पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत चोरी का मामला दर्ज
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में लेखराम ठाकुर पुत्र हीरुराम गांव स्यार डॉ. दाड़लाघाट ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 6 नवंबर को जब इसके बेटे ने दुकान खोली तथा उसके उपरांत वह दूसरी मंजिल की दुकान में चला गया तथा कुछ समय बाद फिर दुकान में गया। अगले दिन 7 नवंबर को समय करीब ग्यारह बजे इसने इस दुकान के गले में रखे कैश को गिना तो कैश कम पाया गया, इस बारे में इसने अपने बेटे से पुछा तो उसने बताया कि इस गले में करीब 52000 रुपये थे जो कि गिनती करने उपरांत 40000 रुपये कम पाये गये।जब इसने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चैक किया तो पाया कि एक व्यक्ति 6 नवंबर को समय करीब 9:35 व 9:40 बजे सुबह इनकी दुकान में घुस रहा है और गले से कैश निकालकर वहां से चला जाता है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने 454,380 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है, इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
