चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में जीतकर पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। सोमवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई को बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया। चेन्नई ने 5 विकेट रहते हुए मैच जीत लिया। टीम को जडेजा ने 15वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही वे दौड़ते वे धोनी के पास पहुंचे और धोनी ने उन्हें गोद में उठा लिया।चेन्नई की जीत के बाद धोनी-जडेजा के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी भी जश्न के माहौल में दिखे। गौरतलब है कि फाइनल में चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए। शिवम दुबे ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। जडेजा ने 6 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए। अंबाती रायुडू ने 19 रनों का योगदान दिया, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों की पारी खेली।
* फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा मुकाबला पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से परास्त कर गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरे साल आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुभमन गिल के तूफ़ान के आगे मुंबई इंडियंस के फाइनल में प्रवेश के अरमान धूल गए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साहा ने मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी। गिल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 60 गेंदों पर 129 रन की तूफानी पारी खेली। ये उनका इस सीजन का तीसरा शतक रहा। आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेदों पर 28 रन कूटे, जिसके बूते गुजरात ने 233 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 234 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा और नेहल वढेरा सस्ते में पवेलियन लौटी। कैमरून ग्रीन भी 30 रन बनायें और तिलक वर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाएं। सूर्यकुमार यादव ने जरूर 38 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी पारी बिखर गई। गिल का ऑरेंज कैप पर कब्जा तय सीजन के तीसरे शतक के साथ ही शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा कर लिया है । गिल के बल्ले से इस सीजन अब तक खेले 16 मैचों में 851 रन निकल चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में अब डुप्लेसी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में 730 रन जड़े। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 639 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं, तो चौथे पर यशस्वी जायसवाल 625 रन बनाकर काबिज रहे। डेवोन कॉनवे 625 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। यानी शुभमन गिल का ऑरेंज कैप पर कब्जा तय है। पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के तीन खिलाड़ी सिर्फ फाइनल मुकाबला बचा है और फिलहाल मोहम्मद शमी का पर्पल कैप पर कब्जा है। शमी इस सीजन खेले 16 मैचों में 28 विकेट लेकर टॉप पर मौजूद हैं। वहीं, राशिद खान 27 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मोहित शर्मा दूसरे क्वालिफायर में पांच विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यानी गुजरात के तीन गेंदबाज टॉप पर है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जहाँ खिताबी भिड़ंत के लिए उसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। चेन्नई के खिलाफ पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को शिकस्त दी थी। अब तक सर्वाधिक 5 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस की नजर फाइनल पर होगी और टीम छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं निरंतर अच्छा प्रदर्शन करती आ रही डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम भी लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने के लिए उतरेगी। गुजरात टाइटंस का इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ अपना दूसरा सीजन खेल रही है। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो अब दोनों का 3 बार सामना हुआ है। इस दौरान मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबला जीता है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए जिनमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता है।
आकाश मधवाल ने कई रिकॉर्ड तोड़े आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 81 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में महज 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की जीत में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की अहम भूमिका रही। मधवाल ने 3.3 ओवर में महज़ 5 रन देकर पांच विकेट झटके। आकाश ने लखनऊ के प्रेरक मांकड़, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहिसन खान को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा उन्होंने एक रन आउट करने में टीम का योगदान किया। वहीँ इस शानदार प्रदर्शन के साथ आकाश ने आईपीएल के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है। आईपीएल में आकाश संयुक्त रूप से चौथे सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर्स बनाने वाले गेंदबाज़ बन गए है। सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर्स का रिकॉर्ड अल्जारी जोसेफ के नाम पर दर्ज है। जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। आकाश आईपीएल प्लेऑफ्स के मुकाबलों में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने। आकाश ने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। उन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकट लिए, जबकि अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे। आकाश चेन्नई के एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडिमय में सर्वश्रेष्ठ टी20 बॉलिंग फिगर्स बनाने वाले गेंदबाज़ बन गए है। आकाश ने 3.3 ओवर में महज़ 1.40 की इकॉनमी से रन खर्च कर 5 विकेट चटाकए।
कनॉट प्लेस थाने में नाबालिग पहलवान की शिकायत पर दर्ज पोक्सो एक्ट की धारा से भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह फंसते नजर आ रहे हैं। उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद को जांच में शामिल होने के लिए जल्द नोटिस भेज सकती है। दरअसल देश के शीर्ष पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस जल्द ही इन मामलों में नाबालिग समेत आरोप लगाने वाली सभी महिला पहलवानों का बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस ने सभी सात महिला पहलवानों को दी सुरक्षा इसी बीच बीच दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी सात महिला शिकायतकर्ता पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई है। पुलिस ने महिला पहलवानों के बयान दर्ज करने के संबंध में भी उनसे संपर्क किया। बयान जल्द दर्ज किए जाने की संभावना है। पुलिस पहलवानों के संपर्क में है। नगर निगम शिमला के चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मारुती 800 तो उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एस्प्रेसो कार में प्रचार करने के लिए निकले l लाव लश्कर साथ न लेकर प्रदेश के उच्च नेतृत्व का इस तरह छोटी गाड़ियों में सफर करना कहीं न कहीं इन दोनों की ही सादगी को दर्शाता है जो प्रदेश की जनता को काफी हद तक लुभावनी लग रही है l वहीँ विपक्ष इसे लगातार पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहा है l
The National Cricket Academy (NCA) is holding a camp for U-16 boys at various venues from April 17 to May 11, 2023, and players must report on April 16, 2023 (afternoon) at the camp location. The Himachal Pradesh Cricket Association (HPCA) has selected six players for the given camps: Naunihaal from Solan distt.: Mumbai venue (Team A), Anush Dhiman from Kangra distt.: Mumbai venue (Team A), Siddhak Dhillon from Bilaspur distt.: Surat venue (Team C), Aditya Kataria from Bilaspur distt.: Vijayawada venue (Team D), Akshay Vashisht from Solan distt.: Vijayawada venue (Team D) and Vaasta Garg from Hamirpur: Anantpur venue (Team E). HPCA will check the physical fitness of the above players before the camp at the HPCA Cricket Stadium in Dharamshala, and then they will be permitted to attend the camp.
विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में अपना शतक पूरा कर लिया है। यह विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक है। उनके बल्ले से करीब 3 साल के बाद कोई टेस्ट सेंचुरी निकली है। विराट कोहली ने टी-20, वनडे के बाद टेस्ट में भी अपने शतकों के सूखे को खत्म कर लिया है। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था। अहमदाबाद टेस्ट में जब टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की टिकट दांव पर है, तब विराट कोहली ने यह कमाल किया है,और टीम इंडिया को संकट से निकाला है। विराट कोहली ने 41 पारियों के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी पूरी की है। अभी तक इस पारी में वह 243 बॉल में 5 चौकों की मदद से 100 रन बना चुके हैं।
विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला आज यानी 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की नज़र गातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। बता दें कि हरमनप्रीत कौर की टीम ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी ,जबकि आरसीबी को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में आरसीबी को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। स्मृति मंधाना, एलिस पैरी और हीथर नाइट अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। मुंबई के खिलाफ अगर आरसीबी को जीत दर्ज करनी है तो इन सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। 20 फरवरी को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड की महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रन से हराया। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस विश्व कप में भारत अपने चार में से तीन मुकाबले जीतने में सफल रहा। टीम इंडिया ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है। ग्रुप-2 में भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें शामिल हैं। इस ग्रुप में इंग्लैंड की टीम 6 अंक के साथ टॉप पर है। इंग्लिश टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिन्हें जीतने में सफल रही। हीथर नाइट की टीम 21 फरवरी को अपना आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। हालांकि यह मैच सिर्फ औपचारिक होगा, क्योंकि ग्रुप-2 से भारत और इंग्लैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ग्रुप-2 में भारत के चार मैचों से 6 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा वेस्टइंडीज 4 अंक के साथ तीसरे, पाकिस्तान 2 अंक के साथ चौथे जबकि आयरलैंड की टीम बिना कोई जीत दर्ज किए पांचवें नंबर पर है।
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही त्रिकोणीय महिला टी20 सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 56 रन से शिकस्त दी। इंडियन वुमेन टीम को मैच जिताने में स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 74 रन की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 111 ही बना सकी। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर में अपने करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। हरमनप्रीत और स्मृति ने तीसरे विकेट के लिए 70 गेंदों पर नाबाद 115 रन की साझेदारी की। दोनों की साझेदारी के 107 रन आखिरी 10 ओवर में आए। स्मृति मंधाना 51 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 10 चौके लगाए। इसके अलावा एक छक्का भी लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 145.10 का रहा। हरमनप्रीत ने 35 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके लगाए। हरमनप्रीत का स्ट्राइक रेट 160 का रहा।
भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच ट्राई नेशन सीरीज खेली जा रही है। 23 जनवरी को इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज की वुमेन टीमों के बीच खेला गया। ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेले गए मैच में भारत की स्मृति मंधाना ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मैच में धुआंधार पारी खेलते हुए 51 गेंद पर 74 रन बनाए। इस दौरान स्मृति टी20 वुमेन इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी बल्लेबाज बनीं बता दें कि महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है। इस मामले में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स दूसरे नंबर पर हैं। भारत की स्मृति मंधाना अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। मंधाना टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग बैटर के तौर पर अब तक 2525 रन बना चुकी हैं।
टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त हैं, जहाँ सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट और रोहित आजकल अपने बल्ले से शानदार पारी खेल रहे है। वही, युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाडी भी खुद को साबित करने में पीछे नहीं है। इसी कारण अब टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए युवा एवं सीनियर खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते रहना होगा। हालाकिं, कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जो एक समय में टीम इंडिया के स्टार हुआ करते थे, लेकिन प्रतिस्पर्धा बढ़ने के चलते टीम से उनका पत्ता कट चुका है और उनकी वापसी होना नामुमकिन सा हो गया है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम है मनीष पांडे, पांडे ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था। 33 साल के मनीष पांडे ने भारत के लिए 29 वनडे में 566 और 39 टी20 मुकाबलों में 709 रन बनाए है, दूसरे हैं इशांत किशन जिन्होंने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद नाम आता है आजिंक्य रहाणे का जिनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी थी, जिसके लिए उनकी कप्तानी की खूब प्रशंसा हुई थी। एमएस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ऋद्धिमान शाह को बतौर विकेटकीपर काफी मौके मिले थे, हालांकि बाद में ऋषभ पंत के टीम में आने से ऋद्धिमान शाह का करियर ढलान की ओर चला गया। ऋद्धिमान शाह ने आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था, उसके बाद से वह बाहर है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग के अलावा सिर्फ करुण नायर ने तिहरा शतक बनाया था। हालांकि उस ट्रिपल सेंचुरी के बाद नायर का ग्राफ ऊपर चढ़ने की बजाय गिरता चला गया।
टीम इंडिया का श्री लंका के खिलाफ आज आखरी निर्णायक मैच है। यह मैच राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। अब देखना रोचक होगा कि अगर ये मैच टीम इंडिया जीत गयी तो लगातार पिछले 4 सालों में यह उसकी 10वीं टी-20 सीरीज में जीत होगी। आपको बता दे कि इससे पहले हुए मैचो में भारत ने शानदार तरीके से विजय हासिल की है। इस दौरान टीम इंडिया अपने घर में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। भारतीय टीम को अपने घर में पिछली बार फरवरी 2019 में हार मिली थी। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। राजकोट मैदान की पिच रिपोर्ट यह बताती है कि पिच सपाट है और बल्लेबाजों की मददगार रहने की उम्मीद है। टॉस की भूमिका भी इस मैच में अहम होगी और दोनों कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। राजकोट में खेले गए चार टी20 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजेता रही।
