मास्टर खेलों से मिलेगी युवा पीढ़ी को एक नई प्रेरणा और दिशा : रामलाल ठाकुर

बिलासपुर में चल रही तीसरी राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स में दूसरे दिन बिलासपुर के नैना देवी क्षेत्र से विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने मास्टर गेम्स में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में हिमाचल का नाम भारतवर्ष में चमकाने का आह्वान किया। रामलाल ठाकुर ने कहा बिलासपुर जिला में तीन तरह की खेलों से संबंधित सभी सुविधाएं मौजूद हैं जिन्हें आने वाले समय में और ज्यादा सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों से आह्वान किया कि अपना दमखम दिखाने में कोई कमी ना रखें जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी को एक नई प्रेरणा और दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारा युवा इस समय बुरी तरह से नशे की चपेट में जकड़ता जा रहा है जिसके लिए मास्टर गेम एक प्रेरणा स्त्रोत बन सकती है। उन्होंने अपने समय के खेलों के बारे में भी अपने अनुभव सभी खिलाड़ियों से सांझा किऐ। रामलाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में लुहनु स्पोर्ट्स परिसर में जितनी भी खेल सुविधाएं हैं, वह सब पूर्व कांग्रेसी सरकारों की देन है और उनके व्यक्तिगत प्रयासों से इतने बड़े खेल मैदान बिलासपुर को मिल पाए हैं। उन्होंने लुहनु क्रिकेट मैदान पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि जिस मैदान को बिलासपुर जिले के बच्चों के लिए तैयार किया गया था, उस पर आज एक कंपनी के लोगों ने अपना कब्जा करके रखा है। इसे अपनी कमाई का जरिया बना कर रखा हुआ है। यदि आज यह मैदान राज्य सरकार के पास होता तो मास्टर गेम के खिलाड़ी क्रिकेट का भी आनंद ले पाते। उन्होंने कहा खेलों में राजनीति भावना की सोच रखना बहुत ही शर्मनाक है, लिहाजा खेलों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खेलों को प्रोत्साहित करना चाहिए। रामलाल ठाकुर ने इस दौरान हॉकी के मैच का भी आनन्द उठाया और प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मास्टर्स गेम्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य अध्यक्ष विनोद कुमार और आयोजन सचिव व राजय महासचिव तेजस्वी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें टोपी और शाल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतुलयम होम्स ग्रुप के प्रतिनिधि राजेश चौधरी, पूर्व नगर पार्षद संतोष मिश्रा, पूर्व हॉकी संघ के राजसचिव सुरेंद्र पाल दास जिला युवा सेवाएं एवम खेल अधिकारी श्याम कौंडल , सहित नगर के लोग उपस्थित रहे।