प्रदेश सरकार नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के प्रति संजीदा नहीं : रामलाल ठाकुर
पूर्व मंत्री व विधायक नयना देवी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने स्वारघाट में वर्कर मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के प्रति संजीदा नहीं है। क्षेत्र के अनेक स्वास्थ्य केंद्र बिना डॉक्टर्स के चले आ रहे हैं, ऊपर से जब किसी अधिकारी से कोई जवाब मांगा जाता है तो गोलमोल बात कर बेवकूफ बनाया जा रहा है। नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु स्वारघाट में डॉक्टर्स के दो पद दो साल से रिक्त चले आ रहे हैं। खानापूर्ति के लिए कभी कभार डॉक्टर्स प्रतिनियुक्ति पर भेज दिए जाते हैं। यह बात नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने अपने स्वारघाट, जकातखाना, स्वाहन पंचायत के दौरे के दौरान स्वारघाट में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पदों की बात खण्ड चिकित्सा अधिकारी खण्ड मार्कण्ड ने स्वारघाट में आयोजित अधिकारियों के बैठक में स्वीकारी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों के लगभग 12 पद रिक्त चले आ रहे हैं। हैरानी तो तब हुई जब एक जवाब में जिला प्रशासन द्वारा नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों के सभी पदों के भरे होने की बात की गई है। इससे यही प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन भी प्रदेश सरकार को गुमराह करने में लगा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर है भी उसे प्रतिनियुक्ति पर अन्य दूसरे विधानसभा क्षेत्र में भेज दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बिलासपुर को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने राजनैतिक दबाव में आकर नैना देवी क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना बन्द नहीं किया तो उनके कार्यालय में उनका घेराव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश मे जहां लोगों को आर्थिक मंदी से दो चार होना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ महंगाई के कारण परिवार का पालन पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आर्थिक मंदी के चलते आज बड़े बड़े औद्योगिक घरानों ने काम करना बंद कर दिया है, जिससे देश का युवा बेरोजगार हो रहा है। केंद्र सरकार लोगों को किसी भी सूरत में कोई राहत देती नजर नहीं आ रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने डीजल व पेट्रोल पर और वैट लगाकर कसर निकाल दी है । केंद्र सरकार प्याज की कीमतों को लेकर संजीदा नहीं है। आज प्याज 80 रुपये किलो को पार कर गया है लेकिन केंद्र सरकार के कान पर जूं नही रेंगती। पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में एक बार प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी पर भाजपा के नेताओं द्वारा सड़के जाम कर दी गई थी। अब वही लोग कुर्सी पर बैठे हैं। जो मंहगाई पर दहाड़ें मार मार कर सड़कों पर चिल्लाते थे क्या आज उन्हें महंगाई नजर नहीं आ रही है। केंद्र की भाजपा सरकार ने देश को जीरो पर लाकर खड़ा कर दिया है। भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण आज लोगों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, किसानों के साथ हो रहे शोषण, बैंकिंग प्रणाली के पतन को लेकर, निजी क्षेत्रों को प्राथमिकता देने को लेकर नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 15 नवम्बर को स्वारघाट में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करेगी। इस अवसर पर उनके साथ नैना देवी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
