पुरुष वर्ग में एक बार फिर बंगलादेश व महिला वर्ग में मोरसिंघी विजयी

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में आई बंगलादेश हैंडबाल फेडरेशन की महिला व पुरुष टीमों का दूसरा मैच मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की सब जूनियर महिला व वरिष्ठ पुरुष टीमों के साथ हुआ। इसमें पुरुष वर्ग में बंगलादेश व महिला वर्ग में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी ने जीत दर्ज की। इनमें पुरुष वर्ग में एक बार फिर बंगलादेश व महिला वर्ग में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की सब जूनियर टीम ने जीत हासिल की। जबकि महिला वर्ग का तीसरा व अंतिम मैच बंगलादेश व मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की वरिष्ठ टीम के मध्य हुआ। पुरुष वर्ग में बंगलादेश की टीम ने मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की टीम को 37-29 से पराजित किया। वहीं महिला वर्ग में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की सब जूनियर टीम ने बंगलादेश की टीम को 20-16 से पराजित किया। महिला वर्ग के अंतिम मैच में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की वरिष्ठ टीम ने बंगलादेश की टीम को 31-15 से पराजित किया। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की तरफ से भावना ने 9, प्रीति ने 4, प्रियंका ने 2, दीपशिखा ने 4, महिमा ने 2, रिंपल व पायल ने 1-1 , निधि शर्मा ने 3, शैलजा ने 2 गोल किये। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की कोच स्नेहलता ने दी। उन्होंने बताया कि पुरुषों के मैच में हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के सी ई ओ डॉक्टर प्रवेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय पहलवान जगदीश कुमार ने मुख्यतिथि के तौर में शिरकत की। वहीं राजेश मेहता अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।