टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कुछ देर पहले ही बेटी को जन्म दिया है। अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्प्ताल में आज दोपहर को हुआ। विराट कोहली ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बेहद भावुक शब्दों में लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ''हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।'' विराट के इस पोस्ट के बाद उनके और अनुष्का के फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गए है। बेटी के जन्म के बाद विराट और अनुष्का को बधाईयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
अगर आपके लिए कुछ बहुत जरुरी है, तो चीजे आपके विरोध में होने पर भी आपको उस चीज को करना चाहिए। (When something is important enough for you, you do it even if the odds are not in your favour.) ये सोच है एक ऐसे व्यक्ति की जो एक दिग्गज व्यापारी, निवेशक, इंजीनियर और आविष्कारक है। ये व्यक्ति जूनून, कड़ी मेहनत और कामयाबी का प्रतीक है। इन्होंने अपनी काबिलियत से सबको हैरान कर रखा है। पर इनकी कामयाबी तक की कहानी इतनी भी आसान नहीं थी। उनका जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में हुआ था। उनके पिता एक ब्रिटिश मूल के दक्षिण अफ्रीकी थे, जो पेशे से एक इंजीनियर थे और इनकी माँ मॉडल थी। जब ये केवल 9 साल के थे तभी इनके माता-पिता का तलाक़ हो गया और वह पिता के साथ रहने लगे। उनके 2 छोटे भाई-बहन भी थे जिनपर उनके पिता बिलकुल भी ध्यान नहीं देते थे। वह बचपन से ही शर्मीले स्वाभाव के थे। उनका किताबों और पढाई की ओर अत्याधिक लगाव था। महज़ 10 साल की उम्र तक उन्होंने ऐसी किताबें पढ़ ली थी जो कॉलेज स्टूडेंट भी नहीं पढ़ते थे। 9 की उम्र में उन्हें अपना पर्सनल कंप्यूटर मिला और इनकी प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी हो गई। वो तब केवल 12 वर्ष के थे जब उन्होंने कम्प्यूटर गेम Blaster बना डाला। इसके लिए उन्होंने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया पर कुछ Computer Programming की किताबों की मदद से उन्होंने ये गेम बनाया। उन्होंने इस गेम को 500 डॉलर में एक कंपनी को बेच दिया। इन्ही पैसो से उन्होंने स्कूल की फीस भरी। अगर इनकी स्कूली दिनों की बात की जाए तो उनका सफर चुनौतियों से भरा था। स्कूल में बच्चे इन्हे परेशान करते और मार-पीट करते। एक बार उन्हें स्कूल के कुछ बदमाश बच्चों ने इतना मारा की वह बेहोश हो गए। एक बार तो उन्हें सीढ़ियों से नीचे धकेला भी गया, जिसके बाद उन्हें होस्पिटल में एडमिट करवाया गया। इस घटना के बाद से आज तक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है। जैसे-तैसे 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया से उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली। स्नातक होने के बाद इन्होंने बाहर जाने का फैसला लिया, पर पिता नहीं माने। पिता चाहते थे की वो आगे की पढ़ाई वहीं से करें। पर उनके सपने बड़े थे। वो जानते थे की जिस चीज की तलाश में वो थे उन्हें वो साउथ अफ्रीका में नहीं मिलेगी। वो देख रहे थे दुनिया के बाकि देशों से ज्यादा अमेरिका में दुनिया को बदल देने वाली चीजे हो रही हैं, और उनके सपने भी अमेरिका में ही पूरे होंगे। हालांकि, वह तुरंत USA नहीं जा सके। 1989 में वह अपनी मां के रिश्तेदारों के पास कनाडा चले गए। कनाडा के शुरुआती दिन उनके लिए खास अच्छे नहीं थे। उन्हें अपना खर्चा चलाने के लिए नाले की सफाई करने से लेकर और कई छोटे मोटी नौकरियां करनी पड़ी। 1995 में Physics में Phd करने के लिए वे कनाडा से USA चले गए, यह उनके सपने सच होने जैसा था। उन्होंने Stanford University में दाखिला लिया और Internet से रूबरू हुए, लेकिन दो दिन में ही उन्होंने Phd से ड्राप आउट लिया और अपना सारा ध्यान Internet में लगा दिया। किशोर अवस्था में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें डिप्रेशन से जूझना पड़ा। इसी दौर ने उन्हें ज़िंदगी की सबसे बड़ी सीख दी, “सबसे मुश्किल समय में सही सवालों के साथ अपने आपको पेश करना है” और जिस दिन से उन्होंने ऐसा करना शुरू किया, बाकी सब उन्हें आसानी से प्राप्त होने लगा। उन्होंने सोचा इंसान को सही सवाल पूछने और उनका जवाब पाने के लिए अपनी चेतना की सीमाओं का विस्तार करना होगा। इस तरह उन्होंने अपना सवाल पाया, कि किस चीज का इंसान के भविष्य पर सबसे ज्यादा प्रभाव होगा? और इसका जवाब उन्हें मिला – इंटरनेट और अंतरिक्ष उपनिवेशीकरण। वे इन सभी में योगदान करने की कोशिश करना चाहते थे लेकिन पैसो की कमी के कारण वो कोशिश ही नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर अपने पिता की पैतृक संपत्ति से मिले पैसो से एक IT company Zip2 बनाई जो Newspaper Publisher Industry के लिए सिटी गाइड का काम करती थी। 1999 में सबसे बड़े सर्च इंजन Compaq ने Zip 2 को $ 307 मिलियन नकद और 34 मिलियन डॉलर सिक्योरिटीज में खरीदा। यह सौदा एक कंपनी को नकदी में बेचने का एक रिकॉर्ड बन गया। इस से उन्हें 22 million डॉलर मिले। वैसे तो एक आम आदमी अपनी ज़िन्दगी इतने पैसो में आराम से गुज़ार सकता है मगर उनके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। 1999 में इन पैसो से उन्होंने Online Payment Systems (X.com) पर काम करना शुरू किया। मार्च 2000 में, X.com के एक प्रतिद्वंद्वी कंपनी Confinity के साथ मिला दिया गया। 2001 में, विलय के बाद, X.com का नाम बदलकर PayPal रख दिया गया और वह PayPal के अध्यक्ष बना दिए गए। नाम देने के बाद उन्होंने इस कंपनी को और बड़ा करने पर जोर दिया। October 2002 में, PayPal को Ebay.com द्वारा $ 1.5 बिलियन में खरीद लिया गया। बिक्री से पहले, उनके पास 11 प्रतिशत PayPal स्टॉक था, इसमें उन्हें 165 Million डॉलर मिले मगर वे इस से भी संतुष्ट नहीं हुए। Payment इंडस्ट्री में तो वे Financial Revolution ला ही चुके थे, लेकिन वह कुछ बड़ा करने की सोच रहे थे। वे मानव प्रजाति को धरती से बाहर बसाना चाहते हैं और इसी क्रम में SpaceX की शुरुआत हुई। हालांकि उन्होंने कभी अंतरिक्ष और स्पेस के बारे में औपचारिक शिक्षा नहीं ली थीं, लेकिन अपनी लगन और मेहनत के जरिए स्वयं ही बहुत सी किताबों और Internet से उन्होंने इसका ज्ञान प्राप्त करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी तीसरी कंपनी, Space Exploration Technologies Corporation यानि SpaceX की स्थापना की, जिसमें उनका लक्ष्य Commercial Space Travel के लिए अंतरिक्ष यान का निर्माण करना था और मंगल ग्रह पर मानव बस्ती की स्थापना करना था। पर उनके सामने एक समस्या थी- SpaceX प्रोजेक्ट पर लगने वाली भारी वितरण लागत। उन्होंने Russian Federation के साथ इसके बारे में चर्चा की, लेकिन पैसो के कारण यहाँ बात नहीं बन पाई। इसके बाद वह अपने Reusable launch vehicles और Spaceships के आईडिया के साथ दुनियां के सामने आए। उन्होंने अपने खुद के रॉकेट का डिजाईन और निर्माण करना शुरू कर दिया। उनका मुख्य लक्ष्य था कि कम लागत में न सिर्फ रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाया जाए बल्कि उसका reuse भी किया जा सके, जो कि अभी तक कोई बड़ी एजेंसी नहीं कर पाई। 2006 से 2008 के बीच, उनके पहले तीन उड़ान के प्रयास विफल रहे और वे कंगाली की कगार पर आ गए थे। लोगो द्वारा पागल और सनकी b कहे जाने के बावजूद उन्होंने 28 सितंबर 2008 को, चौथे प्रयास के दौरान Falcon 1 को अंततः ऑर्बिट में पंहुचा। यदि चौथा लॉन्च भी विफल होता, तो शायद SpaceX अस्तित्व में ही नहीं रह पाती। NASA उनकी इन उपलब्धियों से प्रभावित हुआ और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी की कक्षा से उड़ान भरने के लिए $1.6 Billion के Contract पर SpaceX के साथ समझौता किया। वो दिन था और आज का दिन उन्होंने कभी मूढ़ कर पीछे नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने दुनिया को टेस्ला मोटर्स, सोलर सिटी व हायपरलूप प्रोजेक्ट जैसे बड़े प्रोजेक्ट दिए। अभी भी वह इंसानी दिमाग को कंप्यूटर के साथ लिंक करने जैसे रेवोलुशनरी आइडियाज पर कम कर रहे हैं। ये उनकी महनत और लगन का ही नतीजा है की आज एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में नंबर 1 पर हैं। दिसंबर 2016 में, एलन को फ़ोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वां स्थान प्राप्त हुआ। जनवरी 2018 तक, एलन की कुल संपत्ति 20.9 अरब अमेरिकी डॉलर थीं। 08 जनवरी 2021 तक, एलन की कुल संपत्ति 184 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितने क्रिकेट के दीवाने हैं उतने ही वो खेल खलिहान और खेती के भी दीवाने हैं। पिछले काफी दिनों से धोनी के फॉर्म हाउस में हो रही स्ट्रॉबेरी की खेती की चर्चाएं हो रही हैं। आज खुद माही ने अपने फॉर्म हाउस से स्ट्रॉबेरी तोड़कर खाई। यूं तो धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन आज उन्होंने स्ट्रॉबेरी कहते हुए सोशल मीडिया पर बाकयदा पोस्ट शेयर किया। उनके इस पोस्ट ने उनके सभी प्रशंसकों को चौंका दिया। पिछले साल 15 अगस्त को धोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था। उस के बाद धोनी ने यह पहला पोस्ट शेयर किया है। धोनी इस वीडियो में स्ट्रॉबेरी के पौधों के पास खड़े हैं। वो पौधे से स्ट्रॉबेरी तोड़ते हैं और खा लेते हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अगर मैं ऐसे ही खेत में आता रहा और खाता रहा तो मार्केट में कोई स्ट्रॉबेरी नहीं बचेंगी।'
इतिहास हमें बहुत कुछ सिखाता है। इसमें हमारे लिए बहुत से सबक भरें है, लेकिन इसमें कई रहस्य भी हैं जो मनुष्य की उत्सुकता को बढ़ाते हैं। इनमे कुछ रहस्य नए हैं तो कुछ सदियों पुराने, जो आज भी सुलझे नहीं हैं। भारत में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की पीढ़ियों ने कई पेचीदा कहानियों और घटनाओं के साथ हाथापाई की है, जिन्होंने उन्हें वर्षों से चकित किया है। ऐसे ही कई रहस्य और अनसुलझे किस्सों को लेकर हम आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं भारत की कुछ ऐसी ही कुछ पहेलियों पर, जिनमें से कुछ सही मायने में बेवजह और पेचीदा हैं। चरामा की एलियन नुमा शैल चित्र छत्तीसगढ़ के आदिवासी बस्तर क्षेत्र में चरामा शहर के पास गुफाओं में प्राचीन शैल चित्र पाए गए हैं। उन्हें खोजने वाले पुरातत्वविद् जेआर भगत का कहना है कि वे बिना चेहरे वाले भयानक ह्यूमनॉइड और फ्लाइंग डिस्क को चित्रित करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि आसपास के गांवों में इसको लेकर के किवदन्तियां हैं। कहा जाता है कि छोटे 'रोहेला' लोग गोल आकार की उड़ान तश्तरीयों में आकाश से उतरते थे और एक या दो ग्रामीणों का अपहरण करते थे। छत्तीसगढ़ पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA से इन सम्मोहक खोजों पर शोध करने में मदद करने को कहा है। सम्राट अशोक के '9 अज्ञात पुरुष' सम्राट अशोक के '9 अज्ञात पुरुषों' को दुनिया के सबसे शक्तिशाली गुप्त समाजों में से एक माना जाता है । किंवदंती के अनुसार, सम्राट अशोक ने 270 ईसा पूर्व में '9 अज्ञात पुरुषों' का गुप्त समाज बनाया। हालांकि इन 9 व्यक्तियों की पहचान एक रहस्य थी, लेकिन