प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत सस्ते राशन की बेहतर आपूर्ति, निगरानी के लिए राज्यस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का गठन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है। इसमें 10 सदस्य बनाए गए हैं। इनमें निदेशक परिवहन विभाग, उपायुक्त सिरमौर, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर, कार्यकारी निदेशक भारतीय खाद्य निगम, महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग और प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम शामिल हैं। यह समिति भारतीय खाद्य निगम और प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग व निगम में तालमेल स्थापित करने के साथ सस्ते राशन के परिवहन और ई-टेंडङ्क्षरग की निगरानी करेगी। इसका गठन केंद्रीय उपभोक्ता व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निर्देश के तहत किया गया है।
हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब सस्ता राशन लेने के लिए दूर के डिपो में जाने से मिलेगा छुटकारा। सरकार शहरी क्षेत्रों में तीन और ग्रामीण क्षेत्रों में दो किलोमीटर के दायरे में सस्ते राशन के डिपो खोलने जा रही है। पहले पांच व इससे ज्यादा किलोमीटर में डिपो खोले जाते थे। कैबिनेट की मंजूरी के बाद खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग पंचायतों व अन्य क्षेत्रों में मांग पर भी सरकार डिपो खोलेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश में नए मिट्टी के तेल के डिपो नहीं खुलेंगे। वर्तमान में जिन डिपुओं में केरोसिन तेल मिल रहा है, उन्हीं डिपो में मिलता रहेगा।
जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के गांव मंडयाली के पास एक निहंग द्वारा कृपाण से दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं। जिसमें एक व्यक्ति के हाथ की अंंगुलियां कट गईं, जबकि दूसरे व्यक्ति के सिर पर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हमले के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गया, जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया है। घायल व्यक्ति ने बताया कि निहंग ने कृपाण से उसके सिर पर हमला करना चाहा, बचाव के लिए पकड़ने पर कृपाण से उसकी हाथ की चार अंगुलियां कट गईं।
मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के आकसमिक निधन के कारण जिला बिलासपुर में 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का सादे तरीके से उपायुक्त रोहित जम्वाल ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत लुहणू मैदान में बैल पूजन व खूंटा गाडकर विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का शुभारम्भ खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग द्वारा किया जाना था, लेकिन मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण उपस्थित नहीं हुए जिसके चलते प्रशासन द्वारा नलवाड़ी मेले के शुभारम्भ की परम्पराओं का निर्वहन किया गया। शुभारम्भ अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए।
कोविड-19 पॉजिटिव विद्यार्थियों की परीक्षा अब नहीं रुकेगी। कोविड-19 पॉजिटिव भी अपनी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इंतजाम कर लिए हैं। अप्रैल से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं में इस बार कोविड-19 के विशेष इंतजाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किए गए हैं। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा की तय तिथियों में कोरोना संक्रमित होता है तो भी उसे परीक्षा से वंचित नहीं रखा जाएगा, इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। शिक्षा बोर्ड की ओर से पॉजिटिव परीक्षार्थी के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा देने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इस दौरान यदि किसी बच्चे को बुखार या जुकाम लगता है तो उसकी भी परीक्षा उसी दिन ली जाएगी। परीक्षाएं कोविड-19 एसओपी गाइडलाइन के तहत होंगी। कैसे बच्चों की परीक्षा लेनी है, क्या सावधानियां इस दौरान अपनाई जाएंगी, इंविजलेटर को क्या सावधानियां बरतनी हैं, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमित विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका का पैकेट कैसे बनाना है तथा उसको सही तरीके से सैनिटाइज किया जाना है, संबंधी विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा। लेकिन परीक्षा निर्धारित तिथि को ही होगी।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हिमाचल महिला पुलिस की अलग झलक शिमला के रिज मैदान में देखने को मिलेगी। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरे हिमाचल प्रदेश में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को महिला पुलिस नियंत्रित करेगी। इसके पीछे का मकसद महिला सशक्तिकरण और महिला पुलिस को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान देना है। इसके अलावा हिमाचल के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला पुलिस हिमाचल प्रदेश में अपने 50 वर्ष के सफर की झलकी लोगों को दिखाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिज मैदान में महिला पुलिस परेड, बाइक स्टंट और साहसिक कर्तव्य दिखाएगी। 1973 में हिमाचल प्रदेश में केवल 3 महिलाएं थी, लेकिन अब इनकी संख्या 2300 हो गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश के स्थापना दिवस के स्वर्णिम जयंती वर्ष के मौके पर महिला पुलिस के योगदान व महिलाओं को सम्मान देने के मकसद से "women in hp police" कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि महिला दिवस पर राजधानी शिमला में वीमेन परेड, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अभी तक के शौर्य को बताने वाली प्रदेशनी का आयोजन होगा। पुलिस में महिला सशक्तिकरण को लेकर कई तरह के प्रयासों को शो केस ज़रिए दिखाया जाएगा। महिला सशक्तिकरण में योगदान देेने वाले देश के बड़े अभिनेताओं और बुद्धिजीवियों के बधाई और शुभकामनाएं संदेश भी प्रदेश महिला पुलिस को मिले हैं, जिसमें हेमा मालिनी, अमीर खान, अनुपम खेर, प्रकाश झा, हंसराज हंस जैसे फिल्मी दिग्गजों ने महिला दिवस पर महिला पुलिस के इस खास कार्यक्रम के लिए संदेश के ज़रिए उत्साह वर्धन किया है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शिमला जिले के सिद्धपुर क्षेत्र में सुबह ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में सुबह से बादल छाए है। शनिवार रात को लाहौल के कई इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। रोहतांग दर्रा में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। जलोड़ी दर्रा में हुई पांच सेंटीमीटर बर्फबारी से बस सेवा बंद हो गई है। हाईवे-305 से फॉर बाई फॉर वाहन ही चल रहे हैं जिससे लोगों को पैदल सफर करना पड़ा। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। तापमान लुढ़कने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से घाटी में दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही थी। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं किसानों व बागवानों को एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है।
31 दिसम्बर तक पूरा हाेगा एम्स बिलासपुर का निर्माण शिमला। हिमाचल के बिलासपुर में स्थापित हाे रही एम्स संस्थान का निर्माण कार्य इस साल के 31 दिसम्बर तक पूरा हाेगा। हालांकि यहां एमबीबीएस के पहले बैच की कक्षाएं जनवरी महीने से शुरु हाे चुकी है, लेकिन समेत अन्य सुविधाएं अभी नहीं हैं। एम्स काे पूरी तरह से संचालित करने के लिए प्रदेश सरकार ने 31 दिसम्बर 2021 तक का टारगेट रखा है। कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के लिखित सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डा.राजीव सैजल ने यह जानकारी दी है। अपने जवाब में सैजल ने कहा की ओपीडी के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने की प्रक्रिया जारी है और तय समय सीमा पर एम्स का पूरा भवन बनकर तैयार हाेगा।
राज्य बिजली बोर्ड का प्रबंध निदेशक अब कौन होगा इसे लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। बोर्ड में वर्तमान एमडी का कार्यकाल 6 मार्च को समाप्त हो जाएगा। अब देखना यह होगा की एमडी के पद पर कोई नया अधिकारी आएगा या फिर वर्तमान एमडी को ही सेवा विस्तार दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर पावर इंजीनीर्स ने आपत्ति जताई है। पावर इंजीनीर्स व अन्य एसोसिएशन नहीं चाहती कि इस पद पर अब किसी को भी सेवाविस्तार मिले। बता दें कि इससे पहले पूर्व सरकारे सेवाविस्तार देती रही हैं, जिससे पावर इंजीनियरों को नुकसान हुआ है। वरिष्ठता के आधार पर सौंपा जाए एमडी का पद पावर इंजीनीर्स , नॉन डिप्लोमा एसोसिएशन, आईटीआई डिप्लोमा संघ , कनिष्ट अभियंता संघ का कहना है कि वरिष्ठता के आधार पर ही बोर्ड में एमडी का पद सौंपा जाए जिससे निचले स्तर पर भी प्रमोशन चैनल चलता रहे। हालाँकि राज्य सरकार ने वरिष्ठता की तर्ज दी है, लेकिन फिर भी जुगाड़तंत्र से कुछ लोग अपनी इच्छाओं को बरकरार रखना चाहते हैं। उधर हिमाचल प्रदेश स्टील उद्योग एसोसिएशन ने भी प्रदेश विद्युत बोर्ड में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विस्तार देने का विरोध किया है। एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में स्टील उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में विद्युत बिजली बोर्ड में अपनी सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को दोबारा सेवाएं पर रखना युवा बेरोजगार के खिलाफ एक खिलवाड़ है। उन्होंने बताया जहां एक तरफ तो देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ विद्युत बोर्ड लगातार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीमा विस्तार देकर युवाओं के साथ धोखा कर रहा है। संघ ने बताया कि पुराने कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने से भ्रष्टाचार के मामले बढ़ने की संभावना भी सबसे अधिक रहती हैं। विभिन्न एसोसिएशन ने कहा है कि यदि इस पद पर वर्तमान प्रबंध निदेशक को ही सेवाविस्तार दिया गया तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीँ विभिन्न संघों का कहना है की यदि सरकार इस बार प्रबंध निदेशक को विस्तार देती है तो इसका खामियाजा सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो0 प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिन्दल, सतपाल सिंह सत्ती, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा, इंदू गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 राम कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा सहित सभी पदाधिकारीगण, सभी मंत्रीगण, विधायकगण ने हरोली मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। वे 60 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि रविन्द्र जसवाल पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। पार्टी उनके योगदान को सदैव याद रखेगी। उन्होनें कहा कि रविन्द्र जसवाल के निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य करना कठिन होगा। उन्होनें रविन्द्र जसवाल के परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवदेनाएं व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है। भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हिमाचल प्रदेश के आयकरदाताओं को राशन डिपो में 117 रुपये लीटर खाद्य तेल, 39 रुपये किलो चीनी और 15 रुपये किलो नमक मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आयकर देने वालों का राशन कोटा संबंधित क्षेत्रों के डिपो में भेज दिया है। जिन आयकरदाताओं के कार्ड बंद किए गए थे, उन कार्डों को भी खोला जा रहा है। आयकर देने वालों को राशन गरीबी रेखा से ऊपर उपभोक्ताओं से महंगा मिलेगा, लेकिन बाजार रेट के हिसाब से यह 10 से 20 रुपये तक सस्ता है। आटा और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध कराती है। ऐसे में यह राशन आयकर दाताओं और एपीएल को एक ही रेट पर दिया जाता है। दालें, तेल, चीनी और नमक प्रदेश सरकार खुद उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। यह राशन आयकर दाताओं को बंद किया गया था। अब सरकार ने इन उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी बाजार से कम रेट पर राशन देने का फैसला किया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकरदाताओं का राशन डिपो में भेज दिया है। यह बाजार मूल्य की अपेक्षा काफी सस्ता है। हिमाचल में पौने तीन लाख के करीब आयकरदाता हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में 21 से 23 फरवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश मेँ शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ और बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 24 और 25 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 21 से 25 फरवरी तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 फरवरी को पूरे प्रदेश में अंधड़, बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 25.8, सुंदरनगर में 24.2, कांगड़ा-मंडी में 24.1, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, सोलन-चंबा में 22.8, धर्मशाला में 18.4, मनाली में 16.0, शिमला में 15.8, कल्पा में 12.5, डलहौजी में 9.9 और केलांग में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7, कल्पा में माइनस 1.4, मनाली में 2.0, सोलन में 4.0, मंडी में 4.1, भुंतर में 4.3, शिमला में 5.6, धर्मशाला में 6.0, ऊना में 7.0, हमीरपुर में 8.2, कांगड़ा में 8.4, बिलासपुर में 8.5 और नाहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
प्रदेश के गर्म इलाकों में कृषि-बागवानी क्षेत्र को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से क्लस्टर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें प्रदेश सरकार की एचपीशिवा योजना में 1688 करोड़ से फलदार पौधे लगाए जाएंगे। किसानों और बागवानों को इसी बजट से सिंचाई और फेंसिंग की सुविधा भी दी जाएगी। सस्ते दामों पर पौधे भी मुहैया करवाए जाएंगे। विभाग ने सात जिलों के 27 खंडों में 347 क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इसमें सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और सिरमौर शामिल हैं। सोलन को छोड़कर अन्य जिलों में पौधों की रोपाई का कार्य भी शुरू हो गया है। सोलन में जून माह तक तैयार किए क्लस्टरों में रोपाई का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ. राजेंद्र कुमर शर्मा ने बताया कि योजना में सोलन के दो गर्म क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
बिलासपुर जिला के बरमाणा थाने के अंतर्गत एक युवक ने हुड की डोरी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। नैना देवी विधानसभा के अंतर्गत गांव भोली जुखाला के 25 वर्षीय संजू ने फांसी लगा कर आत्महत्या की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंप दिया है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। नोट के अनुसार मृतक ने किसी को भी अपनी हत्या का जिम्मेदार नहीं ठहराया। इस बारे में एएसपी अमित शर्मा ने बताया की आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बिलासपुर जिला के घुमारवीं नगर परिषद में नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का आयोजन नगर परिषद की अध्यक्ष रीता सहगल ने की है। नगर परिषद की पहली बैठक में सर्वप्रथम सभी पार्षदों का धन्यवाद किया गया है, साथ ही जो पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षद रहे हैं उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। नगर परिषद की पहली बैठक में नगर परिषद के सभी वार्ड के लोगों को जिन्होंने अपना गृह कर जमा नहीं किया गया है उन्हें अपना गृह कर 30 अप्रैल तक जमा करवाने पर दस प्रतिशत छूट दी गई है। यह छूट वर्तमान गृह कर पर होगी। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा की गई। इनमें प्रमुख हैं कि नगर परिषद के प्रांगण में लगभग 15 गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, शहर की सुदंरता के लिए किसी भी तरह का समझौता न करते हुए चुनीदां पार्षदों ने कठोर निर्णय लिया कि बाजार में कुछ दुकानदारों के द्धारा नालियों के ऊपर समान रखा गया है उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिए जाएंगे। शहर के विभिन्न वार्डों में जहाँ तंग गलियां है उस क्षेत्र के लिए दस रेडियां नई खरीदी जाएगी। नगर परिषद के वार्ड नं पांच बजोहा में सफाई कर्मचारियों के लिए कुछ कमरे बनाए जाएंगे। नगर परिषद क्षेत्र में जितने भी बैडमिंटन कोर्ट है उनके लिए पोर्ट टेबल पोल खरीदे जाएंगे तथा जिन वार्डों में पार्क बने हुए हैं उनका सौदर्यीकरण किया जाएगा उनके लिए 50 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान की गई और जिस वार्ड में पार्क नहीं बना हुआ है वहाँ पार्क बनाए जाएंगे। टिक्करी वार्ड में एक बहुत बड़ा पार्क बनाया जाएगा। वार्ड नं दो मे पार्किंग के लिए एक करोड़ रुपए की और 34 नए कामों के लिए 50 लाख रुपए खर्च करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। वृद्धा पेंशन के छ: मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई और गृहिणी योजना के आठ मामलों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है तथा हर वार्ड में कंपोज किट लगाई जाएगी। नगर परिषद के कर्मचारियों को हिदायत दी कि शहर के लोगों के कार्यों को प्रमुखता के साथ निपटाया जाए।
हिमाचल पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयन्ति पर प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
सिटी पुलिस ने एक ट्रक में लदी करीब 450 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह शराब बद्दी से घुमारवीं की तरफ ले जाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब साढ़े 8 बजे सिटी पुलिस चौकी की एक टीम प्रभारी चमल ठाकुर की अगुवाई में शहर में गश्त कर रही थी। वैटर्नरी चौक के पास पहुंचने पर पुलिस टीम ने एक ट्रक को नैशनल हाईवे के किनारे खड़ा हुआ पाया। पुलिस टीम जब ट्रक के पास गई तो ट्रक का चालक पुलिस कर्मियों को देख कर ट्रक से उतर कर भागने लगा लेकिन पुलिस कर्मियों ने उक्त ट्रक चालक को मौके पर ही दबोच लिया।ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ट्रक में शराब लदी हुई है और उसे वह बद्दी से घुमारवीं की तरफ ले जा रहा है। वहीं सिटी पुलिस चौकी के प्रभारी चमन ठाकुर ने बताया कि ट्रक चालक के अनुसार ट्रक में करीब शराब की 450 पेटियां हैं। जांच करने पर बरामद शराब सेल फॉर चंडीगढ़ पाई गई है, जिसे हिमाचल में नहीं बेचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि शराब को कब्जे में लेकर ट्रक चालक के विरूद्ध केस दर्ज किया जा रहा है। ASI चमन लालन ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल प्रदेश में जनवरी के अधिकतम दिनों में साफ़ रहा मौसम फरवरी में करवट ले सकता है। फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार एक फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और दो फरवरी को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। पांच फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। ऊंचे इलाकों में बर्फ़बारी की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं, प्रदेश में अभी तीन दिन के दौरान मौसम साफ़ रहेगा। तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड कम होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम इलाकों में मौसम साफ़ रहा। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 21.0, ऊना 23.3, भुंतर 19.4, सोलन 19.8, सुंदरनगर 20.1, कांगड़ा 19.8, नाहन 16.9, हमीरपुर 20.8, चंबा 18.2, धर्मशाला 16.8, शिमला 13.0, मनाली 11.8, कल्पा 9.6, डलहौजी 6.5 और केलांग में माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीजी सीआईडी एन वेणुगोपाल समेत पांच पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है। एडीजी सीआईडी को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिला है। सराहनीय सेवाओं के लिए एसपी विजिलेंस ओमापति जम्वाल, एसपी वेलफेयर पीएचक्यू भगत सिंह ठाकुर, पीटीसी डरोह में तैनात सब इंस्पेक्टर सतपाल और एक एचपीएपी जुन्गा में तैनात एचएचसी राजेंद्र कुमार को पुलिस पदक से नवाजा गया है। वेणुगोपाल ने 25 साल के सेवाकाल के दौरान कई बड़े मामलों में अहम भूमिका अदा की। सहायक पुलिस अधीक्षक कांगड़ा रहते हुए उन्होंने फर्जी शस्त्र लाइसेंस स्कैंडल, अवैध विदेशी नकदी रैकेट जैसे मामलों की बेहतरीन जांच की, जिसकी वजह से बाद में आरोपियों को ट्रायल कोर्ट से सजा भी हुई। 1999 में किन्नौर में भीषण बाढ़ के दौरान बतौर एसपी किन्नौर वेणुगोपाल ने बचाव कार्य की कमान खुद अपने हाथों में रखी और लोगों को बचाने के लिए मुश्किल हालात में भी टीम के साथ तीन महीने तक डटे रहे।
25 जनवरी 2021, हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा मिले पूरे 50 साल हो जाएंगे। सन 1971 को हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था। इस अवसर पर सवर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। समारोह मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पुरी कर ली हैं। अमित शाह व जेपी नड्डा की सुरक्षा के लिए भी इंतेज़ाम पुख्ता कर लिए गए हैं। हिमाचल कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है लेकिन 50 वर्षों की यात्रा महत्वपूर्ण है। इसके बारे में हर व्यक्ति जाने उसके लिए सरकार द्वारा पूरे साल 51 कार्यक्रम किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर तथा राज्यपाल रहेंगे। 11 बजे मुख्यतिथि शिमला पहुचेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल स्तर पर एलईडी से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम का डीडी के चेनलो पर भी प्रसारण होगा। इस अवसर पर किया डाक टिकट का अनावरण भी जाएगा। पंचायत चुनाव में चुने हुए सदस्यों को इन कार्यकर्मो के साथ जोड़ा जाएगा। नई पीढ़ी तक हिमाचल के इतिहास को पहुचने के लिए स्कूलों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसके अलावा जिस व्यक्ति ने किसी क्षेत्र में विशेष कार्य किया है उन्हें सम्मनित किया जाएगा। अंतराष्ट्रीय मेलों में एक दिन स्वर्ण जयंती हिमाचल की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। MLA और MP का भी इन कार्यकर्मो के तहत सम्मान किया जाएगा। सभी विभागों के अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमे हिमाचल तब ओर अब की स्थिति प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें आने वाले 50 वर्षों की परिकल्पना के लिए लोगों के सुझाव भी लिए जाएंगे आने वाले पचास वर्षों में हिमाचल कहा होना चाहिए इसकी परिकल्पना की जाएगी। 25 जनवरी 1971 को हिमाचल को जब पूर्ण राज्य का दर्जा मिला उस समय प्रति व्यक्ति आय 651 रुपये थी और वर्तमान में 1 लाख 95 हजार दो सौ पछपन है। उस समय कृषि 911.7 हेक्टयर था वर्तमान में 959.2 हेक्टेयर है। सड़के उस वक्त 7370 किलोमीटर वर्तमान में 38470 किलोमीटर है। प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के समय साक्षरता दर 31.96 थी आज 86.60 है।
हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों का चुनाव नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। प्रदेश भर के कुल 80 ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। पंचायत समिति के 1638 और जिला परिषद के 239 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए है। Latest Update.... कुल्लू में जिला परिषद के लिए रेखा गुलेरिया निर्वाचित। सिरमौर में जिला परिषद के शिलांजी वार्ड से भाजपा के सतीश ठाकुर विजयी घोषित। जिला परिषद के देवठी मझगांव वार्ड से कांग्रेस के विनय भगनाल जीते। नरेश कुमार दर्जी 767 मतों से विजयी घोषित। जिला परिषद के अणु वार्ड से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान जिला परिषद सदस्य और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य बीना कपिल 2500 मतों से चुनाव हार गई हैं। कांग्रेस ने अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष होशियार सिंह जबकि भाजपा ने पूर्व पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह को चुनाव में उतारा था। जिला परिषद वार्ड नंबर-5 नरेश कुमार उर्फ दर्जी को 6830, महेंद्र कुमार 6063 और होशियार सिंह 2830 को मत प्राप्त हुए। नरेश कुमार दर्जी 767 मतों से विजयी घोषित। जिला परिषद के अणु वार्ड से भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान जिला परिषद सदस्य और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य बीना कपिल 2500 मतों से चुनाव हार गई हैं। कांग्रेस की आशा ठाकुर जिला परिषद चुनाव जीत गई हैं। मंडी के भराडू जिला परिषद वार्ड से माकपा के कुशाल भारद्वाज ने भाजपा के भागीरथ को 383 मतों से हराया ऊना के बसाल जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस समर्थित उर्मिला शर्मा विजयी घोषित सिरमौर के राजगढ़ शालंजी से सतीश ठाकुर जिला परिषद निर्वाचितजिला परिषद राजगढ़ में देवठी मझगांव से विनय भगनाल जीते मंडी के धर्मपुर से जिला परिषद के ग्रेहोय वार्ड से भाजपा महिला मोर्चा हि.प्र की महामंत्री व महेंद्र सिंह की बेटी वंदना गुलेरिया विजय घोषित राजगढ़ शालंजी से सतीश ठाकुर जिला परिषद निर्वाचित जंगल रोपा वार्ड नंबर 5 से जिला परिषद नरेश कुमार दर्जी ने जीत की हासिल
हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों का चुनाव नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। प्रदेश भर के कुल 80 ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू हो गई थी। पंचायत समिति के 1638 और जिला परिषद के 239 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए है। शिमला की पंचायत समिति में ये रहे नतीजे ब्लॉक टुटू के वार्ड 1 पाहल से सरोज विजयी घोषित टुटू के वार्ड 2 धुधाहलटी से खेमावती विजयी वार्ड 3 सांगटी से निधि ठाकुर विजयी कोटखाई में वार्ड नंबर 6 थरोला-बगाहर से कमलेश विजयी घोषित कुमारसैन के करेवथी फराल वार्ड से जीवन विजय हूए सोलन की पंचायत समिति में ये रहे नतीजे विकास खंड सोलन के नतीजे जाबल झमरोट से अमर सिंह जाडली से सुशील कुमार शडियाणा से देवेंद्र शर्मा देवठी से भानू शर्मा ओच्छघाट से अनिता बीडीसी निर्वाचित सोलन शमरोड से कालीराम निर्वाचित कसौली के कृष्णगढ़ से शिवानी वार्ड 5 बसाल से कुसुमलता सलोगड़ा से नेहा कश्यप बनी बीडीसी सदस्य जौणजी से लक्ष्मी दत बीडीसी निर्वाचित विकास खंड नालागढ़ के नतीजे घोलोंवाल सुरजीत कौर बघेरी से दाता राम मस्तानपुर से रविंद्र सिंह जोघों से हरदीप कुमार कुंडलू से हंसराज जुखाड़ी से सुमन नंड से अंजना देवी विकास खंड कुनिहार के नतीजे मांगल से वनिता सेवड़ा चंडी से मनीष दानोघाट से कांता देवी कोटली से गीता पलोग से सुनीता घनागुघाट से दीपिका कोठी से देवेंद्र तनवर कुनिहार से कमल ठाकुर शहरोल से बलदेव बलदेव डुमेहर से प्रताप सिंह बने बीडीसी सदस्य विकास खंड धर्मपुर के नतीजे बढलग से अमर लाल गोयला आशा कुमारी दाड़वा से जमना देवी जाडला से सुनील ठाकुर कृष्णगढ़ से शिवानी रौडी से मनोज जगजीत नगर से कमलेश कुमारी विकास खंड कंडाघाट के नतीजे छावशा चंदू राम तुंदल से प्रवीण बीशा से विजय बांजणी से राधा चायल से सत्या देवी धंगील से आंचल हिन्नर से मनीष ठाकुर सिरिनगर् मही से पुनीत कवारग से कुंता देवी हमीरपुर पंचायत समिति में ये रहे नतीजे बीडीसी बार्ड नंबर 1 : अमरोह व हनोह पंचायत से राजेन्द्र सिंह विजयी बीडीसी बार्ड नंबर 2 : कक्कड़ व भुक्कड़ पंचायत से अंजू कुमारी विजयी बीडीसी बार्ड नंबर 3 पपलाह से अनिता शर्मा बीडीसी बार्ड नंबर 4 धमरोल से रेशमु देवी बीडीसी बार्ड नंबर 5 धिरड़ से सरिता कुमारी वार्ड नंबर 1 शेर बलोणी से सतीश कंबल वार्ड नंबर 2 ब्राहलड़ी से नीतू रानी वार्ड नंबर 3 फरनोल से अंकुश वार्ड नंबर 4 नारा से हरीश शर्मा वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा से सुनीता देवी वार्ड नंबर 6 ददूही से संजीव कुमार वार्ड नंबर 7 बजूरी से रेखा कुमारी वार्ड नंबर 8 नेरी से मीना कुमारी वार्ड नंबर 9 मझोग सुल्तानी से मधु देवी वार्ड नंबर 10 कुठेड़ा से नीलम कुमारी वार्ड नंबर 11 ख्याह लोहखरियां से प्रकाश चंद वार्ड नंबर 12 बस्सी झनियारा से संजीव कुमार वार्ड नंबर 13 अणु से कांता देवी वार्ड नंबर 14 बल्ह से सुमन लता वार्ड नंबर 15 दरोगण पति कोट से राजीव कुमार भोरंज ब्लॉक के वार्ड नंबर-2 कक्कड़ बीडीसी प्रत्याशी अंजु कुमारी बिझडी ब्लॉक के मोरसु सुल्तानी वार्ड से मंजु कुमारी विजयी सौर वार्ड से विनोद कुमार बीडीसी चमनेड़ और पंधेहड़ से सीमा देवी जीती ऊना पंचायत समिति में ये रहे नतीजे ऊना ब्लॉक के धमांदरी से जगत सिंह बीडीसी चुने गए गगरेट ब्लॉक के जाडला कौयड़ी से प्रिंस जसवाल बीडीसी जीते हरोली ब्लॉक लोअर पंजावर से सुखविंदर कौर बीडीसी जीती बंगाणा ब्लॉक के सोहारी वार्ड से सौरभ कुमार बीडीसी चुने गए अंब ब्लॉक के नारी चिंतपूर्णी से ज्योति ठाकुर बीडीसी जीती गिन्दपुर मलौन से केवल सिंह बीडीसी जीते भटेड से निर्मला देवी बीडीसी जीते बंगाणा ब्लॉक के चौकी खास से अनीता कुमारी बीडीसी जीती टकोली से पूनम कुमारी जीती पनोह से रमेश सैनी बीडीसी जीते धमांदरी से जगत सिंह बीडीसी चुने गए बल्ह से मोनिका बीडीसी बने निशा देवी गगरेट बीडीसी जीती चलोला वार्ड से शोभित गौतम बीडीसी जीते मुबारिकपुर से सुरजीत जीते बीडीसी सोहरी से सौरभ कुमार बीडीसी जीते पंचायत समिति काजा में ये रहे नतीजे पंचायत समिति काजा से टकपा तोनयोत विजयी बीडीसी काजा वार्ड-दो से छेरिंग दिकित विजयी घोषित खुरिक वार्ड से पदमा दिकित विजयी पचायत विकास समिति मंडी के नतीज पंचायत समिति सराज के नतीजे रोड रीना देवी सिल्लीबागी लीला देवी बागाचुनोगी गुरुदेव भाटकीधार चूड़मणी तुगांधार नीलकमल सुनाह लंबाथाच ज्ञान चंद चियुणी नर्वदा थुुनाग पार्वती देवी लेहथाच डोलमा देवी बगड़ाथाच संतोष छतरी देवेंद्र कुमार ब्रियोगी बिहारी लाल नेहरा (मेहरीधार) प्रोमिला संगलवाड़ा चेतन कुमार बुंग रैलचौक लायक राम विकास खंड गोपालपुर मंडी चौरी अंजना कुमारी थौना अंजना देवी भद्रवाड विनित कुमार गैहरा रीता देवी जमनी अभिषेक कुमार गाहर गीता देवी पटडीघाट राजेश कुमार धनालग कर्मसिंह पंचायत समिति सुंदरनगर के नतीजे प्रेसी मीना कुमारी कलौहड महेश शर्मा खिलड़ा गीता देवी निहरी तेजेंद्रा कुमारी चमुखा हेम राज कपाही कुंता देवी मरहडा बदैण डैहर राज कुमार बरोटी जगतनाथ चनोल सुंदर सिंह सलवाणा धनवंत जड़ोल चंपा देवी बायला श्याम सिंह बटवाड़ा राजकुमार सलापड़ कॉलोनी विनीत ठाकुर सलापड़ शारदा देवी सेरी कोठी डिंपल देवी बंदली रूप सिंह सोझा गीता देवी मलोह अमरू राम घीड़ी नरेंद्र कुमार रोहांडा हेम चंद पौड़ा कोठी मीना देवी छातर हंसा देवी कनैड नर्वदा देवी डुगराई ताहिर हुसैन महादेव वीरेंद्र सिंह निचली बैहली माया देवी चांबी सुमन जैदेवी सुनीता कुमारी पंचायत समिति पच्छाद , पांवटा साहिब और नाहन के नतीजे पच्छाद के बजगा निर्वाचन क्षेत्र से ममता देवी पच्छाद के सुरला जनोट में भावना पच्छाद के बाग पशोग से सुरेंद्र नेहरू पच्छाद के डिलमन से सोहन लाल पांवटा साहिब के दुगना से नीता देवी विजयी रही पांवटा साहिब के कमरऊ से प्रताप सिंह पांवटा साहिब के कोडगा से प्रवेश कुमार लानाबांका से सुख चैन सिंह जीते बजगा से ममता देवी नौराधार वार्ड 1 से माधुरी बीडीसी जीती सराहां वार्ड 6 से शकुंतला देवी ने मारी बाज़ी देऊठी मजगाँव से संतोष कुमारी वार्ड नंबर 5 थाना कसोगा से जय सिंह शिलाई के ग्वाली से प्रकाश शिलाई के कोटापाब से मैदान सिंह नाहन के विक्रमबारा से सुनील कुमार जीते पंचायत समिति राजगढ़ के नतीजे कोटी पधोग से रणवीर शाया सनौरा से जितेंद्र कुमार नेहरटी बघोट से रक्षा देवी हाब्बन से सरोज शर्मा दाहन से निधिका कुमारी बोहल से टालिया प्रदीप कुमार दीदग से कमलेश शर्मा (निर्विरोध) भुईरा से अमिता देवी काथली भरण से रणजीत टिक्कर से संजीव करगाणु से सुमन शिलांजी से सत्यपाल राणाघाट से शकुंतला डिब्बर से प्रेम सिंह देवठी मझगांव से संतोष कुमारी संगड़ाह के सैंज से मेलाराम शर्मा पंचायत समिति चंबा के नतीजे घोषित भनौटा से अर्चना कुमारी सलूणी से विनोद कुमार जीते किन्नौर पंचायत समिति के नतीजे छोटा कम्बा वार्ड में सुजाता देवी विजयी कुल्लू पंचायत समिति के नतीजे पलचान से रेशमा बीडीसी जीती बंदरोंल से जीते गणेश ठाकुर वार्ड नंबर 17 कसोल पुथल से जीती ठाकरी देवी नम्होग वार्ड से आशा ठाकुर विजयी प्रीणी पंचायत समिति से किशोरी लाल बराधा में प्रवीण ठाकुर जीते भड़ेऊली वार्ड नं० 1 से पंच पद पर विजेता विनीत कुमार मौहल से जीते राजेश ठाकुर भुइँन वार्ड से जीते पंडित राजन कात्यायन वार्ड नंबर 7 मंगलौर से कमलेश ठाकुर (हैप्पी) जीते वार्ड 19 जरी बरधा से प्रवीण ठाकुर वार्ड 20 जलुग्रां से लता देवी वार्ड 30 देवगढ़ गोही से रेशमा देवी वार्ड 1 बन्दरोल पंचायत से गणेश ठाकुर वार्ड 16 वर्शेणी से सुवित्रा देवी जरड़ भुट्टी शमशी पंचायत से उषा देवी पंचायत विकास समिति बिलासपुर के नतीजे कुलदेईल से रंगी राम बीडीसी निर्वाचित बरमाणा से सीता देवी जीती स्वारघाट से वीणा देवी कुथैला वार्ड से रंगी राम जीते टाली से बबली देबी बनी BDC सदस्य ननावां से रमेश धीमान बने BDC सदस्य मेहरी काथला से बीडीसी सीट से सतीश ठाकुर जीते बरठी से धर्मु बने BDC सदस्य बैहनाजट्टा से अनिल कुमार बने BDC सदस्य मैहरी काथला से सतीश ठाकुर बने BDC सदस्य झंडूता वार्ड 1 बरठी से धर्मु जीते घुमारवीं के वार्ड 4 मेहरी काथला से सतीश कुमार विजयी रहे धार टटोह से हिरा पल 995 से जीते समोह से रीना बनी BDC सदस्य कुहमुझाड से कमला देवी बनी BDC सदस्य साईं खारसी से आत्म देव बने BDC सदस्य हरलोग से सन्तोष चंदेल बने BDC सदस्य धौण कोठी से सपना देवी बनी BDC सदस्य हरनोडा से अशोक कुमार पंजगाई से मीनाक्षी छौहारा से वार्ड 6 खशाधार से सरोज बाला सुई सुरहाड से सीता राम बने BDC सदस्य डमली से कान्ता देवी जीतीं तलयाणा से अति देबी कांगड़ा पंचायत समिति के नतीजे विकास खंड कांगड़ा पलेरा कंचना देवी नंदरूल स्नेह लता चकवन समीरपुर स्वरूप सिंह सहौडा बबली देवी दौलतपुर अनीता देवी खोली नवल किशोर मटौर विक्रम जीत अनसोली कविता देवी धुरकडी बबिता बीरता मुकेश कुमारी जोगीपुर कांता सरोच हलेडकलां ममता तकीपुर सुनीता देवी बलोल उर्मिला देवी रानीताल अनीता देवी झिकली इच्छी मीतू देवी रजियाना 53 मील देव राज सदरपुर सुशील कुमार हार जलाडी परीश कुमार बालू गलोआ सुरजीत सिंह मोरठ जसाई संजीव कुमार डडोली शेर सिंह अपपर लंज प्रीतम चंद जमानाबाद विकास चौधरी तियारा परमिंदर सिंह विकास खंड लंबागांव बरड़ाम सुषमा देवी कोटलू अमित कुमार रिट रितु देवी द्रमण कर्म सिंह आशापुरी हरवीन कौर मझेड़ा कुसुम लता टंबर मधु देवी मत्याल रिशव मल्होत्रा कूड़ंग ममता देवी मोलग संजीव कटोच संघोल विजय कुमार हलेड़ जगदीश चंद बागकुलंजा बिंता देवी कर्णघट्ट अमीश कुमार अप्पर ठेहड़ू कुलवंत राणा लंबागांव अनिता सूद तलवाड़ अनिता कुमारी सकोह कविता रानी जांगल विनय खरोटिया कूहण अश्विनी कुमार विकास खंड भवारना लमलेहड़ बृज स्वरूप नछीर तनु देवी सलोह प्रेमदा कुमारी कूलंड संजय कुमार लाहला रविंद्र कुमार राख रेखा देवी रमेहड़ महेंद्र सिंह मैंझा अनीता कुमारी फरेढ रक्षा देवी डाढ संतोष कुमारी परौर सुनीता कुमारी ठंडोल डिप्पल कुमार कोठी पाहड़ा राजेश कुमार भवारना सोनी गुप्ता घनेटा पवन कुमार दराटी विकास खंड बैजनाथ कोठी सिकंदर सिंह चोबीन अनिल कुमार महाकाल शिवानी सकडी तिलक चंद महालपटट संजय कुमार खडानाल पूजा देवी माधो नगर तिलक राज हरेड ववली अवेरी सुमना ननाहर दौलत नैण राजेंद्र कुमार मझेरणा अश्वनी कुमार दियोल चमन लाल धरेड रितू संसाल राधा देवी बीड़ स्नेह लता क्योरी राजकुमार बडा़ ग्रां कविता मुल्थान शांता कुमारी स्वाड प्रीति देवी विकास खंड नुरपूर पंजाहड़ा कृष्ण कुमार पुंदर प्रवीन कुमारी ठेहड़ राजरानी खज्जन लदोड़ी रीता देवी सदवां राकेश कुमार कोटपलाहड़ी विमला देवी लोहारपुरा संजय कुमार ममूहगुरचाल मदनलाल भड़वार बीना देवी धनेटीगारला नवीन सिंह खैरियां कमला देवी चरूड़ी पुष्पिदंर गहींलगोड़ संजीव कुमार छतरोली हरदेव सिंह कुलाहण ममता देवी वासा रछपाल खन्नीझिकली निशा कमनाला सुरेश कुमारी औंद काहन सिंह भलेटा शमशेर थोड़ा कुसुम देवी रिटउपरली सरोज बाला वरडां शकुंतला खन्नीउपरली संदीप लता
Soon after the polls for the Panchayat Samitis and Zila Parishad in Himachal Pradesh ended on Thursday, the counting of votes started early this morning. The candidates are making arguments against these elections as independents and not on party symbols. According to the State Election Commission, the election process will be completed by January 23. In the third and last stage of the panchayat elections on Thursday, nearly 81 percent turnout was recorded. The highest polling was listed to be 94 percent in Lodhi Majra panchayat of the Nalagarh development block in Solan. A total of 1,137-gram panchayats had gone to the polls in the last round of the three-phase panchayat Elections. In the first phase of the elections, a total of 1,227 panchayats had gone to the polls. In the second phase on Tuesday, the polling took place in over 1,208 panchayats. The state has 3,615-gram panchayats, of which polling was held for 3,583, except 32 in Keylong of Lahaul-Spiti district.
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव होने जा रहे है। आज 1137 पंचायतों में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद 4 से 5 बजे तक कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन मतदाता वोट डालेंगे। पंचायतों में मतदान के बाद वोटों की गिनती होगी और देर शाम तक नतीजे घोषित किए जाएगें । इस दौरान जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों के लिए भी मतदान होगा और इनके चुनाव नतीजे 22 जनवरी को घोषित होंगे। सभी मतदान केंद्रों को मतदान से एक दिन पहले सैनिटाइज कर दिया गया है। बता दें की राज्य में चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए 6457 पोलिंग पार्टी को तैनात कर रखा हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो सकें। प्रत्येक मतदान केंद्र में सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी और एक होम गार्ड का जवान तैनात किया गया है। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए हैं। राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मतदान के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ की मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी की गयी है।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की बंदला पंचायत में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको आश्चर्यचकित कर दिया l बंदला पंचायत के वार्ड 2 में 76 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया जिसके पश्चात् 13 मत लेने वाले प्रत्याशी पवन को वार्ड सदस्य का विजेता घोषित किया जबकि हारने वाले प्रत्याशी को पांच वोट पड़े। ऐसा पहली बार हुआ कि 13 वोट से किसी वार्ड सदस्य की जीत हुई है। एसडीएम रामेश्वर ने बताया कि नोटा का चुनाव परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिसके सबसे ज्यादा मत होंगे उसे ही विजयी घोषित किया जाता है।
पूरे देश भर के साथ-साथ हिमाचल में भी आज से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो रहा है। आज प्रदेश के 27 सेंटरों में सुबह दस बजे से इसका आगाज़ हुआ। पहले चरण के पहले दिन 2529 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए सभी 27 सेंटरों में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पहुंचा दी गई है। इंजेक्शन के बाद 45 मिनट तक व्यक्ति उसी सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा। वैक्सीनेशन का पहला चरण 10 दिनों तक चलेगा। इसके बाद सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 46 कर दी जाएगी। उधर, प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांगड़ा को वेब टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया है। इन सेंटरों में कोरोना वैक्सीनेशन का सीधा प्रसारण होगा। केंद्रीय मंत्रालय भी इसकी मानीटरिंग करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वॉरियर्स से बात करेंगे। बता दें, प्रदेश में यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे।
16 जनवरी से देश भर में कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर सरकार व प्रशासन की तैयारियां पूरी है। देश की विभिन्न जगहों में कोविड वैक्सीन की डिलीवरी लगभग पूरी हो गई है। इसके साथ शुक्रवार सुबह हिमाचल के विभिन्न जिलों में भी कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की डिलीवरी हुई। गुरुवार को राष्ट्रीय टीकाकरण वाहन में 8 डिब्बों में 93 हजार वैक्सीन की डोज परिमहल लाई गई। इसके बाद रात 8 बजे वैक्सीन के डिब्बों में डिस्पैच नंबर लगाकर अन्य सेंटरों के लिए भेज दिया गया। 16 जनवरी को प्रदेश के 27 केंद्रों में ये वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण में यह अभियान 10 दिनों तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे। इन जिलों में हुई वैक्सीन की डिलीवरी शिमला जिला में सबसे पहले 11050 कोरोना वररियरों को टिका लगाया जाएगा। इसके लिए आईजीएमसी, केएनएच, रिपन, ठियोग और रामपुर अस्पतालों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। IGMC में करीब 2200 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगा। वहीं, सोलन जिला में 4300 कोरोना वैक्सीन पहुंची हैं। पहला टीका एमएमयू के एक प्रशिक्षु और सोलन अस्पताल में रेडियोग्राफर को लगेगा। कुल्लू जिला अस्पताल में देर रात करीब ढाई बजे 2800 वैक्सीन पहुंचीं। इनमें से 200 डोज जिला अस्पताल केलांग के लिए अटल टनल रोहतांग होकर भेजी गई हैं जबकि 2600 डोज को कुल्लू में लगाया जाएगा। सिरमौर के नाहन में कोरोना वैक्सीन के 3400 डोज पहुंचे हैं। उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा में 3800 वैक्सीन पहुंची हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन विभिन्न केंद्रों के लिए रवाना कर दी है। ऊना जिले में 3300 डोज पहुंची हैं। बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की 2300 डोज पहुंची हैं। कांगड़ा जिले में 8600 वैक्सीन पहुंची हैं।
हिमचाल में बर्ड फ्लू के बढ़ते कहर ने चिकन के व्यवसाय को बड़ा झटका दिया है। प्रदेश पहले से ही कोरोना संकट से जूझ रहा है और अब बर्ड फ्लू की दस्तक ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बर्ड फ्लू के खौफ से हिमाचल प्रदेश में चिकन और अंडों की डिमांड तेजी से घट रही है। प्रदेश में चिकन की मांग में करीब 50 से 70 फीसदी कमी आई है। इस कारण चिकन के दामों में भरी गिरावट देखने को मिल रही है। उधर, दामों में भारी गिरावट के बावजूद लोग चिकन और अंडों का सेवन करने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। पोल्ट्री का कारोबार करने वाले व्यापारियों के व्यवसाय पर इसका असर साफ दिख रहा है। प्रदेश के शिमला, सोलन, मंडी व कांगड़ा जिलों में चिकन-अंडों की मांग में भरी गिरावट देखी गई। शिमला शहर में चिकन-अंडों की मांग 15 से 20 फीसदी तक घट गई है। मंडी जिले में बर्ड फ्लू की आशंका से अंडे, चिकन और मछली के कारोबार में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। मांग कम हो गई है और दाम भी करीब 30 से 40 फीसदी तक गिर गए हैं। जबकि, कांगड़ा जिला में चिकन के दाम में 70 से 80 रुपये तक कम हुए हैं। मौजूदा समय में मुर्गे का मीट अब 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। बावजूद इसके लोग चिकन खरीदने से परहेज कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में थोक में मुर्गा 60 रुपये प्रति किलो के नीचे आ गया है। सोलन जिला में लोगों ने अंडे और चिकन की खरीद कम कर दी है। कारोबार 70 फीसदी कम हो गया है। चंबा व हमीरपुर में भी दो दिनों के भीतर ही चिकन और अंडे की मांग काफी कम हो गई है। वहीँ, इन सभी जिलों में पनीर, खोया और मटर की डिमांड बढ़ गई है।
हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी है। पौंग डैम में हज़ारों प्रवासी पक्षी मृत मिलने के बाद अब बिलासपुर में भी 18 से 20 मृत कौवे मिले हैं। यह कौवे कोलबांध से सटे जमथल गांव में एक नाले में मरे हुए पाए गए। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इसकी सूचना तुरंत ही सम्बंधित विभाग को दी गई जिसके बाद विभाग ने मौके पर पर पहुंच कर सैंपल जांच के लिए भेजे। मरे हुए कौवों को दफना दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार मरे हुए कौवों की चोंच से झाग निकल रहा था। हालांकि, विभाग द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, विभाग ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। इन कौवों की मौत का कारन तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
कोविड -19 की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील..
पुरे देश में आज किसानों के समर्थन में भारत बंद का एलान है। भारत बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है, लेकिन हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में भारत बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिला। हालाकिं कुछ जगहों पर सीटू व किसान संगठनों ने किसान समर्थन में रैली निकाली। बाजार बंद की बात की जाए तो प्रदेश में कहीं भी दुकानों के शटर बंद नहीं दिखें। सोलन व शिमला की बात की जाए तो किसानों के समर्थन में रैलियां तो की गई, लेकिन बाजार में लोगों की भीड़ पहले की तरह ही देखने को मिली। बता दें की देश में सरकार दवरा पास किए गए किसान बिल के विरोध में दिल्ली में किसान पिछले 13 दिनों में विरोध कर रहे है। किसानों ने आज पुरे भारत को बंद करने की अपील की थी। बात की जाए पंजाब व हरियाणा की तो वहां पर भारत बंद का असर देखने को मिला। पंजाब हरियाणा में किसानों द्वारा कई जगहों पर चक्का जाम किया गया। हिमाचल प्रदेश में किसानों के समर्थन में कम लोग ही देखने को मिले। प्रदेश सरकार ने पहले ही इस भारत बंद को नकार दिया था। ठियोग, शिमला, सोलन व मंडी में प्रदर्शन .... हिमाचल के कुछ ज़िलों में भारत बंद के समर्थन में रैली व प्रदर्शन किया गया। ठियोग में कुछ संगठनों ने चक्का जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा भी मौजूद रहे, इसके अलावा शिमला, सोलन व मंडी में किसान संगठन व कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन किया व रोष प्रदर्शन किया। प्रदेश में किसानों के समर्थन में कांग्रेस का भी साथ देखने को मिला।
प्रदेश में काफी दिनों से साफ़ चल रहे मौसम के बाद अब खबर आ रही है की आगामी 7 दिसंबर को मौसम का हाल बिगड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी एक सप्ताह के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 7 से 10 दिसंबर तक प्रदेश के अधिक ऊँचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है। वहीं 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश के माध्यम ऊँचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है। इसके इलावा प्रदेश के मैदानी व कम ऊँचाई वाले इलाकों में भी 7 और 8 को बारिश की संभावना है। उधर, प्रदेश के सभी इलाकों में शीत लहर जारी है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज कोरोना से 3 और लोगों ने जान गवाईं है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। मृतकों में नग्गर कुल्लू का 73 वर्षीय बुजुर्ग, संधोल मंडी का एक 86 वर्षीय बुजुर्ग और झंडूता बिलासपुर की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में 642 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 58 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमे बिलासपुर से 9 लोग, किन्नौर से 5, मंडी से 12 और शिमला से 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 40576 हो गई है। फिलहाल प्रदेश में 7745 कुल एक्टिव केस हैं। साथ, 32145 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में 12वीं पास बच्चों के लिए राहत भरी खबर आई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिले की तारीख को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। 12वीं पास बच्चे जिन्हें कॉलेज में एडमिशन की चिंता सता रही थी उन को बड़ी राहत मिली है। कोरोना वायरस की वजह से जो बच्चे कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाए थे उन्हें शिक्षा निदेशालय ने एक और मौका दिया है। वहीँ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में दसवीं कक्षा के परिणाम भी घोषित किए थे पर विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल रहा था। लेकिन अब तिथि बढ़ाए जाने के बाद विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। इससे कई विद्यार्थियों का 1 साल खराब होने से बच गया है।
हिमाचल प्रदेश के 2.50 लाख आयकर दाताओं को डिपो में एपीएल उपभोक्ताओं की तर्ज पर अगले महीने से सस्ता राशन मिलना शुरू हो जाएगा। हिमाचल सरकार की ओर से सब्सिडी पर मिलने वाला राशन अब उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। उपभोक्ताओं को आटा चावल 9 और 10 रुपए प्रति किलो और दालें, तेल, नमक और चीनी बाजार रेट से 4 से 5 रुपए तक सस्ती मिलेगी। सब्सिडी पर दी जाने वाली 3 दालें, 2 लीटर तेल मार्केट रेट या इससे कुछ कम रेट पर मिलेगा। बता दें सरकार ने कोरोना काल में करदाताओं को डिपो से सस्ते राशन देने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार के निर्देशों व कैबिनेट में फैसला होने के बाद करदाताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए थे। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकर दाताओं को डिपो में सस्ता आटा चावल देने के लिए फाइनल स्वीकृति दे दी गई है। निगम को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द राशन बहाल करें। दाल और तेल भी मार्केट रेट से कुछ सस्ता मिलेगा।
अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर शहीद हुए सिरमौर के 23 वर्षीय लाल अंचित कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव धार पंजेहरा पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुँचते ही हज़ारों की संख्या में जनसैलाब उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। हर तरफ केवल "भारत माता की जय","अंचित शर्मा अमर रहे" के नारे ही सुनाई पड़ रहे थे। माँ-बाप का इकलौता लाल तिरंगे में लिपटा हुआ जब अपने घर पहुंचा तो उनकी परिवार वालों की आंसुओं से भरी आँखे उनके दर्द बयां कर रहीं थी। माँ और बहन के रो-रो कर बुरे हाल थे जबकि पिता की नम आँखे और उनका चौड़ा सीना उनके गर्व को दर्शा रहा था। दोपहर के समय अंचित शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिमसंस्कार किया गया।
हिमाचल प्रदेश के बिजली उपभोगताओं को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत प्रदान की है। हिमाचल में अब बिजली के नये कनेक्शन पुरानी सिक्योरिटी राशि पर ही मिलेंगे। बता दें बिजली के मीटर लगाने के लिए उपभोगताओं से ली जाने वाली राशि कई गुना बढ़ा दी गई थी। पर अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य बिजली बोर्ड ने इस सिक्योरिटी राशि के आदेश स्थगित कर दिए हैं। एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट की नई दरें तय करने के लिए जल्द विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आयोग द्वारा नई दरें तय करने तक प्रदेश में पुरानी सिक्योरिटी राशि पर ही नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। शुक्रवार को बोर्ड प्रबंधन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिक्योरिटी राशि की नई दरों पर स्टे दे दिया है। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल गई है। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी की नई दरें तय होने तक प्रदेश में पुरानी दरें लागू रहेंगी। बिजली बोर्ड ने घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक कनेक्शनों पर एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। प्रदेश भर में विरोध के बाद सरकार ने बढ़ाई दरें वापस लेने का एलान किया था। शुक्रवार को बोर्ड प्रबंधन ने नई दरों के आदेश को स्थगित करते हुए पुरानी सिक्योरिटी राशि के मुताबिक ही नया बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया है।
आज पूरे केंद्र के साथ प्रदेश की भी कई ट्रेड यूनियनें राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। आज देश भर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ करोड़ों लोग गरजेंगे। इस हड़ताल का असर प्रदेश में भी दिख रहा है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी जिलों में कुछ प्राइवेट बस यूनियनें हड़ताल पर हैं। इस कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। लोग घंटो से बसों का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर बात की जाए राजधानी शिमला की तो शिमला में आज बसों से भरा लक्कड़ बाजार बस स्टैंड खाली नज़र आया। हालांकि वहां इक्का दुक्का सरकारी बसें नज़र आईं पर केवल 50% ऑक्यूपेंसी होने के कारण कई यात्रियों को अगली बस के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है। वहीँ सीमेंट प्लांट में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर यूनियनें भी इस हड़ताल का हिस्सा बन सकती हैं। इससे सीमेंट ढुलाई प्रभावित होगी। साथ ही कुछ टैक्सी ऑपरेटर्स भी हड़ताल पर रहेंगे। ये संगठन हड़ताल पर... हिमाचल में मजदूर संगठन सीटू, इंटक, एटक, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति, पोस्टल कर्मचारी यूनियन, नॉर्थ जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स पेंशनर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, प्रदेश प्राइवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन, हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, डीवाईएफआई, एसएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच हड़ताल करेंगे।
बिलासपुर। रैड क्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष झुम्पा जम्वाल ने बिलासपुर के लुहणू में रह रहे प्रवासी बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पढाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर बातचीत के दौरान पाया गया कि बच्चों के माता पिता नलवाडी के दौरान बिलासपुर आए हुए थे और कोविड-19 के कारण उनको यहाँ रुकना पड़ा, जिसके कारण बच्चो की पढाई छूट गई और ये बच्चे भिक्षा वृति में संलिप्त है। उन्होंने बच्चो से बात की और उनको कोरोना के खतरे से भी अवगत करवाया तथा उनको सफाई का विशेष ध्यान रखने आग्रह किया। इस दौरान उनको मास्क, साबुन, सर्दी से बचने के लिए कपडे और बच्चों को चोकलेट भी गई, साथ में उन्होंने बच्चों की पढाई की उचित व्यवस्था करने का भी आग्रह किया। उन्होंने गर्ल्स स्कूल के पास रह रहे बच्चों से भी बातचीत की जिसके तहत वहां शिक्षा की उचित व्यवस्था के लिए विभाग से बातचीत और रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्वय से एक केंद्र स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए सुशील पुंडीर को विशेष रूप से अधिकृत किया गया। इस अवसर पर सुशील पुंडीर, अजय उपाध्याय, विजय कुमार उपाध्याय, चाइल्ड लाइन बिलासपुर के प्रतिनिधि बलबीर, बाबू राम और प्रवीण कुमारी भी मौजूद रहे।
त्योहारी सीजन के चलते हिमाचल सरकार ने पथ परिवहन निगम की 14 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। ये बसें 11 से 13 नवंबर तक चलेंगी। प्रदेश में शिमला, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी समेत अन्य मुख्य डिपुओं से दिल्ली के लिए बसें भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिवाली आने वाली है, ऐसे में बहरी प्रदेशों से वपस आने वाले लोग व प्रवासी लोग अपने घरों का रुख करते हैं, ताकि वह अपने घरों में दिवाली मना सके। इसके चलते प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त 14 बसें चलने का निर्णय लिया है। जानकरी के अनुसार परिवहन निगम जहां 40 व इससे अधिक सवारियां होंगी, वहां स्पेशल बसें भेजेगा। सवारियां फोन पर भी अतिरिक्त बसों के लिए आवेदन कर सकेंगी। दिवाली वाले दिन निगम साधारण बसें चलाएगा। ये दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, मनाली, धर्मशाला, हमीरपुर, बैजनाथ और बद्दी से अलग-अलग रूटों पर चलेंगी।
राजगढ़। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया की हिमाचल इकाई द्वारा इस बार राज्य स्तरीय प्रेस दिवस का आयोजन वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले हमीरपुर में 17 नवंबर को किया जा रहा है। लगातार दो साल से यह कार्यक्रम जिला सोलन के बददी में आयोजित होता रहा है लेकिन अब एक नए जिले में कार्यविस्तार को गति देने के लिए इसका आयोजन हमीरपुर में रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर एनयूजे इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस शिरकत करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रेस कौंसिल आफ इंडिया के सदस्य आनंद राणा व राष्ट्रीय सचिव सीमा मोहन शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य व हमीरपुर इकाई के जिला प्रधान पकंज भारतीय ने बताया कि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रेस दिवस कार्यक्रम में पूरे प्रांत से ड़ेढ सौ से ज्यादा पत्रकार भाग लेंगे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। मांगो लेकर प्रदेश के अन्य संगठन भी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रि होंगे। पहली बार हमीरपुर जिला में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय सम्मेलन में आधा दर्जन के लगभग अन्य पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी भी एक मंच पर आकर पत्रकारों की मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। प्रदेश महामंत्री रुप किशोर ठाकुर ने बताया कि पत्रकारों की प्रमुख मांगो में हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर पेंशन लागू करना, पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करना, वेव मीडीया पोलिसी बनाने बारे, मान्यता प्राप्त की तर्ज पर गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी सुविधाएं देना, निशुल्क बस सेवा का प्रावधान करना आदि एक दर्जन मांगे शामिल है। हमीरपुर में राज्य स्तरीय प्रेस दिवस कार्यक्रम के बाद डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। पहली बार किसी जिला मुख्यालय पर इतना बडा सम्मेलन व प्रदर्शन हो रहा है जिसको लेकर राज्य के पत्रकारों में भारी उत्साह है। प्रदेश प्रवक्ता श्याम लाल पुंडीर ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन व यातायात व ठहराव तथा पंजीकरण व्यवस्था की तमाम जिम्मेदारी हमीरपुर व नादौन इकाई की होगी। जो दूरदराज के पत्रकार एक दिन पहले आ जाएंगे उनके ठहरने की व्यवस्था का जिम्मा जोगिंद्र देव आर्य, पंकज भारतीय, रणबीर ठाकुर व निष्पक्ष भारती को सौंपा गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी 16 तारीक को ही बंगाणा या हमीरपुर में रात्रि ठहराव करेंगे। अगले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके साथ आई टीम हिमाचल के प्रसिद्व शक्तिपीठों के दर्शन करेंगे।
आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कैबिनेट स्कूल पूरी तरह खोलने और कॉलेज के फर्स्ट और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षाओं में प्रमोट करने को लेकर भी फैसला कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर सस्ता राशन मुहैया कराने के लिए 50 राशनकार्डों पर भी डिपो खोलने और प्याज की आसमान छूतीं कीमतों पर मंथन किया जाएगा। सरकार ने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे प्याज के भाव पर नजर रखें। प्रतिदिन प्याज के दाम सरकार को भेजने के लिए कहा गया है। सरकार डिपो में भी आलू और प्याज बेचने पर विचार कर रही है। हालांकि, पूर्व में भी प्याज के दाम बढ़ने से सरकार ने डिपो में प्याज भेजा था, लेकिन सप्ताह बाद दाम गिरने से यह प्याज डिपो में ही खराब हो गया था। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड कक्षाओं के लिए नवंबर से नियमित कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। शिक्षा विभाग ने दो विकल्पों सहित इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा है। पहले विकल्प के तहत दसवीं और बारहवीं, दूसरे विकल्प के तहत नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को खोलने की योजना है। पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने को लेकर अभी सरकार का कोई विचार नहीं है।
