दो चरणों मे निकलेगी चिटा सरगना नशा माफियाओं की शव यात्रा

समाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक शीला सिंह,अर्धनारीश्वर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष बिजली महात ,लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू और हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा ने कहां की चिट्टा सरगना नशा माफियाओं की वजह से दर्जनों युवा मौत के घाट उतर रहे हैं। 13 नवंबर को चिटा सरगना नशा माफियाओं की शव यात्रा पूरे बिलासपुर शहर में निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि चिट्टा सरगना की शव यात्रा 13 तारीख को दो चरणों में निकाली जाएगी। प्रथम चरण में 10:00 बजे गुरुद्वारा चौक से मेन मार्केट होते हुए ,यह रैली लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचेगी। दूसरे चरण में 11:00 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए डियारा सेक्टर भ्रमण करते हुए बिलासपुर के मेन मार्केट में शव यात्रा का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव यात्रा को लाल कपड़े में लपेट कर घसीटते हुए सैकड़ों युवा चिट्ठा सरगना पर कड़ा प्रहार करेंगे। रैली के बाद जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसका मंच संचालन इंटरनेशनल वुमन इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा शालिनी शर्मा करेंगे। ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक एवं क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर ने कहा रैली को निकलने के लिए सफलतापूर्वक कमेटियों का निर्माण कर दिया गया है। इसमें अनुशासन समिति, जलपान कमेटी ,शव यात्रा कमेटी ,कानून एवं व्यवस्था समिति ,मंच कमेटी का गठन किया है।