मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की आठ महिला खिलाड़ी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में चयनित
मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला खिलाड़ी लगातार एक के बाद एक उपलब्धिया हासिल कर रही है। चाहे वो राज्य, राष्ट्रीय या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो, मोरसिंघी की खिलाड़ियों ने अपने खेल का लोहा मनवाया है। हर क्षेत्र में यहां की खिलाड़ियों की बदौलत हिमाचल ने हर वर्ग में मेडल जीते है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर इस मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की 8 महिला खिलाड़ी भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में चयनित हुई है। इनके चयन से जहां खेल जगत में खुशी का माहौल है वहीं नर्सरी की सभी खिलाड़ी भी खुश है। यह जानकारी मोरसिंघी पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर व कीच स्नेहलता ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 1 से 10 दिसंबर तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित होने वाली 13 वी साउथ एशियन गेम्स की हैंडबॉल स्पर्धा में भाग लेने वाली भारतीय महिला टीम के संभावित 25 खिलाड़ियों की सूची भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडे ने जारी कर दी है । भारतीय प्रशिक्षण शिविर में चयनित 25 संभावित खिलाड़ियों की सूची में प्रदेश के मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की 8 खिलाड़ी है। गत वर्ष अगस्त में जकार्ता के इंडोनेशिया में हुई एशियन गेम्ज़ में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर व प्रियंका ठाकुर को भी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया। प्रियंका ठाकुर हाल ही लखनऊ में हुई सब जूनियर एशियन गेम्ज़ में भारतीय टीम की कप्तान थी। शैलजा शर्मा इसी वर्ष में लखनऊ में ही सम्पन्न हुई साऊथ ऐशियन गेम्ज़ में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। शालिनी ठाकुर तथा दीपशिखा, दीपा ठाकुर एशियन गेम्ज़ के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा मेनिका पाल जूनियर भारतीय महिला टीम की कप्तान रह चुकी है। मेनिका की कप्तानी में टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।
उन्होंने बताया कि भारतीय महिला टीम के संभावित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 10 नवंबर से नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में लगेगा। जहां पर यह सभी 25 महिला खिलाड़ी मुख्य राष्ट्रीय हैंडबाल प्रशिक्षक मोहिंदर पाल तथा सचिन चौधरी एवम सोना दुबे के मार्गदर्शन में हैंडबाल की बारीकियां सीखेंगे । उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी 8 खिलाड़ियों के अब तक के शानदार प्रदर्शन के चलते इस प्रशिक्षण शिविर से चयनित 16 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल होंगी।
