नशे के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर उठाई मांगें

जिला बिलासपुर के युवाओं की बैठक परिधि गृह बिलासपुर में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ए डी रीतू ने की। बैठक में मुख्य रूप से सदर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने उपस्थिति दी। बैठक में युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी ने युवाओं से आह्वान किया कि जिस तरह से नशे का प्रचलन चल रहा है अगर शीर्घ अति शीघ्र इसकी रोकथाम के लिए उचित प्रावधान नही किया गया तो आने वाला भविष्य गर्त में चला जायेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से 15 नवंबर से अगले एक महीने के लिए नशे की रोकथाम के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय जनता से आह्वान किया कि नशे रूपी जहर को जड़ से खत्म करने के लिए अपना सहयोग करें। उसके बाद बिलासपुर के युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश राजेश्वर गोयल से मिला और उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के माध्यम से युवाओ ने मांग की है जितनी भी दवाईयों की दुकानें है उन्हें आदेश जारी किया जाए कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बिना चिकित्सक की अनुमति के सिरिंज न दी जाए। इस मौके पर अनिरुद्ध शर्मा, कमल किशोर, जयंत टण्डन, प्रणव वासु, अभिषेक, अम्न त्रिवेदी, वेदांत, सचिन, राम सिंह, विक्रम, विशाल, सुधांशु शर्मा, ऋषि शर्मा, विपुल कुमार, रितिक शर्मा, शुभम, उपस्थित रहे।