देश मे आर्थिक मंदी के दौर के लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार : रामलाल ठाकुर
पूर्व मंत्री व विधायक नयना देवी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने कहा कि देश मे आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है उसके लिए देश की केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है, यदि देश मे नोटबन्दी न हुई होती और जी. एस. टी. सही तरीके से लागू किया होता तो आज देश को यह हालात नहीं देखने पड़ते। वह ग्राम पंचायत घवाण्डल, भाखड़ा, तरसुह और खड्ड समतैहन में वर्कर मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नोटबन्दी से सारे देश का पैसा बैंको में जमा किया गया जिससे सामान्य घरेलू बचतों पर गहरा आघात केंद्र की भाजपा सरकार ने किया, घरेलू बचतें तो खत्म हो गई जिससे सारा का सारा पैसा भाजपा की केंद्र सरकार के पास चला गया और भाजपा ने देश के हर जिले में करोड़ों रुपयों की जमीन खरीदी, यहां तक कि नोटबन्दी के समय ही भाजपा ने जो अपना केंद्रीय कार्यालय बनाया अभी तक किसी नेता की हिम्मत नहीं हो पाई कि यह बता पाएं कि उस भाजपा के कार्यलय में कितने अरब रुपये खर्च किये गए हैं, जबकि अन्य राजनैतिक दलों के कार्यालय अभी तक भी सरकार द्वारा तय स्थानों में ही चल रहे हैं। करीब दो करोड़ नौकरियां इस नोटबन्दी से इस देश से गई, अकेले गुजरात जैसे राज्य में चालीस लाख से ज्यादा लोग इस नोटबन्दी कि वजह से बेरोजगार हुए है। तो लाजमी है कि इसका असर हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी पर भी पड़ा है। हिमाचल सरकार पहले की कर्ज लेकर चली रही है उसके ऊपर इन्वेस्टर मीट का चोंचला जिसमे 10 करोड़ रुपए का तो टेंट ही लगाया गया है लगता है कि हम लोकशाही नहीं किसी साम्राज्यवादी देश मे रह रहे है। उन्होंने कहा कि रही सही कसर जी एस टी जैसी कुटिल कर व्यवस्था ने पूरी कर दी, जी एस टी एक ऐसा कर है इसमें अभी तक 43 संशोधन केंद्र की सरकार कर चुकी है, जबकि अभी अन्य वर्षों की एवज में इस वर्ष की तीसरी तिमाही में जी एस टी की उगाही में छः प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, यहां पर भी प्रोडक्शन सेक्टर व रोजगार सेक्टर को खास धक्का लगा है। नोटबन्दी से अभी भी पुरानी करन्सी की रिकवरी में 8 लाख हजार करोड़ का अंतर आ रहा है, क्यों नहीं केंद्र की भाजपा सरकार इस पर श्वेत पत्र जारी करती है, अब तो समय आ गया है कि भाजपा के राज्य व केंद्रीय नेताओं की प्रॉपर्टी की जांच करवाई जानी चाहिए, आखिर इतना पैसा गया तो कहां गया। इसके अलावा राम लाल ठाकुर ने सीनियर सेकंडरी स्कूल भाखड़ा को 10 लाख रूपये पाठशाला में खेल कूद गतिविधियों और अन्य शैक्षिक गतिविधियों के लिए दिलाया, इसके अलावा खड्ड समतैह्न हरिजन बस्ती के लिए आ आठ लाख रुपये दिए थे, ग्राम पंचायत घवाण्डल के लिंक रोड के लिए ढाई लाख रुपए विधायक निधि से दिए, खड्ड समतैहन की निर्माणधीन पुल के लिए डेढ करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करवा कर टेंडर भी करवा दिया है, जल्द काम शुरू हो जाएगा। इस मौके पर जिला पार्षद मस्त राम, जिला कांग्रेस महासचिव प्रदीप शर्मा, भाखड़ा पंचायत के प्रधान प्रभात चंदेल, उपप्रधान नरेंद्र पूरी, बीरी सिंह, डॉ. राम चंद ठाकुर, तरसूह के उपप्रधान बब्बल, पंचायत समिति सदस्य श्याम लाल व अन्य लोग मौजूद थे।
