आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में तकनीकी क्षेत्र को लेकर एक अहम ऐलान किया। सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष फंड देने की घोषणा की है। इस फंड का उद्देश्य AI के शोध, विकास, और शिक्षा को प्रोत्साहित करना है, जिससे भारत को वैश्विक तकनीकी नेतृत्व में एक नया मुकाम हासिल हो सके। सरकार के इस ऐलान के तहत, AI आधारित परियोजनाओं, स्टार्टअप्स और संस्थानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे नए समाधान विकसित कर सकें और विभिन्न उद्योगों में AI का अधिकतम उपयोग कर सकें। इससे न केवल भारत में AI टेक्नोलॉजी की गति बढ़ेगी, बल्कि यह रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा और उद्योगों में कार्यक्षमता को सुधारने में मदद करेगा।
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव जीत गई हैं। देहरा सीट पर उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को हराया है। देहरा में 10 राउंड की गिनती हुई, जिसमें कमलेश ठाकुर को 32737, होशियार सिंह को 23338 वोट मिले। इस तरह कमलेश ठाकुर 9399 वोटों से जीत गईं। उधर, हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा 1433 वोट से चुनाव जीत चुके है जबकि नालागढ़ सीट पर हरदीप बावा 8990 मतों से जीते। बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, नालागढ़, हमीरपुर में हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतगणना हुई। 10 जुलाई को हुए मतदान के बाद सभी आज के दिन का इंतजार कर रहे थे। BIG BREAKING : नालागढ़ से हरदीप बावा 8990 मतों से जीते नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 34608 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 25618 हरप्रीत सैनी : 13025 BIG BREAKING : आशीष शर्मा जीते, सीएम के गृह जिला में कांग्रेस को झटका ** सभी 9 राउंड की गिनती के बाद 1433 वोट ज्यादा मिले आशीष शर्मा , बीजेपी: 26617 पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 25184 BIG BREAKING : सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से जीती चुनाव ** 9 हजार से अधिक अंतर से होशियार सिंह को हराया ** दो बार के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को भारी पड़ा इस्तीफा देकर फिर चुनाव लड़ना LIVE UPDATE: 12.03 PM (8th Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 31298 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 24428 हरप्रीत सैनी : 11614 ( जीत की ओर अग्रसर हरदीप बावा मात्र एक राउंड शेष ) LIVE UPDATE: 11.50 AM (7th Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 26785 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 22207 हरप्रीत सैनी : 8663 LIVE UPDATE: 11.30 AM (6th Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 23038 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 18901 हरप्रीत सैनी : 7393 UPDATE: 11.25 AM (9th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 28641 (+ 7860) होशियार सिंह, बीजेपी: 20781 LIVE UPDATE: 11.13 AM (6th Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... आशीष शर्मा , बीजेपी: 18319 (+ 743) पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 17576 LIVE UPDATE: 11.00 AM (8th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 24957 (+ 6115) होशियार सिंह, बीजेपी: 18842 LIVE UPDATE: 11.00 AM (5th Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... आशीष शर्मा , बीजेपी: 15120 (+ 67) पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 15053 LIVE UPDATE: 10.42 AM (4th Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 15253 