मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन से सम्बन्धित शिकायतों का निपटारा समयबद्ध करना सुनिश्चित करें - राजेश्वर गोयल
बिलासपुर : प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन से सम्बन्धित शिकायतों का निपटारा सभी अधिकारी समयबद्ध करना सुनिश्चित करें व इस बारे में किसी विभाग से कोई सुझाव हो तो वे उपायुक्त कार्यालय को शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को समयबद्ध अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फूलो की खेती से सम्बन्धित व्यवसाय करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अगर को व्यवसायी फूलों से सम्बन्धित व्यवसाय आरम्भ करना चाहता है तो उसे जिला में इस व्यवसाय को आरम्भ करने के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वृद्ध व अक्षम लोगों की सुविधा के लिए उपायुक्त कार्यालय भवन व साथ लगते काॅम्पलैक्स में जहां पर लोगों का अधिक आना - जाना लगा रहता है, के लिए रैंप या लिफ्ट बनाने की सम्भावनाएं तलाशें ताकि अक्षम व वृद्धजनों को इसकी सुविधा मिल सके। उन्होंने सभी उपमण्डल अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर विधानसभा क्षेत्र में हैलीपैड बनाने की सम्भावनाओं को भी तलाशा जाए ताकि भविष्य में हर विधानसभा क्षेत्र में हैलीपैड बनाने का निर्माण कार्य किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन सरकारी विभागों के भवनों का निर्माण हो चुका है और भूमि अभी तक विभाग के नाम पर स्थानान्तरित नहीं हुई है उनकी सूचना भी शीघ्र भेजें ताकि भूमि को विभाग के नाम पर हस्तातंरित करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए कि असुरक्षित व सरप्लस भवनों की सूची शीघ्र उपलब्ध करवाएं। ताकि असुरक्षित भवनों को गिराकर नए भवनों का निर्माण किया जा सके व सरप्लस भवनों को आवश्यकतानुसार भविष्य में उनका उपयोग किया जा सके। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में शहरी विकास नियोजन के अधीन निर्माण करने वाले भवनों का बिना नक्शा पास किए भवन निर्माण कार्य न करें। उन्होंने बताया कि एम्स का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है तथा माह जनवरी 2020 तक आयुष ब्लाक में ओपीडी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एम्स मेंबिजली, पानी के अतिरिक्त अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की आर्थिकी में सुधार लाने तथा फसलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए अदरक, हल्दी और मशरूम की खेती को अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला में श्वेत क्रान्ति लाने के लिए तथा पशु पालकों की आर्थिकी में सुधार लाने के लिए जिला में डेयरी विकास के लिए लगभग 9 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया हैे। बैठक में केवी. घुमारवीं, केवी. बिलासपुर, हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, माॅडल फार्म, रेलवे, काऊ सैंचुरी के अतिरिक्त अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, एसडीएम रामेश्वर दास, शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य के अतिरिक्त समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