बिलासपुर जिला में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। इन झटको से लोगों में दहशत फ़ैल गई है। हालांकी अभी तक किसी तरह के नुकसान की सुचना नहीं मिली है। झटकों का केंद्र बिलासपुर ही रहा। गौर रहे की इस से पहले जिला चम्बा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद से बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल सोमवार देर रात हो गया। कार्मिक विभाग ने सात जिलों के डीसी समेत कुल 21 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें चंबा जिले के उपायुक्त, राजधानी शिमला, ऊना, किन्नौर, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और हमीरपुर जिले के डीसी बदल दिए गए। सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदित्य नेगी को डीसी शिमला लगाया गया है। इसके अलावा विवेक भाटिया को हटाकर विशेष सचिव राजस्व एवं निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी दुनी चंद राणा को डीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, एमडी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम राघव शर्मा को डीसी ऊना, एमडी एचपीएमसी देबश्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, निदेशक टीसीपी रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर और नगर आयुक्त शिमला पंकज राय को डीसी लाहौल-स्पीति लगा दिया है। वहीं, डीसी शिमला रहे अमित कश्यप को श्रम आयुक्त के साथ-साथ एमडी सामान्य उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह डीसी ऊना रहे संदीप कुुमार को बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक, डीसी किन्नौर गोपाल चंद को विशेष सचिव ऊर्जा, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को निदेशक ऊर्जा, डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल को एमडी एचपीएमसी के साथ-साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर बागवानी विकास सोसायटी शिमला, प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड और एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
सात महीनों के लम्बे इंतज़ार के बाद सोमवार को प्रदेश भर में 10 वीं और 12 वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक स्कूल आ रहे बच्चों के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूलों में एंट्री मिल रही है। अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ स्कूल आने वाले छात्रों को शिक्षक कक्षाओं में नियमित रूप से पढ़ाएंगे। कोरोना वायरस के चलते बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रभावित न हो, इसके लिए सरकार ने शिक्षकों से गाइडेंस लेने स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को कक्षाओं में बिठाकर पढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक शिक्षक छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं डाल सकते। विद्यार्थियों की अटेंडेंस नहीं लगेगी। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा। अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं तो उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।
हिमाचल प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। आलम ये है की अब हिमाचल सरकार भी इस से अछूती नहीं रही है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना संक्रमित पाए गए है। परमार के अलावा प्रदेश भर में 234 नए मामले आए। इन मामलो में शिमला से 46, कुल्लू से 34, मंडी से 31, सिरमौर से 27, बिलासपुर से 23, सोलन से 22, काँगड़ा से 17, हमीरपुर से 16, चम्बा 9, लाहौल 5 और ऊना में 4 केस सामने आए हैं। वहीं नेरचौक में उपचारधीन दो लोगों की मौत भी हुई है। बुधवार को परमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनसे पहले मुख्यमंत्री, बंजार के विधायक और शहरी विकास मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बंजार के विधायक सुरेंदर शौरी के साथ सरकार के नुमाइंदों में कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले पॉजिटिव पाए गए और फिर कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। हालाँकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मुख्यमंत्री से पहले शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज भी परिवार समेत कोरोना की चपेट में आए थे। वहीं, उनसे पहले बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हुए थे। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 18008 पहुंच गए हैं। वहीं, अब तक सूबे में 250 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि, बीते कुछ दिन से सूबे में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है। अब 200 से नीचे केस रिपोर्ट हो रहे हैं, जबकि इससे पहले 300 से 400 लोग संक्रमित प्रतिदिन आ रहे थे।
कोरोना कल के बिच महीनो से बंद पड़ी अंतर्राज्यीय बस सेवा आखिरकार बुधवार को बहाल कर दी गई। 25 रूटों पर शुरू हुई बसों में पहले ही दिन से यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिला। पेहले ही दिन बसों में 70 से 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। यात्रियों के is रिस्पांस को देखते हुए HRTC ने 35 और नए रुटों पर बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। साथ ही इंटरस्टेट बस सेवा के लिए आज से यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। बुधवार को ऑनलाइन पोर्टल न खोलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी।
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मंगलवार सुबह मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाने पहुंची हैं। उन्होंने आज माता के दर्शन किए और अपने परिवार के कुशलक्षेम के लिए मन्नत मांगी। सुनीता आहूजा ने बताया कि वह माता चिंतपूर्णी के दरबार में लंबे समय से आना चाह रही थी लेकिन देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चलते वे यहां नहीं पहुंच पाई। अब जैसे जैसे परिस्थितियों सामान्य हो रही हैं वैसे ही उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंच शीश नवाया है। मंदिर के पुजारियों ने सुनीता आहूजा से मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। वहीं उन्हें माता की चुनरी और चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बता दें गोविंदा का परिवार पहले भी कई बार माता के दर्शन करने आ चूका है।
आज से हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में 100 फीसदी शिक्षक व गैर शिक्षक लौट आएं हैं। सरकार द्वारा 12 अक्टूबर से सभी स्कूलों में नई व्यवस्था लागु कर दी है। वहीं स्कूलों को स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की संख्या और कमरों के हिसाब से माइक्रो प्लान बना कर 17 अक्टूबर तक शिक्षा उपनिदेशकों को भेजने को खा गया है। साथ ही 15 से 17 अक्टूबर तक ई-पीटीएम कर अभिवावकों के साथ भी संवाद स्थापित करने कोख गया है। हालांकि विद्यार्थियों के स्कूलों में नियमित तौर पर बुलाने के फैसले का अभी इंतज़ार रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्तूबर के बाद शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है। हिमाचल में इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाना था पर BJP के विधायक के पॉजिटिव आने के मुख्यमंत्री क्वारंटाइन हो गए। कारणवश कैबिनेट की बैठक स्थगित करनी पड़ी। ऐसे में शिक्षा विभाग अपने स्तर पर फैसला लेते हुए अब स्कूलों को छात्रों के लिए खोलने से फ़िलहाल इनकार किया है। केंद्र की एसओपी को लागू करते हुए शिक्षा विभाग ने फिलहाल सोमवार से सौ फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को बुलाने का फैसला लिया है। 12 से 16 अक्तूबर तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का माइक्रो प्लान बनाया जाएगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व उद्योग मंत्री व श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने प्रधानमंत्री के उस वक्तयव पर निशाना साधा है जिसमे उन्होंने कहा था कि "सौगंध मुझे इस माटी की मैं देश नहीं बिकने दूँगा" उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कई सरकारी कंपनियों में हिस्सा बेच चुकी है। इसके अलावा एलआईसी सहित कुछ कंपनियों में हिस्सा बेचने की तैयारी है, जबकि कुछेक अन्य कंपनियों में आने वाले समय मे हिस्सा बेचा जाएगा। ऐसे में केंद्र सरकार के मंत्री यह कि कह चुके हैं कि 20 सीपीएसई (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्रक उद्यम) और उनकी इकाइयों में हिस्सेदारी बेची जाएगी और इसके अतिरिक्त 6 कंपनियों को बंद करने पर विचार हो रहा। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि केंद्र सरकार अगर हिस्सेदारी बेच कर विनिवेश की नीति फॉलो कर रही तो इससे नुकसान तो देश का हो रहा है और देश की आमजनता का हो रहा है। जिससे एक तो लोग बेरोजगार हो रहे हैं और देश की कंपनियों की नियंत्रण निजी हाथों ने जा रहा है। उन्होंने प्रश्न खड़ा करते हुए केंद्र सरकार से पूछा कि क्यों नीति आयोग ने वर्ष 2016 में 34 विनिवेश (कंपनियों में हिस्सेदारी बेचना) मामलों को मंजूरी दी गई थी और दूसरी तरफ नीति आयोग के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री कह रहे है कि मैं देश नहीं बिकने दूंगा। उन्होंने कहा कि क्यों सीपीएसई को बंद करने पर विचार या लिटिगेशन में हैं उनमें हिंदुस्तान फ़्लोरोकार्बन लिमिटेड, स्कूटर इंडिया, भारत पंप्स एंड कंप्रेशर्स लिमिटेड, हिंदुस्तान प्रीफ़ैब, हिंदुस्तान न्यूज़प्रिंट और कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फ़ार्मास्युटिकल्स लिमिटेड शामिल को बंद करने की बात की जा रही है और जो यूनिट्स लेनदेन या बेचे जाने की प्रक्रिया में हैं उनमें प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट (इंडिया) लिमिटेड, ब्रिज एंड रूफ सीओ इंडिया लिमिटेड, सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई), सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल), फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड और एनएमडीसी का नगरनार स्टील प्लांट शामिल है। इसके अलावा एलॉय स्टील प्लांट (दुर्गापुर), सलेम स्टील प्लांट, सेल की भद्रवती यूनिट्स, पवन हंस, एयर इंडिया और इसकी पांच सहायक और एक जेवी (जॉइंट वेंचर) भी बिकवाली प्रोसेस में हैं। इसके अलावा एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड, इंडियन मेडिसिन एंड फार्मास्युटिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) की कई यूनिट्स, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स, बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड को छोड़कर), नुमालीगढ़ रिफाइनरी में भारत पेट्रोलियम की हिस्सेदारी किसी सीपीएसई को बिकेगी, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड में भी केंद्र सरकार अपना हिस्सा घटा रही है या बेचने की तैयारी में है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि मैंने यह बात तथ्यों पर आधारित आंकड़ो पर रखी है और देश को नहीं बिकने देने वाली बात का स्पष्टीकरण भाजपा के नेताओं को देना होगा कि आखिर कब तक आप देश की जनता के आगे झूठ बोलोगे।
सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय कार्यालय बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के संस्थापक निर्मला राजपूत द्वारा की गई। जिसमें विशेष रुप से सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच महिला मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव जसविंदर कौर ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों ने हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस मौके पर निर्मला राजपूत एव रेखा बिष्ट ने बताया कि बताया कि सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच की स्थापना 9 नवंबर 2016 को हिमाचल के जिला बिलासपुर से हुई थी। पिछले कई वर्षों से सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच लगभग 17राज्यों में कार्य कर रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव जसविंदर कौर ने बताया कि सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच का मुख्य उद्देश्य देश की उन्नति एवं राष्ट्र हित के लिए जातीय भेदभाव को खत्म कर आपस में भाईचारा पैदा करना व इंसानियत धर्म का संचार करना है। उन्होंने बताया कि भारत देश के महिला मोर्चा के राज्य इकाइयां बनाई जाएंगी। इस मौके पर अनीता शर्मा, रीना ठाकुर, शीतल, ठाकुर रजनी बाला, किरण शर्मा, मंजू कंसल पदाधिकारी मौजूद रहे।
बिलासपुर में कहलूर सेवा विकास संस्थान द्वारा बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास वर्तमान में इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि युवा पीढ़ी अब नशे की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही है तथा अपना भविष्य ही नहीं बल्कि जीवन भी बर्बाद कर रही है। बच्चा जब मैदान से जुड़ता है तो उसमें भाईचारा व एकता जैसे संस्कार अपने आप आ जाते हैं। यह बात बिलासपुर में कहलूर सेवा विकास संस्थान के प्रयासों का अवलोकन करने पहुंचे सीआरपीएफ-51 बटालियन चंडीगढ़ के कमांडेट निसार मोहम्मद ने कहीं। उन्होंने कहा कि संस्था ने जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। नगर के डियारा सेक्टर स्थित माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में शनिवार के सांध्यकालीन सत्र में अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने शिरकत की तथा बच्चों को खेलों के बारे में अपने अनुभव सांझा किए तथा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अंतराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी एवं डिप्टी कमाडेंट सीआरपीएफ-133 बटालियन रांची हमीद खान ने बच्चों को खेलों और खिलाड़ियों के खानपान के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में एक खेल को चुनना होगा, ताकि उसी पर अपना सारा ध्यान और प्रेक्टिस केंद्रित कर लक्ष्य का प्राप्त किया जा सके। हमीद खान ने कहा कि मौजूदा दौर प्रतिस्पर्धा का है, खिलाड़ियों को चाहिए कि मैदान में खूब मेहनत करें और ऐसा कमाल करें कि उनके साथ देश का नाम भी रोशन हो। ऊना जिला से ताल्लुक रखने वाले हैंडबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रेहान दूबे ने बच्चों से खूब बातचीत की और उन्हें फिट रहने रहने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर खेलों के नाम से जाना जाता है, तथा एक बार फिर से नई पीढ़ी को खेलों से जोड़ने का प्रयास अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि प्रतिभावान इन बच्चों की जो भी मदद होगी की जाएगी। इस मौके पर कहलूर सेवा विकास समिति के प्रधान सन्नी कुमार ने तीनों अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई और प्रेरणा देने के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मेजर ध्यान चंद जयंती से संस्था द्वारा बच्चों को खेलों से जोड़ने की शुरूआत की है जो लगातार जारी है। बच्चों को खेलता देख अभिभावकों में भी प्रसन्नता की लहर है। इस कार्यक्रम में सस्था की ओर से अजय राणा, दिनेश कुमार, अनिकेत कल्याण, रजत कुमार, स्टार्क, मनीश कुमार आदि मौजूद थे।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे बेशक जितना चाहें अपनी विरोधी पार्टियों की निंदा-आलोचना अवश्य करें, किन्तु उन्हें विरोध पक्ष के नेताओं से बहुत कुछ सीखना अपने व देश हित्त में रहेगा। राजेश धर्माणी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत की आजादी की लड़ाई में निरंतर 16 वर्षों तक जेल की कठिन यातनाएं सहने वाले देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू का संबंध इलाहबाद के बहुत ही धनाड्य परिवार से था । उनके पिता राष्ट्रीय स्तर के बहुत बड़े वकील थे । उनके परिवार का रहन-सहन शाही ठाठबाठ व भारी खर्चों पर आधारित था । उनके परिवार के कपड़े तक विदेशों से प्रेस होकर आया करते थे । किन्तु आजादी कि लड़ाई में कूद कर सार्वजनिक और राजनैतिक क्षेत्र में आते ही जवाहरलाल नेहरू ने इन सभी एशोआराम का त्याग करके महात्मा गांधी के आह्वान पर केवल सूत के बने खादी वस्त्र पहनने आरंभ कर दिये थे, जिस स्वभाव को उन्होने प्रधान मंत्री बनने के बाद भी नहीं छोड़ा था । राजेश धर्माणी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि नेहरू-गांधी परिवार को अपने आड़े –तिरछे हमलों का शिकार बनाने वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप को कभी चाय वाला तो कभी चौकीदार कहते हैं । किन्तु विश्व के सबसे समृद्ध व शक्तिशाली अमेरिका के राष्ट्रपति वाली सुविधाओं वाला अपने लिए 8,500 हज़ार करोड़ रुपए का हवाई जहाज खरीदते हैं । जबकि 10 लाख रुपए का विदेशों से मंगवाया गया सूट पहनते हैं । राजेश धर्माणी ने प्रधानमंत्री का ध्यान उनकी विदेश यात्रों की ओर खींचा जिन पर केवल कथित अपनी वाहवाही के लिए 580 करोड़ रुपए की राशि व्यय कर दी गई और इससे भी कई गुना राशियां उनका स्वागत करने वाले देशो को अनुदान के रूप में देने की घोषणा कर दी गई ।राजेश धर्माणी ने पूछा कि जिस देश की फौज बार- बार दो आक्रामक देशों से घिरे भारत देश को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक जहाजों, आधुनिक गोला –बारूद और सेफ़्टी जैकेट के अभाव को समाप्त करने की वर्षों से मांग कर रही हो, क्या उस देश के प्रधान मंत्री को इस प्रकार की फिजूल खर्ची शोभा देती है ।
कांग्रेस पार्टी के नेता व सदर बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कोविड-19 महामारी के निरंतर बढ़ रहे प्रकोप की ओर विशेष ध्यान देने और इस पर शीघ्र अति-शीघ्र रोक लगाने के लिए विशेषज्ञों की बैठक आयोजित करने की मांग की है ताकि एक विस्तृत व्यवहार प्रणाली निश्चित करके उसे सख्ती से लागू किया जा सके और हर रोज कोरोना के कारण हो रही मौतों को रोका जा सके । रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि उनकी सूचनाओं के अनुसार हालांकि केंद्र सरकार ने इस महामारी का मुक़ाबला करने के लिए अथवा इससे पीड़ित रोगियों के उचित इलाज के लिए सभी आवश्यक साधन व सुविधाएं उपलब्ध कारवाई हैं, किन्तु फिर भी इलाज के दौरान भारी अनियमितताओं, कुप्रबन्ध व अव्यवस्थाओं के कारण मौतों के मामले निरंतर बढ़ते चले जाने के समाचार हैं, जो सभी के लिए चिंता का विषय है। बंबर ठाकुर ने कहा कि ऐसे भी आरोप लग रहे हैं और शिकायतें मिल रही है कि अस्पतालों में सरकार द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का कुछ स्टाफ अपना दाईत्व निभा पाने में आना-कानी कर रहा है, जो व्यवहार रोगियों पर भारी पड़ रहा है। अस्पतालों में रोगियों की देख-भाल सुनिश्चित बनाने के लिए स्टाफ की कोई चेकिंग भी नहीं हो रही है । जिस कारण कुछ लोग अपने दायित्वों से विमुख हो रहे हैं, जो और भी अधिक चिंता का विषय बनता जा रहा है। बंबर ठाकुर ने कहा कि यह विषय केवल बिलासपुर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की चिंता का कारण बन गया है, जिस व्यवस्था को सुधारना सरकार के अपने हित्त में भी है । बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए श्वेत पत्र जारी करके सारी स्थिति स्पष्ट की जाये और प्रदेश के लोगों को विश्वास में लिया जाये कि केंद्र सरकार से कोरोना का मुक़ाबला करने के लिए प्रदेश सरकार को कब- कब कितना- कितना धन प्राप्त हुआ है तथा कितने पी पी ई किट , वेंटीलेटर व अन्य संबन्धित सामाग्री प्राप्त की है और उसे प्रदेश के किस - किस अस्पताल में उपलब्ध करवा कर कोविड-19 के रोगियों का इलाज संभव किया है ।
आज प्रदेश में कोरोना से दो मौते हो गई हैं। बता दें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बिलासपुर के एक व्यक्ति और एक कुल्लू के व्यक्ति की मृत्यु हो गई हैं। बिलासपुर निवासी मृतक 58 वर्ष का था और कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से देर रात उसने दम तोड़ दिया। वहीं कुल्लू निवासी मृतक ने शुक्रवार सुबह दम तोडा। वह 55 वर्षीय थे व कुल्लू के भुंतर से ताल्लुक रखते थे।
सुप्रीम कोर्ट ने 2630 एसएमसी शिक्षकों को राहत पहुंचाई है। बता दें SC ने हिमाचल हाईकोर्ट के एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी के माध्यम से हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी गई है। मनोज रोंगटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का SC में प्रदेश सरकार की ओर से एसएलपी दायर करने और शिक्षकों के हित में खड़े होने के लिए आभार जताया है। बता दें की हिमाचल प्रदेश HC ने बीते महीने 2630 एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने का फैसला सुनाते हुए इनकी जगह छह माह में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला दिया था। ये एसएमसी शिक्षक प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों में काफी वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अस्थाई तौर पर इनकी तैनाती की थी। एसएमसी शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार ने भी एसएलपी दायर की थी।
कोरोना पॉजिटिव विधायक के समपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। मुख्यमंत्री के तीन दिन क्वारंटाइन होने के कारण 9 अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की मीटिंग टल गई है। मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बता दें सीएम तीन दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं, ऐसे में अब कैबिनेट की बैठक ताल दी गई है। इस बार की कैबिनेट बैठक को अहम मन जा रहा था। इस बार इंटरस्टेट बसों के चलने और स्कूल खोलने जैसे मुद्दों पर फैसले होने वाले थे।
मंगलवार को अटल टनल रोहतांग के पास बड़ा हादसा होते-होते टला है। बता दें मनाली-केलांग मार्ग पर, अटल टनल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे, आलू की बोरियों से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया। गनीमत रही उस समय कार में मौजूद व्यक्ति ने ट्रक की स्पीड को भांप लिया और कार से छलांग मार सुरक्षित दूरी पर चला गया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक कार हरयाणा से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की थी व हादसे के समय हाईवे के किनारे पर पार्क थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आता हुआ एक ट्रक अचानक कार पर पलट गया। ऑय विटनेसेस की मने तो हादसे से पहले गाड़ी की पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने ट्रक की स्पीड भांपते हुए सुरक्षित जगह के लिए छलांग लगा दी। हालाँकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर व्यक्ति बाल-बाल बचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के हिमाचल दौरे के बाद कुल्लू के बंजार से विधायक सुरेंदर शौरी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि 3 अक्टूबर को पीएम ने रोहतांग अटल टनल का शुभारम्भ किया था। उस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया पीएम के संपर्क में रहे। अब वहीं बीते कल कुल्लू के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस के बाद से ही सीएम ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम पॉजिटिव आए विधायक के प्राइमरी कांटेक्ट में थे। स्वास्थ्य विभाग को शौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट टनल उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले 2 अक्तूबर को ही मिल गई थी। हिमाचल सरकार की इस बड़ी चूक से पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए भी कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। इस खबर ने हिमाचल में हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग कि इस चूक से सीएम कार्यालय से लेकर पीएम कार्यालय तक कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री कि माने तो शौरी के पॉजिटिव होने की जानकारी उन्हें 3 अक्तूबर को मिली थी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, अटल टनल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से नजदीक से बात करने वाले वन मंत्री राकेश पठानिया भी संक्रमित विधायक के संपर्क में आए थे। वह भी आइसोलेट हो गए हैं। पठानिया ने कहा कि शौरी के पॉजिटिव आने की जानकारी मुख्यमंत्री के क्वारंटीन होने के बाद मिली है। उन्होंने बताया कि शौरी से दूर से ही उनकी मुलाकात हुई थी और दोनों ने ही मास्क लगाए थे। फिर भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुख्यमंत्री, मंत्री के क्वारंटीन होने के बाद सीएम से ही प्रदेश के कई दिग्गज नेता, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा समेत अन्य क्वारंटीन हो गए हैं। वही शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने विधायक से मुलाकात नहीं की थी। इस वजह से वह अभी तक क्वारंटीन नहीं हुए हैं।
परिवहन विभाग की ओर से इंटरस्टेट बसों में व्यवस्था को लेकर एसओपी तैयार कर दी गई है। जारी निर्देशों के मुताबिक अब हिमाचल सरकार द्वारा बहरी राज्यों के लिए जाने वाली बसों में बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी। सीट नंबर 2 से 6 तक सीटें इनके लिए रिज़र्व रहेंगी, वहीं 1 नंबर सीट कंडक्टर के लिए रहेगी। कंडक्टर सवारियों को बस में चढ़ने से पहले टिकट देगा। साथ ही बिना मास्क बसों में किसी को सफर नहीं करने दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार कर सरकार को भेज दी है। अब इस मामले को कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटर स्टेट बसें 60 प्रतिशत सीटों के साथ शुरू होंगी। डीलक्स बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर यात्री सफर कर सकेंगे। यानी अब 100 सीटर बसों में 50 यात्री सफर कर सकेंगे।
जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर की बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चमन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में राजेंद्र हांडा वरिष्ठ अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया व उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। राजेन्द्र हांडा एक काबिल वकील होने के साथ साथ सक्रिय समाजसेवी भी थे। वह हमेशा गरीबों को सहयोग करने वाले व्यक्तित्व थे। जिला अस्पताल में लगे नियमित लंगर में भी उनका हमेशा तन मन धन से सहयोग रहा। स्वर्गीय राजेंद्र हांडा स्पष्ट वादी व निडर अधिवक्ता थे। इमरजेंसी के समय 1975 में वह जेल में भी रहे। जिला अधिवक्ता संघ उनकी आत्मा को हमेशा शांति के लिए प्रार्थना करता है वह परिवार को सांत्वना देता है कि भगवान उनको इस क्षति को पूरा करने के लिए शक्ति प्रदान करें। बैठक में जिला व सत्र न्यायाधीश राकेश चौधरी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हितेन्दर शर्मा, न्यायिक दण्डाधिकारी निकिता ताहिम, वरिष्ठ अधिवक्ता के के शर्मा, के के कौशल, अमृतलाल नड्डा, तेजस्वी शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, सर्वजीत सिंह, आदित्य मोहन, विजय ठाकुर, जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज, नीरज बसु, रोशन लाल ठाकुर, रामशरण ठाकुर, रतन लाल शर्मा, होशियार सिह ठाकुर, भगत सिंह वर्मा, अश्वनी वात्सायन, राम लाल ठाकुर, ओम प्रकाश गौतम, अमर सिंह ठाकुर, राजेन्द्र रघु, राजेश भारद्वाज, प्रवेश चन्देल, राज कुमार, संजीव रनोट, विजय जालप, बाबू राम ठाकुर, मस्त राम बंसल, कुलदीप शर्मा, मनीष चंदेल, रूप लाल कटवाल, निर्मल परमार, पंकज वर्मा, राकेश कुटाल, नवजोत कुटाल, चंदन राणा, वनिता धीमान, प्रवेश चंदेल, कुसुम संख्यान, पूजा, निशा, स्वतंत्र कुमार, इंदर मोहन, गोपाल ठाकुर, अनुराग पंडित, अमित शर्मा, अनुपम शांडिल्य, रमित ठाकुर, अनिरुद्ध शर्मा, पंकज पाठक आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
लाडली फाउंडेशन के राज्य महासचिव बिलाल शाह ने राज्य अध्यक्ष शालू की सहमति से जिला बिलासपुर के साई खारसी निवासी रमा शर्मा को लाडली फाउंडेशन सचिव नियुक्त किया। गौरतलब है कि रमा शर्मा कई वर्षों से रेनबो स्टार क्लब के साथ मिलकर सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा कटिबद्ध रही हैं। महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वन संपदा संरक्षण, कुष्ठरोग की जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम जैसे सामाजिक कार्यों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है। लाडली फाउंडेशन की जिला सचिव रमा शर्मा का कहना है कि भविष्य में उनका यही उद्देश्य है कि कहीं भी कोई सामाजिक विसंगति न हो। कोई भी गरीब भूखा ना सोए और कमजोर वर्ग को न्याय मिले इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहती हैं।
अभी 10 -12 दिन पुरानी ही बात होगी जब लोकसभा में पीएम केयर्स पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सदन में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा बोल गए थे। उनके इस बात पर सड़क से संसद तक हंगामा खड़ा हो गया था और बात इतनी बढ़ी की अधीर रंजन को इस पर सफ़ाई देनी पड़ गई थी। हालाँकि अनुराग ने इसे सकारात्मक तौर पर लिया व खुद पर चिपके हिमाचल का छोकरा टैगलाइन पर गर्व होने की बात कही और हिमाचल प्रदेश में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला जहां युवाओं ने खुद को इस स्लोगन से जोड़ लिया। आज अटल टनल के उद्घाटन के लिए मनाली पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के शुरुआत में अनुराग ठाकुर को हिमाचल नू छोकरो कह के सम्बोधित किया और मुस्कुरा कर उनकी तरफ़ देख पड़े। लोग प्रधानमंत्री के इस सम्बोधन के कई मायने निकाल रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नवरत्नों में शामिल अनुराग ठाकुर के ऊपर उनका गहरा विश्वास है और मानो हिमाचल नू छोकरो कह के मोदी विपक्ष को संदेश दे रहे हैं कि आप मेरे अपनों का अपमान करोगे तो मैं आपको बख्शुंगा नहीं। मोदी का यह कहना उनके और अनुराग ठाकुर के बीच की अतरंगता दिखाता है। बहरहाल एक बात तो साफ़ है मोदी कभी कुछ भूलते नहीं और उन्हें किसे कब कहां और कैसे जवाब देना है यह भली भांति मालूम है।
जिला बिलासपुर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण देखा। उद्घाटन समारोह और प्रधानमंत्री के अभिभाषण का सीधा प्रसारण देखने व सुनने के लिए बिलासपुर सदर के किसान भवन, श्री नैना देवी जी के मातृ सदन, घुमारवीं के रैन बसेरा तथा झंडूता में एलइडी लगाई गई थी तथा बैठने की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामाजिक दूरी तथा फेस मास्क का प्रयोग करके ही ऐतिहासिक समारोह देखा। जिला में उद्घाटन समारोह को देखने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी काफी संख्या में लोग जुड़े। पंचायत स्तर पर भी समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
करणी सेना हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने बताया कि 6 अक्टूबर को करणी सेना हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जिला मंडी के नेरचौक हिमगिरि रिजॉर्ट में आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे आरंभ होगी। इस बैठक में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस बैठक में करणी सेना के संगठन की रूपरेखा तय की जाएगी और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय की जाएगी। पीयूष चंदेल ने बताया कि बैठक में कुछ पदों पर भी विचार किया जाएगा और कुछ नए पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में करणी सेना के साथ खासतौर पर युवा जुड़ा है इसलिए युवाओं के हक के लिए करणी सेना आने वाले समय में पूरे प्रदेश में आवाज उठाएगी और बेरोजगारी के मुद्दे पर करणी सेना अपनी आवाज बुलंद करेगी। चंदेल ने बताया कि इस बैठक में सभी जिला के विधानसभा के और प्रदेश के पदाधिकारी आमंत्रित हैं और सभी जिलों की जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यों की रिपोर्ट भी ली जाएगी।
