सर्दियों में गरीबों को गर्म वस्त्र प्रदान करेगा इनरव्हील क्लब : शालिनी शर्मा

इनरव्हील क्लब बिलासपुर ने कहा है कि इसी महीने में गरीब परिवारों को गर्म वस्त्र प्रदान कर उन्हें सर्दी से बचाने का प्रयत्न करेगा। यह बात क्लब की अध्यक्ष शालिनी शर्मा ने बिलासपुर में आयोजित क्लब की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इनरव्हील क्लब ने निश्चय किया है कि क्लब की सदस्यता और अधिक बढ़ाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इसमें जोड़ कर समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्प आरंभ किए जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बिलासपुर जिले के पनोह गांव में इनरव्हील क्लब ने एक बावड़ी का जीर्णोद्धार किया और अब उसे पक्का करवाने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने बताया कि आज के समय में सबसे अधिक कठिनाई पानी की आने वाली है और लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो इस दिशा में भी इनरव्हील क्लब कार्य कर रहा है। इस मौके पर इनरव्हील क्लब की सचिव नीतिका सेठी, आईएसओ अंजना शुक्ला, एडीटर शीला सिंह, कोषाध्यक्ष सुमन डोगरा सहित कार्य कारिणी सदस्य आशिमा खान, कामिनी सूद, महक गुप्ता, उषा शर्मा, संध्या शर्मा व प्रीति वर्मा उपस्थित रहे।