मंडी हमारी है, मंडी फलाने की है, सियासत में अक्सर नेता इस तरह के बयान देते है। मंडी को लेकर तरह -तरह के दावे होते है। पर अगर कोई ऐसा है जिसे सही मायने में मंडी ने बाहें फैलाकर स्वीकार किया तो वो थे पंडित सुखराम। कुल 13 मर्तबा मंडी सदर हलके से पंडित जी या उनके पुत्र अनिल शर्मा विधायक बने, पार्टी चाहे कोई भी रही हो। पंडित जी सियासत में किसी भी मुकाम पर रहे हो, किसी भी ओहदे पर रहे हो लेकिन उन्होंने मंडी का विशेष ख्याल रखा। आज भी मंडी के सेरी मंच पर जाकर पता लगता है कि किसी सोच के साथ उस शहर को विकसित किया गया है, वो भी उस दौर में। इसीलिए मंडी के लोग पंडित जी को विकास का मसीहा मानते है। कोई किसी भी राजनैतिक विचारधारा का क्यों न हो ,दबी जुबान में ही सही लेकिन ये जरूर स्वीकार करता है कि मंडी के विकास में पंडित सुखराम का योगदान अमिट है। नब्बे के दशक में पंडित सुखराम केंद्र में दूरसंचार मंत्री थे और उस दौर में बड़े शहरों में भी टेलीफोन का कनेक्शन लेने के लिए महीनों -सालों इन्तजार करना पड़ता था। पर पंडित जी के राज में मंडी में टेलीफोन की घंटी खूब बजी। जिसने चाहा उसे कनेक्शन मिला, मंडी वालों के लिए विभाग का सिर्फ एक ही नियम था, वो था जल्द से जल्द कनेक्शन देना। केंद्रीय मंत्री रहते हुए भी पंडित सुखराम लोगों की पहुंच में थे, बिल्कुल सरल और जमीन से जुड़े हुए। छोटी -छोटी समस्याएं लेकर भी लोग पंडित जी के पास पहुंच जाते और हर छोटी समस्या को भी पंडित सुखराम पूरी तल्लीनता से सुनते और हरसंभव हल करते। सिंबल कोई भी रहा पर मंडी वालों ने दिया साथ : इसे मंडी वालों का पंडित सुखराम के प्रति स्नेह ही कहेंगे कि उन्होंने या उनके पुत्र अनिल शर्मा ने चाहे किसी भी सिंबल पर चुनाव क्यों न लड़ा हो, मंडी वालों ने हमेशा साथ दिया। पहली बार बतौर निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पंडित सुखराम लम्बे वक्त तक कांग्रेस में रहे और हमेशा विधानसभा चुनाव जीते। इसके बाद जब 1998 में उन्होंने हिमाचल विकास कांग्रेस बनाई तो भी मंडी ने उनका साथ दिया। 2017 में जब पंडित जी और उनका परिवार भाजपाई हो गए तो भी मंडी वालों का साथ उन्हें मिला।
1.4 अरब से अधिक लोगों के देश पर शासन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा यूक्रेन युद्ध के दौरान सरकार के प्रयासों पर अपनी "भ्रामक" राजनीति पर उतरी कांग्रेस भारत ने 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को भी हासिल कर लिया , हम निर्यात हब बन रहे हैं फर्स्ट वर्डिक्ट। बिलासपुर भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने शाहतलाई में एक ग्राम केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में नेता जन्म से बनता है और भाजपा में पार्टी के लिए काम और कड़ी मेहनत से बनता है। यह कुछ दिन पहले घोषित कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति के गठन में काफी स्पष्ट है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह वंशवाद की राजनीति का एक आदर्श उदाहरण है, जो कांग्रेस में हावी है। बूथ स्तर पर हमारे कार्यकर्ता हमारी पार्टी के स्तंभ हैं। उन्होंने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है , आज भाहपा 1.4 अरब से अधिक लोगों के देश पर शासन करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा में बूथ स्तर का कार्यकर्ता किसी राज्य का मुख्यमंत्री, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। अगर आप करीब से देखें तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं। उनका जन्म 1965 में मंडी जिला के एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता गरीब थे और उनके लिए तीन बेटों और दो बेटियों के परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल था। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिमी भारत के गुजरात राज्य में एक गरीब परिवार में पैदा हुए थे, जो लड़का कभी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचता था, वह देश की पीढ़ियों में सबसे प्रभावशाली भारतीय नेता बन गया है। खन्ना ने कांग्रेस पर यूक्रेन युद्ध के दौरान सरकार के प्रयासों पर अपनी "गुमराह करने वाली" राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ कांग्रेस नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने भ्रामक प्रचार करने और सरकार को बदनाम करने की कोशिश की, जब सरकार का पूरा प्रयास छात्रों को सुरक्षित निकालने पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि जब देश युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था, तो राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं ने न सिर्फ सरकार को बदनाम करने की कोशिश की, बल्कि रूस पर कुछ टिप्पणियां भी की। राहुल गांधी को नेपाल में एक पार्टी में भी देखा गया था, जब उनकी पार्टी राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में कठिन समय से गुजर रही थी। ऐसा लगता है कि कांग्रेस नकारात्मक राजनीति में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी देश को एक महान शक्ति के रूप में आगे ले जाने के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का हर कार्यकर्ता समर्पित भाव से गरीबों, वंचितों, दलितों, शोषितों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए काम करने के लिए खड़ा है। मोदी सरकार जवाबदेही वाली सरकार है, समस्याओं को हल करने वाली सरकार है। देश को नई दिशा और दृष्टि देने वाली सरकार है। खन्ना ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं/चावल, प्रति परिवार एक किलो दाल उपलब्ध कराने का काम किया है। हाल ही में भारत ने 400 अरब डॉलर यानी 30 लाख करोड़ के निर्यात लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है। प्रथम दृष्टया, यह अर्थव्यवस्था से संबंधित मामले के रूप में सामने आ सकता है, लेकिन अर्थव्यवस्था से अधिक, यह भारत की क्षमता से संबंधित है। इसका मतलब है कि दुनिया में भारतीय सामानों की मांग बढ़ रही है और हम एक्सपोर्ट हब बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की हिमाचल प्रदेश के लोगों को राज्य और केंद्र में डबल इंजन वाली सरकार का लाभ मिला है। क्योंकि विकास परियोजनाओं की गति और विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन को गति मिली है। आयुष्मान भारत योजना और हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमकेयर नामक एक समान योजना शुरू की, जिसमें राज्य के कुल 1.25 लाख निवासियों को इन योजनाओं के तहत मुफ्त इलाज मिला है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश महासचिव त्रिलोक जमवाल, प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा, जिलाध्यक्ष स्वतंत्र शंखयान और बलदेव शर्मा भी उपस्थित थे।
बिलासपुर भाजपा आई और सोशल मीडिया का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम नैना देवी में करवाया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सोशल मीडिया और आईटी के प्रदेश संयोजक पुनीत शर्मा एवं अनिल डढवाल ने की। बैठक में पहला सत्र सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालविया ने लिया, दूसरा सत्र भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल और समारोप भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन द्वारा किया गया। भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा की सोशल मीडिया और आई टी का यह प्रशिक्षण वर्ग दो दिन का रहा। उन्होंने कहा की बैठक में सोशल मीडिया और आई टी को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। टंडन ने कहा की भाजपा हिमाचल में मिशन रिपीट की ओर बढ़ रही है और इसमें सोशल मीडिया आई टी की अहम भूमिका रहने वाली है। भाजपा के पास सोशल मीडिया और आई टी के मजबूत योद्धा है जो पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।
घुमारवीं को शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों तक पहुंचाने वाले मिनर्वा शिक्षण संस्थान द्वारा वीरवार को अपने संस्थान से 2021 के जेईई तथा नीट परीक्षा के द्वारा चयनित आईआईटी और एनआईटी तथा एमबीबीएस कर रहे मेधावी छात्रों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इन सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का पर्याय बन चुके मिनर्वा संस्थान के 2021 के जेईई में 16 तथा नीट परीक्षा में 29 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। तथा इन सभी होनहार छात्रों को नवाजे जाने के लिए संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इन होनहार छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। समारोह में संस्थान के संचालक परवेश चंदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। समारोह में इस संस्थान से 2021 में जेईई द्वारा आईआईटी और एनआईटी के लिए चयनित बच्चों दीक्षांत, विश्रुत, आदित्य भानु गर्ग, अक्षांत वर्मा, अंशुल, दिव्या, आयुष, ऋषभ खरियाल, संकल्प, अभिनव, अखिलेश चौहान, अमन सिंह, शुभम, अंशु, सात्विक राजन, अभिषेक शर्मा तथा नीट परीक्षा द्वारा एमबीबीएस के लिए चयनित हुए ध्रुव, आलोक, सृजन शर्मा, अर्षिता, अंजलि, मनीष, दिव्यांशी, दीया, निधि, गौरव, हर्षित मिश्रा, श्रेया मल्होत्रा, मयंक, कशिश, एंजेल, मोनिका, इवानी गुलेरिया, सूर्यांश, अमृता, प्रशांत, शशांक, नेहा, आयुषी, आकांक्षा, रघुवेंद्र, तरुण पीयूष, स्वाति मिश्रा, आकांक्षा, सिया तुली शामिल हुए। बताते चलें कि वर्ष 2021 में इस संस्थान से आईजीएमसी शिमला के लिए आठ, मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में 6, नाहन मेडिकल कॉलेज में पांच, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन, राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दो, सोलन मेडिकल कॉलेज में दो , जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में दो छात्रों सहित कुल 29 छात्रों का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रवेश चंदेल द्वारा इन सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर नवाजा गया। उन्होंने कहा की सम्मान समारोह में होनहार छात्रों को नवाजे जाने से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। जिससे अन्य छात्र भी आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे उन्होंने कहा कि मिनर्वा शिक्षण संस्थान प्रतिभाओं को तराशने का काम बखूबी कर रहा है। इसे युवा पीढ़ी में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को ही खुशी नहीं पहुंचाते बल्कि उनकी पढ़ाई में दिन रात साथ देने वाले माता पिता को भी गौरवान्वित महसूस करवाते है। क्योंकि जब उनकी नजरों के सामने उनके बच्चे सम्मानित होते हैं तो सही मायनों में उनकी मेहनत और त्याग की सही प्रतिपूर्ति हो जाती है । उन्होंने कहा कि जब बच्चों को उनकी प्रतिभा के आधार पर सम्मान मिलता है तो यह अन्य बच्चों के लिए भी एक प्रेरणा बन जाता है। उन्होंने इन सभी मेधावी छात्रों उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके माता-पिता परिजनों एवं मिनर्वा शिक्षण संस्थान के अध्यापकों तथा कर्मचारियों को उनकी मेहनत के बल पर छात्रों द्वारा अर्जित इस सफलता के लिए बधाई दी। इस मौके पर मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल तथा प्रबंधक स्वदेश चंदेल सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे। घुमारवीं को शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों तक पहुंचाने वाले मिनर्वा शिक्षण संस्थान द्वारा वीरवार को अपने संस्थान