बरसात के बावजूद भी नयना माता के दर्शन करते रहे श्रद्धालु
( words)
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में वीरवार को सुबह से तेज बरसात और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा। हालांकि बरसात और ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं उत्साह बरकरार था। काफी संख्या में श्रद्धालु पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से माता जी के दर्शन के लिए पहुंचे माताजी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। तेज बरसात होन से ठंडी हवाओं के कारण श्री नैना देवी क्षेत्र पूरी तरह से ठंड की चपेट में आ गया है और स्थानीय लोग दुकानदार ठंडी तेज हवाओं से परेशान रहे। दुकानदार प्रदीप, सोनू व अजय का कहना हैं कि तेज हवाओं के कारण पूरा दिन दुकान खोलने कभी फिर बंद करने फिर खोलने में बीत गया । मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में और भी ज्यादा ठंड होने वाली है।
