साउथ अफ्रीका में खेली जा रही त्रिकोणीय महिला टी20 सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 56 रन से शिकस्त दी। इंडियन वुमेन टीम को मैच जिताने में स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 74 रन की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 111 ही बना सकी। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में अपने करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। हरमनप्रीत और स्मृति ने तीसरे विकेट के लिए 70 गेंदों पर नाबाद 115 रन की साझेदारी की। दोनों की साझेदारी के 107 रन आखिरी 10 ओवर में आए। स्मृति मंधाना 51 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 10 चौके लगाए। इसके अलावा एक छक्का भी लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 145.10 का रहा। हरमनप्रीत ने 35 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके लगाए। हरमनप्रीत का स्ट्राइक रेट 160 का रहा।
भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच ट्राई नेशन सीरीज खेली जा रही है। 23 जनवरी को इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज की वुमेन टीमों के बीच खेला गया। ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेले गए मैच में भारत की स्मृति मंधाना ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए 51 गेंद पर 74 रन बनाए। इस दौरान स्मृति टी20 वुमेन इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज बनीं बता दें कि महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है। इस मामले में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स दूसरे नंबर पर हैं। भारत की स्मृति मंधाना अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। मंधाना टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग बैटर के तौर पर अब तक 2525 रन बना चुकी हैं।
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त हैं, जहाँ सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट और रोहित आजकल अपने बल्ले से शानदार पारी खेल रहे है। वही, युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाडी भी खुद को साबित करने में पीछे नहीं है। इसी कारण अब टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए युवा एवं सीनियर खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते रहना होगा। हालाकिं, कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जो एक समय में टीम इंडिया के स्टार हुआ करते थे, लेकिन प्रतिस्पर्धा बढ़ने के चलते टीम से उनका पत्ता कट चुका है और उनकी वापसी होना नामुमकिन सा हो गया है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम है मनीष पांडे, पांडे ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था। 33 साल के मनीष पांडे ने भारत के लिए 29 वनडे में 566 और 39 टी20 मुकाबलों में 709 रन बनाए है, दूसरे हैं इशांत किशन जिन्होंने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद नाम आता है आजिंक्य रहाणे का जिनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी, जिसके लिए उनकी कप्तानी की खूब प्रशंसा हुई थी। एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ऋद्धिमान शाह को बतौर विकेटकीपर काफी मौके मिले थे, हालांकि बाद में ऋषभ पंत के टीम में आने से ऋद्धिमान शाह का करियर ढलान की ओर चला गया। ऋद्धिमान शाह ने आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था, उसके बाद से वह बाहर है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग के अलावा सिर्फ करुण नायर ने तिहरा शतक बनाया था। हालांकि उस ट्रिपल सेंचुरी के बाद नायर का ग्राफ ऊपर चढ़ने की बजाय गिरता चला गया।
टीम इंडिया का श्री लंका के खिलाफ आज आखरी निर्णायक मैच है। यह मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। अब देखना रोचक होगा कि अगर ये मैच टीम इंडिया जीत गयी तो लगातार पिछले 4 सालों में यह उसकी 10वीं टी-20 सीरीज में जीत होगी। आपको बता दे कि इससे पहले हुए मैचो में भारत ने शानदार तरीके से विजय हासिल की है। इस दौरान टीम इंडिया अपने घर में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। भारतीय टीम को अपने घर में पिछली बार फरवरी 2019 में हार मिली थी। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। राजकोट मैदान की पिच रिपोर्ट यह बताती है कि पिच सपाट है और बल्लेबाजों की मददगार रहने की उम्मीद है। टॉस की भूमिका भी इस मैच में अहम होगी और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। राजकोट में खेले गए चार टी20 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजेता रही।
टीम इंडिया के स्टार विक्केट किपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को रुड़की के पास कार एक्सीडेंट हुआ था। ऋषभ पंत को ठीक होने में काम से काम 5 से 6 महीने लगेंगे। वहीं आईपीएल सीज़न 2023 के अप्रैल में होगा। ऐसे में अब सबकी नज़र इस बात पर है कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा। दिल्ली कैपिटल्स टीम के सामने ऋषभ पंत की जगह नया कप्तान चुनने की बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए टीम में दो प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ बड़े दावेदार है। इनके अलावा भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श और भारतीय स्टार मनीष पांडे भी रेस में बने हुए हैं। बीसीसीआई के मुताबिक ऋषभ पंत को काफी गंभीर चोटें लगी है, जिन्हे ठीक होने में कम से कम 3 से 6 महीने लग जाएंगे। ऐसे में ऋषभ पंत कबत क वापसी करेंगे, इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है।
कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ अग्रसर है। अर्जेंटीना, क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को की टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री की है। अंतिम चार मुकाबलों की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे दमदार प्येयर्स का जादू नहीं चल पाया। इस वर्ल्ड कप में सिर्फ ऐसे दो खिलाड़ी बचे हैं जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं। वे खिलाड़ी हैं फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होगी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को आमने-सामने होंगे। वहीं, खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। टीम इंडिया ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की है । भारत ने सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने रेणुका सिंह को सुपर ओवर में गेंदबाजी का मौका दिया। उन्होंने बखूबी जिम्मेदारी निभाई। सुपर ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए। इस दौरान स्मृति ने एक चौका और एक छक्का जड़ा और ऋचा ने भी एक छक्का लगाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन ही बना सकी। इस तरह भारतीय टीम ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च में होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के लिए करीब एक सप्ताह पहले ही दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच जाएंगी। धर्मशाला में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक से पांच मार्च को खेला जाएगा जिसके लिए एचपीसीए की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। ताकि खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान की जा सके। फरवरी में भारत दौरे पर आ रही आस्ट्रेलिया की टीम यहां पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च को खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 से 21 फरवरी को होगा। दिल्ली का टेस्ट मैच खेलने के बाद दोनों टीम 22 या 23 फरवरी को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। इससे पहले मार्च 2017 में धर्मशाला में आस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसमें भारत की टीम मैच के चौथे दिन ही मेहमान टीम को आठ विकेट से हराया था। अब करीब पांच साल बाद इस बार धर्मशाला में भारत और आस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने होगी।
आज वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है 3 मैचों की सीरीज बांग्लादेश पहले ही जीत चुकी है। ऐसे में उसकी कोशिश की तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज में मेहमान टीम इंडिया की क्लीनस्वीप करने की होगी। यदि आज बांग्लादेश तीसरा वनडे मैच जीतने में सफल रहती तो ऐसा पहली बार होगा जब द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बांग्लादेशी टीम भारतीय टीम का क्लीन स्वीप करेगी। दूसरी तरफ भारत क्लीन स्वीप से बचना चहेगी।
कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमछ भरा रहा। मैच के निर्धारित समय तक अर्जेंटीना और नीदरलैंड 2-2 गोल की बराबरी पर रही। एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद इसका निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला। इस पेनाल्टी शूटआउट में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 4-3 से हरा दिया।
गुवाहटी में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। घर पर खेलते हुए टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित ओवरों में 221 रन ही बना सकी। 238 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ एक रन के स्कोर पर 2 बल्लेबाज आउट हो गए। टीम को पहला झटका कप्तान बवुमा के रूप में तो दूसरा झटका राइली रूसो के रूप में लगा। अफ्रीका के इन दोनों बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अफ्रीकी पारी को मार्करम और डिकॉक ने संभाला और टीम का स्कोर 40 के बार ले गए हालांकि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्करम 33 के स्कोर पर अक्षर पटेल के गेंद पर बोल्ड हो गए। मार्करम के आउट होने के बाद डेविड मिलर और डिकॉक ने पारी को संभाला और अफ्रीका के किसी और विकेट को नहीं गिरने दिया। अफ्रीकी टीम के ओर से आज डेविड मिलर ने 47 गेदों पर सात छक्के और आठ चौकों की मदद से 106 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 48 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों की मदद से 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इन दोनों की पारियां भी अफ्रीकी टीम को जीत नहीं दिला सकीं और भारत इस मैच को 16 रनों से जीत गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 96 रन जोड़े. रोहित शर्मा 37 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौके जड़े। इसके अलावा विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। भारत के ओर से इन बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 237 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी। हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 221 रन बनाकर 16 रनों से यह मुकाबला हार गई।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसके लिए यह मैच 'करो या मरो' का होगा। इधर, भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने उतरेगी। भारतीय टीम के पास आज एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार की निराशा दूर करने का अच्छा मौका होगा। यह मैच जीतकर वह अपने खोए हुए आत्मविश्वास को हासिल कर सकती है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट-11 खोजने के हिसाब से भी यह मैच अहम साबित होगा। टीम इंडिया पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह। दक्षिण अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग-11: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीली रॉसू, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पारनेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। वे चोटिल हैं। लिहाजा उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। युवा गेंदबाज सिराज भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल करने की सूचना ट्विटर के जरिए दी। बुमराह चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे थे। वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे थे । इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। बुमराह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेले। लेकिन इसके बाद उन्हें बैक इंजरी की वजह से दिक्कत शुरू हो गई। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाए। अब बुमराह के बाहर होने पर सिराज को मौका दिया गया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम खेला गया। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। सूर्यकुमार के अलावा केएल राहुल ने भी 51 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा और एनरिक नार्खिया ने 1-1 विकेट चटकाया। 107 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 3 रन के स्कोर पर नार्खिया के गेंद पर आउट हुए। हालांकि इसके बाद भारत की पारी को सूर्यकुमार यादव (50) और केएल राहुल (51) ने संभाला और भारतीय टीम को 8 विकेट से आसान जीत दर्ज करवाई।
फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को उनके जीवन और करियर पर तीन एपिसोड की सीरीज जारी कर सम्मानित किया है। भारत के सबसे सफल फुटबॉलरों में से एक, छेत्री देश के सर्वकालिक शीर्ष गोल स्कोरर और सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से 131 आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में 84 गोल किए हैं, जो मैसी के 90 और रोनाल्डो के 117 गोल से पीछे हैं। फीफा ने अपने विश्व कप हैंडल से ट्वीट किया, "आप रोनाल्डो और मैसी के बारे में सब जानते हैं। अब तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की कहानी के बारे में जान लें। सुनील छेत्री, कप्तान फैंटास्टिक अब फीफा प्लस पर उपलब्ध हैं।"
भारतीय महिला क्रिक्रेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है। बुधवार रात को कैंटबरी में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 88 रन से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। साल 1999 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में शिकस्त दी है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के यादगार शतक (143) की बदौलत 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत ने महज 111 गेंद पर यह ताबड़तोड़ पारी खेली। वह आखिरी तक नाबाद रहीं। उनके साथ-साथ हरलीन देओल (58) और स्मृति मंधाना (40) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. इंग्लैंड की पांचों लीड बॉलर्स को 1-1 विकेट मिले। 334 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ही बेहद खराब रही। टैमी (6) दूसरे ही ओवर में रनआउट हो गईं और इसके बाद रेणुका ने अगली दो इंग्लिश बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया। 47 रन पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे। यहां से एलिस (39), दानी याट (65) और एमी जोन्स (39) ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन यह नाकाफी रहा। पूरी इंग्लिश टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई. रेणुका ने 57 रन देकर 4 विकेट झटके।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टी20 मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड ने शानदार प्रदर्शन किया। जबकि भारत के लिए अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर भारत की हार के बावजूद चमक गए। उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने कैमरून ग्रीन को अहम मोड़ पर आउट किया। ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने जोश इंग्लिस और कप्तान आरोन फिंच को पवेलियन भेजा। अक्षर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में अक्षर ने चहल को पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में भारतीय स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने एक मैच में महज 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस मामले में क्रुणाल दूसरे नंबर पर हैं। क्रुणाल ने 36 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जबकि अक्षर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि चहल इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।
इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भारत के अहम खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। इतना ही नहीं एक बार फिर से वनडे टीम की कमान शिखर धवन को मिल सकती है। इसके साथ ही बीसीसीआई वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ियों को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया भेजने का प्लान बना रहा है। वनडे मैचों से पहले टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी20 मैच भी खेलने हैं। टी20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से होगा और आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई चाहता है कि खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में तैयारी का पूरा मौका मिले। बीसीसीआई ने इस बारे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ से बात भी की है। अगर 5 अक्टूबर को ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाते हैं तो उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए एक हफ्ते का अतिरिक्त समय मिलेगा। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है। इसके अलावा टीम इंडिया को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ के निर्देश के बावजूद चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का लंबे अंतरराष्ट्रीय सीजन और कमर में चोट के कारण आगामी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेना मुश्किल है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को ज्यूरिख में प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीत कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वह इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय बने। इसके एक दिन बाद उनसे 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गुजरात के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के बारे में पूछा गया। चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल करीब आ रहे हैं। मैं अभी कमर की चोट से उबर रहा हूं। मैं एक या दो सप्ताह तक प्रशिक्षण नहीं ले पाऊंगा। इसलिए मैं मुख्य रूप से अगले साल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। ’’आईओए ने देश के शीर्ष एथलीटों के लिए खेलों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है, जिससे कई खिलाड़ियों को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ सकता है।
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। हालांकि, मैच से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से दोनों टीमें परेशान हैं। जहां एक तरफ चोट के कारण भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट की वजह से इस महामुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, भारतीय टीम के टेंशन अब डबल हो गई है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान को वायरल फीवर हो गया है और वह भी इस महामुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में दोनों टीमें बड़े बदलावों के साथ आज मैदान पर उतरेंगी। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली/मोहम्मद हसनैन।
मनाेज कुमार। कांगड़ा जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरिट आधार पर अंडर-19 एवं सीनियर वर्ग की टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पहली सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक नाहन में आयोजित की जा रही है। कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि अंडर-19 छात्र के एकल वर्ग में कांगड़ा जिला के करण शर्मा, मोहित, दक्षेश एवं अनमोल शर्मा कांगड़ा का नेतृत्व करेंगे। अंडर-19 छात्रा के एकल वर्ग में कांगड़ा जिला की भारती शर्मा, प्रकृति, अवनी ठाकुर एवं दिव्यानी थापा कांगड़ा का नेतृत्व करेंगे। अंडर-19 छात्र युगल मुकाबले में कांगड़ा जिला के करण शर्मा एवं दक्षेश की जोड़ी तथा अनमोल शर्मा एवं मोहित की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। अंडर-19 छात्रा युगल मुकाबले में कांगड़ा जिला की भारती शर्मा एवं रितिका शर्मा की जोड़ी तथा प्रकृति एवं दिव्यानी थापा की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। अंडर-19 मिक्स मुकाबले में कांगड़ा जिला के करण शर्मा एवं भारती शर्मा की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। पुरुष एकल मुकाबले में कांगड़ा जिला के करण शर्मा, गौरव कपूर, अमन चौधरी एवं दक्षेश कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। महिला एकल मुकाबले में कांगड़ा जिला की रूबी, ज्योतिषका, सिमरन एवं भारती शर्मा कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। पुरुष युगल मुकाबले में गौरव कपूर एवं हरजीत की जोड़ी तथा प्रतीक राणा एवं रतन सिंह की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। महिला युगल मुकाबले में कांगड़ा जिला की अक्षिता चौधरी एवं ज्योतिषका तथा रूबी एवं सिमरन की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। सीनियर मिक्स मुकाबले में कांगड़ा जिला के गौरव कपूर एवं रितिका की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। विलास हंस ने बताया कि टीम के साथ टीम कोच एवं टीम प्रबंधक जिसमें सेवानिवृत्त साई कोच रविंदर कपूर एवं धर्मशाला के बैडमिंटन कोच विवेक साथ में जाएंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सोलन ठोड़ो मैदान में शनिवार को सोलन हॉकी क्लब की ओर से आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूर्ण कर ली है।प्रतियोगिता का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी करेंगे। 29 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से पुरूष और महिला वर्ग की करीब बीस टीमें भाग ले रही है। हॉकी क्लब के प्रधान एसपी जगोता और उपप्रधान उमेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। शुक्रवार देर शाम तक टीमें पहुंचना भी शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के लिए ठोड़ो मैदान में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को ठहराने का इंतजाम कर लिया है, जिसके लिए क्लब के सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है। बता दें पहली सोलन हॉकी क्लब की ओर से पहली बार सोलन में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले यह प्रतियोगिता खंड और जिलस्तर पर आयोजित की जा रही थी। प्रतियोगिता का समापन पर 29 अगस्त को खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल विशेष तिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित होंगे। क्लब के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वह आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का होंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पटनौण के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने बर्मिंघम में हो रही राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को रजत पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 96 किग्रा भारवर्ग में यह मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 12वां मेडल है, जबकि वेटलिफ्टिंग में आठवां मेडल है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो विकास ने स्नैच राउंड में 155 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 किग्रा भार उठाया। यानि, उन्होंने कुल 346 किग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर से आगे समोआ के डॉन ओपेलोग रहे। समोआ के डॉन ओपेलोग ने स्नैच राउंड में 171 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 210 किग्रा भार उठाया. यानि, समोआ के वेटलिफ्टर ने कुल 381 किग्रा भार उठाया। दरअसल, यह कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकार्ड है. वहीं, विकास की बात करें तो उन्होंने पहले प्रयास में 149 किग्रा भार उठाया। विकास ठाकुर ने पहले प्रयास के बाद 153 और फिर 155 किग्रा भार उठाया.। इस तरह स्नैच में विकास ठाकुर का बेस्ट परफॉरमेंस 155 किग्रा रहा। दरअसल, विकास ने क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 187 किग्रा भार उठाया, लेकिन प्रयास में उन्होंने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया।दूसरे प्रयास में भारतीय वेटलिफ्टर ने 191 किग्रा भार उठा लिया।। वहीं, तीसरे प्रयास में विकास 190 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस तरह स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर उन्होंने 346 किग्रा भार उठा लिया। वहीं विकास की उपलब्धि के बाद पूरे प्रदेश में ख़ुशी की लहर है। विकास के घर पर बधाइयों का ताँता लगा हुआ है। विकास की उपलब्धि पर पुर मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उन्हें बधाई दी है। बधाई संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार विकास ने पदक जीता है। विकास पर सब को गर्व हैं। मैं इस युवा होनहार प्रदेश का नाम रोशन करने वाले इलाके के खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चार दिन बीत चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां अब तक 9 मेडल अपने नाम किए हैं। इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 रजत पदक हैं। अब तक हुए इवेंट्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा 7 पदक हासिल हुए हैं वहीं बाकी दो पदक जूडो में हासिल हुए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अपना पहला पदक वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया। कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन उन्होंने पुरुषों के 55kg भारवर्ग में स्नैच में 113kg और क्लीन एंड जर्क में 135kg यानी कुल 248kg वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया। वह गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मलेशिया के मोहम्मद अनिक से महज 1kg पीछे रहे। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा मेडल वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 61kg भारवर्ग में 269kg वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने 49kg कैटगरी में कुल 201kg वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। मीराबाई ने स्नैच में 88kg और क्लीन एंड जर्क में 113kg वजन उठाया। महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग कैटगरी में वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने भारत को सिल्वर दिलाया। उन्होंने स्नैच में 86kg और क्लीन एंड जर्क में 116kg वजन यानी कुल 202kg वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया। वह महज 1kg से गोल्ड चूंक गईं। वहीं जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है। उन्होंने 67 किलोग्राम कैटगरी में 300kg वजन उठाकर स्वर्ण अपने नाम किया। वह सिल्वर मेडलिस्ट वाइपावा लोअने से 7kg ज्यादा वजन उठाकर चैंपियन बने। अचिंता शिउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 313 किलो वजन उठाकर भारत की झोली में तीसरा गोल्ड डाल दिया। सुशीला देवी लिकमाबाम ने जूडो के 48 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में सुशीला का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई से था, जहां उन्हें अतिरिक्त समय में हार का सामना करना पड़ा। विजय कुमार यादव ने जूडो में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। वह पुरुषों के 60 किलो वर्ग में क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के जोशुआ से हार गए थे. इसके बाद रेपचेज मुकाबलों में उन्हें मौका मिला और यहां उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया। विजय ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में साइप्रस के प्रेटो को 10-0 से मात दी। वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने महिलाओं के 71kg भारवर्ग में कुल 212 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा का भार उठाया।