उन्हें कई क्षेत्रों के प्रख्यात ज्ञान को ले जाने और उनकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई। इन 9 अनजान पुरुषों में से प्रत्येक को समय यात्रा और प्रचार से लेकर माइक्रोबायोलॉजी और मनोवैज्ञानिक युद्ध तक के विभिन्न विषयों पर ज्ञान की एक पुस्तक सौंपी गई थी। इन 9 अनजान पुरुषों की वास्तविक पहचान आज भी रहस्य बनी हुई है, लेकिन माना जाता है कि पीढ़ियों से संरक्षित गुप्त समाज आज तक मौजूद है। मीर उस्मान अली का खजाना हैदराबाद के आसफ जाह राजवंश के अंतिम और सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान अपने आभूषणों और पौराणिक खजाने के शानदार संग्रह के लिए भी जाने जाते थे। टाइम मैगजीन ने उन्हें 1937 में दुनिया का सबसे अमीर आदमी कहा था और व्यापक रूप से माना जाता है कि वह अब तक के सबसे अमीर भारतीय हैं। उनकी शानदार निजी संपत्ति और प्रसिद्ध निजाम आभूषणों में से अधिकांश उनकी मृत्यु के बाद कभी बरामद नहीं हुए। ऐसा माना जाता है कि वे अभी भी हैदराबाद में राजा कोठी पैलेस के भूमिगत कक्षों में कहीं छिपे हुए हैं जहां निजाम अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा रहे थे। सिंधु घाटी सभ्यता का गायब होना सिंधु घाटी सभ्यता शायद भारत का सबसे प्राचीन रहस्य है। इस महान सभ्यता के बारे में कई ऐसे सवाल हैं जो प्राचीन मिस्र और मेसोपोटामियाई सभ्यताओं से भी बड़े थे। जिन लोगो ने इस सभ्यता की शुरुआत की उनके बारे में पुख्ता सबूत अभी तक नहीं मिले। इतना ही नहीं, उनके द्वारा इस्तेमाल किये गये 4000 साल पुराने सिंधु चित्रमय लिपि को भी आजतक कोई समझ नहीं पाया। उस जमाने की संस्कृति और उससे संबधित असंख्य रहस्य धरती की गोद में समा गये इसलिये इस सभ्यता को समझना मुश्किल है। सभ्यता को लेकर बहुत सारे सिद्धांत दिये गये है पर कोई भी निर्णायक नहीं है। लामा तेनजिन की 500 साल पुरानी मम्मी हिमाचल में स्पीति के पास घुइन नामक एक छोटा सा क़स्बा है जहाँ पुराने ज़माने में प्रचलित, खुद की ममी बनाने की संस्कृति देखने को मिलती है। यहां, एक छोटे से कंक्रीट के कमरे में एक 500 साल पुरानी ममी कांच के बक्से में संरक्षित है। 15वीं सदी के सांघा तेंजिन नामक बौद्ध भिक्षु के इन अवशेषों को उल्लेखनीय रूप से अच्छी तरह से संरक्षित किया गया है। सांघा तेंजिन का शरीर जाहिरा तौर पर एक रहस्यमय प्राकृतिक ममिफिकेशन से गुजरा है जिस कारण आज भी इसकी त्वचा अटूट और सर पर बाल हैं। ये ममी सबसे पहली प्राकृतिक ममी है। कुलधरा-भूतों का गांव जैसलमेर के पश्चिम में 20 किमी दूर कुलधरा कुछ 100 साल पहले पालीवाल ब्राह्मणों का समृद्ध कस्बा था। लेकिन एक रात उस गांव में रहने वाले करीब 1500 लोग बिना किसी निशान गायब हो गए। कोई नहीं जानता कि वास्तव में वह लोग कहाँ गए और क्यूं, लेकिन किंवदंती के अनुसार, उन्होंने दुष्ट शासक सलीम सिंह और उसके अन्यायपूर्ण करों से बचने के लिए गांव छोड़ दिया। पर कहते है कि वह जाते समय क्षेत्र पर एक ऐसा अभिशाप छोड़ गए जिससे आज तक कुलधरा निर्जन बना हुआ है।कहा जाता है कि जो भी इस गांव में रहने की कोशिश करता है, उसकी निर्मम मौत हो जाती है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत का बेबाक अंदाज़ अभी भी बरकार हैं , कंगना किसी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. नेता हो या बॉलीवुड सेलेब्स, कंगना किसी को आड़े हाथों लेने से नहीं घबराती. इस बार कंगना के निशाने पर एक्ट्रेस और शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर हैं . इस बार कंगना ने उर्मिला के नए ऑफिस पर निशाना साधा हैं . उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत की लड़ाई काफी पुरानी है. पिछले कई हफ्तों से कंगना लगातार उर्मिला पर निशाना साध रही हैं, वहीं उर्मिला भी उन पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ रही हैं. अब हाल ही में कांग्रेस को छोड़ शिवसेना ज्वाइन करने वालीं उर्मिला मातोंडकर ने एक नया ऑफिस खरीद लिया है. उन्होंने तीन करोड़ का नया ऑफिस लिया है. अब उनके इस नए ऑफिस पर कंगना रनौत ने निशाना साधा है. कंगना ने चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्हें बीजेपी का साथ देने का कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन उर्मिला को कांग्रेस की वजह से काफी फायदा हो गया. उन्होंने ट्वीट मे लिखा है- उर्मिला जी मैंने खुद की मेहनत से घर बनाए थे, कांग्रेस उन्हें तोड़ रही है. बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस लगे हैं, काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती. एक्ट्रेस आगे कहती हैं- मैं तो सही मैं काफी बेवकूफ निकलीं. नहीं? कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस बयान पर फैन्स तो खूब मजे ले रहे हैं. मालूम हो कि कंगान का उर्मिला के प्रति ये गुस्सा हैरान नहीं करता है. हाल ही में जब कंगना रनौत ने मुंबई की तारीफ की थी, तब उर्मिला ने कहा था- सिर के बल गिरी हो क्या? इससे पहले भी जब कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी, तब भी उर्मिला ने एक्ट्रेस की कड़े शब्दों में निंदा की थी. ऐसे में अब कंगना के ये ट्वीट भी हैरान नहीं करते हैं.
70 वर्षीय सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले इसी हफ्ते उनकी फिल्म Annaatthe से जुड़े 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, रजनीकांत कोविड नेगेटिव पाए गए थे लेकिन उनका ब्लड प्रेशर फ्लक्चुऐट कर रहा था। इसके बारे में प्रेस रिलीज जारी करते हुए हॉस्पिटल ने बताया की, 'रजनीकांत को सुबह हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। वह हैदराबाद में पिछले 10 दिनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।' रिलीज में आगे बताया गया, 'सेट पर कुछ लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। रजनीकांत का 22 दिसंबर को टेस्ट हुआ था और वह नेगेटिव थे। उसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा और उनकी देखरेख की जा रही थी।'
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जाँच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को समन जारी किया है। NCB ने रामपाल को 16 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। बता दें, इससे पहले भी NCB अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में पूछताछ कर चुकी है। NCB ने नवंबर के महीने में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर छापेमारी भी की थी। इस दौरान रामपाल के ड्राइवर से भी पूछताछ की गई थी। इसके अलावा अभिनेता के घर से लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन, टेबलेट व कुछ दस्तावेज़ भी जब्त किए गए थे। वहीं, इससे पहले NCB ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स को गिरफ्तार किया था।
Here are some words of wisdom to bring happiness and cheer during the holidays. These inspirational quotes, compiled from Wise Old Sayings and Good reads will surely bring alive the magic of Christmas. "It's not how much we give but how much love we put into giving." -Mother Teresa "Christmas isn't a season. It's a feeling." -Edna Ferber "May you never be too grown up to search the skies on Christmas Eve." "I stopped believing in Santa Claus when I was six. Mother took me to see him in a department store and he asked for my autograph." -Shirley Temple "I will honour Christmas in my heart, and try to keep it all the year." -Charles Dickens, A Christmas Carol "Christmas is not a date. It is a state of mind." -Mary Ellen Chase “One can never have enough socks,” said Dumbledore. “Another Christmas has come and gone and I didn’t get a single pair. People will insist on giving me books.” -Harry Potter "Christmas waves a magic wand over this world, and behold, everything is softer and more beautiful." -Norman Vincent Peale "Christmas is the spirit of giving without a thought of getting. It is happiness because we see joy in people. It is forgetting self and finding time for others. It is discarding the meaningless and stressing the true values." -Thomas S. Monson "Every time we love, every time we give, it's Christmas." -Dale Evans "One of the most glorious messes in the world is the mess created in the living room on Christmas day. Don't clean it up too quickly." -Andy Rooney "Santa Claus has the right idea - visit people only once a year." -Victor Borge “At Christmas, all roads lead home.” -Marjorie Holmes “A Christmas candle is a lovely thing; it makes no noise at all, but softly gives itself away; while quite unselfish, it grows small.” -Eva K. Logue "The best of all gifts around any Christmas tree: the presence of a happy family all wrapped up in each other." -Burton Hillis
Bollywood Director and choreographer Remo D'Souza was hospitalized after he suffered a heart attack on December 11. The choreographer was admitted to the Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in Mumbai Friday afternoon. He has undergone an angiography after suffering a heart attack. He is currently admitted to the ICU. As per recent development, the Kokilaben Hospital issued a statement to give an update about Remo D'Souza's health. The director's condition is said to be stable and is under observation at present. "Mr. Remo D'souza veteran choreographer has been admitted at Kokilaben Ambani Hospital. He is being treated by a team of doctors and is under observation. His condition is stable," Dr. Santosh Shetty CEO and Executive Director said in a statement.
Actor Kriti Sanon on Wednesday said she has tested positive for coronavirus and is currently under home quarantine. She announced this through an Instagram post earlier this morning. The 30-year-old actor had recently returned to Mumbai after wrapping up the shoot for her upcoming film with Rajkummar Rao in Chandigarh, following which there were reports she had contracted the disease. Kriti said she is following the advice of doctors and officials from the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC). "I'd like to inform everyone that I have tested positive for COVID-19. There's absolutely nothing to worry as I am feeling fine and have quarantined myself as per BMC and my doctor's advice. So, I am gonna ride this tide, rest it out and resume work soon. Till then, I am reading all the warm wishes and they seem to be working. Be safe guys, the pandemic hasn't gone yet." the actor said. Kriti said she will get back to work as soon as she tests negative and thanked her fans for their wishes.
