छात्रा के उत्पीड़न मामले में महाविद्यालय में धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर ने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापक द्वारा छात्रा के उत्पीड़न मामले में महाविद्यालय में धरना दिया और डारेक्टर हायर एजुकेशन और प्रदेश सरकार से तुरंत उक्त अध्यापक को बर्खास्त करने की मांग की। इकाई अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने जिस दिन घटना हुई थी उस दिन से ही जांच शुरू क्यों नहीं की। घटना के 2 दिन बाद जब विद्यार्थी परिषद ने इसको आंदोलन का रूप दिया तभी प्रशासन ने इसके ऊपर जांच करना शुरू किया। विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से यह मांग की कि इस तरह की मानसिकता वाले अध्यापक को कॉलेज में प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का नाम पूरे हिमाचल प्रदेश में शर्मसार किया है। विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कड़े शब्दों में कहा कि जो रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन ने डायरेक्टर ऑफ हायर एजुकेशन को भेजी है, अगर उस पर कोई एक्शन नहीं होता तो विद्यार्थी परिषद् डारेक्टर हायर एजुकेशन का भी घेराव करेगी। विद्यार्थी परिषद बिलासपुर सरकार से भी यह मांग करती है कि इस घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए। यदि छात्रहित में निर्णय नहीं लिया गया तो विद्यार्थी परिषद सरकार के खिलाफ भी आन्दोलन करेगी। उन्होंने कहा की शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कुकृत्य करने वाले अध्यापक को शिक्षण संस्थान में पांव रखने न दिया जाए। इस घटना से अध्यापक समुदाय भी शर्मसार हुआ है विद्यार्थी परिषद छात्रहित के लिए काम करने वाला छात्र संगठन है जो इस तरह की घटनाओं के विरुद्ध आवाज उठाने में पीछे नहीं हटता न ही हटेगा।