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 12275 हरप्रीत सैनी : 5141 LIVE UPDATE: 10.42 AM (7th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 21723 होशियार सिंह, बीजेपी: 16694 LIVE UPDATE: 10.35 AM (3rd Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 10767 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 8573 हरप्रीत सैनी : 3536 नोटा : 157 LIVE UPDATE: 10.30 AM (4th Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 12021 आशीष शर्मा , बीजेपी: 11138 LIVE UPDATE: 10.17 AM (6th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 16984 होशियार सिंह, बीजेपी: 15169 LIVE UPDATE: 10.17 AM (2nd Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... डॉ पुष्पेंद्र वर्मा 6750 आशीष शर्मा 5046 नंद लाल शर्मा 13 LIVE UPDATE: 10.12 AM (2nd Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा, कांग्रेस: 7577 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 6006 हरप्रीत सैनी : 2342 डॉ केे एल शर्मा : 132 विजय सिंह : 65 नोटा : 103 LIVE UPDATE: 9.50 AM (5th Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 13300 होशियार सिंह, बीजेपी: 12664 LIVE UPDATE: 9.40 AM (1st Round) नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव... हरदीप बावा , कांग्रेस: 3358 कृष्ण लाल ठाकुर, बीजेपी: 2712 LIVE UPDATE: 9.40 AM (4th Round) कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 2655 होशियार सिंह, बीजेपी: 2135 LIVE UPDATE: 9.00 AM (1st Round) हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव... पुष्पिंदर वर्मा, कांग्रेस: 3004 आशीष शर्मा , बीजेपी: 2804 LIVE UPDATE: 9.00 AM (2nd Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 2530 होशियार सिंह, बीजेपी: 2629 LIVE UPDATE: 8.50 AM (1st Round) देहरा विधानसभा उपचुनाव... कमलेश ठाकुर, कांग्रेस: 2530 होशियार सिंह, बीजेपी: 2629 ❝नालागढ़ सीट से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा, भाजपा से केएल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी से किशोरी लाल शर्मा, निर्दलीय हरप्रीत सिंह और विजय सिंह मैदान में हैैं। उधर ,हमीरपुर में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है। हमीरपुर से भाजपा के आशीष शर्मा, कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नंद लाल शर्मा मैदान में हैं। साल 2022 में भी कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र और आशीष शर्मा आमने-सामने थे। आशीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीते थे। भाजपा के प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर थे। इस उपचुनाव में सबसे हॉट सीट देहरा सीट है जहाँ से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें कांग्रेस से कमलेश ठाकुर चुनावी मैदान में है जो सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी है जबकि भाजपा से होशियार सिंह चुनावी मैदान में है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुलेखा देवी, अंकेश सायल और एडवोकेट संजय शर्मा किस्मत आजमा रहे हैं। ❞
विनायक ठाकुर हर वक्त गरीबों-मजलूमों की सेवा करने के लिए तैयार रहने वाले समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने रविवार को जसवां परागपुर विधानसभा की लंडियारा पंचायत में एक लड़की को सिलाई मशीन भेंट की। वहीं उन्होंने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत में एक अन्य लड़की को भी सिलाई मशीन भेंट की। उन्होंने कहा कि मैंने खुद अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मुझे समाज सेवा करने से बड़ा आत्मिक सुकून मिलता है।