कांग्रेस पार्टी जिला बिलासपुर की बैठक आज कांग्रेस पार्टी ऑफ़िस बिलासपुर में अध्यक्षा अंजना धीमान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को भी याद किया व लाल बहादुर शास्त्री को भी याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस बैठक में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर व तिलक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षा अंजना धीमान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर तिलक राज शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। सभी पदाधिकारियों ने आज बिलासपुर में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के ख़िलाफ़ ज़ोरदार धरना प्रदर्शन आयोजित किया। अंजना धीमान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने तानाशाही का समय पर परिचय देते हुए जन विरोधी बिलों को पास कर देश को बरबादी की ओर लेकर जा रही है, साथ ही अंजना धीमान ने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार पर रोष प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कार्यशैली की घोर निंदा की। अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुनाहगारों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी हद तक जाने को आतुर दिखती है। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में विपक्षी पार्टी की आवाज़ को सत्ता पक्ष नहीं दबा सकता यह लोकतंत्र की हत्या है। इस बैठक में अनुराग पंडित, सुनील शर्मा, संदीप सांख्यान, हीरा पाल सिंह, मीरा भोगल, शिप्रा गौतम, चम्पादेवी, प्रीति भाटिया, तेजस्वी शर्मा, गोदावरी चंदेल, लज्जा देवी, राकेश ठाकुर, आशा देवी, सीमा शर्मा, मीना शर्मा, विशाल चंदेल, गौरव, आशीष ठाकुर, विजय वर्धन, रजनी, ललित, दीप कुमार, कमल, निशांत, हंस, मस्त राम व अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बिलासपुर। राष्ट्रपिता गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बिलासपुर में कार्यरत महिला साहित्यकार संस्था की जिला बिलासपुर इकाई ने ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें विभिन्न विदुषी कवियित्रीयों ने भाग लिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अनेक राम सांख्यान रहे। डॉ. सांख्यान अखिल भारतीय साहित्य परिषद बिलासपुर के भी अध्यक्ष हैं। संस्था के सम्मानित संयोजक डॉ. रविंद्र ठाकुर ने अपनी उपस्थिति से काव्य गोष्ठी की शोभा बढ़ाई। सर्वप्रथम महिला साहित्यकार संस्था की अध्यक्ष शीला सिंह ने मुख्य अतिथि व संयोजक का स्वागत करते हुए संस्था की प्रदेश अध्यक्ष रीता सिंह का आभार व्यक्त किया। गोष्ठी का संचालन संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. हेमा ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। प्रबुद्ध कवियित्री प्रतिभा शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। संस्था की महामंत्री शालिनी शर्मा ने बहुत सुंदर कविता 'चाहिए एक बापू और' प्रस्तुत की। विजय कुमारी सहगल ने 'महात्मा गांधी जिनका नाम था वो आजादी का तूफान था' कविता पढ़ी। प्रतिभा शर्मा ने 'भारत मां की करो बंदना, सुंदर कविता का वाचन किया। मीना चंदेल ने 'बापू जी फिर आना होगा' सुंदर कविता प्रस्तुत की। हेमा ठाकुर ने महात्मा गांधी की सामाजिक उत्थान से ओतप्रोत 'सत्य की राह दिखाते बापू' कविता पढ़ी। संस्था की अध्यक्ष शीला सिंह ने 'महात्मा गांधी युग पुरुष थे' कविता पढ़ी और बाद में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई शिक्षाप्रद बातों पर प्रकाश डाला। संयोजक डा. रविंद्र ठाकुर ने काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत की गई सभी प्रकार की कविताओं तथा महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर व्याख्या की। उन्होंने महिला साहित्यकारों द्वारा प्रस्तुत कविताओं की सराहना की। अंत में मुख्य अतिथि डॉ. अनेक राम सांख्यान ने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई अनेक बातों तथा उनके द्वारा दी गई शिक्षा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की काव्य गोष्ठी के माध्यम से साहित्य गतिविधियों को गतिशीलता प्रदान करने का अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से हुई।
गोविंदसागर झील किनारे स्थित बिलासपुर शहर में इन दिनों एक वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग चल रही है। युवा निर्देशक रोहित सोनी के निर्देशन में चल रही इस सीरीज को जिला बिलासपुर की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जा रहा है। इसमें जिला बिलासपुर के करीब 40 कलाकार काम कर रहे हैं। पिछले दो दिनों से जारी शूटिंग आगामी चार दिनों तक जारी रहेगी। पांच एपिसोड की इस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसे युवक पर आधारित है, तो मल्टीपल डिस्ऑर्डर का शिकार है। वह कैसे इस बीमारी से ग्रस्त होता है और बचपन से उसे किन परिस्थितयों से गुजरना पड़ा, यह सब वेब सीरीज में दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज की कहानी भी रोहित सोनी ने स्वयं लिखी है। वहीं, रंगकर्मी अभिषेक डोगरा वेब सीरीज में एसोसिएट डॉयरेक्टर व डॉयरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) के रूप में काम कर रहे हैं। वेब सीरीज में बिलासपुर के रंगकर्मी नवीन सोनी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि वरिष्ठ रंगकर्मी सुशील पुंडीर, अभिषेक सोनी, शिवांगी रघु, पारूल चौहान, अंजना शुक्ला, मन्नत कपिल, मिलाप शर्मा, आसिफ व शुभम सहित अन्य कलाकार विभिन्न किरदार निभा रहे हैं। निर्देशक रोहित सोनी के मुताबिक शूटिंग से पहले सात दिनों की कार्यशाला भी आयोजित की गई थी जिसमें वेब सीरीज की कहानी के बारे में विस्तार से बताया गया और मुख्य किरदार निभा रहे कलाकारों को ट्रेनिंग दी गई। बताते चलें कि मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले रोहित सोनी पिछले लंबे समय से फिल्मी दुनिया से जुड़े हैं। उन्होंने इंस्टीच्यूट ऑफ क्रेटिव एक्सीलेंस (आईसीई) बालाजी टेलीफिल्मस मुंबई से एक साल का एक्टिंग कोर्स करके अभिनय की बारीकियां सीखी हैं। साथ ही मुंबई में तीन वर्षों तक रंगमंच की गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया है। इससे पहले रोहित सोनी शॉर्ट फिल्म वन फाइनल हिट व कुटुंब का निर्माण कर चुके हैं। इसमें से कुटुंब फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवलस में दिखाया जा चुका है। निर्देशक रोहित सोनी ने बताया कि अभी तक इस वेब सीरीज फिल्म का नाम चयनित नहीं किया गया है लेकिन, जल्द ही इसके नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। इस वेब सीरीज को बड़े फिल्म फेस्टिवल में भेजने की योजना है। इस वेब सीरीज में काम करने वाले अधिकतर कलाकार बिलासपुर के उड़ान थियेटर ग्रुप से जुड़े हैं।
बिलासपुर। भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश, कार्यालय बिलासपुर द्वारा पूर्ण राज्यत्व की 50वीं जयन्ती समारोह एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में मेरा हिमाचल व राष्ट्रीय एकता विषय पर ज़िला स्तरीय ऑनलाईन स्कूली चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में ज़िला भर के स्कूलों से लगभग 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक के निर्णय अनुसार कनिष्ठ वर्ग में शिवांश शर्मा कक्षा 8वीं राजकीय माध्यमिक पाठशाला मिहाड़ा ने प्रथम स्थान, स्वास्तिका कक्षा 7वीं डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल घुमारवीं द्वितीय स्थान, अलौकिक कक्षा छठी, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बिलासपुर व ज्योति कक्षा 8वीं राजकीय उच्च पाठशाला सलणू ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान, अंशिका कक्षा छठी, राज वरि माध्यमिक पाठशाला नालटी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में रजनीश कौर, कक्षा 9वीं राज वरि माध्यमिक पाठशाला बैहल प्रथम, सिया गौतम कक्षा 10वी, अल्फा वरि माध्यमिक पाठशाला बरठीं द्वितीय, प्रियंका शर्मा कक्षा 10वीं राजकीय वरि0 माध्यमिक पाठशाला कल्लर व इशिता चन्देल, कक्षा 9वीं मिर्नवा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं ने संयुक्त रूप से तृतीय तथा उदय राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नांगे ठाकुर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर के प्रागण से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें रामधुन रघुपति राघव राजा राम नामक भजन का भी गान किया गया। प्रसिद्ध चित्रकार विजय राज उपाध्याय ने निर्णायक के रूप में शिकरत की।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर की अगुवाई में दर्जनों युवाओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई मनीषा बाल्मीकि बलात्कार व हत्याकांड मामले को लेकर कैंडल मार्च निकाल रोष प्रदर्शन किया। उसके बाद सभी युवा कॉलेज चौक पर एकत्रित हुए और उस युवती की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर आशीष ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार की न्यायिक व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में न्यायिक व्यवस्था चरमराई हुई है, एक गरीब बच्ची को पहले दुष्कर्मियों द्वारा हवस का शिकार बनाया जाता है। उसके बाद उसके साथ बर्बरता का व्यवहार किया जाता है, फिर रात के अंधेरे में बिना उसके माता पिता की इजाजत के बिना उसके शव का दाह संस्कार कर दिया जाता है, इससे उत्तर प्रदेश की न्याय व्यवस्था शक के घेरे में आती है। आशीष ठाकुर ने पूछा है कि सरकार इस मामले के जो भी सबूत है उनको मिटाने की कोशिश किसके इशारे पर कर रही है। इस तरह के घटनाक्रमों से सरकार की छवि पर निशान उठाना लाजमी है और इस मामले में बहुत बड़े षड़यंत्र की बू आ रही है। आशीष ठाकुर ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द संसद में बलात्कारियों के खिलाफ बिल पास किया जाए और सख्त से सख्त सजा का प्रावधान किया जाए ताकि निकट भविष्य में कोई दूसरा व्यक्ति इस तरह के कृत को अंजाम न दे सके। साथ मे युवा नेता ने सरकार से मांग की है कि पीड़िता के परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलवाए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई अंकुश ठाकुर, नरेश कुमार, कमल किशोर, राहुल, अजय, समी, रजनी, मीना देवी, शिवानी, मुकेश, राजेश, राकेश, मुकुल, बंटी, सनी, विवेक व अन्य युवा उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम से जोड़ा गया है जिसकी अध्यक्षता एडीसी तोरुल रवीश ने की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियों को समान अधिकार दिलाने के लिए व भेद-भाव खत्म करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में पुरूर्षो और लड़कों को भी आमंत्रित किया जाए ताकि उनकी सोच को बदला जा सके है और लड़का और लड़की के भेद-भाव में समानता लाई जा सके व एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रूण हत्या समाज के लिए एक अभिशाप है तथा बेटियां भी बेटो से कम नहीं है और अगर उन्हे मौका मिले तो वह हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इस अवसर पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम पर आधारित रैली भी निकाली गई जिसे एडीसी तोरुल रवीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला, जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला, बाल परियोजना अधिकारी नीलम टाडू, नरेन्द्र कुमार तथा जिला की वृद्ध परिवेक्षकाएं और आंगनवाडी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।
अटल टनल रोहतांग के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने लाहौलियों को एक और बड़ी सौगात दी है। बता दें अटल टनल रोहतांग के उत्तरी पोर्टल में पीर पंजाल की पहाड़ी में जल्द ही बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा बनाई जाएगी। यह प्रतिमा लगभग 328 फीट यानि 100 मीटर ऊंची होगी। यह प्रतिमा अफगानिस्तान के बामियान की तर्ज बनाई जाएगी। इस निर्माण में लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट को खुद प्रधानमंत्री ने सहमति दी है। हिमाचल सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रतिमा का निर्माण केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की देखरेख में गुजरात की एक निजी फर्म को सौंपा जाएगा। सिस्सू गांव के पार विख्यात वॉटर फाल के पास पीरपंजाल की पहाड़ी को कुरेद कर बुद्ध प्रतिमा बनाई जाएगी। इस निर्माण से जनजातीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आय के नए द्वार खुलेंगे।
बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील की पनोह पंचायत के सनौर गांव के जीत राम ने सब्जी उत्पादन से कामयाबी की प्ररेक कथा लिखी है। जीत राम हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना-चरण एक के तहत बकरोआ उपयोजना के एक लाभार्थी है। जीत राम के पास 1.45 हैक्टेयर कृषि भूमि है, जिसमें से 1.35 हैक्टेयर पर वह खेती करते है। बकरोआ उपयोजना की सनौर गांव की 10.37 हैक्टेयर कृषि भूमि और 48 कृषक परिवारों को लाभ हुआ है। इस उपयोजना के तहत किसानो को पावर बीडर, सोलर स्पे्रयर व टपक सिंचाईसुविधा उपलब्ध करवाई गई है। किसानो को सब्जी उत्पादन के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ उच्च पैदावार वाले बीज व गुणवता वाला प्लांटिग मैटीरियल उपलब्ध करवाने में भी सहायता की गई है। उप योजना के शुरु होने से पहले जीत राम भी अन्य कृषको की तरह पारम्परिक खेती कर रहे थे और महज दस प्रतिशत कृषि भूमि पर सब्जी उगाते थे। खेती से घर व बच्चो की पढाई का खर्च बड़ी मुश्किल से चल रहा था। उनकी सालाना आय महज 56 हजार थी। बकरोआ उप योजना के शुरु होने के साथ ही जीत राम ने कृषि विभाग के सहयोग से 1000 वर्ग क्षेत्र में दो पालीहाउस स्थापित किए। विशेषज्ञो के दिशा निर्देश व तकनीकी सहायता से जीत राम ने 2020 के खरीफ सीजन में खीरा, टमाटर, बैंगन, भिण्डी व वेल वाली फसलो की खेती की और 0.24 हैक्टेयर से 1 लाख 85 हजार की आय अर्जित की। खरीफ सीजन के शानदार नतीजो को देखते हुए इस बार जीत राम ने बड़े पैमाने पर गोभी, ब्रोकली व पतीदार सब्जी उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ाए है।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चलते काफिले के दौरान सड़क हादसे में हिमाचल के सिरमौर का 42 वर्षीय जवान शहीद हो गया। सिरमौर के धारटीधार इलाके की नौनी (जामटा) पंचायत के कटीयार गांव के सुरेश कुमार, सेना की 155 टी ए बटालियन में शोपियां में तैनात थे। गत 29 सितंबर को सेना की लगभग 100 गाड़ियों का काफिला जम्मू से श्रीनगर के लिए निकाला। उनमें से बीच की गाड़ी उधमपुर के समीप दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें हवलदार सुरेश कुमार भी सवार थे जिन्हें दुर्घटना के बाद सैनिक अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। 30 सितंबर को शहीद की पार्थिव देह उधमपुर से घर के लिए रवाना कर दी गई। देर रात शहीद की पार्थिव देह नाहन पहुंची और रात को नाहन मे ही रखी गई। गुरूवार को प्रातः 8:00 बजे शहीद की पार्थिव देह भूतपूर्व सैनिक संगठनों व स्थानीय लोगों के कफिले के साथ शहीद के पैतृक गांव कतयाड़ के लिए लाया गया। रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। पिता जोगेंद्र सिंह, माता शीला देवी व शहीद की पत्नी शीला देवी तथा बेटे आर्यन एवं विवेक व परिवार तथा गांव के लोग पार्थिव देह को देखकर बिलखने- चिल्लाने लगे। गांव तथा पूरे इलाके में शोक की लहर है। शहीद के जेष्ठ पुत्र विवेक ने पवित्र देह को मुखाग्नि दी। उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता की जय, शहीद सुरेश अमर रहे के नारे लगाए। उपस्थित सभी लोगों ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। नौनी ग्राम पंचायत के प्रधान नरेश ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर श्मशान घाट के लिए पहाड़ी और संकरा रास्ता होने के बावजूद भी साफ-सफाई तथा देह संस्कार के लिये बहुत अच्छी व्यवस्था की जिसके लिए सभी लोगों ने उनकी सराहना की। इस मौके पर मुख्यतः परिवार के सदस्यों और सगे संबंधियों के अलावा डीसी सिरमौर डॉ० आर के परूथी, अतिरिक्त एसपी सिरमौर बबीता राणा, एसडीएम विवेक, नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई से अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू, पूर्व सैनिक सगंठन धारटीधार, पूर्व सैनिक सगंठन रेणुका जी- सगड़ाह, भूतपुर्व सैनिक सगंठन नाहन, स्थानीय पंचायत व गांव के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिमचाल प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 15 हज़ार पार करने वाला है। वीरवार को भी कोरोना ने प्रदेश में कहर दिखाया। आज दोपहर तक 21 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें कांगड़ा से 2 व ऊना से 19 मामले सामने आए हैं। वहीं 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 218 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 14997 पर पहुँच गया है, वहीं 11588 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। प्रदेश में अब 3197 मामले सक्रिय हैं व 187 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बिलासपुर नगर के साथ सटे लखनपुर कस्बे से ताल्लुक रखने वाले प्रत्यूष और उत्कर्ष की गायकी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कर्णप्रिय एवं मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज के धनी प्रत्यूष और उत्कर्ष बोलने में तो दो नाम लेकिन सुनने में एक आवाज का एहसास कराते हैं। महज 16-17 साल के भाइयों की ये जोड़ी अपनी सधी हुई गायकी से इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है। यू-ट्यूब और फेसबुक पर उनकी बढ़ती पसंद सूची उनकी लोकप्रियता बता रही है कि हर कोई उनकी गायकी का कायल है। शास्त्रीय संगीत व विभिन्न श्रेणी की शैली के गीतों को सुन कर उनके बचपन से किया गया रियाज और मेहनत बखूवी झलकता है। इन्होंने शास्त्रीय संगीत में राग, देश भक्ति गीत, भजन, गजल, फिल्मी गीत व अन्य गीत गाए हैं जिनमें प्रसिद्ध पहाड़ी गीत माये नी मेरिये जम्मुए दी राहें, चंबा जे कितनी कि दूर......चल मेरी जिन्दे, नवीं दुनिया बसाणी, फौजियो, कबीर के भजन, जाग उठो देश और आयत जैसे गीत गा कर खूब वाहवाह बटोरी है। इन दोनों युवाओं ने गायकी के साथ-साथ फकीरी और बाबा कुल्लू वाला दो गानों में संगीत भी दिया है जो अभी बन कर तैयार हो रहे हैं। उनकी गायकी की शैली किराना घराना की है। इन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा पंडित भीम सेन शर्मा से ली है जो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शास्त्रीय संगीत के प्रोफेसर रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे उस्ताद आमिर खान, बड़े गुलाम अली खान, अजय चक्रवर्ती, राशिद खान को भी अपना आदर्श मानते हैं और उनका अनुसरण करते है। संगीत के माध्यम से छात्रवृति पाना बड़ी बात है। उत्कर्ष को शास्त्रीय गायन में सीसीआरटी राष्ट्रीय संस्था से लगातार दो बार से छात्रवृत्ति मिल रही है। इन दोनों ने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के शास्त्रीय संगीत उत्सवों में भाग लिया है। इन्होंने लगातार 6 साल तक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को जीता है। उनका कहना है कि भारत की लुप्त होती इस संस्कृति को बचाने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। संगीत के प्रति उनकी लगन और संगीत को ही अपना भविष्य बनाने के लिए उन्होंने अपने घर पर ही कुदरत नाम का स्टूडियो बनवाया है जिसमें सभी तरह के वाद्य उपलब्ध हैं जिसकी वजह से वह घर पर ही गानों की रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। दोनो भाइयों की संगीत शिक्षा बचपन से ही अपने घर पर ही अपने पिता के सानिघ्य में शुरू हो गई थी क्योंकि। उनके पिता अनूप शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर में संगीत के प्रवक्ता है और माता ऋचा शर्मा एक गृहणी हैं। प्रत्यूष पीजी कालेज बिलासपुर में प्रथम वर्ष और उत्कर्ष जमा दो के छात्र हैं।
टैक्सी कारोबार में अगले एक वर्ष तक कम से कम 50 फीसदी तक गिरावट रहेगी जिस कारण टैक्सी कारोबार प्रभावित होगा। यह बात ऑल हिमाचल देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के मुख्य सलाहकार राम रतन शर्मा ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में टैक्सी व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक हालत बदतर हो चुकी है। सबसे अधिक असर तो मनाली के आपरेटरों पर पड़ा है जिनके पास इसके अलावा और कोई भी काम नहीं है। इस बात को लेकर सभी आपरेटर प्रधानमंत्री के आगे नतमस्तक होकर अपनी पुकार रख रहे हैं और उन्हें पूरी आशा है कि प्रधानमंत्री उनकी पुकार अवश्य सुनेंगे। कोरेाना महामारी से उभरने में अभी लगेंगे दो साल शर्मा ने कहा कि महामारी ने टैक्सी के कारोबार को बिल्कुल शून्य पर लाकर छोड़ दिया है। इससे उभरने में करीब एक से दो साल और उससे ज्यादा का समय भी लग जाएगा। इससे उभर पाना इस कारोबार के लिए बहुत मुश्किल है। सरकार को ऐसी योजना बनानी चाहिए ताकि यह कारोबार भी जिंदा रह सके। उन्होंने सरकार से आर्थिक कठिनाई से जूझ रहे टैक्सी संचालकों को सहायता की गुहार भी लगाई है। प्रधानमंत्री पैकेज में टैक्सी आपरेटरों को भी करें शामिल रामरतन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता को 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया था आज सभी टैक्सी आपरेटर उनसे जानना चाहते हैं कि क्या इस पैकेज में उन्हें शामिल नहीें किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी योजना बनानी चाहिए कि टैक्सी वालों को सभी प्रकार के टैक्स और बैंकों की ईएमआई को को लंबित करने की योजना हो। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भी उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर सोचना चाहिए क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने दो साल के लिए टोकन टैक्स माफ किया है। टैक्सी चालकों की सुरक्षा के लिए विधानसभा में बिल पारित करे सरकार राम रतन शर्मा ने कहा कि सरकार को टैक्सी चालकों की सुरक्षा के लिए विधानसभा में बिल पारित करना चाहिए ताकि यह कानून बन जाए। उन्होंने किसी ऐसे फंड की व्यवस्था करने की बात कही जिसे सरकार आरंभ करे और सभी आपरेटर उसमें योगदान करें ताकि किसी की जरूरत के समय मदद की जा सके।
प्रधानमंत्री के दौरे तक अटल टनल को सील कर दिया गया है। उद्घाटन तक किसी को भी अटल टनल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। आज उद्घाटन की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को भी अटल टनल पार करने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। मुख्यमंत्री का काफिला लाहुल की तरफ अटल टनल के नाॅर्थ पोर्टल सिस्सु में रोका गया। उनके काफिले में एक वाहन वाहन ज्यादा था जिस कारण एसपीजी ने उनके काफिले को रोक दिया। एसपीजी के अधिकारियों ने दिल्ली से अनुमति ली जिसके बाद ही मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढ़ने की इजाज़त दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तैयारियों का जायज़ा लेने आज सुबह लाहुल-स्पीति के सिस्सू पहुंचे। जयराम ठाकुर वहां जिला प्रशासन कुल्लू व लाहुल-स्पीति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही वह सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक अक्टूबर तक वहां पर मौजूद रहेंगे।
प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना से दो मौते हुई हैं। शिमला के आईजीएमसी में कोरोना से दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सिरमौर के नहान और दूसरा जिला शिमला के घणाहटी का रहने वाला बताया जा रहा है। सिरमौर निवासी मृतक 62 वर्षीय था व नाहन से आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था। 28 सितम्बर को व्यक्ति का टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और देर रात इनकी मौत हो गई है। शिमला निवासी मृतक का 28 सितम्बर को ही रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
प्रधानमंत्री मोदी के 3 अक्टूबर को मनाली आ रहे हैं। लेकिन PM के दौरे से पहले पुलिस को मानली में एक गाड़ी से 3 रिवाल्वर बरामद हुई हैं। रिवाल्वर पकड़े जाने के बाद से ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां और भी ज़्यादा सतर्क हो गई है और पहरा कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने प्रीणी के एक उद्योगपति की गाड़ी से ये हथियार बरामद किए हैं। तीन में से दो रिवाल्वर के लाइसेंस हैं जबकि एक अवैध हैं। ये सभी हरियाणा में बनी हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं, ऐसे में इन्हें दूसरे राज्य में ले जाना अपराध हैं। ये कामयाबी पुलिस को प्रीणी में चेकिंग करते हुए मिली। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों में भी चेकिंग का काम शुरू कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी जिला बिलासपुर की अध्यक्षा अंजना धीेमान ने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठोर के निर्देशानुसार बिलासपुर में सभी ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ज़बरन कृषि बिल को पास करके किसान की आत्मा पर गहरी चोट की है, केंद्र सरकार के ऐसे तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी जिला बिलासपुर के चारों ब्लाक अपने अपने स्तर पर 2 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उसी दिन सुबह 10:30 बजे जिला कार्यालय बिलासपुर में सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। अध्यक्षा धीमान ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारियों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, इंटक व सभी कार्यकर्ता अपने अपने ब्लॉक स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा ज़्यादा से ज़्यादा जन भागीदारी को विशाल धरने में सुनिश्चित करें।
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकाल के दौरान मीसा व दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के अधीन 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक राजनीतिक व सामाजिक काराणों से निरूद्ध रहे व्यक्तियों को प्रति माह लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि, 2019 को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदकों को निर्धारित पत्र पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रशासनिक सचिव सामान्य प्रशासन हिमाचल प्रदेश सरकार को सम्बोधित किए जाएंगे तथा योजना के तहत सम्मान राशि की स्वीकृति के लिए आवेदन प्रस्तावित संशोधन के राजपत्र में प्रकाशित होने के तीन माह के भीतर सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जमा करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर गठित समिति प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण/जांच कर मामले में अपनी स्पष्ट संतुति देगी। इसके अतिरिक्त समिति किसी अन्य आवेदन पत्र/ मामलों को स्वतः स्वीकार कर सम्मान राशि हेतु उनकी अनुशंसा कर सकेगी। उन्होंने बताया कि आवेदक को मीसा/डीआईआर/सीआरपीसी की धाराओं के अंतर्गत के अधीन राजनीतिक या सामाजिक कारणों से निरूद्ध रहने सम्बन्धी प्रमाण पत्र, आवेदक जहां निरूद्ध रहा हो, यथा-जेल, पुलिस थाना का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि जेल की दशा में जेल अधीक्षक तथा पुलिस थाने की दशा में जिला पुलिस अधीक्षक का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रशासनिक सचिव (सामान्य प्रशासन) हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि सम्मान राशि प्राप्त करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर लाभार्थी के परिवार/उत्तराधिकारी को मृत्यु प्रमाण पत्र सहित इसकी सूचना तीन माह के भीतर प्रशासनिक सचिव (सामान्य प्रशासन) हिमाचल प्रदेश सरकार व सम्बन्धित बैंक को सूचित करना अनिवार्य होगा तथा अतिरिक्त सम्मान राशि जो सरकार द्वारा लाभार्थी को स्वीकृत/प्रदान की गई होगी, को प्रदेश सरकार को एकमुश्त वापिस करनी होगी। उन्होंने बताया कि सम्मान राशि समिति की अनुशंसा से देय होगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी/अन्य राज्य के निवासी किसी अन्य राज्य/अपने राज्य से मीसा/डीआईआर/सीआरपीसी की धाराओं के अंतर्गत राजनीतिक व सामाजिक कारणों से निरूद्ध रहने के कारण उस राज्य में बनाई गई योजना के अंतर्गत 8 हजार रुपये या 12 हजार रुपये प्रति माह या अधिक पेंशन/सम्मान राशि प्राप्त कर रहे है वे प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सम्मान राशि हेतु पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि 8 हजार रुपये या 12 हजार रुपये प्रति माह से कम राशि प्राप्त कर रहे है उन्हें शेष बची हुई सम्मान राशि अर्थात 8 हजार रुपये या 12 हजार रुपये तक की राशि का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना 2019 के अंतर्गत किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में हिमाचल का एक जवान शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जवानों को लेकर सेना का वाहन उधमपुर से श्रीनगर की तरफ जा रहा था, जो उधमपुर से कुछ ही दूरी पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई। इन दो जवानों में से एक हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नाहन विधानसभा क्षेत्र के कांडों का कथ्याड इलाके से ताल्लुक रखता है। जवान का नाम सुरेश कुमार, उम्र 47 साल बताई जा रही है। शहीद के परिवार में दो बेटे, पत्नी व बूढ़े मां-बाप हैं। शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया जाएगा।
ज़िला प्रशासन बिलासपुर एवं भाषा - संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश, ज़िला भाषा -संस्कृति अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर भजन संध्या,कवि सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रभात फेरी सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी के अन्तर्गत 25 सितम्बर को ऑनलाईन भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें उडा़न थियेटर ग्रुप के कलाकारों अभिषेक सोनी, निशांत कपूर, अभिषेक डोगरा, जावेद इकवाल, अंशुल, महेश बंसल, राघव एवं सुशील इत्यादि कलाकारों ने रधुपति राघव राजा राम, नामक राम भजन एवं रामधुन की प्रस्तुति दी गई। महात्मा गांधी के जीवन पर भी अभिषेक सोनी द्वारा प्रकाश डाला गया। कलाकारों द्वारा भजनों के माध्यम से महात्मा गांधी जी को स्मरण किया गया। इस कार्यक्रम में ऑनलाईन माध्यम से काफी दर्शक जुडे रहे। ज़िला भाषा-संस्कृति अधिकारी ने कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण विभाग द्वारा सभी कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाईन ही किया जा रहा है। महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर भजन संध्या द्वारा महात्मा गांधी के आदर्शाें को अपनाने का संदेश भजनों के माध्यम से दिया गया। महात्मा गांधी महान व्यक्तित्व के धनी थे। सत्य, अहिंसा के मार्ग को अपनाकर हम नैतिक मूल्यों के हो रहे पतन को रोक सकते हैं तथा उच्च एवं नैतिक मूल्यों का समावेश युवा पीढ़ी में कर सकते है।
सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच ने परीक्षा में औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा उपनिदेशक की टीम के साथ निजी स्कूल में हुए दुर्व्यवहार की कड़ी शब्दों में निंदा की है। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा है कि ऐसे निजी स्कूल की मान्यता रद्द हो और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच, लाडली फाउंडेशन एवं रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन कुमार से शिष्टाचार भेंट की तथा कहा कि उक्त स्कूल द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ सभी सामाजिक संस्थाएं उपनिदेशक शिक्षा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा, लाडली फाउंडेशन की जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट एवं रेनबो स्टार क्लब की पदाधिकारी नेहा वर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर सुदर्शन कुमार अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने के लिए सभी अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों कुठेडा के एक निजी स्कूल में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुदर्शन कुमार की अगुवाई में उड़न दस्ते के रूप में निरीक्षण टीम ने दस्तक दी। स्कूल में तैनात चपरासी ने मुख्य गेट को खोलने से मना कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद जब टीम स्कूल परिसर में पहुंची तो नकल करते हुए 11 विद्यार्थियों को रंगे हाथों पकड़ा लेकिन ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने टीम को एक कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। सभी संस्थाओं ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तथा निजी स्कूल के प्रबंधक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन सदर ब्लाक अध्यक्ष रीना ठाकुर सदर महासचिव कमला शर्मा एवं किरण शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 1 एचपी नेवल यूनिट बिलासपुर कोरोना काल में कैडेटस को अपने-अपने घरों में फिट रहने के लिए विभिन्न तरीके बताए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कैडेटस के साथ-साथ उनके परिजनों के शारीरिक और मानसिक विकास पर बल देना है। लंबे समय से कोरोना के कारण स्कूल के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी विराम लग गया है लेकिन आन लाइन तरीके से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए नेवल यूनिट द्वारा समय-समय पर प्रयास किए जाते हैं जिसके तहत बच्चों को योग, एथेलेटिक्स और पोस्टर मेकिंग तथा पेंटिग आदि से व्यस्त रखने का प्रयास किया गया। कोरोना काल में बच्चों के पास आन लाइन पढ़ाई के अलावा कुछ भी अन्य गतिविधि ऐसी नही थी जिससे शारीरिक कसरत हो सके। मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए यह अति आवश्यक है कि बच्चे अपनी दिनचर्या में योग, खेल और ध्यान को शामिल करें।
प्रदेश भर में शुरू हुए पोषण माह अभियान के तहत शनिवार को बिलासपुर में भी फूड एंड सेफटी विभाग बिलासपुर के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने अपनी टीम के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर सैंपल प्रक्रिया आरंभ कर दी है। जिले के चांदपुर, गुरूद्वारा चौक, कंदरौर सहित घाघस क्षेत्र के लगभग 17 आंगनबाड़ी केंद्रों से पंजीरी, न्यूटी मिक्स, बिस्कुट के सैंपल भरे है जिन्हें जांच के लिए कंडाघाट जिला सोलन लैब में भेजा गया है। बच्चों को तंदरूस्त रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में बैलेंस डाइट नौनिहालों को दी जाती है। ऐसे में इन सभी खाद्य पदार्थाें की गुणवत्ता की जांच करने के लिए सैंपल भरे गए हैं ताकि इसकी गुणवत्ता के बारे पता लगाया जा सके। कोविड-19 के चलते कुछ समय यह प्रक्रिया बंद रही, लेकिन अब विभाग ने फिर से यह प्रक्रिया आंरभ कर दी हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है। सैंपल फेल पाया जाता है तो पहले चरण में उक्त दुकानदार सहित निर्माणाधीन कंपनी को नोटिस जारी कर जबाव मांगा जाता है। उसके बाद विभाग द्वारा उक्त दुकानदार सहित कंपनी को जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रहता हैै। उन्होंने बताया कि इसके अलावा टीम ने भगेड़ चौक सहित बरठीं क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया। भगेड़ चौक पर एक मिठाई विक्रेता की दुकान में पड़ी खराब आठ किलो मिठाई को फैंकवाया। इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि अगर वह भविष्य में पुरानी मिठाई बेचते हैं तो उनके खिलाफ मौके पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बरठीं क्षेत्र की कई दुकानों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने पाया कि मिठाई की दुकानों में मिठाईयों में अधिक रंग मिलाया गया है। ऐसे में पहले दुकानदारों को हिदायत दी गई है। तलाई से लिए नमकीन सहित रोस्टिड काले चने के सैंपल फेल विभाग ने दो माह पहले तलाई क्षेत्र से विभाग ने नमकीन रोस्टिड काले चने के सैंपल भरे थे जिसे कंडाघाट जांच लैब में भेजा गया था। इनकी रिपोर्ट फेल पाई गई है। उक्त दुकानदार को नोटिस जारी कर दिया गया है और जुर्माना भी उक्त दुकानदार को लगाया जा रहा है। दुकान में गंदगी पाए जाने पर भी हो सकती है कार्रवाई खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों की दुकानों में अगर गंदगी भी पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग ने फास्ट फूड बेचने वालों से अपील की है कि अपनी दुकानों के किचन को साफ-सुथरा रखें। इसी के साथ दुकान में कार्य करने वाले वकर्ज का भी लाइसेंस अनिवार्य किया है। इन सभी की जानकारी विभाग के पास होना जरूरी है।
शनिवार, हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के साथ साथ पर्यटन विकास, कोरोना व ऐसे कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आज की इस बैठक में बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाने और डिपुओं में पॉस मशीनों से राशन देने पर भी फैसला हो सकता है। बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, मंत्री सरवीण चौधरी व अन्य नेतागण शामिल हुए है। हालांकि बैठक से सरकार के दो मंत्री नदारद रहे। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर और पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर अनुपस्थित रहे। बिक्रम ठाकुर स्टाफ सदस्य के संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन हैं।
बिलासपुर जिला अस्पताल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एमएस डा. एनके भारद्वाज के कार्यालय में सभी अस्पताल फार्मासिस्टों ने एकत्रित होकर विष्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया। कार्यक्रम में वरिश्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. सतीष षर्मा ने भी विषेश रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाईं। इस अवसर पर डा. सतीष षर्मा ने कहा कि अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक महत्वपूर्ण अंग हैं जो चौबीसों घंटे हर चिकित्सक के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं। यह एक ऐसा वर्ग है कि इसकी कमी हो तो पूरी व्यवस्था चैपट हो सकती है। आपातकाल में चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की इस वर्ग की षैली अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है। वहीं एमएस डा़. एनके भारद्वाज ने कहा कि अब कोरोना काल चला है तथा बिलासपुर जिला के फार्मासिस्टों ने अपनी नियमित डयूटी से बढ़कर काम किया हैं जबकि अतिरिक्त सेवा का अवसर आता है तो यह वर्ग बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी सेवा के लिए दिन रात तत्पर रहता है जो कि प्रषंसनीय कार्य है। स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले इन फार्मासिस्टों को दवा विषेशज्ञ भी कहते हैं। वहीं फार्मासिस्ट विनोद भारद्वाज और सुरेद्र नड्डा ने बताया कि इस बार विष्व फार्मासिस्ट दिवस का थीम था वैश्विक स्वास्थ्य को बदलना। उन्होंने बताया कि इस थीम के तहत पूरे विश्व के लोगों को स्वास्थ्य की बारे में जागरूक करना है जिसे साकार करने के लिए फार्मासिस्टों ने अपना अहम रोल अदा किया। इस अवसर पर सेवानिवृत चीफ फार्मासिस्ट पुरूषोतम शर्मा, चीफ फार्मासिस्ट पदम वीर चंदेल, विनोद भारद्वाज, सुरेंद्र नड्डा, रोहित, कपिल, सुरेश ठाकुर, सुरेश नड्डा, सुनील दत शर्मा , संदला चौहान, गुरूपाल, नरेश शर्मा मौजूद रहे।
सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. पंडित सत्यदेव शर्मा ने जिला अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित ट्रामा सेंटर के बिलकुल साथ बनाए जा रहे शव गृह पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस बेतुक निर्माण के लिए जिम्मेवार लोगों के उपर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टाऊन प्लानर के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन की भी जबावदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्राॅमा सेंटर के साथ ही शव गृह का निर्माण किसी भी सूरत में सही नहीं है। शर्मा ने कहा कि लुहणु में स्थित मोक्ष धाम परिसर में शव गृह का निर्माण किया जा सकता है। रही बात पोस्टमार्टम की तो चिकित्सक सरकारी गाड़ी सुविधा से लुहणु आ जा सकते हैं लेकिन इच्छाशक्ति की कमी के कारण ऐसे कार्यों को अंजाम देकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच कभी सहन नहीं करेगा। शर्मा ने कहा कि जिस स्थान पर शव गृह बनाया जा रहा है वहां पर अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं हैं और उसके साथ ही ट्रॉमा वार्ड है और इसी भवन के निचली मंजिल पर अस्पताल की कैंटीन है और इसके मध्य मुख्य अस्पताल को आने.जाने वाला मध्य मार्ग भी है। अगर ठीक से देखा जाए तो जहां पर यह शव गृह बनाया जा रहा है। उससे केवल कुछ मीटर की पर ट्रॉमा सेंटर, रात्रि ओपीडी है, स्पेशल वार्ड और अस्पताल कैंटीन है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बारे में सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच अन्य संस्थाओं के साथ बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा जबकि इसके साथ ही डीसी बिलासपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ प्रकाश दरोच ने बताया कि इन दिनों लोगो को कोरोना, डेंगू और मलेरिया के साथ-साथ स्क्रब टाइफस से बचने के बारे में जागरुक होना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में स्क्रब टाइफस से जिला बिलासपुर में रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है इससे बचने के लिए इन दिनों बहुत सावधानी रखना जरुरी है। उन्होंने बताया कि स्क्रब टायफस भी एक किस्म का बुखार है यह रोग भी एक जीवाणु विशेष (रिकेटशिया) से संक्रमित माइट (पिस्सू) के काटने से फैलता है जो खेतों में झाड़ियों में वह घास में रहने वाले चूहों में पनपता है। यह जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है और स्क्रब टायफस बुखार पैदा करता है। इसके कारण फेफडों और दिमाग में संक्रमण हो जाता हैै। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता। उन्होंने बताया कि तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक जा सकता है। इस बुखार को लोग जोड़ तोड़ बुखार भी कहते हैं। जोड़ों में दर्द कंप कंपी के साथ बुखार शरीर में ऐंठन अकड़न, कमजोरी, शरीर में ,ऐंठन, अकडन और शरीर टूटा हुआ लगना तथा जिसु के काटने के स्थान पर त्वचा काली होने पर घाव बन जाता है। अधिक संक्रमण में गर्दन बाजुओं के नीचे, कुल्हो के ऊपर गिल्टियां होना। उन्होंने बताया कि अपने शरीर की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। घर के आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिए। घर के चारों ओर खरपतवार या घास नहीं उगने देना चाहिए। घर के अंदर व आस-पास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए। खेतों या झाड़ियों में काम करते समय शरीर को पूरा ढक कर रखें व पांव में भी जूते पहने ताकि पांव भी नंगे न रहे। खेतों से आने पर गर्म पानी से नहाएं और तौलिए से शरीर को रगडकर अच्छी तरह साफ करें। स्क्रब टायफस का इलाज बहुत आसान है तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। बुखार कैसा भी हो नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर का परामर्श अति आवश्यक है, बचाव में ही सुरक्षा है। लापरवाही बरतने पर घातक हो सकता है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने मुद्रण व लेखन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुद्रण और लेखन के कार्य को सतर्कता और गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार, विभिन्न विभागों और विश्वविद्यालयों, बोर्डों की स्टेशनरी की आवश्यकताओं की आपूर्ति समय पर की जाए। उन्होंने बताया कि प्रिंटिंग में नई तकनीक के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा और कर्मचारियों को इनका प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पंचायती राज चुनावों से संबंधित कार्यों की तैयारी के भी निर्देश दिए। राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि विभिन्न विभागों को राइटिंग पेपर और स्टेशनरी ड्राइंग सहित 150 विभिन्न प्रकार की प्रकाशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि स्टेशनरी आर्टिकल्स को ई-टेंडर के माध्यम से सरकार द्वारा गठित स्टेशनरी कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद खरीदा जाता है और इस कार्य में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है। इसके पश्चात, राजिन्द्र गर्ग ने मुद्रण एवं लेखन विभाग की सरकारी प्रिंटिंग प्रेस का निरीक्षण किया तथा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कंट्रोलर मुद्रण और लेखन सामग्री रीमा कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला में मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मतदाताओं के लिए पूर्व में बनाए गए मतदान केन्द्र जो दूर पड़ते हैं, को नजदीक के मतदान केन्द्रों में सम्मिलित किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के नए नियमों के अनुसार एक मतदान केन्द्र में अधिकतम 1500 मतदाता हो सकते है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 12 हजार 130 है और कुल 415 मतदान केन्द्र है। उन्होंने बताया कि इनमें से 25 मतदान केन्द्रों में संशोधन का प्रस्ताव है। विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा के उपरांत उन्होंने प्रस्तावनाओं पर अपनी सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि 46-झण्डूता अजा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 106 मतदान केन्द्र है जोकि सभी सरकार भवनों में स्थित है। उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी एवं एसडीएम झण्डूता से 14 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिनमें मतदान केन्द्र 1-बडगांव-1, मतदान केन्द्र 2-बडगांव-2, मतदान केन्द्र 5-चंगरतलाई-1, मतदान केन्द्र 15-कोसरियां-1, मतदान केन्द्र 16-कोसरियां-2, मतदान केन्द्र 18-जंगल ठठलचैंता, मतदान केन्द्र 21-टिहरी, मतदान केन्द्र 55-छम्वाहण (गेहडवी), मतदान केन्द्र 73-बकैण, मतदान केन्द्र 76-मलराओं, मतदान केन्द्र 77-गाह, मतदान केन्द्र 86-जैंजवीं तथा मतदान केन्द्र 100-तन्यूर। उन्होंने बताया कि 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रस्तावनाएं प्राप्त हुई है जिसमें मतदान केन्द्र 19-बौणी ढलयाणी और मतदान केन्द्र 54-छजौली शामिल है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम सदर बिलासपुर से कोई भी प्रस्तावना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी जी निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान में 97 मतदान केन्द्र है। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु एसडीएम श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में 9 प्रस्तावनाएं प्राप्त हुई है जिसमें मतदान केन्द्र 3-रानी कोटला (मतदाता-1165), मतदान केन्द्र 9-सुई (मतदाता-861), मतदान केन्द्र 12-चन्दपुर (मतदाता-617), मतदान केन्द्र 33-कोठी (मतदाता-394), मतदान केन्द्र 61-स्वाहण (मतदाता-1044), मतदान केन्द्र 65-बैहल-3 (मतदाता-1198), मतदान केन्द्र 66-मण्डयाली (मतदाता-928) तथा मतदान केन्द्र 97-ग्वालथाई (मतदाता-1024) शामिल है। उन्होंने बताया कि युक्तिकरण की प्रस्तावनाएं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग को मंजूरी हेतु भेजी जाएगी। इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, निर्वाचन तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल के अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिम आंचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि अटल टनल के खुलने पर रोहतांग जाने के लिए सभी टैक्सी वाहनों को परमिशन दी जाए और इससे पहले 1200 टेक्सी वाहनों की परमिशन के आदेशों को रद्द किया जाए। लिखे गए इस पत्र के बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुप्त राम ठाकुर भारती ने बताया कि अगर यह इजाजत मिल जाती है तो यूनियन के सभी सदस्य सरकार व प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मनाली पूरे विश्व पर्यटन का हब है। लगभग पूरे भारतवर्ष की टैक्सियों का काम मनाली से ही निकलता है क्योंकि यहां पर मुख्य आकर्षण रोहतांग दर्रा है। वर्तमान में रोहतांग दर्रा जाने के लिए 1 दिन में मात्र 1200 टैक्सी व पर्यटक वाहनों को ही परमिशन दी जाती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की दर अन्य राज्यों से बहुत अधिक है और यहां रोजगार के नाम पर केवल मात्र टैक्सी का काम ही ऐसा काम है जिसे एक बेरोजगार कम पैसे से शुरू करता है और अपनी रोजी-रोटी के साथ-साथ सरकार द्वारा निर्धारित टैक्स व अन्य अनुदानों का भुगतान भी करता है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में लगभग 5000 टैक्सी मनाली में ही चल रही हैं जबकि पूरे हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो 60 से 70 हजार टैक्सी वाहन चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने टैक्सी वाहनों के होते हुए मात्र 1200 वाहनों को ही परमिशन दिए जाने से सभी को काम नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि एनजीटी कोर्ट द्वारा रोहतांग दर्रा में जाम की समस्या होने के कारण यह संख्या 1200 निर्धारित की गई थी लेकिन अब रोहतांग टनल खुलने के बाद लाहौल स्पीति और लद्दाख जाने वाले वाहनों की आवाजाही एक तरफ से ही हो जाएगी तो रोहतांग सड़क पर जाम लगने जैसी परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी टैक्सी वाहनों को 8 साल पहले बिना किसी परमिशन के रोहतांग दर्रा जाने दिया जाता था उसी तरह से अब सभी टैक्सी वाहनों को बिना परमिशन के रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी जाए ताकि हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि इन सभी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए 1200 वाहनों की परमिशन की व्यवस्था को पूरी तरह से रद्द किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए जो शुल्क दिया जाता है उस शुल्क को देने के लिए सभी टैक्सी ऑपरेटर तैयार हैं ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे।
बिलासपुर में कोरोना के मामलो ने रफतार पकड़ ली है। अधिकांश गली मोहल्लों में कोरोना पाॅजीटिव आने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एहतियात से बढ़कर कोई दूसरा रास्ता नहीं है। वहीं नगर परिषद बिलासपुर द्वारा भी अपना सेनेटाइजेशन अभियान निरंतर जारी रखे हुए हैं। जहां पर कोरोना पाॅजीटिव मामले आ रहे हैं तथा कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं वहां पर भी नगर परिषद के कर्मचारी लगातार सेनेटाइजेषन कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही नगर के अधिकांश वार्डों में नगर परिषद कर्मचारी घूम घूम कर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं तथा लोगों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं। गौर हो कि यह महीना डेंगू बीमारी के लिए माना जाता है कोरोना और डेंगू का मिश्रण सीधे तौर पर बहुत घातक हो सकती है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी विभिन्न माध्यमों से लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं सीएमओ बिलासपुर डा. पीसी दड़ोच ने भी जिला की जनता से अपील की है कि वे अपने घर तथा आस पड़ोस में सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा है कि होमआइसोलेसन में उन्हीं मरीजों को रखा जाएगा जिनका उच्च रक्तचाप, मधुमहे ह्रदय रोग, दमा, क्र्राॅनिक लिवर या गुर्दे की बीमारी एच आई वी कैंसर साॅरी ब्रो वैस्कुलर रोग आदि से ग्रसित ना हो। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने के 17 दिनो बाद तक होम आइसोलेसन में रहना होगा या फिर 10 दिनो तक बुखार न आने पर होम आइसोलेसन खत्म किया जा सकता हैं अन्त में दुबारा टेस्टिंग की जरुरत नही हैं।
हिमाचल प्रदेश अस्पताल अनुबंध फार्मासिस्ट संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार नड्डा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सहजल से मिला और अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के डिमांड चार्टर को ध्यान से पढ़ा और सकारात्मक संकेत देते हुए समय रहते उनकी मांगों पर अमल करने का आश्वासन दिया। वहीं मांगों का जिक्र मीडिया से करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार नड्डा ने बताया कि सरकार अनुबंध फार्मासिस्टों के अनुबंध को तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष करे तथा जो यह समय पूरा कर चुके हैं उन्हें तुरंत नियमित करने के आदेश पारित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनुबंध फार्मासिस्ट बहुत ही कम वेतन पर पूरी योग्यता होने के बावजूद अपनी सेवाएं चौबीसों घंटे दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट वर्ग को अनुबंध काले से ही मूलत वेतन 10,300 पे-स्केल मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हजारों कर्मचारी इसी आस में बैठे हैं कि सरकार उनकी मांग को शीघ्र अमलीजामा पहनाएगी। उन्होंने स्मरण करवाया कि बीते विधानसभा चुनावों से पूर्व भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वायदा किया था कि वे अनुबंध के कार्यकाल को तीन साल से घटाकर दो साल करेंगे लेकिन अब दो साल का समय बीत चुका है जबकि इस मांग पर कोई अमल नहीं किया गया। उन्होंन बताया कि प्रदेष के विभिन्न विभागों के करीब तीस हजार कर्मचारी ऐसे हैं जो अनुबंध में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कम वेतन पर भी सेवाएं दे रहे हैं। अनुबंध फार्मासिस्ट संघ के प्रदेषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार नड्डा ने कोविड-19 के दौरान प्रदेश के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी जान को जोखिम में डालकर बहुत कम वेतन पर अपनी सेवाएं देने वाले इस वर्ग के बारे में सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इससे पहले भी कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर कर्मचारियों को राहत पहुंचाई है तथा इस बार भी सरकार अनुबंध कर्मचारियों को निराश नहीं करेगी। इस प्रतिनिधिमंडल में सुरेश नड्डा, रवि कांत, कमलेश कुमार, संजीव शर्मा व सुरेश भारती आदि मौजूद थे।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के 150 वर्ष पूर्ण होने एवं पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगाँठ के अवसर पर जिला प्रशासन बिलासपुर एवं भाषा संस्कृति विभाग जिला बिलासपुर द्वारा स्कूली विद्यार्थियों की जिला स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। कक्षा छठी से आठवीं तक कनिष्ठ वर्ग का विषय मेरा हिमाचल तथा कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए राष्ट्रीय एकता नामक विषय है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने द्वारा बनाए गए चित्र का फ़ोटो दिनांक 27 सितंबर सायं 5 बजे तक जिला भाषा अधिकारी बिलासपुर की ई-मेल (dlo.blp.hp@gmail.com) पर भेजना सुनिश्चित करें। बनाए गए चित्र पर प्रतिभागी का नाम, स्कूल व कक्षा का नाम, मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाली ईमेल मान्य नहीं होगी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुर्वेदा मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने जिला बिलासपुर में कोरोना महामारी के बचाव के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा भविष्य उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा की। उन्होंने विधायकों, उच्च अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए (आईईसी) सूचना-शिक्षा-संचार अभियान हेतु जिला प्रशासन विधायकों के साथ मिलकर एक ठोस कार्य योजना तैयार करें, जिसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित कर समाज के हर वर्ग को इससे जोड़े और इस कार्य योजना को लागू करने के लिए इसे आंदोलन के रूप में लें ताकि बढ़ते हुए कोरोना मामलों की चेन को तोड़ा जा सके और कोरोना महामारी से निपटने में सफलता मिल सके। उन्होंने आमजनता से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए बचाव के तरीक्कों का पूर्ण रूप से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों सही ढंग से मास्क पहने, दो गज की दूरी का पालन करे, साबुन से हाथ धोएं, सैनीटाईजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 500 वैंटीलेटर तथा आक्सीजन सिलेंडर भी प्रदेश सरकार को दिए है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए हर व्यक्ति तक पहुँच कर हर व्यक्ति को जागरूक करना होगा तभी हम कोरोना महामारी से निपटने के लिए सक्षम होंगे। इस मौके पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जिला में कोरोना की स्थिति और प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिलाया की जिला में कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुट होकर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर व जीत राम कटवाल ने भी कोरोना महामारी की रोकथाम से बचाव के लिए अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव रखे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, एडीसी तोरूल रवीश, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच, एसडीएम शशिपाल शर्मा और विकास शर्मा भी उपस्थित रहे।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्क कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में बिना किसी रूकावट के तीव्रता लाने के निर्देश दिए ताकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश की समस्त जनता को जो मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प लिया उसे प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर यातायात के साधन उपलब्ध करवाने के लिए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क सड़कों का निर्माण प्राथमिकता से किया जाएगा ताकि प्रत्येक गांव सड़क सुविधा से जुड़ सके। उन्होंने नाबार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अनुसूचित जाति-जनजाति उप योजना के तहत बनाई जाने सभी सड़कों के विस्तार और रखरखाव पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की कोताही करने वाले ठेकेदारों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए।
'बेटियों व महिलाओं पर अत्याचार बंद करो, नारी का करो सम्मान तभी बनेगा देश महान' नारे लगाते हुए लाडली फाउंडेशन ने राष्ट्रपति को उपायुक्त के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में मांग की है कि हिमाचल में महिलाओं व बेटियों पर किए जा रहे अत्याचारों पर रोक लगाई जाए। फांउडेशन की जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि मंगलवार को बिटिया दिवस है और इस दिवस पर सभी को शपथ लेनी चाहिए कि सब नारी का सम्मान करेंगे। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश के जिला कांगड़ा में गत दिनों हुई ईशा कटोच की मौत प्रकरण मामले की सीबीआई जांच की जाए। जिला शिमला की गुड़िया मौत प्रकरण की फिर से सीबीआई जांच करवाई जाए और नए सिरे से केस खोला जाए। ज्ञापन देने से पहले शहर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के प्रति रोष प्रदर्शन रैली भी निकाली गई। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में यह मांग भी की गई कि जो अपराधी बेटियों व महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं, आरोपी सिद्ध होने पर आरोपी अपराधियों को सरेआम बाजारों में फांसी या उससे भी ज्यादा भयंकर सजा दी जाए। शायद तभी बेटियों तथा महिलाओं पर अत्याचार कम हो सकते हैं। इस मौके पर फांउडेशन की जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट, सदर ब्लाक अध्यक्ष रीना ठाकुर एवं महासचिव कमला शर्मा, आयुषी ठाकुर, नीना, रुबीना, शिल्पा शर्मा, अनीता, किरण शर्मा, रजनी बाला, रमा शर्मा, घूमारवीं ब्लॉक अध्यक्ष निशा कुमारी, श्री नैना देवी जी ब्लॉक अध्यक्ष धनवंती ठाकुर , झंडुता ब्लॉक महासचिव दीपा सेन भी उपस्थित थे।
ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ द्वारा बम में उप निदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। एसोसिएशन के प्रधान के डी शर्मा सेवा निवृत बैंक मैनेजर ने ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन हटवाड़ के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार शर्मा एसोसिएशन के महासचिव को बैच लगाकर, शॉल भेंट कर वह टोपी पहना कर सम्मानित किया। मंच का संचालन होशियार सिंह ठाकुर प्रधान प्राथमिक शिक्षक संघ घुमारवीं-प्रथम खंड ने किया। एसोसिएशन के प्रधान के डी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजकुमार शर्मा का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का कार्यकाल स्वर्णिम काल रहा और उनके द्वारा करवाए गए सराहनीय कार्यों को आज भी सारी जनता याद करती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य अमरनाथ धीमान (प्रवक्ता इतिहास) हटवाड़ स्कूल में भूमि स्थानांतरण संबंधी मामले तथा अन्य विकासात्मक कार्य में अपना विशेष योगदान दिया है। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि राजकुमार शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा उन्हें जो सम्मान दिया गया है वह सदैव स्मरणीय रहेगा। इस पर अवसर पर पदाधिकारियों में मनजीत राणावत, रमन शर्मा, ब्रह्मदत्त गौतम, मदनलाल, स्वात्मा राम, देशराज, दिनेश कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष समग्र शिक्षा राजेश्वर गोयल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिला में 340 स्कूलों में चल रही पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में अभी तक जिले में नर्सरी तथा के.जी. कक्षाओं में 2446 तथा हिमाचल प्रदेश में कुल 26541 बच्चों ने दाखिला लिया है। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में ‘हर घर पाठशाला’ के अंतर्गत शुरू की गई आनलाईन शिक्षा के अंतर्गत हो रही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने बताया कि 9वीं से 12वीं की कक्षा तक की आनलाईन टेस्ट में की उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने राज्य विज्ञान केन्द्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया तथा डाईट के द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत हो रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा इन कार्यों में और तेजी लाने का आहवान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाईट राकेश पाठक, संयुक्त नियंत्रक हंस राज ठाकुर, दौलत राम ठाकुर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मन्त्री राजेंद्र गर्ग ने सोमवार को एस.डी.एम घुमारवीं शशीपाल शर्मा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में बनने वाले अटल आदर्श आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत लैहडी सरेल के गांव जोल में जमीन ज़मीन का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श आवासीय पाठशाला बनाने की घोषणा की है जिसके निर्माण के लिए प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने पाठशाला के लिए जमीन को उपयुक्त पाया और इस संदर्भ में उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात-चीत की। उपमंडल अधिकारी नागरिक घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने बताया कि इस स्थान पर लगभग 27 बीघा सरकारी भूमि उपलब्ध है जिसमें यह पाठशाला बनाई जा सकती है। पाठशाला के निर्माण हेतु एक साथ इतनी जमीन उपलब्ध होने और पाठशाला निर्माण के लिए उपयुक्त होने के कारण मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को इस भूमि को शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश मौके पर ही दे दिए।
भाजपा की तेज़तर्रार नेता व पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा ने सोमवार को पंचकूला के एक निजी अस्पताल में आखिरी सासें लीं। उनके आकस्मिक निधन से पुरे हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें श्यामा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। सोमवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ से उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफेर कर दिया गया पर श्यामा ने बीच रस्ते में ही दम तोड़ दिया। पूर्व मंत्री श्यामा ने 16 सितम्बर को ही प्रधानमंत्री मोदी को फेसबुक पर शुभकामनाएं प्रेषित की थीं, पर उस समय कौन जनता था वह चंद रोज़ में दुनिया को अलविदा कह देंगी। श्यामा अपनी आखिरी समय तक राजनीती व समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहीं। उनका राजनितिक करियर 42 सालों का रहा। वह तीन बार विधायक और एक बार मंत्री भी रहीं। उन्होंने भाजपा को जिला सिरमौर में पहचान दिलाई व संगठन के लिए कई बड़े कार्य किए। उन्होंने छात्र राजनीती से अपना करियर शुरू किया। उन्होंने पहली बार 1977 में नाहन विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की। श्यामा शर्मा नाहन से तीन बार विधायक 1977, 1982 व 1990 में रही। 1977 में वह तात्कालीन सरकार मेें पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति तथा विधि मंत्री रही। इसके बाद प्रेम कुमार धूमल की सरकार में राज्य योजना बोर्ड की उपाध्यक्ष भी रही। मुख्यमंत्री ने जताया शोक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा के निधन पर शोक जताया है। सीएम ने कहा श्यामा शर्मा ने पार्टी और जनता की निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से सेवा की है। भगवान उनकी दिवंगत आत्मा काे शांति प्रदान करे व परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।
सिविल अस्पताल घुमारवीं में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने अस्पताल के कर्मचारियों को भांग व अफीम को हटाने, प्रयोग न करने और भांग तथा अफीम के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और भांग और अफीम को हटाने की प्रतिज्ञा दिलाई। डॉ अभिनीत शर्मा ने बताया कि भांग और अफीम हटाने की कैम्पेन 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगी और इस कैम्पेन में खंड की सभी 35 उपस्वास्थ्य केंद्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 1 सिविल अस्पताल के कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र में भांग और अफीम को हटाएंगे। वह लोगो को भांग और अफीम से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक करेंगे। इस अवसर पर अधीक्षक सिविल अस्पताल घुमारवीं रतन लाल राव, स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश चंद, माया शर्मा, वीना जगोता, उर्मिला ठाकुर, ओमी चंद, नीरज, अरविंद शर्मा, शिखा , कपिल, अनिता, निशा, प्रेम चंद ,चंद्र लेखा, ज्ञान चंद उपस्थित थे।
ग्रामीण भाखड़ा विस्थापित सुधार समिति की बैठक झंडूता में समिति के प्रधान देसराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में हिमाचल नीति अभियान के राज्य सचिव संदीप मिन्हास व राज्य उपाध्यक्ष विशाल दीप विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में वन अधिकार कानून-2006 को लेकर चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि समिति अपने साथ कार्यरत ग्रामीण स्त्तर की समितियों को वन अधिकार कनून-2006 बारे जागरूक करेगी तथा विस्थापितों को समझाया जाएगा कि वन अधिकार कानून-2006 के तहत वे लोग वन भूमि व सामुदायिक जमीन पर स्थायी व परंपरागत अधिकार भी मान्यता प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस कानून के तहत वन भूमि पर निवास व खेती कर रहे किसानों को संवैधानिक व कानूनी मान्यता प्रदान करता है। बैठक में समिति के अध्यक्ष देसराज शर्मा ने कहा कि भाखड़ा बांध के कारण 60 के दशक में जिला के करीब 254 गांव जलमग्र हो गए थे। तत्कालीन समय बेघर हुए लोगों को सरकार द्वारा जमीन कहीं पर दी गई और लोगों को बसाया कहीं गया। तत्कालीन समय अज्ञानता के कारण लोग जहां बताया गया, वहीं पर ही बस गए। उन्होंने कहा कि करीब 60 वर्षों से विस्थापित जंगल में अपने आशियाने बनाकर रह रहे हैं जिन्हें अब वन भूमि पर अतिक्रमण करने के नाम पर तंग किया जा रहा है तथा करीब 400-500 लोगों के घरों के बिजली व पानी के कनैक्शन तक काट दिए गए हैं जोकि आज तक बहाल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून-2006 के तहत संबंधित लोगों के कनैक्शन गैर कानूनी तरीके से काटे गए हैं। इस कानून के तहत लोगों को वन भूमि पर रहने और वहां पर कृषि करने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इस बारे लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से एफ.आर.ए. समितियों को इस कानून बारे प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समिति प्रदेश सरकार से विस्थापितों के अतिक्रमण के नाम पर काटे गए बिजली व पानी के कनैक्शनों को वन अधिकार कानून-2006 के तहत लगाने की मांग करेगा। इस अवसर पर रमेश कुमार, प्रेम ङ्क्षसह, रणजीत ङ्क्षसह, तिलक राज, बृजलाल, अजय शर्मा, चरंजीलाल, ब्रह्मदत, सुमन कुमार, जोङ्क्षगद्र, आशीष, हाकिम ङ्क्षसह व राजकुमार आदि मौजूद
पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री से प्रशासन को बिलासपुर में नशे के सौदागरों पर हाथ डालने के आदेश देने का आग्रह किया। बिलासपुर में हो रही पत्रकार वार्ता में बम्बर ठाकुर ने कहा कि इस बात की भी जांच की जाए कि इन नशे के सौदागरों को किस का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने जेपी नड्डा पर तीखी बयानबाज़ी करते हुए कहा जिस तरह जेपी नड्डा के ड्राइवर से हुई मार-पीट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया था उसी तरह कि कार्रवाई क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए परन्तु अगर सरकार सुरक्षा नहीं देगी तो वे अपनी सुरक्षा करना स्वयं जानते हैं।
बिलासपुर कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव संदीप संख्यान ने कहा कि जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा में आई.पी.एच. सब डिवीज़न कार्यालय खोला जाना अति आवश्यक है। इस क्षेत्र में जिला का एक बहुल जनसंख्या वाला क्षेत्र है। यदि इस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का सब डिवीज़न लेवल का कार्यलय खुलता है तो इस क्षेत्र की करीब 48000 लोग लाभान्वित होंगे। इस कार्यालय के खुलने से लोंगो को जल शक्ति विभाग के सब डिवीज़न कार्यालय कंदरौर के चक्र लगाने से भी निजात मिलेगी और कंदरौर जल शक्ति विभाग का कार्य भी ज्यादा गुणवत्ता पर निर्भर हो जाएगा। जिले में जल शक्ति विभाग के तीन डिवीज़न हो चुके है जिसमे बिलासपुर, घुमारवीं और झंडूता है जबकि सब डिवीज़न बिलासपुर, जुखाला, कंदरौर, घुमारवीं, झंडूता, स्वारघाट, बस्सी, कलोल, भराड़ी आदि पहले से ही मौजूद हैं लेकिन सिर्फ बिलासपुर जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र का यही बहुल जनसंख्या वाला क्षेत्र है जहाँ पर पर जल शक्ति विभाग का सब डिवीज़न लेवल का कार्यलय खुलना लाज़मी है। यदि इस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का सब डिवीज़न खुलता है तो कुठेड़ा, मोरसिंघी, तल्याणा, लद्दा, मेहरी काथला, पटेर, बलसुहाय, कोठी व अन्य साथ लगते क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे और उनको कंदरौर पहुचने में औसतन 15 से 45 किलोमीटर की आवज से निजात मिलेगी। इस पूरे क्षेत्र के लोंगो को पानी के बिल तक जमा करवाने हेतु कंदरौर जल शक्ति विभाग के सब डिवीज़न में जाना पड़ता है। कहा कि अगर यह कायार्लय कुठेड़ा क्षेत्र में खुलता है तो लोगों को एक तो सब डिवीज़न लेवल के अधिकारी की सेवाएं यहीं नजदीक में मिल सकती है दूसरे पानी की अन्य छोटे-मोटे एस्टीमेट भी यहीं पर सब डिवीज़न लेवल पर बन सकते हैं। इससे एक तो जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन कार्यलय कंदरौर का काम कम होगा और इस कार्यलय की गुणवत्ता व कार्य क्षमता बढ़ेगी दूसरे कुठेड़ा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का कार्यलय खुलने से एक बड़ी जनसँख्या को फायदा मिलेगा और वहां भी जल शक्ति विभाग की कार्य क्षमता और गुणवत्ता बढ़ेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि कुठेड़ा व इसके साथ लगती पंचायतों को और यहाँ की बहुल जनसँख्या को मद्देनजर रखते हुए यहां पर जल शक्ति विभाग का सब डिवीज़न लेवल का कार्यलय खोला जाए, ताकि लोगों की समस्याओं को निजात मिल सके।
स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर का फूड एंड सेफटी विंग प्रतिदिन जिलाभर की दुकानों का लगातार निरीक्षण कर रहा है। ऐसे में शनिवार को फूड एंड सेफटी सहायक आयुक्त बिलासपुर महेश कश्यप ने अपनी टीम के साथ नयना देवी जी विस क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मां नयना देवी जी में लंगर में बन रहे खाने की व्यवस्थाएं जांची। हालांकि श्रद्धालुओं के लिए लंगर सुविधा आगामी आदेशों पर बंद की गई है, लेकिन यहां पर तैनात ड्यूटी दे रहे पुलिस सहित होमगार्ड व अन्य पुजारियों के लिए लंगर की व्यवस्था है। ऐसे निरीक्षण के दौरान यहां पर सारी व्यवस्थाएं सही रही। सफाई की बात करें तो यहां पर सफाई व्यवस्था भी सही रही, जिसके लिए सहायक आयुक्त ने मंदिर न्यास के प्रयासों का सराहा। सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि इसके बाद उन्होंने ग्वालथाई इंडस्ट्रीयल एरिया का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने यहां पर उद्योगपतियों द्वारा लगाए फलोर मिल की व्यवस्थाएं जांची, सहित उन्होंने इसके सारे दस्तावेज भी चैक किए। उन्होंने बताया कि शुरूआती दौर में सभी को अपनी कमियां दूर करने के आदेश जारी किए गए है। अगर फिर भी यह व्यवस्थाओं पर सुधार नहीं करते हैं तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जुर्माना और सजा का है प्रावधान केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए फूड सेफ्टी एक्ट के तहत लाइसेंस न लेने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है। इसमें एक बार चेतावनी देने के बाद उक्त खाद्य पदार्थ विक्रेता को पांच लाख रुपये तक का जुर्माना और छह माह तक की कैद की सजा हो सकती है।
बिलासपुर कांग्रेस कमेटी की सचिव मीरा भोगल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मामलों का प्रभारी बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला के हिमाचल प्रभारी बनने से उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा क्यूंकि राजीव शुक्ला एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। उनके मार्गदर्शन से हिमाचल कांग्रेस को लाभ होगा। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की निवर्तमान प्रभारी रजनी पाटिल को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का प्रभारी बनने पर बधाई दी वहीं वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा को कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनने पर भी बधाई दी।
बिलासपुर से संबंध रखने वाले वरिष्ठ नेत्र रोग विषेशज्ञ डा. अशोक कुमार को पीजीआई चंडीगढ़ में संपन्न हुए वर्चुअल आई डोनेशन फोर्टनाईटट (ईडीएफ) 2020 समारोह के दौरान नेत्र रोग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर काॅर्निया हीरो के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें पंजाब राज्य के मुख्य सचिव विन्नी महाजन द्वारा प्रदान किया गया। बता दें कि पूरे भारत वर्श में मार्च से लेकर जून 2020 तक आई डोनेशन यानि नेत्र दान करने में 80 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि कैरटोपलास्टी सर्जरी में भी 78 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है इसलिए पंजाब राज्य ने कोर्नियल ब्लाइंडनेस बैकलाॅग फ्री (सीबीबीएफ) मुहिम को और तेज करने के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डिपार्टमेंट आफ काॅम्यूनिटी मेडीसीन एंड स्कूल ऑफ़ पब्लिक हैल्थ पीजीआईएमजीईआर चंडीगढ़, एनपीसीवीवीआई, पंजाब एंड यूटी चंडीगढ़, रोटरी आई बैंक एंड काॅर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी (पंजीकृत) होशियारपुर पंजाब, स्ट्रैटजिक इंस्टीटयूट फार पब्लिक हैल्थ एजूकेषन एंड रिसर्च (एसआईपीएचईआर) ने अपना अहम योगदान देकर नेत्र रोग व नेत्र दान क्षेत्र में काम करने वाले वाॅरियर्स का सम्मान किया। क्या कहते हैं काॅर्निया हीरो डा. अशोक कुमार शर्मा का कहना है कि काॅर्निया ग्राफ्टिंग के लिए डोनर आई का होना अति आवष्यक है। जितने ज्यादा लोग अपनी आंखों का दान करेंगे उतने अंधे लोग इस सुंदर दुनिया को देख पाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए समाज में जागरूक होना जरूरी है। डा. अशोक ने बताया कि अब सभी जगह आई बैंक की सुविधा हो गई है वहीं सरकार ने भी इसी संवेदनशील मसले को लेकर भारत सरकार ने एचसीआरसी कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें मृत्यु पश्चात मृतक के परिजनों की सहमति ली जाती है ताकि आंखे दान की जा सके। उन्होंने कहा कि हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्र दान करने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है जिसमें एनजीओ के माध्यम से या एक्सपर्ट के लैक्चर के जरिए गांव-गांव में जाकर लोगों को आई डोनेषन के बारे में समझाया जाता है तथा फार्म भरने के लिए प्रेरित किया जाता है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग घुमारवीं में लोगों की जन समस्याओं को सुना तथा अधिकतर शिकायतायों का मौके पर ही निपटारा किया। इस अवसर पर राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है ताकि किसान, गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसान मजदूर व गरीब वर्ग के लोगों को लाभान्वित करना है ताकि वे सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की यात्रा का भागीदार बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की गई। इस योजना के अंतर्गत उज्ज्वला योजना में आंशिक रूप से छुट हुए परिवारों को भी निःशुल्क घरेलू गैर कुनेक्शन प्रदान किए गए ताकि कोई भी घर गैस कुनेक्शन से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां महिलाओं को धुंए से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिली, वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी काफीलाभ हुआ है। इस अवसर पर हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के सर्मथन में महिला मोर्चा मंडल घुमारवीं द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने भी अभियान में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजेश शर्मा, महिला मोर्चा मंडल घुमारवीं अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, महामंत्री रेणु ठाकुर, निर्मला देवी, उपाध्याय गोमती गौतम, सचिव शीतल नेगी, रंजना देवी, सदस्य कोमल उपस्थित थी।
शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने को लेकर अगले सप्ताह एसओपी जारी होगी। केंद्र सरकार से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 21 सितंबर से स्कूलों में बुलाने को हरी झंडी मिल गई है। केंद्र ने अभिभावकों के सहमति पत्र पर बच्चों को स्कूलों भेजने को मंजूरी दी है। केंद्र ने इसका अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है। केंद्र की ओर से बीते दिनों एसओपी भी जारी की गई है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने भी एसओपी तैयार कर अंतिम मंजूरी के लिए फाइल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को भेज दी है। केंद्र से जारी गाइडलाइन में 30 सितंबर तक स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने राज्यों को अपने स्तर पर फैसले लेने के लिए कुछ छूट भी दी है। प्रदेश शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर वाले स्कूलों में नवीं से जमा दो कक्षा को शुरू करने के लिए एसओपी जारी कर दी है। हिमाचल ने भी अपनी एसओपी तैयार कर ली है। केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी स्कूल बुलाने को कह दिया है। ऐसे में पहली से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई की मानीटरिंग 21 सितंबर से शिक्षक स्कूल आकर ही करेंगे। एसओपी में शिक्षकों और विद्यार्थियों के आने-जाने को लेकर सभी नियम तय किए जाएंगे।
प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हिम केयर तथा सहारा जैसी योजनाएं शुरू कर जरूरतमदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने हरलोग में आशा कार्यकर्ताओं को मोबाईल वितरण समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरलोग में 49 आशा कार्यकर्ताओं को एंड्राइड मोबाइल फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि मोबाईल फोन आशा कार्यकर्ताओं के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के माध्यम से आशा कार्यकर्ता टीबी मुक्त हिमाचल ऐप, मुख्यमंत्री निरोग योजना, आरसीएच पोर्टल इत्यादि ऐप्लिकेशन का प्रयोग कर सकती है। इन एपों के माध्यम से समय पर लोगो को विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी प्रदान कर जागरूक कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को घर द्वार पर बेेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार का मुख्य ध्येय है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए भी आशा कार्यकर्ता अपने मोबाईल में आरोग्य सेतु ऐप को डाऊनलोड करेंगी तथा लोगों को भी इस ऐप को डाऊनलोड करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना मुक्त हिमाचल ऐप के लिए इन मोबाईलो का प्रयोग किया जायेगा ताकि हिमाचल प्रदेश को कोरोना मुक्त किया जा सके।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने जारी एक प्रैस बयान में कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्मदिवस है तथा पार्टी प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री का जन्मदिवस "सेवा सप्ताह’’ के रूप में मनाती है। प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताहभर करके प्रधानमंत्री की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। यह सेवा सप्ताह 14 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2020 तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा जिसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को प्रभारी बनाया गया है। सुरेश कश्यप ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 70वां जन्मदिवस है इसलिए इस सेवा सप्ताह में प्रत्येक मण्डल में कम से कम 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने का पार्टी ने निर्णय लिया है। इसी प्रकार गरीब भाईयों एवं बहनों को आवश्यकतानुसार चश्में प्रदान किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि प्रत्येक जिले में गरीब बस्ती एवं अस्पतालों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फल वितरण के कार्यक्रम किए जाएंगे तथा कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को स्थानीय आवश्यकतानुसार एवं अस्पताल के माध्यम से प्लाजमा डोनेट किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।
बिलासपुर शहर की नहीं अपितू पूरे जिला की जीवन दायिनी ऐतिहासिक सतलुज नदी को दिन प्रतिदिन प्रदूशित किया जा रहा है। इसके लिए जहां सरकार की नीतियां जिम्मेवार है वहीं अफसरशाही की योजनाएं भी कम दोषी नहीं है, जो फाइलों में बनकर फाइलों ही में दम तोड़ देती है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने कहा है कि जिला प्रशासन, नगर परिषद, जन प्रतिनिधि व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस मसले पर स्वतः संज्ञान लें और शहर के लोगों की सेहत से खिलवाड़ न करते हुए लुहनु ग्राउंड व गोविंद सागर के अस्तित्व को बचाने में कोई मूलभूत योजना का क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि उतरी भारत के नैसर्गिक सौंदर्य का प्रतीक सतलुज झील में पूरे शहर की गंदगी के साथ साथ पीछे से आने वाली गंदगी भी यहीं रूकती है। यही नहीं साठ के दशक में बनी सीवरेज प्रणाली की रिसती गंदगी इसी पानी में सीधे तौर पर मिलती हैं जबकि मरे हुए मवेशी तथा अन्य कूड़ा कर्कट इस प्राचीन धरोहर को आए दिन गंदा करती है। इसी गंदगी की हल्की सी बानगी लुहणु घाट से लेकर नाले के नौण पर सहज ही देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हैरानी का विषय यह है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के यह झील और इसका प्रदूषण इसलिए भी मायने नहीं रखता क्योंकि पूछने वाला कोई है ही नहीं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिलासपुर शहर के बाशिंदे टहलते हुए व खिलाड़ी भी सुबह शाम यही मिलते है। लेकिन अब पूरे शहर का सीवर व गंदगी इस लुहनु ग्राउंड से होते हुए गोविंद सागर झील में डाली जा रही है। शहर का पूरा सीवरेज व गारबेज यहाँ पर टेम्परेरी रूप से दबा कर प्नगर परिषद अपना पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की दुहाई देने वाले प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर किसी की जिम्मेदारी क्यों तय नहीं की। क्यों अभी तक यहाँ पर बायो वेस्ट प्लांट या बायो हजडेर्सियस सिस्टम की रूप रेखा तय नहीं की गई। क्यों अभी तक यहाँ पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई।
बिलासपुर के गांव रानी कोटला में बेसहारा गायों और बैलों को आश्रय देने के लिए बना गौ-सदन का पशु पालन विभाग के उप निदेशक डाक्टर लाल गोपाल के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों व पशुपालन विभाग के अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। गौ-सेवा आयोग के सदस्य अश्विनी डोगरा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पशु पालन विभाग मंत्री कंवर वीरेंद्र की योजना को साकार करने के लिए जिला भर में विभिन्न स्थानों पर गौ-सदनों का निर्माण किया गया है ताकि परित्यक्त अथवा बेसहारा गायों व बैलों को संरक्षण दिया जा सके और वहाँ उनके खाने पीने आदि की उपयुक्त व्यवस्था हो सके। डोगरा ने कहा कि सारे जिला भर में इन आवारा छोड़ दिये गए पशुओं द्वारा जहां किसानों की फसलों को हानि पहुंचाई जा रही थी, वहीं कुछ गलत तत्वों द्वारा इन्हें डंडों व तेज हथियारों तक से जख्मी करके उन्हें अपाहिज बना देने की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने कहा कि रानी कोटला में निर्मित किए गए गौ-सदन को शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा, जहां कम से कम 30 गायों व बैलों को रखने और उन्हें खाने- पीने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने बताया कि इस अवसर पर उनके साथ रानी कोटला पंचायत प्रधान माया देवी, उप -प्रधान राज कुमार, गौदान कमेटी के प्रधान जोगिंदर ठाकुर और महासचिव मनोहर लाल चौहान, बी डी सी सदस्य आत्म देव, डाकटर विनोद कुंदी और डाक्टर विकास कुमार उपस्थित थे।
कोरोना काल के दौरान बंद हुए जिले के सभी मंदिरों में फिर से रौनक लौट आई है। करीब छह महीने के बाद जिले के सभी मंदिरों में कपाट खुले हैं। हालांकि मंदिरों में ज्यादा भीड़ नहीं है। इक्का-दुक्का लोग ही दर्शन के लिए पहुंचे हैं। एहतियात के साथ मंदिरों के द्वार खोले गए। बिलासपुर के आराध्य देव बाबा नाहर सिंह बाजिया के मंदिर को भी पूरी सुरक्षा के साथ खोला गया है। जो भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाता है उसे मुख्य गेट पर रोक कर उसका तापमान चैक किया जाता है। इसके पश्चात उसे अपना नाम रजिस्टर करवाना पड़ता है। नाम की एंट्री करने के उपरांत उसे अंदर जाने दिया जाता है, जहां पर बाबा नाहर सिंह जी के दर्शन करके अपनी मनो कामना मांगता है। इस के बाद उसे दूसरे रास्ते से बाहर निकाला जाता है। इसी तरह से बिलासपुर में नैना देवी माता का मंदिर और सहा तलाई में बाबा बालकनाथ का मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा है कि जिले के सभी मंदिर खोल दिए गए हैं लेकिन उसमें राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार सावधानी बरती जा रही है । उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया है कि वे नियमों का पालन करते हुए ही मंदिरों में दर्शन के लिए जाएं।
सरकार ने 4 सितंबर को कैबिनेट बैठक में धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया था जिसके बाद आज प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। इसे ले कर एसओपी जारी किए गए। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी आज सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। शिमला स्थित प्रसिद्ध तारादेवी मंदिर , जाखू मंदिर एवं संकटमोचन मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं ने दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दरशन किए। एसओपी के तहत मंदिर परिसरों में सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। सराहन स्थित प्रसिद्ध मां भीमाकाली मंदिर में सुबह सात से शाम साढ़े छह बजे तक भक्तों को माता के दर्शन करने की अनुमति रहेगी। शाम सात बजे मंदिर के कपाट बंद होंगे। मां चिंतपूर्णी का दरबार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा। श्रद्धालु प्रसाद ले जा सकेंगे, लेकिन इसे चढ़ाने पर मनाही रहेगी। श्री नयना देवी जी मंदिर में रोजाना एक हजार श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। मंदिर में 60 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक रहेगी। शक्तिपीठ बज्रेश्वरी मां के दर्शन भक्त सुबह सात से शाम सात बजे तक करेंगे। मां चामुंडा के दर्शन भी इसी समय हो सकेंगे। हरियाणा और हिमाचल की सीमा पर त्रिलोकपुर स्थित माता बालासुंदरी मंदिर, पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं। दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ई-पास बनवाना होगा। मंदिर प्रतिदिन सुबह छह बजे खुलेगा और शाम 7 बजे बजे बंद होगा। प्रतिदिन लगभग 500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