दिलजीत दोसांझ और मीका के बाद कंगना रनौत अब बॉक्सर विजेंदर सिंह से भी भीड़ गईं हैं। बता दें कंगना और दिलजीत के बीच किसान आंदोलन को लेकर तीखी बहस जारी है। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों तू-तू पर उतर आए हैं। अब दोनों कि बहस में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी शामिल हो गए हैं। अब कंगना और विजेंद्र के बीच भी जुबानी जंग शुरू हो गई है। हुआ यूं कि कंगना ने दिलजीत दोसांझ को एक ट्वीट के रिप्लाई में करन जोहर का पालतू बताया और सफाई दी की जो दादी शाहीन बाघ में अपनी नागरिकता के लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के लिए भी प्रोटेस्ट करती दिखाई दीं। उनके इस ट्ववीट को शेयर करते हुए विजेंदर ने लिखा, 'गलत पंगा ले लिया बहन।' इसके कुछ देर बाद कंगना ने विजेंदर के इस ट्वीट पर रिप्लाई में कहा कि वह शिवसेना बनाना चाहते हैं क्या? कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,'क्यों, तू शिवसेना बनाएगा... भाई।' कंगना के इस रिप्लाई पर विजेंदर सिंह ने फिर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा,'वो तो बन रखी है और काम भी अच्छा कर रही है।' इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइली वाली इमोजी शेयर किया है।
टीवी एक्टर कविता कौशिक ने हाल ही में रुबीना दिलैक के साथ हुए विवाद के बाद बिग्ग बॉस का घर छोड़ा था। लेकिन उनके बाहर आने के बाद भी यह मुद्दा शांत होता नज़र नहीं आ रहा है। कविता कौशिक ने घर से बाहर निकलते से पहले रुबीना को धमकी दी थी की वह उनके पति की सच्चाई पूरी दुनिया को बताने वाली है। अब इस बीच कविता के पति रोनित बिश्वास ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिससे चारों ओर सनसनी फ़ैल गई है। रोनित बिश्वास ने अभिनव पर कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं जिससे फैन्स सकते में आ गए हैं। रोनित बिश्वास ने एक के बाद एक ट्वीट्स की झड़ी लगाकर इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। रोनित ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि अब सच्चाई बताने का समय आ चुका है। टीवी पर नजर आ रहा ये इंसान एक जेंटलमैन नहीं है। अभिनव शुक्ला को एल्कोहॉल लेने की आदत है। उसने नशे की हालत में मेरी पत्नी को कई बार फोन किया है। वो मेरी पत्नी से आधी रात में मिलना चाहता था। इसके अलावा भी बहुत कुछ है जो अभिनव शुक्ला के बारे में बताया जा सकता है। एक बार तो हालत ऐसी हो गई थी कि मुझे और मेरी पत्नी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ गई थी।' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'ये वही इंसान है जिसने हमसे काम की भीख मांगी है। अभिनव शुक्ला मेरे घर पर मदद मांगने आया था। वह एक फिल्म बनाना चाहता था। केवल अभिनव शुक्ला के लिए हमने उस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली। मैंने उसे अपने घर में शूटिंग करने की जगह दी। वह अपने घर पर कुछ कारणों के चलते शूटिंग नहीं कर पा रहा था। अब अभिनव शुक्ला बोल रहा है कि वो उसी महिला से बदला लेगा। वो अपने आप को मर्द कहता है। क्या ये वाकई सच है।' रोनित के इन ट्वीट्स ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके इन ट्वीट्स से बिग्ग बॉस 14 के गेम में बड़ा बदलाव हो सकता है।
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनितिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। सुपरस्टार ने 2021 में विधानसभा चुनावों में उतरने की भी घोषणा की है। रजनीकांत ने ट्वीट कर अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा की पार्टी के बारे में औपचारिक घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। रजनीकांत की यह घोषणा करीब तीन साल बाद आई है, जब उन्होंने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में प्रवेश का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि हम कड़ी महनत करेंगे और जीतेंगे। रजनीकांत ने तीन साल पहले यह भी एलान किया था कि अगर सत्ता में आने के तीन साल के भीतर उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह राजनीतिक पार्टी छोड़ देंगे। ऐसा नहीं है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत पहली बार राजनीति में दिख रहे है। पिछले कई महीनो से रजनीकांत राजनीती में सक्रिय हैं, हालांकि यह पहली बार है कि उन्होंने सियासी पारी को लेकर अपने पत्ते खोले है।
बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर इन दिनों हिमाचल की वादियों में घूम रहे हैं। सोमवार को वह सोलन जिला की जानी-मानी ब्रूअरि मोहन मैकिन्स लिमिटेड पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अनीता कपूर भी मौजूद रहीं। मोहन मैकिन्स लिमिटेड के मैनेजर प्रोडक्ट एंड क्वालिटी कण्ट्रोल, अशोक महरोत्रा ने उन्हें अप्प्रेसिअशन टोकन देकर सम्मानित भी किया। ब्रूअरि जाने से पहले उन्होंने मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क की भी सैर की। वहां उन्होंने पत्नी के साथ मंदिर में शीश नवाया। अभिनेता ने कहा की उन्हें सोलन आ कर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने यहाँ की वादियों और लोगों की भी बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा की यहां के लोग बहुत ही मिलनसार हैं।
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत व BMC के बीच चल रही लड़ाई पर शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (HC) ने फैसला सुनाया है। यह फैसला कंगना के पक्ष में रहा। HC ने कहा की BMC अधिकारीयों ने कंगना रनौत के बंगले के हिस्से को डहाने में दुर्भावना से कार्रवाई की है। अदालत ने यह भी कहा कि अदालत किसी भी नागरिक के खिलाफ प्रशासन को ‘बाहुबल’ का उपयोग करने की मंजूरी नहीं देता है। वहीं नुकसान का आंकलन करने के लिए कोर्ट ने अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि अदालत नुकसान का आकलन करने के लिए मूल्यांकन अधिकारी नियुक्त कर रही है जो याचिकाकर्ता और बीएमसी को विध्वंस के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान पर सुनवाई करेगा। अदालत ने कहा, 'मूल्यांकन अधिकारी मार्च 2021 तक मुआवजे पर उचित आदेश पारित करेगा।" साथ ही कोर्ट ने कंगना को सोशल मीडिया और अन्य लोगों पर टिप्पणी करते हुए संयम दिखने को कहा है।
बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने सुसाइड कर लिया है। अभिनेता को धर्मशाला के मैक्लोडगंज में जोनगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफ़े के पास मृत पाया गया। हालांकि की अभी सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अभिनेता आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनके साथ उनकी एक UK की मित्र भी रह रही थी। गुरुवार दोपहर वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे, इसके बाद उन्होंने घर आकर कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगा लिया। आसिफ 53 वर्ष के थे। अभिनेता के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई है। बात दें आसिफ 'Kai Po Che', 'Once Upon A Time In Mumbai', 'Parjaniya', 'Black Friday' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई। इतना ही नहीं आसिफ हॉलीवुड की फ़िल्म 'Outsource' में भी नज़र आए। उन्हें हिमाचली फ़िल्म 'सांझ' में भी अपने किरदार के लिए जाना जाता है।
बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन केस में NCB ने आज अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की हैं। आज सुबह अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है। रामपाल के घर में कुछ डिजिटल डिवाइस सीज किए गए है, जिसकी जांच NCB करेगी। इसके साथ NCB ने अर्जुन रामपाल को 11 नवम्बर को अपने मुंबई स्थित दफ्तर में हाजिर होने के लिए समन भी भेजा है। ज्ञात रहे की सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था। इसके बाद NCB फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग्स कनेक्शन का परत दर परत भन्दा खोलने में लगी है। पिछले महीने रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के भाई Agisialos Demetriades को ड्रग्स के केस में एनसीबी के गिरफ्तार किया था।
अक्सर कंट्रोवर्सी में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूनम पांडे पर सार्वजनिक स्थल पर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वीमेन विंग्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया की वो गोवा के चमोली डैम में सरेआम अश्लील वीडियो शूट कर रही थी। FIR दर्ज होने के बाद आज पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कार लिया है। इसके अलावा पूनम पांडे की अश्लील वीडियो की शूटिंग को लेकर एक अज्ञात शख्स ने भी कैनाकोना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पूनम से पूछताछ की। पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करने के आरोप में पूनम को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पूनम पांडे सुर्ख़ियों में रही हो।
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी ताबड़-तोड़ बयानबाज़ी को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। इस बार भी कंगना ने अपने शब्दों के बाण कुछ इस तरह चलाए हैं की वह फिर चर्चे में हैं। आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है और कंगना अपने ही अंदाज़ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वल्लभ भाई को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ कंगना ने गांधी और नेहरू की आलोचना भी कर डाली। कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उन्होंने (वल्लभ भाई) गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा। हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है।' कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'वह भारत के असली लौह पुरुष हैं। मेरा माननाहै कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें। यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी। #SardarVallabhbhaiPatel।' अपनी बात ख़तम करते हुए कंगना ने ट्वीट किया, 'भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है।'
इंडियन टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग्ग बॉस में आजकल लव स्टोरीज का सिलसिला जारी है। इस साल के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में शामिल पवित्रा पुनिया और एजाज खान जहाँ लव-हेट रिलेशनशिप में फंसे तो वहीँ आजकल जॉन-निक्की-राहुल का लव ट्राएंगल व्यूअर्स को एंटरटेन कर रहा है। बात पवित्रा और एजाज की करें तो शो की शुरुआत में दोनों में तकरार देखने को मिली। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में पवित्रा और एजाज के बीच का प्यार फिर से देखने को मिलेगा। प्रोमो वीडियो में एजाज खान निक्की तंबोली से पूछते हैं कि दाढ़ी डाई करूं या नहीं। निक्की जवाब में कहती हैं कि पवित्रा से पूछो, वो जो भी बोले वो करना। पवित्रा दिन रात आपकी बातें करती रहती हैं। अब आपकी क्या फीलिंग्स है? निक्की की ये बातें सुनकर एजाज मुस्कुराते हुए नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ, पवित्रा जान कुमार सानू के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहती हैं- हम यहां आए और चीजें बदल गईं। मैं उन्हें ही नहीं समझ पा रही हूं तो इस रिश्ते को क्या नाम दूं। जान कहते हैं- तुम एजाज को जैसे वे हैं वैसे स्वीकार करती हो और एजाज भी आपको वैसे ही एक्सेप्ट करते हैं। अब दोनों के मन में क्या है ये वो एजाज और पवित्रा ही जानें, लेकिन फैंस जरूर चाहेंगे कि दोनों अपने मतभेद खत्म कर अपने रिश्ते को क्लियर करें। और अगर बात की जाए लव एंगल्स की तो जॉन-निक्की और राहुल-निक्की का लव ट्रायंगल की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता। इस समय बिग्ग बॉस में जॉन-निक्की-राहुल का लव ट्राएंगल चल रहा है। जहां दोनों ही ने निक्की को पसंद करने की बात कही है, वहीं निक्की गेम के हिसाब से राहुल और निक्की के साथ रह रही हैं। आजकल निक्की की राहुल से अच्छी पट रही है। वे जान से नाराज हैं।
हिमाचल के मंडी की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले के बाद मालवी मल्होत्रा का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बीती रात मालवी मल्होत्रा के एक पुराने दोस्त ने ही उनपर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से शरीर पर किए तीन वार हैं। आशंका लगाई जा रही है की एक तरफ़ा प्यार में व्यक्ति ने एक्ट्रेस पर हमला किया है, हालांकि असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। इस मामले को लेकर मुबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल इलाज के बाद अब अभिनेत्री की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
SSR केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही NCB ने टीवी और फिल्म जगत के कई सितारों पर शिकंजा कसा है। इसी कड़ी में NCB ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को भी अरेस्ट किया है। NCB ने शनिवार को प्रीतिका को 99 ग्राम गांजे के साथ मुंबई के वर्सोवा इलाके से पकड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्सोवा में रहने वाले दीपक से उन्हें ड्रग्स मिली है। प्रीतिका को कोर्ट ने 8 नवंबर तक जेल भेज दिया है। ड्रग्स केस में एक्ट्रेस का नाम सामने आते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है और हर कोई जानना चाहता है की आखिर वो कौन है। हिमाचल की रहने वाली है प्रतीका प्रीतिका करसोग, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। उनका जन्म 19 मार्च 1990 को महुनाग गांव, कर्सोग में हुआ था। प्रीतिका एक बी. टेक ग्रेजुएट हैं। प्रीतिका चौहान की शादी सिरमौर के राजगढ़ में हुई है। उसके माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं। प्रीतिका ने 2016 में फिल्म 'झमेला' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था जो कि सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद प्रीतिका ने टेलीविजन का रुख किया। वह पौराणिक सीरियलों में देवी का किरदार निभाने के लिए फेमस हैं। उन्हें 'संकट मोचन महाबली हनुमान', जग जननी मां वैष्णो देवी, 'संतोषी मां-सुनाएं व्रत कथाएं' व 'देवों के देव महादेव' जैसे मशहूर पौराणिक सीरियल में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा प्रतीका को टीवी शो 'सीआईडी' और 'सावधान इंडिया' में भी देखा जा चुका है। हालांकि कुछ महीने पहले हिमाचल के कुछ टीवी चैनलों ने प्रितिका को हिमाचल की शान कहा था और करसोग का नाम रोशन करने वाली के रूप में प्रचार किया था। अब लोग बोल रहे हैं कि उसने करसोग का सिर ऊंचा नही नीचा कर दिया है जो कि देवभूमि के लिए शर्म की बात है।