कॉमनवेल्थ गेम्स2022 का आयोजन बर्मिंगम में हो रहा है। इसके तीसरे दिन भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला। जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 140 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया। जबकि क्लीन एंड जर्क में 160 किलो भार उठाया। जेरेमी ने स्नैच में 140 किलो भार उठाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मेन्स के 67 किलो वर्ग के फाइनल में वाइपावा नेवो इओन दूसरे स्थान पर रहे। मेन्स के 67 किलो वर्ग के फाइनल में जेरेमी को समोआ के वेटलिफ्टर वाइपावा नेवो इओन कड़ी टक्कर दे रहे थे। लेकिन अंत: जेरेमी ने बाजी मार ली। जेरेमी ने स्नैच के पहले प्रयास में 136 और दूसरे में 140 किलो भार उठाया। लेकिन वे तीसरे प्रयास में 143 किलो भार नहीं उठा सके। इसके बाद वे क्लीन एंड जर्क की तरफ बढ़े। इसमें उन्होंने पहले प्रयास में 154 और दूसरे में 160 किलो भार उठाकर मुकाबला जीत लिया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का एक रिकॉर्ड रहा। इंग्लैंड के वेटलिफ्टर जसवंत सिंह शेरगिल चौथे नंबर पर रहे। उन्होंने स्नैच के पहले प्रयास में 110 और दूसरे में 114 किलो भार उठाया। जबकि क्लीन एंड जर्क में 140 और 146 किलो भार उठाया। श्रीलंकाई वेटलिफ्टर चतुरंगा जयसूर्या पांचवें स्थान पर रहे। बता दें कि भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खबर लिखने तक 5 मेडल मिले हैं और पांचों में मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने जेरेमी को इस मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। जेरेमी को सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग बधाई दे रहे हैं। जेरेमी से पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने जेरेमी को ट्विटर के जरिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ''हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है! जेरेमी को अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर और साथ ही एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव हासिल किया है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।''
बिंदियारानी देवी ने काॅमनवेल्थ गेम्स के इतिहास का अपना पहला मेडल जीता। 23 साल की मणिपुर की इस महिला वेटलिफ्टर ने 55 किग्रा वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने कुल 202 किग्रा का वजन उठाया। यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा मेडल है और सभी मेडल वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं। इससे पहले महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर और गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत ने अब तक एक गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है और वह मेडल टैली में 8वें नंबर पर काबिज है। बिंदियारानी देवी ने स्नैच के पहले प्रयास में 81 किग्रा वजन उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 84 और तीसरे प्रयास में 86 किग्रा वजन उठाया। स्नैच के बाद वे ओवरऑल तीसरे नंबर पर थीं। क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में भारतीय वेटलिफ्टर ने 110 किग्रा वजन उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 114 किग्रा का असफल प्रयास किया। तीसरे प्रयास में वे 116 किग्रा का वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया। यह मुकाबले का ओवरऑल अंतिम प्रयास था। यह गेम्स का ओवरऑल रिकॉर्ड भी है। उन्होंने पिछले साल कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था।
ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया है। उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टिंग इवेंट में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो का बेस्ट प्रयास किया। मीराबाई ने कुल 201 किलो का वजन उठाया। ये कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी रहा है। बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये पहला गोल्ड और कुल तीसरा मेडल है। मीराबाई चानू की इस जीत पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, "असाधारण मीराबाई चानू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रमंडल खेलों का एक नया रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नए एथलीट को। "
बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए है। कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर जीतने वाले नीरज चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स मिस कर रहे हैं। भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में अपनी जगह कन्फर्म करता है। इस बार हर किसी को उम्मीद थी कि नीरज चोपड़ा की वजह से जैवलिन थ्रो में भारत का गोल्ड मेडल पक्का हो सकता है। लेकिन नीरज चोपड़ा ने खुद कन्फर्म किया है कि वह चोट की वजह से इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात पता लगी है। ऐसे में नीरज चोपड़ा को करीब एक महीने का आराम करने की सलाह दी गई है, यही वजह है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का मैच 5 अगस्त को होना था, उसी दिन जैवलिन थ्रो का इवेंट था। अब इस फील्ड में भारत की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। जैवलिन थ्रो में अब यह दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली का एक फैन बेहद खास पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचा। गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। विराट लम्बे टाइम से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे पिछले कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। फिलहाल विराट ब्रेक पर हैं। वे परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन कोहली के फैन्स उन्हें मिस कर रहे हैं। भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच के दौरान कोहली से जुड़ा एक पोस्टर देखा गया। विराट कोहली से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोहली का एक फैन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उनका एक पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचा। पोस्टर पर ''मिस यू विराट कोहली'' लिखा है। कोहली मैदान पर नहीं हैं तो उनके फैन्स उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। इसके अलावा पोस्टर पर वन्स आ किंग, ऑलवेज़ आ किंग भी लिखा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम सात बजे से खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। ऐसे में आज टीम इंडिया दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी। पहले वनडे से ठीक पहले ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे। वह अभी तक कोरोना से उबरे नहीं हैं और अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले वनडे में वेस्टइंडीज को सिर्फ तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज कैरेबियाई टीम सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा गोल्ड चूक गए। उन्होंने 88.13 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। पहले नंबर पर एंडरसन पीटर्स रहे। पीटर्स ने अपने 6 मेें से 3 अटेम्प्ट में 90 मीटर के पार भाला फेंका। हालांकि यहां दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद नीरज इतिहास रचने में कामयाब रहे। वह भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल किया है। ओवरऑल वह इस चैंपियनशिप के 39 साल के इतिहास में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले लंबी कूद में भारतीय महिला एथलीट अंजू बेबी जॉर्ज ने यहां पदक जीता था। अंजू ने साल 2003 में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किया था। नीरज ने यहां फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर का स्कोर किया। वह फाइनल में काफी पीछे चल रहे थे।इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में 86.37 मीटर थ्रो कर वह चौथे पायदान पर आए और फिर चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। नीरज का पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा और आखिरी अटेम्प्ट में उन्होंने जैसे ही पाया कि वह जैवलिन को 90 मीटर पार नहीं फेंक पाएं हैं तो उन्होंने इस अटेम्प्ट को भी फाउल कर दिया।
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अमेरिका में चल रही इस चैंपियनशिप के ग्रुप राउंड के पहले अटेम्प्ट में ही 88.39 मीटर भाला फेंककर फाइनल की टिकट पक्की कर ली। 24 साल के नीरज का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। फाइनल राउंड भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 7.05 पर शुरू होगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में रखा गया था। इन दोनों ग्रुपों से बेस्ट-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलनी थी। ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के लिए 83.50 मीटर का पैमाना तय किया गया था। नीरज ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में इस मार्क को पार कर फाइनल में एंट्री कर ली। वह ग्रुप-ए में रखे गए थे।
भारतीय खिलाड़ी एल्डोस पॉल ने इतिहास रच दिया है। वह अमेरिका में चल रही वर्ल्ड एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप 2022 के ट्रिपल जंप स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। ऐसा करने वाले वाले वह पहले भारतीय एथलीट बन गए है। एल्डोस ने ग्रुप राउंड में 16.68 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल का टिकट कटाया है। ट्रिपल जंप इवेंट में प्रतिस्पर्थियों को दो ग्रुप में बांटा गया था। दोनों ग्रुपों के टॉप-12 या 17.05 मीटर पार करने वाले खिलाड़ियों को फाइनल में एंट्री मिलनी थी। एल्डोस पॉल ग्रुप ए में रखे गए थे। यहां वह छठे स्थान पर रहे। ओवरऑल वह 12वें यानी आखिरी स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। इस स्पर्धा का फाइनल रविवार को सुबह 6.50 पर खेला जाएगा। बता दें कि एल्डोस को वीजा मिलने में कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था। इस कारण वह अमेरिका पहुंचने में कुछ लेट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन में इसे नहीं झलकने दिया। वह इस सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (16.99 मीटर) से कुछ ही पीछे रहे। एल्डोस ने इस साल अप्रैल में हुए फेडरेशन कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस स्पर्धा में भारत की ओर से दो और खिलाड़ी भी शामिल थे। हालांकि वह फाइनल में नहीं पहुंच पाए।
भारतीय खिलाड़ी अनु रानी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट में एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की। अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत खराब रही। उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया। दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया। वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर हैं। ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है। जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है। कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है।
सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने धमाल मचा दिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे सेटों में हराया। बता दें कि फाइनल के लिए पीवी सिंधु और साइना कावाकामी के बीच सेमीफाइनल हुआ, जो सिंधु ने 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया। जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं खिताबी मुकाबले में पीवी सिंधु की सीधी टक्कर जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगा। जापान की आया ओहोरी ने क्वार्टरफाइनल में भारतीय स्टार साइन नेहवाल को ही शिकस्त दी थी। साइना नेहवाल को जापान की आया ओहोरी ने 21-13, 15-21, 22-20 से हराया। ओहोरी को खिताबी मुकाबले में सिंधु से भिड़ने के लिए अब जी यी वांग को हराना होगा।
पल्लकेले में अपनी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पूरा होने के बाद मंगलवार को जारी नई आईसीसी महिला प्लेयर रैंकिंग में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हरमनप्रीत कौर ने बढ़त हासिल की है। भारत ने 50 ओवरों की प्रमुख श्रृंखला के दौरान 3-0 से श्रृंखला स्वीप दर्ज की, यह श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू थीं, जिन्होंने बल्लेबाजों के लिए शीर्ष 10 की सूची में अपनी जगह बनाई। अट्टापट्टू ने पिछले हफ्ते सीरीज के अंतिम मैच में 44 रनों की तेज पारी खेली और इसने 32 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी को करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। दूसरी ओर, भारत की कप्तान हरमनप्रीत 75 रन की पारी की वजह से एक स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं, जिससे उन्हें 12 रेटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली। कौर ने सीरीज में 119 रन और तीन विकेट लिए, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। साथ ही वह गेंदबाजों में आठ पायदानों की बढ़त के साथ 71वें स्थान पर और ऑलराउंडरों में चार स्थान की छलांग से 20वें स्थान पर पहुंच गई है।
भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 250 छक्के लगाने का भारतीय रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में यह कारनामा किया है। इस मैच में रोहित शर्मा ने 58 बॉल पर 76 रन बनाए है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के टॉप-3 बैट्समैन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. मेजबान टीम खराब शुरूआत से नहीं उबर पाई और महज 110 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा। वहीं, मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया। इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 जबकि शिखर धवन ने 31 रनों की पारी खेली।
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लंदन के 'दी ओवल' क्रिकेट स्टेडियम में शाम 5.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में टी20 सीरीज की अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की कोशिश टी20 सीरीज में मिली हार की भरपाई करने पर होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक हुए 103 वनडे मुकाबलों में भारत ने 55 मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड के हिस्से 43 जीत आई है। 2 मुकाबले टाई रहे हैं और तीन में कोई नतीजा नहीं निकला है। हालांकि इस बार दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली नजर आ रही हैं। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाले वाली इंग्लैंड की टीम जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की वापसी से थोड़ी संतुलित नजर आ रही है। हालांकि गेंदबाजी में वह भारतीय टीम के मुकाबले कमजोर ही दिखाई दे रही है।
स्पेन में चल रहे महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर सोमवार को खत्म हो गया। यहां एक अहम मुकाबले में भारतीय टीम को मेजबान स्पेन के हाथों रोमांचक शिकस्त मिली। स्पेन ने फुल-टाइम से ठीक 3 मिनट पहले गोल कर भारत की सभी उम्मीदों को खत्म कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम पूल-बी में हुए अपने तीनों मुकाबलों में भी कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम के दो मैच ड्रॉ रहे थे बाकि एक मुकाबले में उसे हार मिली थी। स्पेन के खिलाफ क्रॉस ओवर मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत में दमदार खेल दिखाया। दोनों टीमों के बीच तीन क्वार्टर तक बराबरी की टक्कर देखनें को मिली, लेकिन चौथे क्वार्टर में स्पेन के के हमले तेज हो गए। स्पेन के फॉरवर्ड लगातार भारतीय रक्षा पंक्ति को भेद रहे थे, हालांकि ये हमले गोल में तब्दील नहीं हो पा रहे थे। मैच में जब 3 मिनट का खेल बाकी था, तब भारतीय रक्षापंक्ति बिखर गई और स्पेन ने गोल कर दिया। यह गोल निर्णायक साबित हुआ और भारत 1-0 से हार गया। गौरतलब है कि भारत के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद ही खराब साबित हुआ है। टीम को चार में से एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई। पूली बी के मुकाबलों में इंग्लैंड और चीन ने भारत के साथ 1-1 से मुकाबले ड्रॉ खेले। वहीं न्यूजीलैंड ने 4-3 और स्पेन ने 1-0 से भारतीय टीम को मात दी।
भारत को नॉटिंघम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़ा। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम नहीं जीत सकी। लेकिन टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड ने आखिरी मैच में भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना सकी।
एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में ऋषभ पंत की 146 रन की पारी ने इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड ने भी ऋषभ पंत की पारी को जमकर सराहा है। हालांकि कॉलिंगवुड ने दावा किया है कि उनकी टीम डरी नहीं है और मजबूत वापसी करने में सक्षम है। टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया ने 98 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे। एक वक्त पर मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की पकड़ में जा चुका था। लेकिन पंत ने जडेजा के साथ मिलकर इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन के खेल का अंत होने तक इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। बता दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के तीनों टेस्ट में 250 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। इंग्लैंड की टीम के तेवर नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रेंडम मैकुलम की अगुवाई में काफी बदल गए हैं।
बुधवार 29 जून को हुए कोविड-19 टेस्ट में रोहित शर्मा एक बार फिर पॉजिटिव आए हैं। इस रिपोर्ट ने उनके भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई को शुरू होने वाले टेस्ट में खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। हालांकि गुरुवार यानी आज एक बार फिर उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा, अगर यहां भी वह पॉजिटिव रहते हैं तो वह निश्चित तौर पर एजबेस्टन टेस्ट में दिखाई नहीं देंगे। इससे पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ यह बयान दे चुके हैं कि रोहित शर्मा अभी एजबेस्टन टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, 'हमारी मेडिकल टीम रोहित की मॉनिटरिंग कर रही है। अभी तक वह टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं। निश्चित तौर पर उन्हें इस टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी। हमारे पास अभी भी 36 घंटे हैं। '
टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल जर्मनी में कमर की सर्जरी के बाद अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने बुधवार 29 जून को सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा कि वह एक सफल सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर हैं। कमर की चोट के कारण केएल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। इस सीरीज में राहुल भारतीय टीम की कमान संभालने वाले थे। इसके बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। राहुल ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के सपोर्ट और प्रार्थना के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पुष्टि की कि वह ठीक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर की अपनी पोस्ट में केएल राहुल ने लिखा, सभी को नमस्कार, कुछ हफ़्ते मुश्किल रहे लेकिन सर्जरी सफल रही। मैं ठीक हो रहा हूं और ठीक हो रहा हूं। मेरे ठीक होने की राह शुरू हो गई है। आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, जल्द ही मिलते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएग। सीरीज में दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में आज दोनों टीमों की नजर इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में भारतीय कप्तान ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक और आवेश खान आदि नजर आ रहे हैं। राजकोट से निकलने से पहले आवेश खान केके काटते हैं तो वहीं अर्शदीप सिंह भांगड़ा करते नजर आए। वीडियो में सभी भारतीय खिलाड़ी काफी मस्ती में नजर आ रहे हैं। बेंगलुरु पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।
विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी चंडीगढ़ में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिमाचल मार्शल आर्ट्स अकैडमी खुंडिया के बच्चों ने हिमाचल का नाम रोशन किया। 29 मई रविवार को चंडीगढ़ में हुई एमराल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिमाचल मार्शल आर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने गोल्ड सिल्वर और ब्राउंस मेडल जीतकर हिमाचल का नाम अपने कोच और माता-पिता का नाम रोशन किया। इनमें से गर्ल्स कैटेगरी में अंशिका गोल्ड, मानवी गोल्ड, वर्णिका गोल्ड, वंशिका राणा गोल्ड और खुशी सिल्वर , वंशिका सिल्वर , प्रांजल सिल्वर, भैरवी सिल्वर, और साइना ने ब्राउंस मेडल जीते और लड़कों की कैटेगरी में अथर्व गोल्ड, ऋषभ सिल्वर , करिश्मन सिल्वर, आदी कुमार सिल्वर, निशांत ने सिल्वर , मेडल जीते तथा बोर्ड ब्रेकिंग में जिसमें लकड़ी के बोर्ड को किक या पंच से तोड़ना होता है उसमें प्रांजल धीमान ने गोल्ड मेडल जीता l इस खुशी के मौके पर हिमाचल मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रेसिडेंट सुनील कुमार और कोच मीना कुमारी का कहना है कि हमारी एकेडमी के बच्चे बहुत ही मेहनत करते हैं और ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके आते हैं हमें बहुत ही खुशी की बात है l हम सब लोगों से निवेदन करते हैं कि कृपया अपने बच्चों को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग जरूर दें और उन्हें हर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जरूर भेजें ताकि आपके बच्चों को इसका नालेज हो और उन्हें पता लगे की बाहर जाकर बच्चे कैसे खेलते हैं l हमारा मकसद है बच्चों को ओलंपिक तक लेकर जाना और खासकर गर्ल्स को ट्रेनिंग देना , जिससे खुद की रक्षा कर सकें l