टीम इंडिया के स्टार विक्केट किपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को रुड़की के पास कार एक्सीडेंट हुआ था। ऋषभ पंत को ठीक होने में काम से काम 5 से 6 महीने लगेंगे। वहीं आईपीएल सीज़न 2023 के अप्रैल में होगा। ऐसे में अब सबकी नज़र इस बात पर है कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा। दिल्ली कैपिटल्स टीम के सामने ऋषभ पंत की जगह नया कप्तान चुनने की बड़ी चुनौती होगी। इसके लिए टीम में दो प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ बड़े दावेदार है। इनके अलावा भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श और भारतीय स्टार मनीष पांडे भी रेस में बने हुए हैं। बीसीसीआई के मुताबिक ऋषभ पंत को काफी गंभीर चोटें लगी है, जिन्हे ठीक होने में कम से कम 3 से 6 महीने लग जाएंगे। ऐसे में ऋषभ पंत कबत क वापसी करेंगे, इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है।
कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप धीरे-धीरे समाप्ति की तरफ अग्रसर है। अर्जेंटीना, क्रोएशिया, फ्रांस और मोरक्को की टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री की है। अंतिम चार मुकाबलों की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे दमदार प्येयर्स का जादू नहीं चल पाया। इस वर्ल्ड कप में सिर्फ ऐसे दो खिलाड़ी बचे हैं जिन पर सबकी निगाहें टिकी हैं। वे खिलाड़ी हैं फ्रांस के किलियन एमबाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होगी। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को आमने-सामने होंगे। वहीं, खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। टीम इंडिया ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की है । भारत ने सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने रेणुका सिंह को सुपर ओवर में गेंदबाजी का मौका दिया। उन्होंने बखूबी जिम्मेदारी निभाई। सुपर ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए। इस दौरान स्मृति ने एक चौका और एक छक्का जड़ा और ऋचा ने भी एक छक्का लगाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन ही बना सकी। इस तरह भारतीय टीम ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च में होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के लिए करीब एक सप्ताह पहले ही दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच जाएंगी। धर्मशाला में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक से पांच मार्च को खेला जाएगा जिसके लिए एचपीसीए की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। ताकि खिलाड़ियों को हर सुविधा प्रदान की जा सके। फरवरी में भारत दौरे पर आ रही आस्ट्रेलिया की टीम यहां पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार टेस्ट खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च को खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 से 21 फरवरी को होगा। दिल्ली का टेस्ट मैच खेलने के बाद दोनों टीम 22 या 23 फरवरी को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। इससे पहले मार्च 2017 में धर्मशाला में आस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसमें भारत की टीम मैच के चौथे दिन ही मेहमान टीम को आठ विकेट से हराया था। अब करीब पांच साल बाद इस बार धर्मशाला में भारत और आस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने होगी।
आज वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है 3 मैचों की सीरीज बांग्लादेश पहले ही जीत चुकी है। ऐसे में उसकी कोशिश की तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज में मेहमान टीम इंडिया की क्लीनस्वीप करने की होगी। यदि आज बांग्लादेश तीसरा वनडे मैच जीतने में सफल रहती तो ऐसा पहली बार होगा जब द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बांग्लादेशी टीम भारतीय टीम का क्लीन स्वीप करेगी। दूसरी तरफ भारत क्लीन स्वीप से बचना चहेगी।
कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमछ भरा रहा। मैच के निर्धारित समय तक अर्जेंटीना और नीदरलैंड 2-2 गोल की बराबरी पर रही। एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद इसका निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला। इस पेनाल्टी शूटआउट में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 4-3 से हरा दिया।
गुवाहटी में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। घर पर खेलते हुए टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है। टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित ओवरों में 221 रन ही बना सकी। 238 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ एक रन के स्कोर पर 2 बल्लेबाज आउट हो गए। टीम को पहला झटका कप्तान बवुमा के रूप में तो दूसरा झटका राइली रूसो के रूप में लगा। अफ्रीका के इन दोनों बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अफ्रीकी पारी को मार्करम और डिकॉक ने संभाला और टीम का स्कोर 40 के बार ले गए हालांकि अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्करम 33 के स्कोर पर अक्षर पटेल के गेंद पर बोल्ड हो गए। मार्करम के आउट होने के बाद डेविड मिलर और डिकॉक ने पारी को संभाला और अफ्रीका के किसी और विकेट को नहीं गिरने दिया। अफ्रीकी टीम के ओर से आज डेविड मिलर ने 47 गेदों पर सात छक्के और आठ चौकों की मदद से 106 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 48 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों की मदद से 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इन दोनों की पारियां भी अफ्रीकी टीम को जीत नहीं दिला सकीं और भारत इस मैच को 16 रनों से जीत गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 96 रन जोड़े. रोहित शर्मा 37 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 छक्के और 5 चौके जड़े। इसके अलावा विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए। भारत के ओर से इन बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 237 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी। हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 221 रन बनाकर 16 रनों से यह मुकाबला हार गई।