पोलैंड के एक शहर में जल्द ही महानायक अमिताभ बच्चन के पिता व कवि डॉ हरिवंशराय बच्चन के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाएगा। बिग बी ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब अमिताभ के बाबू जी को यहां सम्मानित किया जा रहा हो, इससे पहले भी साल 2019 में यूरोप के सबसे पुराने चर्चों में से एक पोलैंड में हरिवंश राय बच्चन के लिए प्रार्थना रखी गई थी। इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। उन्होंने इमोशनल होते हुए लिखा है "व्रोक्ला, पोलैंड के सिटी कॉउंसिल ने एक चौराहे का नाम मेरे पिता के नाम पर रखने का फैसला लिया है। दशहरे पर इससे अच्छा तोहफा कुछ और नहीं हो सकता। परिवार, व्रोक्ला के भारतीय समुदाय और भारत के लिए गर्व का पल। जय हिन्द। "
इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में बहुत सी फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने लोगों के ज़हन में एक छाप छोड़ दी। इन फिल्मों को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। इन ही सदाबहार फिल्मों में से एक डीडीएलजे ने आज 25 साल पूरे कर लिए है। आज ही के दिन इंडियन सिनेमा में रोमांस की परिभाषा बदली थी। राज सिमरन से मिला, उन्हें प्यार हुआ और उनकी लव स्टोरी का जादू हर फिल्म लवर पर चला। 20 अक्टूबर 1995 को डीडीएलजे रिलीज़ हुई थी। इस मूवी को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में रह रहे भारतियों का भी पूरा प्यार मिला। इस मूवी ने न केवल रोमांस को नई परिभाषा दी बल्कि उस दौरान के आम लोगों, खासकर युवाओं को एक नई पहचान दी। उन्होंने राज और सिमरन में अपने आप को देखा। इस फिल्म ने रोमांस के steriotype को पूरी तरह तोड़ दिया। ये फिल्म 80 और 90 के दशक से अलग थे। उस दौरान की फिल्मों में हीरो सुपरहीरो हुआ करता था लेकिन इस मूवी ने एक हीरो की पूरी definition ही बदल दी। इस फिल्म ने युवाओं के मन में जगह बनाई। जिस तरह कहानी आगे बढ़ती जाती है, दर्शक चाहते हैं की राज सिमरन को पकडे और न जाने दे, अंत तक फिल्म में लोगों का समां बंधा रहता है। वो बस प्रार्थना करते रहते हैं की बाबूजी राज और सिमरन के प्यार को स्वीकार कर ले और उन्हें एक साथ जीने की मंज़ूरी दे दें। और जब एन्ड में बाबू जी कहते हैं 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िन्दगी' तो दर्शकों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता और सब के मन में यही ख्याल रहता है 'आखिर दिलवाले दुल्हनिया ले ही गए।' तोड़े बहुत से रिकॉर्ड बहरहाल फ़िल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। मुंबई के मराठा मंदिर में यह फ़िल्म 1,000 हफ़्ते तक चली। 10 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीतने वाली डीडीएलजे सिर्फ चार करोड़ रुपये में बनी थी। 1995 में फ़िल्म ने कुल 102.50 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया, जिसमें 89 करोड़ रुपये की कमाई भारत से और 13.50 करोड़ रुपये की कमाई विदेश से हुई। फिल्म के कुछ फेमस डायलॉग्स "बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है सेनॉरिटा" "राज, अगर वो तुझसे प्यार करती है तो तुझे पलट के ज़रूर देखगी, पलट-पलट" "तुम अपनी ज़िंदगी ऐसे लड़के के साथ गुज़ार दोगी जिसे तुम जानती नहीं हो, मिली नहीं हो, जो तुम्हारे लिए बिल्कुल अजनबी है" "मैं एक हिंदुस्तानी हूं और मैं जानता हूं कि एक हिंदुस्तानी लड़की की इज़्ज़त क्या होती है" "मेरी मां कहा करती थी कि जो शादी वाले घर में सेवा करता है उसे बहुत सुंदर दुल्हन मिलती है" "जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी"
हिंदी सिनेमा के फैन्स का महीनो का लम्बा इंतज़ार ख़तम हुआ है। काल यानि 15 अक्टूबर से देश भर में सिनेमा हॉल्स खुलने वाले हैं। अब लोगों को फिर से सिनेमाहॉल जाकर अपनी मनपसंद सितारों को बड़े परदे पर देखने का मौका मिलेगा। इसको लेकर मूवी लवर्स काफी एक्साइटेड भी नज़र आ रहे हैं। थियेटर्स में इस साल रिलीज हो चुकी कई मूवीज को री-रिलीज करने का फैसला लिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए रे-रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बार में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा "इस हफ्ते से जैसा कि सिनेमाहॉल फिर से खुलने वाले हैं। 6 हिंदी फिल्में इस हफ्ते री-रिलीज के लिए अनाउंस की गई हैं। इनमें तानाजी, वॉर, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, थप्पड़ और केदारनाथ शामिल हैं। आने वाले दिनों में कई और फिल्में शेड्यूल की जाएंगी।" इसके अलावा सिनेमाहॉल खुलने के बाद अब कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें 83 और सूर्यवंशी बड़ी रिलीज हैं। सूर्यवंशी दिवाली पर और 83 क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मंगलवार सुबह मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाने पहुंची हैं। उन्होंने आज माता के दर्शन किए और अपने परिवार के कुशलक्षेम के लिए मन्नत मांगी। सुनीता आहूजा ने बताया कि वह माता चिंतपूर्णी के दरबार में लंबे समय से आना चाह रही थी लेकिन देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चलते वे यहां नहीं पहुंच पाई। अब जैसे जैसे परिस्थितियों सामान्य हो रही हैं वैसे ही उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंच शीश नवाया है। मंदिर के पुजारियों ने सुनीता आहूजा से मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। वहीं उन्हें माता की चुनरी और चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बता दें गोविंदा का परिवार पहले भी कई बार माता के दर्शन करने आ चूका है।
ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को कंडीशनल बेल दे दी है। हालाँकि उनके भाई शौविक चक्रबोर्ती और ड्रग पेड्ड्लर बासित परिहार की बेल प्ली कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है। रिया चक्रवर्ती को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। साथ ही रिया हो अपना पासपोर्ट भी जमा करवाना होगा। वहीं उन्हें मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। जब भी NCB रिया को पूछताछ के लिए बुलाएगी उन्हें हाजिर होना होगा। बता दें, रिया को NCB ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स की खरीद फिरोख्त करने का आरोप है। रिया और उनके भाई की कई ड्रग्स पेडलर्स संग चैट भी सामने आई थी।
टीवी जगत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग्ग बॉस शुरू होते ही लोगों के लिए मनोरंजन का नया चैप्टर खुल गया है। हमेशा की तरह बिग्ग बॉस के पहले एपिसोड से ही कैट फाइट्स का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार को टीवी इंडस्ट्री की दो बहुओं के बीच में तीखी तकरार देखने को मिली। डेली आइटम्स के पीछे रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन भीड़ गईं। शो में हिना खान रोजन घरवालों को उनकी जरूरतों का सामन बीबी मॉल से मुहैय्या करवाती हैं। पर इन चीजों की क्वांटिटी 7 चीज़े प्रति दिन तक सिमित है। रुबीना ने हिना से कहा कि उन्हें एक जोड़ी स्लिपर्स और जूते जरूरी चाहिए। उनके पास पहनने को चप्पल नहीं है और वह दूसरों के मांगे हुए चप्पल वे पहन रही हैं। रुबीना की मांग पर बाकी घरवालों ने कहा कि वे एक चीज मांग लें, लेकिन रुबीना दोनों चीजों पर अड़ी रहीं। फिर जैस्मिन ने रुबीना से कहा कि वे दूसरे घरवालों की भी बातों को समझें और जूते या चप्पल में से एक चीज लें। पर रुबीना अपनी मांग से पीछे नहीं हैं जिस वजह से दोनों में बहस बाज़ी शुरू हो गई। जैस्मिन ने रुबीना को अनफेयर भी कहा, ये बात रुबीना का काफी बुरी लगी, जिसके बारे में उन्होंने हिना खान को भी बताया। रुबीना के मुताबिक जैस्मिन सेंसिबल बिहेव नहीं करतीं।
आज ग्रैंड प्रीमियर के साथ बिग्ग बॉस सीजन 14 का ग्रैंड आगाज़ होने जा रहा है। इस सीजन में सब कुछ ग्रैंड होने वाला। बैगबॉस का ये पूरा सीन पलटने वाला होगा। शो के इस सीजन में रुबीना दिलाइक, जान कुमार शानू, अभिनव शुक्ला, शारदुल पंडित, जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी, राधे मां, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली जैसे सितारे घर के अंदर नज़र आएंगे। कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कंटेस्टेंट की झलक देखने को मिल रही है। फंस में इस सीजन के लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। इस बार घर को भी फंस के सुझावों के मुताबिक डिज़ाइन किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी बिग्ग बॉस का घर को बहुत ही आलिशान लुक दिया गयाहै। इस बार घर की थीम फ्यूचरिस्टिक है और घर को बहुत ही फ्यूचरिस्टिक तरिके से डिज़ाइन किया गया है। घर में पहली बार रेस्ट्रॉन्ट, स्पा, थिएटर और मॉल होगा। इस बार कंटेस्टेंट्स की जरूरतों और लक्ज़री का पूरा ध्यान रखा है। हालाँकि कंटेस्टेंट्स को ये लक्ज़री टास्क पूरे कर के हासिल करनी होगी।
Kangana Ranaut who's been living in Manali for a long time after the Mumbai Episode will leave for Hyderabad on Thursday for shooting. Kangana is also expected to visit Mumbai during this period. Kangana stayed in Manali for 16 days after returning from Mumbai on 14 September. She will be shooting for her upcoming movie, Thalaivi in Hyderabad. Kangana will leave from Chandigarh to Hyderabad amid tight security from Manali in Himachal. Kangana and her parents had been living in Manali since 14 September. Now her father Amardeep Singh, mother Asha Devi left for their house in Sarkaghat, on Wednesday.
SSR केस में AIIMS की रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत को कोई ज़हर नहीं दिया गया था। सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया। एम्स के डॉक्टरों को सुशांत के शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने कूपर हॉस्पिटल में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाया है। कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने की जरूरत बताई गई है। एम्स की रिपोर्ट इशारा करती है कि कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत मामले में लापरवाही बरती गई। बता दें, कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने सुशांत की ऑटोप्सी की थी जिसपर सवाल उठे थे। सुशांत के गले के निशान पर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया था, साथ उन की मौत की टाइमिंग भी नहीं बताई गई। अब सीबीआई इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है और इसका मिलान अपनी जांच से कर रही है। इस रिपोर्ट के सामने आने से उन सभी कयासों पर पूर्णविराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि सुशांत की हत्या हुई है। एम्स ने इस पर मुहर लगा दी है कि सुशांत कि मौत जहर से नहीं हुई है। इसमें किसी भी तरह का फाउल प्ले नहीं है।
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही NCB ने शनिवार को भी पूछताछ व गिरफ़्तारी का दौर जारी रखा। शनिवार को NCB ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि एनसीबी ने कुछ दिन पहले ही उससे लगातार पूछताछ की थी और उसे अभी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक दिन पहले ही क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने बुलाकर घंटों पूछताछ की थी। आरोप है कि क्षितिज ड्रग डीलर से ड्रग लेता था। जानकारी के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद और असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा की एक ड्रग पेडलर के साथ एक तस्वीर सामने आई थी। ड्रग कनेक्शन में इस तस्वीर को क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत माना जा रहा है।
Filmmaker Karan Johar has debunked all the media reports alleging the use of narcotics at one of his house parties. He said that the claims were baseless and false. Karan shared a lengthy staement on his instagram saying that he neither consumes narcotics nor does he promotes usage of any such substance. “In view of the current malicious campaign. I am reiterating that the allegations are completely, baseless and false. No narcotics substance was consumed in the party. I WOULD LIKE TO UNEQUIVOCALLY ONCE AGAIN STATE THAT I DO NOT CONSUME NARCOTICS AND I DO NOT PROMOTE OR ENCOURAGE CONSUMPTION OF ANY SUCH SUBSTANCE,” he posted. Johar also stated, “several media / news channels have been airing news reports that Kshitij Prasad and Anubhav Chopra are my aides/close aides. I would like to place on record that I do not know these individuals and neither of these two individuals are “aides” or “close aides” NEITHER I, NOR DHARMA PRODUCTIONS CAN BE MADE RESPONSIBLE FOR WHAT PEOPLE DO IN THEIR PERSONAL LIVES. THESE ALLEGATIONS DO NOT PERTAIN TO DHARMA PRODUCTIONS.” His statement came after an old video of a star-studded party at his residence resurfaced on the social media, amid the NCB's drugs probe in connection with SSR suicide case. In the short clip, first posted by the filmmaker on instagram last year, actors Shahid Kapoor, Deepika Padukone, Ranbir Kapoor, Varun Dhawan, Arjun Kapoor, Malaika Arora, Vicky Kaushal among others can be seen partying together. It is being alleged that drugs were consumed by several top film personalities at this party.
