पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच भी कई जगहों से हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं। कूचबिहार के सितालकुची में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। झड़प में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई। फायरिंग में वोट डालने आए एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार घटना स्थल से कई क्रूड बम भी बरामद किए गए। युवक की मौत के बाद टीएमसी ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। बीजेपी ने ऐसे आरोपों से इनकार कर दिया है। वहीं, चुनाव के चौथे चरण के दौरान हुगली में बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर भी हमला किया गया। हमले में बीजेपी उम्मीदवार की कार के शीशे टूट गए। उन्होंने इस हमले का आरोप टीएमसी के लोगों पर लगाया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मध्यप्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन 60 घंटे का रहेगा। एक दिन पहले ही प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उनकी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जबरदस्त रफ़्तार पकड़ ली है। दिन प्रतिदिन दिन देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की पाबंदियां भी लगाई जा रही हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित दिल्ली में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। इसीके चलते मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है।
देश के अगले मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना होंगे। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना के नाम की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है। सीजेआई एसए बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं और 24 अप्रैल को न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना अगले सीजेआई के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि उनके कार्यकाल में दो साल से भी कम का वक्त बचा है क्यूंकि जस्टिस रमन्ना 26 अगस्त 2022 को रिटायर होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार एनवी रमन्ना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गांव में हुआ था और वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने विज्ञान और वकालत में स्नातक किया है। न्यायमूर्ति रमन्ना ने दस फरवरी 1983 में वकालत शुरू कर दी थी और 27 जून 2000 को वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए। 2013 में 13 मार्च से लेकर 20 मई तक आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहने के बाद दो सितंबर 2013 को न्यायमूर्ति रमन्ना का प्रमोशन हुआ और इसके बाद वो दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए। 2014 में 17 फरवरी को न्यायमूर्ति एनवी रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के जज बने। फिलहाल न्यायमू्र्ति एनवी रमन्ना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों में आते हैं और सीजेआई एसए बोबडे के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, पिछले कुछ सालों में न्यायमूर्ति का सबसे चर्चित फैसला जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की बहाली का रहा है।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सुबह आईसीयू वार्ड में भीषण आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार यह आग सुबह 6.35 बजे प्रथम तल पर स्थित आईसीयू वार्ड में लगी, जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दे दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस वक्त आग लगी उस वक्त आईसीयू वार्ड में लगभग 50 मरीज़ थे जिन्हें अस्पताल के स्टाफ की मदद से आईसीयू वार्ड से निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान मरीजों को शिफ्ट कर रहे 2 नर्सिंग अफसरों की हालत गंभीर हो गई दोनों को दूसरे ब्लॉक के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इमरान खान शनिवार 20 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य सेवा मामले के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फैजल सुल्तान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। हाल ही में इमरान खान ने चाइनीज वैक्सीन Sinovac और Sinopharm की डोज ली थी। हालांकि, वैक्सीन लगवाने के बाद भी इमरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गौरतलब है कि गुरुवार को ही इमरान खान ने कोविड-19 वैक्सीन लगावाई थी। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने देश के लोगों से महामारी के मामलों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह किया था। पाकिस्तान के पीएमओ ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान को आज वैक्सीन लगाई गई। वंही, पाकिस्तान में कोरोना के नए मामलों में तेजी आ रही है। शनिवार को 3,876 नए मामले सामने आए। पाकिस्तान में अब तक 62 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि मृतकों की संख्या 13 हजार से ज्यादा हो गई है।
आज से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है।10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के इस फेज के दौरान 60 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि 45 साल से 60 साल के बीच के लोगों को भी वैक्सीन की खुराक दी जाएगी लेकिन इस आयु वर्ग के उन्हीं लोगों को वैक्सीन मिलेगी जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। सरकारी वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन की खुराक मुफ्त में मिलेगी। हालांकि प्राइवेट अस्पतालों पर वैक्सीन की खुराक के बदले दाम चुकाने होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पताल या टीकाकरण केंद्र में लगने वाले टीके की कीमत अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज़ तय की है। देश में इस समय 10,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैनल में हैं जबकि 687 प्राइवेट अस्पताल सीजीएचएस के पैनल में हैं। इन सब में टीकाकरण किया जा सकता है। 60 से अधिक उम्र के लोगों को टिका लगवाने के लिए केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिससे उनकी उम्र कन्फर्म हो सके जिसके बाद उन्हें टीका लगा दिया जाएगा। जबकि 45-59 वर्ष के लोगों को ( जिन्हें कोई गंभीर बीमारी हो ) टिका लगवाने के लिए रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक फॉर्म साइन करवाना होगा। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। हिमाचल में 70 से अधिक निजी अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन: केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चयनित किए गए हिमाचल में ऐसे करीब 70 निजी अस्पताल है जहां तय मानदंडों के अनुसार कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा सकती है। इन अस्पतालों के नामों की सूची भी जारी कर दी गई है। सोलन, मंडी, सिरमौर, किन्नौर, कांगड़ा और ऊना समेत अन्य कुछ जिलों के अस्पतालों के नाम इसमें शामिल हैं। टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 26 फरवरी तक देश भर में 1.42 करोड़ लोगों को टीका लगा है। इसमें 1,17,88,669 को पहली व 24, 53, 878 को दूसरी खुराक लग चुकी है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में जांच जारी है। जाँच के दौरान इसी गाड़ी से एक चिट्ठी बरामद हुई जिसमें अम्बानी को धमकी दी गई है। क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले के पूरी जाँच पड़ताल कर रहे है। इस बीच गाड़ी से जो चिट्ठी बरामद की गई थी, उससे बड़ा खुलासा हुआ है। संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है। नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है, अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है। आपको बता दें कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर बीते दिन एक स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें जिलेटिन स्टिक पाई गई थी. इसी के बाद यहां पर जाँच की गई और जाँच को भी बड़ा दिया गया था। साथ ही मुंबई क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीमें इस मामले की जांच करने में जुटी हैं। इस मामले में अभी तक 5 संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही एंटिलिया के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। CRPF के द्वारा मुकेश अंबानी के क्लोज प्रोटेक्शन में लगे जवानों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर आगे सुरक्षा को और भी टाइट कर दिया जाएगा। बता दें कि इस मामले को लेकर बीते दिन ही मुंबई में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को लेकर बीते दिन ही मुंबई में केस दर्ज कर लिया गया है और मुंबई क्राइम ब्रांच, एटीएस और अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हैं। साथ ही आतंकी एंगल को भी खंगाला जा रहा है।
विशेष : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, जीएसटी और ईवे बिल समेत कई मुद्दों पर आज यानी 26 फरवरी को भारत बंद बुलाया गया है। देशभर के व्यापारी, ट्रेड यूनियनों और ट्रांसपोर्टर्स आज हड़ताल पर हैं। भारत बंद को 40,000 ट्रेडर्स एसोसिएशंस ने अपना समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा कृषि कानूनों विरोध करने वाले कई कृषि संगठनों ने भी आज के इस भारत बंद को समर्थन देने के फैसला किया है। ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा कि डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा कर की उच्च दरें, ई-वे बिल से संबंधित कई बातों और वाहनों को कबाड़ करने की मौजूदा नीति आदि के विरोध में यह बंद है। तो चलिए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट्स… भारत बंद के दौरान क्या हैं मांगें.. भारत बंद के दौरान प्रमुख मांगों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तत्काल कमी और इसमें एकरूपता, ई-वे बिल व जीएसटी से संबंधित मुद्दों का समाधान और वाहनों को कबाड़ करने की नीति को अमल में लाने से पहले ट्रांसपोर्टरों के साथ इस बारे में चर्चा शामिल है। संगठन ने कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे देश भर में परिचालन बंद करने को बाध्य होंगे। जानिए कौन कौन हैं इस बंद में शामिल: कौन कौन हैं इस बंद में शामिल: फेडेरेशन ऑफ एल्युमिनियम यूटेंसिलस मैन्यूफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स असोसिएशन, नॉर्थ इंडिया स्पाइसिस ट्रेडर्स असोसिएशन, ऑल इंडिया विमेंन्स एंटेरप्रिनियर्स असोसिएशन, ऑल इंडिया कम्प्यूटर डीलर असोसिएशन, ऑल इंडिया कॉस्मेटिक मैन्यूफैक्चरर्स असोसिएशन आदि। 8 करोड़ व्यापारी होंगे भारत बंद में शामिल देश के 8 करोड़ से अधिक व्यापारी आज यानी 26 फरवरी को होने वाले भारत बंद में शामिल होंगे। जीएसटी व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने 26 फरवरी को जहां भारत बंद का आह्वान किया है तो वहीं, ट्रांसपोर्टरों ने डीजल की कीमतें बढ़ने के विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। यह भारत बंद सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक प्रस्तावित है।
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पैंगोंग झील से पूरी तरह से पीछे हटने के बाद भारत और चीन शनिवार को अब गोगरा, डेपसांग और हॉट स्प्रिंग्स से सेनाओं को हटाने पर बातचीत शुरू हो गई है। एलएसी पर चीन की तरफ स्थित मोल्डो में सुबह दस बजे से यह बातचीत शुरू हो गई है। इसे पिछले नौ महीने से चल रही गंभीर तनातनी को खत्म करने का अहम पड़ाव माना जा रहा है। भारत की ओर से प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल की कमान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर मेजर जनरल लियु लिन संभाल रहे हैं। शनिवार की बातचीत में दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ अपने पीछे हटने के वास्तविक सत्यापन और सुबूतों को औपचारिक तौर पर साझा करेंगे। दोनों देशों के कोर कमांडर डेपसांग, गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हटने को लेकर योजना का खाका तैयार करेंगे। इन जगहों पर भी पिछले साथ अप्रैल-मई के जबरदसस्त जमावड़ा है। इन मामलों में कूटनीतिक स्तर पर भी बातचीत जारी रहेगी। जरूरत पड़ी तो सैन्य और कूटनीतिक बातचीत समानांतर स्तर पर चलेगी।
नासा के पर्सेवरेंस रोवर ने मंगल की सतह पर गुरुवार देर रात को सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली है। पर्सेवेरेंस रोवर ने जेजेरो नामक एक 820 फुट गहरे क्रेटर पर लैंडिंग की, साथी ही अपनी पहली सेल्फी दुनिया के साथ साझा की। नासा की ये कोशिश लाल ग्रह पर मनुष्य को बसाने की उम्मीदों को लेकर बेहद अहम कदम है। नासा के कई वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर उतरने वाले पर्सेवरेंस रोवर की लैंडिंग को लेकर काफी चिंता जताई थी, परंतु इस मिशन का नेतृत्व कर रही स्वाति मोहन के जेजेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड करने की पुष्टि करने के बाद उनकी ये चिंता उत्साह में बदल गई। नासा के पर्सेवरेंस रोवर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि हेलो, दुनिया। मेरे हमेशा के लिए घर का पहला नजारा। इसके अलावा दूसरे ट्वीट में पीछे का नजारा भी दिखाया है। सफल लैंडिंग के बारे में धरती तक सिग्नल पहुंचने में साढ़े ग्यारह मिनट का समय लगा और यह समाचार मिलते ही तनाव का माहौल खत्म हो गया। यान नियंत्रक स्वाति मोहन ने घोषणा की कि सतह पर पहुंचने की पुष्टि हुई। पर्सेवरेंस रोवर मंगल की सतह पर सुरक्षित तरीके से पहुंच चुका है। पर्सेवरेंस रोवर को 30 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था। यह रोवर मंगल ग्रह की सतह पर सूक्ष्मजीवी जीवन के संकेतों की खोज करेगा और साथ ही टूटी हुई चट्टान और धूल के नमूने एकत्र करेगा। इन नमूनों को आने वाले समय में एक और अभियान के जरिए धरती पर वापस लाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस दूसरे अभियान के माध्यम से इन नमूनों को साल 2031 में धरती पर लाया जाएगा। मंगल ग्रह पर पर्सेवरेंस रोवर भूविज्ञान और जलवायु का पता लगाएगा। यह नासा का पांचवां रोवर है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद जिले के दौरे पर हैं। वह वहां दोपहर एक बजे पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में कई जिलों के गरीब और श्रमिकों की 2500 बेटियों के सामूहिक विवाह में शामिल होंगे और बेटियों को आशीर्वाद देंगे। बता दें कि सीएम योगी मुरादाबाद में बुद्धि विहार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वह दोपहर दो बजे संगठन के पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। सामूहिक विवाह में नवदंपति को आशीर्वाद देने के अलावा सीएम योगी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी के दौरे से पहले जिले में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है। बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम योगी जिला मुरादाबाद को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे।
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में रविवार को पहली गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने शनिवार को इसमें संलिप्तता के आरोप में कर्नाटक के बंगलूरू से 21 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दिशा रवि टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट के एडिटरों में से एक थी। उन पर पर्यावरण परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा की गई टूलकिट को एडिट करने और बाद में आगे बढ़ाने का आरोप है। दिशा को अदालत में रविवार को पेश करने के बाद 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट कॉम्प्लेक्स के ड्यूटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट देव सरोहा ने दिशा रवि से पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत की अनुमति दी, हालांकि पुलिस ने सात दिन की हिरासत की मांग की थी, साथ ही पुलिस ने दिशा का लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ सीमा के पास मंडला जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने दो नक्सलियों को मार गिराया, मारे गए नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष है। बताया जा रहा है कि एक नक्सली पुलिस की फायरिंग में घायल भी हुआ है। अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मोतीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सली छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई और मोतीनाला के जंगल में नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस फायरिंग के दौरान नक्सलियों के पैर उखड़ गए। पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया, जबकि एक नक्सली के जख्मी होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या लगभग 6 की थी। पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह से एक एसएलआर रायफल, एक 303 रायफल, एक 315 बोर की रायफल के साथ वॉकी टॉकी सहित कई अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने मृतक नक्सलियों के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।
दुनिया भर में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने कहा कि रेडियो सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है। बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने हर महीने प्रसारित होने वाले 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम का पॉजिटिव असर स्वयं महसूस किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, विश्व रेडियो दिवस पर सभी श्रोताओं को शुभकामनाएं। रेडियो को नवीन विषय वस्तु और संगीत मुहैया कराने वाले प्रशंसा के पात्र है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है। मैंने 'मन की बात' के कारण रेडियो का पॉजिटिव असर खुद महसूस किया है।
तमिलनाडु के विरुधुनगर में शुक्रवार दोपहर को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। इस भीषण आग से अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब तीन दर्जन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पुलिस ने बताया कि अचानकुलम गांव में स्थित फैक्ट्री में यह विस्फोट उस समय हुआ। जब पटाखा बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था। बता दें कि इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख जताया है और इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को राहत कोष से दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों के लिए तीन लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम जिले में पिछले साल तीन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने वाले संदिग्ध टीआरएफ के आतंकवादी जहूर अहमद राथर को गिरफ्तार किया है। राथर को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि राथर पिछले साल कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं और दक्षिण कश्मीर जिले के फुर्रा में एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल था। कुलगाम के वाईके पोरा इलाके में पिछले साल 29 अक्तूबर को तीन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की हत्या कर दी गई थी। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 12 और 13 फरवरी की रात को अनंतनाग के सांबा से टीआरएफ के आतंकवादी जहूर अहमद राथर उर्फ साहिल उर्फ खालिद को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा का ही संगठन है, जिसे आईजीपी ने बना रखा है।
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा से अचानक इस्तीफा देने का ऐलान किया। उन्होंने राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान ही अपने इस्तीफे का ऐलान किया। इस दौरान त्रिवेदी ने कहा कि 'मुझे पार्टी में घुटन हो रही है' इसीलिए मैं राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि दिनेश त्रिवेदी तृणमूल में एक बड़े हिंदी भाषी चेहरे माने जाते थे। पिछले साल ही उन्हें राज्यसभा सदस्य के रूप में तृणमूल ने ऊपरी सदन में भेजा था, अभी उनका एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को इससे पहले 2012 में ममता बनर्जी के दबाव में रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने रेल बजट में किराया बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके तुरंत बाद ही ममता ने उन्हें रेल मंत्री पद छोड़ने को कहा था। इसके बाद ममता के साथ उनकी तल्खियां काफी बढ़ गई थी।
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन धन शोधन मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत ने ज़मानत दे दी है। उन्हें पांच लाख रुपये के बांड और बिना अनुमति विदेश यात्रा न करने की शर्त पर जमानत मिली है। कोचर पर वेणुगोपाल धूत को लोन देने के एवज में घूस लेने का आरोप है। बता दें कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत ने 30 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत और मामले के अन्य आरोपियों को तलब किया था। चंदा कोचर ने विशेष न्यायाधीश एए नांदगांवकर के समक्ष अपने वकील विजय अग्रवाल के माध्यम से जमानत याचिका दायर की।
देश में चल रहे सीमा विवाद को लेकर राजनैतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हो रहे है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा से चीनी सेना के पीछे हटाने के मामले में हुए समझौते को लेकर भारत सरकार को घेरा। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि मोदी ने भारत की जमीन चीन को सौंप दी, हमारे पीएम कायर हैं, जिन्होंने चीन के सामने अपना सर झुका दिया। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने उन्हें अपने परनाना से यह पूछने की सलाह दी है कि किसने भारतीय क्षेत्र चीन को सौंपा। वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे जवानों का मनोबल तोड़ने वाला बयान बताया है। बता दें कि राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि उन्हें अपने परनाना से पूछना चाहिए कि चीन को भारत का क्षेत्र किसने दिया है। उन्हें जवाब मिल जाएगा, कौन देशभक्त है और कौन नहीं। जनता यह सब जानती है। वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'कुंदबुद्धि पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है। कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है।
कृषि कानून के मसले पर किसान संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है। शुक्रवार को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सेक्रेटरी श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि हम चाहते हैं देश का हर व्यक्ति हमारी लड़ाई से जुड़े। आंदोलन में लगातार आ रही विपक्षी पार्टियों के मसले पर किसान नेता ने कहा कि किसी राजनीतिक दल के झंडे को छोड़ दीजिए, हर किसी को किसानों के हक में आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के गुरदासपुर, होशियारपुर से बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर-ट्रोलियों में आ रहे हैं, और लगातार लोग हमारे आंदोलन से जुड़ते जा रहे है। अगर आज देश के सभी लोग एक साथ आएंगे, तो मोदी सरकार को कानून वापस लेना ही होगा। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को कुल 77 दिन हो गए है। दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान डटे हुए है। किसान संगठनों की ओर से अब लगातार आंदोलन को आगे बढ़ाया जा रहा है। किसानों की ओर से फिर से राजस्थान में चक्का जाम करने की तैयारी है, साथ ही 18 फरवरी को रेल रोको अभियान भी चलाया जाएगा।
