मोदी रैली के लिए पार्षदों के लिए प्रति निगम वार्ड 300 लोगों का लक्ष्य रखा गया है फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में नगर निगम शिमला के पार्षदों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, संजीव कटवाल, जिला प्रभारी डेजी ठाकुर और मेयर सत्य कौंडल भी मौजूद थे। बैठक में मौजूद पार्षदों ने 31 मई को होने वाली शिमला के रिज मैदान पर आगामी पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। बैठक का केंद्र रैली से संबंधित संख्या पक्ष रहा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाली विशाल रैली पूरी तरह सफल होगी। देश के सभी मुख्यमंत्री चाहे भाजपा हों या विपक्षी दलों के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम के साक्षी होंगे। यह रैली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत संदेश देगी। उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है और नगर निगम शिमला के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह जनसभा आने वाले चुनावों के लिए भाजपा को बाल देने वाली साबित होगी। पूरे देश और प्रदेश का माहौल भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महापौर सत्य कौंडल, बोर्ड व निगम के अध्यक्ष रूपा शर्मा, गणेश दत्त व खुशी राम बालनाथा सहित अन्य प्रमुख नेता मोदी रैली को लेकर घर-घर जाकर सभी को निमंत्रण-पत्र बांटेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए प्रति निगम वार्ड में 300 लोगों का लक्ष्य रखा गया है। सभी पार्षद बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 29 मई को मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम के बाद सभी संबंधित वार्डों में स्वच्छता अभियान और आमंत्रण अभियान चलाया जाएगा। हम भाजपा समर्थक परिवारों पर भाजपा का झंडा फहराएंगे। कार्यकर्ता सुबह नौ बजे तक रैली मैदान में पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए आम जनता उत्साहित है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 23वीं बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के 18 परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों पर लगभग 918.08 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 2520 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। इससे यह प्रदर्शित होता है कि राज्य निवेश को निरंतर आकर्षित कर रहा है। प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित नए प्रस्तावों में रेमडेसिविर, सोडियम व पैंटोलप्राजोल आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज केमिकॉन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र मझोली, तहसील नालागढ़ जिला सोलन इंजेक्शन, टैबलेट व कैप्सूल के निर्माण के लिए मैसर्ज भाखड़ा फार्मा, ग्राम प्लासरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, एपीआई बल्क ड्रग्स के उत्पादन के लिए मैसर्ज मार्क लेबोरेटरीज लिमिटेड, ग्राम मझोली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, रोटावेटर ब्लेड और जाली भागों के निर्माण के लिए मैसर्ज एम्फोर्स इंक यूनिट-2, झाड़माजरी, बद्दी, जिला सोलन, फ्रंट सस्पेंशन, रियर ग्रिप, एलोए व्हील आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज ओकाया ईवी प्राइवेट लिमिटेड यूनिट -4, हिमुडा भटोलीकलां, तहसील बद्दी, जिला सोलन, हाउस वायर, फायर सर्वाइवल केबल आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज प्लाजा वायर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-3 गांव दामोवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन, फार्मास्युटिकल उत्पादों और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों के उत्पादन के लिए मैसर्ज लेबोरेट फार्मास्युटिकल्स इंडिया लिमिटेड यूनिट-3 पावंटा साहिब, जिला सिरमौर, ऊर्जा भंडारण प्रणाली, बैटरी आदि के निर्माण के लिए मैसर्ज ओकाया एनर्जी स्टोरेज सोल्यूशनज प्राइवेट लिमिटेड, ग्राम गुल्लरवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन, लेबल प्रिंटिंग, इंजेक्शन मॉडयूल के उत्पादन के लिए मैसर्ज एफी पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड, थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन, बोतल के उत्पादन के लिए मैसर्ज एफी पैरेंटेरल प्राइवेट लिमिटेड, थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन, आटा, मैदा, सूजी, फ्रोजन फूड, रिटोर्ट आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज एपीजी फूड्स डिवीजन प्राईवेट लिमिटेड, ग्राम प्लासरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन व सिरप के उत्पादन के लिए, मैसर्ज एपीजी लाइफ साइंसेज प्राईवेट लिमिटेड, ग्राम प्लासरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, रसायन आधारित एपीआई उत्पादों के निर्माण के लिए मैसर्ज एपीजी ड्रग्स प्राईवेट लिमिटेड, ग्राम प्लासरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, गियर्स, शाफ्ट, रिंग गियर्स व बेवेल गियर्स के निर्माण के लिए मैसर्ज माइलस्टोन गियर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-10, ग्राम मंझोली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन व हिमाचल प्रदेश के प्रस्ताव शामिल हैं। जिला सोलन की तहसील बद्दी, गांव काथा स्थित मैसर्ज नैना प्लास्टिक आइएनसी को पैट प्रीफॉर्म मेजरिंग कैंप के निर्माण, मैसर्ज शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स लिमिटेड चंबाघाट, को लोहा और इस्पात, तांबा तथा तांबे के उत्पाद आदि के उत्पादन के लिए, जिला कांगड़ा के संसारपुर टैरिस औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्ज गोयल फर्नेस प्राईवेट लिमिटेड को इन्गॉट्स बिलेट्स, बार्स के उत्पादन तथा जिला सोलन के गांव भालों (सेरी) डाकघर गलांग स्थित मैसर्ज एसेंट फार्मास्यूटिकल्स एंड डायग्नोस्टिक्स को हार्मोन और जनरल टैबलेटस, कैपस्यूल, सिरप व मलहम आदि उत्पादन के विस्तार प्रस्तावों को भी प्राधिकरण ने स्वीकृति प्रदान की। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग आरडी धीमान, प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा, राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आज यहां गुज्जर समाज कल्याण परिषद जिला सिरमौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, गुज्जर समाज कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष हंसराज, महामंत्री सुभाष, कोषाध्यक्ष यशपाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रमेश चंद, मंडल अध्यक्ष बलवीर, कार्यसमिति सदस्य रतन सिंह, धर्म सिंह, संजय और अन्य व्यक्ति शामिल थे। वही, दूसरी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आज यहां करसोग के विधायक हीरा लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के संबंध में अवगत करवाया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर जनक राज अस्पताल में मरीजों की जान बचाने का ही काम नहीं करते बल्कि, कही कोई सड़क पर बेहोश पड़ा हो या पीड़ा में हो, ताे उनके लिए भी जनकराज मदद करने से पीछे नहीं हटते। लक्कड़ बाजार में सड़क पर गंभीर हालत में पड़े एक व्यक्ति के लिए गरीबों के मसिहा कहे जाने वाले आईजीएमसी के चिकित्सा अधिक्षक डॉ. जनक राज एक तरह से भगवान बनकर आए। व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ था, कोई भी इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा था। लोग देखकर भी अनदेखा कर आगे निकल रहे थे। वहीं, डॉ. जनक राज वहां पर से गुजर रहे थे, ताे उनकी नजर बेसुध पड़े व्यक्ति पर पड़ी, ताे उन्हाेंने तुरंत उसके पास जा कर चेक किया और मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर गंभीर हालत में व्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। 45 वर्षीय किशन नामक मरीज जिला कुल्लु का रहने वाला है। डॉ. जनक राज ने पहले भी इस तरह के कई मरीजों को अस्पताल पहुंचाया है और उनका आईजीएमसी में उपचार करवाया है। एक बार सचिवालय के बाहर से ही मरीज को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया था। डॉ. जनक राज चिकित्सा अधिक्षक होने के नाते आईजीएमसी के एक बहुत बड़े न्यूरों सर्जन भी है। वे एमएस का काम तो संभाल ही रहे है, लेकिन न्यूरोलॉजी के ऑपरेशन भी करते हैं। डॉ. जनक राज गरीब मरीजों के मसीहा है। जब भी प्रदेश भर से कोई गरीब मरीज अपना उपचार करवाने आते हैं, उनकी सहायता के लिए वे निरंतर आगे रहते हैं। अकसर देखा जाता है कि जब भी हम सड़क रास्ते कहीं पर जाते हैं, तो हमें कहीं न कहीं कोई न कोई हादसा देखने को मिलता है, लेकिन लोग उसको अनदेखा करके आगे बढ़ जाते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो घटना में घायल हुए लोगों की मदद करने की बजाय फोन के जरिए वीडियो बनाने में ज्यादा मशरूफ नज़र होते हैं और कुछ लोग तमाशबीन बने रहते हैं, लेकिन शिमला के आइजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनकराज ऐसे लोगो के लिए मिसाल बन गए हैं।
रोहड़ू में श्री ओम प्रकाश शर्मा द्वारा निर्मित वन्य प्राणियों (पशु-पक्षियों) की प्रदर्शनी लोगों को आकर्षित कर रही है। पैंशनर्स भवन गंगटोली रोहडू में लगी वन्य प्राणियों की प्रदर्शनी कला कल्याण संघ द्वारा आयोजित की गई है। यह प्रदर्शनी 24 मई से 27 मई चलेगी। इसका मुख्य मकसद लोगों को पर्यावरण का परिचय देना और हमारे वन्य प्राणियों की सुरक्षा करना है। आयोजकों ने छात्र-छात्राओं से इस प्रदर्शनी में पहुंचने की अपील की है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां जल विद्युत परियोजनाओं (बोनाफाइड हिमाचली एसोसिएशन) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों को सूक्षम एवं लघु विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए राज्य में ऋण सम्बन्धी ब्याज दरों में कटौती करने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य सहकारी बैंक बिजली उत्पादकों को 10.50 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा रहा है, जो पहले 13.75 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादकों को हो रही वित्तीय असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बैंक से ऋण राशि पर ब्याज दर को और कम करने की, उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों की सुविधा के लिए मौजूदा ऋण अवधि को 30 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकमुश्त निपटान (ओटीएस) या एकमुश्त बिक्री पर विचार करने के लिए बैंक के समक्ष स्वतंत्र बिजली उत्पादकों के आग्रह पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्यमंत्री से राज्य सहकारी बैंक द्वारा दिए गए ऋणों पर ब्याज दर कम करने का आग्रह किया। सचिव सहकारिता डॉ. अजय शर्मा, हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा और स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे।
आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर मुख्यसचिव से मिल कर बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा की गई अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आग्रह को पूरा करें। प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि पहली बार प्रदेश में कर्मचारियों की सुनने और उनकी मांगों को पूरा करने वाली सरकार आई है, जिन्होंने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को भरपूर लाभ दिया है। उनमें 2012 से विद्यालयों में सेवाएं दे रहे एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने पर चर्चा की। 2010 से पूर्व नियुक्त टीजीटी को प्रोमोशन में पहले की तरह मुख्याध्यापक और प्रवक्ता के ऑप्शन बहाल करना, प्रवक्ता न्यू को प्रवक्ता पदनाम, भाषा अध्यापकों व संस्कृत अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा देना तथा उनका टेट जो उंन्होने पहले ही किया है उसे मान्य करना, 2000 में नियुक्त विद्या उपासको के पक्ष में उच्च न्यायालय के आदेश लागू करना, शिक्षा विभाग में 20 वर्षो से सेवा दे रहे कंप्यूटर अध्यापकों को स्थायी करना, 2002 में कमीशन पास कर चुके टीजीटी को पूर्व सरकार ने 2008 तक प्रताडि़त किया और उनके उलर झूठी जांच बिठा कर 6 साल तक शोषण करने बाद उन्हें 2003 से सारे लाभ देना, प्रदेश के कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेस आदि हिमकेयर की तरह सुविधा देना, विश्वविद्यालय और कॉलेज को यूजीसी वेतनमान लागू करने आदि पर चर्चा हुई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, संगठन मंत्री विनोद सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने ओर जिला के सभी कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों की मांगों पर विचार करने के लिए बहुत जल्द एक अधिवेशन करवाने का निर्णय लिया है।