Bollywood actor Deepika Padukone on Saturday arrived at the Narcotics Control Bureau (NCB) to join the probe into a drug case lodged following the death of actor Sushant Singh Rajput in June this year. Deepika arrived there at 9.45 am. The questioning is underway. All three actors had been summoned by the NCB’s probe team on Wednesday. The Mumbai police have deployed adequate security outside the NCB office. Actors Sara Ali Khan and Shradha Kapoor are also slated to appear for interrogation later in the day. On Friday, the agency questioned actor Rakul Preet Singh, Padukone’s manager Karishma Prakash, and Dharma Productions’ executive producer Kshitij Ravi in connection with the case. Prakash, who was interrogated for about seven hours, has been summoned for another round of questioning today. Rakul was questioned for about four hours. According to the NCB, Rhea Chakraborty, who has been arrested in connection with the case, had mentioned the names of Simone Khambatta, Sara Ali Khan, and Rakul Preet Singh during her interrogation between September 6 and 9. After which NCB is trying to reveal the full drug chain prevailing in Bollywood.
कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आईपीएल के मैच के दौरान विरुष्का को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर अब विरुष्का के फैन्स भड़क गए। अब अनुष्का का इसे लेकर रिएक्शन भी आ गया है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, आपका बयान अनुचित है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने पति के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराया। आपने इतने सालों तक क्रिकेटरों की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरा और हमारे साथ भी होना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यकीन है कि बीती रात के मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आए।’ पूरा मामला : गुरुवार को बेंगलुरु के साथ मैच खेलते हुए विराट कोहली ने बेहद ही आसान कैच छोड़े जिसके कारण बेंगलुरु 200 का आंकड़ा छू सका लेकिन जब बारी बेंगलुरु कि आई तब विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए। गावस्कर ने इस पर विराट कोहली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लॉकडाउन में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के गेंदों का सामना किया जिसके कारण इनका फॉर्म ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे शब्दों के कारण विरुष्का के फैन्स काफी भड़क गए और कॉमेंट्री को हटाने की मांग की।
कंगना रनौत और BMC के बीच कोर्ट में लड़ाई चल रही है। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दी थी। आज हाई कोर्ट मे हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि मकान गिराने में फुर्ती दिखती है तो मरम्मत में सुस्ती क्यों? इस मामले की सुनवाई अब शुक्रवार को होगी। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ शिकायत करके मुआवजे की मांग की थी। कंगना के वकील का कहना है कि उनका निर्माण अवैध नहीं था। बीएमसी ने बिना मोहलत दिए ही ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी है। इस पर कोर्ट ने जवाब मांगा तो BMC अधिकारी ने जवाब देने के लिए समय की मांग की।
हिमाचल के बॉर्डर्स खुलते ही धीरे-धीरे पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। आम लोगों के साथ साथ अब बॉलीवुड की सितारे भी कुछ सुकून के पल ढूंढ़ने हिमाचल का रुख कर रहे है। कंगना रनौत जहां पहले से ही अपने घर में डेरा डाले हैं। वहीं, सन्नी देओल, डिंपल कपाड़िया के बाद अब मशहूर रैपर बादशाह भी मनाली पहुंचे हैं। वह आज कल मनाली के धरोहर गांव नग्गर में हैं। उन्होंने मनाली पहुँचने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी। अपने पोस्ट में बादशाह रैप ‘तेरा भाई मनाली में कर रहा चिल’ गाते हुए नज़र आए। साथ ही उन्होंने व्यास नदी के किनारे कुछ फोटोज भी पोस्ट की।
Rakulpreet Singh's difficulties are increasing after her name has surfaced up in the Bollywoods drugs angle. Rakul, who had earlier refused to receive the NCB summons, has now accepted that she has received the summon. Rakul has told NCB that she will join the inquiry tomorrow i.e. on Friday. Earlier this morning Rakul Preet Singh refused to get NCB summons. After which NCB said that Rakul is making excuses. NCB officials tried to contact Rakul several times. But Rakul did not respond. NCB official KPS Malhotra said that Rakul Preet Singh was summoned and she was contacted on several platforms including the phone number available. But no response has come from her side. Rakul is not picking up her phone. Apart from Rakul Preet Singh, Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor were summoned at home. These two will be questioned.
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी के समन पर साइन किया है। अब रकुल प्रीत सिंह कल एनसीबी के सामने पेश होंगी। पहले रकुल को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि रकुल की ओर से कहा गया कि उन्हें समन नहीं मिला है। जिसके बाद एनसीबी ने कहा कि रकुल बहानेबाजी कर रही हैं और इसके बाद उन्हे अब समन भेजा गया है।
NCB ने ड्रग्स केस में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। NCB इन सभी से अलग-अलग पूछताछ करेगी। इनमें से गुरुवार को NCB ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, सुशांत सिंह की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को बुलाया है। इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए डिजाइनर सिमोन खंबाटा 10 बजे NCB के दफ्तर पहुंच गई हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह को नोटिस नहीं मिला है। वहीं दीपिका पादुकोण इस समय मुंबई में नहीं हैं, ऐसे में NCB दीपिका को 25 सितम्बर को समन करेगी। इस से पहले NCB ने मंगलवार को दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी तलब किया था।
कुरुक्षेत्र जैसा अध्भुत उपन्यास लिखने वाले रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 में हुआ। आज बात करेंगे दिनकर के राष्ट्रनिर्माण में योगदान व उनके साहित्य की। दिनकर का जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में एक सामान्य किसान 'रवि सिंह' तथा उनकी पत्नी 'मनरूप देवी' के पुत्र के रूप में हुआ। दिनकर ने संस्कृत, बंगला, अंग्रेज़ी व उर्दू भाषा पर गहन अध्ययन किया। रामधारी सिंह दिनकर 1947 तक एक विद्रोही कवि व उसके बाद राष्ट्रकवि के रूप में पहचाने गए। दिनकर की विद्रोही सोच का एक उदाहरण उनकी कविता "सिंहासन खाली करो कि जनता आती है" में भी देखने के लिए मिलता है। उनकी जादूगरी उनकी मृत्यु के सालों बाद भी उनके साहित्य के रूप में जिंदा है। जब वे मोकामा हाई स्कूल के छात्र थे तब स्कूल के बंद होने तक, चार बजे तक स्कूल में रहना उनके लिए संभव नही था। इसीलिए वे बीच की छुट्टी में ही स्कूल छोड़कर वापिस घर आ जाते थे। हॉस्टल में रहना उनके लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं था और इसीलिए वे स्कूल खत्म होने तक स्कूल में नही रुकते थे। बाद में उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से गरीबी के प्रभाव को समझाया। रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रकवि होने के साथ-साथ राज्य सभा के सदस्य भी थे। राजनीति के इतने पास रहने के बावजूद दिनकर ने दिलों पर राज किया। उनकी कही कई बातों को आज भी दौहराया जाता है। दिनकर कांग्रेस से जुड़े तो रहे परन्तु उन्होंने कभी किसी एक का समर्थन नहीं किया। उन्होंने लिखा - "अच्छे लगते मार्क्स, किंतु है अधिक प्रेम गांधी से। प्रिय है शीतल पवन, प्रेरणा लेता हूं आंधी से।" कहा जाता है कि एक बार दिनकर व जवाहरलाल नेहरू एक समागम में साथ थे। जब नेहरू स्टेज पर जा रहे थे तो उनके कदम डगमगाए व वह फिसलने लगे तभी दिनकर ने उन्हें सम्भाला। नेहरू के शुक्रिया अदा करने पर दिनकर ने कहा- "कोई बात नहीं नेहरू जी, जब-जब देश की राजनीति डगमगाएगी साहित्य उसे संभालता रहेगा।" दिनकर का राष्ट्र निर्माण में व हिंदी भाषा को उसकी पेहचान दिलवाने में भी एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। वे कहा करते थे कि - "जिस भाषा का प्रयोग नेता फाइलों में करते हैं उसी में वोट मांगेंगे तो एक वोट भी नहीं मिलेगा।" उन्होंने जो भी लिखा हिंदी में ही लिखा। उनकी पहली रचना 'रेणुका' 1935 से प्रकाशित हुई। उनके लिखे सभी उपन्यासों में रश्मिरथी व कुरुक्षेत्र के एक अलग स्थान है। उनकी रचना 'उर्वशी' भी बहुचर्चित रही। दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी, हिन्दू महाकाव्य महाभारत का सबसे बेहतरीन हिंदी वर्णन माना जाता है। उन्हे साहित्य में उनके योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा।
Judicial custody of actress Rhea Chakraborty and others involved in the drugs case, has extended till 6 October. The 6 people whose judicial custody has been extended include Rhea's brother Showik, Sushant's house manager Samuel Miranda and Sushant's staff Dipesh Sawant. Rhea and others were produced virtually before the court and are currently lodged in Byculla jail. Riya was arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) on 8 September, after which she was sent to judicial custody till 22 September. Meanwhile, Rhea and Showik have filed a bail application in the Bombay High Court. It will be heard tomorrow on 23 September.
SSR सुसाइड केस से शुरू हुई बॉलीवुड में ड्रग्स की कड़ी में आए दिन बड़े-बड़े सितारों के नाम जुड़ते जा रहे हैं। श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत और सारा अली खान के बाद अब इस कड़ी के तार दीपिका पादुकोण से जुड़ने शुरू हो गए है। बता दें हाल ही में NCB की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है। जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं जिससे NCB ने पूछताछ की है। इससे पहले जया की Whatsapp चैट में श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं। अब दीपिका का एक चैट मिला है जिसमें वह जया की कंपनी 'क्वान' की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं। चैट में दीपिका पादुकोण और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं। दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है' इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां... लेकिन घर पर। मैं बांद्रा में हूं..।' इस पर करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं। इस पर दीपिका का रिप्लाई आता है- 'यस, प्लीज।' कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, 'अमित लेकर जा रहा है।' इस पर दीपिका पूछती हैं - 'हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है।' बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को बेनकाब करने में जुटी NCB ने मंगलवार को जया साहा, उनकी कंपनी की मैनेजर करिश्मा और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
SSR case : Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor will get summoned under Section 67 of the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act. Actress Rhea Chakraborty who was arrested for procuring drugs in SSR case, named many Bollywood celebrities including Sara Ali Khan and fashion designer Simone Khambatta. NCB raided many locations in Goa and more than a dozen of people were arrested in the following case. Rhea Chakraborty named RakulPreet, Simone Khambatta and Sara Ali Khan for consuming drugs in parties. NCB is investigating from a possible angle of this case being linked to Disha Salian’s death probe. The Narcotics Control Bureau (NCB) has summoned Jaya Shah and Shruti Modi to join the investigation today.
Anurag Kashyap dismissed all the allegations on him by Payal Ghosh, saying that these are all attempts to ‘SILENCE’ him, as the celebrity has been vocal about the criticism of bollywood actors. It all began when 30 year old actress , Payal Ghosh took the matter to twitter and wrote that Anurag Kahyap was sexually inappropriate towards him. The actress also tagged Prime Minister Narendra Modi in the tweet seeking action against Anurag Kahyap. She wrote - “@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Please help!” Whereas in a series of tweets Anurag Kashyap dismissed all the allegations and claimed that all these statements are false and are made to ‘shut me up’ He tweeted - “Such a long time was taken to shut me up, never mind. (But) while shutting me up, you lied so much that you dragged other women also in it. Please maintain some dignity madam. All I will say is that all your allegations are baseless,” Madam, I have been married twice, if that’s a crime then I admit to it. I also admit that I have loved a lot, whether it’s my first wife or second.”
