एक- एक बच्चे को गोद लेगा इनरव्हील क्लब का एक-एक सदस्य

बिलासपुर में इनरव्हील क्लब द्वारा बाल दिवस झुगी झोंपड़ी के गरीब बच्चों के साथ मिल कर बनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को बिस्कुट और चिप्स के पैकेट वितरित किये गए। बच्चों को दस्ताने और जुराबें भी दी गई। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब बिलासपुर की प्रधान शालिनी शर्मा ने बच्चों को बताया कि साफ और स्वच्छ कैसे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और आने वाले दिनों में इनमें से ही कई देश को नई राह दिखाएंगे। इसके बाद जरूरत मन्द लोगों में गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया। गर्म कपड़ों में कंबल, स्वेटर, शाल, जनाना मर्दाना सूट, जैकेट ब अन्य सामग्री का वितरण किया गया। क्लब की आईएसओ अंजना शुक्ला ने बताया कि आने वाले दिनों में इस बर्ष के थीम मिशन ममता कार्यक्रम के तहत बिलासपुर के ही किसी एक अनाथालय में जाकर एक-एक बच्चे को एक-एक सदस्य गोद लेकर उन्हें हर जरूरत का सामान उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों में आईएसओ अंजना शुक्ला, एडिटर शीला सिंह, ट्रेजरार सुमन डोगरा व कार्यकारिणी सदस्य महक गुप्ता भी उपस्थित रहे।