माउंट एवरेस्ट, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है। इस पर चढ़ने का ख्वाब शायद हर कोई देखता है, लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसा कर पाते हैं। मगर कुछ लोग इस मुश्किल अभियान को लेकर सुर्खियां बटोरने के लिए झूठ बोलने से भी बाज नहीं आते हैं। भारत के ऐसे ही दो पर्वतारोहियों के झूठ का पर्दाफाश हुआ है। नेपाल के संस्कृति मंत्रालय ने दोनों पर ही 6 साल का बैन लगा दिया है। यानी अगले 6 साल में ये फिर से एवरेस्ट या नेपाल में मौजूद अन्य किसी पहाड़ी पर नहीं चढ़ पाएंगे। बता दें कि हरियाणा के रहने वाले नरेंद्र सिंह यादव और सीमा रानी ने करीब चार साल पहले दावा किया था कि उन्होंने माउंट एवरेस्ट की सफलतापूर्वक चढ़ाई कर ली है। लेकिन अब जब जांच पूरी की गई तो मालूम पड़ा कि ये दावा झूठा था। नेपाल के मंत्रालय ने बताया है कि उनकी जांच में ये पाया गया है कि दो भारतीय पर्वतारोही ने नकली डॉक्यूमेंट जमा किए थे। जिसमें माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की फोटो भी नकली थी, ऐसे में अब उनको दिए सर्टिफिकेट को वापस लिया जा रहा है, साथ ही उनपर प्रतिबंध लगाया गया है। नेपाल सरकार के मुताबिक, दोनों ही पर्वतारोहियों ने नेपाल टूरिज्म एक्ट का उल्लंघन किया है। दोनों ही पर्वतारोहियों के गाइड पर भी करीब 10 हजार नेपाली रुपय का जुर्माना लगाया गया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमलावर हुए है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारत-चीन के मसले पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस नेता ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया। इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। बता दें कि राहुल गाँधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस देश की सुरक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। इस समस्या से उन्हें कैसे निपटना है यह उनकी परेशानी है मेरी नहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि डरकर उन्होंने चीन के सामने घुटना टेक दिया है और यह हमारी सेना के बलिदान का अपमान है। चीन का जिक्र करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही, इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए। उन्होंने चीन के मामले में शुरुआत से सरकार की स्थिति का ब्यौरा दिया और कहा कि शुरुआत में सरकार कह रही थी कि अप्रैल से पहले वहां यथास्थिति हो जाएगी। लेकिन अब रक्षा मंत्री ने आकर बयान दिया है कि हमारी जगह फिंगर 4 पर है, लेकिन सरकार ने फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों दिया।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परिक्षाएं होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 24 अप्रैल को शुरू होंगी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट्स जारी की हैं. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्क, सेनिटाइज़र एग्जाम के दौरान अनिवार्य होंगे।
उत्तराखंड चौपाल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद चौथे दिन भी राहत व् बचाव का कार्य जारी है। 174 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है । आपदा में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। तपोवन टनल में अभी भी कई लोगो के फसे होने की आशंका है। टनल में जल स्तर बढ़ता जा रहा है जिसके चलते रेस्क्यू करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लापता से जो लोग गायब हुए है उनकी तलाश के लिए ड्रोन व् लेज़र का इस्तेमाल किया जा रहा है हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। टनल में करीब 25 से 35 लोगो के फसे होने की आशंका जताई जा रही है टनल काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम टनल के 130 मीटर अंदर तक पहुंच गई है, लेकिन मलबे का ढेर है. सुरंग के अंदर 200 मीटर के आसपास लोगों के फंसे होने की आशंका है। आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट एके डबराल ने कहा कि सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी समन्वय कर रहे हैं और रणनीति के साथ काम कर रहे हैं। इस बीच कुछ लोगों को लगता है कि बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए और अधिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आपदा के कारण कट गए गांवों में हेलिकॉप्टरों द्वारा आवश्यक आपूर्ति की जा रही है। इसके अलावा, इन गांवों में फंसे लोगों को भी हेलिकॉप्टर द्वारा निकाला जा द्वारा निकाला जा रहा हैअतिरिक्त सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने कहा कि हेलिकॉप्टरों द्वारा मंगलवार को लगभग 150 लोगों को इन गांवों से निकाला गया।
मुंबई के वर्सोवा इलाके में बुधवार सुबह सिलेंडर गोदाम में भयंकर आग लग गई, कई सिलेंडर अब तक ब्लास्ट हो चुके हैं। इस हादसे में चार लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। फायरब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है, और आग को काबू करने की कोशिश जारी है। फायरब्रिगेड विभाग के मुताबिक, आग सुबह 10 बजे लगी थी। इस गोदाम में गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) रखे जाते हैं, इसलिए कई सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं। इस इलाके को खाली कर दिया गया है, साथ ही फायरब्रिगेड की 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। गोदाम रिहायशी बिल्डिंग के पास है, इस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं। पिछले 24 घंटे में मुंबई और उसके आस-पास के इलाके में आग लगने की यह चौथी घटना है।
पंजाब में नगर निगम के चुनाव होने हैं, साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14 फरवरी को नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है। चुनाव प्रचार के दौरान शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़ गए। चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक अकाली कार्यकर्ता की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि मोगा के वार्ड नंबर 9 में अकाली दल के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर रहे थे। आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में एक अकाली कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी कार्यकर्ता को उपचार के लिए आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना रेफर कर दिया। घायल अकाली कार्यकर्ता को उपचार के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि इस झड़प के दौरान दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
विवादित अकाउंट्स और हैशटेग को लेकर केंद्र सरकार ने ट्विटर से कुछ सवाल पूछे थे, जिनके जवाब अब दिए गए हैं. ट्विटर के द्वारा बताया गया है कि उनकी ओर से आपत्तिजनक हैशटेग को हटाया गया और उससे संबंधित कंटेंट को भी खत्म किया गया। गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा को लेकर भी ट्विटर ने अपना बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि 26 जनवरी के बाद से ही ट्विटर की ओर से काफी ऐसी सामग्री को हटाया गया है, जो नियमों का उल्लंघन करती है और माहौल को बिगाड़ने का काम करती है। इस दौरान भी 500 ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया, कुछ हैशटेग पर रोक लगाई गई। भारत सरकार और ट्विटर इंडिया के बीच कई मुद्दों को लेकर बीते दिनों से ठनी हुई है. विवादित अकाउंट्स और हैशटेग को लेकर केंद्र सरकार ने ट्विटर से कुछ सवाल पूछे गए। ट्विटर के द्वारा बताया गया है कि उनकी ओर से आपत्तिजनक हैशटेग को हटाया गया और उससे संबंधित कंटेंट को भी खत्म किया गया।
दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। लाल किले पर उपद्रव के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद अब इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इक़बाल सिंह पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। उसे पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बिहार, मुंबई, रांची, हिमाचल प्रदेश से लेकर पंजाब में लगातार रेड मारी, लेकिन इस दफा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पास जानकारी बिल्कुल सटीक थी,बताया जा रहा है कि पुलिस से भागने के चक्कर में एक लाख के इनामी दीप सिद्धू ने कई दिनों से कपड़े तक नहीं बदले थे, अब वो बिहार के पूर्णिया में अपनी पत्नी के पास भागने का प्लान बना रहा था, लेकिन पुलिस ने दीप सिद्धू की पत्नी का फोन सर्विलांस पर लगाया हुआ था। सर्विलांस की मदद से दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया।
रामनगरी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए कनाडा की LEA एसोसिएट्स को कन्सल्टेंसी एजेंसी बनाया गया है। ये कंपनी अयोध्या का पूर्ण विकास, नगर नियोजन, पर्यटन, सिटी एरिया प्लानिंग बनाएगी। इसमें सीपी कुकरेजा और L&T पार्टनर होंगे कन्सल्टेंसी कंपनी बनने के लिए 7 कंपनियों ने बिड डाली थी। उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की तैयारी में जुटी है. राम मंदिर की भव्यता के लिए तीन कंपनियों से डील हुई है। अयोध्या की स्मार्ट सिटी एरिया प्लानिंग, रिवर एरिया डेवलपमेंट, हेरिटेज, टूरिज्म और अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर नियोजन के लिए यह डील हुई है। जानकारी के मुताबिक, 26 दिसम्बर को अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से रिक्वेस्ट फ़ॉर प्रपोजल प्रकाशित किया गया था। रिक्वेस्ट फ़ॉर प्रपोजल के तहत,कई कंपनियों ने आवेदन किया था। कुल सात (7) प्रस्तावों में से छह निविदाकर्ता को प्रतिस्पर्धा हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण ने चुना था। चयनित कंपनी अयोध्या शहर का सर्वे के माध्यम से विस्तृत अध्ययन पर कार्य करेगी। अयोध्या की धार्मिक पर्यटन क्षमता और राम मंदिर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास पर काम का जिम्मा लेगी। यह कंपनी इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान और नीति निर्माण के कार्यों को भी देखेगी।
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता राजीव कपूर का आज 9 फ़रवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राजीव कपूर 58 साल के थे। राजीव कपूर को दिल का दौरा आने के बाद राजीव के भाई रणधीर कपूर उन्हें चेंबूर स्थित इनलेक अस्पताल ले गए थे । लेकिन अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजीव कपूर, रणधीर कपूर और ॠषि कपूर के छोटे भाई थे। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने पर रणधीर कपूर छोटे भाई राजीव कपूर को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर्स ने वहां उनको मृत घोषित कर दिया। रणधीर कपूर ने भी छोटे भाई के निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- 'मैंने अपने सबसे छोटे भाई राजीव को खो दिया है, वो अब इस दुनिया में नहीं रहा। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका, साथ ही उनकी मौत की खबर की पुष्टि करते हुए नीतू कपूर ने मंगलवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर राजीव की एक तस्वीर शेयर की जहां उन्होंने RIP लिखा।
बुलंदशहर की रहने वाली किसान की एक बेटी पूनम पंडित लगातार गाजीपुर बॉर्डर पहुंच कर किसानों के समर्थन में शामिल हो रही है। पूनम पंडित इंटरनेशनल शूटर है, साथ ही नेपाल में हुई प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है। वह आंदोलनकारियों को समर्थन देने के लिए पहले दिन से ही किसान आंदोलन में शामिल है। बता दें कि पूनम पंडित ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि किसानों को लाए गए तीनों कानून काले धब्बे से कम नहीं है, साथ ही कहा कि जब तक इन तीनों कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता इस किसान आंदोलन को कोई बंद नहीं करा सकता और वह भी इस आंदोलन का हिस्सा बनी रहेंगी। पूनम का मानना है कि अगर सरकार किसान आंदोलन में संशोधन करने के लिए तैयार है तो इसका मतलब साफ है कि यह बिल गलत है यही वजह है कि हम लोग इस कानून को रद्द करने कि मांग कर रहे है। इस काले कानून को रद्द होने तक यह आंदोलन जारी रखेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को कहा कि भारत के जारी सीमा विवाद को कूटनीतिक वार्ता के जरिये सुलझाया जा सकता है। मई 2020 में नेपाल द्वारा नए मानचित्र को अपनाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच मतभेद उभर आए थे। पिछले महीने नई दिल्ली में दोनों पक्षों के बीच मंत्रिस्तरीय बातचीत हुई थी, लेकिन मतभेदों को दूर नहीं किया जा सका था। बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने यह बात नेपाल आर्मी की तरफ से आयोजित एक सेमिनार में कही देश के रक्षा मंत्री का भी कार्यभार संभाल रहे केपी शर्मा ओली ने कहा कि दबाव की राजनीति के बजाय केवल तथ्यों, समानता, सम्मान और न्याय के आधार पर ही पड़ोसी देशों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण बनाए जा सकते है। उन्होंने कहा कि 'नेपाल-भारत के संबंधों को सौहार्दपूर्ण तरीके से पटरी पर लाना होगा। हमें नक्शा छापना होगा और भारत से बातचीत करनी होगी। हमारे संबंध केवल बातचीत के माध्यम से ही सौहार्दपूर्ण हो सकते हैं। सुस्ता और कंचनपुर में सीमा विवाद बना हुआ है। सेमिनार को संबोधित करते हुए केपी शर्मा ओली ने कहा कि तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी के मुद्दे के बारे में भारत के साथ खुली और मैत्रीपूर्ण बातचीत होगी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “हमें अपनी सीमा को बनाए रखना चाहिए। दोनों देशों को संबंधों को बनाए रखने में तथ्य और सच्चाई पर विचार करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर राज्यसभा को संबोधित किया। गुलाम नबी आजाद को सदन से विदाई देते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और उनके साथ अपनी मित्रता के बारे में बताया, अपने सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी सदन में कई बार भावुक हुए। कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद समेत चार सांसदों को आज सदन में विदाई दी जा रही है। इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के यात्रियों पर जब आतंकवादियों ने हमला किया, सबसे पहले गुलाम नबी आजाद जी का उनके पास फोन आया। वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था, फोन पर गुलाम नबी आजाद के आंसू रुक नहीं रहे थे, अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद दल के साथ देश की भी सोचते हैं, उनकी जगह भरना किसी के लिए भी मुश्किल होगा। जब मैं चुनावी राजनीति में नहीं आया था, तब गुलाम नबी आजाद और मैं लॉबी में बात कर रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हमें बात करते हुए पत्रकारों ने देखा, तो गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों को जवाब दिया कि आप भले ही नेताओं को टीवी पर लड़ते देखा हो, लेकिन यहां परिवार जैसा माहौल रहता है। पीएम मोदी ने कहा कि जो सदस्य आज विदाई ले रहे हैं, उनके लिए हमेशा उनके द्वार खुले हैं।
गणत्रंत दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया। करीब 15 दिन फरार रहने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली ने पुलिस नई उसके ऊपर 1 लाख रुपए का इनाम रखा था। दीप सिद्धू ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोप है। पुलिस की गिरफ्त से दूर दीप सिद्धू लगातार सोशल मीडिया पर लगातार सन्देश जारी कर रहा था। पंजाब के मुक्तसल जिले में 1984 में जन्मा सिद्धू कृषि से जुड़े तीन नए बिल्स के खिलाफ आंदोलन में जुड़ा है। सिद्धू को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब में कई जगह दबिश दे रही थी।
उतर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां तेज हो गई है। योगी सरकार इस बार 22 फरवरी को पेश करेगी। योगी सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, ऐसे में हर किसी की नजर योगी सरकार के बजट पर है। माना जा रहा है कि इस बार यूपी सरकार की ओर से बजट के आकार को बढ़ाया जा सकता है, और ये लगभग साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये हो सकता है। योगी सरकार का पिछला बजट करीब 5 लाख 12 हजार करोड़ रुपये का था। बता दें कि अगले साल फरवरी-मार्च में यूपी में विधानसभा के चुनाव होने हैं, उससे पहले हर राजनीतिक दल की कोशिश एक बार फिर जनता को संदेश देने की है। बीजेपी जहां सत्ता में बने रहने की कोशिश में है, तो वहीं समाजवादी पार्टी भी अब लगातार हमलावर होती दिख रही है। दूसरी ओर कांग्रेस से प्रियंका गांधी लगातार यूपी सरकार पर हमलावर हो रही है।
राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर लोकतंत्र को लेकर उपदेश दिए जा रहे है। भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं है, कि जिसकी इस तरह खाल उधेड़ी जा सके भारत का लोकतंत्र आलोचना के लायक नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग किया, तो ऐसा लगा कि वो बंगाल की बात कर रहे हैं। वहीं, दूसरी और कांग्रेस सांसद प्रकाश सिंह बाजवा के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगा वो कांग्रेस काल के आपातकाल, 1984 के दंगों का जिक्र करेंगे। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा लोकतंत्र किसी भी मायने में वेस्टर्न इंस्टीट्यूशन नहीं है, ये एक ह्यूमन इंस्टीट्यूशन है। भारत का इतिहास लोकतांत्रिक मूल्यों से भरा हुआ है, प्राचीन भारत में 81 गणतंत्रों का वर्णन हमें मिलता है। आज देशवासियों को भारत के राष्ट्रवाद पर हो रहे हमलों से बचाना जरूरी है। भारत का राष्ट्रवाद ना तो संकीर्ण है, ना ही आक्रामक है। आपातकाल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश में आपातकाल लगा, तो न्यायपालिका और देश की क्या हालत थी सभी को पता है। लेकिन देश का लोकतंत्र इतना ताकतवर है कि आपातकाल को हमने पार कर दिया।
उतराखंड में एक बार फिर कुदरत ने अपना कहर बरपाया है। उत्तराखंड के रैणी गांव में रविवार की सुबह भी प्रत्येक दिन की तरह शांत सर्द सुबह थी, लेकिन लगभग दस बजे एक जोरदार आवाज सुनायी दी। जिसमें ऋषिगंगा में पानी का सैलाब और कीचड़ था जो काफी तेजी से उनकी तरफ बढ़ रहा था। वहां के ग्रामीण लोगो का कहना है कि जब तक हम यह समझ पाते कि क्या हो रहा है, उससे पहले ही ऋषिगंगा के कीचड़ वाले पानी ने सारी चीजें तबाह कर दीं। बताया जा रहा है कि रविवार को कई लोगों के इस सैलाब में बह जाने की आशंका है। उनमें नदी के आसपास काम कर रहे लोग भी शामिल हैं। गांव के तीन लोग इस त्रासदी के बाद से गायब हैं। नंदा देवी ग्लेशियर के टूटने के बाद यह हिमस्खलन आया, और इस हिमस्खलन से वह परियोजना नष्ट हो गयी जो 2020 में ही शुरू हुई थी। मुख्य सीमा मार्ग पर एक बड़ा पुल भी बह गया। ऋषि गंगा और धौली गंगा के संगम से 20 मीटर की ऊंचाई पर बने कुछ मंदिर भी बह गए। बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड में बीते दिन कुदरती आफत ने फिर अपना कहर बरपाया है। ग्लेशियर टूट जाने के कारण चमोली में बड़ा नुकसान हुआ है। जहां पानी के तेज बहाव में काफी कुछ बह गया। प्लांट से लेकर पुल और घर तक को इस हादसे में नुकसान हुआ है। यहां अभी तक कुल 14 शव मिले हैं, जबकि 153 से अधिक लोग गायब बताए जा रहे हैं।
गुजरात हाई कोर्ट के 61 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डायमंड जुबली समारोह की शुरुआत की है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट की डायमंड जुबली के अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई। पिछले वर्षों में अपनी कानूनी समझ, अपनी विद्वत्ता और बौद्धिकता से गुजरात हाईकोर्ट ने एक विशिष्ट पहचान बनाई है। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे संविधान में न्याय की जो धारणा रही है वो न्याय हर भारतीय का अधिकार है, इसलिए सरकार और न्यायपालिका दोनों का दायित्व है, कि हम दुनिया की सर्वोत्तम न्याय व्यवस्था कायम करें। हमारी न्याय व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जहां हर व्यक्ति को न्याय की गारंटी हो और अंतिम व्यक्ति को न्याय मिले। हमारी न्यायपालिका ने कठिन समय में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की तारीफ करते हुए कहा कि ये सुनकर सभी का गौरव बढ़ता है कि हमारा सुप्रीम कोर्ट खुद भी आज दुनिया में वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा सबसे ज्यादा सुनवाई करने वाला सुप्रीम कोर्ट बन गया है। डिजिटल इंडिया मिशन आज बहुत तेजी से हमारे जस्टिस सिस्टम को आधुनिक बना रहा है। आज देश में 18 हजार से ज्यादा कोर्ट कम्प्यूटराइज्ड हो चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट से वीडियो कांफ्रेंसिंग और टेली कांफ्रेंसिंग को लीगल सेंटिटी मिलने के बाद ही सभी अदालतों में ई-प्रोसिडिंग में तेजी आई है।
कांग्रेस पार्टी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने देश और घर दोनों का बजट बिगाड़ दिया है। बजट पेश होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आए उछाल से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा है। बता दें कि राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी के 'मित्र' केंद्रित बजट का मतलब है, विषम परिस्थितियों में चीन से जूझ रहे जवानों को सहायता नहीं मिलना। इस साल केंद्र सरकार ने रक्षा बजट को करीब 1.4 फीसदी तक ही बढ़ाया है जबकि वित्त मंत्री ने अपने भाषण में रक्षा क्षेत्र का जिक्र भी नहीं किया। यही वजह है कि विपक्ष सरकार को आड़े हाथों लेने का मौका मिल गया है। राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के दोस्तों के लिए बनाए गए बजट में जवानो को धोखा दिया है। सीमा पर जवान चीन की आक्रामकता का सामना कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई भी समर्थन नहीं मिल रहा है और भारत के रक्षकों के साथ धोखा किया गया है।
आजादी की लड़ाई के दौरान घटी ऐतिहासिक चौरी-चौरा की घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उतर प्रदेश के गोरखपुर में शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, और उन्होंने इस मौके पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि चौरी चौरा में जो हुआ वो सिर्फ एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी। इससे एक बड़ा संदेश अंग्रेजी हुकूमत को दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल देश की आजादी के 75 साल के वर्ष की भी शुरुआत होगी। इस घटना को इतिहास में सही जगह नहीं दी गई, लेकिन हमें उन शहीदों को सलाम करना चाहिए। बता दें कि चौरी-चौरा शताब्दी समारोह को मनाने का फैसला उतर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। इस दौरान पीएम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखकों को स्वतंत्रता सेनानियों पर किताब लिखने के लिए आमंत्रित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस कार्यक्रम को काफी जोर-शोर से मना रही है, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में इस जश्न को पूरे साल तक मनाया जाएगा।
कृषि कानूनों के विरोध के दौरान 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले से जुड़ी जनहित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेच इसकी सुनवाई करेगी। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में जमकर उत्पाद मचाया था। प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर चढ़कर धार्मिक झंडा भी फरहाया था। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में 27 जनवरी को दो याचिकाएं दाखिल की गईं।एक याचिका में जांच के लिए आयोग के गठन का अनुरोध किया गया है, जबकि दूसरी याचिका में मीडिया को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह बिना सबूत के किसी किसान को 'आतंकवादी' करार न दे। याचिका में कहा गया है की ट्रेक्टर रैली का हिस्सा रहे उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ अदालत की निगरानी में एनआईए को जांच करनी चाहिए, जो गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर हिंसा में लिप्त थे।
देश के उद्योग जगत को बजट काफी पसंद आ रहा है। जहां बीते कल यूनियन बजट सत्र के दौरान सेंसेक्स में उछाल देखा गया, वहीं ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स ने मंगलवार को एक बार फिर 50,000 के स्तर को पार किया। 1545 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 50,145 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 345 अंकों की तेजी के साथ 14,627.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले 12 दिनों में दूसरी बार हुआ है जब सेंसेक्स ने 50,000 के स्तर को पार किया है। बीते कल सेंसेक्स करीब 5 प्रतिशत (2,314.84 अंक) के उछाल के साथ 48,600.61 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 646.60 अंक यानी 4.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,281.20 अंक पर पहुंच गया। वित्तमंत्री के द्वारा किए गए बजट ऐलान के बाद निवेशकों की चांदी हो गई। सेंसेक्स बाजार में जोरदार तेजी की बदौलत निवेशकों की दौलत में कुछ ही घंटे में 6 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो गया। सेंसेक्स में उछाल का कारण घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोहा और इस्पात समेत कई प्रकार के कच्चे माल के आयात पर सीमा शुल्क घटाने और तैयार सामान तथा कलपुर्जो पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा माना जा रहा है। इसके साथ ही बैंकिंग समूह का सूचकांक आठ प्रतिशत, वित्त समूह का सात प्रतिशत और रियलिटी का छह फीसदी से अधिक चढ़ा। बीमा सेक्टर में एफडीआई बढ़ाने की घोषणा से बीमा कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखी गई थी।
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानो के प्रदर्शन को 2 महीने से भी अधिक समय हो गया है। किसान लगातार दिल्ली की सीमाओं पर देते हुए हैं। वहीं, ट्रेक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद दिल्ली में सुरक्षा इंतेज़ाम भी सख्त हो गए हैं। दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती जा रही है। यहां कटीली तारों से बैरिकेडिंग की गई, कंक्रीट से दीवार बनाई गई, नुकीले सरिए जमीन में गाड़ दिए गए हैं ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत सरकार, आप पुल बनाइए दीवार नहीं।' राहुल गांधी के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग का एक वीडियो शेयर करते हमला बोला। प्रियंका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?''