थॉमस कप के फाइनल में भारतीय बैडमिंटन टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराय । भारत ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया हैं। भारत इस ख़िताब को जीतने वाला छठा देश बन गया हैं। भारत ने इस ख़िताब को 73 वर्षों में पहली बार जीता हैं। बता दें की फाइनल के पहले मैच में लक्ष्य सेन ने जीत दिलाकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। लक्ष्य ने एंथोनी सिनिसुका को 8- 21, 21- 17, 21- 16 से मात दी। सेमीफइनल में असफल रहने वाले लक्ष्य सेन ने फाइनल में अपने खेल प्रदर्शन से मैच को अपने नाम कर दिया। गेम बुरी तरह से गंवाने के बाद उन्होंने दूसरे गेम में वापसी की और एंथोनी पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने अगले दोनों गेम शानदार अंदाज में जीते। भारत के इस सफर को सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी बरकरार रख। भारतीय जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से दूसरा मुकाबला जीतकर भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी।
शानदार फॉर्म में चल रही लखनऊ और राज्यस्थान दोनों ही रविवार प्लेऑफ में जगह पक्की करने आज मैदान में उतरेगी। दोनों टीमें पिछले मैच में मिली करारी हार के बाद वापसी करके प्लेऑफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करेगी। इन दोनों टीमों के बिच हुए पिछले मुकाबले में राज्यस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से जित दर्ज की थी। लोकेश राहुल की कप्तानी वाली सुपर जाइंट्स 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राज्यस्थान रॉयल्स 14 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।दोनों ही टीमें प्लेऑफ की शुरुआत से पहले एक और मैच नहीं गवाना चाहेगी। पिछले मैच में सुपर जाइंट्स ने ,गुजरात के खिलाफ मिली हार के कारण अपना नंबर एक स्थान गवा दिया था।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार हादसे में निधन हो चूका है। वॉर्न के बाद दुनिया ने एक और दिग्गज क्रिकेटर खो दिया है। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक साइमंड्स कार में अकेले थे, जब शनिवार देर रात टाउन्सविले में उनकी कार सड़क से उतरी, तो हादसे के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी स्थिति काफी नाजुक थी, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने महान स्पिनर शेन वॉर्न को भी खोया था। स्थानीय पुलिस के अनुसार, शुरुआती जानकारी से संकेत मिलता है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर साइमंड्स की कार चल रही थी। सड़क से हटने के बाद कार अनबैलेंस हुई और हादसा हुआ। इमरजेंसी सेवाओं ने 46 वर्षीय साइमंड्स को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनको काफी ज्यादा चोट आए थे जिसके कारण उनका निधन हो गया।
IPL 2022 : पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 42वां मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ इस टूर्नामेंट की नई टीम है और इसने आते ही अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। लखनऊ ने इस सीजन में अब तक खेले 8 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है। टीम के कप्तान केएल राहुल ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। राहुल ने इस सीजन से जुड़ा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राहुल को आईपीएल 2022 का सफल कप्तान कहा जा सकता है। वे इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं। राहुल ने आईपीएल 2022 में अब तक 368 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 61.33 का एवरेज रहा। उन्होंने 8 मैचों में एक अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं। राहुल का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रन रहा है। उन्होंने 15 छक्के और 33 चौके जड़े हैं । इस तरह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में वे टॉप पर हैं। गौरतलब है कि लखनऊ को इस सीजन के अपने मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि उसने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था। वहीं इसके बाद उसने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को भी हराया था। जबकि उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद उसने मुंबई को दो मैचों में हराया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इस सीजन भी वो रनों के लिए जूझ रहे हैं। लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट होने के बाद अगले मैच में भी कोहली सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली की खराब फॉर्म ने भारत के अलावा विदेशी खिलाड़ियों की चिंता भी बढ़ा दी है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट की वापसी के लिए अलग-अलग सलाह दी है। इस सीजन नौ पारियों में 128 रन बनाने वाले कोहली को टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खास सलाह दी है। रवि शास्त्री ने कहा है कि कोहली को अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए आईपीएल छोड़ देना चाहिए और लंबे समय तक क्रिकेट से आराम लेना चाहिए। इससे वो मानसिक रूप से तरोताजा होंगे और पुरानी लय में लौट पाएंगे। शास्त्री पहले भी कोहली को आराम लेने की सलाह दे चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने प्रदर्शन से सभी फैन्स का दिल जीत लिया। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर पांच विकेट झटके। उमरान ने जिन खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया, उनमें ऋद्धिमान साहा (68), शुभमन गिल (21), कप्तान हार्दिक पांड्या (10), डेविड मिलर (17) और अभिनव मनोहर (0) शामिल हैं। उमरान के फैन्स सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैन्स की लिस्ट में कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के बाद अब पी चिदंबरम भी शामिल हो गए हैं। चिदंबरम ने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर पोस्ट कर उमरान की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा- उमरान मलिक नाम का तूफान अपने सामने आने वाली हर चीज को तबाह कर रहा है।
खेल जीवन का अहम अंग है, जिस पर सबकी सहभागिता समय की मांग है। बच्चों को खेलों के प्रति और आकर्षित करने के लिए अब हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयू देहरा में अपनी खेल अकादमी खोलेगा। इसके लिए जल्द ही केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय के साथ सीयू एमओयू साइन करेगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सेंटर खोलने के लिए भी सीयू प्रशासन पहल कर चुका है, जिसके चलते कई विदेशी छात्र-छात्राएं केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययन करने आ सकते हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में देहरा और धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसरों का काम शुरू होगा और अब जल्द ही सीयू का अपना एक बड़ा स्टेडियम बनेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की बढ़ेगी संभावनाएं : खेल अकादमी में सीयू के विद्यार्थियों के साथ सूबे के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। इस अकादमी के निर्माण से प्रदेश के युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए तैयार किया जा सकेगा। इसके अलावा अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के बाद हिमाचल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलों में पदक जीतने की संभावना भी बढ़ेगी। हाइलाइटेड बॉक्स -- खेल मंत्री राकेश पठानिया का कहना है कि सीयू परिसर में विवि खेल अकादमी का निर्माण करवाया जाएगा। इस अकादमी में विद्यार्थियों और प्रदेश के युवाओं को खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। उनका कहना है कि सीयू के धर्मशाला और देहरा परिसरों में अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सेंटर खोला जाएगा। इसमें छात्रावास भी बनाए जाएंगे, ताकि विदेशों से आने वाले छात्रों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। जल्द खुलेगी खेल अकादमी: कुलपति कुलपति प्रो. एसपी बंसल का कहना है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी खेल अकादमी खोलने जा रहा है। सीयू को शोध, अध्ययन के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी अपनी पहचान मिले, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उनका कहना है कि केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयास से विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्रालय की ओर से सीयू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का फैसला लिया है l
खेल के क्षेत्र में तेजी से प्रगति को सक्षम करने के लिए अब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नगर निगम धर्मशाला के तहत तपोवन में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तर्ज पर फुटबाल मैदान का निर्माण किया जाएगा। धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस पर 4.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। तपोवन में फुटबाल मैदान बनाने के लिए कंसट्रक्शन ऑफ फुटबाल ग्राउंड एट जोराबर स्टेडियम सिद्धबाड़ी परियोजना के तहत विभाग की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही एक साल के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा। फुटबाल मैदान में मिलेगी ये सुविधाएं: फीफा गाइडलाइन की तर्ज पर मैदान का निर्माण किया जाएगा। खेल को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उच्च गुणवत्ता वाली घास लगाई जाएगी। इसके लिए मैदान में दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड, वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम के अलावा रात में मैचों के आयोजन के लिए आधुनिक लाइटों की व्यवस्था भी की जाएगी। टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा धर्मशाला : धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम के होने से यहां सैकड़ों कारोबारियों को फायदा होता है। इसमें टैक्सी चालक, होटल मालिक, रेस्तरां, होम स्टे, रेहड़ी संचालक आदि शामिल हैं। इसमें कोई संशय नहीं है की एचपीसीए स्टेडियम ने धर्मशाला को पर्यटन के मानचित्र पर विशिष्ठ जगह दिलवाने में व्यापक भूमिका निभाई है लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की तर्ज पर फुटबाल मैदान के निर्माण से भी धर्मशाला टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा। पक्ष : स्मार्ट सिटी परियोजना धर्मशाला के सीईओ प्रदीप ठाकुर का कहना है कि स्थानीय लोगों की मांग पर धर्मशाला में इस तरह का स्टेडियम बनाने का प्रावधान किया गया है, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी यहां बेहतर प्रशिक्षण पा सकेें और मैदान के निर्माण के बाद यहां फुटबाल मैचों का भी आयोजन किया जाएगा।
खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी: रमेश बराड़ मनोज कुमार। कांगड़ा बाबा अलूणीयां क्लब पुराना कांगड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का वार्षिक आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 36 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। लगभग दो सप्ताह तक चले इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने अपने कुशल खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच जयंती क्रिकेट क्लब पुराना कांगड़ा और शाहपुर ऐलैवन के बीच खेला गया, जिसमें शाहपुर की टीम में पुराना कांगड़ा की टीम पर विजय हासिल करते हुए इस टूर्नामेंट को जीता। इस अवसर पर मुख्यातिथि जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत प्रकाश सोनी महासचिव भाजपा शहरी कांगड़ा, सतीश चौधरी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि रमेश बराड़ ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया और नशे जैसी विकृति से दूर रहने की शपथ दिलाई। बराड़ ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। मुख्यातिथि ने बाबा आलूणीयां क्लब के संयोजकों को 5100 रुपए की धनराशि तथा खिलाड़ियों को एक क्रिकेट किट भेंट की।
फर्स्ट वर्डिक्ट। साेलन ग्राम पंचायत बारिया के ग्राम सलेहडा में GYM का उद्घाटन किया। विधायक लखविंदर राणा द्वारा GYM के लिए Rs 70,000 दिए गए, जिसके लिए युवाओ ने विधायक लखविंदर राणा जी का धन्यवाद किया। धज भवर सिंह राणा ने बताया कि विधायक लखविंदर राणा जी युवाओं के लिए बहुत प्रयास कर रहे हैं। बडुआ GYM के लिए Rs 70,000, मालोवाल GYM के लिए Rs 70,000, अलयोन GYM के लिए Rs 70,000, बरिया GYM के लिए Rs 70,000 विधायक निधि से दिए गए हैं। जमाला टू इमली दा डोल के लिए विधायक लखविंदर राणा द्वारा Rs 2000000 BBNDA से स्वीकृत करवा दिए हैं, जिसका कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। धज भवर सिंह राणा ने युवाओं को नशे से दूर और खेलों के साथ जुड़ने को कहा। इस माैके पर बारिया के उप प्राधान रविंदर सिंह काडु, चमन, क्लब प्रधान नरेश, भूपिंदर, सोनू फौजी, पवन फौजी, मलकीत क्लब सेक्टरी, कुलविंदर सिंह, रिंकू कुमार, राम सिंह, शिव राम, चौधरी राम, भजन सिंह, बंत सिंह, संजय व शाम लाल सैनी आदि मौजूद रहे।
सुनिल समियाल। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में दूसरे दिन हुए T-20 मैच के दौरान दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। वन-टू-वन हुए दो मैच के दौरान हिमाचल के व्यापारियों से लेकर होटिलियर्स को काफी फायदा मिला है। आपको बता दें कि ये 2019 के बाद पहला ऐसा मौका है, जब HPCA के स्टेडियम में मैच सफल हो सकें हो। 2017 के बाद इस स्टेडियम में दो टीमें भिड़ी है। लोगों का मानना है कि धर्मशाला जैसे खूबसूरत स्टेडियम में मैच देखना उत्साह भरा है। क्योंकि इस छोटे स्टेडियम से मैच देखने में अलग मजा है। साथ ही लोगों में क्रिकेटर को देखने का भी काफी उत्साह रहा। लोगों ने माना कि स्टेडियम में हर तरफ से अच्छी व्यस्था की गई और आने-जाने के लिए जिस तरह के निर्देश थे, उनकी मदद से किसी को भी काेई दिक्कत पेश नहीं आई। यहां कुछ लोगों ने ये भी कहा की हिमाचल के इस स्टेडियम को बार-बार ऐसे मैच मिलने चाहिए। आईपीएल को लेकर लोगों में उत्साह है। उनका कहना है कि यदि इस स्टेडियम को मैच मिलते हैं, तो इससे लोगों के व्यवसाय में काफी तरक्की होगी और हिमाचल आगे बढ़ता जाएगा।
सुनिल समियाल। धर्मशाला भारत बनाम श्रीलंका के मैच से 3 दिन पहले लागातार मौसम खराब रहा, जिसके चलते संशय ये बना था कि मैच के दौरान पिच कैसी रहेगी। अगर मैच से पहले बारिश हो जाती है, तो कैसे मैदान को सुखाया जाएगा। इसके लिए सुनील चौहान, बीसीसीआई क्रयूरेटर ने बताया कि HPCA के पास वर्ल्ड क्लास टेक्नोलोजी है, जिसके चलते HPCA की पिच पर जबरदस्त काम किया गया है। उनका मानना है कि HPCA के कर्मियों ने लगातार काम किया और जिसके कारण ये मैच सफल हो पाया है। पिछले कल हुए मैच में पिच की स्थिति बिल्कुल ठीक रही। 40 ओवर के दौरान पिच की स्थिति सामान्य रही थी। इसके अलावा उनका कहना है कि धर्मशाला में मौसम किसी भी समय खराब होने के कारण मैदान पर काम करना आसान न था। दिन के समय 12 डिग्री और रात के समय 4 डिग्री के आस-पास तापमान रहने से भी पिच पर प्रभाव पड़ रहा था, लेकिन लगातार कर्मियों की मेहनत और वर्ल्ड क्लास टेक्नोलोजी से सब संभव हो पाया है। आपको बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट एसोशिएशन ने तीन नए सुपर सोपर मंगवाए हैं, जिसके कारण अगर बारिश होती भी तो ग्राउंड को 30 से 40 मिनट में पूरी तरह से सुखा दिया जाता। पिछले कल टीम भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी धर्मशाला पिच की तारीफ की थी।
सुनील समियाल। धर्मशाला भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाला T-20 मैच के लिए बस चंद लम्हें ही बचे है। टीम इंडिया ने हिमाचल की देवभूमि पर टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। शाम सात बजे से मैच शुरू होने जा रहा है। भारत के कप्तान और उनकी टीम HPCA में प्रेक्टिस करते हुए भी नजर आए। प्रशंसक उनकी एक झलक के लिए तरसे। आपको बता दें कि श्रीलंका और भारत टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रशंसक 50 प्रतिशत की कपैस्टी के साथ स्टेडियम में पहुंच चुके हैं और थोड़ी ही देर में इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। आपको बता दें कि 2020 के बाद प्रदेश के ये मैच मिला है जिसको लेकर हिमाचल के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
सुनिल समियाल। धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मैदान में पूजा-अर्चना के बाद कन्या पूजन हुआ। 26 फरवरी को भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैच से पहले कन्या पूजन करवाया गया है। एचपीसीए ने मैच से पहले बारिश के देवता इंद्रुनाग की विशेष पूजा और कन्या पूजन करवाया। आज एचपीसीए प्रबंधन ने मैदान में देवता इंद्रुनाग की पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद अब थोड़ी देर में भारत-श्रीलंका के बीच मैच शुरू होगा। एचपीसीए प्रबंधन ने इस बार पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की है। देवता इंद्रुनाग ने भी आशीर्वाद दिया है। पुजारी के माध्यम से भगवान ने कहा है कि हो सकता है कि मैं देखने आऊं, लेकिन उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
सुनिल समियाल। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन होने वाली मैच को लेकर एंट्री शुरू हो चुकी है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सभी प्रेमियों को एंट्री मिल रही है। मास्क पहनकर ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। सोशल डिस्टेसिंग के साथ लोगों को कतारों में खड़े रहने को लेकर पुलिस टीम प्रोत्साहित कर रही है। आपको बता दें कि एचपीसीए में कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स सामान, हेलमेट, लाइटर, इयरफोन, कॉयन्स, चार्जर, बैग, गन और पैनी चीजें लाना मना है। साथ ही एंट्री के लिए अलग-अलग गेट्स बनाए गए हैं। टिकट के पीछे इसकी पूरी जानकारी दी गई है। यदि किसी को मैप की जानकारी चाहिए, तो वो HPCA के वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया हैंडल में जा कर देख सकते हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग भी पैनी नजरें गाड़े हर जगह पर तैनात है। गलत जगह पर गाड़ी पार्क करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटाया जाएगा। आने वाले क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह है कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही स्टेडियम में एंट्री करें।
सुनील समियाल। धर्मशाला आज होने जा रहे भारत बनाम श्रीलंका मैच के लिए HPCA तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी धर्मशाला में मौसम खराब है। इसी के चलते BCCI के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल धर्मशाला के विख्यात मंदिर देवता इंद्रूनाग मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने आज होने वाले मैच की सफलता को लेकर दुआएं मांगी। आसमान में बादल छाए हुए हैं। आपको बता दें कि कल रात भर हुई बारिश बर्फबारी के बाद धर्मशाला का HPCA मैदान पानी से भरा है, लेकिन तमाम कर्मी पूरी तरह से काम में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट एसोशिएशन ने तीन नए सुपर सोपर मंगवाए हैं। जिसके कारण अगर बारिश होती भी है, तो ग्राउंड को 30 से 40 मिनट में पूरी तरह से सुखा दिया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमी मौसम साफ होने की दुआ कर रहे है। बात करें, तो धर्मशाला में मौसम इस समय साफ है। और मौसम विभाग की माने तो मौसम आज रात भर खराब रहने के आसार है, लेकिन इस बीच आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एचपीसीए प्रबंधन ने तीन नए सुपर सोपर मंगवाए हैं। चार सुपर सोपर पहले से एचपीसीए के पास हैं। इससे टी-20 मैच के दौरान बारिश होती है, तो ग्राउंड स्टाफ बारिश के पानी को 30 से 40 मिनट में पूरी तरह से सुखा देगा। वहीं, तैयारियों की बात करें, तो पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। हालांकि पार्किंग एरिया को लेकर भी यहां प्रशासन ने दिशा-निर्देश दिए हैं। अगर कोई व्यक्ति गलत तरह से गाड़ी पार्क करेगा, तो उसकी गाड़ी को क्रेन के माध्यम से उठाया जाएगा और उसका खर्च भी उसी व्यक्ति से वसूला जाएगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बोले बीजेपी प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी मनाेज कुमार। कांगड़ा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी गोल्डन क्लब कोटक्वाला द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन करते कहा कि युवाओं को सकारात्मक कामों की ओर अपना ध्यान देना चाहिए तथा नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं से हर 3 महीने बाद रक्तदान के लिए आवाहन किया तथा उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई भी नुकसान नहीं होता है। अपितु इससे कई बीमारियां दूर होती हैं। उन्होंने अपनी ओर से क्लब को 5100 रुपए भेंट दिए। इस आयोजन में करीब क्षेत्र की 20 टीमाें ने भाग लिया तथा फाइनल में ढुगयारि तथा मंगलोटी के बीच खेला गया, जिसमें की मंगलोटी की टीम विजयी रही। यहां पर आए सुदेश कक्का ने भी क्लब को 4100 भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल भारतीय, युवा मोर्चा आईटी अध्यक्ष सौरभ चौधरी, बीजेपी आईटी सचिव मनीष बाड़ी, साहिल चौधरी, अतुल चौधरी, सुदेश सेहोता व सुदेश काका आदि मौजूद रहे। गोल्डन क्लब कोटक्वाला के अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, अभी चौधरी,रि तिक चौधरी, अतुल सैनी, तरुण सैन व मनु आदि ने वीरेंद्र चौधरी का इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला 1200 पुलिस जवान व 25 के करीब अधिकारी संभालेंगे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा। बम निरोधक दस्ते भी निगरानी करेंगे। मैदान के भीतर व बाहर की सुरक्षा हिमाचल पुलिस के जवान संभालेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन 100 से अधिक निजी सिक्योरिटी गार्ड तैनात करेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को होने वाले टी-20 मैचों के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। यहां आने वाले दर्शकों, खिलाड़ियों व महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हिमाचल पुलिस के कंधों पर है। मैदान के भीतर व बाहर की सुरक्षा हिमाचल पुलिस के जवान संभालेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन 100 से अधिक निजी सिक्योरिटी गार्ड तैनात करेगी। दर्शकों के वाहनों को पार्क करने के लिए दाड़ी मेला मैदान व पुलिस ग्राउंड में व्यवस्था की गई है। वीआईपी लोगों के वाहन धर्मशाला स्टेडियम के निकट साईं मैदान के पास पार्क हो सकेंगे। कुछ मार्गों को वन-वे भी किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक प्लान पुलिस तैयार कर रही है और जल्द इसे लोगों के साथ शेयर किया जाएगा। दर्शकाें के लिए मास्क जरूरी मैच देखने वाले हर दर्शक को मास्क पहनना होगा और थर्मल स्कै¨नग भी करवानी होगी। टिकट के साथ-साथ स्टैंड तक पहुंचने के लिए मुख्य एंट्री व गेट नंबर भी साथ ही दिए जा रहे हैं। एचपीसीए धर्मशाला के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस जवानों के साथ-साथ करीब 100 निजी सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। मैदान के भीतर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। आयोजन में कोविड-19 नियमों का पालन किया जाएगा। टिकट पेटीएम पर बिकने शुरू हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। 1200 पुलिस जवान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था संभालेंगे। ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। कुछ रोड डायवर्ट करने की योजना है। दर्शक अपने वाहन दाड़ी व पुलिस मैदान में पार्क कर सकेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। नई दिल्ली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के दो दिवसीय आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है। बेंगलुरू में इसका आयोजन हो रहा है। इस बार निलामी में 10 टीमें हैं। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स दो नई फ्रेंचाइजी पहली बार इसका हिस्सा हैं। पहले 590 खिलाड़ियों की निलामी होनी थी, लेकिन अब कुल 600 खिलाड़ियों की होगी। बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आफ इंडिया ने 10 खिलाड़ियों का नाम आक्शन रजिस्टर में जोड़ा है। पहले दिन लगेगी 161 खिलाड़ियों की बोली पहले दिन कुल 161 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस लिस्ट में कुल 10 खिलाड़ी रखे गए हैं। इनमें चार भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। इसके अलावा छह विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस, क्विंटन डिकाक,डेविड वार्नर, कैगिसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डुप्लेसिस शामिल हैं। 10 नए खिलाड़ियों का नाम जुड़ा बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 मेगा आक्शन से ठीक पहले नीलामी रजिस्टर में 10 नए नाम जोड़े हैं, जिससे सूची में खिलाड़ियों की संख्या 600 हो गई है। ये खिलाड़ी आरोन हार्डी, लांस मौरिस, निवेथन राधाकृष्णन, अग्निवेश अयाची, हार्दिक तमोरे, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा और साईराज पाटिल हैं। हार्डी, मौरिस और राधाकृष्णन आस्ट्रेलिया से हैं। इनके अलावा बाकी सभी भारत से हैं। दीपक हुड्डा कैप्ड लिस्ट में शामिल दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। उनको आइपीएल मेगा नीलामी की सूची में कैप्ड श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। संशोधित नीलामी सूची में हुड्डा सेट नंबर 3 में आलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पहले वह सेट नंबर 8 थे और उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था, जो बढ़ाकर 75 लाख हो गया है। आईपीएल में दो नई टीमों की एंट्री आईपीएल में दो नई टीमों की एंट्री हुई है। ये दो टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स हैं। सीवीसी कैटिपल की स्वामित्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को आक्शन से पहले जोड़ा। वहीं आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की स्वामित्व वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने केएल राहुल, मार्क्स स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा है। इन खिलाड़ियों पर नजर माना जा रहा है कि इस बार के आक्शन में 10 से ज्यादा खिलाड़ियों की 10 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लग सकती है। फ्रेंचाइजियों में होड़ लग गई तो कुछ खिलाड़ी 20 करोड़ के आसपास भी जा सकते हैं। श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, हर्षल पटेल की अच्छी बोली लगने की उम्मीद है। इसके अलावा दीपक चाहर युजवेंद्रा चहल को 10 करोड़ रुपए से अधिक मिल सकती है। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस, डेविड वार्नर, जेसन होल्डर और कैगिसो रबादा के भी महंगा बिकने का आसार है।
