अभाविप ने छात्रा के साथ उत्पीड़न को लेकर किया रोष प्रकट, कॉलेज के अध्यापक के विरुद्ध खोला मोर्चा

बिलासपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई ने महाविद्यालय की छात्रा के साथ शिक्षक के द्वारा उत्पीड़न को लेकर कॉलेज के अध्यापक के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करके रोष प्रकट किया। विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कड़े शब्दों में कहा कि अध्यापक समाज और राष्ट्र निर्माता के रूप में कार्य करता है परंतु इस घटना ने अध्यापक वर्ग को शर्मसार किया है। इस अध्यापक के खिलाफ पहले भी इस तरह का मामल ध्यान में आ चुका है। प्रशांत ठाकुर ने कहा कि अध्यापक वह दीपक है जो एक बच्चे के खाली दिमाग को बौद्धिक रूप से विकसित करता है और उसके भविष्य के निर्माण हेतु अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को आंदोलन के माध्यम से प्रशासन व सरकार से यह मांग करती है कि तुरंत प्रभाव से इस तरह का व्यव्हार करने वाले अध्यापक को बर्खास्त किया जाए। विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कड़े शब्दों में प्रशासन व सरकार को चेताया कि अगर अध्यापक के ऊपर किसी प्रकार की कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने में पीछे नहीं हटेगी। एक जागरुक छात्र संगठन होने के नाते विद्यार्थी परिषद इस घटना को बिलकुल भी सहन नहीं करेगी। परिषद ने गुरु शिष्य परंपरा को लज्जित करने वाले प्राध्यापक को बर्खास्त करने की मांग भी की।