किसानों की ट्रेक्टर रैली के दौरान 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले से जुड़ी जनहित याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेच इसकी सुनवाई करेगी। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में जमकर उत्पाद मचाया था। प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर चढ़कर धार्मिक झंडा भी फरहाया था। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में 27 जनवरी को दो याचिकाएं दाखिल की गईं। एक याचिका में जांच के लिए आयोग के गठन का अनुरोध किया गया है, जबकि दूसरी याचिका में मीडिया को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह बिना सबूत के किसी किसान को 'आतंकवादी' करार न दे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए टाइम टेबल की घोषणा आज होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में सीबीएसई सहोदय स्कूलों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ संवाद के दौरान कहा था, '10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए टाइम टेबल की घोषणा 2 फरवरी को होगी।' वहीं इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन 4 मई से 10 जून तक किये जाने की घोषणा की थी। बता दें कि इस साल कोरोना वायरस महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाएगा। इस साल सिलेबस को घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया था और पेपर में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न होंगे। बोर्ड परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों में जाकर देनी होंगी।
बजट 2021-22 शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर बनकर सामने आया है। सरकार ने शराब से जुड़े पेय पदार्थों में सेस की दर 100 फीसदी बढ़ा दी है। जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद शराब की कीमतों में इजाफा होगा। इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल, डीजल आदि पर भी सेस बढ़ा दिया गया है। पेट्रोल पर ढाई रुपये डीजल पर 4 रुपये एग्रो इंफ्रा सेस लगाया गया है। इससे कई वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं। शारब पर 100 फीसदी सेस लगने के बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है। शराब पर सौ फीसद सेस बढ़ने के बाद शराब की कीमतों में इजाफा होना तय है। अलग अलग राज्यों में शराब की कीमतों अलग है। शराब को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। ऐसे में विभिन्न राज्यों में शराब की कीमतों में लगने वाले टैक्स की दर से हिसाब से कीमतों में इजाफा होगा। शराब की बढ़ी हुई दरें अगले वित्त वर्ष यानि 1 अप्रैल से लागू होंगी।
कृषि क्षेत्र को सहायता प्रदान करने के लिए कुछ और कदम उठाते हुए, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्द्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए आकांक्षी भारत के समावेशी विकास के तहत कृषि क्षेत्र के लिए 9 उपायों की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों के लिए स्वामित्व योजना के विस्तार का प्रस्ताव रखा। इस वर्ष के शुरू में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांवों में सम्पत्ति के स्वामित्व में पारदर्शिता लाने के लिए स्वामित्व योजना की शुरूआत की थी। योजना के अंतर्गत गांवों में सम्पत्ति के मालिकों को अधिकारों का रिकॉर्ड दिया जाता है। अब तक 1,241 गांवों में करीब 1.80 लाख सम्पत्ति मालिकों को कार्ड प्रदान किए गए हैं। वित्त वर्ष 2022 में कृषि ऋण बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य किसानों को पर्याप्त ऋण प्रदान करने के लिए, वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2022 में कृषि ऋण बढ़ाकर 16.5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पशु पालन, डेयरी और मत्स्य पालन के लिए ऋण प्रवाह बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करेगी। ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष में 33 प्रतिशत बढ़ोतरी वित्त मंत्री ने ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए आवंटन 30,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40,000 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। सूक्ष्म सिंचाई कोष दोगुना किया गया सीतारमण ने नाबार्ड के अंतर्गत 5,000 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ शुरू किए गए, सूक्ष्म सिंचाई कोष को 5,000 करोड़ रुपये और बढ़ाकर इसे दोगुना करने का प्रस्ताव किया। ऑपरेशन ग्रीन योजना- खराब होने वाले 22 और उत्पाद ‘टॉप्स’ में शामिल होंगे कृषि और सहायक उत्पादों में मूल्य वर्धन और उनके निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, सीतारमण ने ‘ऑपरेशन ग्रीन योजना’ का दायरा बढ़ाकर 22 खराब होने वाले उत्पादों को इसमें शामिल करने का प्रस्ताव किया जो वर्तमान में टमाटर, प्याज और आलू (टॉप्स) पर लागू है। 1,000 मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा वित्त मंत्री ने कहा कि करीब 1.68 करोड़ किसान पंजीकृत हैं और ई-नाम के माध्यम से 1.14 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हो रहा है। ई-नाम द्वारा कृषि बाजार में स्थापित पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री ने पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा कायम करने के लिए 1,000 और मंडियों को ई-नाम से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। एपीएमसी को कृषि बुनियादी ढांचा कोष तक पहुंच प्रदान की जाएगी वित्त मंत्री ने एपीएमसी की बुनियादी ढांचा सुविधाओं में वृद्धि के लिए उसे कृषि बुनियादी ढांचा कोष उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। मछली पकड़ने के 5 प्रमुख केन्द्रों में और निवेश प्रस्तावित सीतारमण ने मछली पकड़ने और मछली उतारने वाले केन्द्रों के विकास में पर्याप्त निवेश का प्रस्ताव रखा। वित्त मंत्री ने कहा कि मछली पकड़ने के 5 प्रमुख केन्द्रों – कोच्चि, चेन्नई, विशाखापतनम, पारादीप, और पेटुआघाट- को आर्थिक गतिविधि केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। सीतारमण ने अपने जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के केन्द्रों तथा नदी के तटों और जलक्षेत्रों में मछली उतारने के केन्द्र विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा। तमिलनाडु में बहुउद्देश्यीय समुद्री घास पार्क स्थापित किया जाएगा समुद्री घास की खेती में संभावना को पहचानते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें तटवर्ती समुदायों के लोगों का जीवन बदलने की संभावना है। यह बड़े पैमाने पर रोजगार और अतिरिक्त आमदनी प्रदान करेगा। समुद्री घास की खेती को बढ़ावा देने के लिए, सीतारमण ने तमिलनाडु में एक बहुउद्देश्यीय समुद्री घास पार्क विकसित करने का प्रस्ताव रखा। पिछले कई वर्षों में किसानों के कल्याण की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सीतारमण ने कहा कि किसानों से गेहूं, चावल, दालें खरीदने की मात्रा में तेजी से वृद्धि हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि मूल्य सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जबरदस्त बदलाव से गुजरा है जो सभी जिंसों के लिए उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना है। खरीद और पिछले कुछ वर्षों में किसानों को किए गए भुगतान का विवरण प्रदान करते हुए, सीतारमण ने कहा कि गेहूं के मामले में, 2013-14 में किसानों को कुल 33,874 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वर्ष 2019-20 में यह 62,802 करोड़ रुपये था और 2020-21 में और सुधार हुआ तथा किसानों को 75,060 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। गेहूं पैदा करने वाले लाभान्वित किसानों की संख्या 2020-21 में बढ़कर 43.46 लाख हो गई जो 2019-20 में 35.57 लाख थी। धान के लिए 2013-14 में 63,928 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। 2019-20 में यह वृद्धि 1,41,930 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2020-21 में यह और सुधरकर 172,752 करोड़ रुपये हो गई। लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या जो 2019-20 में 1.24 करोड़ थी, 2020-21 में 1.54 करोड़ पर पहुंच गई। इसी तरह दालों के मामले में 2013-14 में 236 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया। 2019-20 में यह बढ़कर 8,285 करोड़ रुपये हो गई। इस समय 2020-21 में यह 10,530 करोड़ रुपये है। 2013-14 के मुकाबले यह 40 गुना से अधिक वृद्धि है। कपास के किसानों की प्राप्तियों में तेजी से बढ़ोतरी हुई। यह 2013-14 में 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,974 करोड़ रुपये (27 जनवरी 2021) पर पहुंच गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के सामने एक युवक ने खुद के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक पर कंबल डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया। तुरंत ही युवक को लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक का शरीर करीब 30% तक जल जा चुका है। आग लगाने के पीछे का कारण जमीनी विवाद पर सुनवाई ना होना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, युवक कन्नौज का रहने वाला है और उसका जमीन का विवाद चल रहा है जिसमें डीएम और लेखपाल के द्वारा मामले पर सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे परेशान होकर युवक ने विधानसभा के सामने खुद में आग लगा ली थी।
मोदी सरकार के आम बजट (Budget 2021-22) में देश के चुनावी राज्यों पर विशेष कृपादृष्टि नजर आई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में इस साल 3500 किमी नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने का लक्ष्य रखा है और तमिलनाडु से लेकर केरल, असम और पश्चिम बंगाल को विकास की सौगात से नवाजा है। टेक्सटाइल पार्क से लेकर हाईवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर के ऐलान को तमिलानाडु के राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, और पश्चिम बंगाल के हाइवे का कायाकल्प करने का ऐलान भी किया गया है। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया, तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़), इसी में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। केरल में 1100 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे बनाया जाएगा, जिस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी के साथ मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर का निर्माण किया जाएगा। राज्य के इंफ्रास्ट्रैक्चर के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। तमिलनाडु : 1.03 लाख करोड़ रु से 3500 किमी कॉरिडोर का प्रस्ताव केरल : 65000 करोड़ रु से 1100 किमी हाइवे पश्चिम बंगाल : 25000 करोड़ रु से 675 किलोमीटर असम : 34000 करोड़ रु 1300 किमी हाइवे निर्माण किया जाएगा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 पेश कर दिया है। टैक्स भरने वाले करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कि और से टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा कई वस्तुएं आने वाले समय में सस्ती हो सकती है, तो कुछ महंगी भी होंगी। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि मोबाईल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है, अब इसे 2.5 फीसदी तक किया गया है। हालांकि, कॉपर और स्टील में ड्यूटी को घटाया गया है। आम बजट में क्या होगा महंगा मोबाईल और चार्जर पेट्रोल - डीजल ऑटो पार्ट्स रत्न महंगे होंगे जुटे महंगे होंगे क्या होगा सस्ता सोने चाँदी के सामान लोहे, स्टील के सामान तांबे के सामान सोलार इनवर्टर पेंट सस्ता होगा ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते होंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए 35,000 करोड़ रुपये के भारी भरकम फंड का ऐलान किया है। इस फंड का इस्तेमाल देश में कोरोना की वैक्सीन का विकास, वितरण और टीकाकरण करने में किया जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि आज भारत में दो वैक्सीन उपलब्ध है। जिससे हम अपने देश के नागरिकों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं। हमने 100 से ज्यादा देशों को भी कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बेहद राहत की बात है कि जल्द ही देश में 2 और वैक्सीन आने वाली हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई देकर इस वैक्सीन को लॉन्च किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2021-22 के लिए 35 हजार करोड़ रुपये कोरोना वैक्सीन के लिए दिए गए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो सरकार इस मद में और पैसे देने के लिए तैयार है। वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण क्षेत्र के लिए 2.23 लाख करोड़ है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले बजट में 137 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी की गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट भाषण दे रही हैं। इससे पहले सदन के अंदर विपक्षी सांसदों ने किसान आंदोलन के समर्थन में सदन के अंदर जय जवान जय किसान के नारे लगाए। वहीं कई कांग्रेसी सांसद बजट का विरोध करने के लिए काले गाउन पहनकर संसद में आए हैं। कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह अजुला काले गाउन पहनकर संसद में आए। बता दें कि ये दोनों सांसद किसान आंदोलन का समर्थन और तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उनके गाउन पर लिखा है किसान की मौत... काला कानून वापस लो , कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसान आंदोलन जारी है। माना जा रहा है कि देश में नाराज चल रहे किसानों और कृषि सेक्टर के लिए केंद्र की मोदी सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। वहीं, नए कृषि कानून को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग के अलावा किसान संगठन 'किसान सम्मान निधि' को बढ़ाने और कर्ज माफ करने जैसी कई डिमांड कर रहे हैं।
किसानों का नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी है। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान इकट्ठा हैं। इस बीच आज आम बजट पेश किया जा रहा है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्नी हैं। किसान संसद की ओर कूच न करें, इसके लिए मल्टीलेयर बैरिकेडिंग की गई है, साथ ही मेरठ एक्सप्रेस-वे को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बता दें कि एक तरफ जहां सराय काले खां और प्रगति मैदान से अक्षरधाम और गाजीपुर जाने वाले रास्ते पर बसों को खड़ा किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर से अक्षरधाम होते हुए प्रगति मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर पत्थर के बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। किसान दिल्ली की तरफ ना आए इसको ध्यान में रखते हुए एनएच 9 को बंद कर दिया गया है। इससे पहले रविवार देर रात गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया था और अब एनएच 9 को भी बंद कर दिया गया है। दरअसल, 26 जनवरी से पहले किसानों ने ऐलान किया था कि वह 1 फरवरी को संसद कि और कूच करेंगे, लेकिन 26 जनवरी की हिंसा के बाद अपने पैदल मार्च को स्थगित कर दिया है। इसके बावजूद पुलिस कोई भी ढील देने के मूड में नहीं है।
कोरोना महामारी के कारण बदहाल हुई देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए आज 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी। इससे पहले उन्होंने संसद में सुबह 10:15 बजे से शुरू हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल में हिस्सा लिया। इस बैठक में साल 2021-22 का केंद्रीय बजट पेश करने पर प्रस्ताव पारित होगा। इस बार बजट में कई एहम ऐलान होने वाले हैं। रोज़गार, टैक्स में रियायत और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से राहत की उम्मीद है। यह बजट खास इसलिए भी होने वाला है क्यूंकि इस बार वित्त मंत्री बजट पारम्परिक बहीखाते के बजाए मेड इन इंडिया टैब से पेश करेंगी। बता दें, साल 2021-22 का बजट देश का पहला पेपरलेस बजट होगा। Live Updates...... बजट के दौरान सेंसेक्स में उछाल यूनियन बजट सत्र के दौरान सेंसेक्स में उछाल देखा गया। लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में अच्छी खरीददारी है। सेंसेक्स करीब 1831 अंक मजबूत होकर 48,117 के पार चला गया है। वहीं निफ्टी भी 512 अंकों की तेजी के साथ 14,146 के करीब ट्रेड कर रहा है। कोरोना महामारी के बीच इंडियन इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने कई बड़े और खास ऐलान किए हैं। इंफ्रा और हेल्थ सेक्टर के अलावा रोजगार को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। इसके अलावा रूरल सेक्टर को लेकर भी एलान किए गए हैं। मांग बढ़ाने से लेकर रोजगार पैदा करने के उपाय बजट में दिख रहे हैं। ऐसे सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश है, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है। फिलहाल बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर बाजार को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। वित्तमंत्री के द्वारा किए गए बजट ऐलान के बाद निवेशकों की आज चांदी हो गई है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 1,90,35,335.89 करोड़ पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 1,86,12,644.03 करोड़ था। यानी निवेयाकों की दौलत में कुछ ही घंटे में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो गया। पेट्रोल, डीजल पर कृषि सेस डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस और पेट्रोल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कृषि सेस लगाने का ऐलान किया गया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा और आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं होगा। अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज छूट 1 साल बढ़ा वित्त मंत्री ने अफोर्डेबल हाउसिंग पर ब्याज छूट की समय सीमा एक साल बढ़ाने का एलान किया। टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं टैक्स भरने वाले करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला। वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में मिडिल क्लास को बजट से पहले जितनी भी उम्मीदें थी, वो वैसी की वैसी ही रह गई हैं। मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 2.5 फीसदी वित्त मंत्री ने मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 फीसदी करने का एलान किया। वित्त मंत्री ने कॉपर पर ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी और स्टील प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी तक घटाया गया है। एफएएफटीए पर ड्यूटी घटकर 5 फीसदी की गई। वहीं, गईसोलर इन्वर्टर पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी की गई। वित्त मंत्री ने कॉटन पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई जाएगी, जो अभी शून्य है। वित्त मंत्री ने एलान किया कि चुनिंदा आटो पार्ट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी की गई। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। एक अक्टूबर से देश में नई कस्टम नीति लागू हो रही है। इससे सोना-चांदी व कॉपर सस्ता होगा। वहीं, मोबाइल उपकरण जैसे फ़ोन चार्जर, एअरफोन्स आदि महंगे होंगे। चुनिंदा आटो पार्ट भी महंगे हो जाएंगे। टैक्स स्लैब के लिए ऐलान वित्त मंत्री ने एलान किया कि 75 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक जिनकी पेंशन और जमा से आमदनी है, उनको आईटीआर फाइलिंग से छूट मिलेगी। वित्त मंत्री ने नेशनल फेसलेस इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन का एलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे टैक्सपेयर्स के लिए डिस्पूट रिज्यूलेशन पैनल बनाया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि एनआरआई लोगों को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं, लेकिन अब इस बार उन्हें डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि स्टार्ट अप को जो टैक्स देने में शुरुआती छूट दी गई थी, उसे अब 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। 50 लाख रुपये से अधिक की आय को छिपाने के गंभीर कर अपराधों को 10 साल बाद फिर से खोला जा सकेगा : एफएम सरकारी बस ट्रांसपोर्टेशन के लिए 18000 करोड़ वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक बस परिवहन सेवाओं की वृद्धि के लिए 18,000 करोड़ रूपये की लागत पर एक नई योजना लॉन्च करेंगे। MSME सेक्टर के लिए 15700 करोड़ का एलान केंद्रीय बजट 2021 में MSME के लिए 15,700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमने इस बजट में एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं। मैंने पिछले वर्ष के दोगुने से अधिक सेक्टर को 15,700 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।" सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए तैयार वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 में एमएसपी के लिए 75,100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए तैयार है। पीएम ने कई महीनों के लिए 80 मिलियन परिवारों को मुफ्त गैस प्रदान की, 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं और गरीबों को प्रत्यक्ष नकदी प्रदान की। वित्त वर्ष 2022 में राजकोषीय घाटा 6.8% रहने का अनुमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि राजकोषीय घाटा को 6.8 फीसदी तक रहने का अनुमान है। इसके लिए सरकार को 80 हजार करोड़ की जरूरत होगी, जो अगले दो महीनों में बाजार से लिया जाएगा। असम, बंगाल में टी वर्कर्स के लिए 1000 करोड़ असम और पश्चिम बंगाल के चाय मजदूरों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की कल्याण योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से अप्रेंटिसशिप अधिनियम में संशोधन किया जाएगा। स्पेस मिशन का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इस बार PSLV-CS51 को लॉन्च करेगा। गगनयान मिशन का मानव रहित पहला लॉन्च इसी साल दिसंबर में होगा। देश की पहली डिजिटल जनगणना आगामी जनगणना भारत के इतिहास में पहली डिजिटल जनगणना होगी। इसके लिए, इस वर्ष 2021-22 में 3,768 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे : FM अनुसूचित जाति के लिए स्कॉलरशिप स्कीम वित्त मंत्री ने अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने एलान किया कि 750 एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल आदिवासी इलाकों में बनेंगे। 15 हजार से अधिक स्कूलों में गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। अनुसूचित जाति के लिए स्कॉलरशिप स्कीम लाई जाएगी। लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने एलान किया कि लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी। वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.75 लाख करोड़ विनिवेश का लक्ष्य वित्त वर्ष 2022 में बीपीसीएल के अलावा कॉनकोर, पवन हंस, एअर इंडिया का विनिवेश पूरा किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.75 लाख करोड़ विनिवेश का लक्ष्य रखा है। बीमा में FDI लिमिट बढ़ी वित्त मंत्री ने बीमा क्षेत्र में एफडीआई लिमिट 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करने का एलान किया। इंश्योरेंस एक्ट 1938 में संशोधन होगा। इसके अलावा निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्ट अप कंपनियों के लिए ऐलान किया। इसके तहत करीब एक फीसदी कंपनियों को बिना किसी रोक-टोक के शुरुआत में काम करने की मंजूरी दी जाएगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि इसी वर्ष LIC के आईपीओ को बाजार में लाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन योजना का ऐलान #Ujjwala योजना से 8 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए, 1 करोड़ और लाभार्थियों को कवर किया जाएगा। अगले 3 वर्षों में 100 और जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत की जाएगी। गैर-भेदभावपूर्ण और खुले उपयोग के आधार पर सभी प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों में सामान्य गैस वाहक क्षमता की बुकिंग की सुविधा और समन्वय के लिए स्वतंत्र गैस परिवहन प्रणाली ऑपरेटर की स्थापना की जाएगी। बिजली क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान वित्त मंत्री ने एलान किया कि पावर सेक्टर के लिए 305984 करोड़ रुपये की स्कीम लाई जाएगी। वित्त मंत्री ने हाइड्रोजन एनर्जी मिशन 2021-22 का एलान किया। बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। भारत में मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा, शुरू में इसके लिए 1624 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा गुजरात में मौजूद प्लांट के जरिए शिप को रिसाइकल करने पर काम किया जाएगा। रेलवे और मेट्रो के लिए बड़ा ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। बजट 2021 में भारतीय रेलवे के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का एलान किया गया है। भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 13 हजार किमी सड़कें अवार्ड वित्त मंत्री ने ऐलान किया की रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी। वित्त मंत्री ने पूजीगंत व्यय के लिए 5 लाख कोरड़ से अधिक के बजट का ऐलान किया। ये ऐलान पिछले बजट से 30 फीसदी अधिक है। रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। तमिलनाडु : 1.03 लाख करोड़ रु से 3500 किमी कॉरिडोर का प्रस्ताव केरल : 65000 करोड़ रु से 1100 किमी हाइवे पश्चिम बंगाल : 25000 करोड़ रु से 675 किलोमीटर असम : 34000 करोड़ रु 1300 किमी हाइवे निर्माण किया जाएगा शहरी स्वच्छ भारत मिशन 1.41 लाख करोड़ शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत होगी। शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021 से 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपए के कुल वित्तीय आवंटन से कार्यान्वित किया जाएगा। फाइनेस इंस्टीट्यूटशन के लिए 20 हजार करोड़ वित्त मंत्री ने एलान किया कि सरकार एक डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बिल लाएगी। इसे 20,000 करोड़ से शुरू किया जाएगा। मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क स्कीम लॉन्च पीएलआई के अलावा मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क स्कीम लॉन्च होगी। इससे जॉब के मौके बनेंगे। 3 साल में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे: FM हेल्थ बजट 2.38 लाख करोड़ हुआ वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये करने का एलान किया है। टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का एलान किया। अर्बन जल जीवन के लिए 2.87 लाख करोड़ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्बन जल जीवन के लिए सरकार ने 2.87 लाख करोड़ का एलान किया। इसके तहत अगले 5 सालों में शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में 2.87 लाख करोड़ व्यय किए जाएंगे। 64,180 करोड़ की हेल्थ स्कीम 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक नई केंद्र प्रायोजित योजना 'पीएम आत्मानिभर स्वास्थ्य योजना' का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना से प्राथमिक, माध्यमिक और क्षेत्रीय स्तर पर देखभाल की क्षमता विकसित करने के साथ राष्ट्रीय संस्थानों को मजबूत करेगा : वित्त मंत्री 6 स्तंभों पर टिका बजट वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा ये बजट 6 स्तंभों पर टिका है। 1. स्वास्थ्य और कल्याण। 2. भौतिक और वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना। 3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास। 4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना। 5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास। 6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन। वित्त मंत्री पेश कर रही बजट 2021 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2021-22 पेश कर रही हैं। कैबिनेट ने दी बजट 2021-22 को मंजूरी मोदी कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है। अब थोड़े ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट से पहले राहुल गांधी का ट्वीट बजट से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि छोटे कारोबारियों, किसानों और कामगारों को बजट में समर्थन मिलना चाहिए। कैबिनेट की बैठक शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में पहुंच गए हैं और कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मोदी कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद बजट को संसद में पेश किया जाना है।
हिमाचल पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ति पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन ने एक बार फिर उग्र रूप धारण कर लिया है। सिंघु बॉर्डर की सीमाओं पर एक बार फिर हिंसा भड़की है। शुक्रवार को शरण रोकने व रोड खाली करवाने पहुंचे स्थानीय लोगों व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाज़ी हुई और एक दुसरी पर हमला किया। इस बवाल को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज किया साथ आंसू गैस के गोले भी दागे। पुलिस हालत काबू में करने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की कोशिश कर रही है। वहीं, पथराव के दौरान पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। इसी बवाल के बीच SHO अलीपुर और SHO नरेला पर प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला किया। पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। यहां पर कुछ देर के लिए पत्थरबाजी रुकी पर दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रदर्शनकारियों ने फिर एक दुसरे पर पाठक फेंके।
कोरोना काल और किसानों के आंदोलन के बीच संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यो को गिनाया। उन्होंने 26 जनवरी को लालकिले में हुई हिंसा की निंदा की तो वहीं केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की तारीफ की। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कृषि कानून कि तारीफ करते हुए कहा कि व्यापक विमर्श के बाद संसद ने सात महीने पूर्व तीन महत्वपूर्ण कृषि सुधार, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, कृषि (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, और आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक पारित किए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं। उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता है कि कानून और नियम का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करना चाहिए।
दिल्ली के लाल किले में मचे उत्पात को लेकर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू निशाने पर आए है। दीप सिद्धू ने एक और वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने ने कहा है कि उनके खिलाफ जो लुक आउट नोटिस जारी हुआ है, वो उसकी जांच में जरूर शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है। बता दें कि दीप सिद्धू लंबे वक्त से किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन निकली ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर काफी हिंसा हुई और झंडा फहराया गया। उन पर आरोप है कि दीप सिद्धू ने ही लोगों को झंडा फहराने के लिए उकसाया था, और उनका एक वीडियो भी सामने आया है। इसी के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दीप सिद्धू की तलाश जारी है और लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज से संसद बजट सत्र शुरू हो जाएगा। एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा। दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण आज से 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। आज होने वाला ये बजट सत्र हंगामेदार होने वाला है क्युकी विपक्ष ने कृषि कानूनों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। कुल 19 विपक्षी पार्टियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की है। कांग्रेस और 15 विपक्षी दल एक साथ अपना विरोध दर्ज कराएंगे। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने भी अलग-अलग राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की है। बहुजन समाजवादी पार्टी भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।
26 जनवरी को दिल्ली में किसान संगठनों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में घायल हुए पुलिस के जवानों से गृह मंत्री अमित शाह ने आज अस्पताल में मुलाकात की है। गृह मंत्री अमित शाह पहले राजधानी के सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर गए और फिर बाद में उन्होंने सिविल लाइन के तीरथराम शाह अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अमित शाह ने ट्वीट किया कि, "दिल्ली पुलिस के घायल कर्मियों से मिल रहा हूं। हमें उनके साहस और बहादुरी पर गर्व है।" बता दें की घायल पुलिसकर्मियों से मिलने अमित शाह के साथ केंद्रीय गृह सचिव, अजय भल्ला और दिल्ली पुलिस आयुक्त, एस एन श्रीवास्तव भी अस्पताल गए। शाह ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से बातचीत की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटनाओं में करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के पूर्व विधायक रामपाल माजरा ने आज पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद, अब भाजपा के नेता रामपाल माजरा ने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। रामपाल माजरा ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा को अलविदा कह दिया है। बता दें कि रामपाल माजरा ने विधानसभा चुनाव के वक्त इनेलो को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। रामपाल माजरा कलायत विधानसभा से संबंध रखते हैं। वो कलायत विधानसभा से इनेलो की सीट पर विधायक रह चुके हैं। रामपाल माजरा 2009 में इनेलो की तरफ से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2014 में फिर इनेलो ने रामपाल माजरा को ही टिकट दिया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश ने उन्हे हरा दिया था।
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। इस मामले को लेकर अब तक करीब दो दर्जन एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। कई किसान नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज की है। इनमें राकेश टिकैत, डॉ. दर्शनपाल, जोगिंदर सिंह, बूटा सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल और राजेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है। बता दें की इसके अलावा दिल्ली पुलिस की सबसे अधिक नजर लाल किले पर झंडा फहराने की घटना पर है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल की कई टीमें लाल किले में झंडा फहराने वाले की तलाश कर रही है। लालकिला पर जिसने झंडा लगाया, उस युवक की पहचान जुगराज सिंह के रूप में हुई। वह तरनतारन के गांव तारा सिंह का रहने वाला है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना की तलाश तेज कर दी है। कई टीमें लाल किले की तमाम फुटेज खंगाल रही है, और लाल किले में हुए उपद्रव के मामले में कोतवाली थाने की एफआईआर में दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना का नाम है। दीप सिद्धू को किसान संगठनों ने आरएसएस का एजेंट बताया जा रहा है।
पिछले 2 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन में कल हुए भरी बवाल के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी हो गई है। किसानो की ट्रेक्टर रॉय के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने 22 FIR दर्ज की है। इसके चलते आज दिल्ली में इंटरनेट सेवाएं व कई रस्ते बंद हैं। इसी बीच आंदोलन को लेकर किसानों का रुख बदल गया है। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह के आंदोलन से अलग होने की खबर आ रही है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की अब उनका संगठन आंदोलन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा की ये आंदोलन इस स्वरूप मे मेरे साथ नहीं चलेगा। हम यहां पर शहीद कराने या लोगों को पिटवाने नहीं आए हैं। उन लोगों के साथ आंदोलन नहीं चला सकते, जिनकी दिशा अलग हो. राकेश टिकैत ने एक बार भी गन्ना किसानों की बात उठाई। राकेश टिकैत ने धान खरीफ की कोई बात नहीं की। वीएम सिंह ने कहा कि- सरकार की भी गलती है जब कोई 11 बजे की जगह 8 बजे निकल रहा है तो सरकार क्या कर रही थी। जब सरकार को पता था कि लाल किले पर झंडा फहराने वाले को कुछ संगठनों ने करोड़ों रुपये देने की बात की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि- हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है। उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं। ITO में एक साथी शहीद भी हो गया। जो लेकर गया या जिसने उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, बीकेयू का भानु गुट भी किसान आंदोलन से अलग हो गया है। संगठन के मुखिया भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जो आरोपी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने चिल्ला बॉर्डर से धरना खत्म करने का एलान किया है।
Lok Sabha Speaker Om Birla inaugurated today the ‘Bharat Parv 2021’, a virtual national festival showcasing the country’s diverse culture, cuisines and handicrafts. Minister of State (Independent charge) for Tourism and Culture Shri Prahlad Singh Patel was also present on this occasion. The Ministry of Tourism in collaboration with other central Ministries is organizing this year a virtual ‘Bharat Parv’ event from 26th to 31st January 2021, showcasing the spirit of ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat’. Om Birla in his address to the august gathering greeted everyone on the occasion of 72nd Republic Day. Praising India’s democracy, the Lok Sabha Speaker observed that due to the guiding spirit provided by the Constitution, in the journey of the past seven decades democracy in our country has matured, strengthened, and become even stronger, Regarding the tourism sector, Birla remarked that there is no state or district in our country that doesn’t have a distinct specialty of its own. Because of this uniqueness, India has become a center of attraction for international tourists too. We are working to connect the whole country through tourism and culture, the Speaker said. Birla further said that through the 'Bharat Parv' program, the Ministry has taken the commendable task of bringing together India's tourism, spiritual and other activities on a single platform. Observing that the COVID-19 pandemic has posed the greatest challenge for the tourism sector, Birla noted that despite the odds, the tourism sector has worked to turn this challenge into an opportunity. Emphasizing the potential of tourism sector in India, Birla said that the tourism sector is the only area that provides the largest number of employment to people. He stressed that if we wish to change the socio-economic conditions in our country, then it is essential that efforts be made for the growth of the tourism sector. Appreciating the role of states, Birla further said that every state has strived towards developing its wellness, yoga, and spirituality- related destinations in the tourism sector. Addressing the gathering the Tourism Minister, Prahlad Singh Patel said that tourism is the most effective medium for exhibiting the cultural diversity and rich heritage of our country. He said that the objective of the ‘Dekho Apna Desh’ initiative of the Ministry of Tourism is to encourage citizens to travel widely within the country and enhancing tourist footfalls, leading to the development of the local economy and the creation of jobs at the local level. This initiative is in line with the vision of the Prime Minister asking every citizen to visit at least 15 destinations by the year 2022 to promote domestic tourism. Prahlad Singh Patel further said that tourism was the most affected industry during the Covid 19 pandemic but a positive attitude and effective planning of the government is helping this industry to rebound in a magnificent way. The Minister said that the diverse culture of India is our great strength and we can introduce it to the world through tourism. Secretary Tourism, Yogendra Tripathi said that the Ministry of Tourism, Government of India is organizing the Bharat Parv every year since 2016 in the front ground of the ramparts of the Red Fort in Delhi on the occasion of Republic Day Celebrations from 26th to 31st January. The mega event envisages generating patriotic fervor and showcases the rich and varied cultural diversity of the country. The Bharat Parv celebrates the “Essence of India”. However, due to the Covid related circumstances, it has been organized on a virtual platform this year, the Secretary explained. Various Central Ministries and other organizations such as Ministry of Culture, Ministry of Ayush, Ministry of Consumer Affairs, Ministry of Railways, Ministry of Civil Aviation, Development Commissioner Handlooms, Development Commissioner Handicrafts, Lalit Kala Academy, Archaeological Survey of India, National Museum, National Gallery of Modern Arts, media units of I&B Ministry, Khadi & Village Industries Commission (KVIC), etc. display handicrafts, handlooms, music, dance, paintings, literary material and other features from all over India during the celebration. Glimpses of Republic Day Parade and recorded performances of armed forces music bands shall also be available on this virtual platform this year. Various Central Institutes of Hotel Management and Indian Culinary Institute will also display culinary delights from across India by showcasing videos and recipes of cuisines. This unique virtual Bharat Parv 2021 will showcase multiple videos/ films, images, brochures and other information of various organizations.