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसके लिए यह मैच 'करो या मरो' का होगा। इधर, भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने उतरेगी। भारतीय टीम के पास आज एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार की निराशा दूर करने का अच्छा मौका होगा। यह मैच जीतकर वह अपने खोए हुए आत्मविश्वास को हासिल कर सकती है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट-11 खोजने के हिसाब से भी यह मैच अहम साबित होगा। टीम इंडिया पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह। दक्षिण अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग-11: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीली रॉसू, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पारनेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। वे चोटिल हैं। लिहाजा उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। युवा गेंदबाज सिराज भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल करने की सूचना ट्विटर के जरिए दी। बुमराह चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे थे। वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे थे । इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। बुमराह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेले। लेकिन इसके बाद उन्हें बैक इंजरी की वजह से दिक्कत शुरू हो गई। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाए। अब बुमराह के बाहर होने पर सिराज को मौका दिया गया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम खेला गया। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। सूर्यकुमार के अलावा केएल राहुल ने भी 51 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा और एनरिक नार्खिया ने 1-1 विकेट चटकाया। 107 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 3 रन के स्कोर पर नार्खिया के गेंद पर आउट हुए। हालांकि इसके बाद भारत की पारी को सूर्यकुमार यादव (50) और केएल राहुल (51) ने संभाला और भारतीय टीम को 8 विकेट से आसान जीत दर्ज करवाई।
फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को उनके जीवन और करियर पर तीन एपिसोड की सीरीज जारी कर सम्मानित किया है। भारत के सबसे सफल फुटबॉलरों में से एक, छेत्री देश के सर्वकालिक शीर्ष गोल स्कोरर और सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से 131 आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में 84 गोल किए हैं, जो मैसी के 90 और रोनाल्डो के 117 गोल से पीछे हैं। फीफा ने अपने विश्व कप हैंडल से ट्वीट किया, "आप रोनाल्डो और मैसी के बारे में सब जानते हैं। अब तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की कहानी के बारे में जान लें। सुनील छेत्री, कप्तान फैंटास्टिक अब फीफा प्लस पर उपलब्ध हैं।"
भारतीय महिला क्रिक्रेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है। बुधवार रात को कैंटबरी में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 88 रन से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। साल 1999 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में शिकस्त दी है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के यादगार शतक (143) की बदौलत 333 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत ने महज 111 गेंद पर यह ताबड़तोड़ पारी खेली। वह आखिरी तक नाबाद रहीं। उनके साथ-साथ हरलीन देओल (58) और स्मृति मंधाना (40) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. इंग्लैंड की पांचों लीड बॉलर्स को 1-1 विकेट मिले। 334 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ही बेहद खराब रही। टैमी (6) दूसरे ही ओवर में रनआउट हो गईं और इसके बाद रेणुका ने अगली दो इंग्लिश बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया। 47 रन पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे। यहां से एलिस (39), दानी याट (65) और एमी जोन्स (39) ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन यह नाकाफी रहा। पूरी इंग्लिश टीम 44.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई. रेणुका ने 57 रन देकर 4 विकेट झटके।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टी20 मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 209 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन और मैथ्यू वेड ने शानदार प्रदर्शन किया। जबकि भारत के लिए अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर भारत की हार के बावजूद चमक गए। उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने कैमरून ग्रीन को अहम मोड़ पर आउट किया। ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन बनाए। उन्होंने जोश इंग्लिस और कप्तान आरोन फिंच को पवेलियन भेजा। अक्षर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के मामले में अक्षर ने चहल को पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में भारतीय स्पिन गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने एक मैच में महज 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस मामले में क्रुणाल दूसरे नंबर पर हैं। क्रुणाल ने 36 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जबकि अक्षर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि चहल इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।
इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र भारत के अहम खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। इतना ही नहीं एक बार फिर से वनडे टीम की कमान शिखर धवन को मिल सकती है। इसके साथ ही बीसीसीआई वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ियों को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया भेजने का प्लान बना रहा है। वनडे मैचों से पहले टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी20 मैच भी खेलने हैं। टी20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से होगा और आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई चाहता है कि खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में तैयारी का पूरा मौका मिले। बीसीसीआई ने इस बारे में टीम के कोच राहुल द्रविड़ से बात भी की है। अगर 5 अक्टूबर को ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाते हैं तो उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए एक हफ्ते का अतिरिक्त समय मिलेगा। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से है। इसके अलावा टीम इंडिया को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ के निर्देश के बावजूद चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का लंबे अंतरराष्ट्रीय सीजन और कमर में चोट के कारण आगामी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेना मुश्किल है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को ज्यूरिख में प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीत कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वह इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय बने। इसके एक दिन बाद उनसे 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक गुजरात के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के बारे में पूछा गया। चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल करीब आ रहे हैं। मैं अभी कमर की चोट से उबर रहा हूं। मैं एक या दो सप्ताह तक प्रशिक्षण नहीं ले पाऊंगा। इसलिए मैं मुख्य रूप से अगले साल पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। ’’आईओए ने देश के शीर्ष एथलीटों के लिए खेलों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है, जिससे कई खिलाड़ियों को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ सकता है।
