बिलासपुर में मनाया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

विधायक सुभाष ठाकुर ने जिला स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला डियारा में स्कूल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि पेट के कीड़ों की वजह से बच्चों में एनीमिया, पेट के इन्फेक्शन, पौष्टिक आहार की कमी से होने वाले रोग सामने आते हैं बच्चे अपने हाथों की सफाई सही तरह से नहीं करते इसके कारण यह इस बीमारी का शिकार होते है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से यह कीड़े जमीन में रहते है और नंगे पांव चलने या खाना खाने से पहले हाथों की अच्छी तरह सफाई ना करने से शरीर में प्रवेश करते है और हमें कुपोषित करते है। इसकी वजह से हम कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाते है तथा हमारी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का विकास भी ठीक से नहीं हो पाता और हम अपनी पूरी कार्य क्षमता को भी नहीं दिखा पाते। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश दरोच ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे बिलासपुर जिले में 105401 बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई। उन्होंने बताया कि 1 से 5 वर्ष तक के 21 हजार 304 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली के साथ विटामिन ए का घोल पिलाया गया। यह दवाई सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रो में मुफ्त में खिलाई गई है। उन्होने बताया कि दवाई खिलाने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ पाचन तंत्र, पोषण, एनीमिया की रोकथाम, विटामिन ए की कमी को पूरा करना, बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति को बढ़ाना, स्वच्छता की शिक्षा प्रदान करना है ताकि बच्चे बड़े होकर अपनी कार्य क्षमता के साथ अपने अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और बच्चे स्वस्थ रहें। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षिका, पर्यवेक्षक, आशा वर्कर, राजकीय माध्यमिक पाठशाला व राजकीय प्राथमिक पाठशाला डियारा के सभी अध्यापक व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।