गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर बिलासपुर में प्रदर्शन

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अपने सााथियो के सााथ सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के मुद्दे को लेकर बिलासपुर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पीएम का पुतला जलाया गया। बंबर ठाकुर ने कहा कि यह धरना युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के पक्ष में किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह रवैया अपना कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आंदोलन करने से रोकने के लिए डंडों का और पुलिस बल का प्रयोग कर रही है। ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के मकसद से मोदी सरकार ने पुलिस बल का प्रयोग करके आंदोलन कारियों को कुचलने का प्रयास किया और युवा कांग्रेस के क्रांतिकारी नेता श्रीनिवास तथा एनएसयूआई के प्रधान कुंदन को सरेआम सड़कों पर पीटा और श्रीनिवास के कपड़े तक फाड़ दिए गए और उनको सड़कों पर नंगा घुमाया जो कि लोकतंत्र की हत्या का सीधा सीधा प्रमाण देश के इतिहास में देखने को मिला। ठाकुर ने कहा कि भारतवर्ष में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भाजपा के ऐसी तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार बैठा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का प्रमाण हिटलर शाही से कम नहीं है इसका कांग्रेस पार्टी हर क्षेत्र में विरोध करेगी और मोदी का असली चेहरा जनता के सामने सामने लाएगी।