पूर्वमंत्री व नयना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने सुनी समस्याएं
पूर्वमंत्री व श्री नयना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत निहारखण्ड वासला के पटवारखाना में, ग्राम पंचायत दयोथ में और ग्राम पंचायत मैथी में जन समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री लोक भवन के लिए पन्द्रह लाख रुपए देने की घोषणा की और खेद भी जताया कि यह भवन तीस लाख रुपए की लागत से बनेगा जिसमें पद्रह लाख रुपये प्रदेश सरकार को देने थे जो अभी तक प्रदेश सरकार ने नहीं दिये। राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत दयोथ में धन्नू राम के घर से बलवंत ठाकुर के घर तक विधायक निधि से पचास हजार रुपए और इसी पंचायत में रोड से लिंक रोड दयोथ के लिए विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपये दिए। ठाकुर ने युवक मण्डल स्याहुला के लिए एक जिम भी दिया। ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट करने जा रही है इससे बेहतर होता कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश देव भूमि के वातावरण को औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ाने की बजाए पर्यटन व धार्मिक पर्यटन व हिमाचल प्रदेश में होटल उद्योग को बढ़ावा दिया जाता, प्रदेश में जो इन्वेस्टर मीट पर करोड़ों रुपये फूकें जा रहे हैं उनको कृषि व बागवानी क्षेत्र में लगवा देते। इस समय प्रदेश के किसानों व बागवानों की दशा बिल्कुल खराब चल रही है जबकि यह समय कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने का है ताकि प्रदेश में कृषि व बागवानी से ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा हो सके। इस मौके पर पूर्व प्रधान मुन्शी राम ठाकुर, शशि कांत चंदेल, सुमन ठाकुर, हेम राज, दिनेश कुमार, मनोहर लाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीमा ठाकुर, पूर्व प्रधान सुमन ठाकुर,गीता राम, ओम प्रकाश, मैथी पंचायत के उपप्रधान श्याम लाल चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे।