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को रिज पर होने वाली रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में हिस्सा लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार 30 मई को अपने 8 साल पूरे करने जा रही है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी केंद्र सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। भाजपा ने भारत के लोगों को एक मजबूत, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है। उन्होंने कहा इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को एक विशाल रैली में शामिल होंगे। यह रैली ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगी, हमारी केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पूरे देश में शिमला से 17 लाख लाभार्थीयों को संबोधित करेंगे। यह जनसभा ऐतिहासिक होगी और हिमाचल प्रदेश इस समारोह की मेजबानी करने के लिए स्वयं को भाग्यशाली मानता है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस कार्यक्रम को भव्य बनाएगी, इस कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के 50 हजार लोग शामिल होंगे। इस इवेंट को दुनिया भर के दर्शक देखेंगे। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के लिए चुनावी साल है और मोदी की जनसभा हमारे कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ावा देगी। सीटीओ शिमला से शुरू होने वाले रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज, राजीव सहजल, विक्रम ठाकुर, राम लाल मार्कंडेय, सुखराम चौधरी, विधायक जीतराम कटवाल, बलबीर वर्मा और प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जामवाल उपस्थित रहे।
भाजपा जिला शिमला की बैठक प्रदेश मुख्यालय चक्कर में हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने की और बैठक में विशेष रूप से मंत्री सुरेश भारद्वाज उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को होने वाली शिमला रैली को सफल बनाने के लिए जिला शिमला के लिए 3 मंडलों शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण और कसुम्प्टी के लिए एक संचालन समिति बनाई गई है। रवि मेहता ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की मेजबानी करने का यह अवसर मिलना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमने जिला स्तर पर सरकार के साथ कार्यक्रम के समन्वय के लिए एक संचालन समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता, अध्यक्ष कुशीराम बालनाथ, अध्यक्ष गणेश दत्त, अध्यक्ष रूपा शर्मा, प्रत्याशी विजय ज्योति सेन, प्रमोद शर्मा, नगर निगम के महापौर सत्य कौंडल, उप महापौर शैलेंद्र चौहान, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट, मीडिया सह प्रभारी करण नंदा, कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, जिला महासचिव गगन, अंजना शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, दिनेश ठाकुर, जितेंद्र भोटका, मंडल महासचिव सुशील चौहान, गगन लखनपाल, यशपाल, पवन, संजय और चिरंजीव सदस्य के रूप में रहेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वन रक्षक राजेश कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजेश कुमार ने आज स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली। वन रक्षक राजेश कुमार ऊना जिला के उप-मंडल बंगाणा के अन्तर्गत सैली बीट में वन अग्नि को नियंत्रित करते हुए गंभीर रूप से झुलस गए थे। वह पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष खूबे राम दुग्गल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से ओक ओवर में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक ऋग्वेद ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक शिमला, हिमाचल प्रदेश में 27-29 मई को सरस्वती विद्या मंदिर हिमरश्मि परिसर में होने जा रही है। देश भर के विभिन्न प्रांतों से 468 प्रतिनिधि इस बैठक में भाग लेंगे जिसमें प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद नेपाल से भी प्रतिनिधि बैठक में सम्मिलित होंगे। यह बैठक 40 वर्षों के बाद हिमाचल में आयोजित होने जा रही है। राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक से पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 मई को आयोजित होगी। इसमें कार्यसमिति के सदस्य समाज से सम-सामयिक विषयों पर चर्चा करेंगे। 26 मई को एक नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रबुद्ध नागरिक सम्मिलित होंगे एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में 26 मई को आयाम-कार्य-गतिविधि बैठक भी रहेगी, जिसमें विद्यार्थी परिषद के सभी आयामों के कार्यों पर विस्तार से चर्चा एवं आगामी समय में उनके कार्य की दिशा सुनिश्चित की जाएगी। यह बैठक विद्यार्थी परिषद के कार्य की दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहती है। गत एक वर्ष में किये गए कार्यों की समीक्षा एवं अभाविप के 75वे वर्ष के कार्यों की योजना इसी बैठक में की जाएगी। बैठक में चार प्रस्ताव भी प्रतिनिधियों के समक्ष रखे जाएंगे और उनपर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। इसके अलावा एक आवाह्न भी बैठक में किया जाएगा। यह चारों प्रस्ताव आने वाले एक वर्ष में, शिक्षण परिसरों में अभाविप की सक्रियता को दिशानिर्देशित करेंगे। प्रस्तावों के निमित्त प्रस्ताव समिति ने 23 मई को बैठक कर, प्रस्तावों की रूपरेखा सुनिश्चित की है। राष्ट्रीय कार्यसमिति की यह बैठक एक ऐसे विशेष समय में होने जा रही है, जब देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा अभाविप के 75वें वर्ष का शुभारंभ होने पर किए जाने वाले कार्यों की योजना भी बनाएंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे जी का स्वावलंबी भारत में युवाओं का योगदान विषय पर उद्द्बोधन रहेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सदैव से ही युवाओं के हर क्षेत्र में स्वावलंबी होने की पक्षधर रही है। अभविप का मानना है कि युवा को नौकरी प्राप्त करने की मानसिकता को छोड़कर रोजग़ार के अवसर प्रदान करने वाला बनना चाहिए।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला पुलिस भर्ती पेपर लीक मामलें से भाजपा सरकार युवाओं के बीच विश्वसनीयता खो चुकी हैं। यह बात प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा के अंतर्गत जुब्बल में ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित भाजपा सरकार के खिलाफ़ आक्रोश प्रदर्शन को संबाेधित करते हुए कही। उन्होंने कि सरकार CBI जांच से महज लीपा-पोथी करना चाहती हैं। उन्होंने पुलिस भर्ती पेपर लीक घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की से करवाने की मांग की हैं। नेगी निगम भंडारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं की फौज बढ़ती जा रही हैं। देश में बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्ष के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि हाल ही में ज़ारी एक आंकड़े के अनुसार हिमाचल प्रदेश में हर तीसरा ग्रेजुएट युवा बेरोजगार हैं जबकि पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़कर 14 लाख से अधिक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनावों में बेरोजगार युवा वर्ग भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस की सरकार बनाएगा। युकां ने जुब्बल बाज़ार में प्रदेश सरकार का पुतला भी फूंका। निगम भंडारी ने युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई की जनता ने 2021 के उप चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाया हैं और अब हिमाचल की जनता ने भी भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया हैं। इस दौरान उनके साथ जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित पठानिया, जिला युवा कांग्रेस शिमला के अध्यक्ष राविन्दर ठाकुर (टीनू), जिला परिषद सदस्य़ कुशल मुंगता, ब्लॉक युवा कांग्रेस जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष कपिल ठाकुर व सचिन कंवर सहित पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ के पदाधिकारी आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले तथा उन्हें मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने नए वेतनमान व अन्य मांगों पर चर्चा करके कहा कि जल्द ही नए वेतनमान विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के प्राध्यापकों को जारी कर दिए जाएंगे। यह बात सही है कि यूजीसी पे स्केल्स के लिए महाविद्यालय के अध्यापक वर्ग काफी समय से संघर्षरत हैं, लेकिन भूख-हड़ताल के द्वारा हम सबसे उच्च शिक्षित वर्ग होने के नाते समाज में कोई अच्छा संदेश नहीं देंगे। इससे पहले भी अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का विरोध किया गया था, तब ये उत्तर पुस्तिकाएं यूनिवर्सिटी ने अपने स्तर पर मूल्यांकन के लिए मंगवा ली थी, जिसका जिसका प्रभाव शिक्षकों की छवि पर भी पड़ता है। यूजीसी पे स्केल में सबसे बड़ी बाधा पंजाब सरकार के द्वारा यूजीसी पे स्केल को डीलिंक करना और हिमाचल सरकार के द्वारा पंजाब सरकार को अनुसरण करना है, लेकिन अब सैद्धांतिक रूप से हिमाचल सरकार पंजाब सरकार का अनुसरण न करने पर सहमत हो गई है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में सरकार इस विषय पर सकारात्मक फैसला लेगी। हम सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस संदर्भ में विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के साथ सकारात्मक वार्ता के परिणाम मुख्यमंत्री के हाल ही में आए बयान से पता भी चल रहे हैं और हम यह उम्मीद करते हैं की यूजीसी पे स्केल व अन्य सभी मुद्दों को हम वार्ता के द्वारा सुलझाने में सफल होंगे। हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ के पदाधिकारियों ने सयुंक्त बयान जारी किया कि हिमाचल प्रदेश सरकार शीघ्र ही यूजीसी सातवें वेतन आयोग को जारी कर दिया जाए। इसके लिए सरकार का पक्ष सकारात्मक है। हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक संघ सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए हमेशा सकारात्मक रूप से प्रयासरत है। साथ ही शैक्षिक संघ प्रदेश के महाविद्यालयों के प्राध्यापकों से आग्रह करता है कि महाविद्यालय शैक्षिक संघ के प्रयासों के साथ जुड़कर शिक्षा जगत में सकारात्मकता लाएं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को राजधानी शिमला में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री सतेंद्र तोंगर और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा की उपस्थिति में इन लोगों ने पार्टी का दामन थामा है। जिसमें प्रेम ठाकुर, हीरानंद, रामेश्वर, विजय, अजय धारीवाल, गौरव, मनीष जैन, अमन साहनी और उमेश कुमार ने आप पार्टी का हाथ थामा है। इसके बाद पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और आगामी राजनीतिक रणनीति बनाइ गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर से उत्पाद शुल्क में क्रमशः8 व 6 रुपए कम करने को मामूली करार दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले काफी लंबे समय से सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर से करोड़ों कमाए हैं। इसलिए सरकार को बढ़ती महंगाई से लोगों को राहत देनी चाहिए। प्रतिभा सिह ने पेट्रोल-डीजल पर दी गई केंद्रीय छूट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे मामूली व नाकाफी बताते हुए कहा है कि देश मे बढ़ती महंगाई का मूल कारण तेल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ही रही है, जबकि इसके दामों में ओर कमी करने की जरूरत है। प्रतिभा सिंह ने भाजपा नेताओं का इस राहत के लिए जन कल्याण का ढ़िढोरा पीटने को हास्यस्पद बताते हुए कहा है कि आज मोदी सरकार को सात वर्षाें के बाद जन कल्याण की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होन वाले विधानसभा चुनावों को सामने देख मोदी सरकार ने देश के लोगों को लुभाने का असफल प्रयास किया है। प्रतिभा सिंह ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े मूल्यों की वजह से आवश्यक वस्तुओं, खाने का तेल, दाल, आटा व सब्जियों के दामों को भी नियंत्रित करते हुए इन्हें कम करने को कहा है। प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों गैस सिलेंडर पर से भी वेट कम कर लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत दे। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने खर्चो पर कटौती करते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए।
