ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का नादौन के अमतर से सुधंदल व बड़ा के सथोड़ा पतन से पुल की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया है। संजय रत्न ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु का नादौन विधानसभा क्षेत्र में दौरा था। इस दौरान उन्होंने इन पुल निर्माण की मांग की मुख्यमंत्री महोदय से की थी जिसकी स्वीकृति अब मिल गयी है। जल्द ही करोड़ो रुपये की लागत से इन पुलों का निर्माण कार्य शुरू होगा। आपको बता दें यह दोनों पुल के निर्माण से आपस में सटी ज्वालामुखी व नादौन विधानसभा क्षेत्रों को फायदा होगा,दोनो विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगो को आगमन के लिए दूरियां कम होंगी। बता दें 2012 में विधायक संजय रत्न ने सुधंगल पुल की प्रपोज़ल रखी थी उसके बाद इसका हाइड्रोलिक डाटा भी तैयार कर लिया था परंतु उसके बाद दूसरी सरकार आने की वजह से किसी ने इस प्लैन पर गौर नहीं कि अब सुखु सरकार ने इसकी स्वीकृति दी है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ उठी है। ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने मुख्यमंत्री का इस बाबत आभार व्यक्त किया है।
*कांगड़ा को मिल सकता है विलम्ब का मीठा फल सुक्खू कैबिनेट में अब तक जिला कांगड़ा को मनमाफिक अधिमान नहीं मिला है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिहाज से भी देखे तो अब तक हिस्से में सिर्फ एक मंत्री पद आया है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी, दो सीपीएस और कई कैबिनेट रैंक जरूर मिले है, लेकिन जो वजन मंत्री पद में है वो भला और कहाँ ? बहरहाल सवाल ये है कि जिस संसदीय क्षेत्र ने कांग्रेस की झोली में 17 में से 12 सीटें डाली, क्या सत्ता में आने के बाद कांग्रेस उसे हल्के में ले रही है, या इस इन्तजार का मीठा फल मिलने वाला है। माहिर तो ये ही मान रहे है कि जल्द कांगड़ा के इस विलम्ब की पूरी भरपाई होगी। ऐसा होना लाजमी भी है क्यों कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा एक साल का वक्त है और यहाँ हार की हैट्रिक लगा चुकी कांग्रेस कोई चूक नहीं करना चाहेगी। अलबत्ता कांगड़ा को मंत्री पद मिलने में कुछ देर जरूर हो रही है लेकिन खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये कहना कि वे भी कांगड़ा के ही है, उम्मीद की बड़ी वजह है। कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने का सीएम का विज़न हो या आईटी पार्क जैसे अधर में लटके प्रोजेक्ट्स में तेजी लाना, ये दर्शाता है कि सीएम सुक्खू कांगड़ा को लेकर किसी तरह की चूक करना नहीं चाहते। सीएम का नौ दिन का कांगड़ा दौरा भी इसकी तस्दीक करता है। सरकार के पिटारे में कांगड़ा के लिए न योजनाओं की कोई कमी नहीं दिखती। ये ही कारण है कि 2024 से पहले कांगड़ा में कांग्रेस जोश में है। इस बीच मंत्री पद भरने को लेकर फिर सुगबुगाहट तेज हुई है। माना जा रहा है कि कुल तीन रिक्त मंत्री पदों में से दो कांगड़ा के हिस्से आएंगे। इनमें एक ब्राह्मण हो सकता है और एक एससी। ऐसे में एक युवा राजपूत चेहरा भी डार्क हॉर्स है। बहरहाल अंदर की बात ये बताई जा रही है कि सब लगभग तय है और जल्द कांगड़ा को दो मंत्री पद मिलेंगे। प्रदेश की सियासत अपनी जगह पर 2024 में कांग्रेस के लिए कांगड़ा फ़तेह करना आसान नहीं होने वाला है। कई चुनौतियों के बीच कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है एक दमदार चेहरा। तीन चुनाव हार चुकी कांग्रेस को ऐसा चेहरा चाहिए जो जातीय, क्षेत्रीय और पार्टी की भीतरी राजनीति के लिहाज से संतुलन लेकर आएं। पिछले तीन चुनावों में पार्टी ने यहाँ से ओबीसी कार्ड खेला है, पर नतीजे प्रतिकूल रहे है। ऐसे में पार्टी को फिर सोचने की जरुरत जरूर है। बताया जा रहा ही कि पार्टी अभी से इस पर चिंतन -मंथन में जुटी है। खुद सीएम सुक्खू चाहते है कि जो भी चेहरा हो, उसे पर्याप्त समय मिले। चर्चा में कई वरिष्ठ नाम है जिनमें पूर्व सांसद और मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व मंत्री और विधायक सुधीर शर्मा, आशा कुमारी जैसे नाम शामिल है। पर संभव है कि इस बार पारम्परिक कास्ट डायनामिक्स को ताक पर रख पार्टी किसी युवा चेहरे को मैदान में उतारे। सुक्खू सरकार के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल भी ऐसा ही एक विकल्प हो सकते है। भाजपा से कौन होगा चेहरा ! 2009 से लेकर अब तक कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा लगातार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में न केवल हिमाचल में बल्कि पूरे देश में भी सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल करने का रिकॉर्ड कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर के नाम रहा था। 7,25,218 मत प्राप्त कर किशन कपूर लोकसभा पहुंचे, लेकिन इस बार सियासी समीकरण कुछ बदलते नज़र आ रहे है। दरअसल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा की परफॉरमेंस बेहद खराब रही है। इस संसदीय क्षेत्र की 17 में से सिर्फ पांच सीटें ही भाजपा जीत पाई है। ऐसे में क्या पार्टी चेहरा बदलेगी इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। संभावित उम्मीदवारों की फेहरिस्त में मौजूदा सांसद किशन कपूर के अलावा कई और नाम चर्चा में है। इस लिस्ट में गद्दी समुदाय से धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पवन काजल का नाम भी लिस्ट में है। अब देखना ये होगा कि भाजपा इस दफा कांगड़ा के दुर्ग को फ़तेह करने के लिए किस पर दांव खेलती है। कब कौन बना सांसद 1977 दुर्गा चंद भारतीय लोक दल 1980 विक्रम चंद महाजन कांग्रेस 1984 चंद्रेश कुमारी कांग्रेस 1989 शांता कुमार भाजपा 1991 डीडी खनौरिया भाजपा 1996 सत महाजन कांग्रेस 1998 शांता कुुमार भाजपा 1999 शांता कुमार भाजपा 2004 चंद्र कुमार कांग्रेस 2009 डॉ. राजन सुशांत भाजपा 2014 शांता कुमार भाजपा 2019 किशन कपूर भाजपा ReplyForward * कांगड़ा को मिल सकता है विलम्ब का मीठा फल सुनैना कश्यप। फर्स्ट वर्डिक्ट सुक्खू कैबिनेट में अब तक जिला कांगड़ा को मनमाफिक अधिमान नहीं मिला है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिहाज से भी देखे तो अब तक हिस्से में सिर्फ एक मंत्री पद आया है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी, दो सीपीएस और कई कैबिनेट रैंक जरूर मिले है, लेकिन जो वजन मंत्री पद में है वो भला और कहाँ ? बहरहाल सवाल ये है कि जिस संसदीय क्षेत्र ने कांग्रेस की झोली में 17 में से 12 सीटें डाली, क्या सत्ता में आने के बाद कांग्रेस उसे हल्के में ले रही है, या इस इन्तजार का मीठा फल मिलने वाला है। माहिर तो ये ही मान रहे है कि जल्द कांगड़ा के इस विलम्ब की पूरी भरपाई होगी। ऐसा होना लाजमी भी है क्यों कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा एक साल का वक्त है और यहाँ हार की हैट्रिक लगा चुकी कांग्रेस कोई चूक नहीं करना चाहेगी। अलबत्ता कांगड़ा को मंत्री पद मिलने में कुछ देर जरूर हो रही है लेकिन खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये कहना कि वे भी कांगड़ा के ही है, उम्मीद की बड़ी वजह है। कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने का सीएम का विज़न हो या आईटी पार्क जैसे अधर में लटके प्रोजेक्ट्स में तेजी लाना, ये दर्शाता है कि सीएम सुक्खू कांगड़ा को लेकर किसी तरह की चूक करना नहीं चाहते। सीएम का नौ दिन का कांगड़ा दौरा भी इसकी तस्दीक करता है। सरकार के पिटारे में कांगड़ा के लिए न योजनाओं की कोई कमी नहीं दिखती। ये ही कारण है कि 2024 से पहले कांगड़ा में कांग्रेस जोश में है। इस बीच मंत्री पद भरने को लेकर फिर सुगबुगाहट तेज हुई है। माना जा रहा है कि कुल तीन रिक्त मंत्री पदों में से दो कांगड़ा के हिस्से आएंगे। इनमें एक ब्राह्मण हो सकता है और एक एससी। ऐसे में एक युवा राजपूत चेहरा भी डार्क हॉर्स है। बहरहाल अंदर की बात ये बताई जा रही है कि सब लगभग तय है और जल्द कांगड़ा को दो मंत्री पद मिलेंगे। प्रदेश की सियासत अपनी जगह पर 2024 में कांग्रेस के लिए कांगड़ा फ़तेह करना आसान नहीं होने वाला है। कई चुनौतियों के बीच कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है एक दमदार चेहरा। तीन चुनाव हार चुकी कांग्रेस को ऐसा चेहरा चाहिए जो जातीय, क्षेत्रीय और पार्टी की भीतरी राजनीति के लिहाज से संतुलन लेकर आएं। पिछले तीन चुनावों में पार्टी ने यहाँ से ओबीसी कार्ड खेला है, पर नतीजे प्रतिकूल रहे है। ऐसे में पार्टी को फिर सोचने की जरुरत जरूर है। बताया जा रहा ही कि पार्टी अभी से इस पर चिंतन -मंथन में जुटी है। खुद सीएम सुक्खू चाहते है कि जो भी चेहरा हो, उसे पर्याप्त समय मिले। चर्चा में कई वरिष्ठ नाम है जिनमें पूर्व सांसद और मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व मंत्री और विधायक सुधीर शर्मा, आशा कुमारी जैसे नाम शामिल है। पर संभव है कि इस बार पारम्परिक कास्ट डायनामिक्स को ताक पर रख पार्टी किसी युवा चेहरे को मैदान में उतारे। सुक्खू सरकार के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल भी ऐसा ही एक विकल्प हो सकते है। भाजपा से कौन होगा चेहरा ! 2009 से लेकर अब तक कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा लगातार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में न केवल हिमाचल में बल्कि पूरे देश में भी सबसे ज्यादा मत प्रतिशत हासिल करने का रिकॉर्ड कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर के नाम रहा था। 7,25,218 मत प्राप्त कर किशन कपूर लोकसभा पहुंचे, लेकिन इस बार सियासी समीकरण कुछ बदलते नज़र आ रहे है। दरअसल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा की परफॉरमेंस बेहद खराब रही है। इस संसदीय क्षेत्र की 17 में से सिर्फ पांच सीटें ही भाजपा जीत पाई है। ऐसे में क्या पार्टी चेहरा बदलेगी इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। संभावित उम्मीदवारों की फेहरिस्त में मौजूदा सांसद किशन कपूर के अलावा कई और नाम चर्चा में है। इस लिस्ट में गद्दी समुदाय से धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पवन काजल का नाम भी लिस्ट में है। अब देखना ये होगा कि भाजपा इस दफा कांगड़ा के दुर्ग को फ़तेह करने के लिए किस पर दांव खेलती है। कब कौन बना सांसद 1977 दुर्गा चंद भारतीय लोक दल 1980 विक्रम चंद महाजन कांग्रेस 1984 चंद्रेश कुमारी कांग्रेस 1989 शांता कुमार भाजपा 1991 डीडी खनौरिया भाजपा 1996 सत महाजन कांग्रेस 1998 शांता कुुमार भाजपा 1999 शांता कुमार भाजपा 2004 चंद्र कुमार कांग्रेस 2009 डॉ. राजन सुशांत भाजपा 2014 शांता कुमार भाजपा 2019 किशन कपूर भाजपा ReplyForward