रंजीत सिंह । कुनिहार महाराजा पदम् सिंह मैमोरियल स्टेडियम कुनिहार में एहसास क्लब के सौजन्य चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को फाइनल मुकाबला वाइस एसोसिएशन क्लब अर्की व दुर्गा क्लब मंडप के मध्य खेला जाएगा। शुक्रवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रजा कश्मीर इलेवन व दुर्गा क्लब मंडप के मध्य खेला गया जिसमें दुर्गा क्लब मंडप ने पहले खेलते हुए रजा कश्मीर को 20 ओवरों में 130 रन का लक्ष्य दिया। रजा कश्मीर की पूरी टीम टारगेट का पीछा करते हुए 16.2 ओवरों में दुर्गा क्लब के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई। इस तरह दुर्गा क्लब मंडप ने फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मेन ऑफ द मैच विक्की रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। आज इस अवसर पर समाज सेवी राजेंद्र ठाकुर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे, जिन्होंने आयोजकों को खेल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी तथा मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इससे पहले आयोजकों ने मुख्यातिथि का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
रनजीत ठाकुर। कुनिहार एहसास क्लब कुनिहार के सौजन्य से कुनिहार के महाराजा पदमसिंह मेमोरियल स्टेडियम में चल रही हिम एकादश क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को आखिरी दो क्वाटर फाइनल मैच खेले गए, जिसमे पहला क्वाटर फाइनल मैच कमांडो सोलन व दुर्गा क्लब मंडल के मध्य खेला गया, जिसमें दुर्गा क्लब मंडल ने पहले बल्लेबाजी करके कमांडो सोलन के सामने 124 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को कमांडो सोलन ने सधी हुई शुरुवात की पवन और लकी की आखरी ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी ने कमांडो को लक्ष्य से दूर कर दिया और दुर्गा क्लब मंडल के पवन ने 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और उन्हें मेंन ऑफ़ दि मैच से सम्मानित किया, सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का आखिरी क्वाटर फाइनल मैच वाइन्स एसोसिएशन व रोयाल स्ट्राइक्र दौंटी के मध्य खेला गया, जिसमें वाइन्स एसोसिएशन ने 144 रन बनाय और दौन्ती के सामने 145 का लक्षय रखा, जिसमें वाइन्स एसोसियेश ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बल्लेबाज अनुज ने 45,रन का योगदान दिया मैच काफी रोमांचकारी रहा, जिसमे अंत में वाइन्स एसोसिएशन ने जित्त दर्ज की और अनुज को मैन ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य देवेंन्द्र तनवर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजकों ने मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। मुख्यातिथि ने आयोजको को बधाई दी व इस तरह युवाओं के लिए खेल आयोजनों की सराहना की। इस दौरान दलजीत सिंह कंवर, राहुल कंवर, मनीष, विनीत, हरजिन्दर ठाकुर, सुनील ठाकुर, रिशु व हैपी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुनिहार एहसास क्लब कुनिहार के सौजन्य से कुनिहार के महाराजा पदमसिंह मेमोरियल स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो क्वाटर फाइनल मैच खेले गए, जिसमें पहला क्वाटर फाइनल मैच रूद्राक्ष इलैवन कुनिहार व कसौली इलैवन के मध्य खेला गया, जिसमें रुद्राक्ष इलैवन कुनिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 रन बनाए। इस लक्ष्य को कसौली की टीम ने 11 ओवर में ही पूरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में 17 रन देकर 3 विकेट लेने वाले वीरेंद्र भट्टी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा क्वाटर फाइनल जे एंड के सायरी व कश्मीर रजा इलैवन के मध्य हुआ, जिसमें जे एन्ड के सायरी ने कश्मीर रजा इलैवन की टीम को मात्र 70 रन का लक्ष्य दिया, 70 रन के लक्ष्य को कश्मीर रजा की टीम के बल्लेबाजों ने केवल 4.2 ओवरों में हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बल्लेबाज सोनू ने 18 गेंदों में 42 व दीपक ने मात्र 6 गेंदों में 21 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सोनू को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी कुनिहार अंकुश डोगरा ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर आयोजकों को प्रतियोगिता आयोजित करने की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों में युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए खेलों से जंहा हमारा शरीर फिट रहता है, तो वहीं, हमारे अंदर नई ऊर्जा का विस्तार होकर मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं से समाज मे फैल रहे नशों से दूर रहने का आह्वाहन किया। इससे पहले आयोजकों ने मुख्यातिथि का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्यातिथि ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एहसास क्लब के अध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर, दलजीत सिंह कंवर, राहुल, विनीत, मनोज, सुनील व मनीष आदि उपस्थित रहे।
चमन शर्मा। आनी आनी विकास खंड निरमंड नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार निरमंड में आयोजित किया गया। इस मौके पर युवा मंडलों के पदाधिकारियों ने आत्मनिर्भर भारत के विषय में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर और विशेष अतिथि ब्लॉक चेयरमैन दलीप कुमार द्वारा किया गया। विधायक किशोरी लाल सागर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। वर्तमान मे देश के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत के बाद ही हमें इसके परिणाम देखने को मिले हैं। देश मे कोरोना से लड़ने के लिए पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि भारत मे बनने लगे और इतना ही नहीं वैश्विक महामारी को जड़ से मिटाने के लिए कोरोना का टीका भी भारत में ही पहली बार बनाया गया है। देश ने आत्मनिर्भरता की ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है और हमें भी इसमें अपना योगदान देकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना होगा। हमें ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की आवश्यकता है, जिससे कि हम अपने देश को आत्मनिर्भर और अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाने मे अपना योगदान कर सकें। इस कार्यक्रम में उपस्थित 22 युवा मंडल के पदाधिकारियों को युवा गतिविधियों और खेल सामग्री हेतु 2,20,000 की धनराशि स्वीकृत की गई, जो कि हर एक युवा मंडल को 10,000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में डीएसपी आनी रविंद्र नेगी, एसएचओ निरमंड, एलएसईओ, सुरेंद्र कौर, कृषि विभाग से विद्या प्रकाश, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टीडब्यू देवेंद्र कुमार, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मुकेश मेहरा और ग्राम पंचायत सराहन प्रधान प्रेम ठाकुर उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने विभाग की विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवा मंडल के पदाधिकारियों को विस्तार पूर्वक बताया। और युवा पदाधिकारियों से आग्रह भी किया गया कि विभाग की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने में युवा मंडल अपनी अहम भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर, राजेश कायथ, युवा मंडल अरसू, खनोटा, गागनी, गांवबील, जूणि, जझार, जगातखाना, टिकरू, ढलैर, दोहरानाला, धाराबाग, धारा-सरगा, तुनन, निरमंड, परंतला, बाहवा, बगना, बागीपुल, नेहरु युवा मंडल कैलाश नगर, भदराल, शलाट व सुनैर के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु को 6 विकेट से हराकर हिमाचल प्रदेश ने इतिहास रच दिया है। हिमाचल की टीम पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश के सामने 315 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में हिमाचल ने 47 ओवर और तीन गेंदों में 299 बनाकर मैच अपने नाम किया। खराब रोशनी के कारण मैच 15 गेंदों पहले की खत्म किया गया और उस वक्त हिमाचल को जीत के लिए 288 रन की जरुरत थी, जबकि टीम का स्कोर 299 रन था जिसके चलते हिमाचल को विजेता घोषित किया गया। ओपनर शुभम अरोरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 136 रन की पारी खेली। जबकि अमित कुमार ने शानदार 74 और कप्तान ऋषि धवन ने धुआंधार नाबाद 42 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। शुभम अरोरा को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया। मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की। हिमाचल ने 40 रन पर तमिलनाडु के चार विकेट गिरा दिए थे, लेकिन दिनेश कार्तिक और इंद्रजीत ने 202 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। दिनेश कार्तिक ने 116 और बाबा इंद्रजीत ने 80 रन की पारी खेली। इसके बाद शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया और तमिलनाडु ने हिमाचल के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा। हिमाचल प्रदेश के लिए पंकज जयसवाल ने चार विकेट झटके। जबकि कप्तान ऋषि धवन ने तीन, विनय गलेतिया, सिद्धार्थ शर्मा और दिग्विजय रंगी ने एक-एक विकेट लिया।
मौजूदा चैम्पियन भारत ने यूरोप की शीर्ष टीम बेल्जियम को 1-0 से हराकर एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही भारत ने खिताब बचाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। लखनऊ में 2016 में पिछले टूर्नामेंट में बेल्जियम को 2-1 सहराकर खिताब जीतने वाले भारत ने जूनियर हॉकी यूरोपीय टीम पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। शारदानंद तिवारी ने 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जो भारत के लिए अंतिम चार में पहुंचने के लिए पर्याप्त था। यह मैच दोनों टीमों के रक्षात्मक कौशल का शानदार उदाहरण रहा और भारत एक गोल दागने से आगे बढ़ने में सफल रहा। भारत शुक्रवार को सेमीफाइनल में पिछली बार के कांस्य पदक विजेता जर्मनी से भिड़ेगा। छह बार के चैम्पियन जर्मनी ने शूटआउट में स्पेन को 3-1 से हराया बेल्जियम ने आक्रामक शुरुआत करके भारत पर दबाव बनाया, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने किसी तरह की हड़बड़ी नहीं दिखाई और सहजता से हमलों को नाकाम किया।
25 दिनों तक चले सांस रोक देने वाले मुकाबलों के बाद टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड लगातार आईसीसी के तीनों प्रारूप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा है। इस साल की शुरुआत में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीता और 2019 क्रिकेट विश्व कप में उपविजेता रहे। वहीं, 2015 में भी उपविजेता रहे। यानी लगातार तीन विश्व कप के फाइनल में खेलने वाली टीम बनी है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैण्ड को सेमीफाइनल में हराकर जगह बनाई है। आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर के क्रिकेट में रिकार्ड पांच विश्व कप खिताब जीते हैं लेकिन दिलचस्प बात है कि वह अभी तक टी20 विश्व कप ट्राफी अपने नाम नहीं कर पाया है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड हमेशा आईसीसी की प्रतियोगिताओं में निरंतर प्रदर्शन करती रही है और अब लगता है कि केन विलियमसन के कुशल नेतृत्व में उसके पास आगे बढ़ने का आत्मविश्वास मौजूद है। यह उनका पहला टी20 विश्व कप फाइनल होगा और अगर वे इसे जीत जाते हैं तो यह देश के लिये शानदार उपलब्धि होगी जहां से लगातार विश्व स्तरीय खिलाड़ी निकलते रहते हैं। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का सफर लगभग समाप्त हो गया है। रविवार को भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने टीम पर कड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अहम मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन कमजोर दिखा। उन्होंने टीम की मानसिक दृढ़ता पर भी सवाल उठाए है। गौतम गंभीर ने कहा, 'टैलंट एक अलग चीज है और आप द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा खेल सकते हैं लेकिन जब बात इस तरह के मैचों और इस तरह के टूर्नमेंट की आती है तो आपको अच्छा प्रदर्शन करना होता है। बात सीधी सी है।' गंभीर ने आगे कहा, 'बात अगर इस तरह के टूर्नमेंट्स की जाए तो मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम के पास कोई मानसिक दृढ़ता थी। हां उनके पास प्रतिभा है। द्विपक्षीय सीरीज में भारत एक बहुत खतरनाक टीम है।' टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेलने वाले गंभीर ने माना कि टीम द्विपक्षीय सीरीज में तो अच्छा खेलती है लेकिन आईसीसी टूर्नमेंट्स में उसके प्रदर्शन पर सवाल उठते हैं। गंभीर ने कहा कि यह मैच काफी अहम था किसी एक खिलाड़ी को आगे बढ़कर टीम के लिए दमदार खेल दिखाना चाहिए था। किसी को तो जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने इस सीजन में ओस्ट्रावा ओपन महिला डबल्स का फाइनल जीत इस सीजन में अपना खाता खोला। सानिया ने चीन की अपनी जोड़ीदार शुआई झांग के साथ मिलकर ये खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में दूसरी रैकिंग की सानिया और झांग की जोड़ी ने एक घंटे 4 मिनट तक चले इस मैच में अमेरिका की क्रिस्टियन और न्यूजीलैंड की रोटलिफ की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 6-3, 6-2 के अंतर से सीधे सेटों में जीत दर्ज की। सानिया ने इस सीजन में दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। इस से पहले पिछले महीने सानिया अमेरिका में अपनी जोड़ीदार क्रिस्टीना के साथ डब्ल्यूटीए 250 क्लीवलैंड टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। फाइनल में सानिया और उनकी जोड़ीदार को हार का सामना करना पड़ा था। 34 साल की सानिया मिर्जा ने 20 महीने के बाद कोई डब्ल्यूटीए खिताब जीता है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2020 में होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता था। रविवार को ओस्ट्रावा ओपन में जीत के साथ ही सानिया के डबल्स टाईटल्स का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया है। बता दें कि सानिया करियर में कुल छह ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। सानिया ने महिला डबल्स में 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में वे 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन जीत चुकी हैं।
भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं भारतिय पैरालिंपिक संघ के चीफ पैट्रन अविनाश राय खन्ना ने दिल्ली में पैरालिंपिक के खिलाड़ियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक के बाद टोक्यो में हुए पैरालिंपिक खेलों का समापन हो गया है। जिस तरह ओलिंपिक खेलों में भारत ने दमदार प्रदर्शन किया था। उससे कहीं ज्यादा भारत के पैरा एथलीटों ने पैरालिंपिक खेलों में प्रदर्शन किया है, क्योंकि पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में भारत ने इन पैरालिपंकि खेलों से पहले इतने पदक नहीं जीते थे, जबकि इस बार के खेलों में पैरालिंपिक के इतिहास में मिले कुल पदकों से भी ज्यादा पदक जीत लिए हैं। उन्होंने कहा की भारत को इस बार पैरालिंपिक खेलों में 19 पदक मिले जिससे देश का नाम विश्व पटल पर रोशन हुआ। भले ही पैरालिंपिक खिलाड़ी किसी न किसी रूप से दिव्यांग थे, लेकिन उनके हौसले के आगे हर चट्टान चकनाचूर हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत टोक्यो पैरालिंपिक में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक के साथ कुल 19 पदकों जीतने में सफल हुआ है। यह पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। 2016 के रियो पैरालिंपिक खेलों में भारत ने चार पदक जीते थे, लेकिन इसके करीब पांच गुने पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं। टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत के दो एथलीट ऐसे रहे हैं, जिन्होंने दो-दो पदक अपने नाम किए हैं। इनमें शूटर अवनि लेखरा है, जिन्होंने निशानेबाजी की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीता है, जबकि पुरुष निशानेबाज सिंघराज अधाना ने भी दो पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें एक सिल्वर मेडल और एक ब्रांज मेडल शामिल है। अवनि के अलावा सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत और कृष्णा नगर ने गोल्ड मेडल जीता है। पैरा एथलीट निषाद कुमार जो कि हिमाचल से है उन्होंने पुरुषों के हाई जंप के मुकाबले में रजत पदक जीता।
बीसीसीआई टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री से नाराज हैं। पिछले दिनों शास्त्री के बुक लॉन्च कार्यक्रम में कोहलीभी गए थे। इसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इजाजत नहीं ली गई थी। इस कार्यक्रम में काफी लोग आए थे। मालूम हो कि रवि शास्त्री पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद उनके गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर भी पॉजिटिव आए थे। टीम फिजियो नितिन पटेल आइसोलशन में है। इस कारण कोच शास्त्री टीम के साथ पांचवें टेस्ट में भी साथ में नहीं रहेंगे। मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान कमरा लाेगों से भरा हुआ था. इस दौरान रवि शास्त्री और विराट कोहली साथ में दिखे थे। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड के साथ इवेंट की तस्वीरें साझा की गई हैं। बोर्ड इस मामले की जांच करेगा। इस कार्यक्रम ने उसे शर्मिंदा कर दिया है। कोच और कप्तान से ओवल टेस्ट के बाद इस बारे में सवाल-जवाब किए जाएंगे। टीम एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरिश डोंगरे भी जांच के दायरे में हैं। ’
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में बड़ी जीत हासिल करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है और नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 157 रन से बड़ी जीत हासिल की है। इस यादगार जीत के दम पर भारत को 26 अंक और 54.17 अंक प्रतिशत मिले जिससे उसने टॉप पर जगह बनाई है।भारत के बाद पॉइंट टेबल में 12-12 अंकों के साथ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम है। दोनों के 50 प्रतिशत अंक है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड 14 अंकों के साथ है। इंग्लैंड का अंक प्रतिशत पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की तुलना में 29.17 ही है। हर टेस्ट मैच में जीत पर 12 अंक मिलते हैं। टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं। मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता है। वहीं अंकों के प्रतिशत की बात करें तो जीत पर 100 प्रतिशत, टाइ पर 50 प्रतिशत और ड्रॉ होने पर 33.33 प्रतिशत अंक मिलते हैं।
टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में यह स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो पैरालंपिक में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है। पुरुषों की एफ-56 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत के योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीता। जबकि पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में देवेंद्र झाझरिया रजत पदक जीतने में सफल रहे। वहीं सुंदर सिंह गुर्जर ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। बीता पांचवां दिन भारत के लिए शानदार रहा और तीन भारतीय एथलीट पदक जीतने में सफल हुए।
साल 2001 में प्रदेश की खेल नीति बनाई गई थी। बीते कई वर्षों से नई नीति बनाने के प्रयास जारी रहे। अब जयराम सरकार ने 19 साल बाद खेल नीति 2020 तैयार की है। हिमाचल की नई खेल नीति में पहली बार दिव्यांगों की खेलों के साथ साहसिक खेलों को शामिल किया गया है। राज्य अभिमन्यु अवार्ड, राज्य गुरू वशिष्ठ अवार्ड और अवार्ड फार दिव्यांग भी शुरू किए जाना प्रस्तावित है। वंही खेल नीति 2020 में प्रदेश में स्पोर्ट्स म्यूजियम और लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। भाषा एवं संस्कृति और पर्यटन विभाग के साथ मिलकर स्पोर्ट्स म्यूजियम बनाया जाएगा। इसमें खेल गतिविधियों से जुड़े प्रदेश के इतिहास, बेहतरीन खिलाड़ियों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। स्पोर्ट्स लाइब्रेरी में खेल से जुड़ी अलग-अलग तरह की लिखित सामग्री और ओलंपिक स्पोर्ट्स की किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी। नई खेल नीति में खेल संघों को मजबूत करने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। एक खेल के लिए एक ही संघ बनाने का इसमें सबसे बड़ा प्रावधान है। निष्क्रिय हुए खेल संघों की मान्यता रद्द करने का भी इसमें प्रावधान है। वंही ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता को पेंशन दी जाएगी। अर्जुन अवार्ड, ध्यानचंद अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न प्राप्त अवार्डियों को मासिक वेतन भी दिया जाएगा। गांवों से शहरों तक नए स्टेडियम बनाए जाएंगे। स्पोर्ट्स ट्रेनिंग डेस्टिनेशन बनाने के लिए 58 करोड़ का प्रस्ताव है। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में तीन फीसदी आरक्षण देने और एथलीट को घायल होने पर एक लाख का बीमा कवर देने का प्रावधान भी किया गया है। इस खेल नीति 2020 में कुल्लू को ऐडवेंचर स्पोर्ट्स, सिरमौर और कांगड़ा को एथलेटिक्स और कबड्डी का हब बनाया जाएगा। स्कूलों में फिजिकल एजूकेशन और खेलों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का प्रावधान भी किया गया है। राष्ट्रीय, राज्य, जिला और उपमंडल स्तर के एथलीटों को स्कूल-कॉलेजों की हाजिरी में भी विशेष छूट दी जाएगी।
आईसीसी ने इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर को होगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। भारत का पहला मैच पाकिस्तान से दुबई में 24 अक्टूबर को होगा। कोरोना महामारी की वजह से भारत में होने वाला यह टूर्नामेंट अब ओमान और यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी. इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी। प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। आगामी टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा। पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। सेमीफाइनल में भारत को विंडीज के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में मेजबान टीम 120 रन पर ही सिमट गई। भारत की यह लॉर्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन, इशांत ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया। बता दें कि अजिंक्य रहाणे (61), मोहम्मद शमी (56*) और जसप्रीत बुमराह (34*) के दम पर भारत ने दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे। शमी और बुमराह के आगे अंग्रेज बेबस नजर आए। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इससे पहले रहाणे और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में मार्क वुड ने तीन, ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि सैम करन को एक विकेट मिला। भारत ने पांचवें व आखिरी दिन का खेल 181/6 से आगे खेलना शुरू किया था। इससे पहले भारत ने भारत ने केएल राहुल (129) और रोहित शर्मा (83) के दम पर अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी की बदौलत 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। इस मैच में केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत में खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाले सबसे बड़े सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी है। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए इस अवार्ड का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर किया जा रहा है। पीएम मोदी ने ट्ववीट में कहा कि, ''देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए। लोगों की भावनाओं को देखते हुए इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है। जय हिंद।'' इस अवार्ड को 1991-92 में शुरू किया गया था। तब इसका नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया था। इस अवार्ड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में सराहना और जागरूकता फैलाना है। साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाना है, ताकि वह समाज में और ज्यादा सम्मान प्राप्त कर सकें।