पार्षद की अपील वन व सड़क कुड़ा दान नहीं कुड़ा यहां वहां न फेंके सफाई व्यवस्था बनाए रखें नशे से बचें सावधान रहें, वनों को आग से बचाएं और पानी का सदुपयोग करें फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राजधानी शिमला के साथ लगते मज्याठ वार्ड के न्यू टुटू पॉवर में पार्षद दिवाकर देव शर्मा की अगवाई में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्षद सहित नगर निगम सफाई कर्मचारियों व स्थानीय लोगों न्यू टुटू व पॉवर हाउस और आस पास के क्षेत्रों में सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान लोगों ने वार्ड में सडक़ के किनारे पड़े कुड़े, दिवारों पर लगे पोस्टरों को निकाला। वहीं, सडक़ क साथ लगती डंगों व दिवारों में जमे हुए घास को भी काटा। इस दौरान स्थानीय पाषर्द दिवाकर देव शर्मा व स्थानीय लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों से अपील की अपने घरों के आस पास सफाई रखें। वहीं आग्रह किया कि नशे से बचें सावधान रहें, वनों को आग से बचाएं और पानी का सदुपयोग करें। इसके अतिरिक्त यह भी संदेश दिया कि सडक़ें व जंगल कूड़ादान नहीं हैं। यदि आप सडक़ पर जाते हुए कुछ खा रहे हैं तो उसके खाली पैकेट नगर निगम द्वारा जगह जगह लगाए कूड़ा दान में फैं के ताकि सडक़ों व जंगलों को गंदगी से बचाया जा सके। इस मौके पर अधिवक्ता व पार्षद दिवाकर देव शर्मा ने कहा कि वार्ड में समय समय पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी से वार्ड में सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों की सहायता से सफाई की गई। इस मौके स्थानीय निवासी अमित शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विजय, दीपक, अंकुशसहित वार्ड के युवाओं व वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने सरकार से प्रदेश में ओलावृष्टि व अलड तूफान से हुई फल और फसलों की तबाही का तुरंत जायजा लेने और प्रभावित किसानों-बागवानों को राहत व आर्थिक सहायता देने की मांग की है। किमटा ने कहा कि अलड तूफान व ओलावृष्टि से प्रदेश में फलों के साथ-साथ अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। निचले क्षेत्रों में गेहूं की फसल पहले ही सूखे की मार झेल रही थी> ऊपर से ओलावृष्टि ने रही सही कसर पूरी कर दी है। किसानों को अब अपने पशु चारे की चिंता भी सताने लगी है, क्योंकि प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। किमटा ने ऊपरी क्षेत्रों में अलड़ तूफान व ओलावृष्टि से सेब, आड़ू,चेरी व खुमानी की फसल को हुए भारी नुकसान पर भी चिंता प्रकट करते हुए सरकार से नुकसान का आंकलन करने व प्रभावित किसानों व बागवानों को राहत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आधे से ज्यादा आबादी बागवानी पर ही आश्रित है। उन्होंने कहा कि चौपाल क्षेत्र में फलों की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने सरकार से इस क्षेत्र में लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करने का आग्रह किया है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला प्रदेश कांग्रेस ने डीज़ल-पेट्रोल के दामों में केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी कर केंद्र सरकार गरीब हितैषी होने का ढोंग रच रही है। उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आज देश मे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों का बढ़ती महंगाई से जीना दूभर कर दिया है। भाजपा बढ़ती महंगाई पर घड़याली आंसू बहाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि आज जब पेट्रोल और डीज़ल के मूल्यों में भारी बढ़ोतरी हो रही है और आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहा है, तो लोगों का गुस्सा शांत करने का असफल प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अब दो राज्यों हिमाचल व गुजरात मे होने वाले विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में राहत देने की एक चाल चली है। नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में चार उप चुनावों के बाद जब यहां भाजपा को 4,0 से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था, तो उस समय भी केंद्र सरकार ने इन पेट्रोलियम पदार्थों में कुछ कमी कर लोगों के भाजपा सरकार के खिलाफ बढ़ते गुस्से को शांत करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि कुछ समय तक तो पेट्रोल डीजल के मूल्य स्थिर रहें पर उसके पश्चात चार राज्यों के चुनावों के बाद इसमें दिन प्रति दिन बृद्धि कर लोगों को महंगाई का तोफा दिया। नरेश चौहान ने कहा कि आज खाने का तेल से लेकर दाल,चावल आटा महंगा हो गया है। सब्जियों के भाव आसमान छू रहें है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार इनके बढ़ते मूल्यों में भी कमी का कोई प्रस्ताव है। आवश्यक दवाईयां लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है। सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नही है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी करती रही है और बाद में इस कमी की पूरी इसके मूल्यों में बढ़ोतरी कर लोगों से इसकी पूरी बसूली कर ली जाती है। नरेश चौहान ने कहा है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 1100 के पास पहुंच चुके हैं। लोगों को घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है। प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना दम तोड़ चुकी है। सरकार अब इस योजना के तहत 200 रुपए की सबसिडी देने की बात कर रही है। उन्होंने मांग की है कि सरकार एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी कमी करें, जिससे आम लोगों को बढ़ती महंगाई से कुछ राहत मिल सकें।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए जगत प्रकाश नड्डा, अनुराग ठाकुर और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, बलदेव सिंह तोमर व तीन लाख लोगों को हक दिलाने के लिए केंद्र सरकार में पहल कर रहे हैं। अब कोई भी ताकत तीन लाख लोगों को हक दिलाने से वंचित नहीं कर सकती। यह बात हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने हाटी रिसर्च विंग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में कहीं उन्होंने कहा कि कहा कि पिछले दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष हमने ने बहुत ही विस्तार पूर्वक बात रखी थी। केंद्र में वर्तमान में अब मामला भारत सरकार के कैबिनेट में जा रहा है, शीघ्र ही लोगों को उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति के सभी फाउंडर सदस्य, पदाधिकारी, सदस्यों और दूसरे लोगों का आभार जिन्होंने इस मुद्दे के लिए अलख जगाई, प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा कि जनजातीय अधिकार मिलने से गिरिपार के तीन लाख लोगों का पुनरूत्थान होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगो को लगता है कि यह सब आसानी से हो गया उन सभी लोगो को मालूम होना चाहिए कि हमने इस मुद्दे के लिए दिन रात डॉक्टर अमीचंद कमल, कुन्दन सिंह शास्त्री, अतर सिंह तोमर व धनवीर ठाकुर आदि लोगों के साथ दस वर्षाें से एक-एक कागज शिमला में तैयार करवाया। अनकों बार मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और सरकार के अधिकारियों से मिले थे। कुछ लोग उस समय हमारा मजाक उड़ाते थे कि ये मुद्दा कभी हल नहीं हो सकता, लेकिन हमारे साथियों की मजबूत इच्छाशक्ति से हम विजय की ओर बढ़ रहे हैं। कदम कदम पर हाटी विरोधी ताकतों के खिलाफ लडे़, लेकिन डॉ. अमीचंद कमल और हमारे साथियों का मनोबल ऐसी ताकते गिरा नहीं पाई। हमारे कुछ साथी बीच में पीछे क्यों न हट गए थे, लेकिन हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से इस कार्य में लगे रहे और तीन लाख लोगों को हक दिलाने के लिए हम अब आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, हाटी रिसर्च विंग के सयोजक काकू राम, सह सयोंजक सपना सूर्या, कपिल कपूर, मुख्य सलाहकार, आत्मा राम भिल्टा, वीरेंद्र प्रियंका ठाकुर, अंजना, सुरेश सिंगटा और मीडिया प्रभारी नितिन ने कहा कि केंद्रीय हाटी समिति के डॉ. अमीचंद कमल, कुंदन सिंह शास्त्री, प्रदीप सिंह सिंगटा, अतर सिंह तोमर, धनवीर ठाकुर, वेद ठाकुर व जय प्रकाश चौहान सहित सभी लोगों के अथक प्रयासों से यह कार्य संभव हो रहा है। इस संगोष्ठी में संदीप शर्मा, अंबिका राणा, विवेक, शुभम, आशिमा, तनु ठाकुर, शिवम् पुंडीर, कपिल सिंगटा, मनोज राणा, विकी, बाबूराम, रविन्द्र सिंह, उमेश राणा, राहुल थुंडू, कपिल, विवेक, सुरेन्द्र तोमर, राकेश चौहान, रोहित ठाकुर व सुरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा नावर क्षेत्र की बैठक पुजारली-4 में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा ने की। बैठक में जिला महासू के प्रभारी संजीव कटवाल, पूर्व प्रत्याशी नीलम सरैईक व प्रदेश कार्य समिती सदस्य अरूण फाल्टा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में नावर क्षेत्र के पांचों ग्राम केंद्र प्रमुख व त्रिदेव की उपस्थिति में पार्टी के आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप में चर्चा हुई। मंडल महामंत्री यश पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की 31 मई को केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री मोदी शिमला पधार रहे हैं, जिसमें क्षेत्र से भारी संख्या में केंद्र व प्रदेश सरकार के लाभार्थी एवम कार्यकर्ता भाग लेंगे। साथ साथ बैठक में बूथ बैठक अभियान पर भी योजना की गई।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नारकंड़ा ग्रीनबेरी आरकेजी ग्रुप व ग्रीनबेरी वेल्फ़ेयर फ़ाउंडेशन के द्वारा गोद लिए गए नारकंडा के प्राथमिक सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को आज ग्रुप के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा स्कूल ड्रेस, ब्लेजर व ट्रैक सूट का वितरण किया गया। इसके साथ साथ ही संस्था ने स्कूल के सभी बच्चों को नई स्टेशनरी भी उपलब्ध करवाई। संस्था आने वाले दिनों में स्कूल को डिजिटल एजुकेशन से भी जोड़ने वाली है। संस्था के चेयरमैन के मुताबिक बचों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा व उच्च सुविधाएं देना ही उनका मुख्य लक्ष्य है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी में तीर्थन खड्ड पर 440 लाख रुपए की लागत से निर्मित वाहन योग्य पुल तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 33 केवी विद्युत उप केंद्र का लोकार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने सराज उत्सव के तहत आयोजित युवा खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जिला कुल्लू, मंडी तथा लाहौल-स्पिति के लिए बालीचौकी में ओक टसर सिल्क मंडल खोलने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत खणी के भलयारी गांव में प्राथमिक पाठशाला खोलने, धवेहड़ में स्वास्थ्य उप केंद्र, ग्राम पंचायत कांडा में पशु औषधालय खोलने, कटबाणु में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने, सुधराणी में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने तथा डगैहल में प्राथमिक पाठशाला को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने देवधार और अलीगढ़ में खेल मैदान के लिए 30-30 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि तीर्थन खड्ड पर इस पुल के निर्माण