बडू साहिब मे इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

आधुनिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के हब उतर भारत के एकमात्र कन्या विश्वविद्यालय इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब मे इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एम के खन्ना ने बताया कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीन शेक्षणिक विभाग डॉ० बोपाराय व डीन छात्र कल्याण विभाग जसवंत सिंह बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं को खेलों में न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होती है। एम के खन्ना ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता में शिवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंटर कॉलेज का ख़िताब जीतकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के फाईनल में शिवानी और पलव्वी के मध्य भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंत में ख़िताब शिवानी के नाम रहा और इंटर कॉलेज टेबल टेनिस में वह प्रथम स्थान पर रही। पलव्वी ने दूसरा, सपना ने तीसरा जबकी रुपिंदर ने चौथा स्थान प्राप्त किया। रमप्रीत और मंदीप कौर को सबसे होनहार खिलाड़ी के इनाम से नवाजा गया।