मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर आतमा परियोजना हमीरपुर की ओर से भोरंज विकास खंड की ग्राम पंचायत ताल के प्रांगण में ‘प्राकृतिक खेती द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा’ विषय पर जिला स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विकास खंड हमीरपुर, बमसन और भोरंज की लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर उप परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, राकेश धीमान, तकनीकी प्रबंधक नेहा शर्मा, घनश्याम, रुचिका, शानू, अंकिता और पूजा आदि ने प्राकृतिक खेती और पारंपरिक मोटे अनाज जैसे-मंढल-कोदरा, कंगनी, चौलाई-स्यूल, कुटु, कुटकी व सांवा आदि के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को प्राकृतिक तरीके से पोषक अनाजों की खेती के लिए जागरुक किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स (मोटा अनाज) वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और जी-20 साइड इवेंट्स की कड़ी में आयोजित किए जा रहे ‘महिलाओं के नेतृत्व में विकास कार्यक्रम’ के तहत इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान कमल लखनपाल ने भी अपने विचार साझा किए। जागरुकता शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान पवन कुमार एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के प्रति महिला प्रतिभागियों ने काफी रुचि दिखाई।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों एवं छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप स्कूल बैग एवं अन्य सामग्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों में वितरित की गई। इस मौके पर सुजानपुर मंडल उपाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्यार चंद मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने यह तमाम सामग्री वितरित की। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम उन बच्चों के लिए चलाया गया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के समग्र विकास के लिए नई पहल शुरू की गई है। मंत्री के मार्गदर्शन में एक्ट टू ट्रांसफॉर्मर संस्था द्वारा ग्रामीण स्तर पर नि:शुल्क आधुनिक कक्षा के माध्यम से बच्चों के सपनों को उड़ान देने का एक प्रयास किया गया है, जिसमें हमारा संकल्प हमारा प्रयास सबको शिक्षा सबका विकास है रखा गया है। इसी के अंतर्गत तमाम सामग्री वितरित की गई है। विनोद ठाकुर ने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री की दूरगामी सोच है कि ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को हर प्रकार की सहायता मिल सके। अगर वह पढ़ना चाहता है, तो उसे पढ़ाई बेहतरीन लेखन सामग्री प्राप्त हो सके अगर वह खेल की दुनिया में नाम कमाना चाहता है, तो सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर तक पहुंचा सकता है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम चलाया गया है, जिसमें बेहतरीन अध्यापक ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं। हाईटेक टेक्नोलॉजी के स्वास्थ्य शिक्षा ग्रहण हो सके इसके लिए अध्यापकों को लैपटॉप शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग अन्य पठन सामग्री सेहत बनाने के लिए प्रोटीन शेक इत्यादि उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की दर्जनभर पंचायतों मे तमाम सामग्री लैपटॉप स्कूल बैग वितरित किए गए। मंगलवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत लग ककड़ियार ऊहल उटपुर पुरली ककड़ खेड़ी के साथ-साथ नए बनाए गए दो केंद्राें, जिसमें गुवर ओर खेरी शामिल हैं, वहां पहुंचकर तमाम सामग्री वितरित की गई। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर की इस योजना का बच्चों के साथ-साथ शिक्षा देने वाले अध्यापकों एवं बच्चों के परिजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय मंत्री की ही सोच है कि अपने संसदीय क्षेत्र के बच्चों का संपूर्ण विकास उनके द्वारा करवाया जा रहा है। समाज के उस वर्ग को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है, जो किसी कारणवश शिक्षा ग्रहण करने से पीछे रह जाता था।
हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में फिर मौसम खराब होनेकि संभावना है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने निचले व मैदानी भागों के लिए 8 व 9 फरवरी को अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि ताजा बर्फबारी के बाद बंद हुई अटल टनल रोहतांग मंगलवार को फोर बाई वाई वाहनों के लिए मनाली से जिस्पा तक खुल गई है। वहीं पांगी-किलाड़ को जोड़ने वाला मार्ग भी उदयपुर से तिंदी तक खुल गया है। मौसम खुलने के बाद बीआरओ, एनएच और लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 138 सड़कों पर अभी भी आवाजाही ठप है। प्रदेश में 46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सड़कें बाधित हैं। उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं।
हिमाचल प्रदेश की बागवानों के बगीचों में अब यूएसए के गुठलीदार फलों के पौधे उग सकेंगे। हिमाचल उद्यान विभाग पहली बार यूएसए से प्लम आडू, खुमानी व बादाम के 56,000 पौधे आयात करने जा रहा है। इन पौधों की खेप इसी माह हिमाचल पहुंच जाएगी। शिमला जिले के ठियाेग, कोटखाई, रामपुर, कुमारसैन और रोहड़ू सहित कुल्लू, मंडी, कांगड़ा जैसे अन्य क्षेत्रों में गुठलीदार फलों का उत्पादन होता है। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए बागवानी मंत्री जगत नेगी ने बताया कि पौधों को एक साल के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा ताकि, यह सुनिश्चित हो सके की पौधों में कोई बीमारी तो नहीं है। अगले साल उद्यान विभाग बागवानों को यूएसए से आयातित पौधे का आवंटन करेगा। पौधों के आयात से पहले उद्यान विभाग के अधिकारी आपूर्ति पूर्व निरीक्षण भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक साल क्वारंटीन अवधि के बाद अगले साल बागवानों को यह पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि इसमें कोई समस्या न आए। अभी हार के गम में है जयराम-जगत सिंह नेगी जगत नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अभी गम में हैं। इसलिए इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार कर्ज लेते रही और संसाधन जुटाने में नाकामयाब रही। नेगी ने कहा कि कांग्रेस का काम करने का तरीका अलग है हम संसाधन जुटाएंगे, कर्ज भी लेंगे, लेकिन सभी काम एक दायरे में करेंगे। विपक्ष द्वारा विधायक निधि न दिए जाने के आरोप पर जगत नेगी ने कहा' "विधायक निधि दें कहाँ से, पिछली सरकार ने कुछ नहीं छोड़ा, कर्ज तले दबा दिया है। प्रदेश की आर्थिकी डगमगा गई है।"
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के उपरांत ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आज पहली बार नादौन पधारने पर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा। हजारों लोग फूल-मालाएं लेकर जगह-जगह अपने चहेते नेता का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे कतारबद्ध थे। युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह था। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अवसर पर विनम्रतापूर्वक सभी का अभिवादन स्वीकार किया। पक्का भरो में लोगों ने आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के बीच पारंपरिक नृत्य के साथ खुशी का इज़हार किया। नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार अमरोह में स्थानीय निवासियों ने हवन का आयोजन किया और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। समर्थकों ने हमीरपुर से लेकर नादौन तक जगह-जगह तोरणद्वार लगाए थे। जोलसप्पड़, रंगस, नौहंगी, दंगड़ी, भूंपल, जलाड़ी सहित अनेक स्थानों पर स्थानीय निवासियों, कर्मचारी संगठनों, पंचायत प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री को हमीरपुर से नादौन की दूरी तय करने में चार घंटे से अधिक का समय लगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत में नादौन विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने बाइक रैली भी निकाली, जो अमरोह से शुरू होकर नादौन में समाप्त हुई। मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए भी युवाओं में काफी उत्साह नज़र आया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक आशीष शर्मा ने शनिवार को ऐतिहासिक गांधी चौक पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर हमीरपुर विधानसभा के हजारों लोगों समेत जिला भर से लोग मुख्यमंत्री के दीदार के लिए मौजूद रहे। इस दौरान सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक आईडी लखनपाल, सुरेश कुमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पाठनिया और पूर्व जिलाध्य्क्ष राजेंद्र जार प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जननायक हैं और 'मैन इन एक्शन एन्ड कमिटमेंट' हैं। उन्होंने कहा कि जो इच्छाशक्ति ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू में हैं, वह दर्शाती है कि प्रदेश का भरपूर विकास होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष हमीरपुर बस अड्डा के निर्माण, इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने कि मांग, ताल में वेटरनरी कॉलेज और गसोटा महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग रखी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जन सेवक की उपाधि दी। उन्होंने कहा कि 'छोटे भाई आशीष शर्मा अजीज हैं और मेरी तरह ही गैर राजनितिक एवं सामान्य परिवार से राजनीति में आए हैं'। आशीष लोगों के कामों को करवाने के लिए देर रात तक सचिवालय में उनका इंतज़ार करते हैं। यह दर्शाता है कि वह लोगों के कामों के लिए गंभीर हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमीरपुर के विकास के हर सम्भव मदद की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने विधायक की मांग पर हमीरपुर में बस अड्डा बनाने और इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की। साथ की ताल में कोई उचित संस्थान खोलने व गसोता महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने बारे भी विमर्श करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंची जनता, अथितियों व विभागीय अधिकारियों का विधायक आशीष शर्मा ने आभार व्यक्त किया है।
हमीरपुर आगमन पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत मुख्यमंत्री ने गसोता महादेव मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा की फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में आगमन पर हमीरपुर में उमड़े जन सैलाब ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर हमीरपुर जिला और अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री के समर्थन में हर्षध्वनि से नारेबाजी और पुष्प वर्षा की। हमीरपुर के गांधी चौक में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपार जन समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमीरपुर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस एवं सार्थक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर में विश्व स्तरीय तकनीक युक्त चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के पूर्ण होने के उपरांत लोगों को उपचार के लिए एम्स, टांडा, आईजीएमसी तथा अन्य निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा हमीरपुर में नया बस स्टैंड निर्मित करने के लिए बजट में धन का समुचित प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने हमीरपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त इनडोर स्टेडियम खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि गसोता महादेव मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और ताल में पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की संभावनाएं तलाश की जाएंगी। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठा रही है तथा अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए पुरानी पेंशन बहाल कर दी है। महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह प्रदान करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो कहा, वह पूरा किया है। प्रदेश सरकार अपने सभी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजूबत करने के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। सरकार किसानों से गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदेगी। उन्होंने कहा कि वह सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं और इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। सामूहिक प्रयासों से ही हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लोग उनका परिवार है और प्रदेश सरकार हिमाचल को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि वह 40 वर्षों से भी अधिक समय से जन सेवा से जुड़े हुए हैं और लोगों के सुख-दुःख से भली-भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के पहले दिन से ही वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए आयु बढ़ाकर 27 वर्ष कर दी है और उन्हें घर बनाने के लिए चार बिस्वा जमीन भी दी जाएगी। साथ ही सरकार उनकी उच्च शिक्षा का खर्च भी उठाएगी। इससे पहले, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वागत किया और उन्हें स्मृति-चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदेश की जनता सरकार के साथ है। विधानसभा क्षेत्र भोरंज से विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के विकास के लिए उम्मीद की नई किरण हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शी, निष्पक्ष व जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन संघर्ष और जन-सेवा की मिसाल है। मुख्यमंत्री आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनीता वर्मा, मंजीत डोगरा, कांग्रेस नेता प्रेम कौशल, पुष्पिंदर वर्मा, राजेंद्र जार, उपायुक्त देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा, संगठन के पदाधिकारी और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने नादौन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। शुक्रवार दोपहर बाद नादौन पहुंची उपायुक्त ने एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एसडीएम अपराजिता चंदेल, विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ खरीड़ी मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मैदान की आवश्यक मरम्मत एवं इसे समतल करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री की जनसभा से संबंधित विभिन्न प्रबंधों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ भी व्यापक चर्चा की। उन्होंने नवनिर्मित मिनी सचिवालय, विश्राम गृह नादौन और विश्राम गृह सेरा के परिसरों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर इन सभी परिसरों में पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी खरीड़ी मैदान के आस-पास वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। बाहर से आने वाले वाहन इन्हीं स्थलों पर खड़े होने चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जनसभा स्थल पर शौचालय, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथी सिंह, कांग्रेस नेता विवेक कटोच, भारत भूषण, कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी तथा नगर पंचायत नादौन के पार्षद भी उपस्थित थे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने गांधी चौक की चारों तरफ पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए। प्रशासन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने देगा इसी के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया गया। उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने बताया कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हमीरपुर जिला का दौरा है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज गांधी चौक पर होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है कि किस तरह से तैयारियां की जाएंगी और किस तरह की व्यवस्थाएं पूरे कार्यक्रम में रहेंगी। उन्होंने कहा कि यातायात को लेकर भी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं, ताकि शहर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना। इस मौके पर इस मौके पर उपायुक्त देव श्वेता बनिक, एसपी आकृति शर्मा, एएसपी अशोक वर्मा, एसडीएम मनीष सोनी, एडीसी जितेंद्र सांजटा,और सदर विधायक आशीष शर्मा व अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में अगामी वार्षिक बजट में विधायक प्राथमिकता के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में भाग लिया। विधायक प्राथमिकता के तहत आशीष शर्मा ने अपने विधासभा क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकता हमीरपुर बस अड्डा सहित ताल में वेटरनरी कॉलेज खोलने, झगड़ियानी स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला खोलने, अणु को मल निकासी योजना से जोड़ने और हमीरपुर में शहीदी स्मारक बनाने सहित अन्य प्रस्ताव दिए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री इन योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाएंगे। विधायक ने कहा कि चार फ़रवरी को यशस्वी मुख्यमंत्री हमीरपुर के दौरे पर आएंगे। इस दौरान अपने हजारों समर्थकों की उपस्थिति में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुक्खू की सरकार से प्रसिद्ध इस सरकार के मुखिया का हमीरपुर का दौरा लोगों के लिए विकासात्मक योजनाओं से भरपूर् और सुख के क्षण देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर विशाल जनसभा को संबाेधित करेंगे एवं विकास की सौगात हमीरपुर को देंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
टीम ने किया ग्राम पंचायत बारीं में भूमि का निरीक्षण मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर टौणी देवी में मलिया कचरा प्रबंधन प्लांट शुरू करने के प्रयास तेज हो गए हैं, इसके लिए पंचायती राज विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत बारीं में भूमि का निरीक्षण किया तथा इसके लिए आगामी प्रक्रिया अमल में लाने के निर्देश दिए हैं, जिससे प्लांट स्थापित करने के लिए आगामी कार्रवाई की जा सके। पंचायती राज विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश समन्वयक संजीव राणा ने जिला समन्वयक अनिल पटियाल, खंड समन्वयक सुजय कटोच के साथ ही ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर के साथ यहां का दौरा किया। स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश संयोजक संजीव राणा ने बताया कि आगामी समय में घर-घर में निर्मित शौचालय को खाली करने की समस्या गंभीर रूप धारण कर सकती है। इसे सरकार चुनौती के रूप में ले रही है तथा इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रदेश भर में मलिय कचरा प्रबंधन को ठिकाने लगाने के लिए प्लांट लगाए जाएंगे। जिसमें जिला व ब्लाक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। बताया कि बमसन खंड के लिए भी टौणी देवी में प्लांट लगाने की योजना बनाई जा रही है तथा इसके लिए ग्राम पंचायत बारी में भूमि देखी गई है। आगामी दिनों में सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिससे इस दिशा में आगे कदम बढ़ाया जा सके। अभी तक प्रदेश में किसी भी स्थान पर मलिक कचरा प्रबंधन प्लांट स्थापित नहीं हुआ हैं तथा अब इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वह सभी जिलों का भ्रमण कर जगह चिन्हित कर रहे हैं। इसी कड़ी में टौणी देवी की ग्राम पंचायत बारी में भी जगह देखी गई। बताया कि यह प्लांट बिल्कुल आधुनिक होगा तथा इससे किसी प्रकार की कोई किसी को असुविधा नहीं होगी। क्षेत्र को विशेष लाभ होगा तथा पंचायत को आगामी दिनों आय का साधन भी संयंत्र बनेगा। ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश का पहला कचरा प्रबंधन संयंत्र ग्राम पंचायत बारी में स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बारी में स्थान भी देखा गया है। लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया जाएगा। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे तथा लोगों का सहयोग भी इसमें पंचायत को पहले की तरह मिलेगा, जिससे इस कार्य को अमलीजामा पहनाया जा सके। पंचायत के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर है तथा आगामी दिनों में इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग विकास कार्यों के लिए मिल रहा है। कार्यों को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी टौणी देवी सिकंदर ने भी इस स्थान का निरीक्षण किया है तथा उन्होंने बताया कि यह प्लांट क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगा। पंचायत को इसके लिए आगामी दिनों में विशेष प्रयास करने चाहिए। विकास खंड कार्यालय की ओर से पंचायत का पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर ग्राम पंचायत चौकी कंनकरी का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा से मिला और उन्होंने उनको गंदे पानी की सप्लाई के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर गांव वासियों ने ग्राम पंचायत के द्वारा पास रेजोल्यूशन की कॉपी भी पुष्पेंद्र वर्मा को सौंपी। जिसमें पंचायत की तरफ से विभाग को बार-बार इस तरह की गंदे पानी की सप्लाई के बारे में बताया, लेकिन इसका अभी तक कोई भी हल नहीं निकला। इसलिए गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा और डॉ. वर्मा ने तुरंत अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत करते हुए तुरंत इस तरह की सप्लाई को बंद कर के नए सिरे से साफ पेयजल की व्यवस्था करने के बारे में कहा, ताकि किसी तरह की कोई महामारी फैलने की गुंजाइश न हो। साथ में उन्होंने अधिकारियों से यह भी अनुरोध किया कि इस तरह की सप्लाई कैसे इस चौकी कंनकरी पंचायत में आ रही है, उसका भी तुरंत पता लगाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही से मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया जाएगा, ताकि जिला हमीरपुर में शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो सके और लोगों का जीवन सुरक्षित रहे। क्योंकि शुद्ध पेयजल हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और हमारी कांग्रेस सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने ब्वायज स्कूल के मेधावी छात्रों को बांटे पुरस्कार मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करती है और देश व समाज के लिए आदर्श नागरिक तैयार करती है। उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीनकाल से बहुत ही समृद्ध गुरु-शिष्य परंपरा रही है और विभिन्न कालखंडों में इस परंपरा के कई अनुकरणीय उदाहरण मिलते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में हमें शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कारों पर भी विशेष बल देना चाहिए और इसमें शिक्षकों के अलावा बच्चों के अभिभावकों का भी विशेष योगदान होता है। क्योंकि, हमें शिक्षण संस्थानों में शिक्षा मिलती है, तो परिवार से संस्कार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी-डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सुनील शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि वे जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि मेहनत के बल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं, जिन्होंने सामान्य परिवार में जन्म लेकर और कड़ी मेहनत करके प्रदेश में शीर्ष पद हासिल किया है। सुनील शर्मा ने बच्चों से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों में भी योगदान देने की अपील की। स्व. रोशन लाल पुरी की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि सभी बच्चों को इनके व्यक्तित्व से भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के भवन की छत की मरम्मत और इस पर सोलर पैनल लगाने के लिए बजट का प्रावधान करवाया जाएगा तथा अन्य मांगें भी प्राथमिकता के आधार पर पूरी करवाई जाएंगी। इससे पहले प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा, अन्य अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित बाईपास रोड पर समय से एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे लुढ़क गया। दुर्घटना में दो लोग गंभीर बताई जा रहे हैं, जबकि एक को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दाखिल करवा दिया गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट लेकर भोटा की तरफ से हमीरपुर आ रहा ट्रक कैसे अनियंत्रित हो गया इसका तो पता नहीं चल पाया है। दुर्घटना की जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के भीतर फंसे लोगों को निकाला गया। आसपास के इलाके के लोगों ने भी वहां पहुंच कर ट्रक फंसे लोगों को निकालने में मदद की ट्रक (एचपी 62-0233) बताया जा रहा है। एसएचओ हमीरपुर संजीव गौतम का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर लोकतंत्र हमारी रगों में है, हमारी संस्कृति में है और स्वभाव से ही हम लोकतांत्रिक समाज में है। यह बात रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया रेडियो के सबसे पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र से ही हमारा देश आज विश्व पटल पर अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक लोकतांत्रिक प्रणाली में महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र के अंदर हम एक सुदृढ़ सरकार का निर्माण करके देश हित में अपना योगदान देते हैं। मन की बात कार्यक्रम की जिला संयोजक उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत सुजानपुर मंडल में 82 बूथों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। इसमें अंजना ठाकुर सुजानपुर मंडल की संयोजिका के नेतृत्व में लोगों ने भाग लिया। वही भोरंज मंडल के 82 बूथों पर एवं हमीरपुर मंडल के 77 बूथों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
विधायक आशीष शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर एस्पायर संस्थान ने हमीरपुर में अपने नई शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। एस्पायर संस्थान जो कि हिमाचल में बच्चों को नीट व जेईई की कोचिंग प्रदान करता है और इस संस्थान से बहुत सारे विद्यार्थियों ने शिक्षा प्राप्त कर देश के प्रमुख मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाया है। वर्ष 2022 में नीट व जेईई मेन्स मे इस संस्थान के 2 विद्यार्थियों ने हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया था। नीट परीक्षा में संस्थान के आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक हासिल करके प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करके ऐम्स भोपाल में प्रवेश पाया था और जेईई मेंस में संस्थान की वाणी पराशर ने 99.7 परसेंटाइल हासिल करके आईआईटी रुड़की में प्रवेश हासिल किया था। इसके अतिरिक्त संस्थान के 102 विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के लिए हुआ था तथा 28 विद्यार्थियों का चयन देश के विभिन्न एनआईटी व आईआईटी में हुआ था। इस मौके पर मौजूद रहे आशीष शर्मा ने हमीरपुर में एस्पायर संस्थान की शाखा का शुभारंभ करते हुए संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने बताया कि जिस तरह से संस्थान ने शिमला में एक बेहतर शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की है, उसी तरह से हमीरपुर में भी बच्चों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा और और इस संस्थान से शिक्षा प्राप्त करके विद्यार्थी देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पा सकेंगे। एस्पायर के निदेशक योगेंद्र कुमार मीणा के अनुसार संस्थान का नाम चाहे कितना भी ऊंचा हो, परंतु योग्य व अनुभवी शिक्षकों के अभाव में कोई भी संस्थान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है। एस्पायर के निदेशक का मानना है कि हमीरपुर में इस कमी को पूरा करने के लिए एस्पायर अपने सट्रोंग फैकल्टी टीम और स्ट्रिक्ट मैनेजमेंट के साथ नई शाखा से बच्चों के सपनों को साकार करेगा। एस्पायर संस्थान की सफलता का कारण भी यही है कि इस संस्थान में बेहतरीन व अनुभवी शिक्षकों की पूरी टीम मौजूद है और एस्पायर की यही कोशिश रहती है कि बच्चों के लिए बेहतरीन व योग्य शिक्षक मुहैया करवाए जाएं, इसके लिए संस्थान पूरे देश भर से योग्य व अनुभवी शिक्षकों का चयन करता है।
विधायक ने रैली जजरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैली जजरी के वार्षिक उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि रैली जजरी क्षेत्र में सड़काें-पुलों पर लगभग 10 करोड़ 66 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि जजरी से बलड़ा, बलयाणी, अंदरोली सड़क पर कुल 3 करोड़ 34 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी सड़क पर 30 मीटर लंबे पुल के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। विधायक ने बताया कि शुक्कर खड्ड पर लगभग 6 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से 150 मीटर लंबे डबल लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। इसकी डीपीआर मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंच गई है तथा इस संबंध में सभी औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि यहां के सभी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि बच्चों को उनके घर के पास ही आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा बालक नाथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थानों को रज्जू मार्गों से जोड़ने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगी। रैली जजरी में बिलासपुर जिला की सीमा पर दो शहीद स्मृति द्वार बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रैली जजरी स्कूल में बास्केटबाल कोर्ट के निर्माण कार्य को पूरा करने, सीढ़ियाें एवं शौचालयों के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जाएगा तथा खो-खो की मैट के लिए भी लगभग 15 लाख रुपए की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चंद, सोशल मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, समाजसेवी जगदीश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विपिन ढटवालिया, जजरी पंचायत की प्रधान सरोती देवी, रैली पंचायत के उप प्रधान मुख्तयार सिंह, पूर्व उपप्रधान राकेश कुमार, कर्नल देवेंद्र सिंह, तेजेंद्र ठाकुर, अविनाश शर्मा, महेंद्र सिंह व स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
बिट्टू ने कहा कि हर समस्या का होगा समाधान मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू गृह जिला मुख्यालय में स्थित वीरभूमि टैक्सी यूनियन हमीरपुर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उनका स्वागत किया। सुनील शर्मा बिट्टू ने उनकी उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने उनके समक्ष टैक्सियों को जगह उपलब्ध करवाने व पार्किंग की समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें 2 कमरों का कार्यालय मिल गया है तथा उसके ऊपर करीब 15 गाड़ियाें को खड़ा करने की जगह भी आवंटित हुई है। उन्होंने मांग रखी कि इस भूमि को टैक्सी यूनियन के नाम किया जाए। सुनील शर्मा बिट्टू ने टैक्सी आप्रेटरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना व उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैंकों से ऋण लेकर टैक्सी ऑप्रेटर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं तथा सरकार उनकी समस्याओं को भली-भांति जानती व समझती है। उनकी हर समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम शर्मा, जिला कांग्रेस के महासचिव प्रवेश ठाकुर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष टौणीदेवी रजेश ठाकुर, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सचिव संजीव धीमान, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा, रंजीत धीमान, रमेश, पवन चिंदी, सुनील रणौत, पंकज मिन्हास व विकास युकां के प्रदेश प्रवक्ता निशांत शर्मा मौजूद रहे।