से 2021 के जेईई तथा नीट परीक्षा के द्वारा चयनित आईआईटी और एनआईटी तथा एमबीबीएस कर रहे मेधावी छात्रों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इन सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का पर्याय बन चुके मिनर्वा संस्थान के 2021 के जेईई में 16 तथा नीट परीक्षा में 29 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। तथा इन सभी होनहार छात्रों को नवाजे जाने के लिए संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इन होनहार छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। समारोह में संस्थान के संचालक परवेश चंदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। समारोह में इस संस्थान से 2021 में जेईई द्वारा आईआईटी और एनआईटी के लिए चयनित बच्चों दीक्षांत, विश्रुत, आदित्य भानु गर्ग, अक्षांत वर्मा, अंशुल, दिव्या, आयुष, ऋषभ खरियाल, संकल्प, अभिनव, अखिलेश चौहान, अमन सिंह, शुभम, अंशु, सात्विक राजन, अभिषेक शर्मा तथा नीट परीक्षा द्वारा एमबीबीएस के लिए चयनित हुए ध्रुव, आलोक, सृजन शर्मा, अर्षिता, अंजलि, मनीष, दिव्यांशी, दीया, निधि, गौरव, हर्षित मिश्रा, श्रेया मल्होत्रा, मयंक, कशिश, एंजेल, मोनिका, इवानी गुलेरिया, सूर्यांश, अमृता, प्रशांत, शशांक, नेहा, आयुषी, आकांक्षा, रघुवेंद्र, तरुण पीयूष, स्वाति मिश्रा, आकांक्षा, सिया तुली शामिल हुए। बताते चलें कि वर्ष 2021 में इस संस्थान से आईजीएमसी शिमला के लिए आठ, मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में 6, नाहन मेडिकल कॉलेज में पांच, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन, राधा कृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दो, सोलन मेडिकल कॉलेज में दो , जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में दो छात्रों सहित कुल 29 छात्रों का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रवेश चंदेल द्वारा इन सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर नवाजा गया। उन्होंने कहा की सम्मान समारोह में होनहार छात्रों को नवाजे जाने से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है। जिससे अन्य छात्र भी आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे उन्होंने कहा कि मिनर्वा शिक्षण संस्थान प्रतिभाओं को तराशने का काम बखूबी कर रहा है। इसे युवा पीढ़ी में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को ही खुशी नहीं पहुंचाते बल्कि उनकी पढ़ाई में दिन रात साथ देने वाले माता पिता को भी गौरवान्वित महसूस करवाते है। क्योंकि जब उनकी नजरों के सामने उनके बच्चे सम्मानित होते हैं तो सही मायनों में उनकी मेहनत और त्याग की सही प्रतिपूर्ति हो जाती है । उन्होंने कहा कि जब बच्चों को उनकी प्रतिभा के आधार पर सम्मान मिलता है तो यह अन्य बच्चों के लिए भी एक प्रेरणा बन जाता है। उन्होंने इन सभी मेधावी छात्रों उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके माता-पिता परिजनों एवं मिनर्वा शिक्षण संस्थान के अध्यापकों तथा कर्मचारियों को उनकी मेहनत के बल पर छात्रों द्वारा अर्जित इस सफलता के लिए बधाई दी। इस मौके पर मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल तथा प्रबंधक स्वदेश चंदेल सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। बिलासपुर बिलासपुर जिले में अवैध रूप से काटे जा रहे जंगलों को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने बताया कि मलोट, अमरपुर, कलोल व चांदपुर के जंगल सरेआम काटे जा रहे हैं और वन काटुओं के नाम भी लिए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने मांग की है जंगलों को अवैध रूप से काटने वालों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि 100 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि सरेआम जंगलों को काटा जा रहा है और अधिकारी सरकार के नेताओं के आगे कठपुतली बने हुए हैं। उन्होंने महंगाई को लेकर भी प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है कि महंगाई काफी बढ़ गई है, जिस पर लगाम लगाई जाए। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द वन काटूओं को पकड़ा जाए और इसमें संलिप्त अधिकारियों ओर मंत्रियों को बर्खास्त किया जाए।
छठी कक्षा के लिए 22 तथा कक्षा नवमीं के लिए 7 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण फर्स्ट वर्डिक्ट। घुमारवीं अपनी परंपरा को कायम रखते हुए, प्रतिष्ठा को बढ़ाते हुए और इस करोना काल में भी अपना अनुशासन बरकरार रखते हुए घुमारवीं स्थित गुणात्मक व मात्रात्मक पढ़ाई के लिए मशहूर, मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्च स्तरीय कोचिंग का प्रयाय बन चुके मिनर्वा स्टडी सर्कल ने वर्ष 2022 की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अपनी सफलता की एक और इबारत लिखी है। सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व कक्षा नवमी के लिए आयोजित 2022 की प्रवेश परीक्षा इस वर्ष 9 जनवरी को एनटीए द्वारा पूरे भारतवर्ष में विभिन्न परीक्षा केंद्राें पर आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम सोमवार देर शाम को घोषित किया गया। मिनर्वा संस्थान से इस परीक्षा के लिए पढ़ाई/कोचिंग प्राप्त कर कक्षा छठी के लिए वैदिक शर्मा, पुत्र विनय शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, पुत्र अश्वनी शर्मा, अक्षित शर्मा, पुत्र सुभाष चंद, अंतरिक्ष पुत्र नीरज कुमार, आराध्य रत्न भारद्वाज पुत्र राकेश कुमार, आर्यन पराशर पुत्र कमलेंद्र कुमार, अश्विका, पुत्री नवीन कुमार, आयुष जसवाल पुत्र मोहिंद्र सिंह, नंदिनी धीमान पुत्री नरोतम दत्त, रेयांश शर्मा पुत्र विपिन शर्मा, रोहित सूद पुत्र मोहित सूद, सारांश भारद्वाज पुत्र कुलदीप राम, शौर्य शमा पुत्र कपिल शमा, वेदाक्षी शर्मा पुत्री विनोद कुमार, आकाश भंडारी पुत्र अशोक कुमार, तरूण शर्मा पुत्र यशपाल, सोरव कुमार, पुत्र पवन कुमार, अनमोल शर्मा पुत्र मनदीप शर्मा, समीक्षा चौहान पुत्री पवन सिंह, अभिनंदन ठाकुर पुत्र राजेश ठाकुर, आयाशनी पुत्री कमल कुमार तथा वरूण गौतम, पुत्र सतीश कुमार ने ये परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ कक्षा नवमी के लिए करण राज पटियाल पुत्र राज कुमार पटियाल, आदित्य कशयप पुत्र प्रवीण कुमार, आर्यन कृष्ण शर्मा पुत्र अजय कुमार शर्मा, इशांत जसवाल पुत्र मोहिंद्र सिंह, अंकुश पुत्र आनंद किशोर, विहान पुत्र रेखा कुमारी तथा दिक्षांत कुमार पुत्र राजेश कुमार ने इस बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण कर जहां एक ओर सभी को गौरवान्वित किया है। वहीं, दूसरी ओर अपने-अपने उज्जवल भविष्य की नींव को और सुदृढ़ किया है। इस अवसर पर जहां एक ओर इन सभी बच्चों के घरों पर खुशी का माहौल है। वहीं, दूसरी ओर मिनर्वा संस्थान में भी सबके चेहरे खुशी से सराबोर है तथा इसी खुशी को जाहिर करते हुए मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा मिनर्वा स्टडी सर्कल के संस्थापक व संयोजक प्रवेश चंदेल तथा मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, परिवारजनों व संस्थान के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों का मिनर्वा में विश्वास जताने और इस उपलब्धि के लिए सभी का धन्यवाद कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने बताया इस वर्ष की सैनिक स्कूल परीक्षा के लिए संस्थान जुलाई या अगस्त 2022 से कोचिंग कक्षाएं शुरू करेगा तथा उन्होंने ये भी बताया कि एनटीएससी, क्लैट, जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की सुचारू रूप से पढ़ाई के लिए इस वर्ष से मिनर्वा स्टडी सर्किल दस जमा एक के साथ-साथ नवमी तथा दसवीं की कोचिंग भी जमा एक व जमा दो के आधार शुरू कर रहा है, जिसके लिए आजकल संस्थान में पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
फर्स्ट वर्डिक्ट. प्रदेश के डिपो संचालकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डिपो संचालकों का प्रतिनिधित्व कर रही डिपो संचालक समिति ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 28 फरवरी तक सरकार ने इनके लिए कोई नीति नहीं बनाई व पीओएस मशीनों में कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं करवाई, तो प्रदेश के डिपो संचालक भविष्य में निगम के गोदामों से राशन नहीं उठाएंगे। अपनी इस मांग को लेकर प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है। अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश के डिपो संचालक पिछले करीब साढ़े चार वर्षों से अपनी दयनीय आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार से नीति बनाने की भीख मांगते आ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा लगातार इस वर्ग की अनदेखी की जा रही है। डिपो संचालक समिति का कहना है कि निजी डिपो धारक एपीएल व एपीएलटी का राशन मात्र तीन फीसदी पर उपभोक्ताओं को वितरित कर रहे हैं, जबकि डिपो संचालकों को सरकार द्वारा दिए जा रहे कमीशन से ज्यादा अन्य खर्चे अपनी जेब से वहन करने पड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सहकारी सभाएं भी अपने विक्रेताओं व विक्रेताओं के साथ-साथ सचिव का कार्य देख रहे अपने कर्मचारियों को सेवा नियमों के तहत वेतन न देकर उनका शोषण कर रही है। इनका कहना है कि विभाग द्वारा डिपो संचालकों को दी गई पीओएस मशीनों में कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण मात्र शोपीस बनकर रह गई है। प्रदेश के डिपो संचालक इन मशीनों को अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट देकर जैसे-तैसे चलाकर उपभोक्ताओं को राशन वितरण कर रहे हैं। इनकी मांग है इनके लिए नीति बनाई जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो ये प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार फर्स्ट वर्डिक्ट। घुमारवीं पठानकोट से करीब छह घंटे के सफर के बाद अंकेश की पार्थिव देह पैतृक घर पहुंचनी थी, लेकिन रात के समय पार्थिव देह घर न लाने का फैसला लेते हुए पिता ने सुबह लाने की बात कही। ऐसे में अब रविवार सुबह जैसे ही अंकेश की पार्थिव देह बिलासपुर जिला की सीमा पर दाखिल हुई उसका स्वागत पिता की इच्छा के अनुसार बैंडबाजों के साथ किया गया। इस मौके पर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग के भी वहां मौजूद रहने की संभावना है। अरुणाचल के केमांग में हिमस्खलन की चपेट में आकर बलिदान हुए बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के सेऊ गांव के जांबाज सैनिक अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह हादसे के आठवें दिन घर पहुंच गई। पूरा क्षेत्र चीखो-पुकार से गूंज उठा। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते चलें कि बलिदानी अंकेश भारद्वाज के पिता बांचा राम की रात को बेटे को घर न लाने की मांग पर प्रशासन ने हमीरपुर जिला में भोटा स्थित विश्रामगृह में अंकेश के पार्थिव देह को रखने की व्यवस्था की थी। शहीद अंकेश के पिता का कहना है कि उनके वीर बेटे को दिन के उजाले में घर लाया जाए, रात के समय उनके बेटे को वो वह सम्मान नहीं दे पाएंगे, जिस सम्मान का हकदार उनका बेटा है। अपने लाल को वो घर से बैंडबाजे के साथ दूल्हे के रूप में विदा करेंगे। उधर, अंकेश की पार्थिव देह के घर पहुंचने से पहले पूरे घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के साथ-साथ घर को शादी समारोह की तरह सजाने का काम पूरा कर दिया गया था। सैकड़ों लोग अंकेश के घर आने का इंतजार कर रहे थे। यहां से राजकीय सम्मान के साथ मुक्तिधाम तक पार्थिव देह को ले जाया जाएगा। अंकेश के घर संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शनिवार को भी खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग सहित कई चुनिंदा प्रतिनिधि पहुंचे। बलिदानी अंकेश भारद्वाज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसके लिए सेना की टुकड़ी शनिवार दोपहर बाद उनके घर पहुंच गई। बैंडबाजे की धुन के बाद ये सेना के जवान पूरे राजकीय सम्मान के साथ बलिदानी को सलामी देंगे। अंतिम संस्कार के दौरान बंदूकों की सलामी दी जाएगी। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग तथा अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। आरती शर्मा हिमाचल के शक्तिपीठों पर वर्ष भर में चार नवरात्रे मनाए जाते हैं जिनमें दो गुप्त नवरात्रि शामिल है। गुप्त नवरात्रों में माघ मास शुक्ल पक्ष के और आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रि शामिल है। इसके अलावा माताजी के चैत्र नवरात्र और अश्विन नवरात्रे मनाए जाते हैं। पुजारी नीलम शर्मा के अनुसार गुप्त नवरात्रों को साधु संतों ऋषि-मुनियों ने अपनी तांत्रिक साधना के लिए गुप्त रखा हुआ था, लेकिन धीरे धीरे इनका प्रचलन कलयुग में बड़ा है और अब आम श्रद्धालु भी इन नवरात्रों के दौरान माता जी की पूजा अर्चना करते हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। कुनिहार बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रांगन में मां सरस्वती के मंदिर में विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष व विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर, हवन भी किया। पूजा समाप्त होने के बाद कक्षा नवमीं से जमा दो कक्षा के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों ने हवन में पूर्ण आहुति डालकर माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुरषाेत्तम लाल गुलेरिया, उप प्रधानाचार्य किरण लेखा व मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने इस मौके पर सभी बच्चों और अध्यापकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती जो विद्या की देवी है, वह मां सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नित प्रदान करें। सभी बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर माता रानी का भजन-कीर्तन कर गुणगान किया।
फर्स्ट वर्डिक्ट। बिलासपुर बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एक युवक पहाड़ी के नीचे दब गया। बताया जा रहा है कि यह युवक अपने घर से अपने काम के लिए कहीं जा रहा था। इस दौरान पहाड़ी दरकी और एकदम से सारा पहाड़ इस युवक के उप्पर गिर गया। इस हादसे में वहां पर खड़ा एक ट्रेक्टर भी उसकी चपेट में आ गया। जैसे ही पहाड़ इस युवक पर गिरा वैसे ही स्थानीय लोगों ने इसे देख लिया और एक दम से सभी स्थानीय लोग इस युवक को निकालने में लग गए। बाद में करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद जेसीबी की मदद से इस युवक को बहार निकाला गया और फ़ौरन 108 एंबुलेंस की मदद से इस युवक को नागरिक अस्पताल मार्कंड पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया। घटना की सुचना मिलते ही नम्होल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को अपने कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है। मृत युवक की शिनाख्त धर्मपाल पुत्र रोशन लाल गांव नलवाड डाकघर जुखाला जिला बिलासपुर उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं, इस मलवे में वहां खड़ा (HP24B 4593) ट्रेक्टर भी दब गया है, जिसे भी जेसीबी की सहयता से निकाला गया। इस बारे में नागरिक अस्पताल मार्कंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र ने कहा कि सुबह करीब 8:30 बजे एक युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जब चिकित्सक ने इसकी जांच की, तो उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद युवक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी सदर अमित कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुचना मिलते ही नम्होल पुलिस माैके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी रूटीन प्रक्रिया के तहत स्कूलों में जाकर छात्रों व अध्यापकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया था। इसके मद्देनजर राजकीय हाई हाई स्कूल देलग में 117 छात्रों व अध्यापकों का कोविड टेस्ट किया गया। इसमें से छठी से दसवीं क्लास के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर परवीन कुमार ने स्कूल परिसर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट करने के आदेश दिए है।
जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा है। स्कूल के छह विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। अब यह बच्चे राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्म्मेलन में जिला बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। मिनर्वा स्कूल घुमारवीं की खूशबू आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण मॉडल के माध्यम से घर की सुरक्षा के बारे में अपने विचार राज्य स्तर पर सांझा करेगी। जिला स्तर पर खूशबू के मॉडल को प्रथम स्थान मिला है। खूशबू द्वारा तैयार मॉडल होम आउटोमेशन सिस्टम थीम पर आधारित था। इसमें दर्शाया गया है कि किस तरह से घर को आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण किया जा सकता है। स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने बताया कि विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में स्कूल से जमा दो कक्षा की खूशबू ने जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मॉडल के माध्यम से खूशबू ने बताया कि घर में कोई भी अनहोनी जैसे आगजनी, चोरी, गैस रिसाव कोई भी घटना घटे तो मोबाइल के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा अपने खेतों को जानवरों के आतंक से बचाए जाने के लिए भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तर के लिए चयनित होने वाले सभी छात्रों को प्रिंसीपल परवेश चंदेल व अन्य स्टाफ ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने इस मुश्किल समय में भी सराहनीय प्रदर्शन किया है।
चोखणा धार में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है जिसका लगभग 90 कार्य पूरा हो चुका है तथा शीघ्र इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। इस योजना पर 10 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च किये जा रहे है। इस योजना से डंगार, दधोल, पडयालग, सेऊ तथा कसारू पंचायतों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए सीर खड्ड से पानी उठाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत चोखणा, छंदोह, छंजयार, मरयानी, पन्याली व जसवानी गांवों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि योजना से लोगों को इसका लाभ शीघ्र मिल सके। इससे लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से भी राहत मिलेगी। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि शुद्ध व पर्याप्त जल उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों के लोगों को पीने के पानी के लिए माकन खड्ड सहित अन्य पानी के स्रोतों से पेयजल योजनाएं बनाई गई थी जो गर्मियों के मौसम में सूख जाती थी। इससे लोगों को गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत बढ़ जाती थी। इस योजना के तहत सीर खड्ड से अलग-अलग स्थानों पर टैंको में पानी डाला जाएगा। जबकि पुराने स्रोतों से भी पानी की बहाली पहले की भांति बनी रहेगी। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे। उन्होंने बताया कि छंजयार गांव के पुराने तालाब का शीघ्र ही जीर्णोद्धार किया जाएगा ताकि यहां के किसानों व पशुओं के लिए पानी की सुविधा बनी रहे। उन्होंने बताया कि छंजयार में 4 लाख रुपये की राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। भवन के निर्माण को पूर्ण करने के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
प्रदेश सरकार द्वारा 8 जिला मुख्यालयों में सड़क व अन्य ढांचागत विकास परियोजना आरम्भ की जा रही है। परियोजना के अंतर्गत भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर शहर को विकसित किया जाएगा। बीते दिनों यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने इस सम्बन्ध में 449 करोड़ रुपये की परियोजना की ड्राफ्ट रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए दी। इस हेतु हिमाचल प्रदेश सड़क व ढांचागत विकास काॅपरेशन द्वारा एलएनटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कम्पनी को अधिकृत किया गया है तथा अंतिम कार्यसूची रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। कम्पनी द्वारा इस सम्बन्ध में कार्यसूची रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें परियोजना के अंतर्गत लिए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कम्पनी के अधिकारियों ने परियोजना की विस्तृत कार्यसूची के बारे में प्रस्तुति दी। बैठक में नगर निगम बिलासपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में दिए गए सुझावों को अंतिम ड्राफ्ट रिपोर्ट में सम्मिलित किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत शहर के अंदर विभिन्न सड़कें, एम्बुलैंस रोड़, ईको पार्क रोड़, नालों का तटीयकरण, पार्किंग, मूलभूत जन सुविधाओं आदि को विकसित किया जाएगा। परियोजना में बिलासपुर शहर व एम्स में ई-बस व ई-वैन सुविधा, विद्युत व संचार के केबल के लिए डक्टिंग का प्रस्ताव, चैक के सुधार आदि को शामिल किया जाएगा। विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहनों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए नए विकास के लिए पांच प्रमुख ऑफ स्ट्रीट पार्किंग सुविधाएं प्रस्तावित हैं। परियोजना के अंतर्गत शहर में लुहणू क्रिकेट ग्राउंड के समीप, चेतना चौक के समीप, गुरुद्वारा चौक के समीप, धौलरा मंदिर के समीप नई पार्किंग विकसित की जाएगी। शहर में स्ट्रीट लाईटों के लिए पोल के स्थान पर ब्रेकिट का प्रयोग किया जाएगा जिसे लोगों की सहमति से उनके घरों में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा चैक, वाॅर मैमोरियल, पूर्णम माॅल, नाला का नौण सड़क आदि क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न पैदल रास्तों को भी परियोजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना में जन सुविधाएं, अग्नि हाइड्रेंट प्वाइट, पार्क, प्ले ग्राउंड, फुट ओवर ब्रिज तथा व्यवसायिक माल डुलाई वाहनों की पार्किंग आदि को विकसित किया जाएगा।