से बंजार तथा सराज दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को लाभ पहंुचा है तथा उनकी लंबित मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण से दोनों क्षेत्रों के लोगों को सब्जी मंडी तक अपने उत्पाद पहुंचाने की सुविधा भी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि सड़कों और पुलों के निर्माण से राज्य के समान्य तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुगम बनाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिला है। सड़कों का जाल बिछने से दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होने के साथ ही उनकी आर्थिकी भी मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालीचौकी उपमंडल के तहत 595 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है, जिससे 50 पंचायतों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2582 लाख रुपए की लागत से थलौट, पंजाईं-थाची सड़क तथा 5070 लाख रुपए के व्यय से कल्हणी से पंडोह सड़क को स्तरोन्नत और चौड़ा करने का कार्य शीघ्र ही पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि थलौट में ब्यास नदी पर 1460 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल तथा 7570 लाख रुपए की लागत से थाची से लंबा थाच सड़क को चौड़ा और स्तरोन्नत करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 317 लाख रुपए की लागत से खुहण से डीडर सड़क का कार्य, 977 लाख से भाखली से खोलानाल सड़क, 543 लाख रुपए से थाच से कशौड़ सड़क, 262 लाख रुपए से खोलानाल से कून सड़क का कार्य पूरा करके क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि 593 लाख रुपए की लागत से बोंछड़ी से कांडा सड़क और 1043 रुपए की लागत से बसान से सोमगाड़ सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 2979 लाख के व्यय से तीन पुल निर्माणाधीन हैं। 2323 लाख रुपए के व्यय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हणी तथा थाटा के भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी तथा पंजाई का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि 1720 लाख की राशि से बालीचौकी में लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विद्युत केंद्र के बन जाने से क्षेत्र की सात पंचायतों गोपालपुर, मंगलौर, थाटीबीड़, चनौन, कोटला, लारजी और छकुरता के लगभग 30 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इससे क्षेत्र में अब विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी और वोल्टेज की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस आयोजन से सराज के 14 हजार प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही अनुशासन, आत्मविश्वास, दायित्व भाव और आपसी तालमेल के गुण विकसित होते हैं, जो व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए खेलों को महत्व देना अनिवार्य है ताकि तनाव रहित जीवन, सामाजिक सामंजस्य स्थापित करने के साथ नशे जैसी बुराईयों से दूर रहा जा सके। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और खेल क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का दोहन करें। उन्होंने युवाओं से प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण व संवर्द्धन करने का आग्रह भी किया। जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में 1743 लाख रुपए की धन राशि ट्रांसफर की। जिसमें विभिन्न वित्तीय सहायता के तहत शादी के लिए 365 लाख रुपए, शिक्षा हेतु 1134 लाख रुपये, चिकित्सा के लिए 19 लाख रुपए तथा मातृत्व/पितृत्व प्रसुविधा हेतु 38 लाख रुपए की वित्तीय सहायता शामिल है। उन्होंने सराज युवा एवं सांस्कृतिक उत्सव के तहत खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को लगभग 30 लाख रुपए के पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में बंजार क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी, द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पंचायत समिति बालीचौकी के अध्यक्ष शेर सिंह, भाजपा सराज मंडल के अध्यक्ष भागीरथ शर्मा, सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के अध्यक्ष ऋषभ शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी एवं हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर, उपायुक्त अरिन्दम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सचिव घनश्याम चंद, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्र के 21 परिवार कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए। सराज उत्सव के तहत आयोजित युवा खेल प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन सिंगल महिला प्रतियोगिता में बालीचौकी जोन की टीम की परीक्षा विजेता तथा बागाचनौगी जोन की टीम की पुष्पा उप-विजेता रहीं। बैडमिंटन डबल महिला प्रतियोगिता में मजोठी जोन की टीम की पूजा व यामिनी विजेता जबकि बालीचौकी जोन की टीम की परीक्षा व यमुना उप-विजेता रहीं। बैडमिंटन सिंगल पुरूष प्रतियोगिता में जंजैहली जोन के शिवांश विजेता तथा मझौठी जोन के पंकज ने उप-विजेता का खिताब प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल पुरूष प्रतियोगिता में मझौठी जोन के विनोद व साथी विजेता टीम रही जबकि जंजैहली जोन के विजय और दलीप उप-विजेता रहे। महिला बालीवॉल प्रतियोगिता में मझोठी जोन-शिकारी महिला मंडल बगसैड़ की टीम विजेता तथा थुनाग जोन की माता शिकारी महिला मंडल खेलदार उप-विजेता टीम रहीं। पुरूष वालीवाल प्रतियोगिता में मझोठी जोन सरोआ ए की टीम विजेता जबकि जंजैहली जोन-एमसीसी जड़ोल की टीम उप-विजेता रही। महिला कबड्डी प्रतियोगिता में बागाचनोगी जोन की महिला मंडल धरवाल थाच की टीम विजेता तथा गाडागुसैन जोन की जालपा विक्रमा उप-विजेता टीम रही। पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता में थाची जोन सुपर स्टार सलोई की टीम विजेता तथा बालीचौकी जोन-एमएमजी सैवन उप-विजेता टीम रही। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जंजैहली जोन की महामाया इलैवन विजेता टीम तथा बागाचनोगी जोन की महिला मंडल धरवालथाच उप-विजेता टीम रही। पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता में जंजैहली जोन की टीएमसीसी तुगांधार ने विजेता टीम का खिताब प्राप्त किया तथा थुनाग जोन की ड्रीम इलैवन पखरेर उप-विजेता रही।
भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा शिमला ने गेयटी थियेटर में नव मनोनीत राज्यसभा सांसद डॉ.सिकंदर कुमार के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। सीटीओ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और बाद में राज्य सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने उनका स्वागत किया। राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार ने राज्यसभा सांसद के रूप में अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे पूरे हिमाचल दौरे के दौरान जहां मैंने प्रतिदिन 30 बैठक में भाग लिया, यह देखा गया कि गांव, शहर और हिमाचल के लोग पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में हैं। पूरे प्रदेश में हिमाचल की आम जनता ने मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया है और जो प्यार मुझे मिला है, उसे मैं कभी नहीं चुका पाऊंगा। जब मुझे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मेरे राज्यसभा चयन के बारे में बताया तो मुझे उस पर विश्वास नहीं हुआ। हम पार्टी के सिपाही हैं और हम अपने संगठन के आदेशों का पालन करते हैं, नुकसान के बारे में सोचे बिना मैने कुलपति और प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया। मैं अपनी पार्टी द्वारा दिए गए इस पद पर अपने राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लेता हूं। यह केवल भाजपा में ही संभव है कि कोई व्यक्ति पद के लिए पैरवी किए बिना नेता और राज्य सभा संसद सदस्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार एक व्यक्ति अनुसूचित जाति वर्ग और एक कुलपति को राज्यसभा सदस्य बने हैं, यह ऐतिहासिक है। हम एक अलग पार्टी हैं और हमारी पार्टी एक ऐसे व्यक्ति को देखती है जो काम करता है। यह भाजपा में ही संभव है कि एक चाय बेचने वाला भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है, एक मिस्त्री का बेटा हिमाचल का मुख्यमंत्री बन सकता है और एक किसान का बेटा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बांटो और राज करो की नीति पर चलती है। उन्होंने हमेशा जाति और धर्म के आधार पर हिमाचल और भारत को विभाजित किया है। भाजपा ने हमेशा सामाजिक समरसता के लिए काम किया है, हमने हमेशा अखंड भारत के लिए काम किया है। आज हमारी केंद्र सरकार ने भारत में एससी को अधिकार दिया है, हमारे पास भारत में 12 कैबिनेट मंत्री हैं और हमारे राज्य के राज्यपाल भी एससी समुदाय से हैं। कांग्रेस केवल प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास करती है जहां उन्होंने मुझे कुलपति के पद से हटाने की कोशिश की, उन्होंने मेरे खिलाफ हिमाचल के पूर्व महाधिवक्ता श्रवण डोगरा को काम पर रखा था। अंतत: इस मामले को हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में डबल बेंच ने खारिज कर दिया। कांग्रेस ने कभी भी डॉ भीम राव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया, यह भाजपा थी जिसने उन्हें भारत रत्न दिया। कांग्रेस ने हमेशा डॉ भीम राव अंबेडकर का अपमानित किया, भाजपा ने हमें संविधान दिवस और भीम राव के पंच तीरथ दिया। भाजपा ने भारत में एससी समुदाय के लिए जो किया है उसकी तुलना हम कभी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जब मैं कुलपति था तो मैंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कुर्सी लगाई और यह कदम विश्वविद्यालय में कांग्रेसियों को पसंद नहीं आया। मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हम एक भारत बनाने के डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रयासों को नहीं भूल सकते। वह हमारे संविधान के निर्माता थे और आज हमारे संविधान ने हमें सामाजिक समानता का अधिकार दिया है। आज हम अपने राष्ट्रीय नेताओं के आभारी हैं जिन्होंने डॉ सिकंदर कुमार को राज्यसभा के लिए सांसद नामित किया। भाजपा के प्रदेश सचिव तिलक राज ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता है, यहां तक कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट नेताओं का भी कहना है कि मोदी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। भारत में उनके जैसा नेता कभी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो भारत को जोड़ने का काम करती है लेकिन कांग्रेस भारत को बांटने का काम करती है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि डॉ सिकंदर कुमार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का हिमाचल दौरा पूरा कर शिमला पहुंचे हैं, हमें अपने मंडल में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, प्रदेश सचिव तिलक राज शर्मा, कुसुम सदरेट, कैशियर संजय सूद, सह मीडिया प्रभारी करण नंदा, कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, जिला अध्यक्ष रवि मेहता, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सदस्य भारती सूद, अध्यक्ष रूपा शर्मा, मेयर सत्य कौंडल, अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी देव राज कश्यप, बिट्टू पन्ना, पूरन चंद, विजय ज्योति सेन, प्रमोद शर्मा, रूप दास कश्यप, नगर निगम पार्षद और मंडल अध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रदेश के स्कूलों में काम कर रहे प्रिंसीपल की नियमित करने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उठाई है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, ज्योति महाजन, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, दर्शन लाल सहित प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में 1641 प्रिंसीपल है, जिनको प्लेसमेंट दी गई है। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि पूर्व सरकार ने शिक्षकों को मिलने वाली प्रोमोशन को प्लेसमेंट पर किया था, जिसे जय राम ठाकुर 2017 तक नियुक्त सभी प्रधानाचारयों को नियमित कर दिया था, परंतु कोविड की वजय से प्रोमोशन होने वाले प्रिंसीपल को 2017 के बाद प्लेसमेंट के माध्यम नियुक्ति करनी पड़ी। जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रदेश के शिक्षको की हर मांग को पूरा किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई सरकार से आग्रह करते है कि 1641 प्रिंसिपलों को नियमित किया जाए। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मांग को प्रधान शिक्षा सचिव को आदेश देते हुए जल्द नियमित करने को कहा है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई को उम्मीद है कि सरकार शिक्षकों के हितों में लिए गए फैसलों के लिए फैसलों को जल्द लागू करेगी।
