राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें - राजेश्वर गोयल
देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए प्रत्येक नागरिक में समर्पण की भावना का होना अति आवश्यक है। ये उद्गार उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ समारोह के पश्चात प्रकट किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रत्येक नागरिक का दात्यिव है कि वे देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यानिष्ठा से संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता की बुराई मनुष्य-मनुष्य में भेद करती है और समाज को बाॅटती है जो देश की एकता और अखण्डता के लिए घातक है। प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय एकता के लिए अपना योगदान देने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का भारतवर्ष के लिए बहुत योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम गृह मंत्री और प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से भी जानते है। उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्यों की वजह से ही उन्हें लौह पुरुष और सरदार जैसी उपाधियों से नवाजा गया था। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र के मैदान में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। एकता दिवस के मौके पर एएसपी. बिलासपुर भागमल ठाकुर ने रन फाॅर यूनिटी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रन फाॅर यूनिटी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र, स्टेट होस्टल, सांई होस्टल, आदर्श डिफैंस अकादमी के छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शपथ दिलाई गई।