विनायक ठाकुर विधानसभा देहरा के तहत आने वाली दयाल पंचायत में सोमवार को ग्राम सभा होगी। पंचायत के उपप्रधान अजय कुमार के अनुसार इस दौरान मुख्य रूप से आईआरडीपी का सर्वे किया जाएगा। आरआरडीपी में नाम शामिल करवाने के इच्छुक लोग सोमवार सुबह 11 बजे तक आवेदन पंचायत में जमा करवा पाएंगे। इसके साथ ही मनरेगा के तहत पंचायत में जमा करवा सकते हैं। साथ ही काम करने के इच्छुक लोग भी के उस दिन अपना नाम शामिल करवा सकते हैं।
पहले लोगों पर कोरोना ने कहर ढहाया और अब बढ़ती महंगाई कमर तोड़ रही है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है, मगर पेट्रोलियम पदार्र्थाें की बढ़ती कीमतों ने जीना दुश्वार कर दिया है। इसी के चलते माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी सोलन ने जिला अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि पेट्रोल और डीजल में ली जाने वाली केन्द्रीय उत्पाद कर को पूरी तरह खत्म किया जाए। गरीबों को मुफ्त राशन वितरण को बन्द करने के फैसले को वापस लिया जाए। राशन डिपुओं में दालें, खाद्य तेल व अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों में की गई वृद्धि को वापस लिया जाए। आयकर सीमा से नीचे के सभी परिवारों को 6 महीने तक 7,500 रुपए प्रतिमाह नकद सहायता प्रदान की जाए। सभी गरीब व जरूरतमन्द लोगों को प्रति माह 10 किलोग्राम खाद्यान व इसके साथ ही दालें, खाद्य तेल, चीनी, मसाले, चाय आदि मुफ्त उपलब्ध करवाएं जाएं। बढ़े हुए किराए कम किए जाएं। बिजली व पानी की दरों में भी कमी की जाए। मनरेगा में 120 दिन का रोजगार सुनिश्चित करते हुए तीन माह से लंबित मजदूरी का शीघ्र भुगतान किया जाए। शहरी क्षेत्रों के लिए भी रोजगार गारंटी कानून लाया जाए। किसानों के लिए एम.एस.पी. का कानून बनाया जाए, मजदूर विरोधी 4 श्रम सहिंताओं को निरस्त किया जाए और श्रम कानूनों को बहाल किया जाए। इस मौके पर जिला सचिव मोहित वर्मा, प्यारे लाल वर्मा, शिवानी, आर्यन, भुवन आदि मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय मटौर (काँगड़ा) की नशा निवारण समिति के सदस्य डॉ.अतुल आचार्य व डॉ प्रवेश ने आज यानि 8 अक्तूबर को महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वह जीवन में मादक पदार्थों का सेवन कभी भी नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। मादक पदार्थों के सेवन से समाज को दूर रखने के लिए युवा पीढ़ी पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करेगी। महाविद्यालय के छात्रों को नशा निवारण के विषय पर एक चलचित्र भी दिखाया गया। जिसके द्वारा सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और यह भी बताया गया कि कैसे मादक पदार्थों का उपयोग हमारे स्वास्थ्य, सुरक्षा, शांति और विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का लूनर रिकॉनसेंस ऑर्बिटर नहीं खोज पाया। नासा ने कहा है कि अब हम विक्रम लैंडर को दोबारा अक्टूबर में खोजने का प्रयास करेंगे। नासा के वैज्ञानिकों ने बताया है कि विक्रम लैंडर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से करीब 600 किमी दूर गिरा था।
राजनैतिक इच्छाशक्ति नगर निगम की राह में आती रही है आड़े सोलन के साथ अन्याय कर धर्मशाला को दिया गया नगर निगम का दर्जा आखिर सोलन को कब मिलेगा नगर निगम का दर्जा ! इसमें कोई संशय नहीं है कि सोलन प्रदेश के सबसे तेज विकसित हो रहे शहरों में शुमार है। शहर के विकास को नियोजित तरीके से रफ़्तार देने के लिए नगर परिषद् को नगर निगम में तब्दील किये जाना अत्यंत आवश्यक है। ये काम कई वर्ष पूर्व हो जाना चाहिए था लेकिन राजनैतिक इच्छाशक्ति नगर निगम की राह में आड़े आती रही है। वीरभद्र सरकार के कार्यकाल में सोलन के साथ अन्याय कर धर्मशाला को नगर निगम का दर्जा दे दिया गया। सोलन के तत्कालीन विधायक और मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल शायद सोलन के