जीवन है अनमोल,यातायात नियमों का पालन करना ज़रूरी

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह (22-7-19 से 27-7-19 तक) मनाया जा रहा है। इसमें छात्रों को सड़क पर चलते समय सावधानी बरतना, हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, ड्राइविंग लाइसेंस का होना और सभी यातायात नियमों से अवगत करवाया जाएगा। सोमवार को नृत्य और संगीत विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर नृत्य, गीत,और कविता की बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। भाषण द्वारा भी सड़क सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरप्रीत माथुर ने कहा कि अगर देश का हर नागरिक यातायात के नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटना से अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि अपने परिवार, आसपास के लोगों व सगे संबंधियों को भी इस विषय में जानकारी दें ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।