प्रदेश के 10 जि़लों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच आयोजित किए गए। जन मंच में लगभग 1056 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रशासन द्वारा जन मंच के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन किया गया। जिला मण्डी: जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह टिहरा के प्रांगण में आयोजित जन मंच में क्षेत्र की 12 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। जनमंच में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 44 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया है तथा शेष का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। जल शक्ति मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत सांकेतिक तौर पर 5 बच्चियों की माताओं को 12-12 हज़ार की एफडीआर भेंट कीं। साथ ही मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुल 70 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। जन मंच में 74 से अधिक विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाए गए। उन्होंने कहा कि जनमंच ने गरीबों-वंचितों को ताकत दी है। वे पूरी मजबूती से अपनी बात शासन-प्रशासन के पास रख रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान हो रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनहितैषी सोच से निकला जन मंच आज लोगों के लिए बड़ा संबल बन गया है। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 30 पुलों का कार्य प्रगति पर है। टिहरा में 25 करोड़ से 50 बिस्तरों के अस्पताल तथा संधोल और धर्मपुर में सिविल अस्पताल का काम ज़ोरों पर है। टिहरा और संधोल में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए 33 केवी के 12 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। अब 50 करोड़ रुपये से 132 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं जि़ला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। जिला हमीरपुर: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र बड़सर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत की ओर से कुल 135 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों को शेष समस्याओं का भी निर्धारित समय अवधि के भीतर निवारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जन मंच आरम्भ किया है। यहां प्राप्त अधिकांश जनसमस्याओं का निवारण प्री-जनमंचों में ही कर दिया जाता है, जिससे आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलती है। इससे पहले शहरी विकास मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत झिरालड़ी स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टाॅलों का अवलोकन किया। जन मंच के दौरान शहरी विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 16 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए। उन्होंने विभाग के माध्यम से प्रशिक्षित 31 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं टूल किट वितरित किए। बेटी है अनमोल योजना के तहत 3 कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज और शगुन योजना की 7 लाभार्थियों को 31-31 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बबली, कांगड़ा सहकारी कृषि एवं भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कमलनयन शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार, उपायुक्त देबश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा व एडीएम जितेंद्र सांजटा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला चम्बा: जि़ला चम्बा का 24वां जन मंच भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सुदली पंचायत घर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। जनमंच में कुल 92 समस्याएं एवं मांगे प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जन मंच सरकार द्वारा शुरू किया गया ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान घर द्वार पर संभव होता है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में विषम हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में यहां सड़क निर्माण, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को मौके पर दिव्यांग प्रमाण पत्र, 6 जन्म प्रमाण पत्र और 22 राजस्व इंतकाल दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त 74 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निशुल्क दवाईयां दी गई और 7 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 12 पात्र लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 13 एफडीआर भी वितरित की गई। मंत्री ने इस दौरान एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत बेटी अदविका के नाम से आंवला का पौधा भी रोपित किया। मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल ने विधानसभा क्षेत्र भटियात में जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर उपायुक्त डीसी राणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला शिमला: ग्रामीण विकास, कृषि, एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जिला शिमला के रोहडू़ स्थित राजकीय महाविद्यालय सीमा के प्रांगण में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में कुल प्राप्त 111 शिकायतों में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया। शेष शिकायतों का निवारण निर्धारित अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन मंच की सफलता के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि जन मंच के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति की समस्या का निवारण सुनिश्चित हो सके। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी सजगता से काम करें। जनमंच के दौरान 13 विभिन्न प्रमाण पत्र, 5 इंतकाल तथा 6 जमाबंदियां जारी की गई। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 5 बालिकाओं को किट, शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली बेटी की शादी के लिए 31 हजार रुपये तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 पात्र बालिकाओं को 12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की गई। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत देवदार का पौधा रोपित किया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष, कृषि ग्रामीण विकास बैंक शशी बाला, जिला परिषद सदस्य उर्मिला डोगरा, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, उपमण्डलाधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। जिला ऊना: ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर में उद्योग, परिवहन एवं श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में जन मंच आयोजित किया गया। जन मंच में कुल 72 जन समस्याओं की सुनवाई हुई और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। मंत्री ने कहा कि जन मंच जय राम सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य गांव में जाकर मौके पर लोगों की जन शिकायतों का निपटारा करना है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के कल्याण के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में पंजीकृत 23,839 कामगारों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 20.72 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कोरोना संकट के दौरान भी जिला के 8270 पात्र कामगारों को लगभग पांच करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर बिक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 11 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन भी प्रदान किए। जनमंच कार्यक्रम के दौरान वैक्सीनेशन कैंप भी स्थापित किया गया था, जिसमें 45 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने 152 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और 126 मेडिकल टेस्ट किए। आयुष विभाग ने 132 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इसके अतिरिक्त ई-श्रम पोर्टल पर 15 कामगारों का पंजीकरण किया गया। इससे पूर्व गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार जन मंच का आयोजन किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा घर-द्वार पर जाकर लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। जिला कुल्लू: कुल्लू जिले का 24वां जन मंच मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। इस अवसर पर 117 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को तुरंत समाधान हेतु अग्रेषित की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा 201 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की। जन मंच में 209 इंतकाल, 62 विभिन्न प्रमाण पत्र, 20 ग्रीन कार्ड जारी किए गए और 12 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी प्रदान की गई। मंत्री ने काॅलेज परिसर में देवदार पौधे का रोपण भी किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा को प्रदेश के आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित किया गया है। यहां 98 प्रतिशत सड़क कनेक्टिविटी है। क्षेत्र में पिछले चार सालों के दौरान अनेक नई सड़कों का निर्माण किया गया। मनाली शहर तथा आस पास के अनेक गांवों के लिये 390 करोड़ की मल निकासी परियोजना तैयार करके धनराशि स्वीकृत की गई है और इस परियोजना का कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने ‘बेटी है अनमोल’ योजना के तहत सात बेटियों को प्रत्येक को 12 हजार रूपये की एफडी, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत तीन बेटियों के अभिभावकों को 31000 रुपये प्रत्येक तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत तीन बेटियों को प्रत्येक को 51000 रुपये के चेक वितरित किये। इसके अतिरिक्त जिला की 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को सशक्त महिला योजना के तहत प्रत्येक को पांच हजार रुपये की राशि व प्रशस्ति पत्र वितरित किये। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, भाजपा मण्डलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। आज आयोजित जन मंच में 148 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर किया गया। शेष शिकायतों तथा मांगों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उचित स्तर पर प्रेषित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की सेवा करना है तथा आमजन की सेवा के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए त्वरित प्रयास करने चाहिए। डाॅ. सैजल ने कहा कि जन मंच का यही उद्देश्य है कि लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो तथा उनके समय व धन की बचत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना पूरे देश में एक आदर्श योजना के रूप में सराही गई है। जन मंच में 76 लोगों का आधार के लिए नामांकन किया गया। निःशुल्क जांच शिविर में 215 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 28 व्यक्तियों के नेत्र जांच तथा 45 व्यक्तियों की दन्त चिकित्सा की गई। इसके अतिरिक्त 43 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 275 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और रक्तदान शिविर में 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क जांच शिविर में दूध के 38 नमूने एकत्र किए गए। जनमंच में भारतीय संचार निगम लिमिटिड द्वारा 110 सिम कार्ड वितरित किए गए तथा 20 ई-श्रम कार्ड भी बनाए गए। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. डेजी ठाकुर, जिला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपायुक्त कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला सिरमौर: ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड संगड़ाह की ग्राम पंचायत जामू कोटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 126 शिकायतें एवं मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को समयबद्ध निपटान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। सुख राम चैधरी ने कहा कि रेणुका बांध विस्थापितों के सभी 1142 परिवारों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और विस्थापित परिवारों को आवंटित की गई भूमि से सम्बन्धित सभी समस्याओं को मौके पर जाकर अधिकारियों द्वारा निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिरमौर में 83 प्रतिशत घरों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया है और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर में लगभग 36483 रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, जबकि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10944 गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने पाठशाला परिसर में पंचवटी वाटिका में कनक चम्पा, अर्जुन, आंवला व अमरूद के वृक्ष रोपित किए। ‘बेटी है अनमोल’ कार्यक्रम के तहत सात कन्याओं को 12-12 हजार रूपये की बैंक एफडी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 6 नवजात कन्याओं को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र व उपहार प्रदान किए गए। राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 138 से अधिक प्रमाण पत्र, आयुर्वेद विभाग द्वारा 112 रोगियों की स्वास्थ्य जांच व 60 की रक्त जांच की गई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 50 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रूप सिंह, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति संगड़ाह मेला राम शर्मा, अध्यक्ष खण्ड विकास समिति नाहन अनिता शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास निगम बलवीर चैहान, अध्यक्ष मण्डी समिति रामेश्वर शर्मा, भाजपा मण्डलाध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष पंचायत समिती संगड़ाह मदन सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिला कांगड़ा: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला, लोअर खैरा मेें आयोजित 24वें जन मंच की अध्यक्षता की। जनमंच में शामिल 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से जुड़ी 97 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा कर दिया गया। इस अवसर वन मंत्री ने कहा कि ‘जन मंच’ प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जन मंच और ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान के चलते काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन मंच में आने वाली समस्याओं पर स्वयं नजर रखते हैं और इनके समाधान में हुई प्रगति की लगातार समीक्षा करते हैं। वन मंत्री ने कहा कि कोविड काल में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया है। यह गौरव की बात की प्रदेश ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज़ लगाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करके देश में पहला स्थान हासिल किया है और प्रदेश में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जिसमें करीब 110 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। इसके अलावा 7 लोगों के कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये गये, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कार्यक्रम के दौरान लगे शिविर में कोविड टीकाकरण कैम्प में 18 लोगों ने वैक्सीनेशन भी करवाया। वन मंत्री ने ‘‘एक बूटा बेटी के नाम’’ के तहत लोंगिणी (छैंछड़ी) की बेटी इबाना के परिजनों को 5 औषधीय पौधे भेंट किये। उन्होंने छः पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हे और बेटी है अनमोल योजना के तहत दो लाभार्थी बच्चियों के परिजनों को 12-12 हजार रुपये तथा रेडक्राॅस सोसायटी की तरफ से 8 दिव्यांगजनो को व्हील चेयर और अन्य यन्त्र वितरित किये। इससे पहले स्थानीय विधायक रविन्द्र धीमान ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों की समस्याओं के घर-द्वार त्वरित एवं स्थाई समाधान में जन मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 143 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग के माध्यम से 223 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, एडीसी राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। जिला बिलासपुर: जनमंच के माध्यम से लोगों को अपनी बात सरकार व प्रशासन के समक्ष रखने का सुनहरा अवसर है। यह जानकारी आज झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोसरियां में 24वें जन मंच की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के और समीप लाने तथा प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जन मंच की शुरुआत की गई है। प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुलझाने में यह बेहद सफल साबित हो रहा है। आज जनमंच में 114 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। जन मंच में राजस्व और पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित 70 प्रमाण पत्र बनाए गए। आयुष विभाग द्वारा 214 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 75 लोगों के खून की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 144 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 45 इंतकाल और 16 वसीयत बनाई गई। इससे पूर्व उन्होंने ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना के अंतर्गत आंवला का पौधा रोपित किया। बेटी है अनमोल योजना के तहत 5 लाभार्थियों को एफडी और 5 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर झण्डूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जे.आर. कटवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि 60 करोड़ रुपये की लागत से कुटवागड़ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है, जिसे अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 240 करोड़ रुपये सड़कों और सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा मुस्कान, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश गौतम, पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम झण्डूता नरेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
घुमारवीं : हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो संघ भू- व्यवस्था के अध्यक्ष बने शमशेर सिंह ठाकुर
हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो संघ भू- व्यवस्था के चुनाव अधिकारी कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार को घुमारवीं में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। इसमें शमशेर सिंह ठाकुर को अध्यक्ष, परषोत्तम सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भरत भूषण व शक्ति चंद को उपाध्यक्ष तथा विनोद कुमार को महासचिव बनाया गया। बलदेव सिंह को संयुक्त सचिव, जोगेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार को लेखा परीक्षक, चेतराम पाल व वर्तन सिंह को प्रेस सचिव बनाया गया। जबकि रमेश कुमार को मुख्य सलाहकार व प्रदीप कुमार को सलाहकार बनाया गया और नित्यानंद शर्मा को मुख्य संरक्षक बनाया गया। इसके अतिरिक्त ओंकारचंद शर्मा व भानु प्रकाश कांगड़ा, धर्मेंद्र सिंह, श्याम सिंह चौहान व सुरेश पांडये शिमला को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में अरविंद मेहता तथा सुरेश कंवर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शमशेर सिंह ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है, उसे निभाने में वह सदैव प्रयासरत रहेंगे और संघ की समस्याओं व मांगों को पूर्ण करवाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ेंगे।
एक नबम्बर को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने इस वर्ष की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानि नीट यूजी का परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं स्थित कोचिंग व शिक्षण संस्थान मिनर्वा स्टडी सर्कल तथा मिनर्वा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया है। मिनर्वा संस्थान के कुल 27 अभ्यार्थियों ने इस ऑल इंडिया लेवल की परीक्षा में 500 से अधिक अंक हासिल किये है । आरक्षित श्रेणी के 11 अन्य विद्यार्थियों ने 450 से अधिक अंक हासिल किए है। मिनर्वा संस्थान के विद्यार्थियों धु्रव शर्मा ने 655, आलोक गौतम ने 607, सृजन शर्मा ने 584, अर्शिता ने 575, अंजली पटियाल ने 565, मनीष कुमार ने 565, अमृता ठाकुर ने 563, सूर्यांश ने 563, गौरव ने 563, ईवानी गुलेरिया ने 560, हर्शित ने मिश्रा 560, दिव्याँशी ने शर्मा 558, सिया तुली ने 558, दिया शर्मा ने 537, कशिश ठाकुर ने 535, आकांक्षा ने 535, निधि वर्मा ने 534, राघवेन्द्र भारद्वाज ने 533, एंजेल ठाकुर ने 531, शशांक रूडकी ने 522, मोनिका ठाकुर ने 519, नेहा चन्देल ने 518, आकांक्षा ने 514, शिवानी ने 503, आंचल ने 503, ईशा ने 500, इशिता ने 500, सुपर्ण ने 498 व दिक्षित ने 498 अंक प्राप्त कर अनारक्षित श्रेणी में सरकारी मेडिकल काॅलेज से एमबीबीएस में दाखिला पाने की अपनी सम्भावना को बरकरार रखा है। इस परीक्षा परिणाम से जहाँ एक ओर संस्थान में खुशी का माहौल है, वहीं सभी विद्यार्थियों के घर पर भी उत्सव का वातावरण बना हुआ है। इस उपलब्धि पर मिनर्वा वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व मिनर्वा स्टडी सर्कल के संयोजक व संस्थापक प्रवेश चन्देल तथा मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चन्देल ने इन सभी अभ्यार्थियों व इनके परिवारजनों को बधाई दी है। चन्देल ने बताया कि इस वर्ष से मिनर्वा स्टडी सर्कल बच्चों को इस परीक्षा में और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा देने के लिए नगद पुरस्कार प्रोत्साहन योजना शुरू कर रहा है, जिसके तहत नीट की परीक्षा में मिनर्वा संस्थान का जो भी विद्यार्थी हिमाचल में प्रथम स्थान ग्रहण करेगा, उसको संस्थान एक लाख रूपये, दूसरे स्थान वाले को 90 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 80 हजार व चैथे स्थान पर 70 हजार, पाचँवा स्थान ग्रहण करने वाले को 60 हजार, छटे स्थान के लिए 50 हजार, सातवें स्थान वाले को 40 हजार, आठवाँ स्थान ग्रहण करने वाले को 30 हजार, नौवां स्थान प्राप्त करने पर 20 हजार और दसवें स्थान से लेकर 20वीं स्टेट रैंक तक के विद्यार्थी को 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाऐगा।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में अवैध रूप से बेची जा रही दवाइयों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए दवाइयां जब्त की गई। गुप्त सूचना मिलने पर मुख्यालय बिलासपुर से ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा के साथ आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ आकर श्री नैना देवी जी में स्थित डोगरा जनरल स्टोर में जब छापा मारा तो उन्हें वहां पर कई प्रकार की दवाइयां मिली। जोकि बिना लाइसेंस से अवैध रूप से बेची जा रही थी। विभाग की टीम ने उन दवाइयों को जब्त कर सेक्शन 18c ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने पर श्री नैना देवी जी में स्थित डोगरा जनरल स्टोर पर विभाग की टीम द्वारा रेड डाली गई है। जिसके दौरान उन्हें यहाँ पर दवाइयां प्राप्त हुई हैं। टीम द्वारा उन दवाइयों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोरोना की मार के बाद बेजार बाजार के नवरात्रि से गुलजार होने की उम्मीदें हैं। सोना-चांदी सेक्टर से ग्राहकों और दुकानदारों को अच्छे संकेत मिल रहे हैं। शादियों का भी सीजन शुरू हो चूका है। ऐसे में कारोबारियों ने अच्छी खरीद की उम्मीद कि है। सोने-चांदी की कम कीमतों से भी कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इसी के चलते घुमारवीं के ओम साई ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के लिए इस नवरात्रि के सीज़न में स्पेशल औफर्स लेकर आये है। जिसमें कि जितनी सोने की खरीदारी उतनी चांदी मुफ़्त, किटी स्कीम व पुराने सोने की 100 प्रतिशत वापसी जैसे औफर्स ग्राहकों को नवरात्रि पर मिलेंगे।