डॉ. सिकंदर, कृष्णा नगर में बूथ और जैन धर्मशाला में भाजपा जिला पदाधिकारी की बैठक में हाेंगे शामिल फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि 21 मई को हम अपने नव मनोनीत राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार का गेयटी थिएटर में स्वागत समारोह आयोजित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:45 बजे शुरू होगा, जहां डॉ. सिकंदर कुमार का स्वागत भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता करेंगे, कार्यक्रम को डॉ. सिकंदर भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिमला जिला अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा की जाएगी। बाद में राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर दोपहर 2 बजे जैन धर्मशाला में भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे, बैठक में एससी मोर्चा के जिला पदाधिकारी, जिला शिमला के राज्य पदाधिकारी और शिमला शहर, शामिल ग्रामीण और कसुम्प्टी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के एससी मोर्चा के अध्यक्ष भाग लेंगे। दोपहर 2:45 बजे वे जैन धर्मशाला में भाजपा जिला पदाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारी, जिला शिमला से प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, 2017 भाजपा प्रत्याशी, भाजपा मंडल शिमला शहर, शिमला ग्रामीण, कसुम्पटी के अध्यक्ष और महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष और महामंत्री और सभी भाजपा प्रकोष्ठों के मंडल संयोजक। उन्होंने कहा कि डॉ सिकंदर कुमार शाम 4 बजे कृष्णा नगर में एक बूथ बैठक में शामिल होंगे। डॉ. सिकंदर कुमार के राज्यसभा जाने से बूथ से लेकर राज्य स्तर तक भाजपा को मजबूती मिली है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और प्रदेश संगठन सचिव पवन राणा जयपुर में भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए, हमारे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विभिन्न विषयों और हमारे संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में हमारा मार्गदर्शन किया। हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक मूल्यवान संबोधन भी मिला, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का संकल्प लेने को कहा कि हमारे देश के प्रत्येक परिवार को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने 'हर घर भजपा, हर गरीब का कल्याण' का नारा भी दिया और सुझाव दिया कि इस कार्य के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को हर घर तक पहुंचना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए अभियान शुरू किया जाना चाहिए कि कोई भी गरीब या पात्र लाभार्थी सरकार के कल्याणकारी उपायों से छूट न जाए। कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देना प्रत्येक क्षेत्रीय भाषा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, भाजपा भारतीय भाषाओं को भारतीयता की आत्मा और देश के बेहतर भविष्य की कड़ी मानती है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोशाल कुल्लू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटाची मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग शिमला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुथैरा हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग मंडी के राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यक्रम के अधिकारियों की ओर से निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1,91881 रुपए का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट के समय जरूरतमंद लोगों के लिए यह योगदान सहायक सिद्ध होगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश राजभवन में संस्कृत भारती के माध्यम से 20 दिवसीय संभाषण शिविर के समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर संस्कृत भारती के अखिल भारत संघटन मंत्री दिनेश कामत भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा संस्कृत भाषा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूरे देश में राजभवन स्तर पर आयोति संस्कृत पर आधारित यह पहला संभाषण शिविर था। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि संस्कृत भाषा संस्कार की भाषा है। उन्होंने कहा कि योग्य संस्कार ने मिलने के कारण समाज में हमारे सामने अनेक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। उन्होंने कहा कि दुनियां के अधिकांश विकसित राष्ट्रों में अपनी भाषा में ही हर कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज देश में स्थितियां बदल रही हैं और हमारे समक्ष संस्कृत को पुर्नस्थापित करने का सुअवसर है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, इतिहासि और परंपरा को जगाने की आवश्यकता है। आर्लेकर ने कहा कि भाषा सीखने के लिए पुस्तक की नहीं, बल्कि संभाषण की आवश्यकता होती है और संभाषण एक कला है, जो सुनकर प्रभावी होती है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि राजभवन में इसका सफलतापूर्वक कार्यान्वयन किया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे तथा विश्वविद्यालय स्तर पर ऐसे संभाषण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व, दिनेश कामत ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संस्कृत की अधिक उपयोगिता पर बल दिया। इसे राष्ट्रीय एकता से जोड़कर इसे अपनाने पर बल दिय। राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजभवन कर्मचारियों ने संस्कृत में संगीत कार्यक्रम और अपने अनुभव भी सांझे किए। संस्कृत भारत उत्तर क्षेत्र संघटन मंत्री नरेद्र कुमार, दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर में 1.24 करोड़ की लागत से स्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। यह मशीन बोइंग इंडिया कंपनी द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व और ‘डॉक्टर फॉर यू’ परियोजना के अंतर्गत स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मशीन के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। हमीरपुर के अपने पिछले दौरे के दौरान उन्होंने निर्माण स्थल का भी दौरा किया था और संबंधित अधिकारियों को इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे, ताकि जुलाई माह के अंत तक इसे राज्य के लोगों को समर्पित किया जा सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में 59 मीट्रिक टन की कुल क्षमता के 48 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं तथा स्वास्थ्य संस्थानों में 1014 वेंटिलेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में 800 एलपीएम क्षमता का पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि जोलसप्पड़ में 322 करोड़ की लागत से चिकित्सा महाविद्यालय का नया परिसर निर्मित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने 50 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कि इस मशीन के स्थापित होने से क्षेत्रवासियों को उनके घरों के समीप विश्व स्तरीय डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों की अवधि में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन यादव ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के साथ शिमला में प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभासीष पन्डा उपस्थित रहे, जबकि ‘डॉक्टर फॉर यू’ के संस्थापक डॉ. रविकांत, अध्यक्ष डॉ. रजत जैन, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री, बोइंग इंडिया कंपनी के निगमित सामाजिक दायित्व की स्टाफ प्रमुख प्रवीणा हमीरपुर में उपस्थित रहीं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आने वाली 27,28, 29 मई को शिमला में होगी। बैठक के लिए काफी समय पहले से तैयारियां शुरू हो चुकी है बैठक के लिए प्रचार प्रसार की टीम दिन-रात एक कर के बैठक को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रही है। जिला संयोजक मयंक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की बैठक लगभग 40 सालों बाद हो रही है और इस बैठक का आयोजन करवाने का सौभाग्य विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के कार्यकर्ताओं को मिला है। विक्रांत ने कहा कि इस बैठक की तैयारियों के लिए शिमला शहर के लगभग 200 कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में लगे हैं तथा इन 200 कार्यकर्ताओं में 27 व्यवस्थाओं का विभाजन किया गया है। इन्हीं व्यवस्थाओं में एक प्रमुख व्यवस्था प्रचार-प्रसार की रहती है। इस व्यवस्था में लगे कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लगभग पिछले एक महीने से कार्यकर्त्ता देर रात तक दीवार लेखन कर रहे हैं, तो वहीं आजकल रात को झंडे एवं बड़े बैनर शहर के विभिन्न जगहों पर लगा रहे हैं। देर रात तक दीवार लेखन, झंडे, बैनर लगाने के उपरांत्त कार्यकर्ता दिन में पोस्टर, स्टीकर इत्यादि शहर के विभिन्न स्थानों पर लगा रहे हैं। विक्रांत ने कहा कि जैसे-जैसे बैठक कि तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है। दिन-रात प्रचार प्रसार में डटे रहने के बाबजूद कार्यकर्ताओं के चेहरे पर थकान नजर नहीं आ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की इस बैठक का निचोड़ निसंदेह कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करेगा व देश के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने वृद्ध आश्रमों एवं अनाथालयों के समुचित प्रबन्धन पर बल दिया फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राज्यपाल राजेन्द्र विश्वानाथ आर्लेकर जो हिमाचल प्रदेश बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष भी हैं, ने परिषद की आय के स्त्रोत बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने परिषद को अपनी गतिविधियों में आजीवन सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का भी सुझाव दिया। राज्यपाल आज राजभवन में हिमाचल प्रदेश राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि जमीनी स्तर पर संसाधन जुटाने के लिए उपायुक्त सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों को प्राप्त होने वाली आय और निगमित सामाजिक दायित्व फण्ड से भी यह सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य बाल कल्याण परिषद को एक विभाग की तरह संचालित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि मंदिर न्यास, परोपकारी संस्थाओं सहित समाज के समृद्ध वर्गों को आगे बढ़कर चैरिटेबल गतिविधियों के माध्यम से इस संस्थान के फंड और संसाधनों को बढ़ाने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सभी आश्रमों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसे एक सामाजिक संगठन के तौर पर लिया जाना चाहिए, ताकि इसकी गतिविधियों में समाज को भी जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि परिषद के सभी सदस्यों को स्वयंसेवकों के रूप में कार्य करना चाहिए। उन्होंने परिषद् की बैठकें नियमित तौर पर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।