वो लोग जो बेहतर की उम्मीद में साथ छोड़ कर गए थे, शायद आज वापस हाथ पकड़ने की सोचते होंगे। हम बात कर रहे है कांग्रेस के उन तमाम नेताओं की, जिनका पूर्वानुमान एक दम गलत साबित हुआ। वो नेता जो चुनाव से पहले सत्ता में आती हुई कांग्रेस का साथ छोड़ सत्ता से बाहर होती हुई भाजपा के खेमे में जा मिले थे। इस फेहरिस्त में काँगड़ा से विधायक पवन काजल, नालागढ़ से पूर्व विधायक लखविंदर राणा और हर्ष महाजन मुख्य तौर पर शामिल है। ये वो नेता है जिनका कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था, मगर परिणाम सामने आए तो झटका इन्हें ही लग गया। सर्विदित है कि अगर ऐसा न हुआ होता तो निजी तौर पर आज इनके लिए सियासी परिस्थितियां बेहतर हो सकती थी। हिमाचल प्रदेश में सत्ता की चाबी रखने वाले कांगड़ा जिले के ओबीसी नेता पवन काजल किसी समय कांग्रेस पार्टी की आंखों का 'काजल' माने जाते थे। मगर विधानसभा चुनाव से साढ़े 3 महीने पहले भाजपा ने कांग्रेस के इस 'काजल' को अपनी आंखों का 'नूर' बना लिया था। यूँ तो काजल भाजपा से ही कांग्रेस में आए थे, मगर काजल की ऐसे भाजपा में वापसी होगी ये किसी ने नहीं सोचा था। दरअसल पवन काजल ने वर्ष 2012 में भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर बगावत करते हुए बतौर निर्दलीय कैंडिडेट चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। विधानसभा चुनाव में तब पवन काजल पहली बार जीते थे। पवन काजल के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उन्हें कांग्रेस में ले आए। वीरभद्र सिंह ने ही वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पवन काजल को कांगड़ा से कांग्रेस का टिकट दिया। पवन काजल भी वीरभद्र सिंह के भरोसे पर खरा उतरे और लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए। काजल अक्सर ये कहा भी करते थे कि वे कांग्रेस के साथ नहीं वीरभद्र सिंह के साथ है। कांग्रेस ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया, मगर काजल ने कांग्रेस को छोड़ जाना सही समझा। काजल तो चुनाव जीत गए, मगर भाजपा चुनाव हार गई। माना जाता है कि अगर काजल पार्टी न छोड़ते तो उनका मंत्री पद तय था। बात लखविंदर राणा की करें तो राणा तीन बार कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ विधानसभा पहुंचे थे । वर्ष 2010-11 में नालागढ़ के तत्कालीन विधायक हरिनारायण सैणी के निधन के बाद हुए उपचुनाव में लखविंद्र राणा कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे और पहली बार विधायक चुने गए। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में राणा हार गए। वर्ष 2017 में उन्होंने एक बार फिर नालागढ़ सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। मगर 2022 के विधानसभा चुनाव से साढ़े 3 महीने पहले वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए। भाजपा ने उन्हें टिकट दिया मगर भाजपा में बगावत के चलते राणा चुनाव हार गए। इन दो विधायकों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कहे जाने वाले हर्ष महाजन भी चुनाव से पहले भाजपा के हो गए थे। शायद ही किसी ने सोचा हो कि वीरभद्र सिंह के हनुमान कहे जाने वाले हर्ष महाजन और कांग्रेस की राह अलग भी हो सकती है। हर्ष महाजन होलीलॉज के करीबी थे और वे कई बार वीरभद्र सिंह के चुनाव प्रभारी भी रह चुके थे। कहते है कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री बनाने में हर्ष महाजन का सबसे बड़ा योगदान रहा था। इस चुनाव से पहले भी कांग्रेस द्वारा इन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था, मगर कांग्रेस पर नज़रअंदाज़गी का आरोप लगाते हुए महाजन भाजपा में शामिल हो गए थे। हालंकि अब भाजपा में हर्ष महाजन को कितनी तवज्जो मिल रही है, ये वे ही जानते होंगे। अगर महाजन कांग्रेस में रहते तो शायद बात कुछ और होती।
प्रदर्शन और आभार कार्यक्रम तो बहुत हुए मगर इस तरह पहले कभी सरकार का आभार व्यक्त करने को कर्मचारियों का हुजूम नहीं उमड़ा। लाखों की संख्या में कर्मचारी सीएम सुक्खू का दिल की गहराईयों से आभार करने को पहुंचे और धर्मशाला का पुलिस ग्राउंड जय सुक्खू के नारो से गूँज उठा। ऐसा स्वागत या स्नेह, सरकार को कर्मचारियों से शायद ही पहले कभी मिला हो, और हो भी क्यों न सीएम सुक्खू के नेतृत्व की इस कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों की उस मांग को पूरा किया है जिसके लिए प्रदेश के लाखों कर्मचारी सालों तक नेताओं की दरों पर दस्तक देते रहे। सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों के इस अनंत संघर्ष पर पूर्ण विराम लगाया है, जिसके लिए कर्मचारियों ने सीएम सुक्खू को सर माथे लगा लिया। कभी उन्हें नायक बताया तो कभी पेंशन पुरुष। आभार के जवाब में सीएम सुक्खू भी कह गए कि मैं आपका सेनापति हूँ और आप मेरी सेना हो। 11 दिसंबर को कर्मचारियों के आशीर्वाद से कांग्रेस सरकार बनी और आगे भी ऐसे ही हमारा साथ देते रहना। कर्मचारियों की ये मांग कोई आम मांग नहीं थी। ये वो मसला था जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का भविष्य जुड़ा था, वो कर्मचारी जो एनपीएस के अंतर्गत आते थे और जिन्हें शायद सेवानिवृत होने के बाद अपने बुढ़ापे में किसी और का सहारा लेना पड़ता। एनपीएस के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के ऐसे कई मामले सामने आए है, जब इन कर्मचारियों को सेवानिवृत होने के बाद नाम मात्र पेंशन मिली। पूरे जीवन सरकार की सेवा करने के बाद ये कर्मचारी बुढ़ापे में इतने लाचार हो गए की जीवन व्यापन कठिन हो गया। इसी के बाद से पुरानी पेंशन बहाली के लिए महासंघर्ष का आरम्भ हुआ। न जाने कितनी ही हड़तालें, प्रदर्शन, अनशन इन कर्मचारियों ने किये मगर एक लम्बे समय तक इनकी नहीं सुनी गई। अपने बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए संघर्षरत इन कर्मचारियों पर एफआईआर भी हुई, इन पर वाटर कैनन्स भी दागी गई और इनकी आवाज़ दबाने की कोशीश भी की गई, मगर संघर्ष थमने के बजाए और उग्र होता गया। आखिर जिस सरकार ने कर्मचारियों की नहीं सुनी वो सरकार सत्ता से बाहर हुई और सीएम सुक्खू के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार कर्मचारियों के लिए मसीहा बन गई। वादे अनुसार पहली कैबिनेट की बैठक में ही पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया गया। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में केसा उत्साह है ये एक बार फिर धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में देखने को मिल गया।
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के निकट कोहला गांव में ब्यास नदी में नहाने उतरे पंजाब के तीन युवकों में से एक डूब गया, जबकि दो डूबने से बाल-बाल बचे। मृतक की पहचान 22 वर्षीय चेतन पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव कम्मोवाल माहलपुर होशियारपुर के तौर पर हुई है। मृतक के चचेरे भाई मनदीप पुत्र जरनैल सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कम्मोवाल गांव से महिलाओं सहित करीब 25 लोगों का ग्रुप जिला के सीमावर्ती गांव भड़ोली क्षेत्र ज्वालामुखी थाना में स्थित अपनी जठेरी में माथा टेकने आए थे। इसी दौरान चेतन, उसका चचेरा भाई 28 वर्षीय मनदीप तथा 16 वर्षीय राहुल पुत्र गुरदयाल निवासी गांव कम्मोवाल व्यास नदी में नहाने उतर गए। तीनों को ही तैरना नहीं आता था और वे अनजाने में धीरे-धीरे गहरे पानी में पहुंच गए। तीनों पानी में करीब 2 किलोमीटर तक बहते हुए नदी के दूसरे किनारे नादौन की ओर बढ़ते गए। इनमें से राहुल और मनदीप कोहला गांव में जल शक्ति विभाग के स्टोर एवं पंप हाउस के निकट पानी के किनारे जैसे ही पहुंचे तो वहां उपस्थित कुछ स्थानीय लोगों ने इन्हें देख लिया और इन्हें बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। वहीं, चेतन जिसका हाथ मनदीप ने पकड़ा हुआ था वह पानी में ही उसे छूट गया और बहता हुआ आगे चला गया। उसे स्टोर से थोड़ा आगे की ओर स्थानीय लोगों ने जब बाहर निकाला तो इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला मुख्यालय से सटे छयोडी में एक शिकारी की गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार चार युवक शिकार करे थे। एक शिकारी ने जंगली मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन गोली का छर्रा वहां सड़क से गुजर रहे बाइक सवार को जा लगा। गोली के छर्रे पहले तो बाइक की हेडलाइट से टकराए फिर उसके बाद युवक की छाती पर जा लगा। बाइक पर युवक के साथ उसका 2 साल का बेटा भी था। युवक की पहचान रजनीश रांगड़ा निवासी ककंडियार के रूप में हुई है। गोली चलाने वाले शिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सदर थाना हमीरपुर पुलिस पर मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार सुबह के समय रजनीश गसोता महादेव मंदिर से घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान सड़क के ऊपरी तरफ से जंगली मुर्गी का शिकार कर रहे युवकों ने गोली चला दी। जो रजनीश को जा लगी, जिसके बाद शिकारी और उसके दोस्तों ने घायल बाइक सवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचाया। जहां पर उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होता देख आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया। मामले में गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है । गोली चलाने वाले युवक की पहचान संदीप उर्फ काकी के रूप में हुई है, जोकि विजिलेंस में है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने घायल और परिजनों के बयान दर्ज किए उसके बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने मौके से हथियार को भी बरामद कर लिया है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को नादौन के मिनी सचिवालय, खरीड़ी मैदान और इसके आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वहां मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। मिनी सचिवालय के फिनिशिंग वक्र्स के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग तथा कांट्रेक्टर कंपनी के अधिकारियों को सभी कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी भी मिनी सचिवालय का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिए यह कार्य अतिशीघ्र पूरा होना चाहिए तथा इसकी गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान उपायुक्त ने मिनी सचिवालय भवन की सभी मंजिलों एवं एक-एक कमरे में जाकर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली और कहा कि पैनलिंग और विद्युत फिटिंग्स का कार्य एक हफ्ते में पूरा होना चाहिए। उन्होंने खरीड़ी मैदान में चल रहे कार्य को भी अतिशीघ्र पूरा करने को कहा। उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से खरीड़ी मैदान तथा मिनी सचिवालय के आस-पास जमीन की उपलब्धता और नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रस्तावित अन्य बड़ी परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल, तहसीलदार अपूर्व शर्मा और अन्य अधिकारियों ने उपायुक्त को विभिन्न कार्यों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने वीरवार को जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गसोता महादेव मंदिर परिसर का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय विधायक आशीष शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक के बाद उपायुक्त और स्थानीय विधायक ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, पर्यटन विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर के साथ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि गसोता महादेव मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया जा रहा है, जिस पर अभी तक एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च की जा चुकी है। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को स्वीमिंग पूल के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल के साथ चेंजिंग रूम्स, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए भी संबंधित अधिकारी त्वरित कदम उठाएं। इसके बाद उपायुक्त ने गौशाला का निरीक्षण भी किया तथा वहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने भी गसोता में जारी विकास कार्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार सोनी, एडीटीओ रवि धीमान, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
***कुल्लू जिले के स्नॉवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत (694) अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चूबतरा की छात्रा दीक्षा कथयाल ने (693) 99 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं हमीरपुर जिले के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के छात्र अक्षित शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदारान के छात्र आकर्षक ठाकुर ने 98.86 प्रतिशत (692) अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि 91440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमें से 81732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं और 7534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। उन्होंने ने बताया कि इस बार का परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा था। सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है। 91440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। 81732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 7534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा था। सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी मंडल नादौन की एक विशेष बैठक आज कांगू रेस्ट हाउस में मंडल अध्यक्ष कैप्टन हरदयाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व विधायक एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री एवं पूर्व जिला महामंत्री एवं एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले महा संपर्क अभियान एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के प्रभारी अजय शर्मा ने भाजपा द्वारा 30 मई से लेकर के 30 जून तक चलाए जाने वाले महासंपर्क अभियान के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जैसे संपर्क से समर्थन विकास तीरथ मन की बात एवं विस्तारक योजना की। विस्तृत जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष रखी एवं विभिन्न ग्राम केंद्रों के प्रभारी नियुक्त किए गए। अजय शर्मा ने बताया कि भाजपा के विस्तारक हर बूथ पर जाकर कार्य समितियों का नवीनीकरण करेंगे तथा भाजपा के महा संपर्क अभियान के तहत होने वाले सभी कार्यक्रम पर सफलतापूर्वक आयोजित किए जा सके इसके लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई । बैठक में भाजपा के विस्तारक विकास कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि गत विधानसभा चुनावों के परिणामों की समीक्षा के साथ-साथ अब आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए संपूर्ण संगठन को पुनः सक्रिय होकर जनता के बीच जाना होगा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः सत्तासीन करना होगा, ताकि भारत पुनः विश्व गुरु बन सके। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन के लोग प्रदेश को मुख्यमंत्री देकर भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं । मुख्यमंत्री ने बीते 5 महीनों में कोई भी विशेष सौगात नादौन क्षेत्र की जनता को नहीं दी है उल्टा प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं का राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहे हैं और जनता के बीच में रहेंगे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न नहीं होने देंगे विजय डॉक्टर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण भाव से एक बार पुनः संगठन कार्य में जुट एंगे एवं राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए जा रहे निर्देशन एवं कार्यक्रमों का निष्ठा से पालन करेंगे एवं भाजपा को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक लीड दिलवाई जाएगी।
उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर के नवगठित न्यास की आम बैठक एवं वार्षिक बजट बैठक मंगलवार को दियोटसिद्ध में आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, न्यास के अध्यक्ष एवं बड़सर के एसडीएम रोहित शर्मा, अन्य अधिकारी तथा न्यास के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास और इससे संबंधित अन्य संस्थानों से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर न्यास के गैर सरकारी सदस्यों ने निर्णय लिया कि वे न्यास से कोई मानदेय नहीं लेंगे तथा बाबा बालक नाथ मंदिर एवं इससे संबंधित संस्थानों में बेहतरीन सुविधाओं के प्रावधान की दिशा में लगातार कार्य करेंगे। गैर सरकारी सदस्यों के इस निर्णय की सराहना करते हुए विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर में केवल हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इनकी बाबा बालक नाथ के प्रति गहन आस्था है। विधायक ने कहा कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाना, मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र का चहुमुखी विकास तथा न्यास से संबंधित संस्थानों में आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान करना न्यास के प्रत्येक सदस्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से 65 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर की गई है। इससे दियोटसिद्ध और इसके आस-पास के क्षेत्रों का चहुमुखी विकास सुनिश्चित होगा। बैठक में मंदिर परिसर में सोलर पैनल एवं लाइट्स लगाने, बड़सर से दियोटसिद्ध सडक़ पर भी महत्वपूर्ण स्थानों पर सोलर लाइट्स लगाने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़सर, सलौणी, बिझड़ और चकमोह पंचायत में शौचालय एवं स्नानगृहों का निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया। न्यास के पदाधिकारियों ने गरीब परिवारों के बच्चों की शादी के लिए दी जाने वाली सहायता राशि 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने और गरीबों के लिए मेडिकल सहायता साढे सात हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की। कैंसर या अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को साल में दो बार सहायता राशि जारी करने का निर्णय भी लिया गया। न्यास ने टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला में टीबी के 50 रोगियों को गोद लेने को भी मंजूरी प्रदान की। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई। न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम रोहित शर्मा और मंदिर अधिकारी धर्मपाल नेगी ने इन मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की सदस्य अरविंदर कौर डोगरा, कृष्ण चौधरी, कैप्टन सुरेंद्र सोनी, हरिकृष्ण, धनीराम संगर, पुरषोत्तम चंद, रोशन चौधरी, रौनकी राम, मनोज शर्मा, भरत अरुण राय, राजेश बनयाल, राकेश रत्न, विशेष आमंत्रित सदस्य अमी चंद शर्मा, नितिन शर्मा, विजय ढटवालिया, विपिन ढटवालिया, कुलदीप कुमार, पवन शर्मा, रमेश शर्मा, किशोरी लाल, समीर सेन, योगराज कालिया, संजय शर्मा, केवल धीमान, राजीव पटियाल, सुनील कुमार, कर्नल पीसी अत्री, सुशील शर्मा, डैनी जसवाल, विशाल राणा, भगवान दास गर्ग और सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।