The daily recovered cases in India continue to surpass the daily new cases. The daily recoveries have overtaken the daily new cases in the last 20 days. Total cumulative recoveries stand at 1,03,59,305 today. 13,320 patients have recovered and discharged in the last 24 hours. The national Recovery Rate has further grown to 96.91%. The graph shows the country’s unprecedented day-to-day change in the number of active cases in the past few weeks. 12,689 daily new cases were added to the national tally in the last 24 hours. India’s total Active Caseload stands at 1,76,498 today. It composes just 1.65% of India’s total Positive Cases. India has one of the lowest Daily New Cases per Million population (69) in the last 7 Days. These sustained encouraging results have been made possible with the Centre-led proactive and calibrated strategy of TEST TRACK TREAT TECHNOLOGY. Early identification through high & aggressive testing, prompt surveillance & tracking, supervised home isolation combined with high-quality medical care through Standard of Care protocol issued by the Centre have aided the sustained high number of recoveries. There has been continued focus of the Union and State/UT governments on improved and effective clinical treatment in hospitals, supervised home isolation, use of non-invasive oxygen support, use of steroids, anticoagulants, and improved services of the ambulances for ferrying patients for prompt and timely treatment. The Union Government has supported the State/UTgovernments with a sufficient quantity of ventilators, PPE kits, drugs, etc. Tireless efforts of ASHA workers have ensured effective surveillance and tracking progress of the patients in supervised home isolation. The ‘eSanjeevani’ digital platform has enabled telemedicine services that have been successful in containing the spread of COVID while simultaneously enabling provisions for non-COVID essential healthcare. The Centre has also focussed on building the clinical management capacities of the doctors manning the ICUs. The 'National e-ICU on COVID-19 Management'exercise conducted by domain experts from AIIMS, New Delhi has substantially helped in this. As of 27th January 2021, till 8 AM, more than 20lakh (20,29,480) beneficiaries have received the vaccination under the countrywide COVID19 vaccination exercise. 84.52% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 9 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single-day recoveries with 5,290 newly recovered cases. 2,106 people recovered in Maharashtra in the past 24 hours followed by 738 in Karnataka. 84.73% of the new cases are from 7 States and UTs. Kerala continues to report the highest daily new cases at 6,293. It is followed by Maharashtra with 2,405, while Karnataka reported 529 new cases. Seven States/UTs account for 83.94%of the new deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (47). Kerala follows with 19daily deaths and Chhattisgarh with 14. India has reported only 1 death per million population in the last seven days.
The Cabinet Committee on Economic Affairs, chaired by Prime Minister Shri Narendra Modi, has given its approval for the Minimum Support Price (MSP) of copra for the 2021 season. The MSP for Fair Average Quality (FAQ) of milling copra has been increased, by Rs.375/-, to Rs. 10335/- per quintal for the 2021 season from Rs. 9960/- per quintal in 2020. The MSP for ball copra has been increased, by Rs.300/-, to Rs. 10,600/- per quintal for the 2021 season from Rs. 10300/- per quintal in 2020. The declared MSP ensures a return of 51.87 percent for milling copra and 55.76 percent for ball copra over the all-India weighted average cost of production. The approval is based on recommendations of the Commission for Agricultural Costs and Prices (CACP). The increase in MSP for copra for the 2021 season is in line with the principle of fixing the MSP at a level of at least 1.5 times the all-India weighted average cost of production which was announced by the Government in the Budget 2018-19. It assures a minimum of 50 percent as the margin of profit as one of the important and progressive steps towards making possible doubling of farmers' incomes by 2022. The National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Limited (NAFED) and National Cooperative Consumer Federation of India Limited (NCCF) will continue to act as Central Nodal Agencies to undertake price support operations at the MSP in the coconut growing States. For the 2020 season, the Government has procured 5053.34 tonnes of ball copra and 35.58 tonnes of milling copra benefiting 4896 copra farmers.
BCCI के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है। सीने में दर्द के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इससे पहले उन्हें 2 जनवरी को कार्डियक अरेस्ट के चलते भर्ती कराया गया था। उन्हें 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। पिछली बार तबीयतब बिगड़ने पर गांगुली की एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की गई थी।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के शम्सीपोरा इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया। आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड दाग दिए। इस हमले में छर्रे लगने से चार जवान घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, राजमार्ग पर आतंकवादियों ने सेना की पार्टी पर ग्रेनेड फ़ेंक दी। इसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। जगह जगह बेरीकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग का जा रही है। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई वहां भी सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
भारत में दो महीने से चल रहे शांतिपूर्ण किसान आंदोलन ने मंगलवार को आक्रामक रूप ले लिया। ट्रेक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने न केवल नियम तोड़े बल्कि तोड़फोड़ व सुरक्षाबलों के साथ मारपीट भी की। इस दौरान न सिर्फ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, बल्कि 300 से ज्यादा सुरक्षाबलों के साथ मारपीट भी की गई। इस हिंसक झड़प को लेकर दिल्ली पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बता दें, मंगलवार को हुई झड़प में लगभग 300 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। ये पुलिस कर्मी लाल किला, आईटीओ और नांगलौई समेत बाकी जगह पर हुई हिंसा के दौरान घायल हुए। हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है। दिल्ली में पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। हिंसा के दौरान एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत भी हो गई। पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद 22 एफआईआर दर्ज की हैं। गौरतलब है की कल के बाद किसान नेताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं। आज वे सिंघु बॉर्डर पर मीटिंग करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं की वे कोई एहम घोषणा कर दें या कोई बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ जाए।
दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। ट्रेक्टर रैली की आड़ में किसानों ने दिल्ली की कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन कर डाला। इस दौरान किसानों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई और किसानों ने कई बसों में तोड़ फोड़ कर डाली। किसानों के इस हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिस कर्मचारी घायल भी हुए है। दिल्ली में किसानों के आंदोलन केवल झड़प तक नहीं रुका। इसके बाद दिल्ली स्थित लाल किले के प्राचीर पर आंदोनलकारी पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने प्राचीर पर अपने संगठन का झंडा फहराया। इसके बाद एक प्रदर्शनकारी ने लाल किले की गुंबद पर ही झंडा लगा दिया। अभी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं, जिन्हें पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है। पुलिसकर्मी लाल किले को खाली करा रहे है। किसानों के इस हिंसक आंदोलन के बाद दिल्ली को हाई अलर्ट पर कर दिया है। सरकार ने दिल्ली के कई जगहों पर इंटरनेट सुविधा को रात 12 बजे तक बंद कर दिया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया गया है। यह कदम कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखकर उठाया गया है। अब लाल किले से किसानों को वापिस भेजने की पुलिस कोशिश कर रही है। दिल्ली में कई जगहों पर किसनों के इस प्रदर्शन से आम लोगों को भी बाहरी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, जीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 पर ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन मार्गों पर जाने से बचने की अपील की है। Latest Updates..... लाल किले को बंद करने का आदेश लाल किले पर बड़ी संख्या में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अब अतिरिक्त फोर्स वहां पर भेजी जा रही है। साथ ही वहां पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को निकालने के बाद लाल किले के गेट को बंद करने का आदेश दिया गया है। गीता कॉलोनी और सिग्नेचर ब्रिज से ट्रैफिक डायवर्ट दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, युधिष्ठिर ब्रिज से सीलमपुर तक ट्रैफिक की आवाजाही बंद है। गीता कॉलोनी और सिग्नेचर ब्रिज से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। किसान मोर्चा ने जारी किया बयान आज की हिंसा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी किया। मोर्चा ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा से आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा। सभी घटनाओं की समीक्षा की जाएगी। हम खुद को उपद्रवी तत्वों के अलग करते हैं। साथ की किसान मोर्चा ने किसानों को हिंसा से दूर रहने की अपील की है। किसानों ने लगाया आरोप-पुलिस की गोली से हुई किसान की मौत किसान की मौत के विरोध में करीबन 70 से 80 किसान आईटीओ चौराहे पर धरने पर बैठे हैं। किसानों का आरोप है कि पुलिस की गोली से किसानों की मौत हुई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसा ट्रैक्टर पलटने से हुआ है। यह बात भी सामने आ रही है कि कई किसानों ने शराब भी पी रखी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आंदोलनकारियों का लाल किले से वापस लौटने का सिलसिला शुरू ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। सिंघु बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था रिंग रोड से होते हुए बुराड़ी तक पहुंचा और वहां से वापस लौटने लगा है। इसके अलावा लाल किले से भी आंदोलनकारी वापस लौट रहे है। लाल किले के प्राचीर में अभी भी कुछ आंदोलनकारी डटे हैं, जिन्हें पुलिस बाहर निकाल रही है। पुलिस की ओर से हल्के बल का प्रयोग किया जा रहा है। दिल्ली के कई बॉर्डर पर इंटरनेट सेवाएं बंद किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक प्रदर्शन के चलते दिल्ली के कई बॉर्डर पर आज रात 12 बजे से अस्थायी रूप से इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुकरबा और नांगलोई बॉर्डर पर गृह मंत्रालय ने इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। भीड़ को रोकने के लिए तीन लेयर बनी आईटीओ से सुप्रीम कोर्ट के बीच भीड़ को रोकने के लिए तीन लेयर बनी है। एक लेयर रैपिड एक्शन फोर्स की है जो सबसे आगे है। दूसरी पुलिस की जो बीच में, तीसरी बीएसएफ की है। पुलिस पूरी तरह तैयार है। प्रदर्शनकारियों का बवाल जारी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनकारियों की ओर से बवाल करना जारी है। दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ दिया। पुलिस की ओर से लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। लाल किले पर किसान संगठन ने फहराया अपना झंडा दिल्ली के लालकिले पर मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने निशान साहब का झंडा फहरा दिया। यह झंडा वहां फहराया गया है, जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते है। हालाँकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे हटा दिया। सिंघु बॉर्डर से भी किसानों का एक बड़ा जत्था आउटर रिंग रोड पर पहुंचा। पुलिस की ओर से इन्हें समझाने की कोशिश हुई, लेकिन बात नहीं बनी। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस प्रशासन की बड़ी टीम लाल किले के परिसर पर पहुंच गई है और आंदोलनकारियों को भगाया जा रहा है। दिल्ली-नोएडा सीमा पर पलटा ट्रेक्टर सुबह दिल्ली-नोएडा सीमा पर एक स्टंट के दौरान दो किसानों के साथ एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर तेज गति से एक गोलाकार रास्ते में चलाया जा रहा था, जब वह संतुलन खो बैठा और पलट गया। इस दौरान दो व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं हैं।
भारत के लिए आज बहुत गौरव कि बात है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने के बाद मुस्लिम समाज को 5 एकड़ जमीन मिली जिसमें आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मस्जिद की नींव रखी गई है। यह मस्जिद अयोध्या जिले के धनीपुर गांव में बनेगी। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने इस मस्जिद का नाम स्वतंत्रता सेनानी मौलवी अहमदुल्ला शाह के नाम पर रखने की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूकी सहित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी 9 सदस्यों से 6 सदस्यो ने पौधे लगा कर अयोध्या के धनीपुर गांव में मस्जिद का शिलान्यास किया गया। फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पहले मस्जिद की जमीन पर ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद पांच एकड़ जमीन पर वृक्षारोपण के साथ मस्जिद का शिलान्यास किया गया है। इस मौके पर ट्रस्ट के हर एक सदस्य ने एक पौधा लगाया है। बता दें कि मस्जिद निर्माण के लिए सोमवार को मिट्टी की जांच करने का काम शुरू हो गया है। गुंजन स्वायल कंपनी द्वारा निर्धारित पांच एकड़ में तीन स्थानों पर स्वायल टेस्टिंग के लिए स्थान चिह्नित किया गया है। इसमें एक स्थान से मिट्टी निकाली गई, साथ ही अन्य दो स्थानों से मिट्टी निकाली जाएगी। यह काम तीन दिन तक चलेगा। इसके बाद ट्रस्ट को एफसीआरए की हरी झंडी मिलते ही मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा और उसके बाद यह तय हो पाएगा कि कितने दिनों में मस्जिद बनकर तैयार होगा।
भारत आज पूरे उमंग और उत्साह के साथ 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भारतीय सेना की ताकत दुनिया ने देखी है। पहली बार परेड में लड़ाकू विमान राफेल ने अपना जलवा बिखेरा है। यह एक ऐसा पल था, जिसने हर किसी को जोश और जूनन से भर दिया था। राफेल ने आसमान के सीने पर करतब दिखाते हुए लोगों को हैरत में डाल दिया। जानकारी के मुताबिक इस वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन के दौरान राफेल जब उड़ान की शुरुआत करेगा, तब वह जमीन के काफी करीब होगा, फिर अचानक ही बिल्कुल ऊंचाई की ओर रुख करेगा और ऊपर ही जाता जाएगा। इस दौरान कुछ रोशनी भी छोड़ी जाएगी, जो करतब के साथ-साथ खुद को बचाने की एक नीति भी है, और अधिक ऊंचाई में जाने के बाद राफेल लड़ाकू विमान कई बार हवा में ही पलटी मारेगा और अपना दम दिखाएगा। इस बार का फ्लाईपास्ट राफेल के वर्टिकल चार्ली फार्मेशन से खत्म हुआ।
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर महिला फाइटर पायलट भावना कांत इतिहास रचने को तैयार हैं। वह वर्तमान में राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती हैं। जो भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी का हिस्सा होगा। इसमें हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर उन्हें इसके लिए बधाई दी है और इसे पूरे देश के लिए गौरवशाली क्षण बताया। बता दें कि 28 वर्षीय भावना कांत भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट दल में शामिल तीन महिलाओं में से एक हैं। वह अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ वायुसेना में शामिल हुईं। बिहार के दरभंगा की रहने वाली, कांत बेगूसराय में पैदा हुईं और बरौनी रिफाइनरी डीएवी पब्लिक से अपनी स्कूली शिक्षा और बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। वह बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं। साल 2018 में उन्होंने अकेले लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा था। उन्होंने इस दौरान 30 मिनट तक लड़ाकू विमान (मिग 21) था। वह ऐसा करने वाली भारतीय वायुसेना की दूसरी महिला पायलट बनी थी। इससे पहले फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी मिग-21 बाइजन एयरक्राफ्ट अकेले उड़ाकर यह कारनामा किया था।
पूरा देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। दिल्ली के 3 बॉर्डर से आज 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकाली जानी है, लेकिन दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ने की घटना सामने आई है। सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने खुद ही बैरिकेड हटाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने जो ट्रक खड़े कर रखे थे, किसानों ने उन्हें ट्रैक्टरों से धकेल कर हटा दिया और जो कंटेनर रखे गए थे, उन्हें भी ट्रैक्टर से बांधकर हटा दिया। वहीं टिकरी बॉर्डर पर भी कुछ किसानों ने रैली के वक्त से पहले ही बैरिकेड्स गिरा दिए हैं। बता दें की दिल्ली के एनएच 24 पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी, लेकिन कुछ किसानों के जत्थे ने ट्रैक्टरों के साथ बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर किसानों को वहां से खदेड़ा गया है। पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है, लेकिन अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंचे हैं। किसानों ने दावा किया है कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर ही पहुंचेंगे।
भारत आज अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड निकल रही है। जहां भारत अपनी शक्ति दुनिया के सामने दिखाएग। साथ ही अलग-अलग हिस्सों की संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य हस्तियों ने देशवासियों को इस राष्ट्रीय त्योहार की बधाई दी। गणतंत्र दिवस की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदपर ने राजपथ पर तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी के साथ सबसे पहले राजपथ पर युद्धक टैंक टी-90 (भीष्म) ने अपना जलवा बिखेरा। यह मुख्य युद्धक टैंक, हंटर-किलर सिद्धांत पर कार्य करता है। यह 125 मिमी की शक्तिशाली स्मूथ बोर गन, 7.62 मिमी को-एक्सिल मशीन गन और 12.7 मिमी वायुयानरोधी गन से लैस है। वहीं देश की तीनों सेनाओं ने अपनी शक्तियों का प्रदर्शन किया।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक दंपत्ति ने अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपनी ही बेटियों की निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने इस घटना को रविवार रात चित्तूर के मदनापल्ले कस्बे में स्थित अपने घर में अंजाम दिया। आस पास रहने वाले लोग हैरान है कि इतने पढ़े लिखे प्रिंसिपल दम्पति आखिर अंधविश्वास के चक्कर में कैसे पड़ गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कि पहचान पद्मजा और पुरुषोत्तम नायडू के रूप में हुई है। मृतकों की पहचान 27 साल की अलेख्या और 22 साल की साई दिव्या के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मां ने अपनी दोनों बेटियों पर डंबल से हमला कर उनकी जान ले ली। जानकारी के मुताबिक, यह चार लोगों का परिवार मदनापल्ले में शिवालयम टेम्पल स्ट्रीट पर रहता था। बड़ी बेटी अखेल्या ने भोपाल से मास्टर्स डिग्री हासिल की थी तो छोटी बेटी साई दिव्या ने बीबीए किया था। साई दिव्या मुंबई में एआर रहमान म्यूजिक स्कूल की छात्रा थी और लॉकडाउन के दौरान घर लौटी थी। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि लॉक डाउन के दौरान से ही यह परिवार अजीब ढंग से बर्ताव करने लगा था। रविवार रात को इस घर से चिल्लाने की आवाजें सुनने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी दंपती उन्हें घर के अंदर नहीं आने दे रहे थे। काफी जद्दो-जाहत के बाद पुलिस वाले अंदर गए। अंदर पहुंचकर जो मंज़र पुलिस ने देखा वो चौंका देने वाला था। एक लड़की कि लाश पूजाघर में पड़ी हुई थी, तो दूसरा शव एक कमरे में पड़ा हुआ था। दोनों के ही शव लाल कपड़े से ढंके हुए थे। पुलिस का कहना है कि जब आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया गया, तो इस जघन्य अपराध के लिए दोनों के चेहरे पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं था। पुलिस ने जब उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सूरज उगने के साथ ही जीवित हो जाएंगी, क्योंकि ‘कलयुग’ खत्म हो जाएगा और सोमवार से ‘सतयुग’ शुरू हो जाएगा। दंपती को अपनी इस बात पर पूरी तरह से विश्वास था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दंपती को हिरासत में लेकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खेल की दुनिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के कारण टीम से अलग यात्रा कर रहे ब्राजीली फुटबॉल क्लब पालमस के चार फुटबॉलरों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई। उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह विमान उड़ान भरने से कुछ देर पहले रनवे से फिसल गया था। इस दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और पायलट की भी मौत हो गई। क्लब के अनुसार ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिए गोयनिया जा रहे थे। क्लब की प्रवक्ता इजाबेला मार्टिन्स ने कहा कि ये खिलाड़ी निजी विमान से यात्रा कर रहे थे। क्योंकि उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। बता दें कि रविवार उनके पृथकवास का अंतिम दिन था। मृतकों में क्लब के अध्यक्ष लुकास मीरा और खिलाड़ी लुकास प्राक्सडेस, गुलरमे नो, रानुले और मार्कस मोलिनारी शामिल हैं। पायलट की पहचान नहीं हो पाई, दो इंजिन वाले इस विमान में पायलट सहित छह लोग ही यात्रा कर सकते थे।
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज, मुंबई ड्रग फैक्ट्री के मास्टरमाइंड आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार कर लिया है। भुजवाला NCB की रेड के बाद से ही फरार था। भुजवाला का दाऊद गैंग और दुबई के ड्रग सिंडिकेट से सीधा संपर्क था। जानकारी के मुताबिक आरिफ भुजवाला की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के रायगढ़ से हुई है। हाल ही में NCB ने दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए भुजवाला के घर पर छापा मारा था। भुजवाला मुंबई के डोंगरी इलाके में अपने घर पर ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहा था। हालांकि जब NCB छापा मारने भुजवाला के घर पहुंची तब तक वो खिड़की से कूदकर भाग निकला था। छापेमारी के दौरान ड्रग्स बनाने के लिए 12 प्रकार के कच्चे पदार्थ, करोड़ों रुपए की नकदी और हथियार बरामद हुए थे।
India’s active caseload has fallen to 1.84 lakh (1,84,182) today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further shrunk to 1.73%. A bulk of the active cases is contributed by merely two States. Kerala and Maharashtra alone account for more than 64.71% of the Total Active cases. Kerala accounts for 39.7% of the active cases whereas Maharashtra contributes 25% of the total active cases. A net decline of 226 cases has been recorded in the total active cases in the last 24 hours. 13,203 new cases were added to the national tally in the last 24 hours. On the other hand, 13,298 recoveries were registered in the last 24 hours. 131 new deaths have been recorded in the last 24 hours. This is the lowest in 8 months. India has conducted a total of 19,23,37,117 tests till today. 21 States/UTs have better tests per million population than the national average (1,39,374). 15 States/UTs have lower tests per million population than the national average. The total recovered cases stand at 1.03 Cr (1,03,30,084) which translates to a Recovery Rate of 96.83%. The gap between Recovered cases and Active cases continues to grow and presently stands at 1,01,45,902. 79.12% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 9 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single-day recoveries with 5,173 recoveries. Maharashtra follows with 1,743 new recoveries. Gujarat recorded another 704 daily recoveries. 81.26% of the new cases are concentrated in 6 States and UTs. Kerala reported the maximum daily new cases numbering 6,036 in the last 24 hours. Maharashtra recorded 2,752 new cases while Karnataka has reported 573 new cases yesterday. Seven States/UTs account for 80.15% of the 131case fatalities reported in the past 24 hours. Maharashtra has reported 45 deaths. Kerala and Delhi follow with 20 and 9 new deaths, respectively.
भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच LAC पर फिर झड़प की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिन पहले सिक्किम के ना कुल में चीनी सैनिकों ने एलएसी की यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। उनके कुछ सैनिक भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोक लिया। दोनों तरफ के सैनिक भिड़ गए। झड़प में 4 भारतीय और 20 चीनी जवान घायल हुए हैं। हालांकि, अभी स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन स्थिर है। वहीं, सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध के बीच भारतीय और चीनी सैन्य कमांडरों की 9वें दौर की वार्ता हुई। ये बैठक लगभग ढाई महीने बाद हुई। करीब 15 घंटे तक चली इस बैठक में भी भारत की तरफ से दो टूक कहा गया है कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मई से पहले की स्थिति बहाल करे और पीछे हटे। एलएसी पर मई के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के 50-50 हजार सैनिक पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले 32 विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संचालित किया जाएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं के लिए दिया जाता है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। इस बार पुरस्कार पाने वाले बच्चे 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से हैं। मंत्रालय के मुताबिक, इस साल नवाचार के लिए नौ पुरस्कार दिए गए हैं। कला और संस्कृति के क्षेत्र में सात पुरस्कार दिए गए हैं। वहीं शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पांच पुरस्कार, खेल श्रेणी में सात पुरस्कार, बहादुरी के लिए तीन पुरस्कार और एक बच्चे को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए पुरस्कार दिए गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि, मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 न केवल विजेताओं को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लाखों युवाओं को सपने देखने, उनकी आकांक्षा और उनकी सीमाओं का विस्तार करेगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास रविवार को सड़क किनारे जले हुए नोट बिखरे मिले। इनमें 10, 20, 50, 100 और 500 रुपए के नोट शामिल थे। जैसे ही लोगों ने इन्हे देखा तो पूरे इलाके में खबर फ़ैल गई। थोड़ी ही देर में सैंकड़ों लोग रुपए बटोरने वहां पहुँच गए। कई लोग नोट के साथ वीडियो बनाते हुए भी देखे गए। जल्द ही इसकी खबर पुलिस तक भी पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोट ज़ब्त किए और जांच आरम्भ कर दी। जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास और प्रसिद्ध काली घाट मंदिर के पास रुपये से भरी बोरियां देख लोगों ने उसे खोला। बोरियों में 10, 20, 50, 100 और 500 रुपए के नोट भरे थे। एक-एक नोट के 2-3 टुकड़े कर दिए गए थे। बोरियों के पास कुछ रुपये घाट के किनारे खुले में पड़े थे। उनमें आग लगा दी गई थी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में सभी रुपये असली प्रतीत हो रहे हैं। प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि रुपये यहां लाकर फेंकने वाले ने ही कुछ बोरियों में आग लगा दी होगी, लेकिन इतने रुपये किनके हैं, इसे यहां किसने और क्यों फेंका, इसका पता लगाने के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। फॉरेंसिक जांच कराने के लिए कुछ नोट के सैंपल भेजे गये हैं।
The Election Commission of India is celebrating the 11th National Voters Day on 25th January 2021. President Ram Nath Kovind will be the Chief Guest at the national function being organized in New Delhi by the Election Commission of India. The event will be held at the Ashok Hotel, New Delhi and the Honourable President shall grace the occasion virtually from Rashtrapati Bhawan. Union Minister for Law and Justice, Communications and Electronics and Information Technology Shri Ravi Shankar Prasad will grace the function as the Guest of Honour. The theme for this year’s NVD, ‘Making Our Voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed’, envisages active and participative voters during elections. It also focuses on ECI’s commitment towards conducting elections safely during the COVID-19 pandemic. The National Voters’ Day has been celebrated on January 25 every year since 2011, all across the country to mark the foundation day of the Election Commission of India, i.e. 25th January 1950. The main purpose of the NVD celebration is to encourage, facilitate and maximize enrolment, especially for the new voters. Dedicated to the voters of the country, the day is utilized to spread awareness among voters and for promoting informed participation in the electoral process. New voters are felicitated and handed over their Elector Photo Identity Card (EPIC) in the NVD functions. During the event, the President will confer the National Awards for the year 2020-21 and launch ECI’s Web Radio:‘Hello Voters’. The National Awards for the Best Electoral Practices will be conferred on State and District level officers for their outstanding performance in the conduct of elections in different spheres such as IT initiatives, Security Management, Election Management during COVID-19, Accessible Election and contribution in the field of voter awareness and outreach. National Awards will also be given to important stakeholders like national icons, CSOs and media groups for their valuable contribution towards voters’ awareness. ECI’s Web Radio:‘Hello Voters’: This online digital radio service will stream voter awareness programs. It will be accessible through a link on the Election Commission of India website. The programming style of Radio Hello Voters has been envisaged to match that of popular FM radio services. It will provide information and education on electoral processes through songs, drama, discussions, spots, stories of elections, etc. in Hindi, English and regional languages from all over the country. Union Minister Ravi Shankar Prasad will launch the e-EPIC program and distribute e-EPICs and Elector Photo Identity Cards to five new voters. Prasad will also release three publications of the Election Commission during the event. Copies of these documents will be presented to the Honourable President of India. Details of the publications are given below: Conducting Election During Pandemic- A Photo Journey: This photo book encapsulates the challenging journey of conducting elections amidst a pandemic. The Commission successfully conducted several elections in the country, beginning with the Biennial Election to the Rajya Sabha. This was followed by Legislative Assembly Elections in Bihar, one of the biggest such exercises throughout the world during the pandemic. Bye-Elections were also conducted for 60 constituencies in various states of the country. SVEEP Endeavours: Awareness initiatives during Lok Sabha Election, 2019: This book provides a detailed insight into voter awareness interventions, innovations and initiatives during the 17th General Election, conducted in 2019. It documents the spirit of ‘Desh Ka Mahatyohar’, the biggest festival of democracy celebrated across the nation cutting through the barriers of gender, caste, creed and religion. Chalo Karen Matdaan: It is a comic book that aims at voter education in a fun and thought-provoking way. Targeting young, new and future voters, this comic contains interesting and relatable characters to educate voters at large on electoral processes.
'नायक' फिल्म तो सभी ने देखि होगी। आज उत्तराखंड में भी नायक फिल्म की कहानी को दोहराया जा रहा है। अनिल कपूर के रील लाइफ किरदार को रियल लाइफ में एक लड़की ने उतरा है। नैशनल गर्ल्स चाइल्ड डे पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बनाया गया है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में बाल विधानसभा सत्र के आयोजन के दौरान सृष्टि को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद, सृष्टि ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए एक आधिकारिक बैठक में भाग लिया। इन योजनाओं में अटल आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी परियोजना, पर्यटन विभाग की होमस्टे योजना और अन्य विकास परियोजनाएं शामिल हैं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे। इसके अलावा विधानसभा में बैठक भी की जाएगी। आपको बता दें कि इस दौरान सृष्टि सूबे के सभी विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगी। इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रजेंटेशन देंगे। सृष्टि भी बाल विभाग पर प्रेजेंटेशन देंगी। कौन है सृष्टि गोस्वामी? 19 साल की सृष्टि दौलतपुर की रहने वाली है और वह बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। सृष्टि के पिता एक छोटी सी दुकान से घर परिवार का पेट पालते हैं और वहीं उनकी माता आंगनवाड़ी में काम करती हैं। सृष्टि हमेशा से समाज को बदलने की सोच रखती है और इसके लिए वह लड़कियों को शिक्षा देने का काम भी करती हैं और बाकी लड़कियों को इसके लिए प्रेरित भी करती है। इतना ही नहीं इससे पहले 2018 में भी सृष्टि को उत्तराखंड में बाल सभा के कानून निर्माता के रूप में चुना गया था और साल 2019 में, वह लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व में भाग लेने के लिए थाईलैंड भी गई थीं। वह दो साल से 'आरंभ' नामक योजना चला रही हैं। इसमें इलाके के गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं।
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजधानी दिल्ली के खान मार्केट के समीप ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पीएस तुगलक रोड में रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यहां मौजूद दो युवक, तीन युवती और एक किशोर से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह-सुबह खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास ई-बाइक रेस के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। पूछताछ करने पर पुलिस को यह पता चला कि दो परिवार अपने बच्चों के साथ इंडिया गेट देखने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने ई-बाइक किराए पर ली थी। उन्होंने ई-बाइक पर दौड़ना शुरू कर दिया और पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों के आधार पर एक-दूसरे के नाम का नाम रखा। रेस के दौरान जिस शख्स का नाम पाकिस्तान के नाम पर रखा गया था उसकी हौसलाअफजाई के दौरान जिंदाबाद के नारे लगा दिए, जिसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में और भी पूछताछ की जा रही है, लोगों से जानकारी ली जा रही है।
26 जनवरी पर आतंकी संगठन दिल्ली, अयोध्या और बोधगया में हमला करने की फिराक में हैं। रोहिंग्या घुसपैठियों का एक ग्रुप दिल्ली समेत इन जगहों पर फिदायन हमला कर सकता है। देश के कई उग्रवादी संगठनों ने आतंकियों से हाथ मिला लिया है। इनपुट्स के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं और दिल्ली अलर्ट पर है। ये संगठन किसान आंदोलन की आड़ ले सकते हैं। इस बार आतंकी हमले के गंभीर इनपुट मिले हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली समेत कई राज्य सरकार व उनके पुलिस प्रमुखों के संपर्क में है। दिल्ली पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमे आतंकी हमले के गंभीर इनपुट मिले हैं। आतंकी संगठन दिल्ली, अयोध्या और बोधगया समेत कई जगहों पर हमला करा सकते हैं। रोहिंग्या का एक ग्रुप इसके लिए प्रशिक्षण में जा चुका है। इसके अलावा खालिस्तान, उत्तर-पूर्वी राज्यों के उग्रवादी संगठन व जम्मू कश्मीर के कुछ आतंकी संगठन एक हो गए हैं। दिल्ली दंगों में बड़ी भूमिका निभाने वाली एक संस्था द्वारा आतंकी संगठनों का साथ देने के भी इनपुट हैं। इनपुट में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 व 35 हटाने व राम मंदिर बनने के विरोध में आतंकी संगठन टारगेट किलिंग करा सकते हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को किसानों के सभी धरना स्थल, गणतंत्र परेड व भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट किया गया है।
भारत चीन के बीच लद्दाख में चल रहे तानव के बीच आज दोनों देशों की कमांडर लेवल की बैठक हो रही है। नौंवे राउंड की यह बैठक XIV कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन और दक्षिण शिंजियांग मिलिस्ट्री क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन के बीच हो रही है। दोनों कमांडर्स के बीच की ये बैठक एलएसी के पास चीन की तरफ के हिस्से चुशुल में हो रही है। बैठक का लक्ष्य पूर्वी लद्दाख में नौ महीनों से जारी तनाव का समाधान निकालना है। बैठक में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि के भी शामिल होने की संभावना है। बता दें, मई 2020 की शुरुआत से ही भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध जारी है। इस इलाके में दोनों सेनाओं के बीच भारी तनाव बना हुआ है। इससे पहले हुई आठ बैठकों में कोई ख़ास नतीजा नहीं निकल पाया था। पिछली बार 6 नवंबर को दोनों सेनाओं के अधिकारी बातचीत के लिए चुशुल में मिले थे। करीब ढाई महीने बाद हुई इस बैठक में कोई हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी असम में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बंगाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी के शाम 3 बजे नेशनल लाइब्रेरी पहुंचेंगे। जहां वे आर्टिस्ट कैंप का दौरा करेंगे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार को संबोधित करेंगे। बता दें कि नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी विक्टोरिया मेमोरियल जाएंगे। जहां उन्हें नेताजी को लेकर आयोजित स्थायी प्रदर्शनी का उद्घाटन करना है। पीएम मोदी नेताजी के पत्रों को संग्रहित कर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन करेंगे, और उनकी स्मृति में सिक्का, डाक टिकट भी जारी करेंगे। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी की जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में पीएम के साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद होंगे।
भजन सम्राट और जगराता में माता के भजन गायिकी के लिए मशहूर नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है। सरताज नरेंद्र चंचल ने माता रानी की हजार भेंट गायी है और उन्हें हिन्दू समाज में गायिकी का बहुत बड़ा चेहरा माना जाता है। भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है की प्रसिद्ध भजन गायक पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। नरेंद्र चंचल ने आज दोपहर करीब 12 बजे दम तोड़ दिया है। बता दें की उन्होंने न सिर्फ शास्त्रीय संगीत में अपना नाम कमाया बल्कि लोक संगीत में भी लोगों का दिल जीता है। नरेंद्र चचंल ने 'चलो बुलावा आया है' जैसे कई प्रसिद्ध गीतों को गाया। नरेंद्र चंचल को फिल्म 'आशा', में गाए माता के भजन 'चलो बुलावा आया है' से पहचान मिली थी जिसने रातों रात उन्हें मशहूर बना दिया था। इसके अलावा उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस में इस्तीफा देने की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ममता सरकार में वन मंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। राजीव बनर्जी ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना उनके लिए गर्वदायी रहा है। वह इस मौके के लिए सभी का धन्यवाद देते हैं। बता दें की पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले लगातार तृणमूल कांग्रेस के नेता पद छोड़ रहे हैं। वहीं शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में अपनी कमान संभाल चुके हैं। ऐसा ही कुछ दिन पहले लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, स्थानीय नेता भी पार्टी का पद छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं।
जम्मू कश्मीर के पूछ में कई सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन तेजी से बढ़ गया है। वहीं पाकिस्तान सैनिकों की तरफ से एक बार फिर जम्मू कश्मीर में पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अकारण फायरिंग की घटना सामने आई है। पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान निर्मल सिंह शहीद हुए है। सैन्य अधिकारिओं ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान कि सेना ने आज जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया किया है। सैन्य अधिकारिओं ने कहा कि, हमारी सेना ने दुश्मन को कड़ा जवाब दिया है। संघर्ष विराम उललंघन में हवलदार निर्मल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे,और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम हमेशा निर्मल और उसके परिवार के ऋणी रहेंगे, और उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को दुःख कि घड़ी में शक्ति और शांति कि प्रार्थना की।
कोरोना संकट से जूझ रहे देश में वैक्सीनेशन का काम लगातार चल रहा है वहीं दूसरी और भारत सरकार शुक्रवार से ब्राजील और मोरक्को को टीका भेजे जाने के साथ टीके की कमर्शियल सप्लाई की शुरुआत करने जा रही है। बताया जा रहा है कि ब्राजील और मोरक्को को टीके की बीस-बीस लाख खुराक कमर्शियल सप्लाई के तहत भेजी जाएंगी। इसके अलावा 15 लाख खुराक की खेप म्यांमार को पहुंचा दी जाएंगी। बता दें कि यह वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कई देशों ने ने वैक्सीन के लिए संपर्क किया है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि शुक्रवार से वैक्सीन की कमर्शियल सप्लाई शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत की उत्पादन क्षमता का पूरी मानव जाति के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने फ्री में वैक्सीन देने के बारे में कहा कि 'सभी देशों से भारत में बनाए जा रहे कोरोना वैक्सीन की मांग की जा रही है। हमने इसकी शुरुआत पड़ोसी देशों से की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से कमर्शियल सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत ब्राजील और मोरक्को से की जा रही है, बाद में दक्षिण अफ्रीका और सऊदी अरब को भी वैक्सीन की सप्लाई दी जाएगी।
पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक जंग शुरू हो गई है। बीते दिन केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया और राजनीतिक दलों से मुलाकात की थी। चुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। जिसमे लिखा है कि बंगाल में मतदान से पंद्रह दिन पहले केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी जाए, साथ ही जो पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं वहां का लाइव वेबकास्ट किया जाए। आपको बता दें कि बंगाल के पिछले कई चुनावों में पोलिंग बूथ को लूटने, लड़ाई होने और हिंसा होने की घटनाएं हो चुकी हैं। यही कारण है कि इस मसले पर बीजेपी की ओर से अभी से ही जोर दिया जा रहा है। बीजेपी इससे पहले भी बंगाल में वक्त से पहले ही आचार संहिता लागू करने की मांग कर चुकी है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में दौरा किया। राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी बॉर्डर इलाकों मे बीएसएफ की मदद से गांव वालों पर वोटिंग का दबाव बना रही है और अपने पक्ष में माहौल खड़ा कर रही है। साथ ही बीजेपी की ओर से बैठक में रोहिंग्या, बांग्लादेशी वोटरों का मुद्दा उठाया गया और कहा गया कि इससे टीएमसी फर्जी वोट अपने पक्ष में बढ़वाना चाहती है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल मई से पहले विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ही टीएमसी और बीजेपी में जुबानी जंग लगातार जारी है।
एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। तमिलनाडु के चेन्नई के पास कट्टूपल्ली बंदरगाह को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरोप है कि तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए मोदी सरकार अपने अमीर कारोबारी दोस्तों को फायदा पहुंचाने में लगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है की कट्टूपल्ली में बंदरगाह का निर्माण पूरी तरह से गलत है, लेकिन मोदी सरकार यहां फिर भी निर्माण करवाने में जुटी हुई है। यहां तक की अपने दोस्तों को देश को सौंपना लगातार जारी है। आपको बता दें कि राहुल गांधी की ओर से आरोप लगाया गया है कि अडानी ग्रुप इस स्थान पर पोर्ट का निर्माण कर रहा है। जबकि स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है। उनका मानना है की अगर ऐसा होता है तो समुद्री जीवन, मुछआरों को काफी नुकसान हो सकता है।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान अपनी मांगों पर डेट हुए है। इसी बीच बीते कल किसोनो-केंद्र के बीच हुई बातचीत ने सर्कार कुछ झुकती हुई नज़र आई। केंद्र ने बुधवार को किसान नेताओं को दो प्रपोजल दिए। पहला - डेढ़ साल तक कृषि कानून लागू नहीं किए जाएंगे और सरकार इसका हलफनामा कोर्ट में देने को तैयार है। दूसरा- MSP पर बातचीत के लिए नई कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी जो राय देगी, उसके बाद MSP और कृषि कानूनों पर फैसला लिया जाएगा। केंद्र की इस पहल पर किसान नेता भी सोचने को मजबूर हो गए हैं। यही वजह है कि किसान नेताओं ने गुरुवार को बैठक कर सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कही है। 22 जनवरी को फिर होने वाली बैठक में किसान नेता केंद्र सरकार के फैसले पर अपना रुख स्पष्ट करेंगे। आज सरकार के प्रस्ताव को लेकर सिंघु बॉर्डर पर दोपहर 12 बजे के करीब किसान नेताओं की बैठक होनी है। इसके बाद शाम पांच बजे किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कृषि कानूनों के मुद्दे पर समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी आज किसान संगठनों के साथ पहली बैठक करेगी। कमेटी ने कहा है कि जो किसान नहीं आएंगे, उनसे खुद मिलने भी जाएंगे। ऑनलाइन सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनाया गया है। 15 मार्च तक किसानों के सुझाव लिए जाएंगे।
As on 20th January, 2021, till 7 AM, a total of 6,74,835 beneficiaries have received the COVID-19 vaccination across the country. In the last 24 hours, 2,20,786 people were vaccinated across 3,860 sessions. 11,720 sessions has been conducted so far. State/UT Beneficiaries vaccinated A & N Islands 644 Andhra Pradesh 65,597 Arunachal Pradesh 2,805 Assam 7,585 Bihar 47,395 Chandigarh 469 Chhattisgarh 10,872 Dadra & Nagar Haveli 125 Daman & Diu 94 Delhi 12,902 Goa 426 Gujarat 21,832 Haryana 28,771 Himachal Pradesh 5,049 Jammu & Kashmir 4,414 Jharkhand 8,808 Karnataka 82,975 Kerala 24,007 Ladakh 119 Lakshadweep 369 Madhya Pradesh 18,174 Maharashtra 33,484 Manipur 1111 Meghalaya 1037 Mizoram 1091 Nagaland 2,360 Odisha 60,797 Puducherry 759 Punjab 5,567 Rajasthan 32,379 Sikkim 358 Tamil Nadu 25,908 Telangana 69,405 Tripura 3,734 Uttar Pradesh 22,644 Uttarakhand 6,119 West Bengal 43,559 Miscellaneous 21,091 Total 6,74,835
India accomplished a significant achievement today. The total Active Caseload has fallen below the 2-lakh mark today to 1,97,201. This number translates to just 1.86%of total cases. This is the lowest after 207 days. The total active cases were 1,97,387 on 27th June, 2020. 16,988 cases have recovered and discharged in the last 24 hours. This has led to a net decline of 3327 from the total active caseload. 72% of these active cases are concentrated in just 5 States. 34 States and UTs have less than 10,000 active cases. India’s daily new cases are on a steady decline which has also contributed to the shrinkage in Active Caseload. Globally, India has one of the lowest daily new confirmed COVID19 cases per million population in the last 7 days. The Total Recovered Cases stand at 1.02 cr (10,245,741). The total recovered cases have crossed the Active caseload by one crore a few days ago. The gap presently stands at 10,048,540 today. The Recovery Rate has improved to 96.70% today. This difference is continuously growing as the recoveries outpace the daily new cases. 80.43% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Maharashtra has reported the maximum number of single day recoveries with 4,516 newly recovered cases. 4,296 people recovered in Kerala followed by 807 in Karnataka. 79.2% of the new cases are concentrated in seven States and UTs. Kerala reported the highest daily new cases at 6,186. It is followed by Maharashtra with 2,294 new cases. There is also a steady decline in the number of daily fatalities which stands at 162 today. Six States/UTs account for 71.6%of new deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (50). Kerala and West Bengal follow with 26 and 11 daily deaths, respectively.
कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान 26 जनवरी को ट्रेक्टर रैली निकलने वाले हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। SC ने कहा, "किसानों की ट्रेक्टर रैली या किसी प्रदर्शन के खिलाफ सरकार की अर्जी पर कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा। इस पर पुलिस को ही फैसला लेने दें।" सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से अर्जी वापस लेने को कहा है। उन्होंने कहा, "इस मामले में आप अथॉरिटी है, आप ही डील कीजिये। यह ऐसा मामला नहीं कि कोर्ट आदेश जारी करे।" कोर्ट कि इस टिपण्णी के बाद सरकार ने अर्जी वापस ले ली है। वहीं, किसान और केंद्र के बीच 10वें दौर की वार्ता के लिए किसान विज्ञानं भवन पहुँच चुके हैं। कयास लग रहे हैं कि सरकार इस बैठक में किसानों से गणतंत्र दिवस पर टैक्टर रैली न करने की अपील कर सकती है। वहीं सरकार फिर से इन कानूनों के प्रवधान को पर किसानों के साथ चर्चा करेगी।
पश्चिम बंगाल में कड़ाके की ठण्ड के बीच घाना कोहरा कोहराम मचा रहा है। घने कोहरे के कारण बंगाल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रदेश के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी शहर में कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी के कारण देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में ले लिए है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान लो विजिबिलिटी के चलते इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर पलट गया और इसकी चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस और राहत टीमों को मौके पर भेजा गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा से सटे अखनूर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने LOC पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है। LOC से घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों में से 3 को सेना ने मार गिराया है। इस दौरान सेना के 4 जवान घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से यह घुसपैठिये भारत में दाखिल नहीं हो पाए तो वहीं दो घुसपैठिए वापस भागने पर मजबूर हो गए। मंगलवार तड़के 3 बजे के करीब यह घुसपैठ की कोशिश हुई थी। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए एलओसी के अखनूर सेक्टर के खौर क्षेत्र में मंगलवार शाम से भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तानी गोलाबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए। इस दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए, साथ ही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। reports के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों के शव एलओसी के पाकिस्तान की तरफ पड़े हैं और इन्हें अब तक पाकिस्तानी सैनिकों ने नहीं उठाया है। यह 2021 में एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा किया गया पहला बड़ा संघर्षविराम उल्लंघन है।
आज का दिन किसान आंदोलन के लिए बेहद मत्वपूर्ण मन जा रहा है। आज आंदोलन को लेकर किसानों व सरकार के बीच दसवें दौर की बैठक होने जा रही है। पहले यह बातचीत मंगलवार को होने वाली थी, लेकिन ये एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई। अब बुधवार दोपहर 2 बजे यह बैठक विज्ञान भवन में होगी। इस बीच सुबह 11 बजे दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच तीसरे दौर की बैठक होगी। ये बैठक सिंघु बॉर्डर से 4 किमी पहले आए होटल में होगी। दिल्ली पुलिस किसानों को इस बात के लिए मना रही है कि वो 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली न निकालें, क्योंकि इससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। हालांकि किसान अब भी ट्रैक्टर रैली के लिए डटे हुए हैं। दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुकी है। इस पर रोक लगाने के लिए आज 11 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
पीएम मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के लिए बहुत सी योजनाएँ चलाई गई हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के लोगो को बड़ा तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना के तहत करीब 6 लाख लाभार्थियों को आर्थिक मदद दी जाएगी। ये मदद कुल 2691 करोड़ रुपये की है। इस दौरान पीएम मोदी कई लाभार्थियों से चर्चा भी करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण भाई-बहनों के लिए आज का दिन अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाखों लाभार्थियों के लिए सहायता राशि जारी करूंगा। सभी को घर दिए जाने के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के लिए सहायता राशि के डिजिटल ट्रांसफर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 5.3 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किश्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।
Prime Minister Narendra Modi will chair an all-party meeting on January 30 during which the government will put forth its legislative agenda for the Budget session of Parliament, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi said on Wednesday. An all-party meeting is a customary procedure before the beginning of every session of Parliament to ensure its smooth functioning.However, this time it is being held a day after the session starts on January 29. "We have a call for an all-party meeting at 11.30am on January 30. The meeting will take place virtually. We will put forth our business and also listen to the concerns of the opposition during this meeting," said Joshi. On the demand by the Congress for a Joint Parliamentary Committee on the WhatsApp chat leak, he said, "That demand has no standing. What is the government to do about a chat between two individuals?" The Budget Session gets underway on January 29, with the presidential address at 11am followed by the tabling of the Economic Survey. The Union Budget will be presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman on February 1 at 11am. The all party meeting, which is a parliamentary norm, could not be held during the Monsoon Session of due to the coronavirus pandemic.
The first meeting of the Committee appointed by the Supreme Court to deliberate with concerned stakeholders on recently notified three Farm Laws, was held today. Dr. Ashok Gulati, Former Chairman of the Commission for Agricultural Costs & Prices, Anil Ghanwat, President, Shetkari Sanghatana and Dr. Pramod Joshi, Former Director for South Asia, International Food Policy Research Institute participated in the meeting and discussed the roadmap of activities for the Committee for two months to prepare their recommendations after discussion with farmers, farmers’ bodies, farmers’ unions and other stakeholders. Addressing the Media, Mr. Anil Ghanwat said as per the direction of the Supreme Court, the Committee will hold discussion with farmers and farmers’ bodies in the country who are both pro and against the Farm Laws. The Committee will also hold discussions with State Governments, State Marketing Boards and other stakeholders such as Farmer Producer Organizations, and Cooperatives, etc. The Committee will soon send invitations to the farmers unions and associations to discuss their views on Farm Laws. Even individual farmer can submit his/her views on the portal to be notified soon. The Committee is keen to understand the opinion on the subject of all concerned so that it can give suggestions which will definitely be in the interests of the farmers of India.
Government of India has decided to celebrate the 125th Birth Anniversary year of Netaji Subhas Chandra Bose in a befitting manner at national and international level, beginning from 23rd January 2021. A High Level Committee, headed by the Prime Minister Narendra Modi, has been constituted for deciding the programs, and to supervise and guide the commemoration. In order to honour and remember Netaji’s indomitable spirit and selfless service to the nation, Government of India has decided to celebrate his birthday on the 23rd day of January every year as “PARAKRAM DIWAS” to inspire people of the country, especially the youth, to act with fortitude in the face of adversity as Netaji did, and to infuse in them a spirit of patriotic fervour.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। गाबा के मैदान पर चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने वेस्टइंडीज का 70 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने गाबा के मैदान पर 1951 में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल की थी, तब उसने 236 रन बनाए थे। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया।
गुजरात में बीती रात एक बड़ा हादसा पेश आया है। सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसंबा इलाके में एक डंपर ने 20 लोगों को कुचल दिया। इनमें से 15 की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। बीती रात यह सब लोग किम मांडवी रोड पाए पालोद्गम के पास फुटपाथ पर सो रहे थे जब इन पर डंपर चढ़ गया। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। सूरत के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया। पुलिस की रिपोर्ट्स के मुताबिक डम्पर गन्ना लड़े ट्रेक्टर से टकरा गया जिससे ड्राइवर ने डम्पर पर नियंत्रण खो दिया और डम्पर फुटपाथ पर चढ़ गया। पुलिस ने डम्पर ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां चारबाग स्टेशन के पास एक ट्रेन डिरेल हो गई और दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बता दें कि अमृतसर से जयनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हुई है। हादसे के तुरंत बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर हालात पर काबू पाया। उत्तर रेलवे के DRM के मुताबिक, किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है। ट्रेन को चलाने की व्यवस्था की जा रही है। यह घटना सुबह 7:40 बजे की है। हादसे के कारणों की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है।
गणतंत्र दिवस के लिया सुरक्षा की लेकर दिल्ली में खास इंतज़ाम किये जा रहे है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए है। इस बार बिना टिकट या इनविटेशन कार्ड के गणतंत्र दिवस समारोह में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बिना परिचय पत्र के टिकट नहीं मिलेगा। दिल्ली बॉर्डर पर भी परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया है, वही परिचय पत्र दिखाना होगा जो टिकट लेते समय दिखाया था। पुलिस आयुक्त एसीपी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि हमारे पास इनपुट है कि खालिस्तानी संगठनों और अल-कायदा सहित कुछ आतंकवादी संगठन 26 जनवरी को किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। अप्रिय घटना को रोकने के लिए हमने कुछ कदम उठाए हैं। जिसमें पोस्टर लगान शामिल है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मोदी को जी-7 समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है यह सम्मेलन जून में ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में होना है। जी-7 समूह में दुनिया की प्रमुख सात आर्थिक शक्तियां- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका- और यूरोपीय संघ शामिल है। यह समूह कोरोनावायरस महामारी, जलवायु परिवर्तन और मुक्त व्यापार जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेगा। बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जी-7 से पहले भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भारत आना था, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना का म्युटेंट स्ट्रेन सामने आने के बाद उन्होंने अपना भारत दौरा रद कर दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। पीएम ने सुबह 10.30 बजे देश को संबोधित किया और इसके साथ ही पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को कोरोना के टीके लगाने का काम शुरू हो गया। इस मौके पर उन्होंने देशवासियों के हौसले बढ़ाते हुए राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता का जिक्र किया। कविता का शीर्ष है 'मानव जब जोर लगाता है, पत्थर भी पानी बन जाता है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि महामारी कोविड-19 के लिए वैक्सीन लाने की राह कितनी कठिनाईयों से भरी थी जिसे हमारे वैज्ञानिक और वैक्सीन के रिसर्च से जुड़े लोगों के प्रयासों ने आसान और सरल बना दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं। लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं।' पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता जिसका जिक्र पीएम मोदी ने किया। हो गया पूर्ण अज्ञात वास, पाडंव लौटे वन से सहास, पावक में कनक-सदृश तप कर, वीरत्व लिए कुछ और प्रखर, नस-नस में तेज-प्रवाह लिये, कुछ और नया उत्साह लिये। सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं। मुख से न कभी उफ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं, जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग-निरत नित रहते हैं, शूलों का मूल नसाने को, बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को। है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़। मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है। गुण बड़े एक से एक प्रखर, हैं छिपे मानवों के भीतर, मेंहदी में जैसे लाली हो, वर्तिका-बीच उजियाली हो। बत्ती जो नहीं जलाता है रोशनी नहीं वह पाता है। पीसा जाता जब इक्षु-दण्ड, झरती रस की धारा अखण्ड, मेंहदी जब सहती है प्रहार, बनती ललनाओं का सिंगार। जब फूल पिरोये जाते हैं, हम उनको गले लगाते हैं। वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ? अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ? जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया। जब विघ्न सामने आते हैं, सोते से हमें जगाते हैं, मन को मरोड़ते हैं पल-पल, तन को झँझोरते हैं पल-पल। सत्पथ की ओर लगाकर ही, जाते हैं हमें जगाकर ही। वाटिका और वन एक नहीं, आराम और रण एक नहीं। वर्षा, अंधड़, आतप अखंड, पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड। वन में प्रसून तो खिलते हैं, बागों में शाल न मिलते हैं। कङ्करियाँ जिनकी सेज सुघर, छाया देता केवल अम्बर, विपदाएँ दूध पिलाती हैं, लोरी आँधियाँ सुनाती हैं। जो लाक्षा-गृह में जलते हैं, वे ही शूरमा निकलते हैं। बढ़कर विपत्तियों पर छा जा, मेरे किशोर! मेरे ताजा! जीवन का रस छन जाने दे, तन को पत्थर बन जाने दे। तू स्वयं तेज भयकारी है, क्या कर सकती चिनगारी है? वर्षों तक वन में घूम-घूम, बाधा-विघ्नों को चूम-चूम, सह धूप-घाम, पानी-पत्थर, पांडव आये कुछ और निखर। सौभाग्य न सब दिन सोता है, देखें, आगे क्या होता है। मैत्री की राह बताने को, सबको सुमार्ग पर लाने को, दुर्योधन को समझाने को, भीषण विध्वंस बचाने को, भगवान् हस्तिनापुर आये, पांडव का संदेशा लाये। 'दो न्याय अगर तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम। हम वहीं खुशी से खायेंगे, परिजन पर असि न उठायेंगे! दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशिष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बाँधने चला, जो था असाध्य, साधने चला। जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। हरि ने भीषण हुंकार किया, अपना स्वरूप-विस्तार किया, डगमग-डगमग दिग्गज डोले, भगवान् कुपित होकर बोले- 'जंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे। यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें। 'उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमंडल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, मैनाक-मेरु पग मेरे हैं। दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर, सब हैं मेरे मुख के अन्दर। 'दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख, मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख, चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर, नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर। शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र, शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र। 'शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश, शत कोटि विष्णु जलपति, धनेश, शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल, शत कोटि दण्डधर लोकपाल। जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें, हाँ-हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें। 'भूलोक, अतल, पाताल देख, गत और अनागत काल देख, यह देख जगत का आदि-सृजन, यह देख, महाभारत का रण, मृतकों से पटी हुई भू है, पहचान, कहाँ इसमें तू है। 'अम्बर में कुन्तल-जाल देख, पद के नीचे पाताल देख, मुट्ठी में तीनों काल देख, मेरा स्वरूप विकराल देख। सब जन्म मुझी से पाते हैं, फिर लौट मुझी में आते हैं। 'जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन, साँसों में पाता जन्म पवन, पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर, हँसने लगती है सृष्टि उधर! मैं जभी मूँदता हूँ लोचन, छा जाता चारों ओर मरण। 'बाँधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है? यदि मुझे बाँधना चाहे मन, पहले तो बाँध अनन्त गगन। सूने को साध न सकता है, वह मुझे बाँध कब सकता है? 'हित-वचन नहीं तूने माना, मैत्री का मूल्य न पहचाना, तो ले, मैं भी अब जाता हूँ, अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या कि मरण होगा। 'टकरायेंगे नक्षत्र-निकर, बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर, फण शेषनाग का डोलेगा, विकराल काल मुँह खोलेगा। दुर्योधन! रण ऐसा होगा। फिर कभी नहीं जैसा होगा। 'भाई पर भाई टूटेंगे, विष-बाण बूँद-से छूटेंगे, वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे, सौभाग्य मनुज के फूटेंगे। आखिर तू भूशायी होगा, हिंसा का पर, दायी होगा।' थी सभा सन्न, सब लोग डरे, चुप थे या थे बेहोश पड़े। केवल दो नर ना अघाते थे, धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे। कर जोड़ खड़े प्रमुदित, निर्भय, दोनों पुकारते थे 'जय-जय'!
Prime Minister Narendra Modi launched the pan India rollout of the COVID-19 vaccination drive via video conferencing today. This is the world’s largest vaccination program covering the entire length and breadth of the country. The Prime Minister put the unprecedented scale of the vaccination drive in perspective by informing that, in the first round itself, 3 crore people, which is more than the population of at least 100 countries of the world, are being vaccinated. He said that this needs to be taken up to 30 crores in the second round when elderly and people with serious co-morbidities will be vaccinated. He said that there are only three countries- India, the USA, and China, who have a population of more than 30 crores. This scale of vaccination campaign has never been attempted in history and this shows India’s capability, Modi said. The Prime Minister asked people to stay away from rumors and propaganda as these made-in-India vaccines have been approved for emergency use only after the scientists and experts were fully convinced about their safety and efficacy. Indian vaccine scientists, medical system, Indian process, and institutional mechanism in this regard are trusted globally and this trust is earned with a consistent track record. The Prime Minister pointed out that 60 percent of children world over receive life-saving vaccines that are made-in-India and pass through stringent Indian scientific tests. The Prime Minister said this trust in Indian vaccine expertise and Indian vaccine scientists are going to be further strengthened by the made-in-India Corona vaccine. Indian vaccines are not only much cheaper than foreign vaccines but they are much easier to administer too. Some of the foreign vaccines, the Prime Minister pointed out, are priced upto five thousand rupees per dose and have to be stored in minus 70 degrees temperature. Whereas, Indian vaccines are based on technology that has been tried and tested for many years in India. With regard to storage to transportation, these vaccines are suitable for Indian conditions and will help us in securing a decisive victory in our fight against Corona, said the Prime Minister. Modi termed the Indian response to corona as one of self-confidence and self-reliance. He noted a determination not to let the confidence weaken in every Indian. He recalled the journey from one Corona lab to the strong network of 2300 labs; from dependence to self-sufficiency to exporting capacity in masks, PPE and ventilators. He called upon people to show the same sense of self-confidence and self-reliance during the phase of vaccination drive.
भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह 11:05 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की। दिल्ली के एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया। यह टीका दिल्ली AIIMS के एक सफाई कर्मी लगाया गया है। इस सफाई कर्मी का नाम मनीष कुमार है। इसके साथ ही वह दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लेने वाले सबसे पहले शख्स बन गए हैं। इसके साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं, अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए दिल्ली स्थित एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज खुद कोरोना वैक्सीन की डोज ली। डॉक्टर गुलेरिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मौजूदगी में वैक्सीन लगवाई। डॉ गुलेरिया देश के टॉप चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। डॉ गुलेरिया ने वैक्सीन लगवाकर इससे जुड़ी सभी तरह की आशंकाओं को निराधार साबित कर दिया है। गौरतलब है की लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत सी अफवाहें फैली हुई हैं। ऐसे में AIIMS डायरेक्टर के वैक्सीन लगवाने से लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा। इसके अलावा नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल को भी कोरोना का टीका लगाया गया है।
भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट 58 रनों के अंदर चटका दिया। कंगारू टीम की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई। ब्रिसबेन टेस्ट में जब टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था तो उसका बॉलिंग अटैक बेहद ही कमजोर नजर आ रहा थ। आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन को मौका दिया। सुंदर और नटराजन का ये डेब्यू मैच था और ठाकुर भी अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन इतने गैरअनुभवी गेंदबाज होने के बावजूद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। खेल के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू की तो उसने स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट पर 311 रन बनाए थे। लेकिन खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट 58 रन पर गंवा दिए। भारतीय टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 108 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए, वहीं कप्तान टिम पेन ने भी हाफसेंचुरी जड़ते हुए 50 रनों की पारी खेली। कैमरन ग्रीन अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए और 47 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लोअर ऑर्डर ने भी अच्छा योगदान दिया, मिचेल स्टार्क ने नाबाद 20, नाथन लायन ने 22 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए का दान दिया है। राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान कि शुरुआत कि गई है जिसमें सबसे पहले दानी राम नाथ कोविंद बने है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए रुपए दान में दिए हैं। वहीं इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 लाख रुपए मंदिर के निर्माण के लिए दिए है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्द देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यध्यक्ष आलोक कुमार समेत बड़े बड़े नेताओ ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कि और उन्हें बधाई दी।
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले उन्हें उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब दिल्ली की अदालत ने पुराने मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने शुक्रवार को सोमनाथ भारती के खिलाफ वारंट जारी किया और 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। अब यूपी पुलिस की सुरक्षा में सोमनाथ भारती को 18 तारीख को दिल्ली कि अदालत में पेश किया जाएगा। दरअसल, सोमनाथ भारती पर आरोप है कि साल 2016 में उन्होंने एम्स में एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की थी। उसी को लेकर उनपर ये केस चल रहा था। इस मामले के बाद ही सोमनाथ भारती की गिरफ्तीर हुई थी। यहां तक कि एम्स में अधिकारियों की ओर से भी सोमनाथ भारती के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसमें अस्पताल में जबरन घुसने, जेसीबी चलाकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। बता दें कि सोमनाथ भारती इस वक्त उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं और बीते दिनों आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती अपनी पार्टी के कैंपेन के तहत यूपी के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे थे, जहां उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें 13 जनवरी तक की हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, 13 तारीख को भी उन्हें जमानत नही मिल पाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ 16 जनवरी, 2021 को करेंगे। देशभर में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाने की तैयारी है। भारत का यह टीकाकरण अभियान दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान है और पीएम मोदी वर्चुअल तौर पर वैक्सीनेशन अभियान के लॉन्च के साथ ही Co-WIN ऐप को भी आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने CoWIN (Covid Vaccine Intelligence Work) शुरू किया है। वैक्सीनेशन के पहले चरण में इस नेटवर्क से जुड़े 80 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इस ऐप के जरिए भारत के स्वास्थ्य डेटा को एक जगह पर एकत्रित करने में मदद मिलेगी।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने कहा की अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनावों में उनकी पार्टी किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने अपने बयान में कहा, ''उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बसपा इन दोनों राज्यों में किसी भी दल के साथ किसी तरह का चुनावी समझौता नहीं करेगी। इसका मतलब यह है कि बसपा इन दोनों राज्यों में सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।'' उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन के मौके पर केंद्र सरकार से यह आग्रह भी किया कि वह सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाए जाने की सुविधा प्रदान करे तथा तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने समेत किसानों की सभी मांगें भी स्वीकार करे। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 'जनकल्याणकारी दिवस' के रूप में उनका जन्मदिन मनाने की अपील की। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी पुस्तक 'मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा' का विमोचन भी किया। आज मायावती 65 वर्ष की हो गई हैं।
पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यह घटना अमृतसर की तहसील अजनाला की बीओपी कोट रायज़ादा की है। यहां एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस पाकिस्तानी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मौके पर ही ढेर कर दिया। बता दें कि भारतीय जवानों ने घुसपैठिये को रुकने की चेतावनी दी थी। जब चेतावनी के बाद भी घुसपैठिया नहीं माना तो भारतीय सेना ने उसे तुरंत ढेर कर दिया। हालांकि घुसपैठिये के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ की घटनाएं हर हफ्ते हो रही हैं। इसे लेकर सेना भी बराबर सतर्क है। इस तरह कि घटना 8 जनवरी के दिन अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी हुई थी। जिसमें BSF के जवानो ने 6 पाकिस्तानी युवकों को पकड़ लिया था लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी रेंजर्स को वापस लौटा दिए थे। जब भारतीय सेना इस बात को लेकर निश्चित हो गई कि वे गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे। BSF को इन युवकों के पास न तो हथियार मिले, न ही कोई संदिग्ध वस्तु मिली और सेना ने गहन पूछताछ के बाद सभी 6 युवकों को रिहा कर दिया था, सभी रिहा किए गए युवकों की उम्र 20 से 21 साल के बीच थी।
कृषि बिलों को लेकर किसानो का विरोध लगातार जारी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीनों कानूनों के अमल पर रोक लगाए जाने के बावजूद भी किसानो का धरना प्रदर्शन जारी है। इसी बीच आज किसानों व सरकार की नौवें दौर की बैठक होने जा रही है। आज की यह बैठक दोनों ही पक्षों के लिए अहम होने वाली है। उम्मीद की जा रही है की आज कुछ समाधान निकल सकता है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई है कि आज की वार्ता सफल रहेगी। वहीं बैठक शुरू से होने से पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान होना चाहिए। जो किसान 26 जनवरी पर प्रदर्शन की बात कह रहे हैं, वो गलत है। उधर, किसान नेताओं की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं कि वे 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर रैली की तैयारी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली इस ट्रैक्टर रैली का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठा है। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर सोमवार और मंगलवार को सुनवाई की थी। मंगलवार को सर्वोच्च अदालत ने तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगाने के साथ ही एक कमेटी का गठन भी किया, ताकि सरकार और किसान संगठन किसी एक राय पर पहुंचे। हालांकि किसान संगठन कमेटी के गठन से खुश नहीं है। उनका मानना है कि इससे मामला सुलझेगा नहीं, बल्कि टलेगा।
The ongoing trend of contraction of India’s daily new cases continues. India has recorded less than 20,000 daily new cases since the last 7 days. In the last 24 hours, only 16,946 persons were found to be infected with COVID in India. In the same period, India also registered 17,652 new recoveries ensuring a net decline of 904 cases in the Active Caseload. Daily deaths in India are on a sustained decline. Less than 300 daily deaths have been registered for the last 20 days. India’s Case Fatality Rate stands at 1.44% today. 22 States/UTs have cases Fatality Rate less than the National Average. The active caseload of the country stands at 2,13,603. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further shrunk to 2.03%. 25 States/UTs have less than 5,000 Active Cases. India’s Total Recoveries stand at 10,146,763 today. The Recovery Rate has also increased to 96.52%. 82.67% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single day recoveries with 5,158 newly recovered cases. 3,009 people recovered in Maharashtrian the past 24 hours followed by 930 in Chhattisgarh. 76.45% of the new cases are from Seven States and UTs. Kerala continues to report the highest daily new cases at 6,004. It is followed by Maharashtra and Karnataka with 3,556 and 746 new cases, respectively. 198 case fatalities have been reported in the past 24 hours. Six States/UTs account for 75.76% of new deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (70). Kerala and West Bengal follow with 26 and 18 daily deaths, respectively. The country is geared up for the massive COVID-19 vaccination drive beginning from 16th January 2021. The full initial procurement amount of 1.65 crore doses of Covishield and Covaxin vaccines against Covid-19 have been allocated to all States/UTs in the proportion of Healthcare Workers database. Therefore, there is no question of discrimination against any State in allocation of vaccination doses. This is the initial lot of supply of vaccine doses and would be continuously replenished in the weeks to come. Therefore, any apprehension being expressed on account of deficient supply is totally baseless and unfounded. States have been advised to organize vaccination sessions taking into account 10% reserve/wastage doses and average of 100 vaccinations per session per day. Therefore, any undue haste on the parts of the States to organize unreasonable numbers of vaccination per site per day is not advised. The States and UTs have also been advised to increase the number of vaccination session sites that would be operational every day in a progressive manner as the vaccination process stabilizes and moves forward.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा किसान आंदोलन को लेकर बनाई गई चार सदस्यीय कमेटी से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान अलग हो गए हैं। दरअसल, भूपिंदर सिंह मान के नाम पर शुरू से बवाल हो रहा था। आंदोलन कर रहे किसानों का कहना था कि भूपिंदर सिंह मान पहले ही तीनों कृषि कानून का समर्थन कर चुके हैं। मान का कहना है कि वह किसानों के जज्बात को देखते हुए कमेटी से अलग हुए हैं। उनका कहना है कि वह किसानों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और उनके हितों के खिलाफ कभी नहीं जाएंगे। बता दें, भूपिंदर सिंह मान ऑल इंडिया किसान कॉर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख और पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने दिसंबर महीने में ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर नए कानूनों का समर्थन किया था। हालांकि, कुछ संशोधनों की मांग जरूर की थी, जिनमें एमएसपी पर लिखित गारंटी देने को कहा गया था। आंदोलनरत किसान पहले से ही भूपिंदर सिंह मान को कमेटी में जोड़ने का विरोध कर रहे हैं।
A major fire broke out in Kolkata's Bagbazar area on the evening of Wednesday, 13 January, West Bengal fire services officials said. As many as 27 fire engines were pressed into service to douse the blaze. The fire broke out at around 7 pm in Chitpur Lock Gate Bridge's Hazari Bustee area located on Kshirode Vidyavinode Avenue near the Bagbazar Women's College. At least 40 shanties (shacks) were gutted in the fire. Residents of the nearby high rises were also shifted to safer places as there were blasts at the spot. The police suspect that gas cylinders were stuffed at the shanties which blasted during conflagration. Disaster management teams of the Kolkata Police have been deployed to bring the situation under control. No casualty has been reported so far as most of the people were shifted out on time, an official said. The fire also engulfed the adjacent Sarada Maa's house but the fire brigade officials safely escorted the monks out of the building.