ओलंपिक के खुमार के बीच क्रिकेट के मैदान से बड़ी खबर सामने आई है। इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होनी है। दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने हो सकती हैं। इस दिन रविवार है, ऐसे में लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी इवेंट में दोनों टीमों के बीच सुपर संडे पर कांटे की टक्कर होगी। हालांकि, अभी आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होना पक्का है। ICC की ओर से पिछले महीने ही वर्ल्ड कप के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया गया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाना है। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप में भारत ग्रुप 2 का हिस्सा है। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान भी है। इनके अलावा क्वालिफायर ग्रुप को पार कर आने वाली दो टीमें भी इनका हिस्सा होंगी।
टोक्यो में आज से ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है। ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही भारत के तीरंदाज रैंकिंग राउंड के लिए मैदान में उतरे। तीरंदाजी में दुनिया की टॉप खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने ओलंपिक खेलों के पहले दिन अच्छी शुरुआत की है। रैंकिंग राउंड में दीपिका ने 9 नंबर पर है। महिलायों के सिंगल्स मुकाबले में कुल 64 तीरंदाज थे और दीपिका कुमारी ने 9 वे नंबर पर फिनिश करके पहले ही दिन इतना तो साबित कर दी है कि वो फॉर्म में ही चल रहीं है। दीपिका कुमारी को रैंकिंग राउंड में 9वें नंबर पर फिनिश करने से क्वार्टर फाइनल तक के सफर में सिर्फ टॉप 10 खिलाड़ियों में से एक ही तीरंदाज का सामना करना पड़ेगा। पहले दो राउंड्स के मुकाबले आसान होगा। रैंकिंग राउंड में 1 से 3 नंबर पर दक्षिण कोरिया के तीरंदाज ने कब्जा जमाया। रैंकिंग राउंड में ही 680 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया की आन सन ने ओलंपिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। नंबर 4 मेक्सिको की तीरंदाज रहीं। गौरतलब है कि भारत को दीपिका कुमारी से ओलंपिक खेलों में मेडल की उम्मीद है। दीपिका कुमारी तीसरी बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही है। रैंकिंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से दीपिका के लिए आगे की राह आसान हो गई है और उनके पास अब भारत के लिए मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है।
अभिमन्यु मिश्रा बुधवार को इतिहास के सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। न्यू जर्सी के 12 वर्षीय खिलाड़ी ने बुडापेस्ट में अपना तीसरा जीएम मानक हासिल किया, जो पहले ही आवश्यक 2500 एलो रेटिंग चेलेंज को पार कर चुके हैं। Chess.com पर आधिकारिक रिलीज में लिखा गया कि बुधवार को मिश्रा ने अपने करियर का अब तक का सबसे बड़ा मैच जीत लिया। उन्होंने 15 वर्षीय भारतीय जीएम लियोन ल्यूक मेंडोंका को हराया, नौ राउंड में 2600 से अधिक रेटिंग हासिल की। मिश्रा ने जीएम सर्गेई कारजाकिन का 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। 12 अगस्त 2002 को, 2016 में विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर, कारजाकिन ने 12 साल और सात महीने की उम्र में ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था। 5 फरवरी 2009 को जन्मे मिश्रा को शतरंज में सर्वोच्च खिताब हासिल करने में 12 साल, चार महीने और 25 दिन लगे। मिश्रा ने कई महीने बुडापेस्ट, हंगरी में एक के बाद एक टूर्नामेंट खेलते हुए, खिताब और रिकॉर्ड का पीछा करते हुए समय व्यतीत किया। उन्होंने अप्रैल वेजेरकेपजो टूर्नामेंट और मई के पहले शनिवार टूर्नामेंट में अपने पहले और दूसरे जीएम मानक दोनों को में बेहतरीन प्रदर्शन किया, विशेष रूप से स्कोरिंग मानकों के लिए स्थापित 10 खिलाड़ियों के दोनों राउंड-रॉबिन में अभिमन्यु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आज पांचवां दिन है। मैच के पांचवें दिन का मौसम अच्छा है और उम्मीद की जा रही है कि पूरे दिन का खेल हो पाएगा। बता दें कि लगातार बारिश के चलते मैच के चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और खेल को रद्द कर दिया गया। वहीं, पांचवें दिन का खेल अपने तय समय के मुताबिक यानी भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। बता दें कि इन चार दिनों में अभी तक केवल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है। पांचवें दिन न्यूजीलैंड टीम 101/2 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बगैर खाता खोले नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इस लिहाज वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब भी 116 रन से आगे है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में अबतक 4 में से दो दिन बारिश से धुल गए हैं। जिसके बाद इस खेल से प्रेम करने वाले लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली है इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा आईसीसी पर फूटा है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बैट्समैन को भी टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी।' वीरेंद्र सहवाग ने अपने इस ट्वीट के जरिए आईसीसी के प्रति अपना रोष प्रकट किया है। जैसे ही वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया तो सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस एक्टिव हो गए और आईसीसी पर जमकर अपनी भड़ास निकालने लगे। ट्विटर पर फैंस ने काफी सारे ट्वीट किए है। बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 49 और कप्तान कोहली ने 44 रन की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए है। हालांकि इस मैच के पूरा होने की संभावना अब काफी कम हैं, क्योंकि चौथे दिन भी बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।
Mount Everest Climber Amit Kumar Negi called on Chief Minister Jai Ram Thakur here today and shared his experiences with the Chief Minister that he has faced during Everest expedition. Chief Minister appreciated his feat and said that this was an inspiration to the young generations. He said that it was a matter of pride for all of us that youth were coming forward to face the uphill challenges boldly thereby bringing laurels to the State. Amit Kumar Negi, hails from Kinnaur district of the State, has climbed the IMF Mount Everest in May, 2021. Earlier he had also undertaken Pre-Everest Expedition through NCC to Deo-Tibba with effect from 30th May, 2012 to 6th July, 2012. He had also climbed Mount Trishul and attended the Alpine Climbing Camp from 7th to 26th January this year. Secretary Youth Services and Sports S.S. Guleria was also present on the occasion.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन पर लगा सवालिया निशान हट गया है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को यूएई में करवाने का फैसला किया है। शनिवार को हुई बीसीसीआई की मीटिंग में आईपीएल को इंडिया के यूएई शिफ्ट करने पर सहमति बनी है। पिछले कई दिनों से ही आईपीएल के 14वें सीजन के इंडिया से यूएई शिफ्ट होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब तक बीसीसीआई इस बात पर कुछ भी बोलने से बच रहा था। शनिवार को आईपीएल 2021 के फ्यूचर को लेकर बीसीसीआई ने एक मीटिंग बुलाई थी और पिछले साल की सफलता को देखते हुए यूएई को आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया। बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से मुंबई और चेन्नई में हुआ था। करीब 25 दिन तक बीसीसीआई टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में कामयाब रहा। लेकिन जैसे ही टीमें अहमदाबाद और दिल्ली पहुंची तभी एक साथ कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद बीसीसीआई ने दो मैचों को टालने के बाद आखिरकार तीन मई को 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला किया था। गौरतलब है कि 14वें सीजन में लीग राउंड और प्लेऑफ के कुल 60 मुकाबले खेले जाने हैं। टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैचों का आयोजन हुआ था। अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइन नेहवाल का आखिरी ओलंपिक खेलने का सपना टूट गया है। साइना नेहवाल इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने इस बात की जानकारी दी है। किदांबी श्रीकांत भी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब नहीं हो पाए। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने साफ किया कि क्वालीफिकेशन अवधि के अंदर कोई और टूर्नामेंट नहीं होगा और मौजूदा रैंकिंग सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. विश्व के पूर्व नंबर एक पुरूष खिलाड़ी श्रीकांत और लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना की उम्मीदें लगभग उसी वक्त टूट गयी थी जब कोविड-19 महामारी के कारण सिंगापुर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के आखिरी टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था। मौजूदा स्वास्थ्य संकट के कारण, विश्व निकाय ने तीन महत्वपूर्ण आयोजनों के स्थगित करने के बाद क्वालीफिकेशन अवधि को लगभग दो महीने बढ़ाकर 15 जून कर दिया था। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण हालांकि इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन का आयोजन नहीं हो सका जिससे श्रीकांत और साइना को क्वालीफिकेशन हासिल करने का मौका नहीं मिला। वंही, भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने क्वालीफिकेशन हासिल किया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से आईपीएल की कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आए थे। टीम के खिलाड़ियों ओर सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने के बाद BCCI ने ये फैसला लिया है। आखिरकार मंगलवार को विश्व की सबसे ज्यादा लुभावनी टी20 लीग को अनिश्चितकाल काल के लिए निलंबित कर दिया गया।
सचिन तेंदुलकर का आज 48वां जन्मदिन है। मास्टर-ब्लास्टर हर साल इस दिन को खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में कोरोना से उभरे इस महान क्रिकेटर ने एक सराहनीय घोषणा की है। बीते माह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती होेने वाले सचिन ने प्लाजमा थैरेपी के लिए रक्त दान की घोषणा की है। साथ हीउन्होंने कोविड महामारी से जंग जीतने वाले तमाम लोगों से आगे आने की अपील की है। फैंस के बीच 'क्रिकेट के भगवान' नाम से मशहूर तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस क्रिकेटर ने कहा, 'मैं डॉक्टर्स का एक संदेश आगे बढ़ाना चाहता हूं। पिछले साल, मैंने एक प्लाज्मा दान केंद्र का उद्घाटन किया। डॉक्टरों ने मुझे संदेश दिया है कि अगर सही समय पर प्लाज़्मा दिया जाए तो मरीज़ तेजी से ठीक हो सकते हैं। मैं खुद, यह करने जा रहा हूं। मैंने अपने डॉक्टरों से बात की है। आप में से जो कोविड-19 से उबर चुके हैं, कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें, और जब अनुमति हो, तो कृपया अपना रक्त दान करें। इससे बहुत सारी समस्याओं का समाधान होगा। मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया रक्त दान करें और अपने साथी भारतीयों की मदद करें। आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए एक धन्यवाद।
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू में देश के सबसे ऊँचे क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की पहली बाधा पार कर ली गई है। स्टेडियम के लिए स्थानीय पंचायत और राजस्व विभाग ने 38 बीघा ज़मीन की निशानदेही के बाद फाइल वन विभाग को भेज दी है। वन विभाग अब हिमाचल प्रदेश सरकार से लेटर ऑफ इंटेंट मिलने के इंतजार में है। स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। लाहौल-स्पीति जिला क्रिकेट संघ ने सात साल पहले सिस्सू में स्टेडियम निर्माण की कवायद शुरू की। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से महज आठ किमी दूर 11000 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाला 10 हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम देश में सबसे ऊंचा होगा। अभी सोलन के चायल में 7500 फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसे 1891 में पटियाला के महाराजा भूपेंद्र सिंह ने बनवाया था। लाहौल-स्पीति क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर का दावा है कि स्टेडियम चंदे के पैसे से तैयार होगा। वहीं, जिला खेल अधिकारी एवं एसडीएम केलांग राजेश भंडारी ने बताया कि सिस्सू झील के समीप क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए 38 बीघा जमीन लाहौल-स्पीति जिला क्रिकेट संघ के लिए दी गई है। यह स्टेडियम मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की प्राथमिकता में है। मारकंडा ने कहा कि सरकार से स्टेडियम निर्माण के लिए जल्द लेटर ऑफ इंटेंट जारी करवाकर भूमि अधिग्रहण की फाइल को देहरादून भेजा जाएगा। बारिश और प्रचंड गर्मी के कारण अप्रैल से सितंबर तक देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों नहीं हो पाते। इस दौरान लाहौल घाटी में तापमान 20 से 25 डिग्री रहता है और बारिश न के बराबर होती है। लिहाजा, सिस्सू में यूरोपियन देशों की तर्ज पर यहां क्रिकेट खेला जा सकता है।
सीजन के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रनों से मात दी। इस जीत में ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज की मुख्य भूमिका रही। आरसीबी ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। वहीं, मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शाहबाज अहमद ने गेंद से कमाल कर मैच का रुख आरसीबी की ओर पलट दिया। 26 साल के शाहबाज ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटके, ये तीनों विकेट उन्होंने एक ही ओवर में अपने नाम किए। उनका ये ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। शाहबाज ने इस ओवर में जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद को आउट किया। वहीं, सनराइजर्स के लिए कप्तान डेविड वार्नर और पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। वार्नर ने 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। हालांकि, बाकी बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। इससे पहले वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर की अगुवाई में सनराइजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। होल्डर ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि स्टार स्पिनर राशिद खान ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। सनराइजर्स की यह दूसरी हार और आरसीबी की दूसरी जीत रही।
सीजन 14 के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ हुए मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 152 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और 10 रन से इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। शुरुआत में कोलकाता के स्पिनर्स द्वारा बनाए गए दबाव का फायदा आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल को मिला। अपने दो ओवर में 15 रन देकर रसेल ने मुंबई के पांच बल्लेबाजों को आउट किया और मुंबई को 152 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। लक्ष्य पाने उतरे नाइट राइडर्स ने जबरदस्त शुरुआत की जहां नितीश राणा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 9 ओवर में 72 रन बनाए। वहीं, मुंबई के गेंदबाज़ राहुल चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के शुरू के चारों बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया। राणा और गिल के आउट होने के बाद कोलकाता का कोई भी अन्य बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। वहीं, मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवरों में केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया और बोल्ट ने रसेल और कमिंस को बोल्ड कर जीत मुंबई इंडियंस के नाम करदी।
आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने इस आईपीएल सीजन का पहला शतक जड़ा। लेकिन उनका यह शतक पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हार से बचा न सका। पंजाब किंग्स अंतिम गेंद पर चार रन से जीतने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर पंजाब ने छह विकेट पर 221 रन बनाए। वहीं ,राजस्थान की टीम 7 विकेट पर 217 रन ही बना पाई। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के ओपनर बेन स्टोक्स और मनन वोहरा जल्द लौट गए। कप्तान संजू सैमसन ने बटलर के साथ तीसरे विकेट पर 45 रन जोड़े और साथ ही 33 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर लिया। शिवम दुबे ने 23 रन का योगदान दिया लेकिन रियान पराग ने सैमसन के साथ 22 गेंदों पर 52 रन जोड़कर राजस्थान की उम्मीदें कायम रखीं। क्रिस गेल ने पारी में दो छक्के मारे जिसमें एक स्टोक्स और एक तेवतिया के ओवर में था। स्टोक्स पर लगाया उनका छक्का आईपीएल में ओवरऑल उनका 350वां छक्का था। उनके अब कुल 351 छक्के हो गए हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का विकेट स्टोक्स के कैच पकड़ने के बाद पराग के खाते में गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2021 की शुरुआत जीत के साथ की। कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को मुकाबले में 10 रन से मात दी। नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 7 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में अनोखा 'शतक' जमाकर कोलकाता ने आईपीएल में जीत का सैकड़ा पूरा कर लिया है जिसके साथ कोलकाता आईपीएल में 100 मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। केकेआर से पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं। इनके अलावा 5 फ्रेंचाइजी अभी यह आंकड़ा छून में नाकाम रही हैं।
आईपीएल-14 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को अंतिम गेंद पर दो विकेट से मात दी। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल-14 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 159 रन तक सीमित रखा उसके बाद विराट, मैक्सवेल और डीविलियर्स ने अंतिम गेंद पर 8 विकेट पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और सूर्यकुमार यादव ने धीमी पिच पर दूसरे विकेट के लिये 70 रन जोड़कर मुंबई को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया, पर आरसीबी के गेंदबाजों ने क्षेत्ररक्षकों से मदद न मिलने के बावजूद मुंबई इंडियंस को 159 रन तक ही सीमित रखा।पटेल ने पारी के आखिरी ओवर में केवल एक रन दिया और तीन विकेट लिया। उन्होंने कुल 27 रन देकर पांच विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और काइल जेमीसन ने भी कसी गेंदबाजी की। आरसीबी की टीम चौथी बार किसी आईपीएल सीजन के पहले मैच में उतरी थी। पिछले तीन मैचों में उसे जीत नहीं मिली थी लेकिन इस बार विराट की टीम ने जीत से शुरुआत की है। मुंबई की टीम 2013 से अपना शुरुआती मुकाबला नहीं जीत पाई और यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न यानी आईपीएल 2021 की शुरुआत आज से होने जा रही है। मैच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने पहले ख़िताब का इंतजार है, वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अबतक पांच बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन सुरक्षित माहौल में करवाया जा रहा है। वंही, दर्शकों को मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने की मंज़ूरी नहीं होगी। जानकारी के अनुसार कोरोना मामलों के चलते आईपीएल 2021 के सभी मैच केवल छह शहरों में खेलें जाएंगे जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष आईपीएल में कई बदलाव किए गए हैं। कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी यानी किसी भी टीम को अपने होम ग्राउंड का फायदा नहीं मिलेगा। आईपीएल में इन बदलावों के साथ क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट का आगाज़ हो रहा है।
कोरोना वायरस से संक्रमित सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिन तेंदुलकर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। चिकित्सीय सलाह के तहत एहतियात के रूप में मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे कुछ दिनों में घर वापस आने की उम्मीद है। ध्यान रखें और सभी सुरक्षित रहें।' साथ ही उन्होंने विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और अपने साथियों को बधाई दी। गौरतलब है कि सचिन ने 27 मार्च को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया था और जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे थे। हालांकि, सचिन तेंदुलकर के अलावा उनके परिवार में किसी के अंदर कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे। इस वक्त मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र कोरोना की चपेट में है। भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर भी मुंबई में रहते हैं।
भारत के अनुभवी निशानेबाज संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने उक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31-29 से हराया। यह भारत का 11वां स्वर्ण पदक था। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रेशर को 31-15 से मात दी। राजपूत और सावंत एक समय 1-3 से पीछे थे, लेकिन फिर 5-3 से बढत बना ली। इसके बाद भी विरोधी टीम ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। क्वालिफिकेशन में राजपूत और सावंत 588 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे। दोनों ने 294 अंक बनाए। तोमर और चौहान 580 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक का मुकाबला खेला।
चिंकी यादव ने बुधवार को अनुभवी राही सरनोबत के साथ मनु भाकर को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिससे भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीनों पदक जीत लिए। इससे भारत की निशानेबाजी में प्रतिभा की गहराई का भी अंदाजा लग जाता है। 23 साल की चिंकी ने समान 32 अंकों के कारण हुए शूट-ऑफ में सरनोबत को पछाड़ दिया और भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 9 कर दी। 19 साल की मनु ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 28 अंकों से कांस्य पदक हासिल किया। ये तीनों निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही कोटा हासिल कर चुकी है। गौरतलब है कि चिंकी ने 2019 में दोहा में हुई 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक कोटा जीता था। पहले 20 निशानों में वह 14 के स्कोर से आगे चल रही थीं। उनके बाद मनु 13 अंकों से दूसरे स्थान पर थीं। फिर भोपाल की निशानेबाज ने 21 के स्कोर से बाकी पर बढ़त बना ली, जिसके बाद अनुभवी सरनोबत ने भी वापसी की।
भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 36 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 188 रन ही बना सकी। मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं, सीरीज में तीन अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजे गए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली (नाबाद 80) और उपकप्तान रोहित शर्मा (64) की पारी की बदौलत 2 विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश टीम ने डेविड मलान (68) और जोश बटलर (52) के दम पर लड़ाई तो की, लेकिन भुवनेश्वर कुमार (15/2) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने उसे 8 विकेट के नुकसान पर 188 रनों तक ही पहुंचने दिया । भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 45 रन देकर तीन और भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाये जबकि आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 34 रन देकर और टी नटराजन ने 39 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया। अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की इस लय को वनडे श्रृंखला में भी जारी रखना चाहेगी जिसका पहला मैच 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा।
भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप में मनु भाकर को पछाड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया. मनु और यशस्विनी दोनों टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी हैं. यशस्विनी आठ महिलाओं के फाइनल में 238.8 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं, जबकि मनु को 236.7 अंकों के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. बेलारूस की विक्टोरिया चइका 215.9 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया. फाइनल में जगह बनाने वाली एक अन्य भारतीय निवेदिता 193.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में 23 साल की यशस्विनी क्वालिफिकेशन में भी 579 अंकों के साथ शीर्ष पर थीं, जबकि 19 साल की मनु 577 अंकों के साथ दूसरे और निवेदिता 574 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थीं.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार को हो गया। बीसीसीआई ने ट्वीट कर 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में अर्धशतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में जगह मिली है। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में 14 विकेट लेने वाले कर्नाटक के पेसर कृष्णा को भारतीय टीम में डेब्यू के लिए मौका मिल सकता है। बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल ने भी विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। उन्होंने 5 मैचों 129.33 की औसत से 388 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े। सूर्यकुमार की पारी की बदौलत भारत इंग्लैंड को 8 रनों से हराने में कामयाब रहा। सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अब वनडे टीम में शामिल होने के साथ उनको एक और इनाम मिला है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एकदिवसीय कप्तान मिताली राज ने आज इतिहास रच दिया। अब मिताली 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गईं। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वन-डे के दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की वन-डे सीरीज की शुरुआत से पहले मिताली को दस हजार रन पूरे करने के लिए 85 रन की जरूरत थी। पहले वनडे में उन्होंने 50 रन बनाए थे। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला अब तीसरे वन-डे में 50 गेंद में 36 रन बनाकर वह आउट हुईं। यानी 10 हजार एक रन बनते ही उनकी पारी का भी अंत हो गया। मिताली ने भारत की तरफ से जून 1999 में वन-डे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं। मिताली ने अपने करियर में रिकॉर्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाए हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था। गौरतलब है कि महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम हैं, जिन्होंने 10,273 रन बनाए।
विराट कोहली और बेन स्टोक्स मैदान पर एक-दूसरे को स्लेज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। चौथे टेस्ट के पहले दिन भी विराट कोहली और बेन स्टोक्स बीच मैदान में आपस में भीड़ गए। यह दृश्य खेल के पहले सत्र में देखने को मिला। 13वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट कर दिया। रूट के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने उतरे। ओवर खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने सिराज को कुछ कहा। इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कप्तान कोहली और स्टोक्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। दोनों के बीच काफी देर तक बहस चली। फिर मैदानी अंपायरों वीरेंद्र शर्मा और नितिन मेनन ने आकर मामला शांत करवाया। उसके बाद के ओवरों में भी स्टोक्स ने सिराज को स्लेज करने की कोशिश की। हालंकि इससे पहले भी अहमदाबाद के तीसरे टेस्ट मैच में भी विराट कोहली और बेन स्टोक्स के बीच बहस हुई थी. टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे और रविचंद्रन अश्विन के हाथ में गेंद थी। अश्विन जैसे ही आगे बढ़े, स्टोक्स ने उन्हें हाथ दिखाते हुए रोक दिया। स्टोक्स की कोशिश थी आश्विन का ध्यान भंग हो जाए। स्टोक्स ने जैसे ही अश्विन को रोका, स्लिप में खड़े विराट कोहली स्टोक्स के करीब आए और उन्हें समय नहीं बर्बाद करने की नसीहत दी थी। 2016 के मोहाली टेस्ट में भी कोहली और स्टोक्स आपस में भिड़ गए थे।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन गुजरात के अहमदाबाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। बुधवार को कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है। अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात सीएम इसका सपना देखा था, जो अब पूरा हुआ। नए स्टेडियम को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे हाइटेक स्टेडियम के टूर पर विकसित किया है। दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल 24 फरवरी को यहां अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए थे। इसी स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम हुआ था। मोटरा स्टेडियम की अत्याधुनिक सुविधाएं, उसे दुनिया के अन्य क्रिकेट मैदानों से अलग करती हैं। पुराने स्टेडियम में पहले 53,000 दर्शकों के बैठने की क्षमत थी। अब इस नवनिर्मित स्टेडियम की क्षमता बढ़कर 1.10 लाख हो गई है। बता दें कि भारत और इंग्लैड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज से खेला जाएगा। इस डे-नाइट मैच की मेजबानी करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार है। यहां दोपहर 2.30 बजे मैच शुरू होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार सुरैश रैना ने फॉर्म में वापसी की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना की शतकीय पारी की बदौलत निझावन वॉरियर्स ने टी-20 मुकाबले में टाइटन्स जेडएक्स टीम को मात दे दी। हरियाणा के गुरुग्राम में खेले गए मुकाबले में निझावन वॉरियर्स को 230 रनों का टारगेट मिला था. रैना ने 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया। इससे पहले सुरैन रैना ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया. ऑफ स्पिनर रैना ने 27 रन देकर एक विकेट लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना घरेलू टूर्नामेंट में संघर्ष करते दिखे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में वो वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे।
आईपीएल-14 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में हिमाचल प्रदेश के वैभव अरोड़ा की लाटरी भी लगी है। इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीस लाख रुपये में खरीदा है। ऑलराउंडर वैभव का बेस प्राइस बीस लाख रुपये ही था। इस साल ही वैभव ने सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट से टी-20 में पदार्पण किया है। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन का इन्हें इनाम मिला है। छह मैचों में इन्होंने दस विकेट झटके। दस जनवरी, 2021 को इन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना पहला टी-20 मुकाबला हिमाचल प्रदेश के लिए खेला। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वैभव ने 9 दिसंबर, 2019 को प्रदेश के लिए पहला मुकाबला खेला था।
इंडियन प्रीमियम लीग के लिए खिलड़ियों की नीलामी चेन्नई में समाप्त हो गई। दुनिया का सबसे लुभानवी टी20 लीग का सभी फेन्स को बेसब्री से इंतज़ार है। संभावना है की इस साल आईपीएल भारत में ही होगा। मैच के लिए सभी 8 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इस बार की नीलामी में जमकर धन वर्षा हुई। क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जबकि काइल जेमिसन, जाय रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी नीलामी में छा गए। अनकैप्ड खिलाड़ियों में कृष्णप्पा गौतम, शाहरुख खान और रिले मेरेडिथ पर पैसों की बरसात हुई। हालांकि आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर अभी तक विराट कोहली ही हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 17 करोड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा है।
दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में शुरू हो गई है। आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगेगी। नीलामी सूची में 164 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के डेविड मलान, जेसन रॉय, टॉम बेंटन जैसे खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी के साथ-साथ क्रिकेट फैंस की भी निगाहें टिकी हैं। live update 8 करोड़ में बिके रिले मेरेडिथ 24 वर्षीय यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर है। अनिल कुंबले सरीखे अनुभवी क्रिकेट दिग्गज ने कुछ सोच समझकर ही उनपर निवेश किया होगा। 40 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस के लिए कमाल किया था। 15 करोड़ में बिके काइल जैमीसन 6 फीट 8 इंच लंबे कीवी पेसर काइल जैमीसन ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रखी थी। गेंद के साथ-साथ बल्ला चलाने की भी काबिलियत रखने वाले इस खिलाड़ी को 15 करोड़ में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा। किंग्स इलेवन पंजाब ने जैमीसन को लेने में पूरी ताकत लगी दी, लेकिन असफल रहे। 8 करोड़ में बिके रिले मेरेडिथ 24 वर्षीय यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर है। अनिल कुंबले सरीखे अनुभवी क्रिकेट दिग्गज ने कुछ सोच समझकर ही उनपर निवेश किया होगा। 40 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस के लिए कमाल किया था। शाहरुख को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा 20 लाख बेस प्राइस वाले चेन्नई के घरेलू खिलाड़ी शाहरुख खान पर फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई। 5 करोड़ 25 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। RCB को मिले मोहम्मद अजहरुद्दीन केरल से आने वाले इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। बेस प्राइस में ही आरीसीब को एक शानदार खिलाड़ी मिल गया। गौतम बने सबसे महंगे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी 20 लाख बेस प्राइस था। 9 करोड़ 25 लाख में सीएसके ने खरीदा। KKR, चेन्नई और हैदराबाद के बीच टक्कर थी। फुल टाइम ऑफ स्पिनर बल्लेबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं। रिचर्डसन की भी बल्ले-बल्ले क्रिस मॉरिस के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर झाय रिचर्डसन पर भी पैसों की बारिश। 62 टी-20 मैच का अनुभव रखने वाले इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 1.50 करोड़ था, जिसके उलट उन्हें 14 करोड़ रुपये मिले। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच इस कंगारू खिलाड़ी को लेकर रस्साकशी देखी गई। क्रिस मॉरिस बने इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी राजस्थान रॉयल ने क्रिस मौरिस 16 करोड 25 लाख में खरीदा। क्रिस मॉरिस इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी बने। दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस का बेस प्राइस 75 लाख था। पिछले साल उन्हें आरसीबी ने रिलिज किया था। 4 करोड़ 40 लाख में बिके शिवम दुबे भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को आरसीबी ने रिलीज किया था। महज 50 लाख के बेस प्राइस वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी को 4 करोड़ 40 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा। मोईन अली को 7 करोड़ में CSK ने खरीदा मोईन अली का ब्रेस प्राइस 2 करोड़ था। किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन अंत में बाजी धोनी सेना के हाथ लगी। सात करोड़ रुपये में बिके। KKR के हुए शाकिब-अल-हसन शाकिब-अल-हसन को 3 करोड़ 20 लाख में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। किंग्स इलेवन पंजाब भी दिलचस्पी दिखा रही थी। कोहली की टोली में शामिल हुए ग्लेन मैक्सवेल 2 करोड़ की बेस प्राइस में केकेआर ने बोली की शुरुआत की, लेकिन बाद में टक्कर आरबीसी और चेन्नई के बीच होने लगी। 14 करोड़ 25 लाख में कोहली की टोली ने अपने साथ जोड़ा। दिल्ली के हुए स्टिफ स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। स्टिफ स्मिथ 2.20 करोड़ में बिके। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसर रॉय, एलेक्स हेल्स को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
बीसीसीआई ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दरअसल, इस टीम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं शाहबाज नदीम को भी बाहर रखा गया है। केवल तेज गेंदबाज उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगें। मगर इसके पहले उनकी फिटनेस जांच की जाएगी। वे शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे। शार्दुल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज किया गया है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा डे नाइट टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा। फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था, लेकिन दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने दूसरे टेस्ट में अंग्रेजों को 317 रनों से करारी शिकस्त दी।
बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने फैसला कर लिया है। इस सीजन में रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी। दरअसल, कोरोना ने देश में खेल की दशा और दिशा दोनों बदल दी। अप्रैल में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन तय है, ऐसे में बीसीसीआई के पास किसी भी घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सिर्फ दो महीने का ही समय बाकी है। इन सबको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सभी संघों से विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में से किसी एक के आयोजन पर राय मांगी थी। बोर्ड सचिव जय शाह के मांगे गए सुझाव पर विभिन्न राज्य क्रिकेट संघों ने अपनी राय दे दी है, जिसके आधार पर इस सीजन विजय हजारे के अलावा सीनियर महिला एकदिवसीय और अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी का ही आयोजन करेगा। अभी किसी भी टूर्नामेंट की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान के मुताबिक फरवरी के दूसरे और तीसरे हफ्ते हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो सकती है।
विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। गाबा के मैदान पर चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने वेस्टइंडीज का 70 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने गाबा के मैदान पर 1951 में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करके जीत हासिल की थी, तब उसने 236 रन बनाए थे। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड बनाया है। पंत सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। 23 साल के पंत ने चौथे टेस्ट के आखिरी दिन पैट कमिंस की गेंद पर 2 रन लेकर अपने करियर के 1000 रन पूरे किए। उन्हें अपने हजार रन के आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी। ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं। पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 32 पारियों में 1000 रन बनाए थे। पूर्व भारतीय विकेटक बल्लेबाज 32 पारियों में 1000 रन बनाए थे। पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने 36 पारियों में 1000 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर में अब तक 2 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं। पंत का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 159 रन है, जो उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी में बनाए थे।
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट में बतौर फील्डर एक खास मुकाम हासिल किया है। रोहित ने मैच में कुल 5 कैच पकड़े। गाबा में एक टेस्ट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच के मामले में रोहित अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरी पारी में रोहित ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैमरन ग्रीन का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की। ब्रिस्बेन में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने पकड़े हैं। रोहित ने दूसरी पारी में 2 कैच पकड़े इससे पहले उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का कैच लिया था। रोहित ने पहली पारी में भी 3 कैच लिये थे। उन्होंने पहली पारी में टिम पेन, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई थी।
ब्रिसबेन टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 369 के मुकाबले 336 रन पर आउट हो गई और पहली पारी के आधार पर 33 रन से पिछड़ गई। लेकिन टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सुंदर और शार्दुल का बड़ा योगदान रहा और इनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। टीम इंडिया पहली पारी में 186 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम शायद 250 तक भी ना पहुंच पाए क्योंकि सारे स्टार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी हुई और जब टीम का सातवां विकेट गिरा तब स्कोर 309 पर पहुंच गया था। ब्रिस्बेन टेस्ट में 7वें विकेट के लिए ये भारत की तरफ से की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। इससे पहले इस मैदान पर टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी सातवें विकेट के लिए साल 1991 में कपिल देव व मनोज प्रभाकर के बीच हुई थी जो 58 रन की थी।
भारत के युवा और अनुभवहीन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट 58 रनों के अंदर चटका दिया। कंगारू टीम की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई। ब्रिसबेन टेस्ट में जब टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था तो उसका बॉलिंग अटैक बेहद ही कमजोर नजर आ रहा थ। आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन को मौका दिया। सुंदर और नटराजन का ये डेब्यू मैच था और ठाकुर भी अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन इतने गैरअनुभवी गेंदबाज होने के बावजूद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। खेल के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी शुरू की तो उसने स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट पर 311 रन बनाए थे। लेकिन खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट 58 रन पर गंवा दिए। भारतीय टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 108 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए, वहीं कप्तान टिम पेन ने भी हाफसेंचुरी जड़ते हुए 50 रनों की पारी खेली। कैमरन ग्रीन अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए और 47 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लोअर ऑर्डर ने भी अच्छा योगदान दिया, मिचेल स्टार्क ने नाबाद 20, नाथन लायन ने 22 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।
IND v/s Aus के चौथे टेस्ट से पहले इंडियन टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट से बहार हो गए हैं। टीम इंडिया पहले से ही अपने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर परेशान है और अब इस कड़ी में जसप्रीत बुमराह का भी नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। बुमराह की रिपोर्ट के अनुसार स्कैन रिपोर्ट में स्ट्रेन नजर आ रहा है टीम मैनेंजमेंट चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को शामिल कर कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहता। भारत ऑस्ट्रेलिया की सीरीज अभी एक एक से बराबर है जबकि इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। इसी को देखते हुए बुमराह चौथे टेस्ट से बाहर किया है। हालांकि टींम इंडिया की लिस्ट इस वक्त चोट की काफी लंबी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाडी सिराज को फिर नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट मैच के चलते दर्शकों की बदतमीजी लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज द्वारा दर्शकों की तरफ से नस्लीय दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करवाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रविवार को एक बार फिर से इसी तरह की घटना देखने को मिली। लगातार दूसरे दिन सिडनी में मौजूद दर्शकों ने सिराज को अपशब्द कहे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मैच के चौथे दिन 86वें ओवर समाप्ति के बाद मैदान में सब कुछ सामान्य नजर नहीं आया। गेंदबाजी करने के बाद दोबारा फिल्डिंग करने गए सिराज को फिर नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। सिराज ने इस मामले को तुरंत फिल्ड अंपायरों के साथ साझा किया। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान 10 मिनट तक खेल भी रुका रहा, इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा गया। अंपायरों को भी इस दौरान खिलाड़ियों से बात करते देखा गया। खिलाड़ियों की तरफ हालांकि कोई चीज नहीं फेंकी गई।
ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में खेले जा रहे ind /vs aus तीसरे टेस्ट में कुछ ऐसा देखने को मिला जो कोई भी टीम नहीं दोहराना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। ऐसा 13 साल बाद हुआ जब टीम इंडिया के लिए ये शर्मनाक स्थिति पैदा हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचो की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में चार रन आउट देखने को मिले। ऐसा आज से 13 साल पहले 2008 में मोहाली टेस्ट के दौरान हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए थे। तब वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट होने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 1955 में सबसे ज्यादा चार बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। टेस्ट मैच में किसी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा बार तीन बल्लेबाज के रन आउट होने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। अब तक 8 मैच में ऐसा मौका आया है जब किसी टेस्ट में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। दूसरे नंबर पर भारत की नाम है जिसके साथ 7 टेस्ट मैच में ऐसा हो चुका है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। टेस्ट की पहली पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर मजबूत पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। तीसरे टेस्ट मैच में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर आल आउट हो गई। मेजबान टीम के लिए पहली पारी में मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 226 गेंद में 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 16 चौके लगाए। स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 10वें खिलाड़ी के रूप में रन आउट हुए। स्मिथ को भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शानदार थ्रो पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि बुमराह की गेंद पर लेग साइड में गेंद को धकेल कर स्मिथ दो रन चुराना चाहते थे, लेकिन सीमारेखा के पास खड़े जडेजा ने लंबी दौड़ लगाते हुए सटीक थ्रो पर स्मिथ को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जडेजा के इस थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जडेजा की इस शानदार फील्डिंग को देखकर हर तरफ उनकी प्रशंसा हो रही है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान के समय रोते हुए देखा गया था। सिराज का रोते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिराज ने मैच से पहले कैमरे में कैद हुए उस भावुक क्षण के बारे में भी बताया, जब वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत पिता की याद ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए थे। सिराज ने कहा, ‘उस समय पिता की याद आ गई। मैं बहुत भावुक था। वह मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे।’ उन्होंने कहा, ‘काश वह मुझे भारत के लिए खेलते हुए देख पाते।’ सिराज के पिता का भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के तकरीबन एक सप्ताह बाद 20 नवंबर को निधन हो गया था। उन्हें वापस जाने का विकल्प दिया गया था, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए खेलने के सपने को पूरा करने के लिए तब ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया था।
7 जनवरी से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए BCCI ने टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 5 में से 4 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। वहीं, तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। स्टार ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हुई है। नवदीप सैनी को तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। दो टेस्ट में नाकाम रहने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम इंडिया के पलाइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्या रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी। रोहित शर्मा की वापसी के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। हालांकि यह साफ नहीं था कि रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे या फिर हनुमा विहारी की। लेकिन टीम इंडिया ने विहारी को एक और मौका देने का फैसला किया है। उमेश यादव के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के लिए एक और बदलाव करना मजबूरी हो गया था। नवदीप सैनी को टीम इंडिया ने डेब्यू करने का मौका दिया है। नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देंगे। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा इस सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाने वाले आर अश्विन के हाथों में रहेगा। रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट में 57 रन की पारी बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह पक्की कर ली है। तीसरे टेस्ट में नटराजन के डेब्यू को लेकर काफी चर्चा थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सैनी की बजाए टी नटराजन को डेब्यू का मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नटराजन को अभी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए और इंतजार करना होगा।
