मिला था। गिल उसी फॉर्म को यहां पर जारी रखना चाहेंगे। दूसरी ओर चोट के बाद लंबे ब्रेक से केएल राहुल की भी वापसी हो रही है। इसका मतलब यह है कि कल केएल राहुल मध्यक्रम में खलेगें। ऐसे ही दीपक चाहर ने भी इस सीरीज के साथ क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी की है। टीम इस प्रकार हैं- भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): तदीवानाश मारुमानी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा
आईपीएल 2021 के हाई वोल्टेज फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर अपने चौथे खिताब पर कब्जा कर लिया है। कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में CSK की टीम इस मैच में पूरी तरह से हावी नजर आई। खास बात ये है कि ये कप्तान के तौर पर धोनी का 300वां टी20 मैच था। इस मुकाम को हासिल करने वाले धोनी दुनिया के पहले कप्तान हैं। IPL में ये चेन्नई का चौथा खिताब है। इससे पहले टीम ने 2010, 2011 और 2018 में IPL का खिताब अपने नाम किया था। CSK के लिए इस साल रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की।
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के 43वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की नज़र प्लेऑफ की रेस में बने रहने पर होगी। वहीं विराट कोहली की आरसीबी आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम है। राजस्थान को अब तक 10 में से सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है। राजस्थान रॉयल्स अगर आज का मैच गंवा देता है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर रह जाएगी। राजस्थान रॉयल्स के लिए उसका मिडिल ऑर्डर परेशानी का सबब बना हुआ है। लिविंगस्टोन, पराग और तेवतिया तीनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन में बेहद निराश किया है। राजस्थान रॉयल्स इनमें से किसी एक खिलाड़ी को इस मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। कार्तिक त्यागी फिलहाल चोटिल हैं और उनके स्थान पर उनादकट का खेलना तय है। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है। आरसीबी 10 मैच में 12 प्वाइंट्स हासिल कर प्लेऑफ के बेहद नजदीक है। आरसीबी की नज़रें दो प्वाइंट्स हासिल करने के साथ नेट रन रेट सुधारने पर भी होंगी क्योंकि वह प्लेऑफ की रेस में बेहद निर्णायक साबित हो सकती है। आरसीबी का टीम बैलेंस काफी अच्छा बना है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में किसी बदलाव की संभावना नज़र नहीं आती है। अगर टीम बल्लेबाजी को और मजबूत करने की कोशिश करती है तो डेनियल के स्थान पर टिम डेविड प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं।
आईपीएल 2021 में शिखर धवन की बादशाहत एक बार फिर कायम हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों की पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत का आधार रखने वाले धवन ने फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। धवन ने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुलको पीछे छोड़ा। इसके अलावा दिल्ली के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 में 400 रनों का आंकड़ा भी पार किया है धवन के नाम फिलहाल 9 मैचों में 422 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-14 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की इस सीजन में यह 5वीं जीत है। वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है। CSK की इस जीत में फाफ डुप्लेसिस का अहम योगदान रहा है। उन्होंने 38 गेंदों पर 56 रनों की पार खेली। फाफ डुप्लेसिस ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर चेन्नई की जीत की नींव रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। फाफ डुप्लेसिस ने इस पारी के साथ ही ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन को पछाड़ दिया है। डुप्लेसिस ने 6 मैचों में 67.50 की औसत से 270 बनाए। वहीं, धवन ने 6 मैचों में 44.16 की औसत से 265 रन जड़े हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के केएल राहुल हैं। उन्होंने 6 मैचों में 240 रन बनाए।
पहला मैच गंवाने के बाद संगठित इकाई की तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंगस की टीम आईपीएल में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अब उसे नए स्थल फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी विजय अभियान जारी रखने की उम्मीद रहेगी। तीन बार के चैंपियन चेन्नई के लिए 2020 का सत्र अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं, जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जडेजा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी, उन्होंने बाएं हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिए और क्षेत्ररक्षण में भी अपना कमाल दिखाया।
पिछले मैच की हार को भुलाकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में बराबरी के मुकाबले में आज मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी। आरसीबी को पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 69 रन से हराया। दूसरी ओर दिल्ली ने रविवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात दी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को बीच के ओवरों में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा। आरसीबी के लिए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (171 रन) और कोहली (151 रन) ने शानदार शुरूआत दी है। मध्यक्रम से हालांकि दोनों को सहयोग नहीं मिल सका। ग्लेन मैक्सवेल (198 रन), एबी डीविलियर्स (129) और वाशिंगटन सुंदर (25 रन) को दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के महंगे खिलाड़ी मैक्सवेल ने अपनी कीमत को सही साबित करते हुए कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा ने उनके आखिरी ओवर में 37 रन बनाकर मैच का नक्शा बदल दिया जबकि हर्षल इससे पहले आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जैमीसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी। आरसीबी नवदीप सैनी या डैन क्रिस्टियन की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को उतार सकती है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में खराब दौर से गुजर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को गुरुवार को जोरदार झटका लगा। तीन लगातार हार के बाद पहली जीत हासिल करने वाली टीम के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कोहनी की चोट की वजह से इस गेंदबाज को आइपीएल के पूरे सीजन में मैच ना खेलकर आराम करने की सलाह दी गई है। 