राज्यपाल ने कहा कि सेवा भावना को बनाए रखते हुए सामूहिक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के दृष्टिगत अन्य सामाजिक संगठनों को भी इससे जोड़ना चाहिए। उन्होंने इस दिशा में उपायुक्तों एवं उनकी टीम द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे परिषद की गतिविधियों को भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रखेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद् शीघ्र ही आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगी। राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि एक बालक की क्षमता के समग्र विकास के लिए प्रत्येक बच्चे को समान अवसर उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। आश्रम में बालकों को वे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवायी जानी चाहिए जो अन्य बालकों को उनके घरों में उपलब्ध रहती हैं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मदद वास्तव में मानवता और धर्म की सच्ची सेवा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने सम्बोधन में परिषद के बेहतर संचालन के लिए निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत निजी क्षेत्र को सक्रिय सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि परिषद को आम लोगों और परोपकारी संस्थाओं को वृद्धाश्रमों के प्रबंधन में सहयोग के लिए आगे आने हेतु प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के इस वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न परियोजनाएं प्रारम्भ करने के लिए औद्योगिक घरानों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए। बाल विकास परिषद की महासचिव पायल बहल वैद्य ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य उपस्थित गणमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने बैठक की कार्यवाही का संचालन भी किया और परिषद की विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर परिषद के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता एवं प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव सुभासीष पंडा व राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया सहित विभिन्न जिलों के उपायुक्त उपस्थित थे।
सच्चाई सामने आने पर पर्दा डालने का कर रहे काम शिक्षा मंत्री फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला शिमला में हुए एक शिक्षा जन संवाद कार्यक्रम के तहत दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के बाद हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री पूरी तरह से घबरा गए हैं। शिक्षा मंत्री प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई सामने आने के बाद मीडिया में एक बयान जारी कर हकीकत पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के बयान पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने निंदनीय करार दिया और उन पर उल्टा हमला करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर अब पोल खुलने के बाद पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की दयनीय हालत को लेकर सिर्फ आम आदमी पार्टी ही नहीं, बल्कि आम जनता चाहे वह चंबा हो, मंडी हो, कांगड़ा हो व कुल्लू हो सभी जिलों में शिक्षकों की कमी और स्कूलों की दयनीय हालत को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। गौरव शर्मा ने कहा कि शिक्षा संवाद पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया है। प्रदेश में कहां तो शिक्षा पर उन्हें बेहतरी की बात करनी चाहिए, तो कहां वो ऐसे ऊल- जलूल बयान देने मेंलगे है। गोविंद ठाकुर कह रहे हैं कि दिल्ली में स्कूल कम हैं और जनसंख्या भी कम हैं और प्रदेश की जनता 70 लाख है और स्कूल 15 हजार से ज्यादा हैं, लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि दिल्ली की जनसंख्या ढाई करोड़ के पार है और दिल्ली के स्कूल पिछले 7 वर्षाें में देश के लिए मॉडल बनकर उभरे हैं, जहां एक ही सत्र में 4 लाख छात्र निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन ली है और दूसरी ओर हिमाचल में 2 लाख छात्र सरकारी स्कूलों को छोड़कर निजी स्कूलों में जा रहे हैं। क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूलों की हालत ऐसी कर दी है, जहां 2 हजार से ज्यादा स्कूल एक एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं और 47 फीसदी स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं है। स्कूलों में न शौचालयओं और न ही खेल मैदान उपलब्ध है। सरकार सिर्फ और सिर्फ निजी स्कूलों को प्रमोट कर सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने पर तुली हुई है, जिससे आम जनता और स्कूल में पढ़ने वाला गरीब का बच्चा शिक्षा से वंचित हो रहा है। वहीं, जो थोड़ा बहुत साधन संपन्न परिवार है, उसे मजबूरन निजी स्कूलों में महंगी फीस चुकाकर अपने बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सीएम और सरकार के किसी भी मंत्री और साथ ही शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को खुली चुनौती है कि वे शिक्षा व्यवस्था पर खुला संवाद जहां वो चाहे मनीष के साथ करें, वे दिल्ली आकर स्कूल देखें या मनीष को बुलाएं और चर्चा करें। आम आदमी पार्टी काम करने में विश्वास रखती है और जो कहती है वह करती है। गौरव शर्मा ने मंत्री के बयान की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि जिसमें शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गुंडा कहा है। मंत्री के इस बयान की आम आदमी पार्टी कड़ी निंदा करती है और शिक्षा मंत्री इस बयान पर माफी मांगे और देश की जनता भली-भांति जानती है कि भाजपा में कितने नेता हैं, जिन पर सैंकड़ों आपराधिक मामले चल रहे हैं और अन्य दलों से भाजपा में जाते ही सारे अपराध और पाप धुल जाते हैं।
ट्रांस-गिरी क्षेत्र के मूल निवासियों को जल्द ही हाटी का दर्जा प्रदान किया जाएगा इस मौके पर एक रैली में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह फर्स्ट वर्रिडक्ट। शिमला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नायक से उनके दिल्ली कार्यालय में मुलाकात की। सुरेश कश्यप ने कहा कि इस बैठक में हमने ट्रांस-गिरी क्षेत्र को लेकर हाटी मुद्दे पर व्यापक चर्चा की है, जल्द ही ट्रांस-गिरी क्षेत्र को जनजातीय का दर्जा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह भाजपा है, जिसने केंद्र में इस क्षेत्र के मूल निवासियों की मांग को आवाज दी है। इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल और मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हाटी को जनजातीय का दर्जा देने के लिए मुलाकात की थी और गृह मंत्री इसके लिए काफी सकारात्मक थे। उन्होंने आगे कहा कि इस समुदाय को उत्तराखंड में आदिवासी का दर्जा प्राप्त है, जिसकी सीमा सिरमौर जिले से लगती है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें यह दर्जा बहुत पहले 1968 में दिया गया था और वे सिरमौर जिला में रहने वाले लोगों के साथ समान संस्कृति और सामाजिक-आर्थिक स्थिति साझा करते हैं। इस फैसले से ट्रांस गिरी क्षेत्र की 154 पंचायतों की करीब तीन लाख आबादी को फायदा होगा। यह समुदाय सिरमौर जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में रहता है। इसमें शिलाई, पांवटा, रेणुका और पच्छाद शामिल हैं। कश्यप ने कांग्रेस सरकारों के दौरान भाजपा द्वारा हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा दिलाने के लिए लंबे संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया और कई बार इस मांग को कांग्रेस ने ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने हमेशा हाटी समुदाय के लिए अनुकूल रुख अपनाया और वर्तमान केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग और संघर्ष की वास्तविकता को समझ लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समुदाय को यह दर्जा दिए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल आएंगे, इस मौके पर होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। सिरमौर के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है।
भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस 2 और कार्यकारी अध्यक्ष बनाने जा रही है और इसके लिए कांग्रेस में प्रतिस्पर्धा चल रही है। उन्होंने कहा कि राम लाल ठाकुर को कांग्रेस पार्टी में कोई पद नहीं मिली इसलिए वह अपनी ही पार्टी में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वच्छ और उत्तरदायी सरकार चला रहे हैं। जैसे ही पुलिस पेपर लीक का मामला सामने आया हमारे मुख्यमंत्री ने परीक्षा स्थगित करने का एक सहज निर्णय लिया, हमारी सरकार ने तुरंत उसी पर एक एसटीआई का गठन किया और अब हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह मामला सीबीआई को दे दिया है। जांच जारी है और अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे कांग्रेस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही थी जब मुख्यमंत्री ने सीबीआई को जांच दि है, तब कांग्रेस नेताओं को इसके लिए सरकार को धन्यवाद करना चाहिए। कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है, इससे जांच में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो बहुत सारे घोटाले सामने आए लेकिन उनके नेताओं की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, भाजपा पारदर्शी सरकार चला रही है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने वर्चुअल बैठक में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला के रिज मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे, यह केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा। भाजपा अपने प्रधानमंत्री का शिमला में स्वागत करते हुए अभिभूत है, हमने इस रैली के लिए 50 हजार का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम में रिज, लेडीज पार्क और माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे। हम 3 से 4 एलईडी लगाएंगे जहां जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुन और देख सकेगी। इस रैली को सफल बनाने में भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे। मंडलवार लक्ष्य निर्धारित कर लाया गया है। यह रैली ऐतिहासिक होगी और दुनिया भर में संदेश देगी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनावी साल है और हिमाचल एवं गुजरात में कई बड़े कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने कम समय में तीन बार हिमाचल आएंगे एक शिमला, चंबा और धर्मशाला। हम भाग्यशाली हैं कि हमें अपने प्रधान मंत्री का तीन बार स्वागत करने का यह शानदार अवसर मिला है। शिमला में रैली विशाल होगी और प्रधानमंत्री इस शुभ अवसर पर लगभग 17 लाख लोगों को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन समेत केंद्र सरकार की 11 प्रमुख योजनाओं पर फोकस करेंगे। जयराम ने कहा कि हम जिलेवार कार्यक्रम आयोजित करेंगे जहां 500 लोग एलईडी पर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सुनेंगे और देखेंगे। हमारे मंत्री को जिला परिषद व वार्ड पंच सहित स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ 11 जिलों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला से देश के सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से वैरुअल माध्यम से जुड़ेंगे। हमारे प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। इस बैठक में 27 मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री राकेश जमवाल और त्रिलोक जमवाल उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत थुनाग विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर ने सोसायटी की ओर से दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर वितरित कीं।