महारल स्कूल के वार्षिक पारितोषिक समारोह में विधायक लखनपाल ने सम्मानित किए होनहार महंत चमन लाल ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार सीखने की कही बात मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर शिक्षा सभी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सफलता और सुखी जीवन के लिए जिस तरह स्वस्थ शरीर के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार उत्कृष्ट समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए शिक्षा जरूरी है। यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल महारल के वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कही है। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश के हर बच्चे को गुणात्तमक शिक्षा मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार बड़े-बड़े शहरों के बड़े व महंगे स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और हमारे देश का भविष्य तभी उज्जवल बनेगा जब हम अपने बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करेंगे। उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा को तलाश कर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र की गतिविधियों में आगे बढ़ने का मौका प्रदान करें, ताकि बच्चे अपने भविष्य के साथ-साथ अपने राष्ट्र के बेहतर निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इस समारोह के दौरान विधायक ने साल भर उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए पहाड़ी गीतों, नाटियों, पंजाबी व हरियाणवी गीतों व गिद्दों पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी साथ ही देश प्रेम से जुड़े देश भक्ति गीतों पर नाटकीय प्रस्तुति देते हुए छात्रों ने सैनिकों की अदभुत प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सांस्कृतिक प्रोग्राम करने वाले छात्रों को 11 हजार रुपए की राशि भी भेंट की। इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य विजय कपिलेश ने स्कूल पहुंचने पर मुख्यातिथि व उनके साथ आए वरिष्ठ लोगों का भव्य स्वागत किया और बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल के वार्षिक पारितोषिक समारोह में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के साथ सच्ची सरकार सिद्ध चानों मंदिर समैला के महंत एवं सेवक चमन लाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। महंत चमन लाल ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार सीखने की बात कही है। गौर हो कि महंत चमन लाल क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवियों में शुमार हैं और हर दिन किसी न किसी तरह समाज सेवा से जुड़कर अपना योगदान देते रहे हैं। महंत चमन लाल ने कोरोना काल में भी समाज सेवा करते हुए गरीब व असहाय लोगों के लिए कई उपयुक्त कदम उठाए थे। क्षेत्र के दायरे में आने वाले सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले गरीब बच्चों के लिए वह हर साल यूनिफॉर्म, कॉपी, पैंसिल, जूते, बैग इत्यादि की सहायता भी देते रहे हैं। उनका समाज में सेवा भाव का अग्रणीय योगदान रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य विजय कपिलेश व सीनियर सुप्रिटेंडेंट अश्वनी भोगल ने उन्हें टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर समस्त स्कूल के बच्चे उनके अभिभावक व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएमसी कमेटी के सदस्यों व खास तौर पर प्रधान राकेश पटियाल का बहुमुल्य योगदान रहा है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू रविवार को ग्राम पंचायत धनेटा के गांव तलासी खुर्द के शहीद सैनिक अमित शर्मा के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद अमित शर्मा की माता अल्का देवी व पिता विजय कुमार, भाई डिंपल कुमार व बहन पियंका से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश कांग्रेस सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने एक होनहार सपूत खोया है तथा उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला हमीरपुर वीरों की धरती रही है तथा प्रदेश सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को पूरा मान-सम्मान दिलाने के प्रति कृतसंकल्प है। इस दौरान उन्होंने गांव व क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को जाना।
*हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 140 एक से श्रेष्ठ केंद्र और उनमें पढ़ने वाले 2500 बच्चे होंगे लाभान्वित 19 जनवरी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर में एक से श्रेष्ठ केंद्रों को लैपटॉप और उनमें पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग भेंट करेंगे। 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम दोसडका स्थित पुलिस लाइंस ग्राउंड में आयोजित होगा। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अंकुश दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 140 एक से श्रेष्ठ केंद्र संचालित किए गए हैं, जिनमें 2500 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा का लाभ मिल रहा है, उन्हे पढ़ाई-लिखाई की सभी आवश्यक सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं और साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें प्रतिदिन प्रोटीन शेक भी दिया जा रहा है। यही नहीं एक से श्रेष्ठ केंद्रों के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को रोज़गार के अवसर भी मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अनुराग सिंह ठाकुर एक से श्रेष्ठ केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए सभी केंद्रों को लैपटॉप प्रदान कर 'एक से श्रेष्ठ स्मार्ट क्लास' की शुरुआत करेंगे और इसके साथ एक से श्रेष्ठ केंद्रों के सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी एकाग्रता शक्ति को बढ़ाने के लिए स्कूल बैग कम स्टडी टेबल भी भेंट करेंगे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने सोमवार को तलासी गांव के शहीद अमित शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व सैनिक भी उनके साथ मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि तलासी गांव के शहीद अमित शर्मा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरहदों पर तैनात इन जवानों के कारण ही हम सब अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं। उन्होंने कहा कि वो माता-पिता धन्य हैं, जिन्होंने अमित शर्मा जैसे बेटे को जन्म दिया। देश रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमित के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर नियमित गश्त के दौरान खाई में गिरने से शहीद हुए 23 वर्षीय अमित शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद का सैनिक एवं राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम पंचायत धनेड़ के तहत तलाशी खुर्द किरवीं गांव के रहने वाले भारतीय सैनिक अमित शर्मा बीती 10 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में खाई में गिरने से शहीद हो गए थे। उन के घरवाले उनकी पार्थिव देह आने का पिछले सात दिन से इंतजार कर रहे थे। पार्थिव देह घर पहुंचते ही शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद अमित शर्मा अभी अविवाहित थे। परिजनों ने उन्हें दूल्हे की तरह सजाकर विवाह की रस्में पूरी कीं। पार्थिव देह पर पेंट-कोट, सेहरा, नोटों का हार पहनाया गया। इसके बाद उन्हें घर से विदा किया गया। सिपाही अमित शर्मा 2019 में सेना में शामिल हुए थे और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के थे। उनके पिता विजय कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। माता अलका देवी गृहिणी हैं।अमित तीन भाई-बहनों मे सबसे छोटे थे। अमित शर्मा के निधन से क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ है।
भोरंज से विधानसभा प्रत्याशी रहे पवन कुमार को लश्कर-ए-खालसा के स्पोकस पर्सन संदीप सिंह खालिस्तानी ने जान से मारने की धमकी है। पवन कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजकर 57 मिनट पर +30 693 762 0972 मोबाइल नंबर से 4 मैसेज आए थे। शख्स ने पवन कुमार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह बीजेपी व आरएसएस से अपना नाता तोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन करें अन्यथा उन्हें परिवार सहित जान से मार दिया जाएगा। पवन कुमार ने इसकी शिकायत एसपी हमीरपुर के पास दर्ज करवाई है। गौरतलब है कि पवन कुमार वर्तमान में भोरंज विधानसभा क्षेत्र वार्ड नं. 7 धिरड़ से जिला पार्षद हैं। वहीं एसपी हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हमीरपुर सदर व भोरंज के थानाध्यक्षों को आगाह किया गया है कि इस मामले में अगर जरुरत है तो पवन कुमार को पुलिस प्रोटेक्शन मुहैया करवाई जाए व इस मामले की तुरंत जांच की जाए।
प्रदेश सरकार ने हमीरपुर सदर के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को कांगड़ा सेंट्रल कोपरेटिव बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से इसे मान्य करार दिया है। पठानिया को सरकार की ओर से बैंक के निदेशक मंडल में नामांकित किया गया है। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन पद पर हमीरपुर से ताजपोशी होने से कांगड़ा जिला के नेताओं की एक और आस टूट गई है। हमीरपुर से पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के करीबियों में शुमार हैं। वह विधानसभा चुनाव के दौरान हमीरपुर से कांग्रेस की टिकट की दौड़ में शामिल रहे हैं। वह टिकट न मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया था। उनके जिला अध्यक्ष के थोड़े से कार्यकाल में ही हमीरपुर में कांग्रेस ने 4 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी का सूपड़ा साफ किया है। उनके पार्टी के प्रति इस बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें इस पद से नवाजा गया है। वहीं दूसरी तरफ नव नियुक्त कांगड़ा सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के भांजे संजय पटियाल को जिला हमीरपुर सहकारी सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हालांकि नवनियुक्त जिला सहकारी सभा अध्यक्ष संजय पटियाल की नियुक्ति चुनावी प्रक्रिया से हुई है। संजय पटियाल सहकारी सभा धंगोटा के सचिव हैं। इन दोनों पदों की नियुक्तियों पर जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
कुपवाड़ा उत्तरी कश्मीर के माछील सेक्टर में एलओसी के पास एक ऑपरेशन टास्क के दौरान सेना के 3 जवान खाई में गिर गए। हादसे में 3 जवान शहीद हो गए हैं । तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से निकाल लिया गया है । जानकारी के मुताबिक शहीद होने वाले तीनों जवानों में एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिस ) और दूसरा ओआर (अन्य रैंक ) शामिल है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह जवान खाई में गिरे हैं वह बर्फीला इलाका है। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि एक नियमित ऑपरेशन टास्क के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य रैंक का एक दल ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद गहरी खाई में फिसल गया। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं इस हादसे में मारे गए दो जवान हिमाचल के हमीरपुर और ऊना जिला से संबंध रखते हैं जबकि अन्य एक जवान जम्मू से संबंध रखते थे। हिमाचल प्रदेश के 2 जवानों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह(39) निवासी ग्राम मंडवारा, मारवाड़ी, तहसील घनारी जिला ऊना और अमित शर्मा निवासी तलाशी खुर्द,कीरवी हमीरपुर के तौर पर हुई है । हमीरपुर के सिपाही अमित शर्मा 4 साल पहले ही फौज में भर्ती हुए थे। साल 2019 में उन्होंने सेना ज्वाइन की थी। वह अपने पीछे माता-पिता को छोड़ गए हैं । वही ऊना के हवलदार अमरीक सिंह साल 2001 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका 11 साल का एक बेटा है। वह अपने पीछे बेटे और पत्नी को छोड़ गए हैं। घटना के बाद से दोनों जवानों के घरों पर मातम छा गया है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर सुपर मैग्नेट स्कूल प्रताप नगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित किया गया, जिसमें उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर बीडी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन शगुन दत्त ने सुपर मैग्नेट ग्रुप द्वारा संचालित विभिन्न उपक्रमों पर प्रकाश डाला और कोरोना काल में उभरी शिक्षा की चुनौतियों और उसके समाधान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वाटिका वार्षिक रिपोर्ट से संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्यातिथि ने बच्चों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा इस अवसर पर बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की छात्रा निधि डोगरा द्वारा योग के विभिन्न आसनों पर प्रस्तुति दी गई, जिसकी सभी ने जमकर सराहना की। बच्चों द्वारा हर हर शंभु, नाटी, गिद्दा व लोकनृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। स्कूल के निदेशक अमित कपिल ने बताया कि इस अवसर पर सभी अतिथियों के लिए धाम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की निदेशक मीना शर्मा, संदीप शर्मा, कांता कपिल, सेवानिवृत संयुक्त निदेशक केडी शर्मा, हेडमिस्ट्रेस शिशु बाला, प्रबंध समिति से विनय सूद, आकांक्षा, स्टाफ सदस्य किरण बाला, किरण चौहान, समीक्षा, पूनम वर्मा, रश्मि, मधु, सरिता, गोल्डी चौहान, निधि, रजनी, पंकज जसवाल, डिंपल बाला, नेहा, दीक्षा, रेखा, सुधा, वीनू, आशा, मोनिका, ऋतु व परती आदि उपस्थित रहे।