पूरे बिलासपुर शहर में निकाली चिट्टा सरगना नशा माफियाओं की शव यात्रा

सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष एवं ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक ईशान अख्तर की अगुवाई में लाडली फाउंडेशन हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच तथा अर्धनारीश्वर सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में चिट्टा सरगना नशा माफियाओं की शव यात्रा पूरे बिलासपुर शहर में निकाली गई। चिट्टा सरगना की विशाल शव यात्रा गुरुद्वारा चौक से मेन मार्केट होते हुए,सब्जी मंडी मीट मार्केट वार्ड नंबर 8 से लक्ष्मी नारायण मंदिर से डियारा सेक्टर भ्रमण करते हुए बस स्टैंड पहुंच पहुंची। इसके उपरांत विशाल शव यात्रा बस स्टैंड से होते हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग के रास्ते चंपा पार्क मेन मार्केट से गुजरते हुए टाडू चेतना चौक पर हजारों युवा और समाजसेवियों ने विशाल शव यात्रा का दहन किया । गायत्री परिवार से परिव्राजक कुलवंत सुमन तथा हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ परिक्रमा करते हुए शव का दहन किया। ईशान अख्तर ने बताया कि शव यात्रा को लाल कपड़े में लपेट कर घसीटते हुए हजारों युवाओं ने चिट्ठा सरगना पर कड़ा प्रहार किया। इसके उपरांत ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के बैनर तले उपायुक्त कार्यालय परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाग मल ठाकुर ने शिरकत की रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक शीला सिंह ने हिमाचली टोपी देकर मुख्य अतिथि भागवत ठाकुर का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा युवा देश का भविष्य है देश की उन्नति के लिए सभी युवा कटिबद्ध हो जाएं और नशे से दूर रहें। इस मौके पर बिजली महंत ,केस पठानिया ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान जनसभा के उपरांत उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में नशीले पदार्थों पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जाए ताकि अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश इत्यादि देशों से ड्रग्स भारत में प्रवेश न हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया जाए । इस दौरान मुनीर अख्तर लाली , रमेश टंडन, प्रेम लाल, निर्मला राजपूत ,सुशील पुंडीर, शीला सिंह, अगस्त्य शर्मा, शीतल ठाकुर, पवन कुमार शर्मा, राजेश कुमार, शालू, शिल्पा ,ज्योति ,आरती ,आशीष शर्मा ,मेजर सूबेदार ज्ञान चंद ठाकुर, प्रोफेसर अरुण कुमार, लेफ्टिनेंट आर्मी विंग जय चंद महलवाल ,वासुदेव ,नीतीश ,सुधा हंस ,रेखा शर्मा परवेज खान मुन्ना,रफी मोहम्मद, अरशद शेख ,नंदलाल राही प्रोफेसर नीरज वर्मा, तनुज सोनी, स्कूली संस्थानों, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया ।