राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले की सारी तैयारियां पूर्ण : अमृत महाजन
बिलासपुर : 13 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गर्ल्स बिलासपुर में होगा। इस विज्ञान मेले में प्रदेश के सभी जिलोंं के चयनित बच्चे भाग लेंगे। यहां पर पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने बताया कि इस चार दिवसीय बाल विज्ञान मेले में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 700 नन्हें वैज्ञानिक भाग लेंगे। इनके अलावा इनक साथ शिक्षक व व्यवस्था में भाग लेने वाले शिक्षक भी मौजूद रहेंगे। इस चार दिवसीय विभाग मेले में नन्हें वैज्ञानिक विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगे। इनमें एक्टिीविटी कार्नर, मैथेमैटिकल ओलेङ्क्षपंयाड, साईंस विक्ज, सांईटीफिक स्किट, माडल प्रदर्शन प्रमुखता से शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय विज्ञान मेले में भाग लेने वाले बच्चों के रहने खाने पीने का पूर्ण प्रबंध कर दिया गया है। तथा कुल मिला कर तेरह कमेटियां का गठन भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान मेेले में आईआईआईटी मंडी व एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर के निकटवर्ती स्कूल मुखियों को भी को पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा कि वह अपने- अपने स्कूल के छात्रों को विज्ञान मेले का विजिट करवाएं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजल हिमाचल प्रदेश प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण पीिरषद के तत्चाधान में होगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार व समापन समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज करेंगे। इस अवसर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन, शिव नडडा व रवि उपस्थित रहे।
