पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चेकअप के लिए आइजीएमसी शिमला में भर्ती
( words)
शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बुधवार को आइजीएमसी अस्पताल लाए गए। बताया जा रहा है उनकी तबीयत खराब चल रही थी, इस कारण डायलिसिस करवाने के बाद अन्य चेकअप भी किया गया है। उनके पुत्र एवं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह उन्हें आइजीएमसी अस्पताल शिमला लेकर आए। वीरभद्र सिंह कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे है। करीब एक महीने तक उनका पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचार चला। अब डायलिसिस करवाने के लिए उन्हें शिमला आना पड़ता है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि उनकी तबीयत सामान्य है।
