ताइक्वांडो में छात्राओं ने चमकाया नाम, राष्ट्रीय स्तरीय पर हुआ चयन

राजगढ शिक्षा खंड के तहत दूर दराज क्षैत्र मे पडने वाली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल देवठी मंझगांव की तीन छात्राओ का चयन राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए के लिए हुआ है। हाल ही में हमीरपुर में संपन हुए राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी मझगांव के 15 छात्रों ने भाग लिया था। इसमें से राहुल भारती 51 की ग्रा वर्ग में और छाया 42 कि ग्रा, कृति 44 कि ग्रा भार वर्ग में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। काबिले जिक्र है कि इन छात्रों ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। पूर्व एडीपीईओ रहे रमेश सरैक ने बताया कि यह राष्ट्रीय प्रतियगिता 2 से 6 नवम्बर तक गुवहाटी में आयोजित की जा रही है। इसके लिए हिमाचल से लगभग 30 सदस्य दल गुवहाटी पहुंच चुका है। यह ज्ञात रहे कि रमेश सरैक की अगुवाई में जिला सिरमौर 2014 से 2018 तक हिमाचल में गवर्नर ट्रॉफी चैंपियन रहा है। विद्यालय लौटने पर इन छात्रों का गर्मजोशी से मालाओं के साथ स्वागत किया गया।रमेश कुमार सरैक़ ने इसी वर्ष इस पाठशाला में नियमित रूप से अपने पदभार संभाला है और इस उपलब्धि के लिए इलाके के वरिष्ठ और गणमान्य व्यक्ति शिवराम देवा ,केशवानंद शर्मा वजीर ,जाती राम कमल, सजारी, कल्याण भंडारी, ग्राम पंचायत प्रधान सीमा शर्मा, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सरैक, उपप्रधान सुरेश वर्मा, जबरसिंह, सुरेश शर्मा तथा वरिष्ठ नागरिक राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित विद्यानंद सरैक, जगतसिंह वर्मा व एसएमसी अध्यक्ष कुंदन सिंह व पूरी कार्यकारिणी तथा पाठशाला के वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद शर्मा, सी एच टी राकेश शर्मा, कुसुम शर्मा, सरिता भारती, सुनीता, वंदना शर्मा, शास्त्री गीताराम ,डीएम नरेश कुमार, वरुण, वनिता किरण, अंजू वर्मा, वीरेंद्र , अतर सिंह, बलबीर चौहान, रमा, पंकज ठाकुर व गीताराम, बलिराम, कलीराम ने इस उपलब्धि के लिए सरैक को बधाई दी है। पाठशाला में अन्य गतिविधियां प्रार्थना सभा से लेकर अनुशासन इत्यादि उत्कृष्ट है। इसकी हाल में ही विद्यालय की इंस्पेंस्शन में आए उपनिदेशक व पूरे दल ने भूरि भुरि प्रशंसा की। उन्होंने विशेष तौर पर पाठशाला की प्रार्थना सभा की प्रशंसा की है। सरैक ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए पूर्व में इस पाठशाला में डीपी पद पर कार्यरत रहे। कमलेश ठाकुर की मेहनत रंग लाई जो आजकल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरगांव में कार्यरत है, तथा उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम के मैनेजर का दायित्व सौंपा गया है।