बिलासपुर: भारी बारिश ने वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने की सूचना मिलने पर कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर से करीब 287 करोड़ रूपये के विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाने व विकास कार्यों का उदघाटन करने के लिए बिलासपुर पहुंच रहे थे। जिला लोक संपर्क अधिकारी ने सूचना दी कि मुख्यमंत्री का दौरा आगामी दिनों के लिए स्थागित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए यह दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा था और इसके चलते सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर बस्सी से भी बटालियन बुला ली गई थी साथ ही डेढ सौ से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे। मुख्यमंत्री ने महर्षि मार्कंडेय में पर्यटन हॉल का भी उद्घाटन करने वाले थे। मुख्यमंत्री का दौरे को लेकर आने वाले दिनों में एक बार फिर से तिथि घोषित की जाएगी। वहीं विधायक सुभाष ठाकुर का कहना है कि मौसम की खराबी के कारण इसे रद्द किया गया है। शीघ्र ही नया शैड्यूल तैयार कर दिया जाएगा।
बिलासपुर जिले के उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत स्वाहण के जाला देवी मंदिर में वीरवार सुब गुंबद पर बिजली गिरी है। इस हादसे में गुंबद को नुकसान पहुंचा है जबकि मूर्तियां भी खंडित हो गई हैं। हादसे के वक्त पुजारी पूजा-अर्चना के बाद बाहर निकल आए थे लेकिन बिजली का धमाका इतना जोरदार था कि वह बेहोश हो गए। पुजारी रामलाल ने बताया कि सुबह मौसम खराब होने के कारण गर्जना के साथ हल्की बारिश हो रही थी। लेकिन जब वह पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के बाहर आए तो बिजली गिर गई जिससे एक बड़ा धमाका हुआ और वह बेहोश हो गए। होश आया तो हादसे की जानकारी दी। मंदिर कमेटी के प्रधान दीप कुमार व सचिव कृष्ण दयाल ने बताया कि यह मंदिर करीब 600 साल पुराना है। यहां हर साल सायर का मेला लगता है। इस बार यह मेला 16 सितंबर से शुरू होना था। मेले की तैयारियां जोर-शोर से चली हुई थीं। उन्होंने बताया कि मंदिर खंडित हो गया है। इससे पहले भी ऐसे कई हादसे यहां हो चुके हैं। पंचायत प्रधान दीनानाथ ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और एसडीएम स्वारघाट को इसकी सूचना दी गई।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार एम्स के निर्माण से सम्बन्धित सभी मुद्दों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को संस्थान के लिए विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने तथा निर्धारित समय अवधि में स्वीकृतियां प्राप्त करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए एम्स में पार्किग की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने एम्स के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी जाने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश के लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एम्स के अधिकारियों को जिला प्रशासन के समन्वय से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान के एमबीबीएस के छात्रों के साथ भी संवाद किया। एम्स के निदेशक वीर सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने प्रदेश सरकार से संस्थान के आस-पास विद्यालय खोलने के लिए भूमि प्रदान करने का भी आग्रह किया। बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, विधायक जे.आर.कटवाल, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त पंकज राय, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र तोमर तथा एम्स के अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के पैतृक गांव बघड़ जाकर उनके पिता सदा राम ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग, विधायक जेआर कटवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान तथा मण्डल अध्यक्ष हंस राज ने भी सुभाष ठाकुर के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
हिमाचल आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष व दो बार के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी विधानसभा की कल्लर पंचायत के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रधान सुनीता देवी, विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल, एसएमसी प्रधान प्रदीप ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोरख सिंह, एडवोकेट सुरेंद्र, आईटी संयोजक मितेश कौशल, युवा मोर्चा सचिव दिनेश ठाकुर, वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन ठाकुर, पवन ठाकुर, रिंकू राणा, राकेश, कृष्ण लाल व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। अपने संबोधन में हिमाचल आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि वो और उनकी सरकार आम जनता और क्षेत्र का विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है और विकास कार्यो को जोर देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने देश प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो को जनता के समक्ष रखा। उन्होंने विद्यालय में स्टेज बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये देने की और विज्ञान प्रयोगशाला के लिए हिमाचल सरकार से बजट में फंड दिलवाने की घोषणा की।
दुनिया की तीन बेहतरीन, सुरक्षित और सबसे खूबसूरत एक्रो पैराग्लाइडिंग साइट में से एक बिलासपुर जिले की बंदला धार में बनेगी। विश्व में तुर्की और नेपाल के पोखरा में एक्रो पैराग्लाइडिंग साइटस हैं। पोखरा साइट की ऊंचाई बंदला साइट से कम है, जबकि बंदला एक्रो पैराग्लाडिंग साइट तुर्की साइट के बराबर है। बंदला पैराग्लाइडिंग साइट का पंजीकरण होने के बाद यह दुनिया की तीन सबसे खूबसूरत साइट्स में शुमार होगी। पर्यटन की दृष्टि से बिलासपुर दुनिया भर में मशहूर होगा। पैराग्लाडिंग एसोसिएशन और पर्यटन विभाग के प्रयासों से भारत की एकमात्र एक्रो पैराग्लाइडिंग साइट के पंजीकरण के लिए टेक ऑफ साइट की एनओसी तो मिल गई, लेकिन गोविंदसागर झील के किनारे लैंडिंग करवाने के लिए बीबीएमबी की एनओसी के लिए पिछले 28 साल से प्रयास हो रहे हैं। क्या होती है एक्रो पैराग्लाडिंग एक्रो पैराग्लाडिंग में पैराग्लाइडर आसमान में पैराग्लाइड के साथ कई तरह के करतब करते हैं। साइट से टेक ऑफ करने के बाद मानव परिंदे पानी की झील के ऊपर कई तरह की अठखेलियां करते हैं। एक्रो सिर्फ ऐसी जगहों पर होती है जहां पर नीचे पानी हो। बंदला पैराग्लाइडिंग साइट की लैंडिंग गोविंद सागर झील के किनारे होती है। वहीं झील होने के चलते यह साइट एक्रो के लिए सबसे बेहतर है। जिस वजह से यह विश्व की तीन एक्रो साइटों में शामिल हुई।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। सदर थाना के पास लगाए हुए नाके के दौरान पुलिस ने उत्तराखंड की एक महिला और युवक से 18 लाख रुपये की हिमालयन वियाग्रा (जड़ी-बूटी) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कुल्लू से लेकर यह जड़ी-बूटी उत्तराखंड ले जा रहे थे। सदर थाना के पास नाके में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस अनुसार, मंगलवार शाम को बाइक को टक्कर मारने के बाद पुलिस ने नाका लगाया था। कार सवारों पर बाइक को टक्कर मारने का आरोप था। इसलिए पुलिस ने मनाली की ओर से आ रही होंडा सिटी कार को चेकिंग के लिए रोका तो सवार पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस को शक हुआ और चेकिंग के लिए गाड़ी से नीचे उतारा। गाड़ी की सीट के नीचे एक जड़ी बूटियों से भरा बैग मिला। पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की तो यह जड़ी-बूटी हिमालयन वियाग्रा निकली और बाजार में इसकी कीमत प्रति किलो 20 लाख रुपये आंकी गई है। 900 ग्राम इसका वजन है। क्या है हिमालयन वियाग्रा यह एक तरह का जंगली मशरूम है जो कैटरपिलर्स को मारकर उस पर पनपता है। इसे कॉर्डिसेप्स साइनेसिस और जिस कीड़े के कैटरपिलर्स पर ये उगता है उसका नाम हैपिलस फैब्रिकस है। विभिन्न स्थानों पर इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है। इसे यारचगुम्बा, यत्सा गनबू, यार्त्सा गनबा, यत्सुगुंबू और कीड़ा जड़ी नाम से जानते हैं। तिब्बत में यत्सा गनबू का अर्थ है ग्रीष्मकालीन घास सर्दी कीड़ा। इसे कीड़ा-जड़ी इसलिए कहते हैं, क्योंकि ये आधा कीड़ा है और आधा जड़ी है। चीन-तिब्बत में इसे यारशागुंबा कहा जाता है। सबसे आसान भाषा में इसे हिमालय वियाग्रा के नाम से जानते हैं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आज बिलासपुर के लुहणु मैदान पर स्वागत किया। नड्डा हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, राकेश जम्वाल, जे.आर. कटवाल और इन्द्र सिंह गांधी, पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा, हि.प्र. राज्य वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, राज्य भाजपा संगठन महासचिव पवन राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी क्षेत्र के एक गांव में जब माता-पिता ने 13 साल की बच्ची को मोबाइल चलाने से रोका तो उसने ज़हर खा लिया। बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए परिजन जाहु ले गए। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भोरंज अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह काम के लिए गए थे। दोपहर को जब खाना खाने के लिए घर आए तो उनकी बेटी को उल्टियां आ रही थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह बेटी को ज्यादा मोबाइल चलाने से मना करते थे। इसके अलावा बेटी को किसी और के घर जाने से मना करते थे। इसी बात को लेकर उनकी बेटी जिद्द करती थी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। वहीं डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पिता के बयान लेकर मामला दर्ज किया गया है।
वीरवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यदोपती ठाकुर ने सरकाघाट विधानसभा की ग्राम पंचायत चौक ब्राड़ता, ग्राम पंचायत झंझेल, ग्राम पंचायत भद्रवाड़ में मास्क, हैंड सैनिटाइजर बाँटे। यदोपती ठाकुर ने कहा कि कई लोकतांत्रिक देशों ने भारत के समय ही आजादी पाई लेकिन जल्द ही तानाशाही में तब्दील हो गए। हम नेहरु की पुण्य तिथि पर मजबूत, स्वतंत्र, आधुनिक संस्थाएं बनाने में उनके योगदान को याद करते हैं, जिनकी वजह से भारत में पिछले 70 वर्षों से लोकतंत्र के बने रहने में मदद मिली। इ स अवसर पर चौक ब्राडता पंचायत के प्रधान योगराज ठाकुर , झंझेल पंचायत की प्रधान सरिता देवी उप पर्धान कुलदीप कुमार, भद्रवाड़ की वार्ड मेम्बर लता ठाकुर, कांग्रेस सोशल मीडिया सरकाघाट के अध्यक्ष प्रवीण चन्देल, युवा कांग्रेस के ब्लाक उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे ।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिल्ली से हिमाचल के लिए मदद भेजने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आभार जताया है। बिलासपुर के डॉ सुकृत ने कहा की अनुराग ठाकुर द्वारा इस कोरोना काल में हिमाचल के लिए स्वास्थय उपकरण लगातार भेजे जा रहे है। इन दिनों हिमाचल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हिमाचल के अस्पतालों में उपकरणों की कमी न हो इसके लिए अनुराग ठाकुर अपने निजी प्रयासों से प्रदेश की मदद कर रहे है। उन्होंने कहा की अनुराग ठाकुर ने इस सामग्री में थ्री प्लाई मास्क 5000, एन-95 मास्क 300, ग्लव्स 2000, फेस शील्ड 100, पीपीई-किट 400, ऑक्सीजन मास्क 150, एनआरएम 100, पल्स ऑक्सीमीटर 50, ऑक्सीजन रेगुलेटर 100 बिलासपुर के लिए भेजे है. जिसके लिए डॉ सुकृत ने अनुराग ठाकुर का आभार जताया है।
बिलासपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बिलासपुर में बने नव निर्मित एम्स को कोविड केंद्र के तौर पर उपयोग करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इस अस्पताल में ओपीडी भवन व 76 डॉक्टरों की सेवाओं का सद्पयोग किया जा सकता है। उन्होंने बिलासपुर जिला अस्पताल व घुमारवीं अस्पताल को कोविड केंद्र बनाए जाने से आम रोगियों को आ रही मुश्किलों पर भी अपनी चिंता जताते हुए कहा कि सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। आज जिला बिलासपुर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से वर्चुअल बैठक में जिले की कोविड स्थिति की जानकारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी द्वारा शुरू की गई गांधी हेल्पलाइन से कोविड प्रभावित लोगों को दिए जा रहें राहत कार्यो की समीक्षा बैठक की।उन्होंने कहा कि कोरोना से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या परिवार को जो किसी मदद की गुहार उनसे करता है उसकी पूरी मदद की जाए। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ साथ अब इसका संक्रमण गांव में फैल रहा है,इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड़ नियमों को लेकर सरकार की ढुलमुल नीति से आज प्रदेश बहुत ही विकट स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी,बेंटिलेटर व बेड की कमी,वेक्सिन की कमी ने सरकार की ढुलमुल व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में पूरी तरह असफल रही है। राठौर ने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया की वह अपने स्तर पर इस महामारी से प्रभावित लोगों का ध्यान रखते हुए उन्हें चिकित्सा व्यवस्था से लेकर उनके खाने पीने की सुविधा के प्रति गांधी हेल्पलाइन के तहत पार्टी के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने दायित्व को पूरा करें और इस बारे दैनिक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सूचना केंद्र को दे। बैठक में बिलासपुर जिला कांग्रेस प्रभारी हर्षवर्धन चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं पर चिंता प्रकट करते हुए सरकार से इन सेवाओं को सुदृढ करने की मांग की। इंद्रदत्त लखनपाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा कि जिला में सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में स्थिति पर अपनी नजर रखे हुए है और गांधी हेल्पलाइन दूरभाष नंबर डिस्प्ले किये गए है जिससे कोविड़ प्रभावित किसी भी व्यक्ति या परिवार की आवश्यकता अनुसार मदद की जाएं। बैठक में कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल,ब्लॉक अध्यक्ष सतीश चंदेल,जागीर सिंह मेहता,देश राज गौतम सचिव प्रभारी बलदेव ठाकुर,सोनिया चौहान,राजेंद्र शर्मा व सोशल मीडिया के नंदलाल व नितिन राणा भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला बिलासपुर के बचत भवन में कोविड-19 और सूखे जैसी स्थिति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता में कहा कि, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड स्वास्थ्य संस्थानों और होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन कर और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतर चिकित्सक और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ कोविड-19 रोगियों का इलाज प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कर रहे है, लेकिन फिर भी बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। जयराम ठाकुर ने व्यापार मण्डल के सदस्यों से राज्य सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को कोविड-19 मामलों की अधिकता वाले राज्यों से धार्मिक समारोहों से घर वापस आने वाले स्थानीय लोगों के समूहों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। आशा कार्यकर्ताओं को अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित कोविड-19 मरीजों का रिकाॅर्ड तैयार करना होगा ताकि कोविड-19 मरीजों का बेहतर उपचार किया जा सके। सूखे जैसी स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने योजनाबद्ध तरीके से जलापूर्ति की आवश्यकता को महसूस किया। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों में हैंडपम्प लगाए जा सकते हैं जहां पानी के भारी संकट का सामना किया जा रहा है। जलापूर्ति योजनाओं के विस्तार के अतिरिक्त जल योजनाओं को जोड़ने के लिए भी कदम उठाए जाने चाहिए। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पानी की आपूर्ति का उचित वितरण सुनिश्चित करना चाहिए और पानी के रिसाव की भी जाॅंच करनी चाहिए।
प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत सस्ते राशन की बेहतर आपूर्ति, निगरानी के लिए राज्यस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का गठन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें 10 सदस्य बनाए गए हैं। इनमें निदेशक परिवहन विभाग, उपायुक्त सिरमौर, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर, कार्यकारी निदेशक भारतीय खाद्य निगम, महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम शामिल हैं। यह समिति भारतीय खाद्य निगम और प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग व निगम में तालमेल स्थापित करने के साथ सस्ते राशन के परिवहन और ई-टेंडङ्क्षरग की निगरानी करेगी। इसका गठन केंद्रीय उपभोक्ता व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निर्देश के तहत किया गया है।
हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब सस्ता राशन लेने के लिए दूर के डिपो में जाने से मिलेगा छुटकारा। सरकार शहरी क्षेत्रों में तीन और ग्रामीण क्षेत्रों में दो किलोमीटर के दायरे में सस्ते राशन के डिपो खोलने जा रही है। पहले पांच व इससे ज्यादा किलोमीटर में डिपो खोले जाते थे। कैबिनेट की मंजूरी के बाद खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग पंचायतों व अन्य क्षेत्रों में मांग पर भी सरकार डिपो खोलेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश में नए मिट्टी के तेल के डिपो नहीं खुलेंगे। वर्तमान में जिन डिपुओं में केरोसिन तेल मिल रहा है, उन्हीं डिपो में मिलता रहेगा।
जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के गांव मंडयाली के पास एक निहंग द्वारा कृपाण से दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं। जिसमें एक व्यक्ति के हाथ की अंंगुलियां कट गईं, जबकि दूसरे व्यक्ति के सिर पर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हमले के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया है। घायल व्यक्ति ने बताया कि निहंग ने कृपाण से उसके सिर पर हमला करना चाहा, बचाव के लिए पकड़ने पर कृपाण से उसकी हाथ की चार अंगुलियां कट गईं।
मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकसमिक निधन के कारण जिला बिलासपुर में 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का सादे तरीके से उपायुक्त रोहित जम्वाल ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत लुहणू मैदान में बैल पूजन व खूंटा गाडकर विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारम्भ खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग द्वारा किया जाना था, लेकिन मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण उपस्थित नहीं हुए जिसके चलते प्रशासन द्वारा नलवाड़ी मेले के शुभारम्भ की परम्पराओं का निर्वहन किया गया। शुभारम्भ अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए।
कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों की परीक्षा अब नहीं रुकेगी। कोविड-19 पॉजिटिव भी अपनी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इंतजाम कर लिए हैं। अप्रैल से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं में इस बार कोविड-19 के विशेष इंतजाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए गए हैं। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा की तय तिथियों में कोरोना संक्रमित होता है तो भी उसे परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा, इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। शिक्षा बोर्ड की ओर से पॉजिटिव परीक्षार्थी के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इस दौरान यदि किसी बच्चे को बुखार या जुकाम लगता है तो उसकी भी परीक्षा उसी दिन ली जाएगी। परीक्षाएं कोविड-19 एसओपी गाइडलाइन के तहत होंगी। कैसे बच्चों की परीक्षा लेनी है, क्या सावधानियां इस दौरान अपनाई जाएंगी, इंविजलेटर को क्या सावधानियां बरतनी हैं, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका का पैकेट कैसे बनाना है तथा उसको सही तरीके से सैनिटाइज किया जाना है, संबंधी विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा। लेकिन परीक्षा निर्धारित तिथि को ही होगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हिमाचल महिला पुलिस की अलग झलक शिमला के रिज मैदान में देखने को मिलेगी। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को महिला पुलिस नियंत्रित करेगी। इसके पीछे का मकसद महिला सशक्तिकरण और महिला पुलिस को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान देना है। इसके अलावा हिमाचल के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस हिमाचल प्रदेश में अपने 50 वर्ष के सफर की झलकी लोगों को दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिज मैदान में महिला पुलिस परेड, बाइक स्टंट और साहसिक कर्तव्य दिखाएगी। 1973 में हिमाचल प्रदेश में केवल 3 महिलाएं थी, लेकिन अब इनकी संख्या 2300 हो गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष के मौके पर महिला पुलिस के योगदान व महिलाओं को सम्मान देने के मकसद से "women in hp police" कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि महिला दिवस पर राजधानी शिमला में वीमेन परेड, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अभी तक के शौर्य को बताने वाली प्रदेशनी का आयोजन होगा। पुलिस में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई तरह के प्रयासों को शो केस ज़रिए दिखाया जाएगा। महिला सशक्तिकरण में योगदान देेने वाले देश के बड़े अभिनेताओं और बुद्धिजीवियों के बधाई और शुभकामनाएं संदेश भी प्रदेश महिला पुलिस को मिले हैं, जिसमें हेमा मालिनी, अमीर खान, अनुपम खेर, प्रकाश झा, हंसराज हंस जैसे फिल्मी दिग्गजों ने महिला दिवस पर महिला पुलिस के इस खास कार्यक्रम के लिए संदेश के ज़रिए उत्साह वर्धन किया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शिमला जिले के सिद्धपुर क्षेत्र में सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सुबह से बादल छाए है। शनिवार रात को लाहौल के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। जलोड़ी दर्रा में हुई पांच सेंटीमीटर बर्फबारी से बस सेवा बंद हो गई है। हाईवे-305 से फॉर बाई फॉर वाहन ही चल रहे हैं जिससे लोगों को पैदल सफर करना पड़ा। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। तापमान लुढ़कने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से घाटी में दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही थी। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं किसानों व बागवानों को एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।
