गुरुकुल सोसाइटी आफ एजुकेशन में मनाया गया विश्व मधुमेह दिवस - डा. प्रकाश दडोच

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु कुल सोसाइटी ऑफ एजुकेशन बिलासपुर में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जन जागरूकता के माध्यम से रोकथाम व उपचार के कदम उठाकर रोग के फैलाव में कमी लाना है। उन्होंने बताया कि हर साल 14 नवंबर को यह दिवस पूरे विश्व में 1991 से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने मधुमेह के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया पलवी चंदेल, स्नेहा आसना ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय ,स्थान तथा नारा लेखन में 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया साहिबा राधिका इसरत ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ प्रकाश दडोच तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सतीश शर्मा ने संयुक्त रूप से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक राजेश वर्मा प्रशिक्षु अध्यापकों स्वास्थ्य शिक्षक परवीन शर्मा तथा आशा कार्यकर्ता सहित जागरूकता शिविर में लगभग 110 प्रशिक्षु तथा प्रशिक्षकों ने भाग लिया।