The third phase of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY 3.0) will be launched tomorrow in 600 districts across all states of India. Spearheaded by the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE), this phase will focus on new-age and COVID-related skills. Skill India Mission PMKVY 3.0 envisages training of eight lakh candidates over a scheme period of 2020-2021 with an outlay of Rs. 948.90 crore. The 729 Pradhan Mantri Kaushal Kendras (PMKKs), empaneled non-PMKK training centres and more than 200 ITIs under Skill India will be rolling out PMKVY 3.0 training to build a robust pool of skilled professionals. On the basis of the learning gained from PMKVY 1.0 and PMKVY 2.0, the Ministry has improved the newer version of the scheme to match the current policy doctrine and energize the skilling ecosystem affected due to the COVID-19 pandemic. “Skill India Mission” launched by the Hon’ble Prime Minister, Shri. Narendra Modi on 15th of July 2015 has gained tremendous momentum through launch of its flagship scheme PMKVY to unlock the vision of making India the ‘Skill Capital’ of the world. The launch will be done by the Minister for Skill Development and Entrepreneurship, Dr. Mahendranath Pandey, in the presence of the Minister of State, Raj Kumar Singh. The event will also be addressed by the State Skill Ministers and Members of Parliament.
सीरम इंस्टिट्यूट के बाद भारत बायोटेक ने भी अपनी 'कोवैक्सीन' की डिलीवरी शुरू कर दे है। आज सुबह हैदराबाद से कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंची। दिल्ली के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, जयपुर, लखनऊ, रांची, कुरुक्षेत्र, कोच्चि समेत देश के 11 शहरों में कोवैक्सीन की खेप पहुंची। देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होना है। भारत बायोटेक ने बुधवार अपनी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सिन' पहली खेप को आज दिल्ली के लिए भेजा है। आज सुबह भारत बायोटेक द्वारा 'Covaxin' की पहली खेप हैदराबाद से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। जहां से इस वैक्सीन को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया। कोवैक्सिन की पहली खेप में तीन बड़े डिब्बे हैं, जिनका वजन 80.5 किलोग्राम है। इससे पहले मंगलवार को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने से कुछ दिन पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 200 और 206 रुपये प्रति खुराक (डोज) की लागत से क्रमश: 1.1 करोड़ कोविशिल्ड और 55 लाख कोवैक्सीन के टीके खरीदे गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन की 110 लाख (1.1 करोड़) खुराक को करों (टैक्स) को छोड़कर 200 रुपये प्रति खुराक की लागत से भारत के सीरम इंस्टीट्यूट से खरीदा जा रही है। भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की कुल 55 लाख खुराकें खरीदी जा रही हैं।
The Prime Minister Narendra Modi on Wednesday congratulated all the beneficiaries of PM Fasal Bima Yojana on completion of 5 years. In a series of tweets, the Prime Minister said, "An important initiative to secure hardworking farmers from the vagaries of nature, PM Fasal Bima Yojana completes 5 years today. The Yojana has increased coverage, mitigated risk & benefited crores of farmers. I congratulate all beneficiaries of the scheme. "How has PM Fasal Bima Yojana ensured greater benefit to farmers? How has transparency been furthered in settlement of claims? These, and other aspects relating to PM-FBY have been answered through innovative content on the NaMo App’s Your Voice Section," the Prime Minister wrote.
India’s active caseload has fallen to 2.14 lakh (2,14,507) today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further shrunk to 2.04%. This is lowest after 197 days. The total active cases were 2,15,125 on 30th June, 2020. A net decline of 2051 cases has been recorded in the total active cases in last 24 hours. The daily cases in India are registering a consistent decline on a daily basis. Less than 16,000 daily new cases (15,968) were added to the national tally in the last 24 hours. On the other hand, 17,817 recoveries were registered in the last 24 hours. Recoveries outnumbering new cases have ensured a steady fall in the Active Cases. The total recovered cases stand at 10,129,111 which translates to a Recovery Rate of 95.51%. The gap between Recovered cases and Active cases continues to grow and presently stands at 99,14,604. 81.83% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UT's. Kerala has reported the maximum number of single day recoveries with 4,270 recoveries. Maharashtra follows with 3,282 new recoveries. Chhattisgarh recorded another 1,207 daily recoveries. 74.82% of the new cases are concentrated in 7 States and UT's. Kerala reported the maximum daily new cases numbering 5,507 in the last 24 hours. Maharashtra recorded 2,936 new cases while Karnataka reported 751 new cases yesterday. Seven States/UT's account for 70.30% of the 202 case fatalities reported in the past 24 hours. Maharashtra reported 50 deaths. Kerala and West Bengal follow with 25 and 18 new deaths, respectively. The COVID-19 vaccination drive is scheduled to kick start from 16th January, 2021. The massive country-wide exercise in underpinned by the principles of people’s participation (Jan Bhagidari); utilising experience of elections (booth strategy) and Universal Immunisation Program (UIP); no compromise of existing healthcare services, especially national programs and primary health care; no compromise on scientific and regulatory norms, other SOPs; and an orderly and smooth implementation driven by technology. The roll-out of COVID-19 vaccine will provide priority to the healthcare workers and the front-line workers who are estimated to be around 3 Cr, followed by those above 50 years of age and the under-50 population groups with co-morbidities numbering around 27 Cr. Study technology frameworks will ensure orderly and smooth implementation of the vaccination drive. The total number of persons found to be positive with the new UK variant genome stands at 102 today.
देश में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ होने जा रहा है। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाए जाने की मांग की है। वहीं, दिल्ली का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार यहां के लोगों को मुफ्त वैक्सीन नहीं देती है तो दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर दिल्ली की जनता को मुफ्त वैक्सीन लगवाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फिर कहा, "केंद्र सरकार से अपील की थी कि हमारा देश बहुत गरीब है और ये महामारी 100 साल में पहली बार आई है। बहुत सारे लोग हैं जो हो सकता है कि इसका खर्च न उठा पाएं। केंद्र से मेरी अपील थी कि पूरे देश भर में ये वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। हम देखते हैं कि केंद्र सरकार क्या करती है। अगर केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन नहीं देती है तो जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली के लोगों के लिए इसको मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे।"
अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में आज इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। इस मामले में हाई कोर्ट ने पिटीशन पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए ताल दी है। बुधवार को सुनवाई के दौरान याचिका में कुछ दस्तावेजी त्रुटि होने के कारण न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की एकल सदस्यीय पीठ ने मामले को दो सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। याचियों के अधिवक्ता को भी दस्तावेजी त्रुटि दूर करने को कहा है। याचिका में विवादित ढांचा विध्वंस मामले के 30 सितम्बर 2020 के सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार सहित सभी 32 अभियुक्तों को बरी करने के विशेष अदालत के फैसले को गलत व तथ्यों के विपरीत बताया गया है। इसमें सभी 32 अभियुक्तों को दोषी करार दिए जाने का आग्रह किया गया है। यह याचिका अयोध्या निवासी हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद ने विशेष अदालत के 30 सितंबर 2020 के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी। बाबरी मस्जिद को 6 दिसंबर 1992 को 'कार सेवकों' ने ढहा दिया था।
Women will be inducted as pilots in the Army Aviation Corps from next year, Indian Army Chief General Manoj Mukund Naravane said on Tuesday. Till now, women are only part of ground duties in the Army Aviation Corps. Women pilots would be flying helicopters to forward locations and be part of operations at the borders, the Army Chief said, adding that the proposal has been cleared. The Indian Air Force has 10 women fighter pilots. In the Indian Navy, women pilots are flying the Dornier aircraft and as observers on board helicopters and the P8I surveillance aircraft. Other than the 10 fighter pilots, the IAF has 111 women pilots who fly transport planes and choppers. During his annual press conference in New Delhi, General Naravane said: "Last month, I had initiated a proposal that women officers can be recruited to Army Aviation. The next course which will begin in July this year, will induct women for training purposes in flying branch and after one year they will be able to join in operational duties." The Indian Army raised the Army Aviation Corps on November 1, 1986 and it comprises helicopters that fly in conflict and peace zones. The Aviation Corps is critical for the Indian Army as it is pressed into action for the evacuation of injured troops during operations or health emergencies in high altitude areas.
The Prime Minister, Narendra Modi addressed the valedictory function of the second National Youth Parliament Festival today via video conferencing. The Event took place in the Central Hall and the Prime Minister also heard the views of the three young national winners of the Festival. Lok Sabha Speaker, Union Education Minister and Union MoS (I/C) for Youth Affairs & Sports were present on the occasion. Remembering Swami Vivekananda on his birth anniversary, the Prime Minister remarked that even with the passage of time, impact and influence of Swami Vivekananda remains intact in our national life. His views on nationalism and nation-building and his teaching regarding serving the people and serving the world continue to inspire us. The Prime Minister talked about Swami ji’s contribution to the individual and to Institutions. Individuals came in contact of Swami Vivekananda and created institutions and they in turn created new institution-builders. This started a virtuous cycle of individual development to institution-building and vice versa. This is a huge strength of India as the Prime Minister outline the links between the individual entrepreneurship and great companies. He also asked the youth to take advantage of the flexibility and innovative learning format provided by the recent National Education Policy. We are trying to create an ecosystem in the country, absence of which, often compels the youth to look towards foreign shores, the Prime Minister said. The Prime Minister stressed that it was Swami Vivekananda who recognized confident, clear-hearted, fearless and courageous youth as the foundation of the nation. Modi presented the mantras of Swami Vivekananda for youth. For Physical fitness it is ‘Muscles of Iron and Nerves of Steel’; for personality development, it is 'Believe in Yourself'; for leadership and teamwork Swamiji said ‘'Believe in All'. The Prime Minister, exhorted youth to contribute selflessly and constructively in politics and said that today, honest people are getting the opportunity to serve, changing the old notion of politics as a site of unscrupulous activities. Today Honesty and performance have become the need of the hour. In this context, the Prime Minister dwelled at length on the politics of dynasty. He said corruption has become a burden on the people whose legacy was corruption. He called upon the youth to root out dynastic system. Dynasty politics gives rise to incapability and dictatorship in a democratic setup as such people work towards saving the politics of family and family in politics. “Today, days of winning election by the crutches of a surname are over still this malaise of dynastic politics is far from over…Political dynasty promotes self and family instead of pushing nation first. This is a major cause of social corruption in India”, the Prime Minister said. Giving Example of the reconstruction work in the aftermath of Bhuj earthquake, the Prime Minister told the youth that the society that learns to make their own path in calamity, writes its own destiny. Therefore, all of 130 crore Indians are writing their own destiny today. The Prime Minister said that each and every, effort, innovation, honest pledge by today’s youth is laying a strong foundation for our future.
India has crossed a crucial milestone in its fight against the global pandemic. The daily new cases have touched a new low today. 12,584 daily new cases were added to the national tally in the last 24 hours after nearly seven months. The daily new cases were 12,881 on 18th June, 2020. With a sustained, pro-active and calibrated strategy of the Centre based on ‘whole of government’ and ‘whole of society’ approach, the daily new cases have seen a consistent decline. This has ensured a steady fall in daily fatalities too. 167 daily deaths recorded in the last 24 hours. India’s active caseload has fallen to 2,16,558 today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further compressed to 2.07% of the cumulative caseload. A net decline of 5,968 cases has been recorded in the total active cases in last 24 hours. Following the national collective pursuit, 25 States/UTs have less than 5,000 active cases. On the other hand, 32 States/UTs have less than 10,000 Active Cases. As a result of expansion in testing infrastructure, positivity rate has also dipped. India’s weekly positivity rate is 2.06%. 22 States/UTs have weekly positivity rate less than the national average. The total recovered cases have crossed 1.01 cr (10,111,294) today which translates to a Recovery Rate of 96.49%. The gap between Recovered cases and Active cases continues to grow and presently stands at 98,94,736. 18,385 cases have recovered in the last 24 hours. 80.50% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Maharashtra has reported the maximum number of single day recoveries with 4,286 recoveries. Kerala follows with 3,922 new recoveries. Chhattisgarh recorded another 1,255 daily recoveries. 70.08% of the new cases are concentrated in seven States and UTs. Kerala reported the maximum daily new cases numbering 3,110in the last 24 hours. Maharashtra recorded 2,438 new cases while Chhattisgarh reported 853 new cases yesterday. Ten States/UTs account for 62.28% of the 167case fatalities reported in the past 24 hours. Maharashtra reported 40 deaths. Kerala and West Bengal follow with 20 and 16 new deaths, respectively. The total number of persons found to be positive with the new UK variant genome stands at 96 today. There has been no addition in the past 24 hours.
कृषि कानूनों पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को एक बड़ा झटका दिया है। शीर्ष अदालत ने अगले आदेश तक कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी है। कोर्ट के कहा की अगले आदेश तक ये कानून लागू नहीं होंगे। कोर्ट ने साथ ही इस मुद्दे के समाधान के लिए कमिटी गठित करने का आदेश पारित कर दिया है। सरकार और किसानों के बीच लंबे वक्त से चल रही बातचीत का हल ना निकलने पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला लिया। अब इस समस्या के समाधान के लिए कमिटी बातचीत करेगी। इस कमेटी में कुल चार लोग शामिल होंगे, जिनमें भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल शेतकारी के नाम SC ने सुझाए हैं। बता दें, सुनवाई के दौरान किसानों का पक्ष रख रहे वकील शर्मा ने बताया कि किसान संगठन सुप्रीम कोर्ट की ओर से समिति गठित किए जाने के पक्ष में नहीं हैं और वो समिति के समक्ष नहीं जाना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि हम कानून पर रोक लगा सकते हैं पर इससे बात नहीं बनेगी। हमारे पास कमेटी बनाने का अधिकार है। हम समस्या का हल चाहते हैं इसलिए कमेटी बनाने की बात कर रहे हैं। कोर्ट ने पूछा कि जब आप कहते है कि किसान कमेटी के पास नहीं जाएंगे। सवाल ये है कि क्या सारे किसान ऐसा चाहते है। अलग अलग यूनियन है, उनकी अलग अलग राय है। कोर्ट ने कहा 'अगर किसान सरकार के समक्ष जा सकते हैं तो कमिटी के समक्ष क्यों नहीं? अगर वो समस्या का समाधान चाहते है तो हम ये नहीं सुनना चाहते कि किसान कमिटी के समक्ष पेश नहीं होंगे।' कोर्ट ने केंद्र से सवाल किया कि आरोप है कि कुछ प्रतिबंधित संगठन प्रदर्शन को स्पॉन्सर कर रहे हैं आपका क्या कहना है। इस पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि खालिस्तान समर्थक इस प्रदर्शन में शामिल हो गए है, ऐसी रिपोर्ट है। 26 जनवरी को कड़ी सुरक्षा रहती है। एक बार वो दिल्ली की सीमा में घुस गए, कहां जाएंगे। कुछ नहीं कहा जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सरकार से कल तक हलफनामा दायर करने को कहा है।
भले ही देश में कोरोना महामारी का खात्मा करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होना है, मगर इससे लड़ने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। आज, देश को कोरोना वायरस की कोविशील्ड वैक्सीन मिल गई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप की डिलीवरी कर दी। पुणे से आज 13 शहरों में सीरम की वैक्सीन भेजी गई है। दिल्ली समेत कई राज्यों में इसकी पहली खेप पहुंच भी गई है और कुछ राज्यों में आज किसी भी वक्त पहुंच जाएगी। बता दें कि इस वैक्सीन की डिलीवरी स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट से देश के करीब 13 लोकेशन पर की जा रही है। आज सुबह सुबह ही दिल्ली में वैक्सीन की पहली खेप पहुँच गई है। सीरम इंस्टीट्यूट के उत्पादन केंद्र से तड़के सुबह कोविशील्ड वैक्सीन को तीन ट्रकों में भरकर पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया, जहां से स्पाइसजेट की फ्लाइट से यह वैक्सीन दिल्ली पहुंची। दिल्ली में 16 जनवरी से 89 वैक्सीनेशन बूथ से कोविड टीका लगाने की शुरूआत होगी। दिल्ली के अलावा, देश के अलग-अलग 12 जगहों पर सात अन्य फ्लाइट से वैक्सीन की डिलीवरी आज हो रही है। कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप आज अहमदाबाद भी पहुंच गई। अहमदाबाद में वैक्सीन की 2.76 लाख डोज आई है, जिसे अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर जोन में दिया जाएगा। 16 जनवरी से राज्य के 287 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन की पहली खेप चलने को तैयार है। दोपहर 2:10 बजे पर इंडिगो की उड़ान 60000 डोज लेकर लखनऊ के लिए रवाना होगी। यह विमान 4 बजे लखनऊ पहुंचेगा। एयरपोर्ट से वैक्सीन के 60 हजार डोज़ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऐशबाग ले जाए जाएंगे। तमिलनाडु में भी कोरोना के खिलाफ जंग के मद्देनजर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप आज सुबह पुणे से पहुंची। पुणे से स्पेशल विमान के जरिए तमिलनाडु में आज सुबह करीब 10.30 बजे कोरोना वैक्सीन की 5.56 लाख डोज पहुंची है। कोरोना वायरस के खिलाफ सीरम की वैक्सीन मुंबई भी पहुंच रही है। मुंबई के लिए टीके सड़क मार्ग से रवाना किए जाएंगे। टीकों को सीरम इंस्टीट्यूट से ले जाने के लिए 'कूल-एक्स कोल्ड चैन लिमिटेड के ट्रकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुणे से पटना के लिए वैक्सीन लेकर फ्लाइट उड़ान भर चुकी है। किसी भी वक्त पटना में विमान की लैंडिंग हो सकती है। पटना के अस्पतालों और नालंदा मेडिकल कॉलेज से टीकों को क्षेत्रीय स्थानों तक पहुंचाया जाएगा। राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना के टीकाकरण अभियान को चलाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। कोलकाता में आज करीब सात लाख कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच रही है। पुणे से विमान में वैक्सीन की खेप रवाना हो चुकी है। कोविशील्ड की पहली खेप में 6.89 लाख डोज है, जो आज दोपहर में पहुंचेगी। एनसएसीबीआई एयरपोर्ट पर वैक्सीन के पहुंचने के बाद इसे कोलकाता में स्वास्थ्य विभाग के सेंट्रल स्टोर में ले जाया जाएगा। राज्य में 941 कोविड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। सीरम की वैक्सीन आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुंच रही है। पुणे से वैक्सीन लेकर फ्लाइट रवाना हो चुकी है, जो किसी भी वक्त पहुंच जाएगी। अगर तैयारियों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में प्रथम चरण के तहत 3.6 लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की पहली खेप पुणे एयरपोर्रट से हैदराबाद के लिए भेज दी गई है। दोपहर तक वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी। तेलंगाना में 139 केंद्रों पर प्रथम चरण के तहत टीका लगाया जाएगा। सीरम के कोरोना टीकों को पुणे से जिन स्थानों पर डिलीवरी की गई है, उनमें अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना और भुवनेश्वर शामिल हैं। बता दें, केन्द्र सरकार 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू करने वाली है। इसके लिए केंद्र ने 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और 'भारत बायोटेक' को कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक के लिए ऑर्डर दिया था।
अभी देश में कोरोना संक्रमण ख़तम भी नहीं हुआ था की अब बर्ड फ्लू देश भर में कहर मचा रहा है। दिन प्रति दिन देश में एवियन इन्फ्लुएंजा के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक यह संक्रमण देश के 10 राज्यों में फ़ैल चुकी है। इस घातक संक्रमण का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिला है। इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी के सीमा से सटे राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और पड़ोसी हिमाचल प्रदेश में एवियन इनफ़्लुएंजा के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश को नियंत्रित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ राज्य में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश में बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए राज्य की सीमा में किसी भी तरह के जीवित पक्षी को नहीं लाया जा सकेगा। ये प्रतबिंध 24 जनवरी तक लागू रहेगा। इस बीच अगर कोई व्यवसायी या परिंदों का शौकीन व्यक्ति यूपी में कोई भी पक्षी लेकर आता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर का चिड़ियाघर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। यहां चिड़ियाघर में 4 मरे पक्षियों में बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए हैं । इसके बाद प्रशासन ने बाड़े के सभी पक्षियों को मारने के आदेश दिए हैं। कानपुर प्रशासन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया। यहां लोगों के आने पर भी मनाही है।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिला से दुखद घटना सामने आ रही है। मुरैना में नकली शराब के सेवन से 11 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ गाओं वालों ने सफ़ेद शराब का सेवन किया जिस से उनकी हालत बिगड़ गई। "सोमवार की रात, मानपुर और पहावली गाँवों के ग्यारह लोगों की संदिग्ध नकली शराब के सेवन के बाद मौत हो गई," पुलिस ने कहा। उन्होंने कहा कि आठ अन्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम चल रहा है और शराब जहरीली थी या नहीं इसका पता शव परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।
आज सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि आंदोलन में किसानों की जान जा रही है, ऐसे में सरकार अभी इन कानूनों पर रोक लगाएगी या फिर अदालत ही आदेश जारी करे। सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्णय को अब कमेटी के हाथ में सौंपने का फैसला लिया है, मंगलवार को कमेटी की रुप-रेखा तय की जा सकती है। कोर्ट ने सरकार से कहा, "आपने बिना पर्याप्त राय-मशविरा किए हुए एक ऐसा क़ानून बनाया है जिसका नतीजा इस विरोध प्रदर्शन के रूप में निकला है। आप लोग सार्वजनिक जीवन में हैं, भारत सरकार को इसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी। अगर सरकार में ज़िम्मेदारी की कोई भावना होती तो आपको इन्हें थोड़े समय के लिए रोक लेना चाहिए था। आप क़ानून ला रहे हैं तो आप इसे बेहतर तरीक़े से कर सकते है।" चीफ़ जस्टिस अरविंद बोबडे की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने कृषि क़ानूनों और किसानों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई की। इनमें द्रमुक के सांसद तिरुचि शिवा और राजद के सांसद मनोज झा की याचिकाएं भी थीं। इन लोगों ने कृषि क़ानूनों की संवैधानिक वैधता को लेकर सवाल खड़े किए है। "हमें नहीं लगता कि केंद्र सरकार इस मामले को अच्छी तरह से हैंडल कर रही है। हमें आज ही कोई क़दम उठाना होगा। ये एक गंभीर मामला है। हम इस पर एक कमेटी गठित करने का प्रस्ताव रख रहे हैं। हम ये भी विचार कर रहे हैं कि अगले आदेश तक इन क़ानूनों के अमल पर रोक लगा दी जाए।" कोर्ट ने आगे कहा। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और पक्षकारों से कुछ नाम देने को कहा है, ताकि कमेटी में उन्हें शामिल किया जा सके। कोर्ट ने कहा "हमारे लिए लोगों का हित जरूरी है, अब कमेटी ही बताएगी कि कानून लोगों के हित में हैं या नहीं। अब इस मामले को कल फिर सुना जाएगा, कमेटी को लेकर भी कल ही निर्णय हो सकता है।"
Till January 11, 2021, Avian Influenza has been confirmed in 10 states of the country. ICAR- NIHSAD has confirmed death of crows and migratory/wild birds in Tonk, Karauli, Bhilwara districts of Rajasthan; and Valsad, Vadodara and Surat districts of Gujarat. Further, death of crows were confirmed in Kotdwar and Dehradun districts of Uttarakhand. In Delhi, crows and ducks, respectively, were reported dead in New Delhi and Sanjay lake areas. Additionally, outbreak of Avian influenza has been among poultry in Parbhani district while AI is confirmed from Mumbai, Thane, Dapoli, Beed in crows in Maharashtra. In Haryana, culling of infected birds is underway for the control and containment of the spread of the disease. A Central team has visited Himachal Pradesh and will reach Panchkula on 11 January, 2021 for carrying out monitoring the epicentre sites and conducting epidemiological investigation. States have been requested to build awareness among the public and avoid the spread of misinformation. States/ UTs have been requested to increase surveillance around water bodies, live bird markets, zoos, poultry farms, etc. along with proper disposal of carcass, and strengthening of bio-security in poultry farms. Moreover, maintaining adequate stock of PPE kits and accessories required for culling operations. Secretary DAHD requested State Animal Husbandry departments to ensure effective communication and coordination with Health authorities for close vigilance of the disease status and avoid any chances of jumping of the disease into humans.