सिडनी में 7जनवरी से शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट से पहले यह खबर भारतीय टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग करने वाले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर बताया की अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल अपने बाई कलाई चोटिल कर बैठे है। यह हादसा शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। राहुल को इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना होंगे, जहां बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका उपचार होगा। राहुल के बाहर होने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। इससे पहले उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद भारतीय टीम का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा। आइसोलेशन के कड़े नियमों के चलते टीम इंडिया गाबा में मैच खेलने के लिए इच्छुक नहीं है। टीम इंडिया क्वीन्सलैंड में आइसोलेशन के कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती है और इसके बजाय सिडनी में लगातार दो मैच खेलने के लिए तैयार है। भारत ने गाबा में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। भारतीय टीम ब्रिस्बेन में एक और कड़े आइसोलेशन में रहने की संभावना से खुश नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर वह पहले ही 14 दिन तक कड़े आइसोलेशन पर रही थी। तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी में शुरू होगा। चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से खेला जाएगा। चार मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है। इसके बाद जब क्वींसलैंड की स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सख्त लहजे में भारतीय टीम को चेतावनी दे डाली है। रोस बैट्स ने कहा कि, 'नियम कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा प्रोटोकॉल की अनदेखी के लिए यह कोई जगह नहीं है और हर व्यक्ति को इसका पालन करना होगा सभी के लिए समान नियम सामान है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन में बनाए गए नियमों के साथ नहीं खेलना चाहते तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को आइसोलेट कर दिया है। खबर है कि न्यू-इयर की पार्टी के दौरान इन खिलाड़ियों ने बायो सुरक्षा बलल के नियमों का उल्लंघन किया है। अब बीसीसीआई के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले की पड़ताल करेगा। इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम से मिलने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन यह खिलाड़ी अलग से ट्रेनिंग कर सकेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा "बीसीसीआई और सीए इस मामले की जांच कर रहे हैं और यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आउटिंग में जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है या नहीं।" बता दें, भारतीय टीम के यह खिलाड़ी जिस रेस्त्रां में खाना खा रहे थे वहां कई फैंस भी मौजूद थे जिनमें से एक ने उनके खाने का बिल भर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने उस फैंस को धन्यवाद के तौर पर गले लगाया, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। हालांकि उस फैन ने यह साफ कर दिया है कि पंत ने उन्हें गले नहीं लगाया था। हालांकि, पंत ने प्रोटोकॉल तोड़ा है या नहीं इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं आई है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने मेजबाज आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच के चौथे दिन मेजबान आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 200 रन पर सिमट गई थी भारत को 70 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे भारत ने 326 रन बनाकर मेजबान टीम को 131 रनों की लीड दी थी जिसको पार करते हुए ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 69 की बढ़त बना पाई। अब सीरीज का अगला टेस्ट 7 जनवरी होने वाला है। बता दें कि ये मेलबर्न के मैदान पर भारत की चौथी जीत है। अजिंक्य रहाणे को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत मयंक अग्रवाल शुभमन गिल ने की। एक बार फिर से मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा वो स्टार्क की गेंद पर पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी 3 रन पर आउट होकर टीम को मुसीबत में छोड़ गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे शुभमन गिल ने शानदार शॉट्स लगाते हुए मैच को अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से ही हराकर सीरीज में लीड ली थी लेकिन अब भारत ने उसी अंतर से जीत हासिल करते हुए हिसाब बराबर कर लिया है। खास बात है कि टीम इंडिया इस मैच में अपने रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी थी और उसकी तरफ से गिल और सिराज ने टेस्ट में डेब्यू किया। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी। मेजबान टीम ने चौथे दिन 37.1 ओवरों का सामना करते हुए 67 रन बनाए। मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी। ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी। तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
एक ओर पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है और लोग घरों में रहकर कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी है जो इन नियमों की धज्जियां उड़ाने को उतारू है। इन लोगों में आम जन मानस ही नहीं बल्कि बड़ी सितारे भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना के खिलाफ भी कुछ इस तरह के मामले में मुम्बई पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने सुरेश रैना को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक बगल में स्थित ड्रेगन फ्लाई पब में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़ा है। छापेमारी में रैना समेत 34 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के ड्रेगन फ्लाई नाम के एक पब में कोरोना के नियमों का पालन न करते हुए कई लोग पकड़े गए थे। किसी ने मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। इनमें सुरेश रैना भी शामिल हैं। रैना पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रात तीन बजे तक जारी इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थीं। फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।
विकेतीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साथ ही न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 5 हार के क्रम को भी तोड़ दिया है। पिछली बार न्यूज़ीलैंड 22 जनवरी 2018 को जीता था, उसके बाद पाकिस्तानी टीम ने लगातार 5 मैचों में हराया था। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे पहला मैच खेलने वाले जैकब डफी। उन्होंने डेब्यू मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। टिम साइफर्ट ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन बना लिए। उसके लिए मार्क चैपमैन ने 34 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए। जेम्स नीशम ने 10 गेंद पर नाबाद 15 और कप्तान मिशेल सैंटनर ने 8 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल 6 रन और डेवोन कॉनवे 5 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3 और शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। फहीम अशरफ ने 18 गेंद पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। पाकिस्तान की टीम एक समय 20 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। उसके बाद कप्तान शादाब ने एक छोर को संभाले रखा और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए डफी के अलावा कुगलाइन 3 विकेट चटकाए।
हिमाचल प्रदेश की शिमला जिला की एक युवा ऑलराउंडर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गई है। शिमला के ठियोग की रहने वाली तनुजा कंवर का चयन जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए हुआ है। बता दें 2021 में जनवरी में या वनडे सीरीज खेली जाएंगी। आस्ट्रेलिया में जनवरी के अंतिम सप्ताह में तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। कौन है तनुजा? तनुजा जन्म 28 जनवरी 1998 में हुआ था और वह 22 साल की हैं। वह शिमला के ठियोग के बलग के साथ कुठार गांव की रहने वाली हैं। तनुजा के सपनों की शुरुआत एचपीसीए से हुई। उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां यहां सीखी और इसके बाद उनका चयन धर्मशाला स्थित एचपीसीए की क्रिकेट एकेडमी के लिए हुआ। तनुजा ने अपनी दसवीं की पढ़ाई कुठार से की और 2011 में क्रिकेट अकादमी में आने के बाद जमा दो की पढ़ाई गर्ल्स स्कूल धर्मशाला से की। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई अमृतसर कॉलेज से की है। इससे पहले तनुजा, हिमाचल किक्रेट टीम, भारतीय महिला टीम-ए, इंडिया-बी जैसी टीमों का हिस्सा रह चुकी हैं। तुनजा दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाद भी हैं।
मुंबई इंडियंस के स्टार प्लेयर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार पारी दी। पंड्या ने अपनी इस पारी में सात छक्के और दो चौके भी लगाए। इसी के साथ पंड्या ने एक न्य रिकॉर्ड भी कायम किया है। पंड्या ने रविवार को जो 7 छक्के लगाए उस में से चार एक ही ओवर में आए। पंड्या ने राजस्थान की ओर से 18वां ओवर करने आए अंकित राजपूत के ओवर में चार छक्के लगाए। IPL में ये दूसरी बार है जब पंड्या ने एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए। उनके अलावा सिक्सर किंग युवराज सिंह, भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन और राहुल तेवतिया को पीछे छोड़ा जो एक बार यह कारनामा कर चुके है। पंड्या ने 21 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 60 रन जोड़े. पंड्या शुरुआत की 9 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे, मगर अगली 12 गेंदों पर उन्होंने 52 रन जड़ दिए।
कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आईपीएल के मैच के दौरान विरुष्का को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर अब विरुष्का के फैन्स भड़क गए। अब अनुष्का का इसे लेकर रिएक्शन भी आ गया है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, आपका बयान अनुचित है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने पति के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराया। आपने इतने सालों तक क्रिकेटरों की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरा और हमारे साथ भी होना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यकीन है कि बीती रात के मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आए।’ पूरा मामला : गुरुवार को बेंगलुरु के साथ मैच खेलते हुए विराट कोहली ने बेहद ही आसान कैच छोड़े जिसके कारण बेंगलुरु 200 का आंकड़ा छू सका लेकिन जब बारी बेंगलुरु कि आई तब विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए। गावस्कर ने इस पर विराट कोहली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लॉकडाउन में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के गेंदों का सामना किया जिसके कारण इनका फॉर्म ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे शब्दों के कारण विरुष्का के फैन्स काफी भड़क गए और कॉमेंट्री को हटाने की मांग की।
21 सितम्बर को RCB का पहला IPL मैच है पर उससे पहले टीम फ्रेंचाइजी में एक बड़ा बदलाव किया गया है। RCB के चेयरमन पद पर अब डियाजियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आनंद कृपालु विराजमान होंगे। बता दें इस से पहले संजीव चूरीवाला RCB के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे। कृपालु एक अक्टूबर से अपना पद संभालेंगे। आनंद डियाजियो इंडिया के सीईओ के साथ प्रबंध निदेशक भी हैं। फ्रेंचाइजी के नेतृत्व में बदलाव को लेकर आनंद ने कहा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डियाजियो इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है और मैं पिछले छह वर्षों से पर्दे के पीछे से टीम की यात्रा का हिस्सा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘नए सत्र की शुरुआत से विराट, माइक हेसन और साइमन कैटिच के साथ टीम का नेतृत्व करना एक नया रोमांचक अध्याय बनेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आरसीबी और डियाजियो में योगदान के लिए संजीव को शुक्रिया करने के साथ भविष्य की नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा।’
The full schedule of the Indian Premier League (IPL) 2020 has been released. The 13th season of the IPL will begin on September 19 in Abu Dhabi. The inaugural match will be contested against last-time champions Mumbai Indians (MI) and runners-up Chennai Super Kings (CSK). IPL is planned to be held out of India due to surge in Covid-19 cases ,the upcoming edition of the world’s biggest T20 league will be held in the three venues of Dubai, Abu Dhabi and Sharjah in the UAE . 24 matches will be held in Dubai, 20 in Abu Dhabi and 12 in Sharjah. The first doubleheader will be played on 3rd october 2020. The league phase will run across 46 days ,with the last match of the league to be played between sunrisers Hyderabad and Mumbai Indians in Sharjah.
भारतीय क्रिकेट में हमेशा से ही बल्लेबाज़ों का दबदबा रहा है, पर कुछ ऐसे भी गेंदबाज़ हैं जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अपनी छाप छोड़ दी। एक ऐसा ही नाम है जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath)। श्रीनाथ भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के चहेते हैं। उनके नाम, एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है। वह भारत के ऐसे पहले तेज गेंदबाज रहे हैं जो लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते थे। उन्होंने किसी भी अन्य गेंदबाज़ से ज़्यादा 4 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। क्रिकेट की दुनिया के रजनीकांत के नाम से जाने जाने वाले श्रीनाथ चाहने वालों के बीच 'मैसूर एक्सप्रेस' के नाम से भी मशहूर थे। श्रीनाथ का जन्म श्रीनाथ का जन्म 31 अगस्त 1969 का कर्णाटक के मैसूर जिला में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई मैसूर के मारीमल्लप्पा हाई स्कूल से हुई। क्रिकेट में रूची रखने वाले श्रीनाथ ने छोटी उम्र से ही खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने मैसूर के श्री जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की। श्रीनाथ ने दो बार प्रेम विवाह किया। उनकी पहली शादी 1999 में ज्योत्सना नाम की लड़की के साथ हुई। बाद में दोनों ने सहमति से तलाक ले लिया। फिर उन्होंने ने 2008 में माधवी पत्रावली नाम के एक पत्रकार से शादी की। श्रीनाथ का करियर श्रीनाथ ने भारत की ओर से खेलते हुए 67 मैचों में 236 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1,009 रन भी बनाए। श्रीनाथ ने 229 वनडे मैचों में 315 विकेट लिए। भारत की ओर से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीनाथ की नाम पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (337) के बाद दूसरे नंबर पर आता है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 883 रन भी बनाए। जवागल श्रीनाथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 533 जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 407 विकेट लिए। श्रीनाथ ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर मैच में 132 रन देते हुए कुल 13 विकेट हासिल किए थे पर दुर्भाग्यपूर्ण भारतीय टीम वो मैच हार गई। टेस्ट मैचों में श्रीनाथ ने 8 बार चार, 10 बार 5 और एक बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
यूँ ही मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर नहीं कहते 15 अगस्त 1936. बर्लिन आलंपिक का फाइनल मुकाबला भारत और जर्मनी के बीच खेला जा रहा था. बर्लिन का हॉकी स्टेडियम खचाखच भरा था. करीब 50 हज़ार दर्शक और उन दर्शकों में से एक था जर्मनी का तानाशाह हिटलर. इससे पूर्व, ओलंपिक के एक अभ्यास मैच में जर्मनी से भारत की टीम 4-1 से हार चुकी थी. टीम उस हार से आहत थी और फाइनल को बदले का दिन मुकरर्र किया गया था . खेर, मुकाबला शुरू हुआ और पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया. जैसे - तैसे हाफ टाइम तक भारत एक गोल से आगे था. पर टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के मन में कुछ और ही चल रहा था. हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के इरादे कुछ और ही थे. हाफ टाइम के बाद ध्यानचंद ने अपने स्पाइक वाले जूते निकाले और शुरू हुई हॉकी की जादूगरी. भारत ने एक के बाद एक कई गोल दागे और जर्मनी पस्त हो गया. छह गोल खाने के बाद जर्मन बोखला गए. उनके गोलकीपर की हॉकी स्टिक से ध्यानचंद का दांत टूट गया, पर हौंसला बरकरार रहा. इसके बाद ध्यानचंद ने जर्मन टीम के साथ वो किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. ध्यानचंद ने टीम को निर्देश दिए कि अब कोई गोल न किया जाए बल्कि जर्मन खिलाड़ियों को ये बताया जाए कि हॉकी खेली कैसे जाती है. इसके बाद भारतीय टीम बार-बार गेंद को जर्मनी की डी में ले जाती और फिर गेंद को बैक पास कर देती. जर्मन टीम को समझ में ही नहीं आया कि उनके साथ हुआ क्या. जर्मन टीम के साथ इस तरह का खिलवाड़, वो भी ओलम्पिक फाइनल में सिर्फ मेजर ध्यानचंद ही कर सकते थे. इस मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 8-1 से मात दी, जिनमे से तीन गोल ध्यानचंद ने किए थे. इस मुकाबले से जुड़ा एक और वाक्या है. कहा जाता है कि हिटलर ध्यानचंद से इतना प्रभावित हुए कि उनसे जर्मनी की ओर से खेलने को कहा. इसके बदले उन्हें जर्मन सेना में ऊँचे पद का प्रलोभन भी दिया गया. तब ध्यानचंद ने हिटलर से कहा, 'हिंदुस्तान ही मेरा वतन है.' तोड़ कर देखी गई हॉकी स्टिक मेजर ध्यानचंद के लिए कहा जाता है कि जब वो खेलते थे, तो मानो गेंद स्टिक पर चिपक जाती थी. हॉलैंड में एक मैच के दौरान उनकी स्टिक तोड़कर देखी गई. दरअसल , लोगों को लगता था कि उनकी हॉकी स्टिक में चुंबक है . इसी तरह जापान में एक मैच के दौरान उनकी स्टिक में गोंद लगे होने की बात भी कही गई. पर ध्यानचंद तो जादूगर थे , हॉकी के ऐसे जादूगर जैसा न कभी कोई हुआ और न कोई होगा. राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है 29 अगस्त वर्ष 1905 में 29 अगस्त के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था. इसीलिए 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर हर वर्ष खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड और द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाते हैं.
Virat Kohli has finally revealed the story behind his nickname 'Chiku' and how MS Dhoni popularised his name, shouting it from behind the wicket during matches. On Thursday during a chat session on Instagram Kohli told Kevin Pietersen "MS (Dhoni) has sort of made my nickname famous from behind the stumps. In the stumps' mic, people pick up," He revealed that it was his first-class cricket coach who nicknamed him 'Chiku'. "I got this nickname from a coach in the Ranji Trophy. I used to have big cheeks then. In 2007, I thought I was losing hair. I got my hair cropped and my cheeks and ears stood out. I got the name from a cartoon character. The rabbit in the comic book Champak," he said. Pietersen has also shared a picture of Kohli's younger days and asked him about the photo. To which Kohli laughed and said "I don't recognise him anymore. We did have a lot of fun then. 2009 and 2010 you (Pietersen) were with us and we really hit off from day 1. And we had a gun team with Mark Boucher and Jacques Kallis." Kohli also shared the reason why he turned vegan, and said it is the best decision he made in his life. "In 2018, I got a cervical spine issue. I could barely feel my finger and I could not sleep the body was acidic, my stomach started pulling calcium from my bones and my bones got weaker. I cut down uric acid from my body and I left meat. That is the best decision I have made in my life. I have never felt better waking up. I can play 3 games a week and can recover within a day after a Test match and go on another," he said.
The Indian cricket team defeated New Zealand by 6 wickets in the T20 International played in Auckland. India won the toss and invited the host team to bat. The Kiwi team scored 203 for 5 wickets thanks to Colin Monroe, Ross Taylor and Kane Williamson's half century. In reply, the Indian team made the match by 204 runs for 4 wickets. On behalf of India, KL Rahul and Shreyas Iyer made half century. With this, India has taken a lead of 1-0 in the five ODI international match series.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एमएस धोनी को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला बातचीत के बाद ही लिया गया हैं। बीसीसीआई अधिकारियों ने पहले धोनी से इस मुद्दे पर चर्चा की और उसके बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया। बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने एमएस धोनी से बातचीत की थी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स पर उनसे चर्चा की थी। धोनी को तुरंत बता दिया गया कि उन्होंने सितंबर 2019 से कोई मैच नहीं खेला है, इसलिए फिलहाल वो कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं। एमएस धोनी को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर अब बीसीसीआई की सफाई आई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला बातचीत के बाद ही लिया गया है। बीसीसीआई अधिकारियों ने पहले धोनी से इस मुद्दे पर चर्चा की और उसी के बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा, 'ये मत पूछिए कि किसने धोनी से बात की है। बड़ी बात ये है कि धोनी जैसे बड़े कद के खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट से हटाने से पहले बात करनी ही होती। उन्हें सही तरीके से बताया गया और फिर ये फैसला लिया गया'। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा कि अगर वो अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हैं या उससे पहले भी अगर वो एशिया कप टी20 की टीम में शामिल होते हैं और कुछ मैच खेलते हैं तो खुद ब खुद कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हो जाएंगे। उन्हें मैच के मुताबिक पैसा मिलेगा। बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे बताया, 'धोनी इसलिए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्होंने उतने मैच ही नहीं खेले.' बीसीसीआई के नियम के मुताबिक करार पाने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम तीन टेस्ट या 8 वनडे मैच खेलने होते हैं। धोनी कुछ टी20 मैच खेलकर भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, 'वॉशिंगटन सुंदर ने 21 टी20 मैच खेले हैं, जो कि कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने से 10 मैच ज्यादा है, इसलिए उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ग्रुप बी में शामिल होने के लिए आपको तीन टेस्ट मैच खेलने होते हैं इसलिए मयंक अग्रवाल को बी कॉन्ट्रैक्ट मिला है'। बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया, 'अगर पृथ्वी शॉ का टेस्ट टीम में चयन होता है और वो अगर एक टेस्ट मैच और खेलते हैं तो वो ग्रेड बी कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हो जाएंगे'। बीसीसीआई अधिकारी से जब पूछा गया कि धोनी क्या संन्यास का ऐलान कर सकते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में धोनी के अलावा और कोई कुछ नहीं जानता है।
In a thrilling final played at The Lawrence School, Sanawar between BPS, Pilani and RKC Rajkot, the boys of RKC, Rajkot lifted the coveted trophy in the final of the All India IPSC Soccer Boys U-17 Tournament 2019 by registering a convincing win of 3-0 over their counterparts. The tournament was jointly hosted by The Lawrence School, Sanawar and Pinegrove School, Dharampur.. The ‘Player of the Final Match' was given to Sneh Salet of RKC, Rajkot. Swaraj Suresh Garade of BK Birla Pune was adjudged as the Best Goalkeeper of the Tournament. Shripal Ram of RKC Rajkot bagged the Best Defender award, the Best Mid Fielder was awarded to Latikesh Gumbade of Paravara School, Maharashtra. Sneh Salet of RKC, Rajkot scored nine goals and was adjudged the Highest Scorer of the Tournament. Saksham Ahlawat of Welham Boys’ School, Dehradun won the Best Player of the Tournament award. The second Runners-up Trophy was awarded to Welham Boys’ School, Dehradun, the first Runners-up Trophy to BPS Pilani while RKC Rajkot became the proud winners of the All India IPSC Soccer Boys Under-17 2019 Trophy.
मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी मैदान में चल रहे भारतीय महिला रेलवे हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रसिद्ध व्यवसायी,समाजसेवी व दन्त चिकित्सक डॉ. बनिश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। मुख्यतिथि के मैदान में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया तथा मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोरसिंघी का खेल जगत में एक अलग नाम है और मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी ने नेशनल को कई खिलाड़ी दिए हैं। उन्होने कहा कि मोरसिंघी अकादमी की बदौलत आज हमे हैंडबाल प्रतियोगिता में जिला व राज्य में नाम कमा रहे है। स्नेह व इनकी खिलाड़ियों की जितनी तारीफ की जाए कम है। भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी रम्या व सृष्टि ने मुख्यातिथि को टोपी, शॉल पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगदीश ठाकुर,स्नेहलता,मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।
पुरे विश्व के खेल जगत में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की एक अलग पहचान बन चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने हर वर्ग में मेडल जीते है और यह सिलसिला निरंतर जारी है। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की 17 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में लगातार 2 बार रजत पदक, जूनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में हिमाचल महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीते थे। उन टीमों में भी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की अधिकतर खिलाड़ी खेली थी। गत 2 से 4 सितम्बर तक हरियाणा के जींद में आयोजित हुई दूसरी महिला व पुरुष वर्ग की राजेन्द्र सिंह मैमोरियल ओपन नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी ने स्वर्ण पदक जीता है। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की कोच स्नेहलता ने दी। उन्होनें बताया कि मोरसिंघी की महिला टीम का पहला मैच एस एसबी से हुआ। इस मैच को मोरसिंघी ने 31-27 से जीत लिया। दूसरा मैच भारतीय महिला रेलवे टीम से 23-17 से जीता। तीसरा मैच दिल्ली से 26-13 से जीता। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला टीम का फाइनल मैच हरियाणा से हुआ इसमे भी मोरसिंघी ने 24-17 से जीत कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। स्नेहलता ने बताया कि मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेनिका पाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के चीफ कोच मोहिंदर पाल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। एन आई एस पटियाला के इंस्ट्रक्टर सी पी सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होनें विजेता टीम को पुरस्कृत किया। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी,महासचिव नन्द किशोर शर्मा व संघ के अन्य पदाधिकारियों,मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, मोरसिंघी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्या अनिता रॉव,एस एम सी प्रधान राजपाल चौहान व स्टाफ,इंद्र कुमार शर्मा,के आर रत्न,शहजाद सिंह,राहुल चौहान,रोशन,जयपाल शर्मा,पवन शर्मा,सुरेंद्र,सीताराम, मेहर सिंह चौहान,नन्द लाल चौहान,धनीराम,देवराज,भक्तराम,बीडीसी सदस्य हंसराज,पंकज चौहान,राजपाल चौहान,शिवराम चौहान,विक्रांत चौहान ने कोच स्नेहलता,सचिन चौधरी को साथ ही मेनिका पाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर बधाई दी है।
BPS Pilani, Welham Boys, RKC Rajkot and BK Birla in Last Four BPS Pilani, Welham Boys, RKC Rajkot and BK Birla entered the last four stage in the ongoing All India IPSC Soccer Boys U-17 Tournament 2019 being jointly hosted by The Lawrence School, Sanawar and Pinegrove School, Dharampur. The league match between Miles Bronson Residential School, Guwahati and the Lawrence School, Sanawar resulted in a draw at 1-1. Vardaan Sood of the Lawrence School won the ‘Player of the Match’ award. The match between Daly College, Indore and APS Dagshai resulted in victory for Daly College at 3-1. Daksh Patni of the winning side won the ‘Player of the Match’ award. The match between Emerald Heights and Phoenix Public school resulted in a draw at 0-0. Mandeep of Emerald Heights was declared the ‘Player of the Match’. In the quarter finals matches played between BPS Pilani and Sainik School, Kunjpura resulted in victory for BPS. Sahil of the winning side got the ‘Player of the Match’ award. In the second quarter final played between Emerald Heights and Welham Boys, the tie breaker decided Welham Boys as the winner at 3-1. Shubham Patel of Emerald Heights was declared the ‘Player of the Match’. The third quarter final played between BK Birla, Pune and Pinegrove School, Dharampur was decided by penalty shoots. BK Birla won by 5-4. Swaraj of the winning side got the ‘Player of the Match’ award. In the last quarter final match between Pravara Public School and RKC, Rajkot, RKC triumphed by 8-2. Sneh Salet of the winning side got the ‘Player of the Match’ award
बुधवार को शेड्स संस्थान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के विद्यार्थियों में खेल की रूचि बढ़ाने व उनको खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने शार्ट पुट, डिस्कस थ्रो, कबड्डी, बॉलीबाल, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, व कई अन्य खेलों में भाग लिया। इसी प्रतियोगिता के दूसरे चरण में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगता के अंत में संस्थान की चेयरमेन सुनीता ठाकुर व निर्देशक नारायण सिंह ठाकुर ने विजेता बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट ने गत दिनों हुई खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। नालागढ़ में आयोजित अंडर-14 खेल प्रतियोगिता में, नाटक में विद्यालय का द्वितीय स्थान रहा। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के महेन्द्र व युवराज का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। कुनिहार में आयोजित अंडर-19 छात्रा प्रतियोगिता नाटक में विद्यालय का द्वितीय स्थान रहा तथा भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपराम शर्मा ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आयोजित अंडर-19 लड़कियों की जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हो गई। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव की छात्राओं ने हैंड बाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की 5 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है, इनमें आरती, संध्या, हिमानी, नितिका व दीक्षा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बिलासपुर में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने इन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शारिरिक शिक्षक दीप कुमार की लग्न व कठोर परिश्रम को दिया। उन्होंने अन्य छात्रों से भी आह्वान किया कि वे इन सभी छात्राओं से प्रेरणा लें और खेलों में भाग लेकर स्वयं को स्वस्थ व निरोग रखें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बरोटीवाला में 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक खेली गई अंडर 14 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुनिहार की हॉकी व फुटबाल टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अरुण भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया, कि कुनिहार टीम ने हॉकी के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अकाल पुरख अकेडमी पन्जेहरा को 1- 0 से हराकर खिताब अपने नाम किया,और फुटबाल फाइनल में सोलन की टीम से अतिरिक्त समय मे पेनल्टी शूटआउट में 1 गोल से पिछड़कर रनरअप ट्राफी पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि कुनिहार विद्यालय के 13 छात्र खिलाड़ियों का हॉकी व फुटबाल में राज्य स्तरीय खेलों के लिये चयन हुआ है, जो राज्य स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर शारिरिक शिक्षक अरुण भारद्वाज व खिलाड़ी छात्रों प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर व विद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत कर सबको बधाई दी व पूरे विद्यालय में मिठाई बांटी।
पीजी कॉलेज बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खेलें हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है। उन्होने कहा कि खेल खेलने से आत्मविश्वास,अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती परंतु खेल अनुशासन में खेला गया हो यह महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारे को तो बढावा मिलता ही है,इसके साथ ही एक-दूसरे की सस्कृति तथा अन्य महत्वपूर्ण बातों को सीखने का अवसर भी मिलता है। राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर जिला में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए बनाए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य अक्तूबर माह तक पूरा कर इसे खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि बिलासपुर जिला से अनेक ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर जिला का नाम रोशन किया है। उन्होने खिलाड़ियों से खेल क्षेत्र में भी भविष्य बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर उपविजेता रही।
जिला स्तरीय अंडर 19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुनिहार में संम्पन हुई। समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि रत्तन सिंह पाल भाजपा प्रदेश सचिव ने शिरकत की। मुख्यअतिथि का स्वागत फूल मालाओं के साथ जिला क्रीड़ा संघ (उच्चतर) व विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 21 निजी व सरकारी विद्यालयों के करीब 336 छात्रा खिलाडीयो ने हॉकी,बास्केट बॉल,हैंडबॉल,बॉक्सिंग,जुडो शतरंज आदि खेलो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में दमदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट मेधावी खिलाडी प्रदेश के विभिन्न जिलों में होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का आगाज स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम की प्रस्तुति से हुआ।मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने मुख्यअतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया व मुख्यअतिथि के समक्ष विद्यालय के असुरक्षित भवन की जगह जल्द नया भवन बनवाने की मांग रखी। जिला क्रीड़ा संघ सोलन (उच्चतर)एडीपीओ सरला ठाकुर ने भी मुख्यअतिथि का स्वागत किया। जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर सोलन की ओर से व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व एसएमसी की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि रत्तन सिंह पाल ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व जो खिलाड़ी इस बार कामयाब नही हुए,उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नशे व अन्य कुरीतियों से दूर रह कर आगे बढ़ कर अपने विद्यालय व प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करने को कहा। इस तीन दिवसीय अंडर-19 प्रतियोगिता के हॉकी में गुरु नानक पब्लिक स्कूल जगातखाना ने सोलन को 3-2 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बास्केटबॉल में डीपीएस सोलन पहले व चंडी सोलन दूसरे स्थान पर रहा। हैंडबॉल में रावमापा नवगावँ प्रथम व रावमापा रेरु द्वितीय रहा। वन्ही जुडो में कंडा स्कूल ने ट्रॉफी पर कब्जा किया व कुफ़्टू व देवठी सयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे,बॉक्सिंग की स्पर्धा में बथालँग विजेता व अर्की उपविजेता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पर्धा के भाषण प्रतियोगिता में सोलन प्रथम,अर्की द्वितीय व घनागुघाट तीसरे स्थान पर रहा। वन एक्ट प्ले में अर्की प्रथम व घनागुघाट दूसरे स्थान पर रहा। फोक डांस स्पर्धा में बथालँग प्रथम व देवठी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। जुडो की 36 किलोग्राम भर में दिव्या कुफ़्टू प्रथम व मीनाक्षी कंडा द्वितीय रही,40 किलो ग्राम में किरण बरोटीवाला प्रथम,यामिनी देवठी द्वितीय,63 kg में दिव्या कंडा प्रथम व आंचल धर्मपुर द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर,,एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर,एडीपीओ जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर सोलन सरला ठाकुर,हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर,अमर सिंह ठाकुर ,देवेंद्र शर्मा,आरपी जोशी,,सोनिया ठाकुर,ओम प्रकाश भारद्वाज,गोपाल शर्मा,राजीव शर्मा,कौशल्या कंवर,प्रतिभा कंवर, राजेन्द्र ठाकुर,हरजिंदर ठाकुर व विद्यालय स्टॉफ व छात्र खिलाड़ी मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र )विद्यालय कुनिहार में चल रही 3 दिवसीय अंडर 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न खेलो के कई मुकाबले खेले गए। सुबह सबसे पहले सोलन व जगातखाना की टीमो के मध्य हॉकी का फाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। इस शानदार मुकाबले में जगातखाना स्कूल की टीम ने 3-2 के अंतर से सोलन की टीम को हराया।बास्केट बॉल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चण्डी ने अर्की व दूसरे सेमीफाइनल में डी पी एस सोलन ने बरोटीवाला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हैंडबॉल मुकाबलों में पल्ली ने चण्डी,नवगांव ने धर्मपुर,रामशहर ने दयोठी,रेडू ने डी पी एस सोलन,कसौली ने राम शहर व नव गॉंव ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की को हराया। वही जूड़ो में कण्डा ने पहला व दयोठी व कुफ़्टू ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा बॉक्सिंग मुकाबले व कल्चर प्रोग्राम जारी थे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने बताया कि सोमवार को खेलों का समापन होगा जिसमें भाजपा प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल बतौर मुख्यातिथि विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट ने ममलीग मे सम्पन्न हुई जिला स्तरीय अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत सुगम संगीत प्रतियोगिता में विद्यालय के होनहार छात्र पीयूष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा इसी प्रकार वाद्य वृंद संगीत में भी इस विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सुगम संगीत में विजेता रहे पीयूष का साथ हारमोनियम और तबले मैं रवीन्द्र और राहुल ने बखूबी दिया। जबकि वाद्य वृंद प्रतियोगिता में रवींद्र व साथियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर पहाड़ी धुनों की मधुर तानों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार विद्यालय के छात्र पीयूष का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने बच्चों की उपलब्धि पर उन्हें और उनका मार्गदर्शन करने के लिए भोपाल सिंह डीपीई तथा अनिल शर्मा व कमलेश को बधाई दी है।उन्होंने बच्चों से राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार विजयी रहने की अपेक्षा की है।
फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कहलूर स्पोर्टस काॅम्पलैक्स हाॅकी मैदान लूहणु में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, राज्य खेल छात्रावास, सिटी कलब, बंदला, ऋषिकेश, कोठीपुरा, कोसरियां की टीमों के खिलाडियों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के विद्यार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री का दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से लाईव संदेश सुना,इस मौके पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला के सभी उपमण्डलों, शिक्षण संस्थानों, पंचायतों तथा विभागों में माननीय प्रधानमंत्री के संदेश का सीधे प्रसारण की व्यवस्था कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए जो संदेश दिया है हम सभी को उन सभी बातों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र और जीवन शैली में अपनाना चाहिए ताकि स्वस्थ स्वास्थ्य और स्वच्छ समाज की कल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तरक्की तभी कर सकता है जब मानव संसाधन स्वस्थ होंगे। उन्होंने आमजन मानस से अपील की है कि माननीय प्रधानमंत्री ने जो संदेश दिया है उसी के अनुरूप दिए गए संदेश को अपनी जीवन शैली में पूरी तरह से अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद ने तीन बार भारत का प्रतिनिधितत्व किया और तीनों ही बार स्वर्ण पदक जीता। उन्होने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
हॉकी के जादूगर को मिले भारत रतन वो दिन जब मेजर ध्यानचंद ने हिटलर का दर्प कुचल दिया साल 1936 की बात है और तारीख थी 15 अगस्त। बर्लिन ओलिंपिक के हॉकी फ़ाइनल मुकाबले में मेज़बान जर्मनी और भारत का मुकाबला चल रहा था। जर्मनी का तानाशाह एडॉल्फ़ हिटलर भी स्टेडियम में मौजूद था। खेल शुरू हुआ और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जादू सर चढ़कर बोलने लगा। बौखलायें जर्मन खिलाडी धक्का-मुक्की पर उतर आए। जर्मन गोलकीपर टीटो वॉर्नहॉल्त्ज से टकराने से ध्यानचंद के दांत टूट गए, पर जज्बा नहीं। ध्यानचंद की कप्तानी में भारत ने जर्मनी को 8-1 से रौंद डाला। मेजर ध्यानचंद ने उस दिन हिटलर का दर्प कुचल दिया। हिटलर ध्यानचंद से इस कदर प्रभावित हुआ कि उन्होंने ध्यानचंद को जर्मन नागरिकता और जर्मन सेना में कर्नल बनाने का प्रस्ताव दिया, पर ध्यानचंद ने उसे विनम्रता से ठुकरा दिया। हॉकी के मैदान में मेजर ध्यानचंद की ड्रिबलिंग इतनी लाजवाब थी कि कई बार तो गेंद उनकी हॉकी स्टिक से चिपकी नजर आती थी। विपक्षियों की शिकायत के आधार पर कई दफे उनकी हॉकी स्टिक की जांच भी की गई।हॉलैंड में एक बार तो उनकी हॉकी स्टिक में चुंबक होने की आशंका में तोड़ कर देखी गई थी। हॉकी में उससे बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं हुआ और शायद हो भी ना। ध्यानचंद को भारत रत्न से बहुत पहले सम्मानित कर दिया जाना चाहिए था, पर ये विडम्बना का विषय है कि आज तक किसी भी हुकूमत ने ऐसा करने की जहमत नहीं उठाई। 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती है और पूरा देश सरकार से उम्मीद कर रहा है कि देर से ही सही इसी दिन उन्हें भारत रत्न दिए जाने का एलान हो। अपने खेल करियर में 1000 और अंतरराष्ट्रीय मैचों में 400 गोल करने वाले मेजर ध्यानचंद निर्विवाद रूप से भारत रत्न के हकदार हैं।
वर्ष 2003 में आज ही के दिन भारतीय हॉकी टीम सोलन में थी। दरअसल, भारतीय हॉकी टीम को विशेष ट्रेनिंग सेशन के लिए सोलन शहर के नजदीक स्थित बड़ोग में भेजा गया था। तब धनराज पिल्लै टीम के कप्तान थे और उस टीम में गगन अजित सिंह , जुगराज सिंह जैसे धुरंधर शामिल थे। टीम करीब एक सप्ताह प्रैक्टिस के लिए सोलन में रुकी थी। इसी दौरान 16 जुलाई का दिन आया। ये दिन टीम के लिए ख़ास था क्यों कि 16 जुलाई टीम के कप्तान धनराज का जन्मदिन था। दिनभर प्रैक्टिस में पसीना बहाने के बाद देर शाम शहर के नजदीक स्थित एक रिसोर्ट में धनराज के जन्मदिन का जश्न मनाया गया। उनके जन्मदिन के लिए विशेष तौर पर एक दस किलो का केक तैयार करवाया गया। इस केक का डिज़ाइन एक हॉकी मैदान का था जिसमें बकायदा गोल पोस्ट भी लगे थे और केक के एक कोन में बनाया गया था तिरंगा। वो धनराज का 35 वां जन्मदिन था, इसलिए केक को 35 गुलाबों से सजाया गया था। वो केक सोलन शहर के ही एक बेकर द्वारा तैयार किया गया था जिसे देख धनराज बेहद खुश हुए थे।
If there is anyone in India other than Major Dhyanchand who deserves to be called as The Magician with Hockey Stick, he is Dhanraj Pillay. Pillay was the world class player of his time and former captain of the national hockey team. India won many tournaments under his captaincy, and he has made ample contributions to Indian hockey. Today, Dhanraj Pillay turned 51. Lets know interesting facts about Dhanraj Pillay:- Dhanraj Pillay served India for about 15 years. He debuted his international hockey in 1989 in Allwyn Asia Cup Pillay played over 330 international matches for India. However, The Indian Hockey Federation didn't keep an official record of his goals. According to Federation he scored around 170 goals in his career. Dhanraj Pillay played for India in four Olympics, four World Cups, four Champion Trophies and four Asian Games Pillay was the highest goal scorer of the Bangokok Asian Games of 1998. Dhanraj Pillay was honoured with Rajiv Gandhi Khel Ratna award in the year 1999-2000. Dhanraj Pillay was awarded the Padma Shri, the fourth highest civilian award, in the year 2000. Journalist, Sundeep Misra, wrote a biography on Pillay titled, 'Forgive Me Amma' Under his captaincy, India won 1998 Asian Games and 2003 Asia Cup.
भारतीय क्रिकेट टीम अंक तालिका में टॉप पर अपना स्थान सुनिश्चित करके वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है । 9 जुलाई को भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है।वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यू जीलैंड की टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भिड़ने को तैयार हैं। इस मैच का पलड़ा भारतीय टीम के पक्ष में झुका हुआ जरूर नजर आ रहा है, लेकिन कीवी टीम को कहीं से भी हल्के में लेना टीम को भारी पड़ सकता है। दोनों ही टीमों की तरफ से इस टूर्नामेंट में कुछ शानदार परफॉर्मेंस दिखाई दिए हैं, तो वहीं दूसरी ओर चंद ऐसी कमजोरियां भी उजागर हुई हैं, जो उनके खिताबी जीत के सपने को चकनाचूर कर सकती हैं। टॉप तीन चले तो आसान होगी राह रोहित शर्मा की रिकार्डतोड़ बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में भारत का सबसे दमदार पहलू रहा है। कप्तान विराट कोहली भले ही अब तक शतक से महरूम हैं, मगर लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह पांच अर्धशतकों के साथ 442 रन बना चुके हैं। शिखर धवन की जगह लेने वाले के एल राहुल ने एक शतक और दो अर्धशतक समेत 360 रन जुटाकर ओपनिंग की चिंता दूर कर दी है। भारत के टॉप ऑर्डर के इन तीनों बल्लेबाजों का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए बेहद शुभ संकेत हैं। बारिश होने की संभावना ,गेंदबाज़ उठा सकते है फायदा बहरहाल सेमीफाइनल के दिन मैनचेस्टर के आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है की बारिश मैच में खलल डाले। मौसम विभाग के अनुसार तापमान अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम के हिसाब से तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। पिच की नमी और हवा का फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। यदि मैच होता है रद्द, तो फ़ाइनल में पहुंचेगा भारत बारिश की वजह से अगर कल मैच नहीं हो पता है, तो 10 जुलाई को रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि, उस दिन भी बारिश होने की संभावना है। कल की अपेक्षा 10 जुलाई को बारिश की 70 फीसदी संभावना है। ऐसे में कह सकते हैं कि पहले सेमीफाइनल पर बारिश का पूरा खतरा है।अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच नहीं होता है तो टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आइसीसी नियमों के मुताबिक जो टीम वर्ल्ड कप में पहले और दूसरे स्थान पर खत्म करती है, उनको ये फायदा मिलता है। ऐसे मैच रद्द होने पर भारत फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगा।