युवा कांग्रेस ने दी स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धाजंली

युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर की अध्यक्षता में भारतवर्ष की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवम भारतवर्ष के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस उपलक्ष्य पर युवाओं ने दोनों नेताओं को पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की। आशीष ठाकुर ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी व सरदार पटेल का भारत निर्माण में अभूतपूर्व योगदान रहा है। इंदिरा गांधी ने 3 ऐसे एतिहासिक निर्णय लिए इन्होंने भारत वर्ष की दशा व दिशा बदल दी। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए बैंको का राष्ट्रीयकरण करवाया, राजा रजवाड़ों की प्रिवीपर्स की समाप्ति की साथ के साथ पाकिस्तान से युद्ध जीतकर बांग्लादेश को अलग राष्ट्र का दर्जा दिलवाया। आशीष ठाकुर ने पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद बताया कि देश की आजादी से लेकर नए भारत के निर्माण में सरदार का जो योगदान रहा है। देश उसे कभी भूल नही सकता उन्होंने देश के अंदर की छोटी और बड़ी लगभग 600 रियासतों का विलय भारत वर्ष में किआ, वल्लभ भाई पटेल को सरदार ओर लौह पुरुष की उपाधि महात्मा गांधी जी ने दी थी। इस मौके पर लोकसभा युवा कांग्रेस सचिव वीरेंदर सन्धु, कमल, स्नेहलता, रानी धीमान, मनीषा चन्देल, सचिन, नेहा वर्मा, राम सिंह, सुनील, अनिता, मोनिका, शिवानी व अन्य युवा उपस्थित रहे।