सुशील पुंडीर व निर्मला राजपूत सम्मानित,मास्टर गेम्स में दोनों ने जीते थे मैडल

सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब एवं हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (सर्वधर्म समभाव) के बैनर तले जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव पवन कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में गत दिनों राज्य स्तरीय मास्टर गेम में रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत को दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल मिलने पर तथा हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ब्रांड एंबेसडर सुशील पुंडीर को सिल्वर मेडल मिलने पर सम्मानित किया गया। लाडली फाउंडेशन के जिला महासचिव पवन कुमार शर्मा तथा रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्मला राजपूत और सुशील पुंडीर ने संस्था का नाम जिले में नहीं अपितु पूरे प्रदेश में रोशन किया है। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने निर्मला राजपूत व सुशील पुंडीर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ईशान अख्तर ने बताया कि ग्राम पंचायत नोनी के प्रधान एवं रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार निर्मला राजपूत 22 नवंबर से 25 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के तिरुपति में होने जा रही जूनियर एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में बतौर मैनेजर भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा, तनवीर खान, नीतीश कुमार ,शीला सिंह, शालू, राजीव शर्मा, अनीता, शिवानी, प्रियंका ,शालिनी शर्मा इत्यादि संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।