फेडरेशन घोटाले में अपने चहेतों को बचा रही सरकार : धर्माणी
घुमारवीं में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से अलख जगाया है। हालांकि पार्टी की ओर से सांकेतिक धरना ही दिया गया है लेकिन भाजपा सरकार पर पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने ताबड़तोड़ हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सहकारिता और फेडरेशन घोटाले में भाजपा सरकार अपने चहेतों को बचाने की कोशिश कर रही है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। धरने में कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों व अन्य कार्यकर्ताओं ने लोगों को घोटालों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। गौर रहे कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत खाद्य एवं आपूर्ति व सहकारिता विभाग में हो रही धांधलियों को लेकर कांग्रेस जांच की मांग कर रही है। इसके लिए पहले भी एसडीएम से कार्रवाई करने की मांग की गई थी। राशन घोटाले में घुमारवीं भाजपा के प्रवक्ता व जिला फेडरेशन के चेयरमैन का नाम आने पर भी कांग्रेस जांच की मांग कर रही है तथा क्षेत्र में सहकारी सभा करलोटी में हुए लगभग 12 करोड़ के घोटाले की भी जांच की मांग की जा रही है।