India has been registering declining daily new cases since many days continuously. 16,311 New Cases were recorded in the last 24 hours. India’s daily new fatalities have also declined substantially. Less than 170 daily deaths were recorded after 229 days. Declining new cases and high rate of recovery have in tandem resulted in continuous fall in the country’s active caseload on a sustained basis. India’s total Active Caseload has fallen to 2.25 lakh (2,22,526) today. The present active caseload consists of just 2.13%of India’s Total Positive Cases. 16,959 cases have recovered and discharged in the last 24hours. This has led to a net decline of 809 from the total active caseload. The total recovered cases stand at 10,092,909. The gap between Recovered Cases and Active Cases, that is steadily increasing, is nearing 99 lakhs and presently stands at 98,70,383. The Recovery Rate is also improved to 96.43% today. This is amongst the highest the world over. 78.56% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single day recoveries with 4,659 newly recovered cases. 2,302 people recovered in Maharashtra followed by 962 in Chhattisgarh. 80.25% of the new cases are concentrated in 9 States and UTs. Kerala has also reported the highest daily new cases at 4,545. It is followed by Maharashtra with 3,558new cases. 161case fatalities have been reported in the past 24 hours. Six States/UTs account for 69.57% of the daily deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (34). Kerala and West Bengal follow with 23 and 19 daily deaths, respectively.
कोरोना का कहर अभी ख़तम नहीं हुआ था की देश भर में अब बर्ड फ्लू लगातार पैर पसार रहा है। यह अब देश के 9 राज्यों में फैल चुका है। केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कहर मचाने के बाद अब दिल्ली और महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। पशुपालन विभाग के मुताबिक जालंधर भेजे गए 8 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। पुष्टि होने से पहले ही दिल्ली में बर्ड फ्लू के डर ने हड़कंप मचा दिया था। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया था। महाराष्ट्र में भी इस वायरस की पुष्टि हो गई है। इसे देखते हुए अब सभी राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है। देश में बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है। विदेश मामलों की संसदीय समिति आज इस पर बैठक करेगी। यह समिति देश में पशु टीका की उपलब्धता और पशु चिकित्सा सेवाओं की स्थिति पर चर्चा करेगी। हिमाचल प्रदेश में 200 से ज्यादा प्रवासी पक्षी मिले मृत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार को पोंग बांध वन्यजीव अभयारण्य में 215 प्रवासी पक्षी मृत पाए गए। प्रदेश में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या अब बढ़कर 4,235 हो गई है। इसके अलावा नाहन, बिलासपुर और मंडी से भी जंगली पक्षियों की असामान्य मौत की खबरें आई हैं और नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं।
देश भर में कोरोना टीकाकरण से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी राज्य टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियों का ब्योरा पेश किया जाएगा। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है, इसलिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली ये बैठक अहम है। माना जा रहा है कि बैठक में ड्राई रन के दौरान सामने आए चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में टीकाकरण की अंतिम तैयारियों पर मंथन होगा। मोदी, राज्यों के वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। इस दौौरान टीकाकरण के खर्च का मुद्दा भी उठ सकता है। ज्यादातर राज्य सरकारें मुफ्त टीकाकरण की वकालत कर रही हैं। 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के पहले चरण में 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन 3 चरणों में लगाई जाएगी। पहले- हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े एक करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे। दूसरे चरण में - फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी, इसमें केंद्र और राज्यों की पुलिस, अर्धसैनिक बलों के जवान-अफसर, आपाताकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और निगम कर्मचारियों समेत दो करोड़ लोग शामिल होंगे। तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 वर्ष से कम उम्र के लोग, जिन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा है, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।
कृषि कानून के मसले पर दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन को लगभग 50 दिन पूरे होने को हैं। सरकार और किसान संगठनों में इस मसले पर कोई सहमति नहीं बनी है, इस बीच आज फिर सुप्रीम कोर्ट इस मामले को सुनेगी। सर्वोच्च अदालत में कृषि कानून और बॉर्डर पर प्रदर्शन को लेकर सुनवाई होनी है। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक हलचल भी जारी है। आज दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से लेफ्ट नेताओं की मुलाकात होनी है। सीताराम येचुरी, डी. राजा किसान आंदोलन को लेकर शरद पवार से मिलेंगे। उधर, कृषि कानूनों को लेकर अखिलेश सरकार ने सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वो सीधे-सीधे अन्नदाता का अपमान है. घोर निंदनीय! अब तो देश की जनता भी किसानों के साथ खड़ी होकर पूछ रही है : दुनिया में उठता हुआ धुआँ दिखता है जिन्हें घर की आग का मंज़र, क्यों न दिखता उन्हें"
भारत वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए अब पूरी तरह तैयार है,16 जनवरी से टीकाकरण शुरू कर भारत एक इतिहास रचने जा रहा है। वैसे तो एक वैक्सीन को बनने में लगभग 5 साल का समय लग जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के खतरे को देखते हुए वैक्सीन को जल्दी तैयार किया गया है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोगों ने अपनी जान गवाई है साथ ही इससे देश की इकॉनमी को भी बड़ा झटका लगा है। इसी वजह से भारतीय वैज्ञानिकों ने बहुत तेज़ी से काम कर इस वैक्सीन को विकसित किया है। इस बात का भी विशेष धयान रखा गया है की वैक्सीन की गुणवत्ता पर कोई सवाल न उठ सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ये खुशखबरी देते हुए ट्वीट किया है कि कोरोना से लड़ाई में 16 जनवरी को एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया जाएगा। इस दिन से नेशनल लेवल पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होगा। इसमें हमारे डॉक्टरों, हेल्थकेयर वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों सहित सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। देश, कोरोना के खिलाफ अपनी आखिरी लड़ाई की शुरुआत करेगा। वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के लिए अब तक 2 बार देशव्यापी ड्राई रन भी किए जा चुके हैं। ये पहले ही तय हो चुका है कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में तीन करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिन्हें तीन दलों में बांटा गया है।
शुक्रवार के दिन एक चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आया है। जिसे भारतीय सेना द्वारा पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर पकड़ लिया गया है। सैनिक को तुरंत वापिस भेजने की मांग चीन ने भारत से की है। उनका कहना है की सैनिक गलती से चीन-भारत सीमा क्षेत्र में गुमराह हो गया है। चीनी सेना की एक ऑनलाइन वेबसाइट पर चीनी सेना ने कहा कि रात के अंधेरे और जटिल भौगोलिक स्थिति की वजह से चाइनीज पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के फ्रंटियर डिफेंस फोर्स का एक जवान शुक्रवार की सुबह भारत-चीन सीमा से गुम हो गया है। उनकी पीएलए फ्रंटियर डिफेंस फोर्स ने भारत को मामले कि सुचना दे दी है। उन्हें उम्मीद है कि भारतीय सेना इस मामले में उनकी मदद करेगी। बता दें कि इस सैनिक की गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बड़ी संख्या में अपने सैनिकों की तैनाती लद्दाख में की हुई है। मई महीने में पैंगोंग झील क्षेत्र में हुई झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है जिसके परिणाम स्वरूप दोनों देशों ने लद्दाख क्षेत्र में अपने-अपने सैनिकों और सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा रखी है।
देश की चार बेटियाँ इतिहास रचने को तैयार है। यह पुरे देश के लिए गर्व की बात है। पहली बार चार महिला चालकों का दल 16 हजार किलोमीटर लंबी उड़ान पूरा करेगा। शनिवार को उत्तरी ध्रुव के ऊपर से दुनिया का सबसे लंबा हवाई सफर पूरा कर इतिहास रचेंगी। एयर इंडिया के दिल्ली बेस पर तैनात कैप्टन ज़ोया अग्रवाल सैन फ्रांसिस्को से बंगलूरू आने वाले इस विमान के महिला चालक दल का नेतृत्व करेंगी। इस दाल में उनके साथ कैप्टन तनमई पपागिरी, कैप्टन आकांक्षा सोनावने और कैप्टन शिवानी मन्हास शमिल है। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि उत्तरी ध्रुव के ऊपर से होकर गुजरने वाला पोलर रूट चुनौतियों से भरा है। विमानन कंपनियां इस पर अपने सबसे कुशल और अनुभवी पायलट को ही भेजती हैं। एयर इंडिया ने इस बार यह जिम्मेदारी बेटियों को सौंपी है। बता दें कि कैप्टन ज़ोया 2013 में बोइंग 777 उड़ाने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला पायलट बनीं थीं। अब यह नया कीर्तिमान उनकी दूसरी बड़ी उपलब्धि होगी।
महाराष्ट्र के भंडारा में सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। हालाँकि दमकल विभाग द्वारा 7 शिशुओं की जान बचा ली गई। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राज्य सरकार ने घटना की जाँच के आदेश दे दिए है। वंही राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से भी बात की। सीएम ने भंडारा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली है। इस हृदय विदारक हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मौत से गहरा दुख हुआ है। उन्होंने इस हृदय विदारक हादसे में अपनी नवजात संतान खोने वाले परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त किया है।
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तेज़ी से काम शुरू हो गया है। सम्भावना है कि अगले सप्ताह तक लोगोँ को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा। वही देश में कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर भी बढ़ता जा रहा है। दिनोंदिन नए स्ट्रेन से संक्रमित मामले सामने आ रहे है। इसी बीच स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया की शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 80 मामले सामने आए है। तीन दिन पहले ही नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि पुणे की लैब में की गई। बता दें की अभी हाल में ही ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश के मेरठ लौटे एक परिवार में दो साल की बच्ची में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला था। वहीं तमिलनाडु में भी संक्रमण के नए मामलों का पता चला है।
अमेरिका में बुधवार को डोनल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा किए गए बवाल के बीच भारत का तिरंगा फहराने वाले शख्स की पहचान हो गई है। तिरंगे झंडे को भारतीय मूल के विन्सन पलथिंगल ऊर्फ विंसेंट जेवियर फहरा रहे थे। विन्सन प्रदर्शन के दौरान कैपिटल हिल के बाहर मौजूद हजारों लोगों की भीड़ में शामिल थे और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। विन्सन ने पहले फेसबुक पर कैपिटल हिल के बाहर तिरंगा फहराने की तस्वीर पोस्ट की थी। विन्सन ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'ट्रंप की रैलियों में हमेशा खूब मजा आता है।' हालांकि, बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। विन्सन ने दावा किया कि वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जमकर धोखाधड़ी हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसी तरह का दावा किया है लेकिन चुनाव अधिकारियों ने उनके इस दावे को सबूतों के साथ खारिज कर दिया है। बता दें, कैपिटल हिल में हिंसा पर उतारू हजारों ट्रंप समर्थकों को काबू करने में प्रशासन के पसीने छूट गए थे। इस दौरान 5 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं, इस घटनाक्रम एक वीडियो भारत में खासा वायरल हो रहा है जिसमें ट्रंप समर्थकों की भीड़ में भारतीय तिरंगा दिखाई दे रहा है।
India has been reporting a streak of very low daily new cases. Only 18,139 persons were found positive in the last 24 hours in the country. The steady fall in the new cases has ensured the contraction of the Total Active Cases. The active caseload of the country stands at 2,25,449 today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further shrunk to 2.16%. With 20,539 recoveries in the last 24 hours, a net decline of 2,634cases from the total active caseload was registered. The figure shows the change in the Active Cases in the last 24 hours. Maharashtra recorded maximum positive change with an addition of 307 cases whereas Kerala shows maximum negative change with a drop of 613 cases. Total Recoveries have crossed 1 crore mark recently. With the consistent rise in the daily recoveries, the number is exponentially increasing. It stands at 10,037,398 today. The Recovery Rate has also increased to 96.39%. 79.96% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Keralahas reported the maximum number of single day recoveries with 5,639 newly recovered cases. 3,350 people recovered in Maharashtra in the past 24 hours followed by 1,295 inWest Bengal. 81.22% of the new cases are from 10 States and UTs. Kerala continues to report the highest daily new cases at 5,051. It is followed by Maharashtra and Chhattisgarh with 3,729 and 1,010 new cases, respectively. 234 case fatalities have been reported in the past 24 hours. Eight States/UTs account for 76.50% of new deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (72). Keralaand Delhi follow with 25 and 19 daily deaths, respectively. India’s deaths per million population are 109. 18 States/UTs have deaths per million populationlower than the national average. On the other hand, 17 States/UTs have deaths per million higher than the national average. Delhi has the maximum deaths per million population (569). The total number of cases infected with the new strain of the novel Coronavirus, first reported in the UK, now stands at 82.
भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी सफेद बर्फ की चादर से घिरी हुई है। सड़कों पर कई इंच तक बर्फ जमा हो गई है जिसकी वजह से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं और वाहनों की आवाजाही भी ठप है। घाटी के कई इलाकों में एवलांच का अलर्ट जारी हुआ है। जहां पैदल चलने के लिए लोगों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इस बीच जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। तीन दिन पहले कुपवाड़ा के एक दूर-दराज गांव में एक गर्भवती महिला को सेना के जवानों ने घुटने तक गहरी बर्फ में दो किमी तक कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, जिसके बाद उस महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है। 5 जनवरी को रात 11.30 फरकियां गांव के मंज़ूर अहमद शेख को जब ये पता चला कि उनकी पत्नी शबनम बेगम को दर्द होना शुरू हुआ है तो उनके पास केवल एक सहारा था और वो थी सेना। बर्फ से सारे रास्ते बंद थे और गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल जाने का उनके पास कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने पास में करालपुरा में तैनात सेना की एक कंपनी हेडक्वार्टर से संपर्क किया। सेना के जवानों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मदद करने का फैसला किया। जवान उपलब्ध मेडिकल असिस्टेंट के साथ तुरंत शेख के घर पहुंचे और रात में ही घुटने-घुटने तक बर्फ के बीच महिला को कंधे पर उठाकर दो किमी दूर सड़क तक पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस बीच करालपुरा अस्पताल को खबर दे दी गई और उनकी एक एंबुलेंस रास्ते तक पहुंच गई। जवानों की मदद से महिला को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद मंजूर अहमद शेख कंपनी हेडक्वार्टर में मिठाइयां बांटने पहुंचे और सेना को धन्यवाद दिया।
कोरोना महामारी के चलते किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के आयोजन से कोरोना फैलने के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चिंता व्यक्त की है। SC ने केंद्र से पूछा कि क्या किसान आंदोलन में कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा की कोरोना का संक्रमण बढ़ने का डर तो किसान आंदोलन वाली जगह पर भी है। यदि नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना की स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा की हमें नहीं पता किसान संक्रमण से सुरक्षित है या नहीं हम नहीं चाहते की कोरोना से मुश्किलें बढ़े।
किसान मोर्चा अब दिनोंदिन और मज़बूत होता जा रहा है। किसान आंदोलन को अब 42 दिन होने को आए है, और अभी भी सरकार किसानों की मांगों को लेकर कोई समाधानं नहीं निकाल पाई है। दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों पर डटे किसानों ने वीरवार को केएमपी पर ट्रैक्टर मार्च निकला। किसानों का कहना है कि खराब मौसम के पूर्वानुमान की वजह से ट्रैक्टर मार्च एक दिन के लिए बढ़ाया गया। किसान इसे 26 जनवरी को किसानों की होनें वाली ट्रेक्टर परेड का रिहर्सल बता रहे है। सिंघु, टीकरी, गाजीपुर और पलवल से हज़ारो किसान ट्रैक्टर मार्च के लिए रवाना हुए। किसान इस ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से सरकार को बता रहे है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वो पीछे नहीं हटेंगे। यह आंदोलन अब देशव्यापी व् जनव्यापी रूप ले चूका है। बिहार, ओडिशा, झारखंड में अलग-अलग तरीके से किसान सरकार के किसान-मजदूर-गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब कर रहे हैं। दुनिया भर के राजनैतिक और सामाजिक संगठनों का इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।
केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को सार्वजनिक परिवहन की दिशा में बड़ी सौगात देने जा रही है। केजरीवाल सरकार ने डीटीसी (DTC) के लिए 1000 एसी बसें खरीदने का फैसला लिया है। बुधवार को 1,000 नई एसी लो-फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के लिए फंड को मंजूरी दे दी गई है। इससे देश की राजधानी के सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी। दरअसल, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में दिल्ली परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बुधवार को बैठक हुई। जिसमें डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी (BS-VI) बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी। बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर और 12 वर्ष तक के व्यापक रखरखाव के लिए भी बीमा धनराशि को मंजूरी दी है। ये बसें बीएस -VI मानक अनुपालित, एयर कंडीशन बसें रियल-टाइम यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी। इन बसों में शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा डीटीसी कर्मचारियों को राहत देते हुए, बोर्ड ने ग्रेच्युटी राशि की सीमा वर्तमान 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी है। इस फैसले से उम्मीद जताई जा रही है कि सभी डीटीसी कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के दौरान फायदा भी होगा।
दिल्ली सरकार स्कूली शिक्षा पर एक इंटरनेशनल शिक्षा सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। दिल्ली शिक्षा सम्मेलन 11 जनवरी से 17 जनवरी, 2021 तक होगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सम्मेलन से संबंधित एक वेबसाइट लॉन्च कि है और ऐलान किया कि सम्मेलन में भारत के साथ 6 अन्य देशों के 22 शिक्षा विशेषज्ञ स्कूली शिक्षा के अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखेंगे। इनमें भारत, फ़िनलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी, सिंगापुर, नीदरलैंड और कनाडा के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और स्कूल बंद होने के कारण बच्चों के शिक्षा को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसलिए अब स्कूल खोलने और पढ़ाने के तरीके पहले के जैसे ही नहीं रह सकते। हमें स्कूलों को फिर से खोलने के साथ साथ बच्चों के शैक्षणिक नुकसान की हर संभव भरपाई पर विचार मंथन करना होगा, जो हम इस सम्मेलन के माध्यम से कर रहे हैं। कोरोना के प्रभाव के साथ ही नई शिक्षा नीति के आलोक में शैक्षणिक रणनीति पर इस सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर में शिक्षा के सर्वोत्तम प्रयोगों से सीखने के साथ ही देश के अन्य स्तके होल्डर्स के साथ सहयोग की संभावनाओं का पत