अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि बिलासपुर महाविद्यालय मे अध्यापक द्वारा छात्रा के साथ हुए उत्पीड़न मामले में जल्द से जल्द कठोर निर्णय लिया जाए। मंत्री से बात करते हुए बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कहा कि आरोपी शिक्षक को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उक्त अध्यापक के खिलाफ इस तरह का मामला दर्ज हुआ था लेकिन कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई। उसी के परिणामस्वरुप इस शिक्षक ने इस तरह की घटना को फिर से अंजाम दिया है। इसके कारण पूरा बिलासपुर महाविद्यालय और शिक्षक समुदाय शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा अगर इस मुद्दे पर प्रशासन के द्वारा अध्यापक को बर्खास्त और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तो विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी, अगर आवश्यकता पड़ी तो परिषद चक्का जाम भी करेगी इसके लिए संपूर्ण प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस तरह के मामले समाज व पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार करते है। इसमें इकाई सचिव अनमोल ने बताया कि इस तरह के मामले इस संगीत के शिक्षक के ऊपर पहले भी बहुत लगे है और प्रशासन पहले भी इस शिक्षक के खिलाफ कोई कदम उठाने में नाकामयाब हुआ है।