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक ने मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मंगलवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया और शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य केवल डिग्री या अच्छे अंक हासिल करना ही नहीं होता है, बल्कि इसके माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाना चाहिए। तभी वे आदर्श नागरिक बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश और समाज का भविष्य उसकी शिक्षा व्यवस्था पर ही निर्भर करता है। इसलिए शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनमें एक व्यापक सोच विकसित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। शिक्षण संस्थानों को कभी भी राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं, ताकि यहां के बच्चों को अपने घर के पास ही बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति उपयोजना एवं विधायक प्राथमिकता के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी के लिए 25 लाख रुपए की धनराशि का प्रावधान किया गया है। विधायक ने स्कूल प्रबंधन को इस धनराशि का सदुपयोग करने के निर्देश भी दिए। इससे पहले प्रधानाचार्य ने विधायक और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके लिए माननीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11000 रुपए प्रदान किए। समारोह में उषा लखनपाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चंद, जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, बीडीसी सदस्य अनीता कुमारी, ग्राम पंचायत बिझड़ के प्रधान संजय कुमार, अश्वनी शर्मा, अन्य गणमान्य लोग, स्कूल के शिक्षक और बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
प्रदेश की सुक्खू सरकार ने छः मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की है। कुल्लू सदर से विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा, दून से विधायक राम कुमार चौधरी, पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल, बैजनाथ से विधायक किशोरी लाल और अर्की से विधायक संजय अवस्थी को सरकार ने मुख्य संसदीय सचिव बनाया है। इनमें से सूंदर सिंह ठाकुर, आशीष बुटेल और राम कुमार चौधरी को मंत्री पद की दौड़ में भी माना जा रहा था, लेकिन इन्हें सरकार ने मुख्य संसदीय सचिव बनाया है। रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी 6 विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुंदर सिंह ठाकुर : दूसरी बार बने है विधायक 57 वर्षीय सुंदर सिंह ठाकुर लगातार दूसरी बार कुल्लू सदर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे है। सुंदर सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीएससी (मेडिकल) और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (एलएलबी) की उपाधि प्राप्त की। ठाकुर बागवानी एवं होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। सूंदर सिंह ठाकुर ने वर्ष 1985-86 में हिमसा चंडीगढ़ के संगठन सचिव के रूप में कार्य किया। इसके उपरांत वर्ष 1989-91 तक हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के उपाध्यक्ष, 1991 में पंचायत समिति सदस्य, वर्ष 1991-94 तक पंचायत समिति कुल्लू के अध्यक्ष, वर्ष 1994-99 तक जिला परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष रहे। वर्ष 2009-2012 तक हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के राज्य प्रतिनिधि तथा वर्ष 2012 से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव पद पर रहे। ठाकुर ने 2003-08 तक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा वर्ष 2013 से 2017 तक हिमाचल प्रदेश खेल परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया। सुंदर सिंह दिसंबर 2017 में 13वीं विधानसभा के लिए बतौर विधायक चुने गए और जनरल डेवलपमेंट एंड सबोर्डिनेट लेजिस्लेशन कमेटी के सदस्य रहे। दिसंबर 2022 में यह 14वीं विधानसभा के लिए पुनः विधायक के रूप में चुने गए। मोहन लाल ब्राक्टा : लगातार तीसरी बार बने विधायक 57 वर्षीय मोहन लाल ब्राक्टा ने विधि स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है और एक अधिवक्ता के तौर पर सक्रिय रहे हैं। ब्राक्टा वर्ष 2012 में पहली बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गए। वर्ष 2013 से 2017 तक इन्होंने प्राक्कलन, ग्राम नियोजन, सार्वजनिक उपक्रम, कल्याण, विशेषाधिकार एवं नीति समितियों के सदस्य के रूप में कार्य किया। इसके बाद 2017 में 13वीं विधानसभा के लिए यह पुनः निर्वाचित हुए और कल्याण, नियम एवं ई-गवर्नेंस व सामान्य मामले समितियों के सदस्य रहे। दिसंबर 2022 में 14वीं विधानसभा के लिए यह पुनः बतौर विधायक चुने गए है। मोहन लाल ब्राक्टा को होली लॉज खेमे का माना जाता है। राम कुमार चौधरी : मंत्री पद की दौड़ में थे शामिल राम कुमार चौधरी को सियासत विरासत में मिली है। उनके पिता लज्जा राम कई बार विधायक और मुख्य संसदीय सचिव रहे है। राम कुमार चौधरी ने लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है और रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हैं। राम कुमार चौधरी हरिपुर संदोली ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष रहे हैं। इसके अतिरिक्त चौधरी वर्ष 1993-95 में प्रदेश एनएसयूआई के महासचिव, वर्ष 2003 में राज्य युवा कांग्रेस के महासचिव तथा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के वर्तमान में महासचिव हैं। वर्ष 2006 से 2011 तक यह जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रहे। यह दिसंबर 2012 में पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए बतौर विधायक चुने गए। दिसंबर 2022 में 14वीं विधानसभा के लिए पुनः विधायक चुने गए है। आशीष बुटेल : शांता कुमार के गृह क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत किया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री बृज बिहारी लाल बुटेल के सुुपुत्र आशीष बुटेल दूसरी बार पालमपुर से विधायक बने है। पालमपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार का गृह क्षेत्र है और यहाँ से बुटेल ने दोनों मर्तबा भाजपा के दिग्गज नेताओं को हराया है। 2017 में उन्होंने इंदु गोस्वामी को हराया था और इस बार भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर को हराया है। बुटेल ने सिम्बोयसिस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय पुणे से वाणिज्य स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। आशीष बुटेल को वर्ष 2011 से 2013 तक लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। वह वर्ष 2014 से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। वह वर्ष 2017 में पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए तथा प्राक्कलन एवं ग्रामीण योजना समितियों के सदस्य रहे। वह दिसम्बर, 2022 में 14वीं विधानसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए। आशीष बुटेल जिला कांगड़ा बॉस्केटबाल संघ के भी अध्यक्ष हैं। उनकी सामाजिक कार्यों तथा अध्ययन में विशेष रूचि है। किशोरी लाल : बैजनाथ से दूसरी बार बने है विधायक किशोरी लाल जिला कांगड़ा के बैजनाथ से दूसरी बार विधायक बने है। वह पांच बार पंचायत प्रधान तथा उप-प्रधान रहे हैं। वह ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे हैं। किशोरी लाल दिसम्बर, 2012 में प्रथम बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए तथा दिसम्बर, 2022 में पुनः विधायक के रूप में चुने गए हैं। बैजनाथ पंडित संत राम की कर्मभूमि रही है और इसी सीट से उनके पुत्र सुधीर शर्मा भी दो बार विधायक बने है। ये सीट आरक्षित होने बाद यहाँ से कांग्रेस ने किशोरी लाल को चेहरा बनाया और वे तीन में से दो चुनाव जीतने में सफल रहे। संजय अवस्थी : क्रिकेट के मैदान से सियासी मैदान तक पहुंचे अवस्थी 57 वर्षीय संजय अवस्थी अर्की से दूसरी बार विधायक बने है। अवस्थी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है। संजय अवस्थी वर्ष 1996 से 2006 तक जिला क्रिकेट संघ सोलन के अध्यक्ष तथा वर्ष 2000 से 2005 तक नगर परिषद सोलन के पार्षद रहे। वह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य है। संजय अवस्थी 30 अक्टूबर, 2021 को विधानसभा उप-चुनाव में प्रथम बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए तथा दिसम्बर, 2022 में 14वीं विधानसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए। संजय अवस्थी ने रणजी ट्रॉफी राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर हमीरपुर चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन सौरव और प्रदेश यूथ पॉलिसी रिसर्च डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन रोहित कटोच ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 7 सिपाहियों को जिन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है, उन्हें बधाई दी है। साथी मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए सीपीएस को भी बधाई दी है। यूथ कांग्रेस के 2 सिपाही लगातार 13 वर्षों से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सानिध्य में कार्य कर रहे हैं, जिनमें हमीरपुर चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन सौरभ और प्रदेश यूथ पॉलिसी रिसर्च डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन रोहित कटोच हैं। सौरभ और रोहित कटोच ने मुख्यमंत्री की फैसले का स्वागत किया है और जिन लोगों को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है, उन सभी को बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर कार्य कर रही है और प्रदेश सरकार आम लोगों की सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक आम परिवार से उठकर आज उस मकान पर पहुंचे हैं। इसीलिए वह आम व्यक्ति का दर्द जानते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार बेहतर कार्य करेगी और जो वायदे कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। सौरभ और रोहित कटोच ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को कैबिनेट बनाने पर बधाई दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल केरल प्रवास से जल्द लौटेंगे घर मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर केरल के मल्लापुरम ज़िला के कोटक्कल में भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्रीधरन एवं अन्य पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल इन दिनों केरल के प्रवास पर हैं और वे जल्दी ही घर वापस लौटेंगे। इसी दौरान मल्लापुरम जिला के भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्रीधरण एवं अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अंग वस्त्र और बीएमएस का नववर्ष का कैलेंडर प्रदान कर सम्मानित भी किया। बीएमएस के पदाधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर पेश आने वाली चुनौतियों के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा की और अपनी समस्याओं से भी उनको अवगत करवाया गया।