हिमाचल प्रदेश में शास्त्रीय संगीत को उचित मंच प्रदान करने और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजभवन शिमला में 20 मई को सायं पांच बजे से 'स्वर मंजरीÓ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। राजभवन के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्यपाल की पहल पर पहली बार शास्त्रीय संगीत के कलाकारों को राजभवन में इस प्रकार का मंच प्रदान किया जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान, शिमला के ये कलाकार शास्त्रीय सितार, गायन, वादन, नृत्य कला, गजल, लोक संगीत, लोक नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर, एक चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हिन्दुजा समूह का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। यह मुलाकात समूह के पारिवारिक सहयोगी और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एसके चड्डा के नेतृत्व में भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिन्दुजा समूह भारत के अध्यक्ष अशोक हिन्दुजा से बातचीत की। उन्होंने अशोक हिन्दुजा को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। अशोक हिन्दुजा ने मुख्यमंत्री को विभिन्न औद्योगिक घरानों के साथ बातचीत करने के लिए लंदन आने का निमंत्रण दिया। डॉ.चड्डा ने हिन्दुजा समूह की कंपनी इंडसंड बैंक के माध्यम से नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग करने के लिए राज्य को 90 लाख रुपए के योगदान का एक पत्र भी प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमंडल में हिन्दुजा समूह की सहयोगी कंपनियों में अशोका लेलैंड, इंडसंड बैक, गल्फ ऑयल तथा नेक्स्ट डिजिटल के उच्च अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज हमीरपुर स्थित एनआईटी में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित 'शिक्षा का अधिकार अधिनियम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति' विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए और उसे यह अधिकार प्रदान करने में सहयोग करना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि छात्रों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक देश में शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर बातचीत हुई है, लेकिन वास्तव में छात्रों के व्यक्तिगत विकास पर कोई वास्तविक कार्य नहीं किया गया है। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को न केवल साक्षर होने बल्कि सही मायने में शिक्षित होने की जरूरत है, जो कार्य एक कमरे में नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति इस दिशा में बल देती है। आर्लेकर ने कहा कि व्याकरण के आधार पर कोई भाषा नहीं सिखाई जा सकती। सुनने से ही व्यक्ति भाषा सीखता है। इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में श्रुति पर अधिक बल दिया गया है। इस शिक्षा नीति को पढ़ने की जरूरत है और इस मामले में सुझाव आमंत्रित किए जाने चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आज गुणात्मक शिक्षा पर चर्चा होती है, लेकिन केवल बुनियादी ढांचे का विकास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि नारी को शिक्षा का अधिकार हमारी प्राचीन संस्कृति में था। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा था, जो गुरुकुल प्रणाली पर आधारित था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता को नष्ट करने के लिए देश में एक बड़ी साजिश रची गई और अंग्रेजों द्वारा लाई गई शिक्षा नीति हमारी राष्ट्रीयता को नष्ट करने वाली थी। आज इतिहास बदल रहा है और यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ही परिणाम है, जो देश और संस्कृति से जुड़ा है। आर्लेकर ने कहा अगर इस दिशा में हम कुछ नहीं कर सकते हैं, तो आने वाले कल में किसी और को दोष नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि इसे हिमाचल प्रदेश में लागू किया जा रहा है और सरकार भी इस दिशा में प्रभावी कदम उठा रही है। इससे पहले, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शैलेंद्र बहल ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए आयोग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने एक दिवसीय इस कार्यशाला की जानकारी भी दी। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने राज्यपाल का स्वागत किया। हमीरपुर की उपायुक्त देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. कृतिका शर्मा, आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी, विद्या भारती, उत्तर क्षेत्र के सचिव देशराज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने आज (मंगलवार) काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 31 मई को होने वाले दौरे की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि यह प्रस्तावित राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम शिमला में आयोजित किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान पर जनसभा को संबाेधित करना प्रस्तावित है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों की आवश्यकतों की पूर्ति के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की हैं। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में इस तरह की 11 चयनित योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री वर्चुअली संवाद करेंगे। इनमें देश के 773 जिलों के साथ-साथ प्रदेश के 12 जिलों के 40 लाभार्थी भी प्रधानमंत्री के साथ संवाद सत्र में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 11 चयनित योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सम्मिलत है। राम सुभग सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्राें पर डिजिटल स्क्रीन स्थापित की जाएंगी, ताकि लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। प्रशासनिक सचिव एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिमला में पूर्व नियोजित कार्यक्रम का आयोजन किया था, जहां कार्यक्रम और प्रश्नों का निर्णय पहले ही कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस तरह के ड्रामे को बंद करना चाहिए, जिसके जरिए वे आम जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में केवल आप सदस्य मौजूद थे और मनीष सिसोदिया के साथ बातचीत में शामिल थे। सिसोदिया द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार और बिना दस्तावेज के हैं। उन्होंने कहा कि कई राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में हिमाचल पहले स्थान पर है और हमें हिमाचल की शिक्षा प्रणाली के लिए बहुत सारे पुरस्कार मिले हैं। हम केवल केरल के साथ प्रतिस्पर्धा में हैं और हमारी साक्षरता दर 96 प्रतिशत से अधिक है। हम मनीष सिसोदिया से पूछना चाहेंगे कि शिक्षा के मामले में दिल्ली कहां है, दिल्ली हिमाचल से काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया द्वारा पेश किए गए सभी तथ्यों और आंकड़ों मनघड़ंत है। हम यह बताना चाहेंगे कि हमारे राज्य में उच्च शिक्षा के 6 लाख छात्र हैं और शिक्षा के सभी स्तरों पर हिमाचल में 14 लाख से अधिक नामांकित हैं। रणधीर ने कहा कि मनीष सिसोदिया के सभी दावे केवल राजनीतिक फायदे के लिए हैं। हमारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिक्षा के सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है, हमारी सरकार ने हमारे कई गैर-नियमित शिक्षकों को नियमित किया है। हमारा राज्य पूरे राज्य में छात्रों के लिए छात्रवृत्ति दे रहा है, जिसके लिए हमारे पास 15 करोड़ का बजट है। हमारी सरकार हमारे राज्य में छात्रों को मुफ्त पोशाक, किताबें और बैग दे रही है। हिमाचल और दिल्ली की तुलना नहीं की जा सकती है, हमारी अलग-अलग भौगोलिक स्थितियां हैं। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा राज्य है, जहां 5 छात्रों के लिए स्कूल खोलना है। क्योंकि बच्चों को लंबी दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ता है।
राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक की सभागार व्यवस्था जोरों पर फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला शिमला में होने जा रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक की सभागार व्यवस्था जोरों-शोरों पर चल रही है। प्रांत सह मंत्री शिल्पा कुमारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की बैठक लगभग 40 वर्षाें बाद हो रही है और विद्यार्थी परिषद जिला शिमला के कार्यकर्ताओं को करवाने का मौका मिल रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। बैठक की तैयारियों के लिए लगभग 200 कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में लगे हैं तथा इन 200 कार्यकर्ताओं में 27 व्यवस्थाओं का विभाजन किया गया है। इन्हीं व्यवस्थाओं में एक सभागार व्यवस्था है। इस व्यवस्था में लगे कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। सभागार मुख्य रूप से सरस्वती विद्या मंदिर, विकास नगर, पीटरहॉफ व द ग्रैंड होटल में रहेगा। इन तीनों स्थानों पर अलग-अलग बैठकें रहेंगी व राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक 27, 28 व 29 को सरस्वती विद्या मंदिर में रहेगी। सभागार में लगने वाले हस्तलिखित मुख्य बैनर बनाए जा रहे हैं, जिसकी खास बात यह है कि उसमें देश के अलग-अलग कोने से आने वाले कार्यकर्ताओं को सभागार में बैठने मात्र से ही हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के दर्शन हो जाएंगे। सभागार का वातावरण सकारात्मकता से भरा रहे इसके लिए बुद्धिजीवियों के शुभ विचारों को भी कपड़े पर लिखवाया जा रहा है, जो इसके बाद सभागार में लगाए जाएंगे। सभागार में लगने वाले मंच, कुर्सियां, बैनर, फ्लेक्स व सजावट आदि व्यवस्था के अंतर्गत तय की जा रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इस बैठक का निचोड़ निसंदेह कार्यकर्ताओं में जोश पैदा करेगा व देश के विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आने वाली 27, 28 व 29 मई को शिमला में आयोजित होने जा रही है। इसी कड़ी में आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिमला के मॉल रोड पर सार्वजनिक धन संग्रह का अभियान चलाया। प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन होने के साथ-साथ एक सामाजिक संगठन भी है। उन्होंने कहा कि समाज को जब कभी भी किसी विपत्ति का सामना करना पड़ा है, तब एक जिम्मेदार संगठन होने के नाते विद्यार्थी परिषद ही समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ख़डी हुई है। विशाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक 27, 28 व 29 मई को शिमला में होने जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि एक सामाजिक संगठन होने के नाते इस बैठक में समाज के सभी लोगों की सहभागिता भी हो इसीलिए इस बैठक के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता समाज से सहयोग ले रहे हैं। विशाल वर्मा ने कहा कि 40 वर्षों के बाद हिमाचल प्रदेश को विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विशाल ने कहा कि विविधता में एकता का साक्षात उदाहरण हम इस बैठक में देख सकते हैं। पूरे भारत से युवा इस बैठक में एकत्रित होकर राष्ट्रीयता के भाव के साथ भारत की शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक चुनौतियों एवं भारत की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा करते हुए उनके समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का कार्य करते हैं। इसीलिए इस बैठक के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सहयोग लेकर ही इस बैठक को संपन्न किया जाएगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला नेपाल में 490 मेगावाट अरुण-4 जलविद्युत परियोजना के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की गरिमामयी उपस्थिति में लुंबिनी में हस्ताक्षरित हुआ है। इस ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन तथा कुलमन घीसिंग, प्रबंध निदेशक, नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बोलते हुए नंद लाल शर्मा ने कहा कि 490 मेगावाट, अरुण-4 जल विद्युत परियोजना एसजेवीएन और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) द्वारा संयुक्त उद्यम (जेवी) के रूप में विकसित की जाएगी और इस संयुक्त उद्यम में, एसजेवीएन की बहुमत हिस्सेदारी होगी। अरुण-3 एचईपी के अपस्ट्रीम में इस परियोजना का निर्माण इस संयुक्त उद्यम द्वारा किया जाएगा, जिसके पूरा होने पर प्रति वर्ष लगभग 2100 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन होगा। नेपाल के संखुवासभा जिला प्रांत-1 में स्थित इस परियोजना की अनुमानित विकास लागत 4900 करोड़ है। नंद लाल शर्मा ने आगे इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, बिजली क्षेत्र में भारत-नेपाल संयुक्त विजन को प्राप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा। उन्हाेंने अवगत कराया कि यह एसजेवीएन द्वारा नेपाल में