हमीरपुर जिला भाजपा की अति महत्वपूर्ण कार्यसमिति बैठक हमीरपुर के बसंत रिजॉर्ट में हुई, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। आने वाली 30 मई को मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। हमीरपुर जिला में इस अभियान का स्वरूप कैसा होगा इस अभियान को चलाने की रणनीति क्या है और इस अभियान के दृष्टिगत पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी जो दायित्व निभाएंगे उसकी योजना क्या है यह सारी रूपरेखा इस बैठक में तय कर दी गई है। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मोदी सरकार आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है। यह हम सब के लिए हर्ष का विषय है कि 30 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण करने जा रही है। पार्टी ने 30 मई से 30 जून तक प्रदेश के सभी जिलों मंडल ग्राम केंद्र एवं बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजन करने के साथ-साथ महा जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीब शोषित वंचितों के कल्याण हेतु समर्पित है। जहां देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है, वहीं सांस्कृतिक विरासत को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए हम सब देख रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला हमीरपुर के गोपालनगर स्थित न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया है। कला संकाय की दोनों छात्राएं भूमिका ठाकुर पुत्री नरेश ठाकुर ने 485 अंक लेकर मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है, वहीं तनिष्क राणा पुत्री सुनील कुमार ने 483 अंक हासिल कर मैरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य रविंद्र पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जमा दो के परीक्षा परिणाम में स्कूल की दो छात्राएं मेरिट में आई हैं। दोनों मेधावी छात्राओं को स्कूल प्रशासन की तरफ से स्कूल में बुलाकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी गई है।
साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यु ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत) हासिल किए हैं। ओजस्विनी उपमन्यु जिला ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं। कॉमर्स स्ट्रीम में सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन की छात्रा वृंदा ठाकुर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। वृंदा ने 500 में से 492 अंक (98.4 प्रतिशत) हासिल किए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में प्रदेशभर में पहले स्थान पर चार विद्यार्थी रहे हैं। चारों ने 500 में से 487 अंक (97.4 प्रतिशत) हासिल किए हैं। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की छात्रा तरनिजा शर्मा, रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की छात्रा दिव्य ज्योति, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला की छात्रा नूपुर कैथ और सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरवा जुनेली के छात्र ज्येश प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 12वीं कक्षा का वार्षिक (12th Class Result) परिणाम इस बार 79.4 फीसदी रहा है। ऊना की सीसे स्कूल घनारी की ओजस्वनी उपमन्यु पुत्री राम कुमार ऑलओवर परीक्षा में 98.6 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही। सिरमौर की वृंदा ठाकुर पुत्री अरुण कुमार ने 98.6 फीसदी अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर रही वहीं सीसे स्कूल चूरड़ू की कनूप्रिया पुत्री संजय कुमार ने 98.2 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
**ओजस्विनी उपमन्यु ने साइंस संकाय में 500 में से 493 अंक (98.6 प्रतिशत) हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जिला ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हैं। **कॉमर्स संकाय में सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन की छात्रा वृंदा ठाकुर ने 500 में से 492 अंक (98.4 प्रतिशत) हासिल प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। **आर्ट्स संकाय में प्रदेशभर में चार विद्यार्थी ने 500 में से 487 अंक (97.4 प्रतिशत) हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। जिसमे डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की छात्रा तरनिजा शर्मा, रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की छात्रा दिव्य ज्योति, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर शिमला की छात्रा नूपुर कैथ और सिरमौर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरवा जुनेली के छात्र ज्येश प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा है। 105369 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिसमे से 83418 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं।13335 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। 8139 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा था। सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने जानकारी दी की विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शनिवार सुबह 11 बजे घोषित करेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी कारणों के चलते आज परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। शनिवार सुबह 11 बजे परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट घोषित करने के लिए लगभग सारी औपचारिक्ताएं पूरी की जा चुकी हैं।
जल शक्ति विभाग हमीरपुर में एक्सईएन के पद पर राजीव सहगल ने कार्यभार संभाल लिया है। उनका तबादला यहां धर्मपुर डिवीजन से हुआ है। उन्होंने फील्ड कर्मचारियों को सीधा दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि लोगों की समस्याएं मौके पर हल्की जाएं, ताकि किसी को भी परेशानी से दो-चार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि समय-समय पर फील्ड कर्मचारी जहां भी पानी की समस्या हो उसकी तुरंत रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों को भी करें और मौके पर भी उसका निपटारा किया जाए, ताकि गर्मी और बरसात के दिनों में किसी तरह की भी कोई पानी की समस्या न रहे। उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि उनका सबसे पहले लक्ष्य हर घर में नल तक प्रॉपर पानी पहुंचाना हैं। टैंकों की समय-समय पर सफाई करने के भी सभी को हिदायत जारी कर दी गई है। क्योंकि बरसात के दिनों में टैंक प्रॉपर साफ रहेंगे तो पानी भी आगे सप्लाई ठीक होगी। जहां भी कोई पाइप ब्रेक हो तुरंत वहां पहुंचकर फील्ड कर्मचारी उसे रिपेयर करें और पानी की बर्बादी को भी रोके। जो भी कार्य फील्ड स्तर पर चले हुए हैं, उन्हें युद्ध स्तर पर निपटाने का कार्य किया जाए, ताकि समय रहते ही पूरा हो सके और लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने है कि ठेकेदारों को भी दो टूक कहा है कि किसी भी कार्य में क्वालिटी से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा जहां ही नियमों की अवहेलना होगी। ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और युद्ध स्तर पर कार्य तेज किया जाए। उल्लेखनीय है कि यहां अक्टूबर 2022 को सहगल ने खुले न तो उनके डिवीजन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
एनआईटी हमीरपुर प्रशासन ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए एनआईटी हमीरपुर के अस्पताल में कार्यरत नर्सों को हॉस्टल में भी नाइट ड्यूटी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि नियमों को ताक पर रखकर यह आदेश जारी किए गए हैं। एनआईटी हॉस्पिटल में पिछले कई वर्षों से आउटसोर्स पर रखी नर्सों को नियमों के विपरीत ऐसी ड्यूटी करने को बाध्य किया जा रहा। गौरतलब है कि एनआईटी हमीरपुर पर आज तक मेडिकल नैग्लीजेंस के मामले में अदालत में लंबित पड़े हैं वो भी तब जब उस समय डॉक्टर ड्यूटी पर था। ऐसे भी अब बिना डॉक्टर के नर्स को रात्रि समय में हॉस्टल में तैनात करने से मिलने पर सवाल उठना लाजमी है अब उसी एनआईटी में बिना डॉक्टर के प्रशासन ने नर्सों को हॉस्टल में नाइट ड्यूटी करने और मरीजों को दवाइयां देने को कहा जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नियमों के अनुसार कोई भी नर्स बिना डॉक्टर के परामर्श से किसी भी मरीज को दवाई नहीं दे सकती और नर्सेज की नाइट ड्यूटी मात्र हॉस्पिटल में पूरे सिक्योरिटी स्टाफ और डॉक्टर की मौजूदगी में लगाई जा सकती है। एनआईटी के डायरेक्टर एचएन सूर्यवंशी ने कहा कि ये ऑर्डर आउटसोर्स एजेंसी ने निकाले हैं। उक्त कर्मचारी और आउटसोर्स आधार पर कंपनी के माध्यम से रखे गए हैं। आउटसोर्स एजेंसी आरके एंड कंपनी के निदेशक सुशील ठाकुर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि जो आदेश एनआईटी प्रशासन उनको देता है वो उनका पालन करते हैं और किसी कर्मचारी को आपत्ति है तो वो उनको अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता हैं और वो इसकी सूचना एनआईटी प्रशासन को देंगे और इसमें यदि सुधार की आवश्यकता होगी तो वो की जाएगी।
हमीरपुर शहर के वार्डाें व बाजारों को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी है। शहर में सफाई व्यवस्था ठीक करने के लिए 11 वार्डों में नए ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। इन ठेकेदारों व सफाई कर्मचारियों ने वार्डों व बाजारों की साफ-सफाई करना शुरू कर दिया है। गर्मियों के दिनों में शहर में लग रहे गंदगी के ढ़ेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसी के चलते नगर परिषद हमीरपुर ने अब सफाई का जिम्मा नए ठेकेदार को दिया है। सभी वार्डों से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में जीपीएस व लाउड स्पीकर लगाया गया है। गाड़ी चालाक शहर के वार्डों व बाजारों में गाना बजाकर लोगों को जागरूक करेंगे। वहीँ जीपीएस से वार्ड पार्षद व नगर परिषद के कर्मचारी सहित जोड़ा जाएगा, जिससे पता चल पाएगा कि कूड़े की गाड़ी वार्डों में जा रही है या नहीं। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने बताया कि नए ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। सभी वार्डाें की कूड़े की गाड़ी में जीपीएस व लाउड स्पीकर में गाना बजाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सभी ठेकेदार अपने कार्य में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि एक या दो दिनों में ठेकेदारों के साथ बैठक करके शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया जाएगा।
