गांधी परिवार की सुरक्षा जल्दी बहाल की जाए : युवा कांग्रेस

युवा कांग्रेस बिलासपुर ने मांग की है कि जल्द से जल्द गांधी परिवार की सुरक्षा बहाल की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस एक बहुत बड़ा आंदोलन चलाएगी। यह निर्णय युवा कांग्रेस की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने की। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस मनीष ठाकुर एवम सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विवेक कुमार ने उपस्थिति दी। बैठक में युवा कांग्रेस को मजबूती देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के तुरंत पश्चात युवा कांग्रेस के कार्यकर्तायों ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उसके बाद युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अगुवाई में जिलाधीश महोदय राजेश्वर गोयल से मिला और उनके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार द्वेष की भावना से राजनीति कर रही है। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा तुरन्त प्रभाव से बहाल की जाए। गांधी परिवार का देश हित के लिए बहुत बड़ा बलिदान रहा है। देश हित के लिए इस परिवार ने अपने दो लोगों की शहादत दी है। युवा कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि एसपीजी सुरक्षा हटाने का मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। युवा कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री का यह निर्णय पूरी तरह से राजनीति प्रतिशोध की भावना प्रेरित है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि इस मौके पर लोकसभा हमीरपुर अध्यक्ष मनिंदर डिम्पल कटोच, प्रदेश महासचिव चन्दन राणा, प्रेम डोगरा, बिट्टू, प्रदेश सचिव पवन ठाकुर, अखिल अग्निहोत्री, आलोद चौहान, लोकसभा उपाध्यक्ष रजनीश मेहता, अब्दुल खालिद, कुलदीप ठाकुर, लोकसभा सचिव ज्वाला चौहान, लोकसभा मीडिया सयोंजक प्रिश्रुत शर्मा, प्रदेश सचिव एनएसयूआई रोहित शर्मा, विजय कुमार, सदर अध्यक्ष गौरव शर्मा, जुखाला अध्यक्ष कुलदीप भड़ोल, झंडूता अध्यक्ष सुरेश नेगी, उपाध्यक्ष अनुपम वर्मा, सदर मीडिया सयोंजक नरेश ठाकुर, सदर उपाध्यक्ष तिलक शर्मा, दिनेश, कुलवीर भड़ोल, शाहिद, ईशान ठाकुर, अधिवक्ता सन्दीप कुमार, सीता राम व अन्य युवा उपस्थित रहे।