SSR की मौत के मामले में NCB के हाथ एक बड़ी कामयाबी मिली है। रिया चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा, शौविक समेत कई लोगों की गिरफ़्तारी के बाद एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स का नाम करमजीत उर्फ़ केजे बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो वह कैपरी और लिटिल हाइट्स में ड्रग सप्लाई करता था। विभाग ने ये खुलासा भी किया की करमजीत ही शौविक और सैमुएल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करता था जिस के बाद ये ड्रग्स रिया चक्रवर्ती तक पहुँचता था। एनसीबी द्वारा इस गिरफ्तारी को इसलिए अहम मान जा रही है क्योंकि उसके तार कैपरी हाइट्स इलाके से जुड़े हैं। रिया ने अपने बयान में बताया है कि 2016 से 2018 तक सुशांत कैपरी हाइट्स के ही एक फ्लैट में रहते थे जहां बॉलीवुड के कुछ और सितारे भी आया करते थे। रिया चक्रवर्ती ने NCB को ड्रग्स सिडिंकेट में 25 सितारों के नाम बताए हैं। एनसीबी को दिए बयान में रिया ने माना है कि वह पैसा देती थीं और सैमुअल मिरांडा तथा दीपेश सावंत, सुशांत के लिए ड्रग लाते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार रिया ने NCB के साथ पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सुशांत की दोस्त और पूर्व प्रबंधक रोहिणी अय्यर भी ड्रग्स टीम में शामिल थे।ड्रग्स मामले में NCB ने की एक और गिरफ़्तारी, ड्रग सप्लायर गिरफ्तार SSR की मौत के मामले में NCB के हाथ एक बड़ी कामयाबी मिली है। रिया चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा, शौविक समेत कई लोगों की गिरफ़्तारी के बाद एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स का नाम करमजीत उर्फ़ केजे बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो वह कैपरी और लिटिल हाइट्स में ड्रग सप्लाई करता था। विभाग ने ये खुलासा भी किया की करमजीत ही शौविक और सैमुएल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करता था जिस के बाद ये ड्रग्स रिया चक्रवर्ती तक पहुँचता था। एनसीबी द्वारा इस गिरफ्तारी को इसलिए अहम मान जा रही है क्योंकि उसके तार कैपरी हाइट्स इलाके से जुड़े हैं। रिया ने अपने बयान में बताया है कि 2016 से 2018 तक सुशांत कैपरी हाइट्स के ही एक फ्लैट में रहते थे जहां बॉलीवुड के कुछ और सितारे भी आया करते थे। रिया चक्रवर्ती ने NCB को ड्रग्स सिडिंकेट में 25 सितारों के नाम बताए हैं। एनसीबी को दिए बयान में रिया ने माना है कि वह पैसा देती थीं और सैमुअल मिरांडा तथा दीपेश सावंत, सुशांत के लिए ड्रग लाते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार रिया ने NCB के साथ पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सुशांत की दोस्त और पूर्व प्रबंधक रोहिणी अय्यर भी ड्रग्स टीम में शामिल थे।
NCB arrested drug dealer Karamjeet in the SSR case, for allegedly being involved in drug procurement. Drug dealer Karamjeet was arrested from the Andheri West area of Mumbai. NCB searched for Karamjeet since the WhatsApp chats between Samuel Miranda and Shovik Chakraborty were released in which Samuel forwarded Karamjeet’s contact information to Shovik Chakraborty. The police are also investigating the case been connected with Sushant’s former manager Disha Salian’s death. 7 alleged drug peddlers are arrested by NCB till now and the search is still going on.
Kannada actress Sanjana Galrani refuses to have a dope test, saying it is a fundamental right to say NO. Sanjana Galrani was arrested in the Sandalwood Drug Racket case. She was arrested for allegedly having links with drug peddlers. The actress was supposed to have a dope test as a part of NCB’s investigation but she dramatically refused to give her blood samples saying “I have lost my confidence in the police. I don’t know why I have been arrested. You are not telling me the reason. Even if I give blood tests I don't trust that the blood will be mine. My lawyers told me No. It's my fundamental right to say no. Nobody can force me to give blood samples. You people have made me a fool and brought me here. There is no evidence against me, I didn't do anything wrong. Just because we spoke to each other over the phone doesn't mean that I am involved in the crime. I can say no to give blood samples. My lawyer has told me. Every day I am asking you all, why you brought me here", Sanjana Galrani is seen arguing in the video with the CCB officials and the senior doctors.”
Sushant Singh Rajput case has taken a new turn where Rhea Chakraborty has named Sara Ali Khan, Rakul Preet, and designer Simone Khambatta, Sushant’s former manager Rohini Iyer for consuming drugs. It was a new development in the SSR case whereas many B-Town celebrities are on NCB's radar. The investigation on the drug angle began with the revelation of Rhea Chakraborty's deleted WhatsApp chats. NCB arrested Rhea Chakraborty and her brother Shovik Chakraborty where they confessed involvement in drug procurement. She accepted her involvement in handling finances after the drug procurement. Rhea Chakraborty also told NCB that 80 percent of Bollywood Stars are on drugs. Rhea Chakraborty's bail application was rejected by the court on Friday. Sushant was found dead in his residence, the Mumbai Police concluded it is a suicide and investigated reasons behind Sushant ending his life. Later on, the investigation was handed over to CBI, NCB and ED.
"दो लफ़्ज़ों की है दिल की कहानी या है मोहब्बत या है जवानी" 'दी ग्रेट गैम्बलर' फिल्म के इस गाने को आज भी बहुत पसंद किया जाता है। इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज़ से सजाने वाली, आशा भोंसले उर्फ़ आशा ताई का आज 78 वां जन्मदिन है। गिनीज बुक में सबसे ज़्यादा गाने गानें वाली महिला के रूप में अपना नाम दर्ज करवाने वाली आशा जी ने अपने संगीत के सुहाने सफर में करीब 11 हजार से जायदा नग्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। पर आशा ताई की लव स्टोरी दो लफ़्ज़ों में बयां नहीं की जा सकती। तब वें सिर्फ 16 साल की ही थीं जब उन्हें अपनी बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपत राव से प्यार हो गया। छोटी सी उम्र में ही आशा खुद से 15 साल बड़े गणपत से शादी करने की ज़िद्द पर अढ़ गईं। उनके परिवार वाले आशा के इस रिश्ते के खिलाफ थे। पर आशा ने घर वालों के खिलाफ जा कर गणपत (31) से शादी कर ली। इस कारण आशा और लता के रिश्तों में भी खटास आ गई और दोनों ने कई सालों तक बोल-चाल बंद था। पर आशा ताई का ये पप्पी लव ज़्यादा समय तक नहीं चला। शादी के 11 साल बाद ही वे अलग हो गए। 1960 में ससुराल वालों के बुरे व्यवहार से परेशान आशा पति का घर छोड़कर अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली आईं। उस वक्त वे गर्भवती भी थीं। फिर आशा ताई की ज़िन्दगी में आए पंचम दा। पंचम दा और आशा जी की मुलाकात 1956 में हुई थी। उस समय तक आशा ताई इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी थीं और आर.डी बर्मन मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के इकलौते बेटे थे। करीब 10 साल बाद आर.डी बर्मन आरडी बर्मन ने फिल्म तीसरी मंजिल के लिए आशा भोसले से गाने के लिए संपर्क किया। इसके बाद दोनों में मुलाकातें बढ़ने लगीं। उस दौरान पंचम दा और उनकी पहली पत्नी के रीता पटेल के बीच मनमुटाव बढ़ गए थे और दोनों अलग रहने लगे थे। आशा और पंचम दा ने मिलकर एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए। गानों और मुलाकातों के सफर में पंचम दा और आशा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और 1980 में उन्होंने दोनों ने शादी कर ली। पर आरडी बर्मन और आशा भोसले की शादी का रास्ता इतना भी आसान नहीं था। आशा की उम्र आरडी बर्मन से छह साल ज्यादा थी जिस वजह से उनकी मां इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं। उस वक्त आशा 47 साल की थीं तो वहीं पंचम दा 41 साल के थे। जब जब पंचम ने अपनी मां से शादी के लिए इजाज़त मांगी तो उन्होंने साफ मना कर दिया। शादी के लिए आरडी बर्मन को लंबा इंतजार करना पड़ा। पर पंचम और आशा भोसले की ये म्यूजिकल लव स्टोरी का सफर ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और शादी के 14 साल बाद ही पंचम दा का निधन हो गया और आशा एक बार फिर अकेली हो गईं लेकिन दोनों के संगीत ने आज भी उनके प्यार को ज़िंदा रखा है।
तीन दिन तक ड्रग्स मामले में पूछ-ताछ के बाद NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। ड्रग्स लेने और अन्य गम्भीर आरोपों के चलते रिया को कस्टडी में लिया गया था। पूछ ताछ के बाद रिया का मेडिकल व कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसके बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया। SSR मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार फैन्स पिछले काफी वक्त से कर रहे थे। माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा की जाएगी लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से NCB की एंट्री हुई थी जिसमें पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा ड्रग्स केस में एनसीबी और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स को समन कर सकती है।
There's a new turn in the Sandalwood drug racket case. After the arrest of actress Ragini Dwivedi, another Kannada actress Sanjana Galrani was also arrested by CCB on Tuesday. She'll be in police custody for five days. The Central Crime Branch raided Sanjana's house after which she was taken to the CCB's office. Her friend Rahul was also arrested by police in the same case after which she came under police's radar.