हक़ की बात जोरशोर से नहीं रख सकें, जबकि धर्मशाला के लिए तब मंत्री रहे सुधीर शर्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा तो यही आरोप लगाती रही है। खेर इस बात को करीब चार वर्ष बीत चुके है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बने भी डेढ़ वर्ष से अधिक का समय हो गया हैं, पर सोलन वासियों को अब तक नगर निगम नहीं मिला। नगर निगम सोलन का हक़ हैं, सोलन की जनता की इस सोच का हम सम्मान करते हैं और यही कारण हैं कि फर्स्ट वर्डिक्ट ने 'नगर निगम सोलन का हक़' नाम से ख़बरों की एक विशेष श्रंखला शुरू करने का निर्णय लिया हैं। मकसद हैं नगर निगम बनाने की दिशा में अब तक हुए कार्य से आपको अवगत करवाना और आपकी आवाज़ को हुकूमत तक पहुँचाना। जाने क्या हैं नगर निगम के मापदंड.... नगर निगम बनाने हेतु दो मुख्य मापदंड है। पहला स्थानीय निकाय की वार्षिक आय का दो करोड़ से अधिक होनी चाहिए, जो सोलन नगर परिषद् आसानी से पूरा करती है। नगर निगम बनाने के लिए शहर की आबादी 50 हज़ार होनी चाहिए। नियम के अनुसार इसके लिए सेंसेस के आंकड़े लिए जाते हैं। 2011 सेन्सस के अनुसार सोलन की आबादी ( शहरी परिसीमन ) 39256 है। आसपास की 12 पंचायतों का विलय करके 11208 की आबादी और जुटाई जा सकती है। इनमें कुछ पंचायतें पूर्ण रूप से शामिल की जानी है, जबकि कुछ का आंशिक विलय किया जाना है। यदि ऐसा किया जाए तो आबादी का मापदंड आसानी से पूरा होता हैं। यदि धर्मशाला की बात करें तो वहां की आबादी सिर्फ 22 हज़ार के करीब थी, किन्तु समीपवर्ती क्षेत्रों को शहरी परिसीमन में मिलाकर 50 हज़ार आबादी का मापदंड पूरा किया गया था। सोलन की राह धर्मशाला के मुकाबले काफी आसान हैं, कमी हैं तो सिर्फ राजनैतिक इच्छाशक्ति की। अब तक क्या हुआ :- जिन पंचायतों को शहर में मिलाया जाना हैं उन्हें कभी भी एक मंच पर लाकर चर्चा नहीं की गई। किसी भी पंचायत की ग्राम सभा में इस हेतु कभी कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार 2018 में नगर परिषद् ने ऐसी 8 पंचायतों को नोटिस जारी किये थे, किन्तु कुछ नहीं हुआ। नगर परिषद् अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी कि हालहीं में लोकसभा चुनाव की आचार सहिंता लगने से पूर्व कुछ पंचायतों को नोटिस ज़ारी किये गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पंचायत से कोई जवाब नहीं मिला हैं।
जिला सोलन से सम्बन्ध रखने वाले “मेरा भोला है भंडारी” फेम हंसराज रघुवंशी आज कल काफी आहत में हैं। दरअसल “मेरा भोला है भंडारी” गीत से रातों-रात सुपरस्टार बने हंसराज रघुवंशी को लेकर सोशल मीडिया में सवाल उठाए जा रहे हैं कि वह नशे की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित कर रहे हैं।इस मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब रघुवंशी ने एक वीडियो सोशल मीडिआ में जारी कर इस पर स्पष्टीकरण दे दिया। हालांकि सोशल मीडिया में रघुवंशी के गीतों पर उठाए गए सवालों की बजाय उनका खुद का वीडियो अधिक वायरल हो रहा है। इसमें रघुवंशी का कहना है कि उन्होंने एक वर्ष पहले उन्होंने “गांजा” गीत शूट किया था। इस गीत में युवाओं की टोली को नशा करते हुए दिखाया गया था। दिलचस्प बात यह है कि रघुवंशी ने इस गीत को लेकर अपनी गलती को स्वीकार किया है। वहीं उनका कहना है कि उन्होंने तो साधुओं से जुड़े अधिक गीत बनाए हैं तो युवक साधु क्यों नहीं बन रहे हैं। रघुवंशी ने वीडियो में अपनी बात को दमदार तरीके से पेश किया है। कुल मिलाकर रघुवंशी ने सीधे शब्दों में अपनी बात कह दी है। अब फैसला जनता जनार्दन को ही लेना है कि रघुवंशी को एक आर्टिस्ट के रूप में प्रोत्साहित किया जाना चाहिए या फिर नहीं।
Budget 2019 India: Get all the news and updates on Union Budget 2019 with First Verdict Media 2019 Interim-Union budget of India.