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। हालांकि, मैच से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से दोनों टीमें परेशान हैं। जहां एक तरफ चोट के कारण भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट की वजह से इस महामुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, भारतीय टीम के टेंशन अब डबल हो गई है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान को वायरल फीवर हो गया है और वह भी इस महामुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में दोनों टीमें बड़े बदलावों के साथ आज मैदान पर उतरेंगी। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली/मोहम्मद हसनैन।
मनाेज कुमार। कांगड़ा जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरिट आधार पर अंडर-19 एवं सीनियर वर्ग की टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पहली सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक नाहन में आयोजित की जा रही है। कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि अंडर-19 छात्र के एकल वर्ग में कांगड़ा जिला के करण शर्मा, मोहित, दक्षेश एवं अनमोल शर्मा कांगड़ा का नेतृत्व करेंगे। अंडर-19 छात्रा के एकल वर्ग में कांगड़ा जिला की भारती शर्मा, प्रकृति, अवनी ठाकुर एवं दिव्यानी थापा कांगड़ा का नेतृत्व करेंगे। अंडर-19 छात्र युगल मुकाबले में कांगड़ा जिला के करण शर्मा एवं दक्षेश की जोड़ी तथा अनमोल शर्मा एवं मोहित की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। अंडर-19 छात्रा युगल मुकाबले में कांगड़ा जिला की भारती शर्मा एवं रितिका शर्मा की जोड़ी तथा प्रकृति एवं दिव्यानी थापा की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। अंडर-19 मिक्स मुकाबले में कांगड़ा जिला के करण शर्मा एवं भारती शर्मा की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। पुरुष एकल मुकाबले में कांगड़ा जिला के करण शर्मा, गौरव कपूर, अमन चौधरी एवं दक्षेश कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। महिला एकल मुकाबले में कांगड़ा जिला की रूबी, ज्योतिषका, सिमरन एवं भारती शर्मा कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। पुरुष युगल मुकाबले में गौरव कपूर एवं हरजीत की जोड़ी तथा प्रतीक राणा एवं रतन सिंह की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। महिला युगल मुकाबले में कांगड़ा जिला की अक्षिता चौधरी एवं ज्योतिषका तथा रूबी एवं सिमरन की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। सीनियर मिक्स मुकाबले में कांगड़ा जिला के गौरव कपूर एवं रितिका की जोड़ी कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। विलास हंस ने बताया कि टीम के साथ टीम कोच एवं टीम प्रबंधक जिसमें सेवानिवृत्त साई कोच रविंदर कपूर एवं धर्मशाला के बैडमिंटन कोच विवेक साथ में जाएंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सोलन ठोड़ो मैदान में शनिवार को सोलन हॉकी क्लब की ओर से आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूर्ण कर ली है।प्रतियोगिता का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी करेंगे। 29 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से पुरूष और महिला वर्ग की करीब बीस टीमें भाग ले रही है। हॉकी क्लब के प्रधान एसपी जगोता और उपप्रधान उमेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। शुक्रवार देर शाम तक टीमें पहुंचना भी शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के लिए ठोड़ो मैदान में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को ठहराने का इंतजाम कर लिया है, जिसके लिए क्लब के सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है। बता दें पहली सोलन हॉकी क्लब की ओर से पहली बार सोलन में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले यह प्रतियोगिता खंड और जिलस्तर पर आयोजित की जा रही थी। प्रतियोगिता का समापन पर 29 अगस्त को खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जबकि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल विशेष तिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित होंगे। क्लब के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वह आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का होंसला बढ़ाने के लिए पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के पटनौण के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने बर्मिंघम में हो रही राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को रजत पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 96 किग्रा भारवर्ग में यह मेडल अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 12वां मेडल है, जबकि वेटलिफ्टिंग में आठवां मेडल है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो विकास ने स्नैच राउंड में 155 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 191 किग्रा भार उठाया। यानि, उन्होंने कुल 346 किग्रा भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय वेटलिफ्टर विकास ठाकुर से आगे समोआ के डॉन ओपेलोग रहे। समोआ के डॉन ओपेलोग ने स्नैच राउंड में 171 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 210 किग्रा भार उठाया. यानि, समोआ के वेटलिफ्टर ने कुल 381 किग्रा भार उठाया। दरअसल, यह कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकार्ड है. वहीं, विकास की बात करें तो उन्होंने पहले प्रयास में 149 किग्रा भार उठाया। विकास ठाकुर ने पहले प्रयास के बाद 153 और फिर 155 किग्रा भार उठाया.। इस तरह स्नैच में विकास ठाकुर का बेस्ट परफॉरमेंस 155 किग्रा रहा। दरअसल, विकास ने क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले प्रयास में 187 किग्रा भार उठाया, लेकिन प्रयास में उन्होंने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया।दूसरे प्रयास में भारतीय वेटलिफ्टर ने 191 किग्रा भार उठा लिया।। वहीं, तीसरे प्रयास में विकास 190 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस तरह स्नैच और क्लीन एंड जर्क को मिलाकर उन्होंने 346 किग्रा भार उठा लिया। वहीं विकास की उपलब्धि के बाद पूरे प्रदेश में ख़ुशी की लहर है। विकास के घर पर बधाइयों का ताँता लगा हुआ है। विकास की उपलब्धि पर पुर मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उन्हें बधाई दी है। बधाई संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार विकास ने पदक जीता है। विकास पर सब को गर्व हैं। मैं इस युवा होनहार प्रदेश का नाम रोशन करने वाले इलाके के खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के चार दिन बीत चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने यहां अब तक 9 मेडल अपने नाम किए हैं। इनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 रजत पदक हैं। अब तक हुए इवेंट्स में भारत को वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा 7 पदक हासिल हुए हैं वहीं बाकी दो पदक जूडो में हासिल हुए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अपना पहला पदक वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया। कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन उन्होंने पुरुषों के 55kg भारवर्ग में स्नैच में 113kg और क्लीन एंड जर्क में 135kg यानी कुल 248kg वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया। वह गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मलेशिया के मोहम्मद अनिक से महज 1kg पीछे रहे। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा मेडल वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 61kg भारवर्ग में 269kg वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने 49kg कैटगरी में कुल 201kg वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। मीराबाई ने स्नैच में 88kg और क्लीन एंड जर्क में 113kg वजन उठाया। महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग कैटगरी में वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने भारत को सिल्वर दिलाया। उन्होंने स्नैच में 86kg और क्लीन एंड जर्क में 116kg वजन यानी कुल 202kg वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया। वह महज 1kg से गोल्ड चूंक गईं। वहीं जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है। उन्होंने 67 किलोग्राम कैटगरी में 300kg वजन उठाकर स्वर्ण अपने नाम किया। वह सिल्वर मेडलिस्ट वाइपावा लोअने से 7kg ज्यादा वजन उठाकर चैंपियन बने। अचिंता शिउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 313 किलो वजन उठाकर भारत की झोली में तीसरा गोल्ड डाल दिया। सुशीला देवी लिकमाबाम ने जूडो के 48 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में सुशीला का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई से था, जहां उन्हें अतिरिक्त समय में हार का सामना करना पड़ा। विजय कुमार यादव ने जूडो में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। वह पुरुषों के 60 किलो वर्ग में क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के जोशुआ से हार गए थे. इसके बाद रेपचेज मुकाबलों में उन्हें मौका मिला और यहां उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया। विजय ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में साइप्रस के प्रेटो को 10-0 से मात दी। वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने महिलाओं के 71kg भारवर्ग में कुल 212 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरजिंदर ने स्नैच में 93 और क्लीन एवं जर्क में 119 किग्रा का भार उठाया।
कॉमनवेल्थ गेम्स2022 का आयोजन बर्मिंगम में हो रहा है। इसके तीसरे दिन भारत को दूसरा गोल्ड मेडल मिला। जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 140 किलोग्राम वेट लिफ्ट किया। जबकि क्लीन एंड जर्क में 160 किलो भार उठाया। जेरेमी ने स्नैच में 140 किलो भार उठाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। मेन्स के 67 किलो वर्ग के फाइनल में वाइपावा नेवो इओन दूसरे स्थान पर रहे। मेन्स के 67 किलो वर्ग के फाइनल में जेरेमी को समोआ के वेटलिफ्टर वाइपावा नेवो इओन कड़ी टक्कर दे रहे थे। लेकिन अंत: जेरेमी ने बाजी मार ली। जेरेमी ने स्नैच के पहले प्रयास में 136 और दूसरे में 140 किलो भार उठाया। लेकिन वे तीसरे प्रयास में 143 किलो भार नहीं उठा सके। इसके बाद वे क्लीन एंड जर्क की तरफ बढ़े। इसमें उन्होंने पहले प्रयास में 154 और दूसरे में 160 किलो भार उठाकर मुकाबला जीत लिया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का एक रिकॉर्ड रहा। इंग्लैंड के वेटलिफ्टर जसवंत सिंह शेरगिल चौथे नंबर पर रहे। उन्होंने स्नैच के पहले प्रयास में 110 और दूसरे में 114 किलो भार उठाया। जबकि क्लीन एंड जर्क में 140 और 146 किलो भार उठाया। श्रीलंकाई वेटलिफ्टर चतुरंगा जयसूर्या पांचवें स्थान पर रहे। बता दें कि भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में खबर लिखने तक 5 मेडल मिले हैं और पांचों में मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने जेरेमी को इस मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। जेरेमी को सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोग बधाई दे रहे हैं। जेरेमी से पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने जेरेमी को ट्विटर के जरिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ''हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है! जेरेमी को अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर और साथ ही एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव हासिल किया है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।''
बिंदियारानी देवी ने काॅमनवेल्थ गेम्स के इतिहास का अपना पहला मेडल जीता। 23 साल की मणिपुर की इस महिला वेटलिफ्टर ने 55 किग्रा वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने कुल 202 किग्रा का वजन उठाया। यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा मेडल है और सभी मेडल वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं। इससे पहले महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर और गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत ने अब तक एक गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है और वह मेडल टैली में 8वें नंबर पर काबिज है। बिंदियारानी देवी ने स्नैच के पहले प्रयास में 81 किग्रा वजन उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 84 और तीसरे प्रयास में 86 किग्रा वजन उठाया। स्नैच के बाद वे ओवरऑल तीसरे नंबर पर थीं। क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में भारतीय वेटलिफ्टर ने 110 किग्रा वजन उठाया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 114 किग्रा का असफल प्रयास किया। तीसरे प्रयास में वे 116 किग्रा का वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया। यह मुकाबले का ओवरऑल अंतिम प्रयास था। यह गेम्स का ओवरऑल रिकॉर्ड भी है। उन्होंने पिछले साल कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था।
ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया है। उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टिंग इवेंट में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो का बेस्ट प्रयास किया। मीराबाई ने कुल 201 किलो का वजन उठाया। ये कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी रहा है। बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये पहला गोल्ड और कुल तीसरा मेडल है। मीराबाई चानू की इस जीत पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, "असाधारण मीराबाई चानू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रमंडल खेलों का एक नया रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नए एथलीट को। "
बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए है। कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर जीतने वाले नीरज चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स मिस कर रहे हैं। भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में अपनी जगह कन्फर्म करता है। इस बार हर किसी को उम्मीद थी कि नीरज चोपड़ा की वजह से जैवलिन थ्रो में भारत का गोल्ड मेडल पक्का हो सकता है। लेकिन नीरज चोपड़ा ने खुद कन्फर्म किया है कि वह चोट की वजह से इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात पता लगी है। ऐसे में नीरज चोपड़ा को करीब एक महीने का आराम करने की सलाह दी गई है, यही वजह है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का मैच 5 अगस्त को होना था, उसी दिन जैवलिन थ्रो का इवेंट था। अब इस फील्ड में भारत की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। जैवलिन थ्रो में अब यह दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली का एक फैन बेहद खास पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचा। गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। विराट लम्बे टाइम से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे पिछले कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। फिलहाल विराट ब्रेक पर हैं। वे परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन कोहली के फैन्स उन्हें मिस कर रहे हैं। भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच के दौरान कोहली से जुड़ा एक पोस्टर देखा गया। विराट कोहली से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोहली का एक फैन भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उनका एक पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचा। पोस्टर पर ''मिस यू विराट कोहली'' लिखा है। कोहली मैदान पर नहीं हैं तो उनके फैन्स उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। इसके अलावा पोस्टर पर वन्स आ किंग, ऑलवेज़ आ किंग भी लिखा है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम सात बजे से खेला जाएगा। यह मैच त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। ऐसे में आज टीम इंडिया दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी। पहले वनडे से ठीक पहले ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे। वह अभी तक कोरोना से उबरे नहीं हैं और अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले वनडे में वेस्टइंडीज को सिर्फ तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज कैरेबियाई टीम सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा गोल्ड चूक गए। उन्होंने 88.13 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। पहले नंबर पर एंडरसन पीटर्स रहे। पीटर्स ने अपने 6 मेें से 3 अटेम्प्ट में 90 मीटर के पार भाला फेंका। हालांकि यहां दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद नीरज इतिहास रचने में कामयाब रहे। वह भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल किया है। ओवरऑल वह इस चैंपियनशिप के 39 साल के इतिहास में मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले लंबी कूद में भारतीय महिला एथलीट अंजू बेबी जॉर्ज ने यहां पदक जीता था। अंजू ने साल 2003 में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किया था। नीरज ने यहां फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर का स्कोर किया। वह फाइनल में काफी पीछे चल रहे थे।इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में 86.37 मीटर थ्रो कर वह चौथे पायदान पर आए और फिर चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल कर लिया। नीरज का पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा और आखिरी अटेम्प्ट में उन्होंने जैसे ही पाया कि वह जैवलिन को 90 मीटर पार नहीं फेंक पाएं हैं तो उन्होंने इस अटेम्प्ट को भी फाउल कर दिया।
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अमेरिका में चल रही इस चैंपियनशिप के ग्रुप राउंड के पहले अटेम्प्ट में ही 88.39 मीटर भाला फेंककर फाइनल की टिकट पक्की कर ली। 24 साल के नीरज का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। फाइनल राउंड भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 7.05 पर शुरू होगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में रखा गया था। इन दोनों ग्रुपों से बेस्ट-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलनी थी। ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के लिए 83.50 मीटर का पैमाना तय किया गया था। नीरज ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में इस मार्क को पार कर फाइनल में एंट्री कर ली। वह ग्रुप-ए में रखे गए थे।
भारतीय खिलाड़ी एल्डोस पॉल ने इतिहास रच दिया है। वह अमेरिका में चल रही वर्ल्ड एथलेक्टिक्स चैंपियनशिप 2022 के ट्रिपल जंप स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। ऐसा करने वाले वाले वह पहले भारतीय एथलीट बन गए है। एल्डोस ने ग्रुप राउंड में 16.68 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल का टिकट कटाया है। ट्रिपल जंप इवेंट में प्रतिस्पर्थियों को दो ग्रुप में बांटा गया था। दोनों ग्रुपों के टॉप-12 या 17.05 मीटर पार करने वाले खिलाड़ियों को फाइनल में एंट्री मिलनी थी। एल्डोस पॉल ग्रुप ए में रखे गए थे। यहां वह छठे स्थान पर रहे। ओवरऑल वह 12वें यानी आखिरी स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। इस स्पर्धा का फाइनल रविवार को सुबह 6.50 पर खेला जाएगा। बता दें कि एल्डोस को वीजा मिलने में कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था। इस कारण वह अमेरिका पहुंचने में कुछ लेट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन में इसे नहीं झलकने दिया। वह इस सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (16.99 मीटर) से कुछ ही पीछे रहे। एल्डोस ने इस साल अप्रैल में हुए फेडरेशन कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस स्पर्धा में भारत की ओर से दो और खिलाड़ी भी शामिल थे। हालांकि वह फाइनल में नहीं पहुंच पाए।