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इस गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच खेला था। सनराइजर्स के पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। जानकारी के मुताबिक उनको घुटने की चोट उभर आई है जिसकी वजह से उनको क्रिकेट से दूर रहना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल सीजन में पहली बार लगातार अपने शुरुआती चार मैच जीत चुका है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार रात आरसीबी ने जीत का चौका लगाया. राजस्थान रॉयल्स को पटकने में युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने अहम भूमिका निभाई. दूसरी छोर पर मौजूद कप्तान कोहली का उन्हें भरपूर साथ मिला. पडिक्कल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी सेंचुरी 51 गेंदों पर पूरी की. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. आरसीबी ने इस मुकाबले को 10 विकेट से जीता. कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की ये लगातार चौथी जीत है. देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में शतक जड़ने वाले तीसरे अनकैप्ड भारतीय बने. इससे पहले साल 2011 में पॉल वालथैटी ने पंजाब की ओर से खेलते हुए सीएसके के खिलाफ नाबाद 120 रन की पारी खेली थी. वहीं मनीष पांडे ने 2009 में आरसीबी और डेक्कन चार्जर्स के बीच मुकाबल में नाबाद 114 रन बनाए थे.
सीज़न 14 के 16वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे होगा। अपने तीन मैच में जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी बेंगलुरु की टीम अपने अभियान को आगे ले जाने के लिए मैदान उतरेगी। आरसीबी ने मनोबल बढ़ाने वाली लगातार तीन जीत दर्ज की हैं। रॉयल चैलेंजर्स ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत अपने नाम कर पाई है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर खिसक गई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। कप्तान संजू सैमसन पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक जड़ने के बाद भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस की बदौलत टीम जीत हासिल करने में सफल रही। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला। अब बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल करने क लिए राजस्थान को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल रिकॉर्ड के मुताबिक़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 22 मुकाबले हो चुके हैं जिसमे दोनों टीमों ने 10-10 मुकाबले जीते हैं जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे।
अपने पहले तीनों मैच गंवाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और अपेक्षित शुरुआत नहीं कर पाने वाली पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई में आमने-सामने होंगी। इस सीजन में सनराइजर्स की शुरुआत निराशाजनक रही है। हैदराबाद की टीम ने अब तक तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मामूली अंतर से अपने मैच गंवाए हैं। पंजाब की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। केएल राहुल के नेतृत्व में टीम को तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अर्शदीप सिंह ने अब तक टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। इन दोनों ने तीन मैचों में 10 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन लुटाए हैं। पंजाब को चेपक की धीमी पिच पर एक अदद स्पिनर की कमी खल रही है। टीम स्पिन विभाग में मुरुगन अश्विन पर निर्भर रही है लेकिन पहले दो मैचों में उनकी नाकामी के बाद टीम को जलज सक्सेना को उतारना पड़ा। जलज की ऑलराउंड क्षमता को देखकर टीम उन्हें आगे भी अंतिम एकादश में बनाए रख सकती है। पंजाब के पास दीपक हुड्डा के रूप में एक और ऑलराउंडर है, जिन्होंने बल्लेबाजी में अपनी भूमिका खूब निभाई है लेकिन गेंदबाजी में उन्हें केवल दो ओवर करने का मौका मिला है। पंजाब को बल्लेबाजी कैरेबियाई दिग्गजों क्रिस गेल और निकोलस पूरऩ से भी धमाकेदार पारियों का इंतजार है। इन दोनों का बल्ला अभी तक नहीं चल पाया है। सनराइज़र्स के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि लगातार तीन हार के बाद मनोबल बढ़ाने के लिए उसे इसकी सख्त दरकार है। टीम मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों की असफलता के कारण पिछले मैचों में अंतिम क्षणों में लक्ष्य से चूक गई थी। तीनों मैच में सनराइज़र्स ने जीत की स्थिति में पहुंचने के बावजूद मैच गंवाए जो कि वार्नर के लिए निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। मुंबई के खिलाफ वार्नर और बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया। बल्लेबाजों में केवल मनीष पांडे ही अच्छा खेल दिखा पाए हैं। विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने निराश किया है। ऐसे में टीम मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए केन विलियमसन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है। भुवनेश्वर कुमार के अपेक्षित प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की प्रभावशाली गेंदबाजी से सनराइजर्स के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया। यदि भुवनेश्वर और राशिद दोनों चलते हैं तो फिर पंजाब के बल्लेबाजों के लिए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होगा।
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन का इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली। धवन का ये इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है। उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। धवन इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यानी ऑरेंज कैप धवन के पास आ गई है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ दिया है। शिखर धवन ने 3 मैचों में 62 की औसत से 186 रन बनाए हैं। वहीं, मैक्सवेल के 3 मैचों में 58.66 की औसत से 176 रन हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के नाम 2-2 अर्धशतक हैं। दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच मैच शुरू होने से पहले ऑरेंज कैप मैक्सवेल के पास थी। उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 78 रन बनाकर इसे हासिल किया था। लेकिन कुछ ही घंटे के अंदर धवन ने उनसे ऑरेंज कैप छीन ली। धवन और मैक्सवेल के बाद सबसे ज्यादा रन पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने बनाए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 52.33 की औसत से 157 रन बनाए हैं। राहुल ने भी दो अर्धशतक जड़े हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 7वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। उनादकट और मुस्ताफिजुर रहमान की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। उनके अलावा टॉम करेन और ललित यादव ही 20 रन के आंकड़े तक पहुँच पाए। राजस्थान रॉयल्स की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा दिल्ली की पारी में एक भी छक्का नहीं लगने से लगाया जा सकता है। इसके जवाब में रॉयल्स की टीम आवेश खान, क्रिस वोक्स और कागिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी के बावजूद 19.4 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। उनादकट 11 रन बनाकर नाबाद रहे।वहीं, इस मैच के हीरो क्रिस मोरिस रहे। इस हार के बाद दिल्ली सीजन 14 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है।
सीजन के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से मात दी। इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज की मुख्य भूमिका रही। आरसीबी ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। वहीं, मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शाहबाज अहमद ने गेंद से कमाल कर मैच का रुख आरसीबी की ओर पलट दिया। 26 साल के शाहबाज ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके, ये तीनों विकेट उन्होंने एक ही ओवर में अपने नाम किए। उनका ये ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। शाहबाज ने इस ओवर में जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को आउट किया। वहीं, सनराइजर्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर और पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। वार्नर ने 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। हालांकि, बाकी बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। इससे पहले वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। होल्डर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि स्टार स्पिनर राशिद खान ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। सनराइजर्स की यह दूसरी हार और आरसीबी की दूसरी जीत रही।
सीजन 14 के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ हुए मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 152 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और 10 रन से इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। शुरुआत में कोलकाता के स्पिनर्स द्वारा बनाए गए दबाव का फायदा आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल को मिला। अपने दो ओवर में 15 रन देकर रसेल ने मुंबई के पांच बल्लेबाजों को आउट किया और मुंबई को 152 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। लक्ष्य पाने उतरे नाइट राइडर्स ने जबरदस्त शुरुआत की जहां नितीश राणा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 9 ओवर में 72 रन बनाए। वहीं, मुंबई के गेंदबाज़ राहुल चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के शुरू के चारों बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया। राणा और गिल के आउट होने के बाद कोलकाता का कोई भी अन्य बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। वहीं, मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवरों में केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया और बोल्ट ने रसेल और कमिंस को बोल्ड कर जीत मुंबई इंडियंस के नाम करदी।
आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने इस आईपीएल सीजन का पहला शतक जड़ा। लेकिन उनका यह शतक पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हार से बचा न सका। पंजाब किंग्स अंतिम गेंद पर चार रन से जीतने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर पंजाब ने छह विकेट पर 221 रन बनाए। वहीं ,राजस्थान की टीम 7 विकेट पर 217 रन ही बना पाई। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के ओपनर बेन स्टोक्स और मनन वोहरा जल्द लौट गए। कप्तान संजू सैमसन ने बटलर के साथ तीसरे विकेट पर 45 रन जोड़े और साथ ही 33 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर लिया। शिवम दुबे ने 23 रन का योगदान दिया लेकिन रियान पराग ने सैमसन के साथ 22 गेंदों पर 52 रन जोड़कर राजस्थान की उम्मीदें कायम रखीं। क्रिस गेल ने पारी में दो छक्के मारे जिसमें एक स्टोक्स और एक तेवतिया के ओवर में था। स्टोक्स पर लगाया उनका छक्का आईपीएल में ओवरऑल उनका 350वां छक्का था। उनके अब कुल 351 छक्के हो गए हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का विकेट स्टोक्स के कैच पकड़ने के बाद पराग के खाते में गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2021 की शुरुआत जीत के साथ की। कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबले में 10 रन से मात दी। नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 7 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में अनोखा 'शतक' जमाकर कोलकाता ने आईपीएल में जीत का सैकड़ा पूरा कर लिया है जिसके साथ कोलकाता आईपीएल में 100 मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। केकेआर से पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं। इनके अलावा 5 फ्रेंचाइजी अभी यह आंकड़ा छून में नाकाम रही हैं।