जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनेंगें कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय - राजेश्वर गोयल

उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित बनाने के लिए रविवार 3 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जनमंच कार्यक्रम का आयोजन झण्डुता विधान सभा क्षेत्र के पंचायत घर कलोल में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि, जनजातीय विकास एंव सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय करेंगें। उन्होंने जनमंच कार्यक्रम के लिए शामिल की गई विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की पंचायतें जिसमें कलोल, घराण, सनीहरा, कोसरिंया, मलराओं, धनी व कुल्ज्यार पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए व्यक्तिगत रूप से जनमंच कार्यक्रम में उपस्थित हों ताकि उनकी समस्यांे का निपटारा मौके पर किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनमंच के लिए चिन्हित पंचायतों के लोगों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्री-जनमंच गतिविधियों के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई तथा मौके पर समस्याओं का निपटारा किया गया। उन्होने तहसीलदार झण्डुता को निर्देश दिए कि वह आमजन की सुविधा के लिए पटीशन राईटर/स्टैम्प वैण्डर व अपने कार्यालय से सम्बन्धित कर्मचारियों तथा ग्राम पंचायत कलोल के साथ लगती अन्य पंचायतों के समस्त पटवार वृतों के कानगो/पटवारियों को सम्बन्धित राजस्व अभिलेखों सहित जनमंच कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मुत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों की स्वास्थ्य की जांच और निशुल्क दवाई उपलबध करवाई जाएगी। उन्होने जनमंच कार्यक्रम के लिए शामिल की गई पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि वह प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए कार्यक्रम में निर्धारित स्थल व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।