इन्वेस्टर मीट पर गरजे कांग्रेसी विधायक राजेंदर राणा

इन्वेस्टर मीट पर सुजानपुर के कांग्रेसी विधायक राजिंदर राणा ने कहा है कि हिमाचल में एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह आ रहे है। ऐसे में 85,000 करोड़ रूपए निवेश करने के दावे कर रही प्रदेश सरकार लगे हाथ 25,000 करोड़ रूपए का बेल आऊट पैकेज और औद्योगिक पैकेज को 10 साल तक बढ़ाने की मांग भी कर दे। उन्होंने कहा कि कर्ज के दलदल में फंसे प्रदेश के लिए अब देश के मुखिया को हिमाचल प्रेम भी दिखाना चाहिए। जब तक उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को रियायत नहीं मिलेगी, तब तक ऐसे इवेन्ट सैर-सपाटे के सिवाये कोई अहमियत नहीं रखते। उन्होंने कहा कि करोड़ों रूपए की बात करने की बजाये उद्योगपतियों की समस्याओं का पहले समाधान करना जरूरी है, क्योंकि इसके बिना निवेश जमीन पर 10 प्रतिशत भी जमीन पर नहीं उतरेगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि देश के मुखिया हिमाचल आ रहे है तो उनका स्वागत है लेकिन वे यहां की सड़कों का हाल भी जान लें, जिनके बगैर निवेश की बात करना बेमानी है। जबकि इस इवेन्ट पर करोड़ों रूपए खर्चे जा रहे है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कांगड़ा जिला में बनी सुरंगों में कंटेनर एक छोर पर ही खड़े करने पड़ते है। तथा दूसरे वाहनों से सामान दूसरी ओर ले जाना पड़ता है। ऐसी परेशानियों के निदान के बिना करोड़ों के निवेश की बात ही नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पहले भी 69 एनएच के सरकार के शगूफे से जनता का विश्वास उठ चुका है क्योंकि वो भी जुमले ही साबित हुए है तथा उनके लिए केंद्र ने साफ इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब तो केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल से है, तो सरकार से भी उम्मीद है कि इस बार हिमाचल को रूसवां न होना पड़े। उन्होंने कहा कि डबल इंजन का पता इस इन्वेस्टर मीट के बाद पता चलेगा कि सरकार कितने पानी में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगर केंद्र से बेल आऊट पैकेज लेती है तो कांग्रेस पार्टी उसका पूरा स्वागत व समर्थन करेगी। लेकिन प्रदेश के संसाधनों को बेचने की सरकार की मंशा जाहिर हुई तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।