निर्मित होने वाली तीसरी मेगा परियोजना होगी। इसके अलावा पहले से निर्माणाधीन 900 मेगावाट अरुण-3 और 669 मेगावाट लोअर अरुण की परियोजना सर्वेक्षण और जांच के चरण में है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ, एसजेवीएन के पास अब नेपाल में कुल 2059 मेगावाट की तीन परियोजनाएं हैं। शर्मा ने 2030 तक नेपाल में 5000 मेगावाट की परियोजनाओं को लक्षित करने संबंधी एसजेवीएन के अपने संकल्प को दोहराया। एकीकृत नदी बेसिन विकास दृष्टिकोण की मौलिक अवधारणा नंद लाल शर्मा की है, जिसकी वकालत वह लंबे समय से करते आए हैं। नंद लाल शर्मा ने लंबे समय से विभिन्न राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपने इस दृष्टिकोण का पालन करने पर जोर दिया था। परिणामस्वरूप नेपाल में भी जलविद्युत परियोजनाओं के आबंटन के दौरान एक डेवलपर को, एकल नदी बेसिन में आबंटित किया गया। यह दृष्टिकोण जनशक्ति, बुनियादी ढांचे और वित्तीय संसाधनों के इष्टतम उपयोग को सक्षम बनाता है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि इस नवीन अवधारणा को नेपाल सरकार के साथ-साथ भारत में भी हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकारों द्वारा स्वीकार किया गया है। शर्मा ने आगे कहा कि नेपाल में एसजेवीएन द्वारा विकसित की जा रही परियोजनाओं से समग्र विकास होगा और भारत और नेपाल में पारस्परिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजना गतिविधियों से संबंधित ढांचागत विकास क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा। नेपाल में इन तीन जलविद्युत परियोजनाओं के अलावा, एसजेवीएन बिजली की निकासी के लिए 217 किमी 400 केवी के संबद्ध पारेषण प्रणाली का निर्माण भी कर रहा है। नंद लाल शर्मा ने कहा कि लगभग 31500 मेगावाट के कुल पोर्टफोलियो के साथ, एसजेवीएन के पास अब संचालन और विकास के विभिन्न चरणों के तहत 30 गीगावाट से अधिक क्षमता की विद्युत परियोजनाएं हैं। नई परियोजनाओं के क्षेत्र में ये वर्तमान अतिरिक्त एडिशन ही कंपनी को वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट की स्थापित क्षमता को साकार करने की दिशा में ले जा रहा है। नंद लाल शर्मा ने एसजेवीएन पर अपना विश्वास व्यक्त करने और अरुण-4 एचईपी के विकास कर्त्ता पर विचार करने के लिए दोनों राष्ट्रों के प्रधानमंत्रियों, विद्युत मंत्रालय और विदेश मंत्रालय, नेपाल में भारतीय दूतावास के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आज यहां नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने भेंट की। इस अवसर पर धर्मशाला में जून माह में प्रस्तावित सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के अधिवेशन के आयोजन के बारे में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दो दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष तौर पर हिमाचल आने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे तथा राष्ट्र स्तरीय अधिवेशन के सफल आयोजन के बारे में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी नीति आयोग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल ने पर्यटन विस्तार, स्वच्छ ऊर्जा, रोपवे कनेक्टिविटी, विद्युत वाहन और सतत विकास की दिशा में कई अभिनव पहल की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोप-वे परियोजना के माध्यम से हिमाचल पर्यटन तथा कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए बेहतर संपर्क स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत वाहन नीति तैयार कर प्रदेश इलेक्ट्रिक व क्लीन मोबिलिटी को बढ़ावा दे रहा है। मुख्यमंत्री ने सस्टेनेबल टूरिज्म, हवाई संपर्क को और बेहतर करने तथा प्रदेश के सतत विकास में नीति आयोग से सकारात्मक सहयोग का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव देवेश कुमार सहित नीति आयोग के अधिकारी योगेश सुरी व संयुक्ता समद्दर भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला शिमला के मशोबरा के समीप सीपुर में जिला स्तरीय सीपुर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने सीपुर में आयुर्वेद औषधालय तथा कनहोला में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने मशोबरा-सीतापुर-देवठी सड़क की मेटलिंग व टारिंग करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है तथा लोग स्थानीय देवी-देवताओं पर बहुत विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग वर्षभर इन स्थानीय देवी-देवताओं के सम्मान में मेले व उत्सव मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले व उत्सव प्रदेश की विविध सांस्कृतिक समृद्धता का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव समाज की भावनात्मक तथा सामाजिक एकता को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति व परम्पराओं को आने वाली पीढिय़ों के लिए संरक्षित रखना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने घोषणा की है कि जल शक्ति विभाग के तहत आने वाली क्रैगनेनो-शुहल सड़क को उचित रख-रखाव के लिए लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। उन्होंने ढली से शिरदू सड़क के रख-रखाव के लिए 8 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत पधेची-भरांडी में खेल मैदान के निर्माण के लिए 7 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशोबरा के नाम भूमि हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21000 रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने क्षेत्र के लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले एवं उत्सव सदियों से मनोरंजन का साधन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मेले एवं उत्सव लोगों को सामाजिक गतिविधियों से जुडऩे के अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। ग्राम पंचायत मशोबरा की प्रधान गायत्री देवी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र की विभिन्न मांगों की विस्तृत जानकारी भी दी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला कांग्रेस की मांग है कि पुलिस भर्ती घोटाले में तत्काल प्रभाव से हाई कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच आयोग गठित हो या मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजीव शुक्ला ने यह बात राजस्थान के उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में कही। राजीव शुक्ला ने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ वो हम सभी के लिए चिंताजनक है। पुलिस भर्ती का घोटाला प्रदेश के दो लाख बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। हिमचाल प्रदेश कांग्रेस निश्चित रूप से पुलिस भर्ती घोटाले को पूरी तरह से उजागर करके सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी। कांग्रेस का पूरा प्रयास होगा कि इस तरह के घोटालों को उजागर कर डबल इंजन सरकार का सच जनता के सामने लाया जाए। राजीव शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे। इसमें प्रदेश की समस्याओं को लेकर गहन चर्चा हुई और आगामी चुनावों की रणनीति पर भी व्यापक विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व प्रदेश प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज तीन दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय ठोडा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ चाैपाल विधानसभा क्षेत्र के बागड़ी पंचायत में किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 50 ठोडा दलों ने भाग लिया है। यह एक प्राचीन खेल है, जिसमे पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं शस्त्रों को खेल में प्रयोग में लाया जाता है। प्राचीन काल में मेले, जातर एवं विशु के आयोजन का महत्व सामाजिक मेलजोल था, जिसमें से एक ठोडा प्रतियोगिता भी शामिल है। आज के समय में प्राचीन परंपराएं समाप्त होती जा रही है। इसको संजोए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी इस प्रकार के आयोजन किए गए थे लेकिन इतनी बड़ी संख्या में ठोडा दलों का शामिल होना एक ऐतिहासिक है। इस प्रतियोगिता में ठोडा प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं पोशाकों के लिए भी इनाम रखे गए हैं, जिससे यह कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, ताकि पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पोशाकों का भी संरक्षण हो सके। उन्होंने कहा कि इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि इस खेल का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर भी किया जा सके। उन्होंने ठोडा संघ को अपनी ऐच्छिक निधि से 2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की तथा अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। स्थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश ठोडा खेल एवं सांस्कृतिक संघ अध्यक्ष बलबीर वर्मा ने कहा की कोरोना महामारी के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कर सके थे, लेकिन कोरोना महामारी के उपरांत इस प्रकार का आयोजन एक ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा की लोगों के मनोरंजन, पारंपरिक खेल संरक्षण तथा रीति रिवाज को संजोए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व से आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ चैपाल क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला महासु अध्यक्ष अजय श्याम, उपमंडलाधिकारी ठियोग सौरभ जस्सल, संघ के महासचिव ओम प्रकाश मेहता, स्थानीय प्रधान निशा, अन्य पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
शिमला डिवेलपमेंट प्लान को लेकर कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए भाजपा जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता, शिमला भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, कसुम्पटी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोडका, शिमला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने कहा कि विरोधी दल शिमला डिवेलपमेंट प्लान पर एनजीटी के रुख से प्रसन्न नजर आ रहा है। कांग्रेस की ही सरकार के समय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक फैसला दिया था, जिसमें शिमला शहर के लिए डिवेलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश सरकार को दिए गए थे। कांग्रेस की सरकार उस समय ग्रीन ट्रिब्यूनल के सामने सही ढंग से पक्ष रखने में नाकाम हुई और शिमला शहर के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। लेकिन हमारी सरकार ने सभी बातों को ध्यान में रख कर डिवेलपमेंट प्लान बनाया है। कांग्रेस अपने कार्यकाल में तो कुछ भी करने में नाकाम रही और अब राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार पहले भी ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गयी है। और इस बार भी शिमला के जनता के हित के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के प्रयासों से 40 से अधिक वर्षों में पहली बार शिमला के विकास के लिए डिवेलपमेंट प्लान बनाया गया था। इस पर कुछ लोग जो आम जनता के हित के खिलाफ थे, दोबारा ग्रीन ट्रिब्यूनल चले गए। कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों ने वैसे भी शिमला डिवेलपमेंट प्लान का स्वागत नहीं किया था और अब उनमे राजनीति करने की होड़ मच ंगई है। इसलिए बिना तथ्यों को जांचे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस अपने कार्यकाल में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा पाई। भाजपा नेताओं ने कहा कि सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी करने की बाद भाजपा सरकार शिमला शहर की जनता की बेहतरी के लिए प्लान लायी है और अब भी सरकार जहां आवश्यक होगा मजबूती से अपना पक्ष रखेगी। भाजपा का यह कदम शिमला की जनता के हित में उठाया हुआ कदम है। कांग्रेस के चुनावी वर्ष में काम करने की बात का जवाब देते हुए मेहता ने कहा कि सरकार को पांच सालों के लिए चुना जाता है और अंतिम दिन तक सरकार को जनता के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस की चुनावी वर्ष में शिलान्यास वाली बात सिर्फ इनकी मानसिकता दर्शाती है जो सिर्फ राजनीति से प्रेरित है।