31 दिसम्बर तक पूरा हाेगा एम्स बिलासपुर का निर्माण शिमला। हिमाचल के बिलासपुर में स्थापित हाे रही एम्स संस्थान का निर्माण कार्य इस साल के 31 दिसम्बर तक पूरा हाेगा। हालांकि यहां एमबीबीएस के पहले बैच की कक्षाएं जनवरी महीने से शुरु हाे चुकी है, लेकिन समेत अन्य सुविधाएं अभी नहीं हैं। एम्स काे पूरी तरह से संचालित करने के लिए प्रदेश सरकार ने 31 दिसम्बर 2021 तक का टारगेट रखा है। कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के लिखित सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डा.राजीव सैजल ने यह जानकारी दी है। अपने जवाब में सैजल ने कहा की ओपीडी के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जारी है और तय समय सीमा पर एम्स का पूरा भवन बनकर तैयार हाेगा।
राज्य बिजली बोर्ड का प्रबंध निदेशक अब कौन होगा इसे लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बोर्ड में वर्तमान एमडी का कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हो जाएगा। अब देखना यह होगा की एमडी के पद पर कोई नया अधिकारी आएगा या फिर वर्तमान एमडी को ही सेवा विस्तार दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर पावर इंजीनीर्स ने आपत्ति जताई है। पावर इंजीनीर्स व अन्य एसोसिएशन नहीं चाहती कि इस पद पर अब किसी को भी सेवाविस्तार मिले। बता दें कि इससे पहले पूर्व सरकारे सेवाविस्तार देती रही हैं, जिससे पावर इंजीनियरों को नुकसान हुआ है। वरिष्ठता के आधार पर सौंपा जाए एमडी का पद पावर इंजीनीर्स , नॉन डिप्लोमा एसोसिएशन, आईटीआई डिप्लोमा संघ , कनिष्ट अभियंता संघ का कहना है कि वरिष्ठता के आधार पर ही बोर्ड में एमडी का पद सौंपा जाए जिससे निचले स्तर पर भी प्रमोशन चैनल चलता रहे। हालाँकि राज्य सरकार ने वरिष्ठता की तर्ज दी है, लेकिन फिर भी जुगाड़तंत्र से कुछ लोग अपनी इच्छाओं को बरकरार रखना चाहते हैं। उधर हिमाचल प्रदेश स्टील उद्योग एसोसिएशन ने भी प्रदेश विद्युत बोर्ड में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विस्तार देने का विरोध किया है। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में स्टील उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में विद्युत बिजली बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को दोबारा सेवाएं पर रखना युवा बेरोजगार के खिलाफ एक खिलवाड़ है। उन्होंने बताया जहां एक तरफ तो देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ विद्युत बोर्ड लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीमा विस्तार देकर युवाओं के साथ धोखा कर रहा है। संघ ने बताया कि पुराने कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ने की संभावना भी सबसे अधिक रहती हैं। विभिन्न एसोसिएशन ने कहा है कि यदि इस पद पर वर्तमान प्रबंध निदेशक को ही सेवाविस्तार दिया गया तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीँ विभिन्न संघों का कहना है की यदि सरकार इस बार प्रबंध निदेशक को विस्तार देती है तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, इंदू गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 राम कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा सहित सभी पदाधिकारीगण, सभी मंत्रीगण, विधायकगण ने हरोली मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। वे 60 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रविन्द्र जसवाल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। पार्टी उनके योगदान को सदैव याद रखेगी। उन्होनें कहा कि रविन्द्र जसवाल के निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य करना कठिन होगा। उन्होनें रविन्द्र जसवाल के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवदेनाएं व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है। भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हिमाचल प्रदेश के आयकरदाताओं को राशन डिपो में 117 रुपये लीटर खाद्य तेल, 39 रुपये किलो चीनी और 15 रुपये किलो नमक मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आयकर देने वालों का राशन कोटा संबंधित क्षेत्रों के डिपो में भेज दिया है। जिन आयकरदाताओं के कार्ड बंद किए गए थे, उन कार्डों को भी खोला जा रहा है। आयकर देने वालों को राशन गरीबी रेखा से ऊपर उपभोक्ताओं से महंगा मिलेगा, लेकिन बाजार रेट के हिसाब से यह 10 से 20 रुपये तक सस्ता है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध कराती है। ऐसे में यह राशन आयकर दाताओं और एपीएल को एक ही रेट पर दिया जाता है। दालें, तेल, चीनी और नमक प्रदेश सरकार खुद उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। यह राशन आयकर दाताओं को बंद किया गया था। अब सरकार ने इन उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी बाजार से कम रेट पर राशन देने का फैसला किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकरदाताओं का राशन डिपो में भेज दिया है। यह बाजार मूल्य की अपेक्षा काफी सस्ता है। हिमाचल में पौने तीन लाख के करीब आयकरदाता हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में 21 से 23 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश मेँ शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 21 से 25 फरवरी तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में अंधड़, बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 25.8, सुंदरनगर में 24.2, कांगड़ा-मंडी में 24.1, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, सोलन-चंबा में 22.8, धर्मशाला में 18.4, मनाली में 16.0, शिमला में 15.8, कल्पा में 12.5, डलहौजी में 9.9 और केलांग में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7, कल्पा में माइनस 1.4, मनाली में 2.0, सोलन में 4.0, मंडी में 4.1, भुंतर में 4.3, शिमला में 5.6, धर्मशाला में 6.0, ऊना में 7.0, हमीरपुर में 8.2, कांगड़ा में 8.4, बिलासपुर में 8.5 और नाहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश के गर्म इलाकों में कृषि-बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से क्लस्टर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश सरकार की एचपीशिवा योजना में 1688 करोड़ से फलदार पौधे लगाए जाएंगे। किसानों और बागवानों को इसी बजट से सिंचाई और फेंसिंग की सुविधा भी दी जाएगी। सस्ते दामों पर पौधे भी मुहैया करवाए जाएंगे। विभाग ने सात जिलों के 27 खंडों में 347 क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इसमें सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर शामिल हैं। सोलन को छोड़कर अन्य जिलों में पौधों की रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है। सोलन में जून माह तक तैयार किए क्लस्टरों में रोपाई का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ. राजेंद्र कुमर शर्मा ने बताया कि योजना में सोलन के दो गर्म क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
बिलासपुर जिला के बरमाणा थाने के अंतर्गत एक युवक ने हुड की डोरी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। नैना देवी विधानसभा के अंतर्गत गांव भोली जुखाला के 25 वर्षीय संजू ने फांसी लगा कर आत्महत्या की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंप दिया है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। नोट के अनुसार मृतक ने किसी को भी अपनी हत्या का जिम्मेदार नहीं ठहराया। इस बारे में एएसपी अमित शर्मा ने बताया की आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बिलासपुर जिला के घुमारवीं नगर परिषद में नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन नगर परिषद की अध्यक्ष रीता सहगल ने की है। नगर परिषद की पहली बैठक में सर्वप्रथम सभी पार्षदों का धन्यवाद किया गया है, साथ ही जो पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद रहे हैं उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। नगर परिषद की पहली बैठक में नगर परिषद के सभी वार्ड के लोगों को जिन्होंने अपना गृह कर जमा नहीं किया गया है उन्हें अपना गृह कर 30 अप्रैल तक जमा करवाने पर दस प्रतिशत छूट दी गई है। यह छूट वर्तमान गृह कर पर होगी। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा की गई। इनमें प्रमुख हैं कि नगर परिषद के प्रांगण में लगभग 15 गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, शहर की सुदंरता के लिए किसी भी तरह का समझौता न करते हुए चुनीदां पार्षदों ने कठोर निर्णय लिया कि बाजार में कुछ दुकानदारों के द्धारा नालियों के ऊपर समान रखा गया है उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिए जाएंगे। शहर के विभिन्न वार्डों में जहाँ तंग गलियां है उस क्षेत्र के लिए दस रेडियां नई खरीदी जाएगी। नगर परिषद के वार्ड नं पांच बजोहा में सफाई कर्मचारियों के लिए कुछ कमरे बनाए जाएंगे। नगर परिषद क्षेत्र में जितने भी बैडमिंटन कोर्ट है उनके लिए पोर्ट टेबल पोल खरीदे जाएंगे तथा जिन वार्डों में पार्क बने हुए हैं उनका सौदर्यीकरण किया जाएगा उनके लिए 50 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान की गई और जिस वार्ड में पार्क नहीं बना हुआ है वहाँ पार्क बनाए जाएंगे। टिक्करी वार्ड में एक बहुत बड़ा पार्क बनाया जाएगा। वार्ड नं दो मे पार्किंग के लिए एक करोड़ रुपए की और 34 नए कामों के लिए 50 लाख रुपए खर्च करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। वृद्धा पेंशन के छ: मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई और गृहिणी योजना के आठ मामलों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है तथा हर वार्ड में कंपोज किट लगाई जाएगी। नगर परिषद के कर्मचारियों को हिदायत दी कि शहर के लोगों के कार्यों को प्रमुखता के साथ निपटाया जाए।
हिमाचल पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ति पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
सिटी पुलिस ने एक ट्रक में लदी करीब 450 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह शराब बद्दी से घुमारवीं की तरफ ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब साढ़े 8 बजे सिटी पुलिस चौकी की एक टीम प्रभारी चमल ठाकुर की अगुवाई में शहर में गश्त कर रही थी। वैटर्नरी चौक के पास पहुंचने पर पुलिस टीम ने एक ट्रक को नैशनल हाईवे के किनारे खड़ा हुआ पाया। पुलिस टीम जब ट्रक के पास गई तो ट्रक का चालक पुलिस कर्मियों को देख कर ट्रक से उतर कर भागने लगा लेकिन पुलिस कर्मियों ने उक्त ट्रक चालक को मौके पर ही दबोच लिया।ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ट्रक में शराब लदी हुई है और उसे वह बद्दी से घुमारवीं की तरफ ले जा रहा है। वहीं सिटी पुलिस चौकी के प्रभारी चमन ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक के अनुसार ट्रक में करीब शराब की 450 पेटियां हैं। जांच करने पर बरामद शराब सेल फॉर चंडीगढ़ पाई गई है, जिसे हिमाचल में नहीं बेचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि शराब को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के विरूद्ध केस दर्ज किया जा रहा है। ASI चमन लालन ने मामले की पुष्टि की है।