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कंगना रनौत को सुरक्षा देने के बाद आज कंगना के घर के बाहर कमांडोज़ ने भी पहरा देना शुरू कर दिया है। बता दें की पिछले कल ही प्रदेश सर्कार द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस व हिमाचल की बेटी कंगना रनौत को सुरक्षा दे दी गई थी। इसके बाद आज ग्रह मंत्रालय की और से Y श्रेणी की सुरक्षा भी कंगना को मिल गई है। मंगलवार सुबह मनाली स्थित कंगना के घर पर Y श्रेणी की सुरक्षा का पहरा देखा गया। Y श्रेणी की सुरक्षा के तहत कंगना के घरत पर 11 सदस्यों की टीम ने मोर्चा संभल लिया है। ये टीम दिन-रात कंगना के आस पास पहरा देगी। इससे पहले, हिमाचल प्रदेश सरकार ने कंगना रनौत को प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान की थी। कंमाडो के आने से पहले घर के आसपास कुल्लू पुलिस के जवान तैनात थे।
कंगना रनौत को शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने ‘मुंबई नहीं आने’ की धमकी दी थी जिसके बाद हिन्दू समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर कपिल ने कहा कि कंगना हिंदुस्तान की बेटी हैं, किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि उसे मुंबई में घुसने से रोक दे। कमल किशोर कपिल का कहना है कि “कंगना रानौत पर संजय राउत ने यह बोलकर शिवसेना की असलियत दिखा दी है। बहादुर बहन की बॉलीवुड की गंदगी को साफ करने के लिए सख्त जरूरत है।” कमल किशोर कपिल ने कहा कि ‘वह कुछ भी नहीं छिपा रही हैं। वह बॉलीवुड को उजागर कर रही हैं। हिन्दू समाज पार्टी व पूरा देश हमारे कंगना के साथ है। वह साहसपूर्वक अपने सभी बिंदुओं पर विचार कर रही है। अब कोई भी उनकी आवाज को दबा नहीं सकता है, चाहे वह शिवसेना हो या कोई अन्य पार्टी।’ शिवसेना के मुखपत्र सामना में, राउत ने मुंबई पुलिस की आलोचना के लिए कंगना पर हमला किया और उन पर मुंबई में रहने और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद पुलिस पर ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया। साथ ही, राउत ने अभिनेत्री को ‘मुंबई नहीं आने’ की धमकी दी। गौरतलब है कि सुशांत मामले में मुंबई पुलिस की भूमिका को लेकर कई सितारों सहित कंगना ने भी सवाल उठाए थे जिसके बाद कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे मुंबई नहीं आने की धमकी दी है। ऐसा क्यों है कि मुंबई ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ जैसा दिखता है? पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लग रहे थे और अब खुली धमकी मिल रही है।
पहाड़ी भाषा एवं संस्कृति को संरक्षित रखने की बेहतरीन सोच के साथ, तेज़ी से आगे बढ़ रहा है दी मॉडर्न फोक नोट। हाल ही में रिलीज़ हुए दी मॉडर्न फोक नोट 6 को दुनिया भर में पसंद किआ जा रहा है । ए सी भरद्वाज द्वारा गाई गई इन सीरीज को प्रदेश और देश के साथ साथ विश्व के भी अन्य 35 देशों की जनता से भरपूर प्यार मिल रहा है । इस प्यार की ख़ास वजह यह भी है कि मॉडर्न फोक नोट एक नई सोच ले कर सामने आया है जिसमे उन्होंने युवाओं के बीच लोक संगीत का रुझान बढ़ाने के लिए, मॉडर्न बीट्स एवं पहाड़ी गानों का मिश्रण किया है। मॉडर्न फोक नोट की 5 सीरीज पहले ही यू ट्यूब पर आ चुकी हैं जिन्हें दुनिया भर से बहुत प्यार एवं सम्मान मिला है । मॉडर्न नोट 6 इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए प्रसारित किया गया , एवं कुछ ही दिनों में 3 लाख से भी ज़्यादा लोगों द्वारा देखा जा चूका है।
Rhea Chakraborthy’s brother Showik Chakraborty confessed involvement in drug procurement. Showik confessed to procuring drugs for Rhea Chakraborthy. Yesterday, Showik Chakraborthy, Samuel Miranda, and Basit Parihaar were sent to NCB’s custody where he allegedly confessed his involvement in drug procuring on the instruction of his sister, Rhea Chakraborthy.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब TV इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। 'ये रिश्ते हैं प्यार के' टी वि शो के एक्टर समीर शर्मा मुंबई स्तिथ अपने घर में मृत पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक समीर का शव बुधवार को उनके घर में kitchen के पंखे से लटकता हुआ मिला। समीर मलाड वेस्ट में एक सी.एच.एस बिल्डिंग में रह रहे थे। मलाड पुलिस के अनुसार, समीर शर्मा जिस अपार्टमेंट में रह रहे थे, उन्होंने वह इसी साल फरवरी में किराए पर लिया था। रात में ड्यूटी पर राउंड मार रहे वॉचमैन ने बॉडी को देखा और सोसाइटी के मेबर्स को जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बॉडी की हालत देख पुलिस को अंदेशा है कि समीर शर्मा ने 2 दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी। हालांकि मौके से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल इस मामले में ऐक्सिडेंटल डेथ का केस रजिस्टर कर लिया गया और बॉडी को ऑटॉप्सी के लिए भेज दिया गया है। समीर शर्मा ने 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'ज्योति', 'कहानी घर घर की', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'वो रहने वाली महलों की', 'गीत हुई सबसे पराई' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर' जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम किया।
One month after the late actor Sushant Singh Rajput died by suicide his rumored girlfriend Rhea Chakraborty has spoken about him. The actress took to Instagram to pen down an emotional note and also shared two photos of herself with the late actor. Sushant was found hanging on June 14 at his flat in Mumbai's Bandra. She wrote,"Still struggling to face my emotions.. an irreparable numbness in my heart . You are the one who made me believe in love, the power of it . You taught me how a simple mathematical equation can decipher the meaning of life and I promise you that I learnt from you every day. I will never come to terms with you not being here anymore." The actress further said,"I know you’re in a much more peaceful place now. The moon, the stars, the galaxies would’ve welcomed “the greatest physicist “with open arms.Full of empathy and joy, you could lighten up a shooting star - now, you are one . I will wait for you my shooting star and make a wish to bring you back to me. You were everything a beautiful person could be, the greatest wonder that the world has seen . My words are incapable of expressing the love we have and I guess you truly meant it when you said it is beyond both of us." Concluding her note, she wrote, "You loved everything with an open heart, and now you’ve shown me that our love is indeed exponential. Be in peace Sushi. 30 days of losing you but a lifetime of loving you.... Eternally connected To infinity and beyond." Rhea and Sushant were rumoured to be in a relationship. They were often spotted together on lunch outings and holidays. She had attended his funeral and had maintained a silence since the actor's demise.
Actor Ayushmann Khurrana took the internet with storm after he posted a fan Art on his Twitter account which portrayed him in the dark Avatar of ‘Joker,’ on Saturday. He took this opportunity reveal his wish to play the grey shade on the silver screen. In his tweet Ayushmann thanked the artist for reading his mind. "Do I look like a guy with a plan? ... I’m an agent of chaos!" says Joker. Sinister, menacing, evil, cold, conniving yet brilliant, genius - I have always thought of playing a negative character like him. Thank you #SwapnilPawar for reading my mind and this incredible artwork!” he captioned the post. Ayushmann is one of the most versatile and talented actors in the industry he made his debut with Vicky Donor in 2012. He’s given movies like Dum Laga Ke Haisha, Bareilly ki Barfi, Shubh Mangal Savdhan, Andhahun, Badahi Ho Article 15 and has won many hearts with his stellar performance. Though in his career has never played an outright negative character. He further revealed his fascination for negative character in his post. He believes that though it is good to portray different roles and he would love to play a negative character but the message at the end should be positive
पूरी दुनिया को अपने सुरों से कायल बनाने वाली आशा भोसले आज अपना 86वां जन्मदिन मना रही हैं। आशा ने 20 भाषाओँ में लगभग 14 हज़ार से अधिक गीतों को अपनी आवाज से अमर किया है और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद संभवतः वे हिंदुस्तान की सबसे बड़ी और नायाब गायिका है। उनके जन्मदिन पर हम आपको अवगत करवा रहे है उनके जीवन के कुछ पहलुओं से: 10 साल की उम्र में शुरू किया गाना आशा भोसले लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं। आशा ने बड़ी बहन लता मंगेशकर की जिम्मेदारियों को कम करने के लिए 10 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मशहूर क्लासिकल सिंगर थे। लता के सेक्रेटरी से हुआ प्यार आशा ने 16 साल की उम्र में भागकर शादी की थी। दरअसल आशा को लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतराव भोसले से प्यार हो गया था। उस समय वे सिर्फ 16 साल की थी और गणपतराव 31 साल के थे। परिवार के विरडोह क बाद आशा और गणपतराव ने भागकर शादी कर ली थी। पति के घर से भाग आई प्रेग्नेंट आशा आशा और गणपतराव की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई।आशा भोसले के अनुसार गणपतराव के परिवार ने उनके साथ मारपीट की कोशिश भी की जिसके बाद वह गणपतराव का घर छोड़कर आ गई। जब आशा ताई अपने घर वापिस आईं उस समय प्रेग्नेंट थीं। 6 साल छोटे आरडीए बर्मन से हुआ प्यार फिल्म 'तीसरी मंजिल' के दौरान आशा की मुलाकात आरडी बर्मन से हुई और उन्हें फिर से प्यार हो गया। इसके पंचम दा और आशा ने 1980 में शादी कर ली। यहां एक बात खास है कि आरडी बर्मन, आशा से 6 साल छोटे थे। पंचम के जाने के बाद टूट गई थी आशा शादी के 14 साल बाद पंचम दा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया और आशा इस हादसे से पूरी तरह टूट गयी। पर खाना बनाने की आदत से उनकी जिंदगी बच गई। वे अक्सर उदास मन के साथ रसोई में चली जातीं और खाना बनाने लगतीं। धीरे-धीरे उन्हें लगने लगा कि वो जो खाना बना रही हैं उसको लोगों के हिसाब से स्वादिस्ट होना चाहिए। और खाना बनाते हुए आशा ने जिंदगी को ख़ूबसूरती के साथ जीना शुरू कर दिया। छोटे बेटे आनंद करते है देखभाल आशा के बड़े बेटे का नाम हेमंत था जिनका निधन हो चुका है। भोसले की बेटी वर्षा ने 8 अक्टूबर 2012 में सुसाइड कर लिया था। आशा ताई के सबसे छोटे बेटे आनंद भोसले इन दिनों उनकी देखभाल कर रहे हैं। ग्रैमी के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय आशा को 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड , 2 बार नेशनल अवॉर्ड, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। 1997 में आशा भोसले पहली भारतीय सिंगर बनी जिन्हें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था।
Mikka performed in wedding of Pervez Musharraf's relative on August 8 All India Cine Workers Association (AICWA) bans Mika Singh after his performance in Pakistan. AICWA have taken the decision of boycotting the singer's association with the film production houses, music companies and online music content providers. AICWA have said that they will make sure that no one works with Mika Singh in India. Mikka performed in wedding of Pervez Musharraf's relative in Karachi on August 8 and his video went viral Sunday. Now the singer has been banned and boycotted by All India Cine Workers Association (AICWA).