मेष आज के दिन आत्ममथंन कई मुश्किलों से बाहर निकालने में आपकी मदद करेंगे। ऑफिशियल कार्यों में भी जल्दबाजी के चलते गलती होने की प्रबल आशंका बनी हुई है, हो सकता है पिछला कार्य पुनः करना पड़ जाए। कारोबार को बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता व योग्यता का पूरा प्रदर्शन करेंगे जिसमें सफलता भी मिलेगी। युवाओं के कुछ सपने अधुरे रहने से मन उदास रहेगा। सेहत में शारीरिक कमजोरी महसूस होगी जो किसी स्वास्थ्य संबंधित बीमारी का कारण बन सकती है, थैरपी लेने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है। घर पर रहते हुए सदस्यों के साथ फैमली डिनर की प्लानिंग कर सकते हैं। वृष आज के दिन मन में द्वंद की स्थिति रहेगी जो कार्यों में अनेक अवरोध डाल सकती है। जिस पर आप सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं, वहीं अविश्वास का कारण बन सकता है। कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों से संपर्क को कमजोर न होने दें, वर्तमान समय में यह बेहद जरूरी है। व्यावसायिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से चलती रहेंगी, साथ ही छोटे-मोटे निवेश करने के लिए दिन उपयुक्त है। हेल्थ की बात करें तो आंखों में दर्द या इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसका तुरंत इलाज करना ही सही रहेगा, अन्यथा भविष्य में परेशानियां झेलनी पड़ेगी. संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने की संभावना है। मिथुन आपके मूड में बारंबार परिवर्तन आने के कारण मन में अनिश्चितता रहेगी । परिणामस्वरूप मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत करके और आवश्यक लगे तो विशेषज्ञों की सलाह लेकर बेचैनी कम कर सकेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की गणेशजी की सलाह है। कर्क गणेशजी की कृपा से आज आप जो कुछ भी विचार करेंगे और युक्ति-प्रयुक्तियों को अजमाएँगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। विद्यार्थी अध्ययन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा अधूरे कार्य पूरे होंगे। आप अपनी कल्पनाशक्ति का अच्छा चमत्कार दर्शा सकेंगे। संक्षेप में आज का दिन आपके लिए खुशी का और विविधतापूर्ण रहेगा सिंह आज के दिन आध्यात्मिकता की तरफ भी थोड़ा रूझान बढ़ाना चाहिए, जिससे आप प्रसन्नता व आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे। ऑफिशियल कार्य समय रहते पूर्ण होंगे जिससे अन्य कार्यों के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा। व्यापारियों का बैंकिग संबंधित कार्य में रुकावट आने की वजह से मन में झुंझलाहट रहने की आशंका है। युवाओं को मनपसंद विषयों में अच्छे परिणाम मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। मुंह में छालें हो सकते हैं, यह समस्या पेट की गर्मी की वजह से होगी। संतान की हैबिट्स पर ध्यान रखें. अगर आपकी संतान छोटी है तो खेलते समय उसका विशेष ध्यान रखें, गिर कर चोट लग सकती है। कन्या आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। तुला ससुराल वालों से नाराजगी और किसी बात को लेकर लड़ाई हो सकती है। बात करते समय अपना संयम न खोए किसी पेचीदा बात को रखते समय ना सीमा का उल्लंघन करें, ना होने दें। वरिष्ठ व्यक्ति की जिद के आगे आज आपको झुकना पड़ेगा। अहंकार आपका सबसे बड़ा शत्रु होगा। बहुत कष्ट से किए हुए काम में असफलता मिल सकती है। लेकिन, अपना आत्मविश्वास कम ना होने दें। अगर बात किसी जमीन से जुड़े मुद्दे की है, तो अपनी बात पर कायम रहें। वृश्चिक शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। धनु आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपने विरोधियों से कुछ परेशानी हो सकती है। घर परिवार के लोग किसी बात को लेकर वाद-विवाद कर सकते हैं। आप एक बुद्धिमान व्यक्ति की तरह उन्हें कोई काम की सलाह देंगे जो बहुत काम आएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में कुछ दिक्कतें महसूस करेंगे। आपका प्रिय गुस्से में आकर आपको उल्टा सीधा बोल सकता है। इनकम सामान्य रहेगी और सेहत बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा। मकर अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। कुंभ आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाएंगे और सेहत को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं लेकिन परिवार वालों का सहयोग हर काम में आपको मिलेगा जिससे काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके मित्र और आपके साथ काम करने वाले लोग आपको सपोर्ट करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव दिखाई देगा। मीन ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का अब जल्द ही कायाकल्प होगा। 2 करोड़ 11 लाख 87 हजार रूपये अस्पताल भवन की मरम्मत के लिए खर्च किए जाएंगे। यह राशिओ सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को जारी की गई है। इसे अस्पताल प्रशासन ने पीडब्लयूडी विभाग को भी सौंप दिया है और जल्द ही यहां पर मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज के प्रयासों से यह कार्य सफल हुआ है। खबर की पुष्टि करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल भवन के कई कक्ष की हालात जर्जर हो रही है। इन सभी कक्षों और भवनों की मरम्मत के लिए यह पैसा खर्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल भवन पूरी तरह से बदला जाएगा। यहां पर भवनों में रंग-रोगन से लेकर सारे कक्षों का कायाकल्प होगा। इसी के साथ इसकी डाईंग भी पीडब्लयूडी विभाग के पास पहुंच गई है। जल्द ही यह कार्य शुरू हो जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि जिला अस्पताल में 20 करोड़ रूपये की लागत से एमसीएच यानि मदर हैल्थ एंड चाइल्ड विंग भी बनने जा रहा है। जिसके लिए सरकार की ओर से साढे़ छहः लाख रूपये जारी हो गए है। वहीं, पीडब्लयूडी विभाग की ओर से इसका भी जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर शव गह भी बनने जा रहा है। यह कक्ष आपातकाल ओपीडी के साथ ही बनाया जा रहा है जिसके लिए 40 लाख रूपये का बजट जारी हुआ है। इस कार्य के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही यह कार्य भी शुरू हो जाएगा। डाॅ. भारद्वाज ने बताया कि यहां पर आने वाले मरीजों के बैठने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए अस्पताल प्रशासन कार्यरत है। मरीजों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो इसके लिए भरकस प्रयास किए जा रहे है। उधर, बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ० एनके भारद्वाज ने बताया कि 2 करोड़ 11 लाख 87900 रूपये की लागत से जिला अस्पताल का कायाकल्प होगा। यह राशि पीडब्लयूडी विभाग को जारी कर दिया गया है। जल्द ही यहां पर कार्य शुरू हो जाएगा। एमएस ने अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया है। उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल की आपातकाल ओपीडी में बनाए एक कोविड सैंपल कक्ष का निरीक्षण लिया। यहां पर किस तरह से संदिग्ध मरीजों के कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, इसकी सारी व्यवस्थाएं जांची। साथ ही इसके बाद उन्होंने एमसीएच सेंटर के लिए चयनित स्थान का भी निरीक्षण किया। अंततः उन्होंने शव गह के लिए चिन्हित स्थान की भी व्यवस्थाएं जांची।
पोषण अभियान के अंतर्गत उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने पोषण माह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने पोषण अभियान के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सुपरवाईजर, आगंनवाडी कार्यकर्ता, आगंनवाडी सहायका, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण माह, 2020 का विषय कुपोषित बच्चों की पहचान और उनकी देखभाल करना है व पोषण वाटिका (नुट्री गार्डन) को बढ़ावा देने के लिए पौधा रोपण का अभियान चलाना है। उन्होंने बताया कि इसके तहत गांव स्तर, ब्लाॅक स्तर व जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के समन्वय से व्यापक रूप से गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसकी समय-समय जिला स्तरीय समीक्षा की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में नुट्री गार्डन बनाए जांएगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए बच्चों की वृद्धि समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले एक हजार दिनों में तेजी से बच्चें का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, इसमें गर्भावस्था की अवधि से लेकर बच्चें के जन्म से 2 साल तक की उम्र तक की अवधि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य, पर्याप्त पोषण, प्यारभरा व तनाव मुक्त माहौल तथा सही देखभाल बच्चों के पूर्ण विकास में सहयोगी होता है। इस अवसर पर पोषण अभियान की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजू बाला, सीडीपीओ नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर उन्होंने समस्त अधिकारियों को कोविड-19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए व्यक्तिगत रुचि के साथ कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 39 कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए है। उन्होंने बताया कि जिला में डाॅ. अनंत राम को कोविड केयर केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर केन्द्रों में मरीजों के लिए पूर्ण एहतियात बरतीं जा रही तथा उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है, स्वच्छता का पूरा ध्यान रख जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सैंटर में मरीजों को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के लिए सप्ताहिक मेन्यू तैयार किया गया है उसी के अनुसार उन्हें खाना दिया जा रहा है और डाॅक्टरों द्वारा दिन में दो बार उनका टेम्परेचर चैक किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए की वे प्रतिदिन मरीजों को काढा पिलाएं ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच, समस्त एसडीएम, बीडीओ और सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पहाड़ों की वादियों के बीच बसे चंबा शहर का सौंदर्य और इतिहास बहुत ही निराला है। यहां की वादियां और इमारतें बहुत सी कहानियां सुनाती हैं। ऐसे ही एक कहानी है रानी सुनैना की। रानी सुनैना यानी बलिदान और साहस कि मूर्ति। ये चंबा रियासत की वो रानी है जिन्होंने अपनी प्रजा और राज्य के उत्थान के लिए बिना किसी हिचकिचाहट के अपना बलिदान दे दिया। यूं तो चंबा शहर रावी और साल नदी के मध्य में बसा है पर एक समय ऐसा भी था जब यह शहर पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहा था। दो नदियों के बीच बसे होने के बावजूद भी यहां पीने के लिए पानी की एक बूंद नहीं थी। उस समय चम्बा रियासत के राजा साहिल वर्मन हुआ करते थे। राजा भी इस समस्या से पूर्णतः वाकिफ थे पर वो करते भी क्या। एक रात उनकी पत्नी, रानी सुनैना को उनकी कुल देवी ने स्वप्न में दर्शन दिए और कहा कि राज घराने में से किसी को बलिदान देना होगा तभी पानी की कमी पूरी होगी। जब राजा साहिल वर्मन को रानी सुनैना ने पूरी कहानी सुनाई तो राजा वर्मन बलिदान देने के लिए तैयार हो गए। फिर रानी सुनैना ने सोचा यदि राजा बलिदान देंगे तो उनका सुहाग छिन जाएगा और राज्य के सर से भी साया उठ जाएगा, और यदि उनके पुत्र राजकुमार युगाकर बलिदान देते है तो कुल का दीपक बुझ जाएगा और वंश को आगे कौन बढ़ाएगा। ये सब सोचकर रानी सुनैना ने स्वयं बलिदान देने का फैसला लिया। इस निर्णय से पुरी चंबा रियासत में शोक व विस्मय की लहर दौड़ गई। आखिरकार रानी सुनैना बलिदान देने के लिए महल से निकल पड़ीं। आंखों में आंसू लिए उनके इस काफिले में चंबा की जनता भी शामिल थी। रास्ते मे सूही के मढ़ से रानी सुनैना ने आखिरी बार चंबा शहर पर नज़र डाली और फिर आगे बढ़ते हुए ये काफिला मलून नामक स्थान पर रुक गया। ममता और बलिदान की मूरत रानी सुनैना बलिदान देने से पहले कहा 'मेरी इच्छा है कि मेरी याद में हर वर्ष मेला लगे। इस मेले को सिर्फ स्त्रियां मनाएं और पुरुष इस में भाग न लें और न ही राज परिवार की बहुएं इस में भाग लें। इस मेले में पूजा केवल राज परिवार की कुंवारी कन्या के हाथों करवाई जाए।' बस इतना कहकर रानी सुनैना ने जिंदा समाधि ले ली। उसी समय पानी की धार फूट पड़ी और रानी सुनैना का बलिदान चंबा के लोगों के लिए अमृत बन कर बहने लगा। रानी सुनैना के बलिदान को याद करते हुए राजा साहिल वर्मन ने जिस स्थान से रानी सुनैना ने आखिरी बार चंबा को देखा था उसी सूही के मढ़ नामक स्थान पर उनके मंदिर का निर्माण करवाया। हर वर्ष इस जगह सूही के मेले का भी आयोजन किया जाता है। ये मेला 3 दिन तक चलता है और यहां केवल बच्चे और महिलाएं ही उपस्थिति दर्ज करवाते है। महिलाएं रानी की प्रशंसा में लोकगीत गाती हैं और समाधि तथा प्रतिमा पर फूल की वर्षा की जाती है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं, मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया है। बिलासपुर की 57 वर्षीय महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया है। वहीं, एक सरकाघाट और तीसरा शिमला के व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पहुंच गया हैै। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7660 पहुंच गया है। 2234 सक्रिय मामले हैं। 5359 मरीज ठीक हो गए हैं। बता दें सोमवार को 262 कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे।
बिलासपुर सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस के प्रधान रहे बंबर ठाकुर ने कहां है कि बिलासपुर जिले में प्रशासन द्वारा किए गए बेहतर प्रबंधों के बावजूद अब कोरोना ब्लास्ट हुआ है इसके पीछे वर्तमान सरकार के मंत्री और विधायक जिम्मेदार है बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय विधायक और कुछ समय पूर्व जिला से नए बने मंत्री ने स्थान-स्थान पर विभिन्न बहानों से लोगों को इकट्ठा करके बैठकें आयोजित की। विकास कार्यों के बहाने एकत्रित की गई भीड़ भी कोरोना के अप्रत्याशित प्रसार के लिए उत्तरदाई है क्यूँ कि इन सभी समूहों में सभी सावधानियों की डट कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसके प्रमाण हर रोज समाचार पत्रों में इन लोगों के साथ छपवाए जा रहे फोटो सारी कहानी बता रहे हैं। बंबर ठाकुर ने हैरानी जताई कि बिलासपुर में 19 पुलिस जवान और 3 सी एम ओ कार्यालय के कर्मचारी ड्यूटी देते समय कोरोना सक्रमित हो गए जिन सभी को कोरोना वारीयर्स की संज्ञा दी गई है लेकिन उनकी धर्मपत्नी भावना ठाकुर जो कोरोना टेस्ट सैंपल एकत्रित करने में पिछले चार महीने से दिन-रात कार्यरत रहने के कारण कोरोना की चपेट में आ गई, उसे इनाम देने की जगह उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवा दी गई, क्योंकि वह उनकी धर्म पत्नी है। बंबर ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक से प्रश्न किया है कि वे बताएं कि जो अन्य कर्मचारी व अधिकारी ड्यूटी टाईम में कोरोना स्क्रमित हुए हैं, क्या उन्होंने उनके विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज कारवाई है। क्यूँ कि वे भी तो इस दौरान सैकड़ों लोगों के संपर्क में आने से कोरोना फैला चुके होंगे। प्रवासियों को जिला में लाने की प्रशासन की नीति भी जिम्मेदार उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रत्याशित प्रसार में जहां जिला से बाहर से आने वाले प्रवासियों ने कोरोना फैलाने में विशेष भूमिका निभाई है वहीं इन प्रवासी मजदूरों को बिना कोरोना जांच के सीमाओं के अंदर आने देने की नीति भी उत्तरदाई है। लोग हो रहे लापरवाह और पुलिस भी मौन बंबर ठाकुर ने कहा कि अनलाक डाउन की मानसिकता के कारण अधिकांश लोग अब यह मान बैठे हैं कि यह बीमारी अब समाप्त हो गई है या हो रही है। इसलिए अधिकांश लोगों द्वारा घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने और भीड़ वाले स्थानों पर न जाने, बार बार साबुन से हाथ धोने और सेनेटाईजर का प्रयोग करने आदि सावधानियों का पालन करना त्याग दिया है जिस कारण यह बीमारी थमने की बजाए बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अब भी अपनी दक्षता दिखाते हुए मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए और भाजपा नेताओं की इस संदर्भ में की जा रही लापरवाही को भी सख्ती से रोका जाना चाहिए। राजनीतिक इशारों पर नाच कर विरोधियों को ना तंग करें अधिकारी बंबर ठाकुर ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे राजनीति और राजनेताओं के इशारों पर नाच कर विरोधियों को अकारण तंग करने की नीति को तुरंत बंद करें नहीं तो भविष्य में उन्हें इन बातों का उत्तर देना कठिन हो जाएगा और वे स्वयं ही कानून के शिकंजे में आ जाएँगे।
खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग घुमारवीं के सौजन्य से गावं छजोली में नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चन्देल ने कहा कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जा रहा है और इस पखवाड़े को मनाने का मुख्य उद्देश्य नेत्रदान के महत्व के बारे में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता पैदा करना है तथा लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की शपथ लेने के लिए प्रेरित करना है। चन्देल ने नेत्रदान व आंखों की देखभाल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर गावं के बच्चों और महिला मण्डल की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर कृष ठाकुर, द्वितीय स्थान पर नीलम कुमारी और तृतीय स्थान पर भावना ठाकुर रहे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को नगद इनाम दिए गए।
उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्म में एक बेसहारा पशु को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेज धार हथियार से घायल किए जाने का मामला सामने आया है जिसकी सूचना पशु विभाग को स्थानीय निवासी बांके राम द्वारा दी गई। अमींचंद व अन्य स्थानीय लोगों की सहायता से पशु विभाग में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ रोहित, कोट में कार्यरत औषधि योजक संगम शर्मा व बम्म में कार्यरत अनुज कुमार ने घायल पशु का इलाज किया। पशु विभाग के उपस्थित कर्मचारियों का कहना है कि यह चोटें किसी तेज हथियार से आई हैं। प्राप्त जानकारी केे अनुुुसार विभाग द्वारा घायल बैल को उपचार हेतु बिलासपुर ले जाने की कवायद की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।
जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान प्रेस विज्ञापन जारी करके कहा कि बिलासपुर शहर और उसके साथ लगती स्थानीय पंचायतों में बिजली विभाग या बोर्ड की बहुत बड़ी नाकामी सामने आई है। बीती शुक्रवार की रात से बिजली बोर्ड के गैर जिम्मेदाराना रवैया से बिलासपुर शहर और साथ मे लगती स्थानीय पंचायतों के बाशिंदे बिजली न होने से परेशान है। बिजली बोर्ड का यह सिलसिला शनिवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया और रविवार सुबह पौने पांच बजे तक भी जारी रहा। उसके बाद रविवार को बिजली आने जाने का लुक्काछिपि का खेल चलता रहा। लोगों को बिजली न होने से भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। दूसरे ऐसे में छोटे बच्चों व मरीजों का तो इस उमस भरी गर्मी में दम ही नहीं निकला बाकी सब कुछ हुआ। बिजली बोर्ड का इतना गैर जिम्मेदारी का कारनामा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण रहा है। बिजली न होने से लोगों को तो परेशानी हुई है पर जो नुकसान और घाटा बिजली बोर्ड को हुआ है उसका खमियाजा भी सरकार को भुगतना पड़ गया। बिलासपुर में बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता को बताना चाहिए कि इस तरह से अघोषित बिजली के कट से और विभागीय लापरवाही से कितनी मेगावाट या किलोवाट यूनिट्स बिजली का नुकसान हुआ है जिससे बिजली बोर्ड को मॉनेटरी तौर पर कितना घाटा हुआ है। उन्होंने मांग की है कि बिजली बोर्ड को इस लापरवाही के लिए जांच बिठानी चाहिए और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से कुल नुकसान की राशि वसूलनी चाहिए और जो बिजली न होने से लोंगो को मुसीबतों का सामना पड़ा उसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों पर गैर जिम्मेदार रवैए के लिए पुलिस में प्रथमिकी दर्ज करवाई जानी चाहिए, ताकि ऐसा गैरजिम्मेदाराना रवैया दोबारा न हो सके।
हिमाचल जन क्रान्ति पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने इस पहाड़ी प्रदेश की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है। उन्होने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार ने न केवल हिमाचल के संसाधनों को बाहरी राज्यों से आई अरबपति कंपनियों के पास कथित गिरवी रखने का ही अपराध किया है बल्कि प्रदेश में पैदा होने वाली बिजली, पानी और सीमेंट को प्रदेश में अन्य राज्यों से अधिक दामों पर बेच कर प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है। उन्होने कहा कि हैरानी है कि पानी के बिलों के साथ सीवरेज के लिए अतिरिक्त 30 प्रतिशत धन बसूला जा रहा है जबकि प्रदेश में सीमेंट का एक बैग 450 रुपए बेचा जा रहा है। उन्होने कहा कि कोरोना के कारण पूरे देश की आथिक स्थिति चौपट होकर रह गई है बेरोजगारी और मंहगाई ने तो आम आदमी का जीवन दूभर करके रख दिया है। सब्जियों और राशन के दाम आसमान छू रहे हैं । छोटे किसान , लघु उद्यमी व छोटे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। उन्होने आरोप लगया कि प्रदेश में सरकार द्वारा कथित चोर दरवाजे से पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके सगे संबंधियों को नौकरियां बांटी जा रही हैं जबकि रोजगार की तलास में आम आदमी सड़कों की खाक छान रहे हैं । सुभाष शर्मा ने कहा कि विश्व विद्यालयों में भर्ती नियमों में संशोधन करके प्रोफेसर की नियुक्तियों में पी एच डी की जगह एम एस सी पास को लगाया जा रहा है । उन्होने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि ऐसा क्यूँ और किस कारण से किया गया है । सुभाष शर्मा ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बदला - बदली की सरकार बन कर रह गई है और राजनैतिक आधार पर कर्मचारियों और अधिकारियों को तास के पत्तों की तरह फेंटा जा रहा है । उन्होने कहा कि हिमाचल सरकार पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरयाणा से बिजली की रायल्टी के रूप में मिलने वाली राशि को प्राप्त करने में असफल रही है । उन्होने मांग की कि सरकार इस संबंध में शीघ्र श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता को पता चले कि वास्तव ही में सरकार इस मामले में कितनी गंभीर व सजग है । सुभाष शर्मा ने कहा कि 60 हज़ार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबे प्रदेश को इस स्थिति तक पहुंचाने में किसी और का नहीं बल्कि अब तक प्रदेश में रही सरकारों का कुप्रबंधन ज़िम्मेवार है , जिसका आने वाले समय में प्रदेश की जनता माकूल उत्तर देगी । उन्होने कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों में हिमाचल जन क्रान्ति पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर सरकार बनाएगी ताकि कांग्रेस और भाजपा को सत्ता से दूर रखा जा सके । उन्होंने बताया कि इससे पहले उनकी अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में कंवर रामपाल , मुंशी राम ठाकुर , आशीष डोगरा और हरीश गुलेरिया के अलावा सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।
एक लंबे अंतराल के बाद मंदिरों को खोलने की अनुमति सशर्त सरकार ने प्रदान कर दी है। आगामी दस सितंबर से सरकार ने मंदिरों को खोलने की घोषणा कर दी है। ऐसे में बिलासपुर के नगर अराध्य देव बाबा नाहर सिंह मंदिर को खोले जाने की भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । वरिश्ठ पुजारी अरूण शर्मा ने बताया कि करीब पांच महीने से ज्यादा समय तक मंदिर बंद रहा है। उन्होंने बताया कि अब बाबा नाहर सिंह स्थापना यानि पीढ़ी तक कोई भी श्रद्धालु नहीं जा सकेगा। सामने बेरीकेटस लगाए गए हैं जहां पर दान पात्र और धूप आदि रखने की व्यवस्था भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर पार्किंग के पास श्रद्धालुओं का बाकायदा नाम पता लिखा जाएगा तथा थर्मल स्कैनर से तापमान जांचा जाएगा। उसके बाद मंदिर के द्वार पर श्रद्धालु को सेनेटाइज किया जाएगा। मंदिर में मात्था टेकते समय छह फुट की दूरी यानि सामाजिक दूरी का भी प्रबंध किया गया हैै, इसके लिए स्थानों को गोल दायरा बनाकर चिन्हित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मात्था टेकने के बाद राणी मंदिर, तुलसी चौरा से होते हुए बाहर लंगर भवन की ओर से एक्जिट व्यवस्था बनाई गई है। मंदिर में घंटी का बजाना वर्जित है। इसलिए घंटी पर पहले की कवर किया जा चुका है। प्रसाद व्यवस्था पर प्रतिबंध रहेगा जबकि कोई श्रद्धालु पुजारी के करीब यानि छू नहीं सकेगा। अरूण शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालु सीधे आएंगे और दूर से दर्शन कर अलग रास्ते से भेजे जाएंगे। नई गाईड लाइस के अनुसार मंदिरों में लाइन लगने की स्थिति में बुजुर्गो व बच्चों के लिए दी गई हिदायतों का पालन किया जाएगा। अरूण शर्मा बताया कि मूर्तियों के आगे एक मिनट से अधिक श्रद्धालु खड़े नहीं हो पाएंगे। श्रद्धालुओं को अपने जूते वाहनों में खोलकर रखने होंगे। धार्मिक स्थलों में भीड़ जमा नहीं होगी और समूह में प्रार्थना पर रोक रहेगी। श्रद्धालुओं के हाथ पैर धोने की व्यवस्था मंदिर के बाहर होगी। उन्होंने बताया कि सरकार के एसओपी नियमों को मंदिर प्रबंधन द्वारा कड़ाई से पालन किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से रोका जा सके।
कोल बांध परियोजना से विस्थापित ग्राम जमथल नैहर देना देवला छाम्ब हरनोड़ा चमयोंण के विस्थापितों की एक बैठक ग्राम पंचायत कार्यालय हरनोड़ा में पूर्व प्रधान रमेश चंद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कोल बांध प्रबंधन द्वारा विस्थापितों को दी जाने वाली 1% निशुल्क बिजली की राशि निदेशालय ऊर्जा विभाग हिमाचल प्रदेश के पास वर्ष 2015 से लेकर 2018 पूर्व तीन सालों की जमा करवाई है। जिसके आवंटन के लिए चारों जिला के प्रशासन कोल बांध परियोजना के लिए बनी पात्रता सूची को किनारे करते हुए आवंटन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जो कि पात्र विस्थापितों के साथ साथ गैर विस्थापितों को भी राशि वितरीत कर रहा है। परियोजना प्रभावितों के लिए बनी पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति के पैरा नम्बर 3.1.1 का उलंघन है शनिवार को इस प्रक्रिया से नाराज चल रहे सभी विस्थापितों ने कोविड-19 के संक्रमण के बचाव को लेकर समाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए ग्राम पंचायत के कार्यालय में बैठक की। ठाकुर ने सरकार से मांग कि पंचायत को आधार न मानकर राजस्व गांव को आधार माना जाए । जिन गांव के विस्थापितों की जमीन परियोजना में गई है केवल उन्हें ही आधार माना जाए । जो विस्थापित पंचायत परिवार रिकार्ड की सूची से बाहर हुए है उन लोगों को भी 1% व मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए। विस्थापितों ने पीपीआर की शर्त को भी हटाने की मांग की है। ठाकुर ने कहा विस्थापितों के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगें । कहा अभी तक इन गावों के कुछ एक लोग इस सूची से बाहार है । असली हक़दार गैर विस्थापित नहीं यहां के विस्थापित है। विस्थापितों ने मांग उठाई कि जो विस्थापित पीपीआर के तहत सूची में शामिल नहीं है सरकार उन्हें भी सूची में शामिल करे। कोल बांध परियोजना से प्रभावित चारों जिलों में अपनाई जा रही प्रक्रिया पर पूर्व प्रधान रमेश चंद ठाकुर ने विस्तार से चर्चा की।
जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने उप निदेशक कार्यालय उद्यान विभाग से प्रश्न किया है कि उन के कार्यलय में पिछले कुछ सालों से लोंगो की फाइलें जो विभिन्न मदों में अनुदान राशि दी जानी है वह लटका कर रखी है उन पर अनुदान राशि क्यों नहीं दी जा रही है। जिला बिलासपुर के बागवान व किसान उद्यान विभाग में पनपी लाल फीताशाही के शिकार हो रहें है। अभी भी बहुत से किसानों व बागवानों को मिलने वाली अनुदान राशि वाली फाइलें उद्यान विभाग कार्यलय में पेंडिंग पड़ी है या फिर अनुदान राशि चहेते व अपात्र लोगों को दे दी गई है। उप निदेशक कार्यालय उद्यान विभाग ने न तो उन किसानों और बागवानों की अनुदान फाइलों को वापस लौटाया है और न हो कोई कार्यवाही की गई है जबकि उन फाइलों पर अनावश्यक ऑब्जेक्शन लगा कर काम न करने वाली लाल फीताशाही को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी मिशन को लेकर बड़े बड़े दावे करती है और जिनमें पावर टिल्लर, कारनेशन क्रॉप, प्लांटेशन पर अनुदान राशियां दी जाती है, पर जिला का उप निदेशक कार्यलय उन योजनाओं को लेकर उदासीन रवैया अपनाए हुए है या फिर प्रदेश सरकार ही किसानों व बागवानों की योजनाओं पर लोगों को भृमित कर रही है। उन्होंने बताया कि पॉली हाउस इंटेग्रेटेड योजना के अंतर्गत पूर्व की सरकार के समय से 85 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है लेकिन जिला में उप निदेशक कार्यालय उद्यान व बागवान विभाग प्रगतिशील योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रमोट करने में असफल रहा है। यदि उप निदेशक कार्यालय उद्यान व बागवान विभाग की कार्यशैली ऐसी ही सुस्त रही तो किसानों और बागवानों को बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह उदासीन रवैय्या इस कार्यलय का रहा तो जिला भर के किसानों और बागवानों को इकठ्ठा करके इनके खिलाफ आंदोलन करने से भी परहेज नहीं किया जाएगा।
स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई। रोगी कल्याण समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल की डॉ सपना पठानिया ने बताया कि समिति के पास वर्ष 2019 -20 में 1,51,771 रुपये थे जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रख रखवा और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए 1,48,250 रुपये खर्च किए गए। खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो को अच्छी सुविधा के लिए आपातकालीन दवाई खरीदना, फर्नीचर, बिजली पानी के बिलों के खर्चे, अस्पताल के भवन की माइनर मुरामत और डेंटल मैटीरियल और इक्विपमेंट खरीदने का प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी ने वर्ष 2020 -21 को 4,56,000 रुपये खर्च करने की अनुमति दी। इस बैठक में डॉ सपना पठानिया, स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल, सुनीता शर्मा प्रधान पड़यलग, अतुल कुमार फार्मासिस्ट, अरविंद शर्मा लेखाकार, शिखा शर्मा खंड प्रोग्राम मैनेजर, जगदीश चंद स्वास्थ्य पर्यवेक्षक घुमारवीं, राजेश कुमार उप प्रधान ग्राम पंचायत पडयलग, बलवंत कुमार वीडीसी सदस्य, यस पाल, रोहित चंद, जागीर सिंह, अनिल कुमार, चरंजी लाल उपस्थित थे।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा है कि उन्होंने विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस बात का सर्वे किया जाए कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में डिपो का राशन लेने के लिए लोगों को दो से तीन किलोमीटर दूर चलना पड़ता है उन क्षेत्रों को अडेंटीफाई किया जाए ताकि उनमें डिपो या सब डिपो खोलने की प्रक्रिया आरंभ की जा सके। वह बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हाल ही में डिपो खोलने के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता 300 राशन कार्ड है जिसे घटाकर 200 करने की बात भी विभागीय अधिकारियों के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्होंने यह निर्देश भी दिए हैं कि सभी को राशन हर महीने की 10 तारीख तक मिल जाना चाहिए। इनकम टैक्स देने वालों को राशन लेने बारे में दिए गए आदेशों में आंशिक संशोधन उन्होंने बताया कि पिछले कल हुई कैबिनेट मीटिंग में इनकम टैक्स देने वालों को राशन लेने बारे में दिए गए आदेशों में आंशिक संशोधन किया गया है उन्होंने कहा कि अब इनकम टैक्स देने वालों को आटा और चावल सब्सिडी की दरों पर मिलेंगे लेकिन उसके अलावा भी वे अन्य समान बिना सब्सिडी के डिपू से ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो इनकम टैक्स नहीं देते यानी कि जिनकी रिटर्न जीरो जाती है उन पर यह नियम लागू नहीं होगा, उन्हें पहले की तरह सब्सिडी वाला राशन मिलता रहेगा। कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप मनगढ़ंत कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का उत्तर देते हुए राजेंद्र गर्ग ने कहा कि यह आरोप मनगढ़ंत हैं और केवल राजनीतिक स्टंट और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभाग को जो निर्देश दिए थे उन ही निर्देशों के अनुसार नियमानुसार कार्य किया गया है और इसमें 700 के लगभग आवेदन हुए थे जिनकी जांच हुई और नंबरों और मेरिट के आधार पर इंटरव्यू में बुलाया गया। उसके बाद सिलेक्शन की गई उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोप उनके मन की उदासीनता है। अंत्योदय बीपीएल घोटाले में राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर जांच का फैसला उन्होंने बताया कि अंत्योदय बीपीएल घोटाले में राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर जांच का फैसला लिया है। अब यह जांच का जिम्मा प्रदेश के सभी एसडीएम को सौंपा गया है इसके तहत एसडीएम अपनी-अपनी जूरिडिक्शन में अंत्योदय बीपीएल फर्जीवाड़े की जांच करेंगे। इसके अलावा गरीबों का मुफ्त राशन कार्ड अपने वालों से रिकवरी के आदेश भी जारी की है। उन्होंने बताया कि अभी तक खाद्य आपूर्ति विभाग ने 6 अधिकारी व कर्मचारियों से करीब एक लाख रुपए की रिकवरी भी वसूली है। हिमाचल में और खुलेंगे पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियां गर्ग ने बताया कि वह अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले और उनसे हिमाचल में खाद्य और आपूर्ति विभाग के पेट्रोल पंप तथा गैस एजेंसियों को खोले जाने के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने बताया कि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस विषय पर विचार कर के आदेश किए जाएंगे । पत्रकार वार्ता में झंडुत्ता के विधायक जीतराम कटवाल तथा उपायुक्त राजेश्वर गोयल भी उपस्थित थे।
पहाड़ी भाषा एवं संस्कृति को संरक्षित रखने की बेहतरीन सोच के साथ, तेज़ी से आगे बढ़ रहा है दी मॉडर्न फोक नोट। हाल ही में रिलीज़ हुए दी मॉडर्न फोक नोट 6 को दुनिया भर में पसंद किआ जा रहा है । ए सी भरद्वाज द्वारा गाई गई इन सीरीज को प्रदेश और देश के साथ साथ विश्व के भी अन्य 35 देशों की जनता से भरपूर प्यार मिल रहा है । इस प्यार की ख़ास वजह यह भी है कि मॉडर्न फोक नोट एक नई सोच ले कर सामने आया है जिसमे उन्होंने युवाओं के बीच लोक संगीत का रुझान बढ़ाने के लिए, मॉडर्न बीट्स एवं पहाड़ी गानों का मिश्रण किया है। मॉडर्न फोक नोट की 5 सीरीज पहले ही यू ट्यूब पर आ चुकी हैं जिन्हें दुनिया भर से बहुत प्यार एवं सम्मान मिला है । मॉडर्न नोट 6 इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए प्रसारित किया गया , एवं कुछ ही दिनों में 3 लाख से भी ज़्यादा लोगों द्वारा देखा जा चूका है।
घुमारवीं उपमंडल के ग्राम पंचायत फटोह, रोहिण, मलावर तीनों पंचायत को जोड़ने वाला मुख्य चौक पनोह शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण बिल्कुल सुना रहा तथा सभी दुकानें बंद रही। ग्राम पंचायत फटोह प्रधान कुलजीत ठाकुर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार रात्रि जैसे ही लोगों को फटोह पंचायत के गांव पनोह के एक व्यक्ति के करोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली तो लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। पंचायत प्रधान कुलजीत ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह पेशे से कार चालक है तथा अपने घर पनोह मुख्य चौक से ही लोगों को अपनी कार में उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का कार्य करता है। कुलजीत ठाकुर ने बताया कि शायद इसी दौरान वह किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया होगा जिसके चलते वे स्वयं भी संक्रमण का शिकार हो गया। पंचायत प्रधान कुलजीत ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया कि हाल ही में जो व्यक्ति उपरोक्त चालक के संपर्क में आया होगा या उसकी कार में यात्रा की होगी तो वह तत्काल अपने आपको अपने ही घर में क्वारंटाइन कर ले ताकि गांव में कोई भी व्यक्ति संक्रमण की चपेट में ना आ सके।
हिमाचल के चंबा में दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए है। इनमें एक सीआईडी यूनिट चंबा का कर्मचारी भी शामिल है। 4 सितम्बर को जाँच के लिए कुल 239 सैंपल लिए गए थे जिसमे से तीन पोसिटिव पाए गए है, वहीं 176 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकि है। पॉजिटिव पाए गए तीन व्यक्तियों में से एक 26 वर्षीय महिला है जो की JLNMC चम्बा की स्वस्थ्य कर्मी है। DIET सरु का एक 26 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी जो की इंस्टीटूशनल क्वारंटाइन में था, और एक 41 वर्षीय CID यूनिट चम्बा का कर्मचारी भी कोरोना पोसिटिव पाया गया है। चम्बा जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 478 पहुंच गया है। 112 सक्रिय मामले हैं और 361 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मंडी से 12 नए मामले, काँगड़ा से 9 नए मामले और कुल्लू से 1 नया पॉजिटिव मामला सामने आया है जिनकी पूरी जानकारी आना अभी बाकी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6855 पहुंच गया है। 1823 सक्रिय मामले हैं। 4932 मरीज ठीक हो गए हैं। 45 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं और 51 की मृत्यु हो चुकी है।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।शिक्षक समाज के ऐसे शिल्पकार होते हैं जो बिना किसी मोह के समाज को तराशने का काम करते हैं। शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना भी होता है। शिक्षकों की इसी महत्ता काे स्थान देने के लिए हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा इस दिवस को मना कर डॉक्टर राधाकृष्णन के प्रति सम्मान भी व्यक्त किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में आज भारतीय महिलाओं की भागीदारी काफी अधिक है और इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। इसका कारण नौकरी की उच्च अकांक्षा और माता-पिता का समर्थन है। ऐतिहासिक रूप से भी महिलाएं जीवन के सभी क्षेत्रों में साहस और उत्साह से भाग लेती रही हैं। भारत के पौराणिक ग्रंथों में उच्च शिक्षित महिलाओं का बृहद उल्लेख आता है। भारत में शिक्षा की देवी के रूप में एक महिला ही पूजनीय मानी जाती है। बीसवीं शताब्दी के प्रारंभ में महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया गया ताकि वे अपनी संतान को शिक्षित कर सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सकें। सुप्रसिद्ध कवित्री और भारत के सर्वोत्तम राष्ट्रीय नेताओं में से एक कुशाग्र बुद्धि, युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत रही सरोजिनी नायडू ने सन 1906 में महिला शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए एक सभा को संबोधित किया। उसके बाद काफी महिलाओं ने महत्वपूर्ण राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में अपनी विशेष भूमिका निभाई। रमाबाई रानाडे, एनी बेसेंट, रामेश्वरी नेहरू राजकुमारी अमृत कौर, सुचेता कृपलानी, उषा मेहता, वैश्णवी आदि सशक्त महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद महिलाओं की शिक्षा विशेष रूप से उच्च शिक्षा की नई शुरुआत हुई। आज महिलाओं की भूमिका ने स्कूल, महाविद्यालयों कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, अस्पतालो, होटलों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का लिंग परिदृश्य बदल दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली उन महिलाओं का योगदान अमूल्य रहा जिन्होंने इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। "सावित्रीबाई फुले" काे भारत की प्रथम महिला शिक्षक कहा जाता है। सन 1848 में उन्होंने "पुणे" में बालिका विद्यालय की स्थापना की जिसमें वह खुद शिक्षिका बनी। इस कार्य के लिए उन्होंने सामाजिक कुरीतियों और जाति व्यवस्था में निहित संकीर्ण विचारों का भी सामना किया। जब वह लड़कियों को पढ़ाने जाती तो उन पर गोबर, पत्थर आदि फेंके जाते लेकिन वह अपने निर्णय पर अटल रही। कादंबिनी गांगुली भारत की पहली महिला स्नातक थी, वह देश की पहली महिला चिकित्सक भी थी, उन्होंने कोयला खदानों में काम करने वाली महिलाओं की स्थिति को सुधारने का काफी काम किया। दुर्गाबाई देशमुख एक स्वतंत्रता सेनानी थी जिन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए स्कूलों की स्थापना की और उनमें महिलाओं को चरखा चलाने और कातने की ट्रेनिंग दी। उन्होंने "आंध्र महिला सभा "की स्थापना की। महादेवी वर्मा हिंदी भाषा की प्रख्यात कवयित्री, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद जिन्होंने मात्र 7 वर्ष की आयु में कविता लिखना शुरू किया। इलाहाबाद के "प्रयाग महिला विद्यापीठ "में बतौर प्रिंसिपल और वाइस चांसलर के तौर पर काम किया। महान समाज सुधारक तथा हैदराबाद दक्कन की पहली महिला संपादक जिन्होंने स्त्रियों के लिए "अन -निशा "और "जेब -उन -निसा" पत्रिकाएं निकाली और संपादन किया। हैदराबाद में लड़कियों के लिए "मदरसा सफदरिया" जो आज भी "सफदरिया हाई स्कूल" के नाम से चल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी आज विस्तृत रूप ले चुकी है। इन्हीं शिक्षाविदों, शिक्षिकाओं महान विभूतियों के अमूल्य योगदान से भारतीय समाज की दिशा व दशा दोनों में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। इन सभी विभूतियों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। गुरु ज्ञान का सागर है, संपूर्ण जगत को आलोकित करता है। विद्या रूपी धन प्रदान कर मानव जीवन सुख से भरता है। मिटाए तम प्रकाश दिखाए सही गलत की पहचान कराता है। शत शत प्रणाम उस गुरु को जो खुशबू ज्ञान की जीव में भर जाता है। -शीला सिंह -अध्यक्ष महिला साहित्यकार संस्था, जिला बिलासपुर इकाई।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर सदर पुलिस थाना में उनकी धर्मपत्नी के विरुद्ध क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत पर दर्ज कराई गई एफ आई आर को नितांत झूठा, बेबुनियाद, मनघडन्त एवं राजनीति से प्रेरित बताया है। बंबर ठाकुर ने टेलीफोन पर पत्रकारों को बताया कि 25 अगस्त को उनका अपना कोरोना टेस्ट सैंपल लिया गया था, जिसकी उन्हें 27 अगस्त को रिपोर्ट दी गई थी और उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फोन किया कि वे अपनी धर्मपत्नी को भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल में भेजें इसलिए उनकी धर्मपत्नी 28 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बुलाने पर ही क्षेत्रीय अस्पताल में गई थी। वहां उनका कोरोना टेस्ट सैंपल लिया गया था, जिसकी दूसरे दिन 29 अगस्त को रिपोर्ट उनकी धर्मपत्नी को डाक्टर द्वारा व्यक्तिगत तौर पर दी गई थी जिसका उनके पास अस्पताल द्वारा दिया गया लिखित प्रमाण है। बंबर ठाकुर ने कहा कि उस समय वह पूर्ण रूप से स्वस्थ थी और उसमें कोरोना संक्रमण के कोई प्राथमिक सिम्पटम्स तक नहीं थे किन्तु दूसरे दिन उन्हें यह जान कर बहुत आश्चर्य हुआ कि अस्पताल द्वारा 28 अगस्त को लिए गए टेस्ट में 29 अगस्त को उन्हें कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया जो कि पूर्णतया अनुचित व षड्यंत्र्पूर्ण लग रहा था। उन्होने कहा कि वह उस समय भी और अब भी पूर्ण रूप से स्वस्थ है। बंबर ठाकुर ने कहा कि 28 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बुलाने पर ही उनकी धर्मपत्नी स्वयं अस्पताल गई थी जबकि उस समय उसका कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ था। फिर उन्हें आश्चर्य है कि क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक किस प्रकार पुलिस को लिखित शिकायत करके एफ आई आर दर्ज करवा रहे हैं कि उनकी धर्मपत्नी ने अस्पताल में आकर वहाँ मौजूद लोगों में संकर्मण की संभावना बना दी और उन्हें खतरे में डाल दिया।
जिस प्रदेश में बिजली का उत्पादन हो रहा हो और जिस जिला व प्रदेश के लोगों ने बिजली की परियोजनाओं के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया हो, उस प्रदेश के लोगों को बिजली मंहगी देकर धन अर्जित किए जाने की सरकार की पालिसी अव्यवहारिक ही नहीं बल्कि अनुचित है। यह बात पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम अथवा विश्व के सबसे ऊंचे बांध भाखड़ा के कारण किसानों की लाखों एकड़ उपजाऊ भूमि और हजारों परिवारों के घर-द्वार तथा शताब्दियों पुराने बिलासपुर नगर इस बांध के कारण बनी विशाल गोबिन्द सागर की भेंट चढ़ गए थे तब से लेकर अब तक विस्थापित हुए लाखों लोग विभिन्न प्रकार की कठिनाइयाँ व समस्याएँ निरंतर झेलने को विवश हुए हैं। सरकारों ने इन विस्थापितों को विभिन्न वादे, प्रलोभन अथवा झांसे तो दिए पर उन पर कोई अमल नहीं किया। उन्होने खेद व्यक्त किया कि अब प्रदेश सरकार कोरोना की आड़ में लोगों पर विभिन्न प्रकार के टेक्स थोप कर उनकी आर्थिक कमर तोड़ने में कोई कसर शेष नहीं छोड़ रही है। शर्मा ने कहा कि कहाँ तो यह विस्थापित पिछले कितने ही वर्षों से बिजली-पानी मुफ़त उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे थे और कहाँ अब प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने एकाएक अचानक बिजली के रेटों में दुगने से भी अधिक बढ़ौतरी करके उनकी आर्थिक कमर तोड़ने का रिकार्ड स्थापित कर दिया है। उन्होने मांग की कि भाखड़ा विस्थापितों को बेची जा रही बिजली के रेट तुरंत कम किए जाएँ और भविष्य में इन्हें मुफ़त बिजली दिए जाने की व्यवस्था की जाए।
ग्राम पंचायत औहर के वार्ड नंबर एक व दो पलथीं में शुक्रवार को पूर्व प्रधान देशराज शर्मा की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सैकड़ों पौधे वितरित किए जिसमें बेहड़ा, आंवला, अनार आदि अनेक प्रकार के पौधे बांटे गए। स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। अपने संबोधन में देशराज शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से जहां हमारी धरती का श्रृंगार होता है वहीं वातावरण भी शुद्ध रहता हैं। इसके अलावा हमें इससे और औषधीय गुण भी प्राप्त होते हैं। इस मौके पर पलथीं ग्राम सुधार सभा के सचिव गुरुदेव कौशल ने भी लोगों से आह्वान किया कि वह इस पुण्य कार्य के लिए आगे आएं और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर अपना योगदान दें। मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य रणजीत सिंह, रमेश कुमार, विनोद कुमार, बाबूलाल, प्रेमलाल, ओंकार चंद, सुभाष चंद्र, कैप्टन प्रेमलाल, कश्मीर चंद, श्रवण कुमार, अश्विनी कुमार, सदाराम, रजत शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
प्रदेश में कोरोना से एक और मौत हो गई है। डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एक 70 वर्षीय महिला ने वीरवार देर रात दम तोड़ दिया। सिरमौर में कोरोना से यह तीसरी मौत हुई है। मृतक महिला पांवटा साहिब की रहने वाली थी जिसे 1 सितंबर को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। डायबटीज व हाईपरटेंशन रोग से ग्रसित इस महिला का नाहन मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। 3 सितंबर को देर रात आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इस महिला ने दम तोड़ दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ केके पराशर ने बताया कि पांवटा साहिब में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 48 हो गया है।
पंचायत के और नगर निकायों में चुनाव के मध्यनजर राजनैतिक फायदा उठाने के चक्कर में और सरकार के पास जनता के मध्य जाने का कोई सटीक बहाना न होने की वजह से ही सरकार ने नई पंचायते और नगर निकाय बनाए। यह बात सह सयोंजक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हिमाचल प्रदेश पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस ठाकुर हीरापाल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार केवल हवाई घोषणाएं है कि हैं जिस कारण वह जनता के बीच नहीं जा सकती। ये जो पंचायतों का गठन अब किया है वो दो साल पहले भी तो हो सकता था। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी का जादू भी चलने वाला नहीं है। भाजपा को उसकी विफलताओं की जिम्मदारी तो उठानी ही पड़ेगी और जनता के कोपभाजन का शिकार होगी। पंचायत के चुनाव विधानसभा चुनावों से पहले सरकार का आईना होता है क्योंकि सरकार को अपनी असली स्थिति का अहसास इससे है होता है कि वो कितनी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि यही चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व की भी अग्नि परीक्षा है। कौन सी रणनीति सफल रहेगी और असली रणनीतिकार कितना सफल होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस की रणनीति में अहम रोल अदा करेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निजी तौर पर और संवैधानिक तौर पर जो आदेश करेंगे उस निर्णय को फलीभूत करने के लिए अगले तीन माह कांग्रेस और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन है। कांग्रेस समर्थित सुयोग्य विजय हासिल करने वाले उमीदवारों को जिताने के लिए एहम रोल अदा करेगा।
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना शुरू की गई है। यह योजना कृषक या मजदूर की मृत्यु पर पीड़ित परिवार के लिए लाभ दायक सिद्ध होगी। इस योजना के तहत कृषि कार्यों के दौरान उन किसानों तथा खेतिहर मजदूरों को सहायता दी जाएगी जो कृषि मशीनरी, औजार व उपकरण आदि द्वारा खेत में प्रयोग के दौरान अथवा कृषि मशीनरी को खेत से घर, घर से खेत ले जाते हुए किसी दुर्घटना की वजह से घायल हुए हो या मृत्यु हुई हो। इस योजना के तहत उन किसानों और खेतिहर मजदूरों को भी शामिल किया जाएगा जिनकी मृत्यु अथवा विकलांगता नलकूप, बोरवेल, पम्पिंग सेट, लघु लिफ्ट, इत्यादि को स्थापित या संचालित मशीनरी को उपयोग या ढूलाई करते समय हुई हो। इसके अतिरिक्त कृषि कार्यों में उपयोग किए जा रहे ट्रेक्टर, पाॅवर टीलर, वीडर, उर्जा चलित हल, रीपर बाईडर मशीन, पाॅवर थे्रशर, घास काटने की मशीने, औजार उपकरण शामिल है। इस योजना में केवल स्थानीय किसान/मजदूर ही शामिल हैं। किसी भी कम्पनी/ठेकेदार के कार्यकर्ता/मजदूर/कर्मचारी इस योजना में शामिल नहीं है। इस योजना के तहत मृत्यु पर 3 लाख रुपये, स्थायी रूप से रीड़ की हड्डी टूटने पर 1 लाख रुपये, दोनों बाजू/दोनों टांगे/एक बाजू एक टांग के पूर्ण रूप से कटने पर 40 हजार रुपये, एक बाजू/एक टांग या चार उंगलियां कटने पर 30 हजार रुपये, एक से तीन ऊँगली के पूर्ण रूप से कट जाने पर 20 हजार रुपये तथा आंशिक रूप से ऊँगली/अंगूठा कटने पर 10 हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी। उप निदेशक कृषि कुलदीप सिंह ने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को दुर्घटना के 2 महीने के भीतर सम्बन्धित विकास खण्ड के विषयवाद विशेषज्ञ कृषि को निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा जो खण्ड स्तर पर विभाग के पास उपलब्ध हैं तथा दुर्घटना का सत्यापन सम्बन्घित पंचायत प्रधान अथवा सचिव से करवा कर तथा चिकित्सा प्रमाण पत्र पंजीकृत चिकित्सा अधिकारी से जारी करवाकर जमा करवाएं।
घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत लोहारवी के सीलह गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला सीलह मैं लोगों के तत्काल सहयोग से प्राथमिक पाठशाला के चार कमरे बचा लिए गए। यदि ग्रामीणों ने समय पर श्रमदान नहीं किया होता तो यह सरकारी संपत्ति पलक झपकते ही नुकसान में आ सकती थी। नंदलाल ने बताया कि उनके घर के पास ही प्राथमिक पाठशाला शीलह का भवन है तथा हाल ही में तेज बरसात के चलते पहाड़ी से पानी स्कूल भवन की दीवार पर आ गिरा जिससे वहां काफी भूमि कटाव हो गया। उन्होंने इस बारे ग्रामीणों से चर्चा की तथा लोग भी तत्काल सहयोग करने के लिए तैयार हो गए। लोगों ने तत्काल वहां स्कूल भवन की दीवार पर गिरे मिट्टी के मलबे को हटाया तथा वहां सीमेंट व बजरी का उपयोग कर पानी के लिए अलग से रास्ता बनाया। समाजसेवी सूबेदार नंदलाल ने बताया कि स्कूल के भवन बचाने के लिए स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष मीना कुमारी के अलावा ग्रामीण दिनेश कुमार, नीलम कुमारी, मंगलेश कुमारी, सुनीता कुमारी, कृष्णा देवी रवि सिंह, सीमा देवी, निखिलेश, महेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने न केवल बढ़-चढ़कर योगदान किया बल्कि अपनी जेब से पैसे खर्च कर निर्माण सामग्री में भी अपना योगदान सुनिश्चित किया।
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, नंदलाल, जयकृष्ण, निर्मला तथा जिला महासचिव सुनील शर्मा, अनुराग पंडित, राजेंद्र प्रसाद, विजय ठाकुर, मीरा भोगल, आशा कुमारी और निरंजना नड्डा के अलावा सभी ब्लॉक अध्यक्ष तथा सभी पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिला बिलासपुर में कोई अंतर कलह नहीं है। सभी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अंजना धीमान के नेतृत्व में एक जुट होकर समर्पित होकर पार्टी को मज़बूत करने का कार्य कर रहे हैं। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि अंजना धीमान नारी शक्ति का प्रतीक बन कर बिलासपुर जिला में उभर रही है तथा बेहद रचनात्मक तरीक़े से पार्टी की गतिविधियों को जनता तक पहुँचाने का कार्य कर रही है। जिला के सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति से ही ज़िले के कार्यकारिणी का गठन हुआ है तथा कोई नाराज़गी का विषय उत्पन्न नहीं होता। पदाधिकारियों ने कहा जो भी कार्यकर्ता अपने आप को संगठन से ऊपर समझकर तथा संगठन की गाइडलाइन से बाहर जाकर कार्य कर रहा है उसके ख़िलाफ़ जल्द अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि निचले स्तर पर अनुशासन का संदेश सभी कार्यकर्ताओं में बना रहे।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार पर करारे प्रहार करते हुए कहा है कि यह सरकार कथित घपलों, घोटालों और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सरकार बन कर रह गई है। सरकार का सारा ध्यान जनहित न होकर पार्टी हित साधन तक सीमित होकर रह गया है। बिलासपुर परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए धर्माणी ने कहा कि कुछ विभागों में कथित अपने चहेते, चाटुकारों, नज़दीकियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को नौकरियों में बैक डोर एंट्री देकर लाभान्वित करने के निंदनीय प्रयास चल रहे हैं। उन्होने कहा कि नौकरियों में सुयोग्य एवं सक्षम युवक –युतियों को नजरंदाज करके सिफ़ारिश के आधार पर अथवा व्यापक धांधलियाँ अपनाते हुए सभी नियम-कानून तक पर रखे जा रहे हैं। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि जिला में जल शक्ति विभाग में लगभग 650 लोगों ने पैरा फीटर, पैरा पंप आपरेटर और मल्टी पर्पज वरकर्ज़ की इन तीन श्रेणियों के लिए आवेदन कर रखा था जबकि अधिकांश बच्चे इसलिए आवेदन नहीं कर पाए क्यूंकि विभाग ने इन श्रेणियों के साक्षात्कार के लिए उपयुक्त प्रचार-प्रसार नहीं किया था। उन्होने कहा कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए 8 वीं पास योग्यता रखी गई थी, जिसमें 44 प्रतिशत अंक पाने वाले को तो नियुक्ति पत्र दे दिया गया जबकि 87.50 प्रतिशत वाले को रिजेक्ट कर दिया गया। कहा कि खेद तो इस बात का है कि अपने चहेतों को लाभान्वित करने के उदेश्य से बी पी एल, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वालों के लिए एक्सपीरिएन्स में कोई आरक्षण नहीं रखा गया था जबकि जिन लोगों ने शिमला की एक कंपनी से कथित अवैध एक्सपीरिएन्स सार्टिफिकेट लेकर प्रस्तुत किए, उन्हें उन के आधार पर अतिरिक्त नंबर देकर इन पदों के लिए नियुक्तियाँ प्रदान कर दी गई। उन्होने हैरानी व्यक्त की कि एक युवक जिसने बी टेक मकेनिकल में कर रखी है, को फिसिकल साक्षात्कार में 0.9 प्रतिशत अंक देकर बाहर का रास्ता दिखाया गया जबकि यदि उसे एक नंबर दे दिया होता तो उसकी नियुक्ति हो जाती। उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले कितने ही वर्षों से सरकार की नीति के अनुसार ठेकेदारों के पास कार्यरत हैं और जिनका काफी लंबा तुजर्बा है, उन निर्धन बच्चों को कोई नंबर न देकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया गया है जबकि कथित कितने ही पूँजीपतियों के बच्चों को नौकरिया बांटी गई। उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि जिला बिलासपुर में जल शक्ति विभाग में इन नियुक्तियों में हुई कथित व्यापक धांधलियों तथा शिमला की उस कंपनी जिस ने पैसे लेकर कथित झूठे सार्टिफिकेट देकर कुछ धनवान लोगों के बच्चों को नौकरी दिलाने में सहयोग किया है, की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देकर दोषियों को दंडित किए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा है कि यह पता भी लगाया जाए कि जिस कंपनी ने यह एक्सपीरिएन्स सार्टिफिकेट दिए हैं, उन्होंने क्या वास्तव ही में उनका सी पी एफ काटा था या नहीं, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। राजेश धर्माणी ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि इस मामले में तुरंत जांच के आदेश नहीं दिये गए तो लाखों बेरोजगार युवक युवतियों से हुए अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा, जिसका सारा उत्तरदाईत्व सरकार पर ही होगा।
लाडली फाउंडेशन की बैठक आयोजन जिला मुख्यालय बिलासपुर में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए फाउंडेशन की संस्थापक राज्य कार्यकारिणी सदस्य शीला सिंह ने बताया कि लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में गरीब, बीपीएल एवं विधवा महिलाओं के साथ साथ सैनिक विधवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली सिलाई कटाई निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में खोलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाडली फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब के सहयोग से समाज की कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहती है। इसी कड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाडली फाउंडेशन पूरे प्रदेश में निशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र खोलेगा। इस बैठक में विशेष अतिथि के रुप में पधारी रेनबो स्टार क्लब की संरक्षक शीला सिंह को लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा माता श्री नैना देवी जी से लाई चुनरी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा, रेनबो स्टार क्लब के सह सचिव तनवीर खान, लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारी विशेष रुप से मौजूद रहे।
कोरोना काल में इस बार गणेश पूजन घरों तक ही सीमित रहा है। बावजूद इसके लोगों गणपति पूजन के बाद विसर्जन गोविंद सागर झील में सोषल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया। हालांकि बिलासपुर के प्रमुख मंदिरों में श्री गणेश चतुर्थी से आगामी नौ दिन तक गणपति जी का भव्य पूजन होता था, और विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए लुहणुघाट पर पहुचती थी जहां पर दर्जनों मोटर बोट के माध्यम से गणपति को झील के बीच जयघोष के साथ विसर्जित किया जाता था लेकिन वर्श 2020 में कोरोना वायरस के कारण काफी कुछ कुछ समय के लिए रूक सा गया हैै। बावजूद इसके नगर एवं जिला वासियों की श्रद्धा में कोई असर नहीं पड़ा है। लोगों ने अपने घरों में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की विधिवत पूजा के बाद प्रतिश्ठापित किया। लगातार नौ दिनों तक सुबह षाम भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की गई। नगर के मुख्य बाजार के साथ सिनेमा कालोनी में श्री नयना देवी जी मंदिर न्याय के पुजारी राजीव गौतम, उनकी धर्मपत्नी शिप्रा गौतम व उनके परिवार द्वारा बीते कल विधिवत रूप से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को नौ दिनों की पूजा के बाद गोविंद सागर झील में विसर्जित किया। राजीव गौतम ने बताया कि लगातार नौ दिन चली इस पूजा में मोहल्ले वालों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हर शाम कीर्तन का दौर चला। उन्होंने बताया कि घरेलू उत्सव में खास बात यह रही कि मुस्लिम परिवारों ने भी इस धार्मिक समागम में बढ़चढ़कर भाग लिया जो कि हिंदु मुस्लिम एकता को दर्षाता है। उन्होंने बताया कि बीती शाम विसर्जन में हालांकि सभी लोगों को विसर्जन यात्रा में जाना था लेकिन कोरोना काल को लेकर यह संभव नहीं था। केवल चार-पांच लोगों द्वारा ही मूर्ति विसर्जन किया गया लेकिन विसर्जन के समय मोहल्ला वासियों ने अपने घरों की छतों और बालकनी से खड़े होकर पुष्प वर्षा की तथा गणपति जी को अगले साल दोबारा आने की मंगल कामना के साथ विदाई दी। इन नौ दिनों में पंडित पंकज अग्निहोत्री ने पूजा करवाई। पूजा और विसर्जन कार्यक्रम में गौतम परिवार से राजीव गौतम, शिप्रा गौतम, आकांक्षा व अंतरिक्ष के अलावा शशि , संजीवनी पंडित, देशराज शास्त्री, कांता, प्रेम चंद, मीना, गोमती, रीता ठाकुर, सीमा वर्मा, मंगल रात, शोकत अली, रहीना खान, नफरीन खान, बेबी ईबादत, गंभरू देवी, विजय रघुवंशी, वीना पंडित, आदि शामिल रहे।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में 27 साल सेवाएं देने के बाद सुशील कुमार साउंड रिकाॅर्डिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हो गए। सुशील कुमार ने अपनी सेवाएं लोक सम्पर्क विभाग में 31 अक्टूबर, 1992 को बतौर चलचित्र चालक ऊना से आरम्भ की। उन्होंने ऊना के अतिरिक्त पांगी, बिलासपुर, शिमला में अपनी सेवाएं देते हुए 27 वर्ष 10 महीने का कार्यकाल तय किया। विभाग की ओर से उन्हें वर्ष 2012 में पदोन्नत कर तकनीकी सहायक और वर्ष 2020 में साउंड रिकाॅर्डिस्ट के पद पर पदोन्नत किया गया। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा सुशील कुमार की सेवानिवृत्ती पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई तथा उनके स्वस्थ एवं सुखद स्वास्थ्य की कामना की।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा है कि जो लोग पात्र न होने पर भी गलत तरीके से बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं का दुरूपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग गरीब व जरूरतमंदों को दी जाने वाली सुविधाओं का अनुचित लाभ ले रहे हैं। अभी तक प्रदेश में 125 फर्जी कार्ड धारकों की पहचान हो चुकी है और विभाग द्वारा पहचान का कार्य प्रगति पर है, जिससे ऐसे मामलों के और अधिक बढ़ने की सम्भावना है। सभी फर्जी बीपीएल व अन्त्योदय कार्ड धारकों की पहचान कर मामले की छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न कर सके। मंत्री ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने बीपीएल व अन्त्योदय के लाभ के लिए इन लोगों की अनुशंसा की है।
कांग्रेस पार्टी जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अंजना धीमान ने बताया कि बिलासपुर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी में दो युवाओं को शामिल किया गया है और उन्हें पार्टी के सचिव पद की जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से स्वीकृति लेकर यह नियुक्तियाँ तुरंत प्रभाव से लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि विशाल चंदेल निवासी बैरी तथा विनोद कुमार सोनी निवासी घुमारवीं को कांग्रेस पार्टी जिला बिलासपुर का सचिव नियुक्त किया गया है। यह दोनों युवा कांग्रेस पार्टी जिला बिलासपुर के प्रेस सचिव भी होंगे तथा प्रेस से संबंधित पार्टी की सभी गतिविधियों का संचालन करेंगे। अंजना धीमान ने कहा कि कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करेंगे ऐसी पार्टी की अपेक्षा है।