सरकारी कर्मचारी खिलाड़ियो को भी किया जाएगा छुटियों का प्रावधान

बिलासपुर में आयोजित मास्टर्ज़ गेम्स की तीसरी राज्य स्तरीय स्पर्धा के समापन में वन पर्यावरण एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि खेलों को खेलने से हर कोई स्वस्थ रहता है। उन्होंने परिवहन नियमो की पालना करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण भी आज की आवश्यकता है। इन्वेस्टर मीट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना की। उन्होंने विधायक सुभाष ठाकुर की मांग पर पैरा ग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मास्टर गेम्स असोसिएशन को भी 2 लाख देने की घोषणा की। इसके अलावा कहलूर स्पोर्ट्स परिसर में बकाया रहे कार्यों के लिए और धन राशि देने का कहा। इस अवसर पर मास्टर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन पूरे भारत में करवाए जा रहे है। इससे खिलाड़ी नेशनल के लिए तैयार होंगे जो बड़ौदा में फरवरी 2020 में होंगे। उन्होंने मास्टर्ज़ गेम्स की ओर से मंत्री महोदय को एक मांग पत्र भी सौंपा। इसमें मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन को मान्यता प्रदान करने मुख्य मांग रखी गई और मास्टर्स गेम्स की प्रतियोगिताओं के दौरान के सभी कर्मचारी खिलाड़ियों को छुट्टियों का प्राबधान करने की मांग की गई। इससे पहले राजय महासचिव व आयोजन सचिव तेजस्वी शर्मा ने मुख्यातिथि महोदय का समारोह में पहुंचने पर पुष्प गुच्छ प्रदान करके अभिनंदन किया। उन्होंने अपने संबोधन में मास्टर्स गेम्स के आयोजन के लिए सभी सहयोगियो का आभार व्यक्त किया। तेजस्वी शर्मा ने जिला प्रशासन और खेल विभाग का भी सहयोग के लिए विशेष आभार जताया। विधायक सुभाष ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। ओवरआल ट्रॉफी बिलासपुर को इस प्रतियोगिता में ओवरआल ट्रॉफी बिलासपुर 55 गोल्ड मेडल्स के साथ मिली व सोलन 30 गोल्ड व दूसरे नंबर व हमीरपुर 22 गोल्ड के साथ तीसरे नंबर पर रहा। हॉकी में 40 प्लस वोमेन में बिलासपुर ने सोलन को हराकर विजेता का खिताब जीता, हॉकी 50 प्लस में सोलन 1 ने सोलन 2 को हराया, सोलन ही विजेता रहा। हॉकी मेन्स में 40 प्लस में बिलासपुर प्रथम हमीरपुर द्वितीय। हॉकी मेन्स 50 प्लस सिरमौर प्रथम और बिलासपुर द्वितीय रहा।