गायक, संगीतकार, अभिनेता, निर्माता, लेखक ; किशोर सही मायनो में बहुमुखी प्रतिभा के धनि थे। आज किशोर कुमार का जन्मदिन है। अपनी दिलकश आवाज में गाए हज़ारों गीतों के जरिए किशोर कुमार आज भी हमारे आसपास मौजूद हैं। दिलचस्प बात है कि उन्होंने संगीत की तालीम हासिल नहीं की थी। देव आनंद, राजेश खन्ना और अमिताभ के करियर में योगदान किशोर की आवाज के जादू से देवआनंद सदाबहार हीरो कहलाए। राजेश खन्ना को पहले सुपर स्टार बने और अमिताभ बच्चन महानायक हो गए। जाने किशोर कुमार की चार पत्नियों के बारे में... रुमा गुहा से की पहली शादी किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा गुहा ठाकुरता का एक एक्ट्रेस थीं। उन्होंने 1951 में किशोर कुमार से शादी की थी। दोनों की शादी से एक बेटा अमित कुमार हुआ। अमित कुमार भी एक गायक है। शादी के 8 साल बाद किशोर कुमार के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई और उन्होंने अपनी पहली पत्नी रूमा से तलाक ले लिया। मधुबाला से हुआ इश्क़ मधुबाला और दिलीप कुमार के ब्रेक अप के बाद किशोर और मधुबाला की कहानी शुरू हुई। उस दौर में दोनों एकसाथ कई फिल्मों में काम कर रहे थे, तभी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ और 1960 में किशोर कुमार और मधुबाला ने आपस में शादी कर ली। हालांकि 27 साल की मधुबाला के दिल में छेद पाया गया था और गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद 35 साल की उम्र में मधुबाला का देहांत हो गया था योगिता से रचाई तीसरी शादी मधुबाला की मौत के बाद किशोर कुमार की जिंदगी में योगिता बाली आईं और दोनों ने शादी कर लीं। पर इसके बाद योगिता की जिंदगी में मिथुन चक्रवर्ती आ गए और दो साल बाद योगिता बाली ने किशोर को छोड़ दिया और मिथुन से शादी कर ली। लीना चंद्रावरकर से की चौथी शादी लीना किशोर कुमार से 20 साल छोटी थी पर इश्क़ उम्र कहा देखता है। लीना ने पिता के खिलाफ जाकर 1980 में किशोर कुमार से शादी कर ली।
सुरों के सरताज मोहम्मद रफी की आज 39वीं पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 1980 को रफ़ी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, पर रफ़ी आज भी करोड़ों दिलों पर राज़ करते है। जानते है मोहम्मद रफी के बारे में रोचक किस्से: 'शाम फिर क्यों उदास है दोस्त, तू कहीं आसपास है दोस्त'...फिल्म 'आस-पास' का ये गाना उनका आखिरी गाना था। इसे रफी साहब ने अपनी मृत्यु से बस कुछ घंटे पहले रिकॉर्ड किया था। इसके चंद घंटों बाद उनका निधन हो गया, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी थी। पाकिस्तान में रह गई पहली बीवी 13 साल की उम्र में रफी की पहली शादी उनके चाचा की बेटी बशीरन बेगम से हुई थी लेकिन कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। इस शादी से उनका एक बेटा सईद हुआ था। उनकी इस शादी के बारे में घर में सभी को मालूम था लेकिन बाहरी लोगों से इसे छिपा कर रखा गया था। दरअसल, उनकी पहली बीवी ने बटवारें के बाद पाकिस्तान में रहना पसंद किया और रफ़ी हिंदुस्तान में आ गए। बिलकिस के साथ की दूसरी शादी 1944 में 20 साल की उम्र में रफी की दूसरी शादी सिराजुद्दीन अहमद बारी और तालिमुन्निसा की बेटी बिलकिस के साथ हुई। जिनसे उनके तीन बेटे खालिद, हामिद और शाहिद व तीन बेटियां परवीन अहमद, नसरीन अहमद और यास्मीन अहमद हुईं। 6 साल बात नहीं की रफ़ी- लता ने रफी साहब और लता मंगेशकर के बीच 6 सालों तक बातचीत बंद रही। कारण था प्लेबैक सिंगर को रॉयल्टी मिलने की। लता मंगेशकर इसके हक में थीं और रफी खिलाफ थे। बाद में संगीतकार जयकिशन ने सुलह कराई, फिर एसडी बर्मन म्यूजिकल नाइट में उन्होंने एक साथ स्टेज पर गाया। बाबुल की दुआएं गीत के मिला नेशनल अवार्ड फिल्म 'नील कमल' के गाने 'बाबुल की दुआएं लेती जा' के लिए रफी साहब को नेशनल अवार्ड मिला था। इस गीत को गाते समय कई बार उनकी आंखें नम हुईं। दरअसल, इस गीत को रिकॉर्ड करने से एक दिन पहले उनकी बेटी की सगाई हुई थी और कुछ दिन में शादी थी इसलिए वो काफी भावुक थे। हज़ारों लोग उमड़े थे जनाजे में मोहम्मद रफी का निधन रमजान के महीने में हुआ था। उनकी अंतिम विदाई के दिन मुंबई में जोरों की बारिश हो रही थी। बावजूद इसकेउनकी अंतिम यात्रा में 10000 से भी ज्यादा लोग सड़कों पर थे। तब मशहूर एक्टर मनोज कुमार ने कहा था, 'सुरों की मां सरस्वती भी अपने आंसू बहा रही हैं आज'। रफी साहब को पतंग उड़ाने का शौक था। रिकॉर्डिंग करने के बाद वे पतंग उड़ाया करते थे। रफ़ी द्वारा गाया गया फिल्म सूरज का गाना 'बहारों फूल बरसाओ' आज भी कई शादियों में इस गाने को बड़े ही शौक से बजाया जाता है। रफ़ी ने अपने जीवन काल में 18 भाषाओँ में करीब 26 हजार गीत गाये।
Sanjay Balraj Dutt is celebrating his 60th birthday today. The life of Sanjay Dutt is no less than a Bollywood blockbuster. Let's know interesting facts about his life. Bollywood actor Sanjay Dutt was born to actor parents Sunil Dutt and Nargis in Mumbai. Sanjay received his education from The Lawrence School, Sanawar near Kasauli. His debut film was Rocky, which released in 1981. Just three days before the release of Rocky, his mother Nargis died. After death of Nargis, Sanjay plunged into drug addiction. Manyata is his third wife Dutt married actress Richa Sharma in 1987. She died of a brain tumour in 1996. Dutt's second marriage was to air-hostess-turned-model Rhea Pillai in February.The divorce finalised in 2008. Dutt married Manyata in 2008. He is the father of twins born in 2010. After rehabilitation, Sanjay joined back the industry in 1985 to resume his career. In 1993, Sanjay was arrested on charges of involvement in the 1993 Mumbai bomb blasts. He spent 18 months in jail and got bail in April 1995. Later, the Supreme Court of India, in a judgement on 21 March 2013, convicted Dutt of illegal possession of arms relating to the 1993 Mumbai blasts case and sentenced him to five years imprisonment. Sanjay Dutt has been part of some memorable films like "Naam", "Khalnayak", "Vaastav: The Reality", "Mission Kashmir", "Munna Bhai M.B.B.S.", "Lage Raho Munna Bhai" and many more. The Playboy Image Sanjay was rumoured to be dating Tina Munim, who is now the wife of Anil Ambani. He himself admitted that he was in three relationships at one point of time. People also say that after working together in several movies like Saajan, Thaanedar, Khalnayak etc, Sanjay and Madhuri fell in love with each other. Sanjay’s first wife Richa’s sister, Ena Sharma outrightly accused Madhuri of breaking her sister’s marriage with Sanjay.
उसकी हर अदा, हर डायलॉग पर लड़कियों की धड़कने तेज हो जाती थी। दीवानगी का आलम ये था कि लड़कियां उन्हें अपने खून से लिखकर खत भेजा करती थी।लुभावनी मुस्कान, चंचल शरारतें और चमकदार चेहरे वाले राजेश खन्ना की बात ही कुछ ओर थीं। ऐसी दीवानगी न कभी किसी के लिए थी और न शायद कभी हो। एक के बाद एक 15 सुपरहिट फ़िल्में देकर राजेश खन्ना फर्श से अर्श पर पहुंचे। स्टारडम ऐसा था कि उनके फैन कई घंटो तक उनकी एक झलक के लिए खड़े रहते थे। कहते हैं जब राजेश खन्ना ने शादी की तो उनकी कई फैंस ने खुदखुशी तक करने का प्रयास किया।हालांकि शौहरत के नशे में राजेश खन्ना के कदम लड़खड़ायें भी और जिस तेजी से राजेश खन्ना अर्श पर पहुंचे थे, उसी रफ़्तार से वापस फर्श पर भी आ गए। पर आज भी राजेश खन्ना लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं ।18 जुलाई को राजेश खन्ना की सातवीं पुण्यतथी हैं। पेश हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक पहलु:- दो साल में 15 सुपरहिट और बन गए बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनका असली नाम जतिन खन्ना था।राजेश खन्ना ने कुल 180 फिल्मों में काम किया, जिसमें 163 फीचर फिल्में थीं। उन्होंने 22 फिल्मों में दोहरी भूमिका निभाई। साल 1969-71 के अंदर उन्होंने 15 सोलो हिट फिल्में दीं, जो आज भी रिकॉर्ड है। अमिताभ की उड़ाई थी खिल्ली राजेश खन्ना फिल्म सेट पर लेट पहुंचे के लिए भी जाने जाते हैं। जबकि अभिताभ सेट पर समय से पहुंचने के लिए जाने जाते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने ये कहकर अमिताभ की खिल्ली उड़ाई थी कि वह मानते हैं कि क्लर्क समयनिष्ठ होते हैं और वह कोई क्लर्क नहीं बल्कि कलाकार हैं। बाद में वही अमिताभ बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार बने।हालांकि फिल्म ‘आनंद' के सेट पर लेट पहुँचने के कारण उन्हें फिल्म के डायरेक्टर से माफी भी मांगनी पड़ी थी। जब राजेश खन्ना को लगा वे भगवान के बगल में बैठे हैं 'आनंद' की सफलता के बाद राकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सफलता के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे वे भगवान के बगल में हैं। बंगलुरु में फिल्म का प्रीमियर था और करीब दस मील तक सड़क पर लोगों के सिर के सिवा और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पूर्व प्रेमिका के घर के नीचे से निकली राजेश खन्ना की बारात राजेश खन्ना और अंजू महेंदू्र के प्रेम के किस्से बॉलीवुड की गलियों में अक्सर चर्चाओं का विषय रहे हैं। अंजू और राजेश बचपन के साथी थे, एक साथ पढ़े और दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और दोनों ने लिव इन में रहना शुरू कर दिया। रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में राजेश अंजू का खूब ख्याल रखते थे। राजेश के करियर के लिए अंजू ने अपने सपनों को भी दरकिनार कर दिया था। धीरे-धीरे राजेश को सफलता मिलनी शुरू हुई तो उन्होंने अंजू से उनका करियर छोड़ देने के लिए कहा। अंजू ने राजेश के एक कहने पर अपना करियर छोड़ दिया, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दारार आने लगी। अक्सर दोनों के बीच विचारों में मतभेद के चलते लड़ाई हो जाती थी।आखिरकार अंजू, राजेश को छोड़कर चली गई। कहा ये भी जाता हैं कि अंजू को सबक सिखाने के लिए ही राजेश ने डिंपल कपाडि़या से शादी करने का फैसला किया। राजेश खन्ना ने अपनी बारात को अंजू के घर के नीचे से निकलवाया था। आत्महत्या के बारे में सोचने लगे थे राजेश खन्ना पत्रकार यासिर उस्मान ने एक किताब लिखी है- 'राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार।' इस किताब में यासिर ने लिखा हैं कि असफलता का असर राजेश खन्ना और डिंपल के रिश्तों पर भी पड़ने लगा था।यासिर के अनुसार राजेश खन्ना ने खुद माना था कि वे उन दिनों आत्महत्या के बारे में सोचते रहते थे। रास नहीं आई राजनीति राजेश खन्ना ने राजनीती में भी भाग्य आजमाया। राजेश खन्ना दिल्ली लोकसभा सीट से पांच वर्ष 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे।पर राजनीति उन्हें रास नहीं आई, बाद में उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था।
ये वो दौर था जब पहलवानी जगत में हंगेरियन मूल के ऑस्ट्रेलिआई पहलवान किंग कोंग का डंका बजता था। करीब 201 किलोग्राम वजनी किंग कोंग को हराना किसी करिश्मे से कम नहीं था, पर देखते ही देखते करीना कपूर के दादा ने किंग कोंग को उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया। यहां हम शो मेन राज कपूर की बात नहीं कर रहे, हम बात कर रहे हैं फिल्म जब वी मेट में करीना के दादा बने दारा सिंह की। रुस्तम ए हिन्द दारा सिंह रन्धावा का जन्म 19 नवम्बर 1928 को अमृतसर (पंजाब) के गांव धरमूचक में हुआ था। 500 से ज्यादा फाइट लड़ी, कभी नहीं हारे दारा सिंह ने अपनी जिंदगी में 500 से ज्यादा फाइट लड़ी जिसमें वह एक भी मुकाबला नहीं हारे। उन्होंने 29 मई 1968 को फ्री स्टाइल कुश्ती के वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था। साथ ही चैंपियन ऑफ मलेशिया, नेशनल रेस्लिंग चैंपियन, रुस्तम-ए-हिंद और रुस्तम-ए-पंजाब जैसे कई अन्य खिताब भी उन्होंने अपने नाम किये। 4 लाख प्रति फिल्म थी फीस कुश्ती के बाद दारा सिंह ने बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाई और उन्हें खूब शौहरत और सफलता भी मिली। उन्होंने फिल्मों में एक्टर, निर्देशक, निर्माता के तौर पर काम किया और दर्शकों के दिलों पर छाए रहे। दारा सिंह ने 148 फिल्मों में काम किया। दारा सिंह 60 के दशक में हर फिल्म के लिए 4 लाख रुपये लेते थे, जो बड़े बड़े अभिनेताओं को भी नहीं मिलती थी। 'फौलाद', 'मर्द','मेरा नाम जोकर','कल हो ना हो' और 'जब वी मेट' जैसी फिल्में काफी पसंद की जाती है। वर्ष 1970 में दारा सिंह ने पहली बार पंजाबी फिल्म 'नानक दुखिया सब संसार' को प्रोड्यूस किया। पर दारा का सर्वश्रेष्ठ आना तो अभी बाकी था। हनुमान के किरदार ने कर दिया अमर 1980 के दशक में रामानंद सागर ने रामायण बनाने का निर्णय लिया और हनुमान जी के रोल के लिए भला दारा सिंह से बेहतर कौन हो सकता था। दारा सिंह ने 60 साल की उम्र में 'रामायण' में 'हनुमान' के किरदार को बखूबी निभाया। उस दौर में आलम ये था कि उन्हें देखकर लोग जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर देते थे और आशीर्वाद लेने के लिए उनके चरणों में गिर जाते थे। उनमें लोगों को साक्षात पवन पुत्र हनुमान दिखते थे। रामानंद सागर की रामायण में निभाए गए बजरंबली हुनुमान के किरदार ने दारा सिंह को सदा के लिए अमर कर दिया। 12 जुलाई 2012 को जबरदस्त कद काठी, फिल्मों में एक्टिंग के मास्टर और टेलीविजन इंडस्ट्री में हनुमान, दारा सिंह ने दुनिया को अलविदा कह दिया।