Budget has the Vision to achieve $ 5 Trillion Economy goal - Uday "Corporate tax with a turnover of up to Rs 400 crore slashed to 25 per cent from a current rate of 30 per cent. It is truly a quality move by the government,” says Uday Kapoor, MD, Udayraj Advertisers. He further added "Budget has the vision to achieve a goal of $ five trillion economy. It is a balanced budget and has something for everyone.” Kapoor believes that the Budget has given a huge thrust to startups and Make in India. He also welcomed the initiative to give pension to the shopkeepers and traders. According to Uday Kapoor, the Government has a target of Rs 12,000 crore from the hike in the surcharge for the high-income group. This amount can be used in so many development works and it is fine to pull some extra tax from HNI’s. Budget Misses Corrective Measures for the Auto Industry- Anand "Budget has got a lot to promote electric vehicles like reducing the GST to 5 per cent, an exemption in customs duty on parts and most importantly the Income Tax rebate on the interest component paid for loans taken for purchasing electric vehicles. However, Budget has missed some form of a stimulus package which is much required for the auto industry at this point of time," says Vishal Anand, MD of Anand Toyota. He said, rather than promoting electric vehicles the Government must promote existing automobile industry at this point of time. Increase in fuel prices will also affect the industry adversely and corrective measures are much required to give a boost to the auto industry. Anand further added, Budget is aimed at overall economic development, but it was a disappointment for the automobile industry as a whole, which is presently reeling under a downshift. It is the Budget with a Vision - Vipul Goyal According to Vipul Goyal, it is the Budget with a vision; it is a Budget for 130 crore Indians. The budget reflects the roadmap to achieve a target of $5 trillion economy. Goyal says, "Budget replicates the intention to improve the living standard of common people. Provisions like electricity, cooking gas for every rural household by 2022, provision for labour law reforms, construction of nearly 1,25,000 km rural roads, construction of 1.95 crore houses in rural areas by 2021, and 10,000 new farmer producer organisations will directly benefit people, especially the rural population. It is a below Expectation Budget- Dinesh Verma Dinesh Verma, Managing Director of Verma Sons Jewellers says, "Budget is not up to the expectations. Government is setting high economic growth goals, that is fine, but there is no clear blueprint to achieve it. The macro picture seems good but how to implement the planning on the micro level is more important." "As expected the government increased the fuel prices which will add to inflation. As far as Jewellery sector is concerned an increase in import duty will adversely hit the industry. It may lead to a decrease in demand", he added.
Visionary Budget for Tourism Industry- Bharadwaj Included amongst the apex travel companies of the country, Colors of India called the Union Budget a visionary one for the tourism Industry. According to the Managing Director of the company, Narendra Bharadwaj "Decision to develop world-class 17 iconic tourism sites will pull domestic as well as inbound tourist. It is a great move by the government." He also appreciates the decision to create a digital tribal repository, in which photos, videos, details of origin, education, lifestyle, skill sets, traditional arts, and other anthropological information pertaining to tribal culture will be stored. Bhardwaj added " These initiatives will also boost the MICE industry ” added Mudras. No reduction in GST for coaching institutes- Bachchan Mr. Anurag Bachchan, Managing Director of Dronacharya IAS Academy, Chandigarh said that Union Budget 2019-20 has the provision of Rs 400 crore for world-class higher education institutions. The finance minister also announced that the government will launch a 'Study in India' scheme to encourage International Student exchange programs. The idea is simply to attract foreign students to India. However, no reduction in GST has been announced by the Finance Minister for the coaching institutions. Presently coaching institutions fall under the category of 18 percent GST, which is unfair. As far as the overall Budget is concerned it has more focused on boosting the rural economy, which is appreciable. Budget will benefit the entire economy in the long run- Arora Pharma Industrialist KD Arora, Managing Director of Instant Remedies says that it is a great decision to made PAN card and Aadhaar card interchangeable for filing tax returns. Arora said, now business establishments with annual turnover more than rupee 50 crores will need to offer low-cost digital modes of payments, it is a remarkable move by the government. He also welcomed the decision to levy corporate tax at a lower rate of 25 percent from companies with turnover up to Rs 400 crore. KD Arora believes that budget has the vision and will benefit not just the pharma industry but the entire economy in the long run. Truly a Jet Budget for Real Estate Sector- Mittal 'It is an amazing budget for real estate sector. Additional tax deduction of Rs 1.50 lakh on interest paid on home loans taken up to March 2020 will benefit the real estate sector in a great way," says Ashish Mittal, Managing Director of Royal Garden Premium, Chandigarh. The government has increased the tax deduction benefit against interest on home loans for affordable housing, with a value of up to Rs 45 lakhs by 75 percent, earlier it was two lakhs and now it is 3.5 lakhs, it is truly a jet move for real estate, he added. He believes that after this announcement, it is highly expected to attract fence-sitters back into the market, within the financial year 2019-20.