भारतीय खिलाड़ी अनु रानी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट में एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की। अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत खराब रही। उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया। दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया। वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर हैं। ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है। जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है। कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है।
सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने धमाल मचा दिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे सेटों में हराया। बता दें कि फाइनल के लिए पीवी सिंधु और साइना कावाकामी के बीच सेमीफाइनल हुआ, जो सिंधु ने 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया। जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं खिताबी मुकाबले में पीवी सिंधु की सीधी टक्कर जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगा। जापान की आया ओहोरी ने क्वार्टरफाइनल में भारतीय स्टार साइन नेहवाल को ही शिकस्त दी थी। साइना नेहवाल को जापान की आया ओहोरी ने 21-13, 15-21, 22-20 से हराया। ओहोरी को खिताबी मुकाबले में सिंधु से भिड़ने के लिए अब जी यी वांग को हराना होगा।
पल्लकेले में अपनी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पूरा होने के बाद मंगलवार को जारी नई आईसीसी महिला प्लेयर रैंकिंग में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हरमनप्रीत कौर ने बढ़त हासिल की है। भारत ने 50 ओवरों की प्रमुख श्रृंखला के दौरान 3-0 से श्रृंखला स्वीप दर्ज की, यह श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू थीं, जिन्होंने बल्लेबाजों के लिए शीर्ष 10 की सूची में अपनी जगह बनाई। अट्टापट्टू ने पिछले हफ्ते सीरीज के अंतिम मैच में 44 रनों की तेज पारी खेली और इसने 32 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी को करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। दूसरी ओर, भारत की कप्तान हरमनप्रीत 75 रन की पारी की वजह से एक स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं, जिससे उन्हें 12 रेटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली। कौर ने सीरीज में 119 रन और तीन विकेट लिए, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। साथ ही वह गेंदबाजों में आठ पायदानों की बढ़त के साथ 71वें स्थान पर और ऑलराउंडरों में चार स्थान की छलांग से 20वें स्थान पर पहुंच गई है।
भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 250 छक्के लगाने का भारतीय रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में यह कारनामा किया है। इस मैच में रोहित शर्मा ने 58 बॉल पर 76 रन बनाए है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के टॉप-3 बैट्समैन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. मेजबान टीम खराब शुरूआत से नहीं उबर पाई और महज 110 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा। वहीं, मोहम्मद शमी ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया। इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 जबकि शिखर धवन ने 31 रनों की पारी खेली।
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लंदन के 'दी ओवल' क्रिकेट स्टेडियम में शाम 5.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में टी20 सीरीज की अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की कोशिश टी20 सीरीज में मिली हार की भरपाई करने पर होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक हुए 103 वनडे मुकाबलों में भारत ने 55 मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड के हिस्से 43 जीत आई है। 2 मुकाबले टाई रहे हैं और तीन में कोई नतीजा नहीं निकला है। हालांकि इस बार दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली नजर आ रही हैं। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाले वाली इंग्लैंड की टीम जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की वापसी से थोड़ी संतुलित नजर आ रही है। हालांकि गेंदबाजी में वह भारतीय टीम के मुकाबले कमजोर ही दिखाई दे रही है।
स्पेन में चल रहे महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर सोमवार को खत्म हो गया। यहां एक अहम मुकाबले में भारतीय टीम को मेजबान स्पेन के हाथों रोमांचक शिकस्त मिली। स्पेन ने फुल-टाइम से ठीक 3 मिनट पहले गोल कर भारत की सभी उम्मीदों को खत्म कर दिया। इससे पहले भारतीय टीम पूल-बी में हुए अपने तीनों मुकाबलों में भी कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। भारतीय टीम के दो मैच ड्रॉ रहे थे बाकि एक मुकाबले में उसे हार मिली थी। स्पेन के खिलाफ क्रॉस ओवर मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत में दमदार खेल दिखाया। दोनों टीमों के बीच तीन क्वार्टर तक बराबरी की टक्कर देखनें को मिली, लेकिन चौथे क्वार्टर में स्पेन के के हमले तेज हो गए। स्पेन के फॉरवर्ड लगातार भारतीय रक्षा पंक्ति को भेद रहे थे, हालांकि ये हमले गोल में तब्दील नहीं हो पा रहे थे। मैच में जब 3 मिनट का खेल बाकी था, तब भारतीय रक्षापंक्ति बिखर गई और स्पेन ने गोल कर दिया। यह गोल निर्णायक साबित हुआ और भारत 1-0 से हार गया। गौरतलब है कि भारत के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद ही खराब साबित हुआ है। टीम को चार में से एक भी मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई। पूली बी के मुकाबलों में इंग्लैंड और चीन ने भारत के साथ 1-1 से मुकाबले ड्रॉ खेले। वहीं न्यूजीलैंड ने 4-3 और स्पेन ने 1-0 से भारतीय टीम को मात दी।
भारत को नॉटिंघम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़ा। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम नहीं जीत सकी। लेकिन टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड ने आखिरी मैच में भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना सकी।
एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में ऋषभ पंत की 146 रन की पारी ने इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. इंग्लैंड टीम के असिस्टेंट कोच पॉल कॉलिंगवुड ने भी ऋषभ पंत की पारी को जमकर सराहा है। हालांकि कॉलिंगवुड ने दावा किया है कि उनकी टीम डरी नहीं है और मजबूत वापसी करने में सक्षम है। टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया ने 98 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे। एक वक्त पर मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की पकड़ में जा चुका था। लेकिन पंत ने जडेजा के साथ मिलकर इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन के खेल का अंत होने तक इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। बता दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के तीनों टेस्ट में 250 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। इंग्लैंड की टीम के तेवर नए कप्तान बेन स्टोक्स और नए कोच ब्रेंडम मैकुलम की अगुवाई में काफी बदल गए हैं।