सरकारी सीमेंट रखने के आरोप में पुलिस ने दुकानदार को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला हमीरपुर की नेरी पंचायत के कमला में पुलिस ने एक दुकान से सरकारी सीमेंट की खेप पकड़ी है। हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर दुकान में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर में पुलिस ने सरकारी एसीसी सीमेंट के पचास बैग बरामद किए हैं। जिस दुकान में सरकारी सीमेंट मिला है। दुकान का मालिक इस सीमेंट के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया है, जिसके चलते पुलिस ने बरामद किए सरकारी सीमेंट के बैगों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, सरकारी सीमेंट रखने के आरोप में दुकान के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपी दुकानदार से सरकारी सीमेंट के बारे में पुछताछ कर रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है। दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखा सरकारी सीमेंट किस व्यक्ति का है और इसे दुकान के भीतर क्यों रखा गया है। यह सरकारी सीमेंट किसके कहने पर कहां से दुकान के भीतर पहुंचा इन सभी सवालों के जबाव आरोपी से जानने के लिए पुलिस गहनता से पुछताछ कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखा सरकारी सीमेंट किसी ठेकेदार का है और उक्त ठेकेदार आरोपी के साथ मिलकर इस सरकारी सीमेंट को काम पर न लगाकर इसे बाहर बेचता है। हालांकि इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पता लगाने में जुटी हुई है कि यह सरकारी सीमेंट किसी ठेकेदार का है या फिर इस सरकारी सीमेंट के तार स्थानीय पंचायत से जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ लोग सरकारी काम ठेके पर लेने के बाद निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली समाग्री को चंद पैसों के लालच के चक्कर में लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं और निर्माण कार्य में घटिया व कम रेशो डाल कर निर्माण कार्य को पूर्ण कर विभाग की आंखों में धूल झोंक कर किए गए कार्य की अदायगी करवा लेते हैं और सरकारी सीमेंट जैसी समाग्री को बाजार से कम दामों में बेचकर चांदी कूट रहे हैं। सरकारी सीमेंट की काला बाजारी को गैर कानूनी तरीके से दिया जा रहा अंजाम दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखा था सरकारी एसीसी सीमेंट ऐसे लोगों को समाज में खरीददार भी आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन इस तरह के गैर-कानूनी कार्य से संबंधित लोगों द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की बैध्यता कम होती है, जिस कारण आय दिन कई बड़ी दुर्घटनाएं भी पेश आ चुकी हैं। बावजूद इसके इस तरह के लोग कानूनी दायरे में रहकर गैर-कानूनी कार्यों को अंजाम देने में पीछे नहीं रह रहे हैं। सरकार व प्रशासन को ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए सख्त व उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की जरूरत है। केवल लाईसेंस रद्द करने व नाममात्र जुर्माना लगाने से इस तरह की काला बाजारी से प्रदेश को मुक्ति नहीं मिल सकती है। प्रदेश सहित जिला हमीरपुर में यह पहला मामला नहीं है, जब पुलिस या सरकारी विभागों ने सरकारी सीमेंट की खेप पकड़ी हो इस से पहले भी इस तरह के कईं मामलें सामने आ चुके हैं, लेकिन बिड़म्वना यह रही कि सरकारी सीमेंट के चोरी मामले में आरापियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही का प्रावधान नहीं हो पाया है, जिस कारण ऐसे लोग कानून के दायरे में रहते हुए गैर-कानूनी कार्यों को बिना किसी खौफ के आए दिन अंजाम दे रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हमीरपुर पुलिस द्वारा कमलाह में पकड़ी गई 50 सरकारी सीमेंट की बोरियां खुद-ब-खुद बयान कर रही हैं। ग्राम पंचायत नेरी के प्रधान विपिन ठाकुर ने कहा कि पंचायत में सरकारी सीमेंट पकड़ने से संबंधित मामला मेरे ध्यानार्थ नहीं है। इस बारे में कुछ नहीं बता सकता हूं। एएसपी हमीरपुर अशाेक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत नेरी के कमलाह गांव में एक दुकान में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर सरकारी एसीसी सीमेंट की 50 बोरियां बरामद हुई हैं। सीमेंट व सीमेंट रखने वाले को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस सीमेंट से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। शीघ्र ही इस पूरे मामले पर सच्चाई सामने आ जाएगी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ के बाद नवनियुक्त विधायक ने कहा कि जनता की उम्मीदों के अनुसार अब विधानसभा क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री जिला से हैं और उन्हें हमीरपुर विधानसभा समेत पूरे जिला की समस्याओं व लोगों की जरूरतों का पता है। इसलिए सरकार के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद के चलते ही वह विधानसभा पहुंचे हैं, जिसके लिए वे तमाम जनता के आभारी हैं। जल्द ही लोगों के बीच में पहुंचकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। हमीरपुर केंद्रीय सूचना, प्रसारण व खेल मंत्री एवं सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था द्वारा संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र, जिला बिलासपुर में डॉ कनव शर्मा के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत कचौली के पंचायत भवन में जनता की निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।इसमें बजुर्गों, मातृशक्ति एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं रक्त की जांच इस दौरान की गई। इस निःशुल्क मैडिकल कैंप में कुल 37 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें 20 लोगों के खून की जांच की गई और 02 लोगों ब्लड प्रेशर, 01 पुरूष शुगर, 03 लोगों को त्वचा और 16 लोगों में हड्डियों और 15 को सर्दी जुखाम संबंधित बीमारियां पाई गई। कैंप में मरीजों को उपचार सलाह एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी टीम द्वारा किया गया।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों से 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य निशि गोयल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान हमीरपुर जिला के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म एक मई, 2011 और 30 अप्रैल, 2013 के बीच होना चाहिए। आवेदन के समय अभ्यर्थी को अपने स्कूल के मुख्याध्यापक से सत्यापित प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। इसमें विद्यार्थी का फोटो सत्यापन, अन्य आवश्यक प्रविष्टियां और आवेदक एवं अभिभावक के हस्ताक्षर का सत्यापन अनिवार्य है। इस प्रमाण पत्र का प्रारूप नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से या नवोदय विद्यालय हमीरपुर की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क है। प्रधानाचार्य ने बताया कि अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों की सुविधा के लिए विद्यालय में हैल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय डुंगरी के दूरभाष नंबर 01972-266035 पर संपर्क किया जा सकता है।
अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर पोषण अभियान और मिशन शक्ति सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक मंगलवार को यहां सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के कल्याण तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जलशक्ति, पुलिस, उद्योग, कृषि, बागवानी, पशुपालन और कई अन्य विभाग भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जिला में महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किए जा सकें। पवन कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में कुल 1351 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों केे माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक की आयु के 22,196 बच्चों और 5773 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार दिया जा रहा है। इनके अलावा प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन स्कूली बच्चों को मिड-डे मील योजना के तहत दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त ने कहा कि जिला के अधिकांश केंद्रों में नल से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को शेष केंद्रों में भी अतिशीघ्र नल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों और शौचालयों के निर्माण के लिए धनराशि जारी की गई है, उनके कार्य भी अतिशीघ्र पूरे होने चाहिए। सहायक आयुक्त ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए ‘मिशन शक्ति’ के रूप में एक समग्र योजना आरंभ की गई है।उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के तहत ‘संबल’ और ‘सामथ्र्य’ दो उपयोजनाएं चलाई जा रही हैं। संबल उपयोजना के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, नारी अदालत और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार सामथ्र्य उपयोजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उज्ज्वला योजना, स्वधार गृह, वर्किंग विमेन हॉस्टल, नेशनल क्रैच स्कीम और प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सहायक आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिला एवं बाल विकास से संबंधित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि सभी पात्र महिलाएं एवं बच्चे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। बैठक में मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना और अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अश्वनी शर्मा ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कुलभूषण राकेश धीमान और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के नवनियुक्त विधायक आशीष शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने उखली में सुनील बिट्टू को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ हि विधायक के समर्थकों ने बिट्टू का भिड़ा, डिडवीं टिक्कर, भोटा चौक और गांधी चौक पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक ने कहा की सरकार को समर्थन दिया है और गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री हमीरपुर से मिले हैं। सुनील बिट्टू की ईमानदारी और निष्ठा की बदौलत आज वह मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकर बने हैं। उन्होंने हमीरपुर के विकास के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री और सुनील बिट्टू के सहयोग से हमीरपुर का विकास करवाया जाएगा और लोगों की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। इसके बाद राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू ने जिला के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा और भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान सुनील बिट्टू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों के काम प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए और इन कामों में कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के चलते विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के सख्त दिशा-निर्देश कि।
जोल सप्पड़ में निर्माण कार्यों के निरीक्षण एवं बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने जारी किए हैं 40 करोड़ मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को हमीरपुर के निकट जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के नए परिसर में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कालेज के अधिकारियों तथा निर्माण से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि यह मेडिकल कालेज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उन्होंने इसके निर्माण कार्यों की लगातार निगरानी एवं समीक्षा के निर्देश जारी किए हैं। विधायक ने मेडिकल कालेज और संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि नए परिसर में सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरे होने चाहिए तथा इन कार्याें में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मेडिकल कालेज से संबंधित सभी स्थानीय मुद्दों का भी त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है तथा निर्माण कार्य में आने वाली हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कॉलेज के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए 40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। इससे नए परिसर के निर्माण कार्य को तय समय अवधि के भीतर पूरा किया जा सकेगा। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव और अन्य अधिकारियों ने विधायक को निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा उन्हें निर्माण कार्य से संंबंधित स्थानीय मुद्दों से भी अवगत करवाया। इससे पहले इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मौजूदा परिसर का दौरा भी किया और वहां विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला हमीरपुर के मेडिकल कॉलेज में भी आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
महंत श्री की प्रेरणा व श्रद्धालुओं के सहयोग से स्थापित किया स्वर्ण सिंहासन प्रशासन ने महंत श्री व श्रद्धालुओं का किया आभार प्रकट मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर नववर्ष 2023 से बाल योगी बाबा बालक नाथ स्वर्ण सिहांसन पर विराजेंगे। सिद्ध परंपराओं के समवाहक व बाबा बालक नाथ के साक्षात प्रतिनिधि महंत श्रीश्रीश्री1008 राजेंद्र गिरजी महाराज के प्रयासों व मंदिर प्रशासन के सामंजस्य व सहयोग से बाबा बालक नाथ की परम पावन व साक्षात मूर्त को स्वर्ण सिंहासन मुहैया करवाया गया है। इससे पहले बाबा बालक नाथ की पावन गुफा में सोने का दरवाजा लगवाया गया था। महंत श्रीश्रीश्री की प्रेरणा के कारण श्रद्धालुओं के सहयोग से बाबा की परम पावन गुफा को स्वर्णमय बनाया जा रहा है। यह तमाम कार्य बाबा बालक नाथ के प्रति आगाध श्रद्धा व अटूट विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है, लेकिन इसमें दिलचस्प व हैरतअंगेज यह है कि पहली मर्तबा मंदिर ट्रस्ट प्रशासन के आपसी सौहार्द सामंजस्य व परस्पर समझ के कारण मंदिर में उन कार्यों को अंजाम दिया जाने लगा है, जो कि पूर्व में आपसी तनातनी के चलते लगातार अटकते व लटकते आ रहे थे। इसी कड़ी में मंदिर के आधुनिक लंगर भवन में श्रद्धालुओं को सम्मान के साथ लजीज लंगर खिलाने के लिए स्टील की चौकियों का प्रबंध भी किया गया है, जबकि बैठ न पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से खड़े या बैठकर लंगर प्रसाद ग्रहण करने की बेहतर व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था भी सात समंदर पार बाबा बालक नाथ के यूके स्थित मंदिर एक निवास की श्रद्धावान महिला माता कमलजीत व श्रद्धालुओं के सहयोग व महंतश्री की प्रेरणा से की गई है। ज्ञात रहे कि बाबा बालक नाथ व सिद्ध परंपराओं के प्रचार-प्रसार के लिए महंतश्री देश और दुनिया के भ्रमण पर जा कर भारतीय मूल व विदेशी श्रद्धालुओं को प्राचीन सिद्ध परंपराओं के आलोकिक व सिद्ध पद्धति प्रदान करते आ रहे हैं, जिस कारण से देश और दुनिया में बाल योगी बाबा बालक नाथ का पुण्य प्रताप व ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है। लंगर हाल में यह बेहतर व अनुकरणीय व्यवस्था सात समंदर पार के श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाखों रुपए के खर्चे के बाद लंगर भवन में स्थापित की गई है। मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के चेयरमैन एवं एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा का कहना है कि महंतश्री की प्रेरणा व सतत सहयोग के कारण पहले बाबा बालक नाथ की पावन गुफा में सोने का द्वार श्रद्धालुओं के सहयोग व श्रद्धा के अनुरूप लगाया गया था और अब बाल योगी जी को स्वर्ण सिहांसन पर विराजमान किया गया है। मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के महंत श्रीश्रीश्री1008 राजेंद्र गिरजी महाराज का कहना है कि सिद्ध बाबा बालक नाथ की परम पावन गुफा का महत्व व महत्ता श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा व आगाध विश्वास के कारण है। श्रद्धालुओं से मंदिर है, मंदिर से श्रद्धालु नहीं। इसलिए श्रद्धालुओं की इच्छा मंदिर प्रशासन की कार्यशैली के लिए सदैव सर्वोच्च होनी चाहिए। मंदिर प्रशासन श्रद्धा भाव, सेवा व समर्पण से काम करेगा तो इस सिद्ध तीर्थ में जहां श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी वहीं इस सिद्ध तीर्थ की ख्याति देश और दुनिया में लगातार बढ़ेगी।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने रविवार को सिविल अस्पताल बड़सर के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधायक ने अस्पताल का निरिक्षण किया तथा स्वास्थ्य अधिकारियों से अस्पताल की फीडबैक ली। अस्पताल में आ रही परेशानियों के बारे जाना तथा अस्पताल की कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी अधिकारीयों को दिए है। इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि अस्पताल मे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाएंगे और मरीजों के साथ सही व्यवहार करें। विधायक ने अस्पताल मे चल रही कमियों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इससे पूर्व बीएमओ बड़सर एवं स्वस्थ्य अधिकरियों ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का सिविल अस्पताल पंहुचने पर स्वागत किया और उसके बाद उनके सामने आ रही दिक्क़तों के बारे अवगत करवाया।
कॉमर्स की कक्षाएं आरंभ करने की तलाशी जाएंगी संभावनाएं मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर (बड़सर) स्थानीय विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोहारी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया और शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसलिए वे जीवन में एक बड़ा लक्ष्य तय करें और उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को संस्कारित शिक्षा दें और उनकी प्रतिभा को निखारने एवं तराशने के लिए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। विधायक ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर सोहारी स्कूल में कॉमर्स की कक्षाएं आरंभ करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी विधायक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इससे पहले प्रधानाचार्य ने विधायक का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि, बच्चों के अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
मीनाक्षी साेनी । हमीरपुर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को बाल्यकाल से ही राष्ट्रहित संघर्ष और त्याग के मूल्यवान संस्कारों से सुशिक्षित करने वाली उनकी माता श्रीहीरा बेन मोदी जी का सार्थक जीवन सबके लिए प्रेरणस्वरूप है। ईश्वर के प्रति अटूट आस्था रख कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत करते हुए आपने एक कोहिनूर हीरे के रूप में अपने बेटे को देश के प्रति समर्पित कर दिया, जो आज विश्व भर में भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता जी के देहांत पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए यह बात कही है। उन्होंने प्रधानमंत्री की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत पुण्यात्मा को वह अपने श्री चरणों में स्थान व इस दुःखद घड़ी में शोकाकुल प्रधानमंत्री, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।
वितरण समारोह विधायक आशीष शर्मा ने की बताैर मुख्यातिथि शिरकत मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को ट्विंकल स्टार इंटरनेशनल स्कूल धनेड़ के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रताप वर्मा समेत अन्य स्टॉफ सदस्यों व लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एसपी शर्मा ने की, जबकि विधायक आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा और डॉ. राम रत्न शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर बच्चों ने चक दे इंडिया..., मुझे माफ़ करना ओम साईं राम..., ढाठू वालिये..., रोहड़ू जाना मेरी अम्मिए..., सहित अन्य गानों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। विधायक ने कहा कि स्कूल स्तर पर बच्चे मंच पर आकर कोई न को प्रस्तुति आवश्य दें। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और अंदर की झिझक खत्म होती है। बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दें और धार्मिक ग्रंथों के बारे जरूर पढ़ाएं। भगवत गीता के सार में भी लिखा है कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वो अच्छा हो रहा है और जो होगा अच्छा होगा। इस धारणा पर चलने वाले कभी निराश नहीं होते और कामयाबी उनके कदम चूमती है। इस मौके पर उन्होंने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ओर से 20 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले और मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मीनाक्षी साेनी। बड़सर/हमीरपुर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने वीरवार को राजकीय हाई स्कूल करेर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बेहतरीन सुविधाओं से युक्त शिक्षण संस्थान स्थापित करेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अपने घर के पास ही आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होंगीं और वे बड़े-बड़े शहरों के महंगे स्कूलों के बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे। इंद्र दत्त लखनपाल ने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यों और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। इससे बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा और वे देश एवं समाज के लिए बेहतर योगदान दे सकेंगे। समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसलिए शिक्षक इन बच्चों को तराशने के लिए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। इस अवसर पर विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले मुख्यध्यापक ने विधायक का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, स्कूल के शिक्षक, बच्चों के अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
बीमार पिता को लीवर ट्रांसप्लांट की डॉक्टरों ने दी थी सलाह बेटी ने दान किया अपना लीवर, पिता व बेटी दोनों स्वस्थ दिल्ली के नामी अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट का हुआ सफल ऑपरेशन मीनाक्षी। हमीरपुर हमीरपुर जिला की एक बेटी ने अपने बीमार पिता की जान बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा दान किया है। बाप और बेटी इस ट्रांसप्लांट के बाद दोनों स्वस्थ हैं। दोनों ही दिल्ली के एक नामी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला हमीरपुर के टौणीदेवी के गांव कोहली की प्रिया ने लम्बे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा ट्रांसप्लांट करवाया है। प्रिया के पिता मोहिंद्र शर्मा पूर्व सैनिक हैं। लीवर की बीमारी से पीडि़त होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। डॉक्टरों की सलाह के बाद परिजनों से विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद बेटे ने पिता की जान बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा ट्रांसप्लांट करने के लिए हामी भरी थी, लेकिन बेटे का लीवर पिता के लीवर से मैच न होने के चलते यह ट्रांस्पलांट नहीं हो पाया। उसके बाद बेटी ने पिता को लीवर देने के लिए अपनी जांच करवाई तो बेटी प्रिया का लीवर अपने पिता के लीवर से मैच हो गया। बेटी की सहमति के बाद डॉक्टरों ने दोनों के लीवर ट्रांस्पलांट किए हैं। लीवर ट्रांसप्लांट होने के बाद बाप-बेटी दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। पूर्व सैनिक मोहिंद्र शर्मा की दो जुड़वा बेटियां व एक बेटा है। दिल्ली के जिस नामी अस्पताल में यह लीवर ट्रांसप्लांट हुआ है। वहीं पर प्रिया उसी अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स अपनी सेवाएं दे रही है। इस सफल लीवर ट्रांसप्लांट के बाद पिता मोहिंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। बेटी प्रिया ने मेरी जान बचाने के लिए लीवर दान देने का निर्णय लेने में एक क्षण का समय भी नहीं लगाया है। बेटी ने यह कर साबित कर दिया है कि समाज में बेटी बेटों से कम नहीं है। वहीं, प्रिया ने बताया कि पिता मोहिंद्र शर्मा लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। जिनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टरों ने लीवर ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया था। पहले भाई ने अपना लीवर ट्रांसप्लांट करने का फैसला लिया था, लेकिन उनका लीवर पिता के लीवर से मैच न होने के चलते ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया। उसके बाद पिता को मैंने लीवर देने के लिए टेस्ट करवाए, जिसमें मेरा लीवर उनके लीवर से मैच हो गया। लीवर ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा है। मैं और मेरे पिता दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को ग्राम पंचयात बजूरी के दुलेड़ा गांव के शहीद नायक वरुण शर्मा को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने शहीद के पिता अमर नाथ शर्मा को शॉल एवं टोपी और पत्नी शमा शर्मा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि अगर आज हम सब अपने घरों में सुरक्षित हैं, तो यह सरहदों पर तैनात सैनिकों के कारण हैं। उन्होंने कहा कि शहीद वरुण सियाचिन में देश की रक्षा करते हुए 29 दिसंबर 2019 को शहीद हुए। इस दुःख को उनकी माता नहीं सह पाईं और तीन दिन बाद वह भी प्रभु चरणों में विलीन हो गईं। विधायक आशीष ने कहा कि सरहदों पर तैनात सैनिकों का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते हैं। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन शूरवीरों को नमन करता हूं। इस मौके पर विधायक ने शहीद के नाम का प्रवेश द्वार बनाने का आश्वासन परिजनों को दिया और विधायक निधि के अलावा अपनी ओर से भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान सहित अन्य लाेग भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने आईटीआई जोगिंद्रनगर के लिए आवश्यक सॉफ्ट कौशल पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रो.अनूप ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। समापन समारोह के दौरान, कई प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम पर अपने विचार साझा किए। आईटीआई जोगिंद्रनगर से आई प्रतिभागी पायल ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उसने कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व विकास कौशल सीखे हैं। एक अन्य प्रतिभागी अक्षित ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्हें संचार कौशल के महत्व के बारे में पता चला। एक अन्य प्रतिभागी तनीषा ने कहा कि उन्होंने अपने दैनिक पेशेवर जीवन में बुनियादी कंप्यूटर कौशल के उपयोग के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त की है। छात्रों ने अनुरोध किया कि भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। प्रतिभागियों की सीखने की क्षमता का आंकलन करने के लिए एक समीक्षा प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। जिसमें तनीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और विशाल कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एडीएम हमीरपुर संभालेंगे चयन बोर्ड ओएसडी का प्रभार मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों में बदनाम हो चुके कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर की तमाम फंक्शनिंग तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश सरकार ने सस्पेंड की है। यानि इस अधिसूचना के बाद अब कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर का तमाम फंक्शनिंग आगामी आदेश तक सस्पेंड रहेगी। प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई तीन अधिसूचनाओं नं. पीईआर(ए-4)-बी(6)-1/2022(पार्ट) के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल में तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट करने के आदेश हैं, जबकि चयन बोर्ड हमीरपुर का एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा को प्रभार देते हुए उन्हें ओएसडी नियुक्त किया गया है, जबकि इसी कड़ी में आरोपी कर्मचारी सीनियर सुप्रिटेंडेंट को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश हैं। उधर, विजिलेंस की जांच निरंतर चली हुई है। समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस की टीम अडिशनल एसपी रेणु शर्मा की अगुवाई में चयन बोर्ड कार्यालय हमीरपुर में लगातार जांच कार्य कर रही है। पेपर लीक मामले में आरोपित कर्मचारी सस्पेंड आरोपी कर्मचारी की तमाम खरीदों की विजिलेंस कर रही है जांच सस्पेंड आरोपी कर्मचारी ऊमा आजाद व उसके परिजनों द्वारा हाल ही में की गई खरीदो-फरोख्त की जांच चल रही है। जिसमें विजिलेंस ने पाया है कि उक्त कर्मचारी ने अभी हाल ही में 10 लाख रुपए के सोने के गहने खरीदे हैं, जबकि 8 लाख रुपए उसके पास से पहले बरामद हो चुके हैं। समझा जा रहा है कि इस मामले में कुछ बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं व आने वाले समय में गिरफ्तारियों की फेहरिस्त लंबी हो सकती है। उधर, इस मामले में आक्रोशित जनता की मानें तो हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की नींव ही भ्रष्टाचार पर रखी गई है। चयन बोर्ड के शुरुआती दिनों में एक बड़े आईएएस अफसर पर भी गंभीर आरोपों के साथ मामला चला था, जबकि अब चयन बोर्ड के सूत्रों के हवाले से आ रही अपुष्ट सूचनाओं के मुताबिक कर्मचारी चयन बोर्ड लंबे अरसे से भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था, जिसमें क्रम वाइज कई पेपर लीक करवाए गए हैं, जिनमें करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। जानकारी यह भी है कि हमीरपुर चयन बोर्ड का ऊपर से नीचे तक सारा स्टाफ बदलने की भी योजना पर सरकार काम कर रही है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत धौलासिद्ध प्रोजेक्ट साइट में दो मजदूरों की पानी में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की पहचान रमेश चंद 41 वर्ष पुत्र मूलाराम निवासी सलूणी क्षेत्र के खदर गांव तथा घनश्याम 43 वर्ष पुत्र नरेश कुमार निवासी सलूणी क्षेत्र के सरड गांव के तौर पर हुई है। समाचार लिखे जाने तक दोनों के शव बरामद न होने के कारण अब एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। गौर हो कि इससे पहले कुछ माह पूर्व भी यहां इसी तरह दो मजदूरों की डूबने से मौत हो गई थी और कुछ ही समय बाद इस तरह की अब यह दूसरी घटना घटी है, जिस में भी दो मजदूर डूब गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार रमेश और घनश्याम रविवार दोपहर बाद कपड़े धोने के लिए प्रोजेक्ट के चेक डैम से करीब 150 मीटर आगे दूर गए थे। यहां काफी मात्रा में पानी ठहरा हुआ है। पानी में एक चट्टान पर जब यह कपड़े धो रहे थे, तो अचानक एक का पैर फैसला और वह पानी में डूब गया। दूसरे ने जब उसे बचाने के लिए शोर मचाया, तो उसका भी पैर फिसला और वह भी पानी में समा गया। शोर सुनकर जब अन्य लोग रस्सी आदि साथ लेकर घटनास्थल तक पहुंचे, तो काफी देर हो चुकी थी। प्रोजेक्ट प्रशासन की सूचना पर जब नादौन पुलिस मौके पर पहुंची, तो सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता ना मिलने के कारण एनडीआरएफ की टीम को मौका पर बुलाया गया है। पता चला है कि यह दोनों कर्मचारी सागर मटठा कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते थे। इस संबंध में मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। अब आगे एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को हिम अकादमी स्कूल विकासनगर में आयोजित वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर संस्थान प्रबंधन ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा की यह उनका सौभाग्य कि जिस स्कूल में पढ़ाई की है, आज उसी स्कूल में मुख्यातिथी के रूप में आया हूं। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ साथ संस्कृति और नैतिक मूल्यों कि शिक्षा देना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि गुरुओं का आशीर्वाद और बच्चों का प्यार पाकर वह गदगद हैं। उन्होंने बच्चों क अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया। इसके बाद विधायक ने अणु में एक कैफ़े का भी शुभारंभ किया।