छात्रा उत्पीड़न मामले में एसपी से मिली बिलासपुर अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई बिलासपुर द्वारा एसपी साक्षी वर्मा जी को बिलासपुर महाविद्यालय मे अध्यापक द्वारा छात्रा के उत्पीड़न मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के हमीरपुर विभाग के संयोजक सौरव गौतम ने कहा की इस मामले को कॉलेज प्रशासन के समक्ष आज 4 दिन हो गए लेकिन अभी तक कॉलेज प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले में कड़ा फैसला नहीं सुनाता है तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद जागरूक छात्र संगठन होने के नाते विद्यार्थी परिषद इस तरह की घटना को बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी। गुरु शिष्य परंपरा को लज्जित करने वाले प्राध्यापक को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई मांग करती है की तुरंत प्रभाव से अध्यापक को बर्खास्त किया जाना चाहिए। इस तरह की मानसिकता रखने वाले अध्यापक को तो महाविद्यालय के अंदर भी प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के हितों के लिए हमेशा आवाज उठाएगी विद्यार्थी परिषद इसको लेकर कड़ा आंदोलन करेगी तथा अध्यापक को महाविदद्यालय के अंदर प्रवेश करने भी नहीं देगी। इस मौके पर हमीरपुर विभाग के संयोजक सौरव गौतम जी ने कहा कि यदि प्रशासन दुर्व्यवहार के मामले में उचित तथा कड़ा फैसला नहीं सुनाता है तो विद्यार्थी परिषद इसका कड़ा विरोध करेगी तथा आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने से नहीं चूके जी और इसका जिम्मेदार सिर्फ केवल प्रशासन होगा।