अत्याधिक प्रतियोगिता के वर्तमान युग में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान जीवन मे सफलता प्राप्त करने के दो उपयोगी पहलू हैं। स्वावलंबन आत्मविश्वास व आत्मसम्मान को बढ़ाने का काम करता है। स्वावलंबी होने के लिए प्रशिक्षित होना और अपनी क्षमताओं का विकास करना जरूरी है। सोमवार को भोरंज विधानसभा के लहराना गांव में प्रयास संस्था द्वारा आयोजित 35 दिवसीय ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रशिक्षित हुई 62 युवतियों को प्रोत्साहित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वावलंबी होने से उनका मतलब आत्मनिर्भर होने से अपने पैरों पर खड़े होने से है। जो स्वरोजगार शुरू करके हुआ जा सकता है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु युवतियों को सर्टिफिकेट और मेकअप किट बांट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय महिला शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए अनुराग ठाकुर द्वारा अनेकों ट्रेनिंग कोर्स प्रयास संस्था की माध्यम से चलाये जा रहे हैं जहां अपने पैरों पर खड़ा होने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले हजारों लोग महिलाएं युवक युवतियां अब तक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आजीविका आज खुद कमा पाने में सफल हुए हैं। इन अवसरों का लाभ बाकी जन को भी उठाना चाहिए। पूर्व सीएम ने यह विश्वास जताया कि आने वाले समय में ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स का यह प्रशिक्षण प्रशिक्षित हुई सभी युवतियों के काम आएगा वह अपना ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करके पैसे भी कमाएंगी और अपने परिवार को भी लाभ पहुंचाएंगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी शिमला ने आज से पूरे शिमला में "पंछी हमारे मित्र" नाम का एक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत विकासार्थ विद्यार्थी शिमला, सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के साथ मिलकर शिमला के 15 से ज्यादा स्थानों में पक्षियों के लिए जल-पात्र रखकर छात्र समुदाय में प्रकृति व उसके जीव-जंतुओं के प्रति अपने कर्तव्यों आह्वान का शुरुआत की। विकासार्थ विद्यार्थी शिमला के जिला सयोंजक ने कहा कि गर्मियां आ रही है। इस दौरान पक्षियों को किसी भी प्रकार अन्न और जल की कमी न हो इसलिए एक सकोरा एक प्राण, सेल्फी विद सकोरा नाम से अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत शिमला में जगह 15 मिट्टी से निर्मित सकोरे लगाए हैं और इन सकोरों में अन्न और जल रखा है। उन्होंने कहा कि विकासार्थ विद्यार्थी ने यह अभियान पूरे देश भर में चलाया है। इस अभियान के माध्यम से पक्षी मित्र, सकोरा इंचार्ज जैसे प्रयोगों के नाम से SFD केवल सकोरा लगाने का नहीं उन्हें गर्मियों तक नियमित भरने और उनकी साफ सफाई के लिए भी विद्यार्थियों को नियुक्त कर रही है। एसएफडी के कार्यकर्ताओं ने देशभर में छात्रों के साथ मिलकर इस मुहिम की इन गर्मियों के आने के साथ ही शुरुआत की है। बढ़ते हुए तापमान और प्राकृतिक जल स्रोतों के सुख जाने के कारण पक्षियों और पशुओं को पीने के पानी की समस्या होती है जिससे इनकी मृत्यु तक हो जाती है एसएफडी ने इस पहल के माध्यम से परिसरों में छात्र समुदाय को पुनः जागृत करने का बीड़ा उठाया है, और कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि विभिन्न माध्यमों से हम समुदाय के बीच पहुंचकर इस कार्य को प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य करते रहेंगे। ज्ञात हो कि स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट या विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी), प्रतिवर्ष शैक्षणिक परिसरों में गर्मियां आते ही पक्षियों के लिए पानी के सिकोरे रखने की मुहीम वर्षों से चलता आ रहा हैं, जिसमें अनेकों की संख्या में प्रतिवर्ष छात्र उनके साथ जुड़ते हैं। इसके अलावा पर्यावरण से अन्य महत्वपूर्ण कार्य कारण की भी जिम्मेदारी वर्षों से एसएफडी लेता आया है। भारत देश में सभी प्राणियों के प्रति अपनत्व का भाव यहाँ की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा। इसका जीता-जागता उदाहरण हमारे साहित्य लेखन में स्पष्टरुप से दिखाई पड़ता है। खासतौर से पक्षियों में चातक (पपीहा) नामक जीव का मनोहक वर्णन पक्षियों के प्रति हमारे प्रेम देखभाल की परंपरा को दर्शाता है। अब ये भाव जनमानस में कहीं धुंधला होता जा रहा है जिसका परिणाम आज इन जीवों की कम होती संख्या के रूप में देखा जा सकता है। एक सकोरा एक प्राण और सेल्फी विद सकोरा के नाम से यह अभियान देश के अलग अलग प्रांतों में जनमानस के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से सुजानपुर बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य और मैदान के चारों तरफ की सड़क को नए सिरे से पक्का किया जा रहा है। यह जानकारी सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर चोरी पटलांनदर मुख्य मार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा सीआरएफ के तहत ₹32 करोड़ का प्रावधान करवाया गया है। सुजानपुर बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य और मैदान के चारों तरफ की सड़क को पक्का करवाने का कार्य भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पूर्व में रही भाजपा सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कहने पर उस समय के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुजानपुर बस स्टैंड के लिए 50 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया था और विधिवत इसकी होली मेले के समापन पर घोषणा की थी। वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर बस स्टैंड की अति दयनीय स्थिति बनी हुई थी लेकिन यहां के विधायक बस स्टैंड के नाम पर केवल झूठी घोषणाएं और झूठे वायदे ही कर रहे थे। उन्होंने झूटी घोषणाओं के सिवाय इस बस स्टैंड के लिए कुछ नहीं किया। केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से ही बस स्टैंड पर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों को पकी छत नसीब हुई थी जिसके चलते आज वह किसी भी मौसम में बेधड़क अपना व्यापार यहा कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि यहां की अति निर्धन वर्ग के दुकानदारों को पक्की दुकाने बनाने के नाम पर भी यहां के विधायक ने उनसे झूठ बोला था। उन दुकानदारों को पक्की दुकानें किससे बना कर दी। यह बात भी आज हर किसी को पता है भाजपा नेताओं ने कहा कि सुजानपुर की सूरत और सीरत बदलने का प्रयास लगातार केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से हुआ है और हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर सुजानपुर की पंचायत दाडला में हेलीपैड बनाने के लिए 4 करोड रुपए का प्रावधान हुआ है इसका श्रेय भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जाता है।
देश की आम जनता का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत इसका जीता जागता प्रमाण है। शनिवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बिझड़ी स्थित विश्राम गृह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए यह बात विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा आम जन मानस के कल्याण और देश के चहुंमुखी विकास के लिए रही हैं। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में अल्प अवधि में ही कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। प्रदेश इन ऐतिहासिक निर्णयों के बूते विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन का प्रावधान करके विधानसभा चुनावों में किए गए घोषणाओं की सबसे बड़ी गारंटी को पूरा कर दिया है। चुनावों के दौरान बीजेपी पुरानी पेंशन बहाली को असंभव करार देकर लोगों को गुमराह कर रही थी। लेकिन सुक्खू सरकार ने दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रमाण देते हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की बहुत बड़ी सौगात दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रदेश में जनहित के कार्यों को लेकर एक से बढ़कर एक निर्णय ले रहे हैं। जिसे प्रदेश की जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण भी नगर निगम शिमला का चुनाव है। लोगों ने सुक्खू सरकार के निर्णयों को सही करार देते हुए यहां भी कांग्रेस को जीत दिलाई है।डोगरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) द्वारा घोषित कक्षा जमा दो की परीक्षा 2023 के परिणाम में डीएवी स्कूल हमीरपुर का सीबीएसई जमा दो कक्षा का परिणाम इस वर्ष भी सराहनीय रहा है। सीबीएसई की जमा दो कक्षा के शुक्रवार को घोषित नतीजों में स्कूल की छात्रा श्रुति शर्मा ने 95.2 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं कृतिका सिंह ने 95 फीसदी अंक लेकर दूसरा व अमन कुमार ने 93.8 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। पुष्पित जसबाल ने 93.4 फीसदी अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा जोया पराशर ने 92.6 फीसदी, अवनि व वंशिका ने 92.2 फीसदी, सान्या ने 92 फीसदी ,न्यासा ने 91 फीसदी, सचिन ठाकुर ने 90.6 फीसदी, मृदुल व भुवि गर्ग ने 90.4 फीसदी और मिष्टी ने 90.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने कहा कि स्कूल के 120 छात्रों में से 113 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनमें 13 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ऊपर 25 छात्रों ने 89 फीसदी से ऊपर , 38 विद्यार्थियों ने 70 फीसदी से ऊपर व 37 छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन आनंद स्वरूप व प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी हैं। उन्होंने सभी अध्यापकों के प्रयास को सराहा तथा सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में बतौर एनेस्थिसिया तैनात कंडाघाट के व्यक्ति डॉ. जितेंद्र कुमार का शव पक्का भरो के जंगल में मिला है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डाक्टर का शव जंगल में मिलने के बाद फॉरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने कई तरह के साक्ष्य जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि जहां शव बरामद हुआ, वहां से पुलिस को शराब की बोतल व सीरिंज भी बरामद हुई है। हैरत इस बात की भी है कि जहां पर शव मिला है, वहां घना जंगल है। डाक्टर ने अपनी गाड़ी को पक्का भरो से मट्टणसिद्ध जाने वाले बाईपास मार्ग पर खड़ा किया हुआ था। पक्का भरो से कुछ दूरी पर कार सडक़ किनारे खड़ा कर यह जंगल की तरफ चढ़ गया। जंगल में ही इसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूत्रों की माने तो मृतक विवाहित था तथा इसका एक छोटा बच्चा भी है। जानकारी के मुताबिक जिला सोलन के तहत कंडाघाट का एनेस्थिसिया डाक्टर हमीरपुर मेडिकल कालेज में सेवाएं दे रहा था। सोमवार को जितेंद्र अचानक अपने किराए के मकान से गाड़ी लेकर निकल गया। काफी समय तक जब वह किराए के मकान में नहीं पहुंचा और न ही अस्पताल पहुंचा तो तलाश शुरू हुई। मेडिकल कालेज के ही कुछ चिकित्सकों ने उसकी तलाश शुरू की। उसी दौरान एथेस्थिसिया चिकित्सक की गाड़ी पक्का भरो बाईपास मार्ग पर सडक़ किनारे पार्क दिखी। ढूंढने निकले चिकित्सकों ने उसे संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसी बीच वह इसे ढूंढते हुए साथ में लगते चढ़ाई वाले जंगल में पहुंचे तो वहां पर डाक्टर मृत अवस्था में पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कई युवा विधायकों ने चुनाव जीत कर विधानसभा की देहलीज़ लांघी है l कोई कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा तो कोई भाजपा के सहारे चुनाव जीत पहुंचा l मगर इन युवा विधायकों में से एक विधायक ऐसा भी है जिसने बिना किसी राजनीतिक पार्टी के सहारे सबको धुल चटा दी l हम बात कर रहे है निर्दलीय चुनाव लड़ विधानसभा पहुंचे आशीष शर्मा की l आशीष ने पहले भले ही किसी पार्टी का हाथ न थमा हो मगर अकेले दम पर जीत हासिल करने के बाद आशीष ने अपने क्षेत्र के विकास और जनता के हित के लिए सत्ता में आई कांग्रेस का हाथ थामा l अब आशीष शर्मा मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू के करीबी नेताओं में से एक है और उनके विधायक बनने के थोड़े ही समय में हमीरपुर की परिस्थिति बदलती नज़र आ रही है l हमीरपुर प्रगति के पथ पर अग्रसर है l विधायक बनने के कुछ ही समय बाद हिमाचल के हमीरपुर जिला मुख्यालय में बनने वाले नए बस स्टैंड के लिए बजट में 10 करोड़ का प्रावधान कर दिया गया है। यहां बाइपास पर आधुनिक बस अड्डा बनेगा और आगामी समय में इसके लिए जितने भी बजट की जरूरत होगी, सरकार उपलब्ध कराएगी। 2 सालों में इस बस अड्डे का कार्य पूरा किया जाएगा। वहीँ हेलीपोर्ट के लिए अमरोह चौक-नेरी रोड किनारे भूमि का प्रावधान कर लिया गया है। यहां से चंडीगढ़ और शिमला के लिए हेलीटैक्सी की सुविधा लोगों को मिलेगी l आशीष शर्मा का विज़न है की वे आगामी समय में क्षेत्र के गसोटा महादेव मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि धार्मिक पर्यटन बढे और क्षेत्र के लोगों को रोज़गार के अवसर मिल सके l वहीँ नादौन में बन रहे मेडिकल कॉलेज के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है क्यूंकि इस मेडिकल कॉलेज से सिर्फ नादौन ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग लाभान्वित होंगे l आमजन से जुड़ाव आशीष की ताकत : आशीष शर्मा उन चुनिंदा विधायकों में से एक है जो सिर्फ सदन में गरजते ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को हरदम हल करने के लिए तत्पर रहते है l आशीष शर्मा अपने क्षेत्र के लोगों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते दिखाई देते है l दरअसल वे लम्बे समय से समाजसेवा में जुटे रहे है और इसी जनसेवा का दायरा बढ़ाने के लिए राजनीति को उन्होंने चुना है ल ये उनका सेवाभाव और लोगों से जुड़ाव ही है कि वे बगैर किसी राजैनतिक दल के टिकट के दमदार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे हैl राजनीति सेवा का जरिया, पेशा नहीं "राजनीति मेरे लिए जनसेवा का जरिया है, पेशा नहीं। मेरा जीवन जनसेवा को समर्पित है और ये ही राजनीति में आने का उद्देश्य। मैंने हमेशा अपने क्षेत्र की उन्नति को लेकर कई स्वपन देखे है और अब उन्हें साकार करने में कोई कसर नहीं छोडूंग। मैंने हमीरपुर की जनता का कोटि - कोटि आभारी हूँ कि उन्होंने अपने इस बेटे को विधायक चुनकर उसे विकास का सारथी बनने का अवसर दिया। ये भी सौभाग्य का संदर्भ है कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी जिला हमीरपुर से आते है और निसंदेह इसका लाभ हमीरपुर को होगा। मैंने हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र के विकास को वचनबद्ध हूँ और यक़ीनन हमीरपुर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। एक बात और कहना चाहता हूँ कि हमीरपुर में हर वर्ग, हर क्षेत्र, हर तबके को साथ लेकर समान विकास होगा।" Note- ADVT
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, सूखा कचरा प्रबंधन, गीला कचरा प्रबंधन व इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्कूल के बच्चों, अध्यापकों, अभिभावकों व समिति सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में नेरी शोध संस्थान से डॉ शिवानी चौहान व डॉ. वंदना ने सभी उपस्थित सदस्यों को कचरे से होने वाली बीमारियों व कचरा प्रबंधन पर जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य रूप से ठोस व तरल कचरे को कैसे अलग करें, इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निपटान कैसे करें व जैविक खाद बनाने की तकनीक आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई। कार्यशाला में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने भी उपस्थित रह कर कार्यशाला का निरीक्षण किया। स्कूल प्रधानाचार्य राज कुमारी ने इको क्लब प्रभारी मुनीष कुमार व स्टाफ सदस्यों में राकेश कुमार व अरुण शर्मा का कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। इस कार्यशाला में गणमान्य व्यक्तियों में लाल सिंह, रविंद्र कुमार, पवन कुमार व समिति प्रधान बाबू खान भी उपस्थित रहे।
जिला हमीरपुर के उद्यान विभाग के पीसीडीओ बढ़ियाना में बागवानों के लिए अच्छे किस्म के फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। लगभग 40 वर्षों से बढ़ियाना में स्थापित की गई उद्यान विभाग की नर्सरी में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे तैयार किए जाते हैं। नर्सरी का मुख्य उद्देश्य किसानों, बागवानों तक फलदार पौधों की अच्छी बहुत पहुंचाना है, जिसमें आम, लीची, नींबू प्रजाति के सभी फल और अब विभाग द्वारा आडू, पलम की पौध तैयार की जा रही है। पौधों की डिमांड को देखते हुए विभाग ने अगले वर्ष के लिए 30 हजार पौधे तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला उद्यान विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि पीसीडीओ बढ़ियाना में किसानों के लिए अच्छी किसम के फलदार पौधों की पौध तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें आम, लीची, सेव आडू पलम और नींबू प्रजाति के सभी फल शामिल हैं।उन्होंने बताया कि जल्दी किसानों को ये फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे।
जिला हमीरपुर के तहत आने वाले काले अंब पंचायत की 32 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला ने अचानक कमरे में फंदा लगा लिया। जब तक परिजनों को पता चलता तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि महिला का पति कोई निजी कार्य करता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। 32 वर्षीय महिला ने अपने घर में ही यह खौफनाक कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि महिला कुछ समय से मानसिक तौर से बीमार चल रही थी । पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की है।
प्रेस क्लब हमीरपुर ने ऊना में पत्रकार सुरेंद्र शर्मा तथा अन्य पत्रकारों पर ट्रक यूनियन द्वारा किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा सरकार से दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आज जारी बयान में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष जस्वीर कुमार, व महासचिव अरविंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पर हुए इस हमले की जितने कड़े शब्दों में निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी समाज के हर वर्ग की आवाज उठाते हैं, लेकिन जिस प्रकार से निर्मम तरीके से पत्रकार के उपर हमला किया गया है, यह अत्यंत शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार साथियों पर हमले को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि मीडिया कर्मियों पर किए जाने वाले किसी भी हिंसात्मक गतिविधी के खिलाफ सरकार विधानसभा में कानून पारित कर इसे गैर जमानती अपराध की श्रेणी में लाए।
बड़सर उपमंडल धंगोटा पंचायत के बतलाऊ गांव के महिला मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा से मिला। महिलाओं ने बताया कि महिला मंडल बतलाऊ गांव के नजदीक शराब का ठेका खोलने का विरोध करता है। महिलाओं ने कहा कि गांव में पहले भी एक ठेका खुला हुआ है। उनका कहना है कि गांव के बच्चे, लड़के व लड़कियां, औरतें व अन्य लोग प्रतिदिन इसी सुनसान रास्ते से सुबह-शाम अपने कार्यों के लिए जाते हैं। यह ठेका जिस जगह पर खोला गया है, वहां साढ़े 4 किलोमीटर की सड़क जंगल से जाती है और सड़क सुनसान है। उन्होंने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से मांग की है कि इस शराब ठेके को बंद कर दिया जाए या यहां से हटा कर अन्य स्थान पर स्थापित किया जाए।
जिला हमीरपुर के छबोट क्षेत्र की प्रसिद्ध समाजसेविका स्नेहा शर्मा को समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमोटर्स ऑफ सोशल एंड कल्चर हैरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश संस्था द्वारा हिम प्राइड अवॉर्ड से नवाजा गया है। हमीरपुर में आयोजित हिम प्राइड अवॉर्ड-2023 के आयोजक डॉ. नरेश कौंडल ने नशा मुक्त हिमाचल स्लोगन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश की विभिन्न हस्तियों को उनके द्वारा समाज के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों व हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में दिए गए सहयोग के लिए कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर एचएम सूर्यवंशी द्वारा हिम प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में हमीरपुर जिला के छबोट की स्नेहा शर्मा को समाज सेवा व रक्तदान के क्षेत्र में उनकी अग्रणीय भूमिका के चलते उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। स्नेहा शर्मा हमीरपुर बल्ड डोनर संस्था की सक्रिय सदस्य हैं और रक्त दान के लिए जिला ही नहीं, अपितु प्रदेश भर के युवाओं को जागरूक करती हैं। उनका पूरा परिवार भी इस सेवा से जुड़ा हुआ है और वह खुद गृहिणी होने के साथ-साथ समाज सेवा में अपना अथाह योगदान दे रही हैं। इससे पूर्व समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में उनके बहुमुल्य योगदान के लिए उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
हमीरपुर जिला के उद्यान विभाग के अंतर्गत बढ़ियाना नर्सरी में जापानी फल की पौध तैयार की जा रही है। जल्द ही यह पौध जिले के किसानों और बागवानों को वितरित की जाएगी। अक्सर यह फल बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंचता था, लेकिन अब हमीरपुर के बागवान अपने बगीचों में जापानी फल का उत्पादन कर सकते हैं। इससे बागवानों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। बागवानों को इस फल की बाजार में कीमत भी अच्छी मिलेगी। गौर हो कि लगभग 4 सालों से जापानी फल की डिमांड बाजारों में बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए विभाग ने बागवानों के लिए पौध तैयार की है। उद्यान विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि जापानी फल की खेती करने के लिए बागवान काफी उत्सुक हैं। जिला के वातावरण के मुताबिक ही जापानी फल की पौध तैयार की गई है, ताकि पौधा फल-फूल सके। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में यह फल कुल्लू और शिमला से आने वाले जापानी फल से 20 दिन पहले ही तैयार हो जाएगा। इस फल पर किसी भी तरह की किसी बीमारी और कीट का प्रभाव नहीं पड़ता है, जिससे उपभोक्ताओं तक ऑर्गेनिक फल पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में एकमात्र नर्सरी बढ़ियाना है, यहां जापानी फल की पौध तैयार की जा रही है।
हमीरपुर विकास खंड की पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की। इस मौके पर सभी बीडीसी सदस्य सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि अधिक संख्या में अधिकारी इस मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिसके चलते उनकी समस्याओं का हल नहीं हो पाया है। बैठक में कई विभागों के अधिकारियों के न पहुंचने को लेकर सदस्यों ने खासी नाराजगी जताई और कहा कि बार-बार इन बैठकों में पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग, वन विभाग, विद्युत बोर्ड के अधिकारी नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों की समस्याएं हल करने में उन्हें परेशानी आ रही है। पंचायत समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि आज हमीरपुर के विकास खंड में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत समिति से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया गया है। हालांकि कुछ विभागों के अधिकारी इस मौके पर मौजूद नहीं रहे जिसके चलते समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाया है। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ अधिकारी 2 साल से पंचायत समिति की बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते उन अधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरीश शर्मा ने तख्तापलट के मामले पर कहा कि यह किसी की व्यक्तिगत विचारधारा हो सकती है सभी 15 सदस्य उनके साथ हैं और वह सब के सहयोग के साथ लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं बेवजह मनगढ़ंत बातों को फैलाया जा रहा है अविश्वास प्रस्ताव लाने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर ब्लाक समिति के साथ कुछ करीबी लाकर भी जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से लोगों के कामों को लेकर गाड़ी लेकर वहां जाते हैं इसमें कुछ गलत नहीं है। मुख्यमंत्री सभी के हैं वे किसी एक पार्टी विशेष के नहीं होते हैं लेकिन कुछ लोग गलत विचारधारा को फैलाने का काम कर रहे हैं जो गलत है जो अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्यवाही करने की मांग डीपी से की जाएगी। वहीं पंचायत समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक में अधिकतर सरकारी अधिकारी नदारद रहे जिसके चलते समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाया है। संजीव शर्मा ने पंचायत समिति के अध्यक्ष हरीश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष पिछले 3 दिनों से सभी अधिकारियों को बैठक के लिए आमंत्रित करते रहे लेकिन फिर भी अधिकारी बैठक से नदारद रहे। वहीं उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में नशे का कारोबार काफी बढ़ चुका है। लेकिन अध्यक्ष ने पुलिस को बैठक में आमंत्रित नहीं किया था । जिस कारण कोई भी नशे के खिलाफ चर्चा नहीं हो पाई है ।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला के युवाओं से 4 मई को सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाले लघु रोजगार मेले का लाभ उठाने की अपील की है। उपायुक्त ने बताया कि इस लघु रोजगार मेले में टैक महेंद्रा, जस्ट डाइल, प्लैनेट स्पार्क, लावा मोबाइल और क्वैस सहित लगभग 25 राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियां लगभग ढाई हजार युवाओं को रोजगार देंगी। चयनित युवाओं को साढ़े 16 हजार से 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इस लघु रोजगार मेले में आईटीआई और पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारक, होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एमबीए, बीफार्मा, डीफार्मा, बीएससी, बीकॉम और बीए पास युवाओं के अलावा दसवीं व 12वीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 और मोबाइल नंबर 85913-45920 पर संपर्क किया जा सकता है।
तेज आंधी और ओलावृष्टि से हमीरपुर जिला में आम की 80 मीट्रिक टन फसल तबाह हो चुकी है। ऐसे बागवानों को करीब साढ़े 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। तेज आंधी से आम के पेड़ों की टहनियां व फूल इत्यादि झड़ गए हैं, जिसे देखकर बागवानों के चेहरे भी मायूस हो गए हैं। क्योंकि इस बार आम की बंपर फसल की उम्मीद जताई जा रही थी। जिला हमीरपुर की 2500 हेक्टेयर भूमि पर बागवान आम की फसल तैयार करते हैं अगर अच्छी पैदावार हो जाए तो किसानों को आम की 1200 मीट्रिक टन फसल प्राप्त होती है। लेकिन इस बार तेज आंधी को ओलावृष्टि ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उद्यान विभाग हमीरपुर के उप निर्देशक डॉक्टर राजेश्वर परमार ने बताया कि हमीरपुर जिला में तेज आंधी और ओलावृष्टि से आम की 80 मीट्रिक टन फसल अब तक खराब हो चुकी है। बागवानों को करीब साढ़े 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आम के पौधों पर जब फूल अंकुर फूट रहे थे, उस समय यह नुकसान हुआ है। इसके चलते बागवानों को आम की फसल का काफी नुकसान झेलना पड़ा रहा है। इस बार जिला में आम की बंपर फसल की उम्मीद थी, लेकिन ओलावृष्टि और आंधी के कारण बागवानों को नुकसान हुआ है।
हमीरपुर जिला के वार्ड नंबर-2 से एक 12 साल का बच्चा लापता हाे गया है। इस बारे बच्चे के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए सोनी कुमार पुत्र बिहारी लाल निवासी वार्ड नंबर-2 हाऊस नंबर-178 तहसील व जिला हमीरपुर ने बताया कि उनका 12 साल का बेटा शिवांश भाटिया 24 अप्रैल को सुबह 8.40 बजे से लापता है। शिवांश की हर जगह तलाश की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया, जिसके बाद पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं, पुलिस के अनुसार पिता की शिकायत मिलने के बाद लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बच्चा पीले रंग की शर्ट, ग्रे रंग की पैंट और हल्के काले रंग के जूत पहने हुए है तथा उसका कद 5 फुट 10 इंच है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि बच्चे के बारे कोई जानकारी मिलती है तुरंत पुलिस को सूचित करें या फिर 9418418265 नंबर पर संपर्क करें।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरदार प्रकाश सिंह बादल हिंदू-सिख एकता के प्रबल समर्थक व सज्जन राजनेता थे। उन्होंने अपने सादगी और विनम्रता भरे जीवन मे पंजाब की बेहतरी के लिए बहुत मेहनत की है। देश के क़द्दावर राजनेताओं में से एक सरदार प्रकाश सिंह बादल जी जैसे समर्पित अनुभवी और प्रभावशाली नेता की कमी राष्ट्र की राजनीति में हमेशा महसूस की जाएगी। उनके निधन पर विनम्रतापूर्वक श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दें और उनके परिजनों को इस मुश्किल घड़ी का सामना करने का संबल प्रदान करें। पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने अपने टि्वटर हैंडल से भी सरदार प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ। बादल साहब देश के वरिष्ठतम और सम्मानित नेताओं में से थे। हिंदू-सिख एकता के प्रबल समर्थक, अत्यंत सज्जन राजनेता थे। उनकी कमी की कभी भरपाई नहीं की जा सकेगी। उनके चरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
पोस्ट कोड 939 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी पेपर लीक मामले में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है। पेपर लीक मामले में एसआईटी द्वारा दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक भंग किए जा चुके वरिष्ठ सहायक उमा आजाद की भांजी ममता उर्फ सोनिया और दूसरी आरोपी दलाल सोहन सिंह की धर्मपत्नी शैलजा शामिल हैं। बीते दिनों दोनों को पूछताछ में शामिल होने के लिए हमीरपुर विजिलेंस थाना बुलाया था। जहां पर लंबी पूछताछ करने के बाद पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीँ अब इन दोनों महिला आरोपियों को आज हमीरपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा । गौरतलब है कि पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी भर्ती परीक्षा मामले में अभी तक छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसपी हमीरपुर ने नादौन पुलिस थाना के एसएचओ सहित 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी डॉ. आकृति शर्मा मंगलवार रात नादौन पुलिस थाना के औचक निरीक्षण पर पहुंची थीं। इस दौरान पुलिस थाना के एसएचओ सहित 3 अन्य पुलिस कर्मी नशे की हालत में पाए गए, जिनका एसपी ने मौके पर ही मेडिकल करवाया। तीनों सस्पेंड पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर हमीरपुर हेडक्वार्टर फिक्स कर दिया गया है। एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि जल्द ही नादौन पुलिस थाना में नए एसएचओ की तैनाती की जाएगी। बता दें कि नादौन थाना मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमैन राजीव राणा ने जंतर-मंतर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा मज़दूरों का शोषण किया और बजट के नाम पर ठगा है। जिस प्रकार कांग्रेस द्वारा मज़दूरों को 100 दिन कानून बनाया, केंद्रीय बजट के अनुसार सिर्फ 26 दिन की ही मज़दूरी बन रही है, राणा ने कहा कि मित्रों की सरकार सिर्फ मित्रों के लिए ही काम कर रही है, देश के मज़दूरों का दर्द इन्हें नहीं दिखाई दे रहा। राणा ने कहा कि मोदी सरकार अगर मनरेगा मज़दूरों को 150 दिन रोजगार और मनरेगा बजट मे बढ़ोतरी नहीं करेगी, तब तक यह देशव्यापी आंदोलन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की ओर से देश भर में चलता रहेगा। हिमाचल प्रदेश में भी मोदी सरकार के विरुद्ध धरना -प्रदर्शन किया जाएगा। राणा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
टौणी देवी के प्रमुख व्यवसाई और समाजसेवी विजय बहल ने झन्निकर गांव के युवक मंडल प्रधान राकेश काकू को दो स्ट्रीट लाइटें दान दी हैं। विजय बहल इससे पहले भी कई स्ट्रीट लाइटें दान कर चुके हैं। उन्होंने गवारडू और ठाना दरोगण के मंदिरों के निर्माण के लिए 31-31 हजार रुपए भी दान में दिए। गवारडू शिव मंदिर कमेटी के प्रधान चुनी लाल ने विजय बहल का धन्यवाद किया है। वहीं शिव मंदिर कमेटी ठाणा दरोगन के प्रधान मास्टर भाग सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए दान राशि देने पर विजय बहल का आभार जताया है। आपको बता दें कि विजय बहल ने कई अपंग बच्चों की महीने में पेंशन, पढ़ाई का खर्च उठाने, गौशाला निर्माण में सहयोग, शमशानघाटों के निर्माण और जरूरतमंदों की मदद का तत्काल बीड़ा उठाया हुआ है। युवा अवस्था से ही समाज सेवा में जुटे विजय बहल वर्तमान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साढ़े तीन सौ लोगों को रोजगार दे रहे हैं। विजय बहल ने बताया कि अपनी नेक कमाई से जरूरतमंद लोगों की मदद करने से उन्हें मानवता की सेवा करने का मौका मिलता है। धीरे-धीरे वह समाजसेवा का दायरा बढ़ा रहे हैं, ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।
राधा कृष्णन पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसी के साथ बच्चों ने लदरौर बाजार में रैली निकाली। बच्चों ने नारो के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों ने नारों के माध्यम से बताया कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और अपनी धरती को हरा भरा रखना चाहिए ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। वही स्कूल के अध्यापक ने बताया कि अर्थ डे के उपलक्ष्य पर बच्चों द्वारा लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने हाथो में तकतिया लेकर नारो के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा के जन्मदिवस पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सवेरे ही उनके निवास स्थान पर बधाइयां देने वालों का तांता लग रहा है। सुबह ही समर्थक उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। गांधी चौक हमीरपुर पर विधायक के जन्मदिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 52 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। विधायक ने स्वयं भी रक्तदान किया। वहीं गांधी चौक पर केक काटकर व लोगों में बांटकर जन्मदिवस मनाया गया। विधायक के समर्थकों की ओर से गांधी चौक पर लड्डू व जलेबी बांटी गई व धाम का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही अन्य जगहों पर समर्थकों ने जलेबियों के भंडारे लगाए व लड्डू बांटे। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मरीजों को फल भी बांटे गए। वहीं विधायक ने भी अपने शुभचिंतकों, समर्थकों व देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जो प्यार उन्हें हमीरपुर की जनता ने दिया है उसके लिए वह ताउम्र उनके ऋणी हैं। इस मौके पर विधायक की धर्मपत्नी स्वाती शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्पिति घाटी के अपने पहले प्रवास के दौरान घाटी के रंग में रंगे नजर आए। अपने भाषण की शुरूआत उन्होंने ‘जूले’ कहकर की, जिसका हिंदी में अर्थ है नमस्ते। जूले कहते ही स्थानीय लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने पारंपरिक परिधान "छूबा" पहनाकर उनका स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को भी स्पिति वासियों ने पारंपरिक परिधान पहनाया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थानीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों में गहरी रुचि दिखाई और कलाकारों की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कलाकारों को सम्मानित किया और सभी स्पितिवासियों को अपनी प्राचीन एवं अनूठी संस्कृति के संरक्षण के लिए बधाई भी दी।
हिमाचल प्रदेश में पेपर लीक होने के मामले लगातार बढ़ रहे है। पेपर लीक मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एक और खुलासा किया है। नए खुलासे में भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद की भांजी की परीक्षा भी संदेह के दायरे में है। बता दें कि उमा की बड़ी बहन की बेटी ममता उर्फ सोनिया ने भंग चयन आयोग के माध्यम से आयोजित पोस्ट कोड 939 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की हुई है। साथ ही एसआईटी ने महिला अभ्यर्थी को विजिलेंस थाना हमीरपुर में पूछताछ के लिए तलब किया है। मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना उमा आजाद है। अभी तक छह विभिन्न पोस्ट कोड के तहत छह अलग-अलग एफआईआर में कुल सोलह लोगों को नामजद किया है जिसमें से चार लोग जमानत पर रिहा हो चुके हैं। पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी भर्ती परीक्षा मामले में दो चपरासी, चपरासी का बेटा और भतीजे समेत कुल चार आरोपियों, पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती मामले में गिरफ्तार दलाल सोहन लाल, पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती मामले में आरोपी रवि कुमार, पोस्ट कोड 980 कला अध्यापक मामले में गिरफ्तार सुनीता देवी की न्यायिक हिरासत गुरुवार को खत्म होने पर एसआईटी ने इन सातों आरोपियों को फिर से हमीरपुर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने इन सभी सात आरोपियों की 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बाल कल्याण से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों और जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का लाभ सभी पात्र बच्चों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें। बुधवार को डीआरडीए के सम्मेलन हॉल में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए हेमराज बैरवा ने कहा कि अनाथ बच्चों को लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार ने यह एक बहुत ही अच्छी योजना आरंभ की है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत सभी अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ स्टेट’ के रूप में अपनाने का निर्णय लिया है। यानि प्रदेश सरकार माता-पिता के रूप में इन बच्चों का पालन-पोषण एवं उत्थान सुनिश्चित करेगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत इन बच्चों की शिक्षा, कौशल विकास, एक्सपोजर विजिट्स और अन्य सुविधाओं के लिए धनराशि का प्रावधान किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और बाल कल्याण समिति के सदस्यों से इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र बच्चों तक इसका लाभ पहुंच सके। उपायुक्त ने कहा कि इस समय जिला में कुल 126 अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को फोस्टर केयर योजना और अन्य योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। गत वित्त वर्ष के दौरान इन बच्चों पर लगभग 41.32 लाख रुपये खर्च किए गए। बाल आश्रम सुजानपुर में बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यहां रहने वाले बच्चों की उचित शिक्षा, खेलकूद और अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। संस्थान में किशोर न्याय अधिनियम के सभी प्रावधानों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में बेसहारा बच्चों से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी योगराज आचार्य ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में डीआरडीए के परियोजना अधिकारी राजकुमार, जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश धीमान, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण के आंकड़ों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, कोरोना की संक्रमण दर भी अब आठ प्रतिशत को पार कर चुकी है। बीते कल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में कुल 5226 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से 422 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें एक मौत ऊना और एक मौत कुल्लू जिला में हुई है। कोरोना के नए मामले कोरोना वायरस के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 30, चंबा में 10, हमीरपुर में 71, कांगड़ा में 126, किन्नौर में सात, कुल्लू में आठ, लाहुल-स्पीति में आठ, मंडी में 85, शिमला में 23, सिरमौर में 21, सोलन में 20 और ऊना जिला में 14 नए मामले आए हैं। इन मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1762 हो चुके हैं, जबकि संक्रमण दर प्रदेश में 8.7 प्रतिशत हो चुकी है। कोरोना का संक्रमण मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा है। एक्टिव केस की बात करें तो कांगड़ा जिला में 394, बिलासपुर में 143, चंबा में 171, हमीरपुर में 314, कांगड़ा में 392, किन्नौर में 26, कुल्लू में 60, लाहुल-स्पीति में 20, मंडी में 315, शिमला में 136, सिरमौर में 112, सोलन में 117 और ऊना में 56 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे।