बच्चों को बेहतर पोषण के साथ बेहतर संस्कार भी दें - सुभाष ठाकुर

बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत पूर्णम माॅल में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने की। इस अवसर पर आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रैस, चम्मच दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने अंदर छुपी हुई रचनात्मक प्रतिभा को बडे ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया। विधायक ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत बेहतरीन कलात्मक व रचनात्मक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को पात्र परिवारों तक पहुंचाने तथा उनको लाभान्वित करने के लिए सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करके विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार बेहतरीन ढंग से करके आमजन को जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत जिला ने बेहतर कार्य करके उत्तरी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं एंव स्तनपान करवाने वाली माताओं को तीन किस्तों में 5 हजार रूपए नकद लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले इसके लिए हम सभी का दायित्व है कि आमजन तक इनकी जानकारी पंहुचाएं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है लेकिन यह अभियान तभी सफल होगा जब हम बेटी की महता को समझेगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा बच्चों के शारिरीक व बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बेटियों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए भी अनेक अभिनव योजनाएं चलाई गई है। उन्होंने आहवान करते हुए कहा कि बेटियों को बेटों के बराबर शिक्षित करें क्योंकि बेटी को पढाने से दो परिवार शिक्षित होते है। उन्होेने कहा कि समाज में पनप रही बुराईयों को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि सरकार और प्रशासन पूरजोर से सामाजिक बुराईयों के साथ-साथ नशे के खात्मे के लिए भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन यह तभी सम्भव होगा जब आमजन जिम्मेदारी समझकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें। उन्होने बाल दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना की तथा उपस्थित अभिभावकों से कहा कि बच्चों को बेहतर पोषण दें ताकि वे स्वस्थ रहें। उन्होने कहा कि बच्चे स्वस्थ होगें तो देश खुशहाल होगा। उन्होंने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का भी आहवान किया।
इस अवसर पर सीडीपीओ. नीलम टाडू ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चे समाज में हर माहौल को खुशनुमा बना देते है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों में द्वेष व भेदभाव की भावना पैदा न होने दें। बच्चों में अच्छे संस्कारों का सृजन करें ताकि वे आगे चलकर अच्छे नागरिक बन सके। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों में भी बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा तथा संस्कार का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। पर्यवेक्षक प्रवीण ने भी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, महामंत्री पवन ठाकुर, प्यारेलाल चौधरी, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष रतन ठाकुर, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, युवा मोर्चा सचिव सोनू ठाकुर के अतिरिक्त पवन ठाकुर, रूपलाल वर्मा, दीपचन्द, अंजूल शर्मा, आंगनबाडी कार्यकर्ता सहित सम्बन्धित विभागों के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।